हिन्दी, हिंदी (Hindi): translationQuestions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

Exodus

Exodus 1

Exodus 1:1-4

इस्राएल के पुत्र याकूब के साथ किस देश में आए?

इस्राएल के पुत्र याकूब के साथ मिस्र में आए।

Exodus 1:5-7

याकूब के कितने वंशज वहाँ थे?

याकूब के सब वंशज गिनती में कुल सत्तर थे।

Exodus 1:8-10

यूसुफ की यादों की परवाह नहीं किसने की?

मिस्र पर एक नया राजा उभरा, जिसने यूसुफ की यादों की परवाह नहीं की।

मिस्रियों के राजा ने क्या सोचा कि वे अगर इस्राएलियों के साथ बुद्धिमानी से व्यवहार न करे तो क्या होगा?

मिस्र का राजा भयभीत था कि इस्राएलियों की संख्या बहुत बढ़ रही हैं, और यदि युद्ध का समय आए तो वो बैरियों से मिलकर उन से लड़ेंगे और इस देश से निकल जाएँगे।

Exodus 1:11

बेगारी करानेवालों ने इस्राएलियों पर कैसा अत्याचार किया था?

बेगारी करानेवालों ने इस्राएलियों से कठोर परिश्रम करवाया।

Exodus 1:12-15

मिस्री इस्राएलियों को जितना सताते थे उतना अधिक क्या होता जाता था?

मिस्री इस्राएलियों को जितना अधिक सताते थे उतना ही अधिक वे बढ़ते और फैलते गये।

Exodus 1:16

मिस्र के राजा ने दाइयों से क्या कहा था कि अगर पुत्र उत्पन्न हो तो क्या करे?

राजा ने दाइयों से कहा कि यदि उनके पुत्र उत्पन्न हो तो वे उन्हें तत्काल ही मार डालें।

Exodus 1:17-18

दाइयों ने मिस्र के राजा की आज्ञा के अनुसार क्यों नहीं किया?

दाइयां परमेश्वर से डरती थीं इसलिए उन्होंने मिस्र के राजा की आज्ञा का पालन नहीं किया।

Exodus 1:19-21

दाइयों ने कहा कि इस्राएली स्त्रियां कैसे मिस्री स्त्रियों से भिन्न थी?

उन्होंने कहा कि इस्राएली स्त्रियां ऐसी फुर्तीली हैं कि दाइयों के आने से पूर्व ही बच्चे को जन्म दे देती हैं।

Exodus 1:22

फ़िरौन ने अपनी प्रजा को क्या आज्ञा दी कि वे इस्राएलियों के नवजात पुत्रों के साथ करें?

फ़िरौन ने उनसे कहा, “जितने बेटे उत्‍पन्‍न हों उन सभी को तुम नील नदी में डाल देना।”

Exodus 2

Exodus 2:2

लेवी की पत्नी ने अपने पुत्र को कितने समय तक छुपाकर रखा था?

लेवी की पत्नी ने अपने पुत्र को तीन महीनों तक छिपा कर रखा था।

Exodus 2:3

लेवी की पत्नी ने सरकण्डों की टोकरी पर क्या लगाकर उसे जल निरोधक बनाया था?

लेवी की पत्नी ने सरकण्डों की टोकरी पर चिकनी मिट्टी और राल लगाकर उसे जल निरोधक बनाया था।

Exodus 2:4

शिशु की बहन कुछ दूर क्यों खड़ी थी?

शिशु की बहन दूर खड़ी देख रही थी कि शिशु का क्या होगा।

Exodus 2:5-6

फ़िरौन की पुत्री की सखियां जब नदी के तीर पर टहल रही थीं तब उसने क्या किया?

फ़िरौन की पुत्री नहाने के लिए नदी के किनारे आई और उसकी सखियां नदी के किनारे टहलने लगीं।

Exodus 2:7

वह युवती फ़िरौन की पुत्री के लिए किसको लाई कि शिशु को दूध पिलाया करे?

वह युवती फ़िरौन की पुत्री के लिए जाकर शिशु की माता को ले आई कि शिशु को दूध पिलाया करे।

Exodus 2:8-9

वह युवती फ़िरौन की पुत्री के लिए किसको लाई कि शिशु को दूध पिलाया करे?

वह युवती फ़िरौन की पुत्री के लिए जाकर शिशु की माता को ले आई कि शिशु को दूध पिलाया करे।

Exodus 2:10-11

उस शिशु को मूसा नाम किसने दिया था?

फ़िरौन की पुत्री ने उस शिशु को मूसा नाम दिया था।

Exodus 2:12

मूसा ने जिस मिस्री पुरुष की हत्या की थी उसे कहां छिपा दिया था?

मूसा ने उस मिस्री की हत्या करके उसे रेत में दफन कर दिया था।

Exodus 2:13-14

जब दो इब्री पुरुष लड़ रहे थे तब मूसा ने किससे पूछा, “तू अपने भाई को क्यों मारता है?”

उन दोनों लड़ने वालों में जो अपराधी था उससे मूसा ने पूछा, “तू अपने भाई को क्यों मारता है?”

Exodus 2:15-16

फ़िरौन ने मूसा को मृत्युदण्ड क्यों नहीं दिया?

फ़िरौन ने तो मूसा को घात करने की युक्ति की थी परन्तु वह फ़िरौन के सामने से भाग गया था और मिद्यान देश में जाकर रहने लगा।

Exodus 2:17-23

मिद्यानी याजक की पुत्रियों को कौन हटा रहे थे?

चरवाहों ने आकर मिद्यान के याजक की पुत्रियों को वहां से हटाने का प्रयास किया था।

Exodus 2:24-25

परमेश्वर ने अब्राहम, इसहाक और याकूब से जो वाचा बांधी थी उसे कब स्मरण किया?

परमेश्वर ने इब्रियों का कराहना सुनकर अब्राहम, इसहाक और याकूब के साथ बांधी वाचा को स्मरण किया।

Exodus 3

Exodus 3:1

मूसा का ससुर कौन था?

मिद्यान का याजक, यित्रो, मूसा का ससुर था।

Exodus 3:2-3

परमेश्वर का स्वर्गदूत मूसा पर कैसे प्रकट हुआ था?

यहोवा का स्वर्गदूत एक झाड़ी में आग के रूप में मूसा पर प्रकट हुआ था।

Exodus 3:4

उस झाड़ी में से मूसा को किसने पुकारा था?

झाड़ी में से परमेश्वर ने मूसा को पुकारा था।

Exodus 3:5-7

परमेश्वर ने मूसा से क्यों कहा कि वे अपने पांवों से जूते उतार दे?

परमेश्वर ने कहा, “इधर पास मत आ, और अपने पांवों से जूतियों को उतार दे, क्योंकि जिस स्थान पर तू खड़ा है, वह पवित्र भूमि है।”

Exodus 3:8-9

यहोवा क्यों नीचे उतर आया था?

परमेश्वर इस्राएलियों को मिस्र के दासत्व से मुक्ति दिलाने और उस स्थान से निकलकर एक अच्छे और बड़े देश में जहां दूध और मधु की धारायें बहती हैं वहां ले जाने के लिए आया था।

Exodus 3:10-11

यहोवा ने मूसा को फ़िरौन के पास क्यों भेजा था?

यहोवा ने मूसा को फ़िरौन के पास इसलिए भेजा कि वह यहोवा की प्रजा, इस्राएल को मिस्र से बाहर निकाले।

Exodus 3:12-13

मूसा के पास क्या चिन्ह था कि यहोवा ने उसे भेजा था?

मूसा के लिए यहोवा का चिन्ह था कि जब वह उन लोगों को मिस्र से निकाल चुके तब वे इसी पर्वत पर यहोवा की उपासना करेंगे।

Exodus 3:14-17

अगर इस्राएली मूसा से पूछे कि परमेश्वर का नाम क्या है तो वह उन्हें क्या बताए?

इस्राएली पूछें कि परमेश्वर का नाम क्या है तो वह उन्हें बताये कि उसका नाम, “मैं जो हूँ सो हूँ।”

Exodus 3:18

इस्राएली जंगल में कितने दिन के लिए जायेंगे कि वे अपने परमेश्वर यहोवा के लिए बलि चढ़ायें?

इस्राएली जंगल में तीन दिन की यात्रा करेंगे, ताकि वे अपने परमेश्वर यहोवा के लिए बलिदान दे सकें।

Exodus 3:19-22

मिस्र का राजा इस्राएलियों को कब तक जाने नहीं देता ?

मिस्र का राजा इस्राएलियों को तब तक जाने नहीं देगा जब तक कि उसके हाथ को मजबूर नहीं किया जाएगा।

Exodus 4

Exodus 4:2-3

मूसा के हाथ में क्या था?

मूसा के हाथ में लाठी थी।

Exodus 4:4-5

जब मूसा ने अपनी लाठी को भूमि पर फेंक दिया तो लाठी क्या बन गई ?

भूमि पर गिरते ही मूसा की लाठी सांप बन गई।

मूसा को उस सांप को कहां से पकड़ना था?

मूसा को सांप को दुम से पकड़ना चाहिए।

Exodus 4:6-11

मूसा ने अपने वस्त्र में से हाथ निकाला तो क्या हुआ?

जब मूसा ने अपने वस्त्र में से हाथ निकाला तो वह कोढ़ग्रस्त हो गया था।

Exodus 4:12-13

मूसा का वक्ता कौन था और कौन उसे सिखायेगा कि क्या कहना है?

यहोवा मूसा के संग होकर उसे सिखाता जायेगा कि क्या कहना है।

Exodus 4:14-15

मूसा का भाई हारून उससे भेंट करके कैसी अनुभूति करेगा?

मूसा का भाई हारून उससे भेंट करके मन में आनंदित होगा।

Exodus 4:16-18

मूसा हारून के लिए कैसा होगा?

मूसा हारून के लिए परमेश्वर तुल्य होगा।

Exodus 4:19-20

मूसा मिस्र क्यों लौटने पाया था?

मूसा मिस्र लौटने पाया था क्योंकि जो उसके प्राण लेना चाहते है वो मर चुके थे।

Exodus 4:21

यहोवा फ़िरौन के मन को क्यों कठोर करेगा?

यहोवा फ़िरौन के मन को कठोर कर देगा कि वह लोगों को जाने नहीं दे।

Exodus 4:22

फ़िरौन यहोवा के पहिलौठे को जाने नहीं देगा इसलिए यहोवा फ़िरौन के पहिलौठे के साथ क्या करेगा?

फ़िरौन यहोवा के पहिलौठे को जाने नहीं देगा इसलिए यहोवा फ़िरौन के पहिलौठे को मार डालेगा।

Exodus 4:23

फ़िरौन यहोवा के पहिलौठे को जाने नहीं देगा इसलिए यहोवा फ़िरौन के पहिलौठे के साथ क्या करेगा?

फ़िरौन यहोवा के पहिलौठे को जाने नहीं देगा इसलिए यहोवा फ़िरौन के पहिलौठे को मार डालेगा।

Exodus 4:24-26

जब वे रात में रूके तब यहोवा ने मूसा के साथ क्या करना चाहा था?

जब वे रात में रूके तब यहोवा ने मूसा से भेंट करके उसे मार डालना चाहा।

Exodus 4:27-29

हारून ने मूसा से कहां भेंट की?

हारून ने परमेश्वर के पहाड़ पर मूसा से भेंट की।

Exodus 4:30-31

लोगों के समक्ष किसने यहोवा के सामर्थ्य का प्रदर्शन किया था?

लोगों के समक्ष हारून ने यहोवा के सामर्थ्य का प्रदर्शन किया था।

Exodus 5

Exodus 5:1-2

फ़िरौन को यहोवा के लोगों को क्यों जाने देना चाहिए?

फ़िरौन को यहोवा के लोगों को जाने देना चाहिए, ताकि वे जंगल में उसके लिए उत्सव मनायें।

Exodus 5:3-5

अपने परमेश्वर यहोवा के लिए बलि चढ़ाने हेतु इस्राएल को तीन दिन यात्रा करके जंगल में जाने की आवश्यकता क्यों थी?

इस्राएलियों को तीन दिन यात्रा करके जंगल में यहोवा के लिए बलि चढ़ाना आवश्यक था कि वह उन्हें महामारी और तलवार से नष्ट न करे।

Exodus 5:6

फ़िरौन ने किसे आज्ञा दी कि इस्राएलियों को ईटें बनाने के लिए पुआल न दे?

फ़िरौन ने इस्राएलियों से परिश्रम कराने वालों और उनके सरदारों को आज्ञा दी कि वे इस्राएलियों को ईंटें बनाने के लिए पुआल न दे।

Exodus 5:7-10

फ़िरौन ने किसे आज्ञा दी कि इस्राएलियों को ईटें बनाने के लिए पुआल न दे?

फ़िरौन ने इस्राएलियों से परिश्रम कराने वालों और उनके सरदारों को आज्ञा दी कि वे इस्राएलियों को ईंटें बनाने के लिए पुआल न दे।

Exodus 5:11-13

यद्यपि इस्राएली जाकर जहाँ कहीं पुआल मिले वहाँ से उसको बटोर कर ले आए, क्या कम नहीं किया जाएगा?

यद्यपि इस्राएली जाकर जहाँ कहीं पुआल मिले वहाँ से बटोर कर ले आए; परन्तु उनका काम कुछ भी नहीं घटाया जाएगा।

Exodus 5:14

फ़िरौन के परिश्रम कराने वालों ने किसको पीटा?

इस्राएलियों में से जिन सरदारों को फ़िरौन के परिश्रम करानेवालों ने उनका अधिकारी ठहराया था, उन्हें पीटा।

Exodus 5:15

इस्राएलियों के सरदारों को पीटा गया तो दोष किसका था?

इस्राएल के सरदारों को पीटा गया परन्तु दोष फ़िरौन के लोगों का होगा।

Exodus 5:16-19

इस्राएलियों के सरदारों को पीटा गया तो दोष किसका था?

इस्राएल के सरदारों को पीटा गया परन्तु दोष फ़िरौन के लोगों का होगा।

Exodus 5:20-21

मूसा और हारून कहां थे जब वे फ़िरौन से दूर चले गए थे?

मूसा और हारून महल के बाहर खड़े थे क्योंकि वे फ़िरौन से दूर चले गए थे।

Exodus 5:22-23

इस्राएलियों के लिए परेशानी का कारण मूसा ने किसे बताया?

मूसा ने कहा कि परमेश्वर ने उनके लिए बुराई उत्पन्न कर दी थी।

Exodus 6

Exodus 6:1

फ़िरौन ने इस्राएलियों को क्यों जाने दिया?

फ़िरौन इस्राएल के लोगों को यहोवा के मजबूत हाथ के कारण जाने देगा।

Exodus 6:2-4

यहोवा अब्राहम, इसहाक और याकूब पर कैसे प्रकट हुआ था?

यहोवा अब्राहम, इसहाक और याकूब पर सर्वशक्तिमान परमेश्वर के रूप में प्रकट हुआ था।

Exodus 6:5-7

यहोवा ने क्या सुना है, और उसे क्या स्मरण हुआ?

यहोवा ने मिस्रियों के दासत्व के नीचे इस्राएलियों का कराहना सुना तो उसे अपनी वाचा का स्मरण हुआ।

Exodus 6:8-11

यहोवा इस्राएलियों को अधिकार के रूप में क्या देगा?

यहोवा इस्राएलियों को अधिकार में वह देश देगा जिसकी उसने अब्राहम, इसहाक और याकूब से प्रतिज्ञा की थी।

Exodus 6:12-17

मूसा क्यों सोचता है कि फ़िरौन उसे नहीं सुनेगा ।

मूसा सोचता है कि फ़िरौन उसे नहीं सुनेगा, क्योंकि वह बोलने में अच्छा नहीं है।

Exodus 6:18-19

कहात कितनी आयु तक जीवित रहा था?

कहात 133 वर्ष तक जीवित रहा था।

Exodus 6:20-22

अम्राम ने किससे शादी की?

अम्राम ने अपने पिता की बहन योकेबेद से शादी की।

Exodus 6:23-25

नादाब और अबीहू को किसने जन्म दिया?

एलीशेबा ने नादाब और अबीहू को जन्म दिया।

Exodus 6:26-30

हारून और मूसा को इस्राएलियों को मिस्र देश से कैसे लाना चाहिए?

हारून और मूसा को इस्राएलियों को मिस्र देश से लड़ने वाले पुरुषों के समूह के द्वारा बाहर लाना चाहिए।

Exodus 7

Exodus 7:1-2

यहोवा ने मूसा को फ़िरौन के लिए क्या बनाया है?

यहोवा ने मूसा को फ़िरौन के लिए एक देवता की तरह बनाया है।

Exodus 7:3-4

यहोवा फ़िरौन के मन को क्या करेगा?

यहोवा फ़िरौन के मन को कठोर करेगा।

Exodus 7:5-8

मिस्रियों को कब पता चलेगा कि यहोवा कौन है?

मिस्रियों को यहोवा कौन है तब पता चलेगा जब वह मिस्र पर अपन हाथ बढ़ाता है और इस्राएलियों को उनके बीच में से निकाल लाता है।

Exodus 7:9-10

मूसा की लाठी क्या बन गई ?

मूसा की लाठी एक सांप बन गई।

Exodus 7:11-14

फ़िरौन के बुद्धिमान और जादूगरों की लाठी सांप कैसे बन गई ?

फ़िरौन के बुद्धिमान और जादूगरों की लाठी उनके जादू से सांप बन गई।

Exodus 7:15-16

मूसा को फ़िरौन से मिलने के लिए कहां खड़ा होना चाहिए?

फ़िरौन से मिलने के लिए मूसा को नदी के किनारे खड़ा होना चाहिए।

Exodus 7:17-18

नदी को किस प्रकार बदल दिया जाएगा?

नदी खून में बदल दी जाएगी।

Exodus 7:19-21

कौन सा जल लहू में बदल जाएगा?

मिस्र की नदियाँ, नहरें, झीलें, और उनके सभी जलकुण्ड, और यहां तक ​​कि लकड़ी और पत्थर के जलपात्रों में रखा पानी भी लहू में बदल जाएगा।

Exodus 7:22-23

फ़िरौन के मन के साथ क्या हुआ था ?

फ़िरौन का मन हठीला हो गया था।

Exodus 7:24-25

मिस्र के लोग पीने के जल के लिए कैसे कोशिश करते थे?

मिस्र के लोग पीने के जल के लिए नदी के चारों ओर खोदा करते थे।

Exodus 8

Exodus 8:2

अगर फ़िरौन ने यहोवा के लोगों को जाने से इनकार कर दिया तो यहोवा क्या करेगा?

अगर फ़िरौन ने यहोवा के लोगों को जाने से इनकार कर दिया, तो यहोवा सभी फ़िरौन के देश को मेंढ़कों से पीड़ित करेगा।

Exodus 8:3-5

नदी से मेंढक कहां जाएंगे?

मेंढक आएंगे और मिस्र के घरों, शयनकक्षों और बिस्तरों में जाएंगे। वे उनके नौकरों के घरों में जाएंगे। वे लोगों के पास, उनके तन्दूरों में, और उनके गूंधने के कटोरे में जाएंगे।

Exodus 8:6-8

हारून ने अपना हाथ कहाँ बढ़ाया ?

हारून ने मिस्र के पानी पर अपना हाथ बढ़ाया।

Exodus 8:9-14

मूसा ने फ़िरौन को क्या सम्मान दिया?

मूसा ने फ़िरौन को उसे यह बताने का विशेषाधिकार दिया कि उसे कब उसके कर्मचारियों और उसके लोगों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए, ताकि मेंढक उनसे और उनके घरों से हटा दिए जाए और केवल नदी में रह सकें।

Exodus 8:15-16

फ़िरौन ने जब देखा कि मेंढकों से राहत मिल गई हैं तब उसने क्या किया ?

जब फ़िरौन ने देखा कि मेंढकों से राहत मिल गई हैं, तो उसने अपना मन को कठोर कर लिया और मूसा और हारून की नहीं सुनी।

Exodus 8:17

ज़मीन पर धूल क्या बन गई?

ज़मीन पर सारी धूल मिस्र की पूरी भूमि में कुटकियाँ बन गई।

Exodus 8:18-20

जब जादूगरों ने अपने जादू से कुटकियाँ बनाने की कोशिश की, तो क्या हुआ?

जादूगरों ने अपने जादू के साथ कुटकियाँ बनाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं बना सके ।

Exodus 8:21

मक्खियों से भरा हुआ क्या होगा?

मिस्र के घर मक्खियों के झुंड से भरे होंगे, और यहां तक ​​कि जिस जमीन पर वे खड़े होंगे वे मक्खियों से भरे रहेंगे।

Exodus 8:22-24

गोशेन में कोई मक्खियों क्यों नहीं होगी?

यहोवा गोशेन की भूमि से अलग व्यवहार करेगा, ताकि मक्खियों का कोई झुंड न हो। ऐसा होगा ताकि फ़िरौन जान सके कि यहोवा इस देश के बीच में है।

Exodus 8:25

इस्राएली मिस्र में क्यों बलिदान नहीं करते?

इस्राएली जो अपने परमेश्वर यहोवा को जो बलिदान चढाते थे, वह मिस्रियों के लिए घृणित था।

Exodus 8:26-31

इस्राएली मिस्र में क्यों बलिदान नहीं करते?

इस्राएली जो अपने परमेश्वर यहोवा को जो बलिदान चढाते थे, वह मिस्रियों के लिए घृणित था।

Exodus 8:32

मक्खियों के जाने के बाद फ़िरौन के मन को किसने कठोर किया?

फ़िरौन ने इस बार भी अपने मन को कठोर कर लिया।

Exodus 9

Exodus 9:3-6

यहोवा का हाथ किस पर होगा?

यहोवा का हाथ मिस्र के पशुओं के खेतों में और घोड़ों, गदहे, ऊंट, झुंड और भेड़-बकरियों पर होगा।

Exodus 9:7

मवेशियों की मृत्यु के बाद भी, फ़िरौन ने इस्राएलियों को क्यों नहीं जाने दिया?

फ़िरौन का मन कठोर था, इसलिए उसने लोगों को जाने नहीं दिया।

Exodus 9:8

मिस्र की सारी भूमि की सूक्ष्म धूल क्या बन जाएगी ?

भट्ठी की राख मिस्र की सारी भूमि पर सूक्ष्म धूल बन जाएगी।

Exodus 9:9-10

मिस्र की सारी भूमि की सूक्ष्म धूल क्या बन जाएगी ?

भट्ठी की राख मिस्र की सारी भूमि पर सूक्ष्म धूल बन जाएगी।

Exodus 9:11-14

जादूगर मूसा का विरोध क्यों नहीं कर सके ?

जादूगर फफोलो के कारण मूसा का विरोध नहीं कर सके।

Exodus 9:15

यहोवा ने अपने हाथ को बढाकर क्यों नहीं फ़िरौन और उसके लोगों पर बीमारी से हमला किया और उन्हें ज़मीन से मिटा दिया?

यहोवा ने अपनी शक्ति दिखाने के लिए फ़िरौन और उसके लोगों पर हमला नहीं किया, ताकि उसका नाम पूरे पृथ्वी में फैल सके।

Exodus 9:16-18

यहोवा ने अपने हाथ को बढाकर क्यों नहीं फ़िरौन और उसके लोगों पर बीमारी से हमला किया और उन्हें ज़मीन से मिटा दिया?

यहोवा ने अपनी शक्ति दिखाने के लिए फ़िरौन और उसके लोगों पर हमला नहीं किया, ताकि उसका नाम पूरे पृथ्वी में फैल सके।

Exodus 9:19

यहोवा ने ओले पड़ने के बारे में क्या चेतावनी दी?

यहोवा ने कहा कि हर व्यक्ति जो खेत और पशु जिनको घर नहीं लाया गया है, ओले पडेंगें, और वे मर जाएंगे।

Exodus 9:20-24

कौन अपने दासों और मवेशियों को अपने घरों में लाया?

फ़िरौन के सेवकों के लोग जो यहोवा के संदेश में विश्वास करते थे, वे अपने गुलामों और मवेशियों को घरों में लाने के लिए जल्दी चले गए।

Exodus 9:25-26

मिस्र की सारी भूमि में, ओले गिरने के दौरान क्या गड़बड़ी हुई?

मिस्र की भूमि पर ओले गिरने के दौरान, मनुष्य और जानवरों दोनों पर ओलों की मार पड़ी। ओलों ने खेतों के हर पौधे को और हर पेड़ को तोड़ डाला।

Exodus 9:27-31

ओलों की मार के समय, फ़िरौन ने क्या स्वीकार किया?

उसने कहा कि उसने इस बार पाप किया है। यहोवा धर्मी है, और वह और उसके लोग दुष्ट हैं।

Exodus 9:32-35

कौन से पौधों को ओलों से नुकसान नहीं पहुंचा? क्यों?

गेहूँ और कठिया गेहूँ को नुकसान नहीं पहुंचायां क्योंकि वे बाद की फसलें थीं।

Exodus 10

Exodus 10:1

यहोवा ने फ़िरौन और उसके कर्मचारियों के मन को कठोर क्यों किया?

यहोवा ने फ़िरौन और उसके कर्मचारियों के मन को उनके बीच अपनी शक्ति के इन संकेतों को दिखाने के लिए कठोर किया। उसने यह इसलिये भी किया ताकि इस्राएली अपने बच्चों और पोते-बच्चों को जो कुछ भी हुआ, उन्हें बता सकें।

Exodus 10:2-4

यहोवा ने फ़िरौन और उसके कर्मचारियों के मन को कठोर क्यों किया?

यहोवा ने फ़िरौन और उसके कर्मचारियों के मन को उनके बीच अपनी शक्ति के इन संकेतों को दिखाने के लिए कठोर किया। उसने यह इसलिये भी किया ताकि इस्राएली अपने बच्चों और पोते-बच्चों को जो कुछ भी हुआ, उन्हें बता सकें।

Exodus 10:5-8

कौन सा जानवर ज़मीन की सतह को ढकेगा ताकि कोई भी पृथ्वी को देखने में सक्षम न हो?

टिड्डियां ज़मीन की सतह को ढंकेंगी ताकि कोई भी पृथ्वी को देखने में सक्षम न हो।

Exodus 10:9

फ़िरौन ने क्या कहा जब मूसा ने उसे बताया कि इस्राएली अपने जवानों और अपने बूढ़े लोगों के साथ अपने बेटों और बेटियों के साथ जाएंगे?

फ़िरौन ने कहा, “नहीं! तुम्हारे बीच में जितने पुरुष हैं, केवल वे ही जाए।”

Exodus 10:10

फ़िरौन ने क्या कहा जब मूसा ने उसे बताया कि इस्राएली अपने जवानों और अपने बूढ़े लोगों के साथ अपने बेटों और बेटियों के साथ जाएंगे?

फ़िरौन ने कहा, “नहीं! तुम्हारे बीच में जितने पुरुष हैं, केवल वे ही जाए।”

Exodus 10:11-12

फ़िरौन ने क्या कहा जब मूसा ने उसे बताया कि इस्राएली अपने जवानों और अपने बूढ़े लोगों के साथ अपने बेटों और बेटियों के साथ जाएंगे?

फ़िरौन ने कहा, “नहीं! तुम्हारे बीच में जितने पुरुष हैं, केवल वे ही जाए।”

Exodus 10:13-15

टिड्डीय़ों को कौन लाया?

टिड्डीय़ों को पूर्व की हवा लाई।

Exodus 10:16-18

फ़िरौन ने क्या कहा कि जो उसने यहोवा के विरुद्ध किया है?

फ़िरौन ने कहा कि उसने मूसा के परमेश्वर यहोवा के विरूद्ध पाप किया है।

Exodus 10:19-21

यहोवा ने जब प्रचण्ड पश्चिमी हवा चलाई तब मिस्र की सीमाओं में कितनी टिड्डियां शेष रह गई थी?

यहोवा ने प्रचण्ड पश्चिमी हवा चलाई और मिस्र के सभी इलाकों में एक भी टिड्डी नहीं बची।

Exodus 10:22-23

अन्धकार के तीन दिन मिस्रियों का क्या हुआ था?

अन्धकार के तीन दिनों के दौरान कोई भी किसी और को नहीं देख सका; कोई भी अपने घर से तीन दिनों तक नहीं निकल सका।

Exodus 10:24-27

अन्धकार के बाद फिरौन ने क्या कहा कि इस्राएली यहोवा की उपासना करने जायें तो पीछे क्या छोड़कर जायें?

फिरौन ने मूसा से कहा कि वे सब जाकर उपासना करें परन्तु अपने भेड़-बकरियों और गाय बैलों को छोड़कर जायें।

Exodus 10:28-29

फ़िरौन ने मूसा से कहा कि वह फिर उसके सामने आया तो क्या होगा?

फ़िरौन ने कहा कि जिस दिन मूसा फिर उसके सामने आए उस दिन वह मारा जायेगा।

Exodus 11

Exodus 11:1

अंतिम विपत्ति के बाद इस्राएली स्त्री-पुरूष अपने पड़ोसी से क्या मांग लें?

अंतिम विपत्ति के बाद इस्राएली स्त्री-पुरूष अपने पड़ोसियों से उनके सोने-चांदी के आभूषण मांग लें।

Exodus 11:2

अंतिम विपत्ति के बाद इस्राएली स्त्री-पुरूष अपने पड़ोसी से क्या मांग लें?

अंतिम विपत्ति के बाद इस्राएली स्त्री-पुरूष अपने पड़ोसियों से उनके सोने-चांदी के आभूषण मांग लें।

Exodus 11:3-4

मूसा किसकी दृष्टि में अति महान था?

फ़िरौन के सेवकों और मिस्र के लोगों की दृष्टि में मूसा अति महान था।

Exodus 11:5

कौन से पहलौठे मर जाएंगे?

मिस्र के सब पहिलौठे मारे जायेंगे, सिंहासन पर बैठने वाले फिरौन के पहिलौठे से लेकर चक्की चलाने वाली दासी वरन् पशुओं के भी पहिलौठे मारे जायेंगे।

Exodus 11:6-10

अंतिम विपत्ति के बाद मिस्र की सारी भूमि में इतना बड़ा हाहाकार कब हुआ ?

इतना बड़ा हाहाकार कभी नहीं हुआ, न कभी होगा।

Exodus 12

Exodus 12:3

इस पहले महीने के दसवें दिन प्रत्येक इस्राएली परिवार को क्या करना होगा?

इस महीने के दसवें दिन प्रत्येक परिवार को अपने लिए एक भेड़ का बच्चा या बकरी का बच्चा लेना होगा।

Exodus 12:4-5

यदि घर भेड़ के बच्चे के लिए बहुत छोटा है, तो उन्हें क्या करना चाहिए?

यदि किसी परिवार के सदस्य बहुत कम है तो वह अपने पड़ोसी के साथ गिनती के अनुसार एक मेम्ना या बकरे का मांस ले रखे जो गिने लोगों के लिए काफ़ी हो।

Exodus 12:6-7

इस्राएल की सारी मंडली के लोग किस समय मेम्नों की बलि करें?

इस्राएल की पूरी मंडली संध्या के समय मेम्नों की बलि करें।

Exodus 12:8-9

इस्राएलियों को मेम्ने या बकरे का मांस किसके साथ खाना चाहिए?

उन्हें अखमीरी रोटी और कड़वे सागपात के साथ खाना चाहिए।

Exodus 12:10-12

यदि भेड़ का मांस बच गया हो तो इस्राएलियों को क्या करना चाहिए?

उन्हें सुबह तक इसे नहीं छोड़ना चाहिए। उन्हें सुबह तक जो भी बचा हो उसे जला देना चाहिए।

Exodus 12:13-14

जब यहोवा घरों पर खून देखता है तो क्या हुआ?

जब यहोवा खून देखेगा तो वह उन्हें छोड़ देगा।

Exodus 12:15

जो कोई भी पहले दिन से सातवें दिन तक खमीरी रोटी खाता है, उसके साथ क्या होना चाहिए?

जो कोई भी पहले दिन से सातवें दिन तक खमीरी रोटी खाता है, उस व्यक्ति को इस्राएल से अलग किया जाना चाहिए।

Exodus 12:16-17

सात दिनों में अखमीरी रोटी के पर्व के दौरान इस्राएली एकमात्र क्या काम कर सकते हैं?

इन दिनों में खाना पकाने को छोड़कर कोई काम नहीं कर सकते।

Exodus 12:18-21

इस्राएलियों को अखमीरी रोटी कब खानी चाहिए?

इस्राएलियों को वर्ष के पहले महीने के चौदहवें दिन की सांझ से महीने की इक्कीसवीं दिन की सांझ तक अखमीरी रोटी खानी चाहिए।

Exodus 12:22

तसले में जो लहू होगा उसे इस्राएलियों को कहाँ लगाना चाहिए?

तसले में जो लहू होगा उसे इस्राएली अपने घरों के द्वार की चौखटों के ऊपर और दोनों ओर पर लगाना चाहिए।

Exodus 12:23-25

यहोवा किसी के द्वार पर से कब गुज़र जाएगा?

यहोवा जब द्वार के ऊपर और दरवाजे के चौखट के सिरे पर लहू देखेगा, तब यहोवा उन के द्वार से गुज़र जाएगा।

Exodus 12:26

जब इस्राएलियों की सन्तान पूछें, “इस काम से तुम्हारा क्या मतलब है?”, तो उन्हें क्या उत्तर देना है?

जब इस्राएलियों की सन्तान पूछें, “इस काम से तुम्हारा क्या मतलब है?” तब उन्हें यह उत्तर देना है, ‘यहोवा ने मिस्रियों के मारने के समय मिस्र में रहनेवाले हम इस्राएलियों के घरों को बचाया था, इसी कारण उसके फसह का यह बलिदान किया जाता है।’

Exodus 12:27-29

जब इस्राएलियों की सन्तान पूछें, “इस काम से तुम्हारा क्या मतलब है?”, तो उन्हें क्या उत्तर देना है?

जब इस्राएलियों की सन्तान पूछें, “इस काम से तुम्हारा क्या मतलब है?” तब उन्हें यह उत्तर देना है, ‘यहोवा ने मिस्रियों के मारने के समय मिस्र में रहनेवाले हम इस्राएलियों के घरों को बचाया था, इसी कारण उसके फसह का यह बलिदान किया जाता है।’

Exodus 12:30-34

मिस्र में एक बड़ी चिल्लाहट क्यों थी?

मिस्र में एक बड़ी चिल्लाहट थी, क्योंकि वहां कोई घर नहीं था जहां कोई मरा न हो।

Exodus 12:35-38

इस्राएलियों ने मिस्रियों से क्या पूछा?

इस्राएलियों ने मिस्रियों से चांदी के गहने, सोने के गहने और कपड़े मांगे।

Exodus 12:39-40

रोटी खमीर के बिना क्यों थी?

रोटी खमीर के बिना इसलिये थी क्योंकि इस्राएली मिस्र से बाहर निकल आए थे और भोजन तैयार करने में देरी नहीं कर रहे थे।

Exodus 12:41-42

इस्राएली मिस्र में कब तक रहे ?

वे मिस्र में 430 साल रहे ।

Exodus 12:43-47

फसह के भोजन में किसे सहभागी नहीं करना था?

फसह के भोजन में किसी परदेशी को सहभागी नहीं करना था।

Exodus 12:48-51

यदि कोई परदेशी इस्राएलियों के साथ रहता है और यहोवा के लिए फसह मनाना चाहे, तो उसके सभी पुरुष रिश्तेदारों को क्या करना चाहिए?

यदि कोई परदेशी इस्राएलियों के साथ रहता है और यहोवा के लिए फसह का पालन करना चाहता है, तो उसके सभी पुरुष रिश्तेदारों का खतना करना अनिवार्य है।

Exodus 13

Exodus 13:1-3

पहिलौठा किसका है?

पहिलौठा यहोवा का है।

Exodus 13:4-8

इस्राएल किस महीने में मिस्र से बाहर निकले थे?

इस्राएली मिस्र से अबीब के महीने में निकले थे।

Exodus 13:9-12

यह बचाव इस्राएलियों के हाथों में यह सब एक चिन्ह और आंखों के सामने स्मरण कराने वाली वस्तु क्यों ठहरे?

यह मुक्ति इस्राएल के लिए हाथों में चिन्ह और आंखों में स्मरण की बात इसलिए ठहरे कि यहोवा की व्यवस्था उनके मुंह पर रहे।

Exodus 13:13-16

इस्राएलियों को हर गदही के पहिलौठे को वापस खरीदने के लिए क्या करना चाहिए?

इस्राएलियों को हर गदही के पहिलौठे के बदले मेम्ना देकर वापस खरीदना चाहिए।

Exodus 13:17-18

परमेश्वर इस्राएलियों को पलिश्तियों के देश से लेकर क्यों नहीं गया था?

यहोवा उन्हें पलिश्तियों के देश से लेकर नहीं गया था। क्योंकि परमेश्वर ने कहा, “शायद जब लोग युद्ध देखेंगें तब वे अपने विचार बदल लेंगे और मिस्र लौट आएंगे।

Exodus 13:19-20

यूसुफ ने इस्राएलियों को कैसी दृढ़ शपथ खिलाई थी?

यूसुफ ने इस्राएलियों को दृढ़ शपथ खिलाई थी कि वे उसकी अस्थियों को वहां से साथ लेकर निकलें।

Exodus 13:21-22

रात में यहोवा इस्राएलियों के सामने कैसे चला ? क्यों?

रात के समय यहोवा आग के खम्भे में चलता था कि उन्हें मार्ग दिखाये। इस प्रकार वे दिन-रात यात्रा कर सकते थे।

Exodus 14

Exodus 14:5-8

जब मिस्र के राजा को बताया गया कि इस्राएली भाग गए, तब फ़िरौन और उसके कर्मचारियों के मन में क्या हुआ?

जब मिस्र के राजा को बताया गया कि इस्राएली भाग गए थे, तो फ़िरौन और उसके कर्मचारियों के मन इस्राएलियों के विरुद्ध हो गए।

Exodus 14:9-11

मिस्रियों ने इस्राएलियों को कहां पकड़ा?

जब मिस्री इस्राएलियों तक पहुंचे तब इस्राएली पीहहीरोत के पास, बाल-सपोन के सामने समुद्र के तट पर डेरा डाले हुए थे।

Exodus 14:12-13

इस्राएलियों के कहे अनुसार जंगल में मरने से अच्छा क्या होगा?

उन्होंने कहा कि मिस्रियों की सेवा करना जंगल में मर जाने से उत्तम था।

Exodus 14:14-16

क्योंकि यहोवा इस्राएलियों की ओर से युद्ध करेगा, उन्हें क्या करना होगा?

यहोवा इस्राएलियों की ओर से युद्ध करेगा, और उन्हें केवल खड़े रहना होगा।

Exodus 14:17-19

मिस्रियों को इस्राएलियों के पीछे समुद्र में क्यों जाना होगा?

यहोवा मिस्रियों के मन को कठोर करेगा ताकि वे इस्राएलियों के पीछे जाए।

Exodus 14:20

बादलों ने मिस्रियों का मार्ग रोका परन्तु इस्राएलियों की सहायता की, कैसे?

मिस्रियों के लिए बादल काले थे परन्तु इस्राएलियों के लिए रात में प्रकाश देते थे। अतः संपूर्ण रात्री एक पक्ष दूसरे के निकट नहीं आ पाया।

Exodus 14:21-23

यहोवा ने एक प्रचण्ड पुरवाई से समुद्र को कितनी देर तक विभाजित किया?

यहोवा ने रात भर प्रचण्ड पुरवाई से समुद्र को विभाजित किया।

Exodus 14:24-27

यहोवा ने मिस्रियों पर कब आग के खम्भे और बादल से दृष्टि की?

रात के अंतिम पहर बाद यहोवा ने आग के खंभे और बादल में से मिस्रियों की सेना पर दृष्टि की थी।

Exodus 14:28-30

फ़िरौन की सेना के कितने सैनिक समुद्र पार करने के प्रयास में बचे थे?

कोई भी समुद्र पार न कर सका।

Exodus 14:31

जब इस्राएल ने यहोवा की महान शक्ति मिस्रियों के विरुद्ध देखी तो उन्होंने क्या किया?

जब इस्राएल ने मिस्रियों के विरुद्ध यहोवा की महान शक्ति देखी, तो लोगों ने यहोवा का सम्मान किया, और उन्होंने यहोवा और उसके दास मूसा पर भरोसा किया।

Exodus 15

Exodus 15:1-4

यहोवा ने किसको समुद्र में फेंक दिया ?

यहोवा ने घोड़े और उसके सवार को समुद्र में फेंक दिया ।

Exodus 15:5-7

मिस्र के लोग गहराई में किस तरह गए?

वे एक पत्थर की तरह गहराई में नीचे चले गए।

Exodus 15:8-12

पानी कैसे ढेर के समान थम गया था?

यहोवा के नथनों की सांस से पानी ढेर के समान थम गया था।

Exodus 15:13

यहोवा ने अपने छुड़ाये हुए मनुष्यों की अगुवाई कैसे की?

अपनी वाचा की विश्वासयोग्यता द्वारा यहोवा ने अपने छुड़ाये हुओं की अगुवाई की और अपने बल से वह उन्हें पवित्र स्थान में ले चला था।

Exodus 15:14-16

यहोवा द्वारा अपनी इस्राएली प्रजा के छुटकारे की गाथा सुनकर मनुष्य क्या करेंगे?

वे लोग सुनेंगे, और थरथराएंगे।

Exodus 15:17-19

यहोवा इस्राएलियों को कहाँ ले आएगा ?

यहोवा इस्राएलियों को लाएगा और उन्हें अपनी विरासत के पहाड़ पर बसाएगा, जिस स्थान पर यहोवा ने रहने के लिए बनाया है।

Exodus 15:20-22

डफ किसने बजाया था?

मिर्याम नामक नबिया और उसके साथ सब स्त्रियों ने डफ बजाये थे।

Exodus 15:23-24

इस्राएली मारा में पानी क्यों नहीं पी सकते थे?

इस्राएली मारा में इसलिए पानी नहीं पी सकते थे क्योंकि यह कड़वा था।

Exodus 15:25-27

मारा में कड़वा पानी कैसे मीठा हो गया?

यहोवा ने मूसा को एक पेड़ दिखाया। मूसा ने उसे पानी में फेंक दिया, और पानी पीने के लिए मीठा हो गया।

Exodus 16

Exodus 16:1-2

सीन का जंगल कहाँ है ?

सीन का जंगल एलीम और सीनै पर्वत के बीच में है।

Exodus 16:3

इस्राएलियों के अनुसार मूसा उन्हें जंगल में क्यों लाया था?

उन्होंने कहा कि मूसा सारे समाज को भूख से मारने के लिए इस जंगल में लाया था।

Exodus 16:4-5

लोग क्यों बाहर जाएंगे और हर एक दिन का हिस्सा इकट्ठा करेंगे?

लोग बाहर जायेंगे और हर एक दिन का हिस्सा इकट्ठा करेंगे ताकि यहोवा उन्हें जांच सके कि वे उसके व्यवस्था पर चलेंगे या नहीं।

Exodus 16:6-7

इस्राएलियों को कैसे विश्वास हो कि यहोवा ही उन्हें मिस्र से निकाल कर लाया है?

इस्राएलियों को सांझ को मांस मिलेगा और प्रतिःकाल उन्हें रोटी मिलेगी जिससे वे जान लेंगे कि उन्हें निकाल कर लाने वाला यहोवा ही है।

Exodus 16:8-9

इस्राएलियों को कैसे विश्वास हो कि यहोवा ही उन्हें मिस्र से निकाल कर लाया है?

इस्राएलियों को सांझ को मांस मिलेगा और प्रतिःकाल उन्हें रोटी मिलेगी जिससे वे जान लेंगे कि उन्हें निकाल कर लाने वाला यहोवा ही है।

Exodus 16:10-13

बादल में क्या दिखाई दिया?

बादल में यहोवा की महिमा दिखाई दी।

Exodus 16:14

यहोवा ने इस्राएलियों को खाने के लिए कितनी बड़ी रोटी दी थी?

यहोवा ने उन्हें खाने के लिए जो रोटी दी थी वह पाले के किनकों के समान छोटे-छोटे छिलके थे।

Exodus 16:15-17

यहोवा ने इस्राएलियों को खाने के लिए कितनी बड़ी रोटी दी थी?

यहोवा ने उन्हें खाने के लिए जो रोटी दी थी वह पाले के किनकों के समान छोटे-छोटे छिलके थे।

Exodus 16:18-19

जब इस्राएलियों ने यहोवा द्वारा दी गई दूसरी रोटी को नापा तो प्रत्येक के भाग में वह कितनी आई?

जब उन्होंने उसे ओमेर मापक से नापा तो अधिक बटोरने वालों के पास आवश्यकता से अधिक नहीं थी और कम बटोरने वालों के पास आवश्यकता से कम नहीं थी। प्रत्येक को अपनी आवश्यकता के लिए भरपूर भोजन मिला।

Exodus 16:20-21

कुछ इस्राएलियों ने यहोवा की इस रोटी को सुबह के लिए छोड़ दिया तो क्या हुआ?

जो रोटी सुबह के लिए छोड़ दी गई थी उसमें कीड़े पड़ गये।

Exodus 16:22-23

इस्राएलियों ने छठवें दिन कितनी रोटी एकत्र की थी?

उन्होंने छठवें दिन दो गुणा रोटी एकत्र की अर्थात प्रत्येक के लिए दो ओमेर।

Exodus 16:24-26

यहोवा की यह रोटी जो सातवें दिन के लिए रखी गई थी उसका क्या हुआ?

यहोवा की रोटी जो सातवें दिन तक अलग की गई थी, वह न तो खराब हुई और न ही उसमें कीड़े पड़े।

Exodus 16:27-28

सातवें दिन इस्राएलियों ने कितना मन्ना पाया ?

जब कुछ लोग सातवें दिन मन्ना इकट्ठा करने के लिए बाहर गए, तो उन्हें कुछ नहीं मिला।

Exodus 16:29-30

सातवें दिन इस्राएलियों को क्या करना चाहिए?

उनमें से प्रत्येक को अपने ही घर पर रहना चाहिए; सातवें दिन किसी को भी अपने घर से बाहर नहीं जाना चाहिए।

Exodus 16:31

मन्ना क्या था?

मन्ना धनिया के बीज की तरह सफेद थी, और इसका स्वाद शहद के साथ बने पूए की तरह था।

Exodus 16:32

मन्ना का एक ओमेर क्यों रखा जाएगा?

मन्ना का एक ओमेर लोगों की पीढ़ियों में रखा जाएगा जिससे कि उनकी सब पीढ़ियां उस रोटी को देख पायें जो यहोवा ने उन्हें जंगल में खिलाई थी।

Exodus 16:33

मन्ना का एक ओमेर कहाँ रखा जाएगा?

मन्ना का एक ओमेर एक पात्र में रखकर वाचा के सन्दूक के बगल में रखा जाएगा।

Exodus 16:34

मन्ना का एक ओमेर कहाँ रखा जाएगा?

मन्ना का एक ओमेर एक पात्र में रखकर वाचा के सन्दूक के बगल में रखा जाएगा।

Exodus 16:35-36

इस्राएल के लोगों ने कितने समय तक मन्ना खाया ?

इस्राएलियों ने चालीस वर्ष तक मन्ना खाया, जब तक वे बसने योग्य देश में नहीं पहुंचे।

Exodus 17

Exodus 17:1

लोगों ने मूसा को अपनी स्थिति के लिए क्यों दोषी ठहराया?

लोगों के लिए पीने के लिए पानी नहीं था। इसलिए लोगों ने अपनी स्थिति के लिए मूसा को दोषी ठहराया।

Exodus 17:2-3

लोगों ने मूसा को अपनी स्थिति के लिए क्यों दोषी ठहराया?

लोगों के लिए पीने के लिए पानी नहीं था। इसलिए लोगों ने अपनी स्थिति के लिए मूसा को दोषी ठहराया।

Exodus 17:4-5

मूसा को क्या डर था कि लोग उसके साथ करेंगे?

मूसा डर गया था कि इस्राएली उसे पत्थर से मार देने के लिए तैयार थे।

Exodus 17:6-8

यहोवा ने मूसा को लोगों को पीने का पानी देने के लिए क्या निर्देश दिया?

यहोवा ने मूसा से अपने लाठी के साथ चट्टान पर मारने के लिए कहा। लोगों को पीने के लिए पानी चट्टान से बाहर आ जाएगा।

Exodus 17:9-10

अमालेकियों ने जब इस्राएलियों पर आक्रमण किया था तब मूसा कहां खड़ा था?

मूसा परमेश्वर की लाठी हाथ में लिए हुए पहाड़ी की चोटी पर खड़ा हो गया था।

Exodus 17:11

क्या हुआ जब मूसा ने अपना हाथ ऊपर उठा रखा था, और क्या हुआ जब मूसा अपने हाथों को नीचे किया ?

जब मूसा ने अपना हाथ ऊपर उठा रखा था, इस्राएल जीत रहा था। जब उसने अपने हाथ को नीचे किया, अमालेक जीतने लगा ।

Exodus 17:12-13

हारून और हूर ने मूसा को अपना हाथ ऊपर रखने में कैसे मदद की?

हारून और हूर ने एक पत्थर लिया और उसे बैठने के लिए उसके नीचे रख दिया। उसी समय, हारून और हूर ने उसका हाथ ऊपर पकड़ कर रखा, एक व्यक्ति उसके एक तरफ, और दूसरा व्यक्ति उसके दूसरी तरफ।

Exodus 17:14-16

यहोवा ने मूसा से क्यों कहा कि वह अमालेकियों के इस युद्ध के बारे में लिख ले?

यहोवा ने मूसा को एक पुस्तक में युद्ध के बारे में लिखने के लिए कहा, क्योंकि यहोवा आकाश के नीचे से अमालेक का स्मरण भी पूरी रीति से मिटा देगा।

Exodus 18

Exodus 18:1

यित्रो कौन था?

यित्रो मूसा के दामाद मिद्यान का याजक था।

Exodus 18:2-5

मूसा के दो बेटों के नाम क्या थे?

मूसा के पुत्र गेर्शोम और एलीएजेर थे।

Exodus 18:6

जब यित्रो अपनी पत्नी और बेटों को लाया तो मूसा कहां था?

जब यित्रो मूसा के पुत्रों और उनकी पत्नी को उसके पास लाया तो मूसा परमेश्वर के पहाड़ पर जंगल की छावनी में था।

Exodus 18:7-8

मूसा ने अपने ससुर को कैसे दण्डवत् किया?

वह झुका, और उसको चूमा।

Exodus 18:9-10

यित्रो क्यों मगन हुआ?

यित्रो ने इस्राएल के लिए किए गए सभी अच्छे कामों के लिए आनन्द मनाया, उसने उन्हें मिस्रियों की शक्ति से बचा लिया ।

Exodus 18:11

यित्रो को कैसे पता चला कि यहोवा सभी देवताओं से बड़ा था?

यित्रो जानता था कि यहोवा सभी देवताओं से बड़ा था, क्योंकि जब मिस्रियों ने इस्राएलियों से अहंकार पूर्ण व्यवहार किया, तो परमेश्वर ने अपने लोगों को बचा लिया।

Exodus 18:12

परमेश्वर के सामने किसने भोजन खाया?

हारून और इस्राएल के सभी बुजुर्ग मूसा के ससुर के साथ परमेश्वर के सामने भोजन करने आए।

Exodus 18:13-14

लोग मूसा के चारों ओर कितनी देर तक खड़े थे जब वह लोगों का न्याय करने के लिए बैठा था ?

लोग सुबह से लेकर शाम तक मूसा के चारों ओर खड़े थे।

Exodus 18:15

लोग मूसा के पास क्यों आए?

लोग मूसा के पास परमेश्वर की दिशा मांगने के लिए आए। जब उनके पास विवाद होता, तो वे उसके पास आए।

Exodus 18:16

लोग मूसा के पास क्यों आए?

लोग मूसा के पास परमेश्वर की दिशा मांगने के लिए आए। जब उनके पास विवाद होता, तो वे उसके पास आए।

Exodus 18:17

यित्रो ने क्यों कहा कि मूसा जो कर रहा था वह अच्छा नहीं था?

यित्रो ने कहा कि मूसा जो कर रहा था वह बहुत अच्छा नहीं था क्योंकि वह निश्चित रूप से खुद और उन लोगों को जो उसके पास आए थक जाय़ेगें, क्योंकि वह बोझ उसके लिए बहुत भारी था। वह यह खुद अकेले नहीं कर सकता।

Exodus 18:18-20

यित्रो ने क्यों कहा कि मूसा जो कर रहा था वह अच्छा नहीं था?

यित्रो ने कहा कि मूसा जो कर रहा था वह बहुत अच्छा नहीं था क्योंकि वह निश्चित रूप से खुद और उन लोगों को जो उसके पास आए थक जाय़ेगें, क्योंकि वह बोझ उसके लिए बहुत भारी था। वह यह खुद अकेले नहीं कर सकता।

Exodus 18:21

यित्रो ने मूसा को लोगों में से किस तरह के पुरुषों को चुनने के लिए कहा?

यित्रो ने मूसा से सक्षम पुरुषों को चुनने के लिए कहा, जो लोग परमेश्वर का सम्मान करते हैं, सत्य के पुरुष जो अन्याय से नफरत करते हैं।

Exodus 18:22-27

सक्षम पुरुष किस मामले का न्याय करेंगे?

सक्षम पुरुष सभी नियमित मामलों में लोगों का न्याय करेंगे, लेकिन कठिन मामलों को वे मूसा के पास लाएंगे। सभी छोटे मामलों के लिए, वे स्वयं न्याय कर सकते थे।

Exodus 19

Exodus 19:1-4

इस्राएल के लोग सीनै के जंगल में कब आए?

तीसरे महीने में इस्राएल के लोग मिस्र देश से निकल गए, उसी दिन वे सीनै के जंगल में आए।

Exodus 19:5-8

अगर वे यहोवा के विशेष अधिकार को पाना चाहते हैं तो इस्राएलियों को क्या करना चाहिए?

इस्राएलियों को आज्ञाकारी ढंग से यहोवा की आवाज़ सुननी चाहिए और उसकी वाचा रखनी चाहिए, तो वे सभी लोगों के बीच उनका विशेष धन होंगे।

Exodus 19:9

यहोवा घने बादल में लोगों के पास क्यों आया?

यहोवा उनके पास एक घने बादल में आया ताकि लोग उसके साथ बात करते वक्त उसे सुन सकें और मूसा पर हमेशा के लिए विश्वास कर सकें।

Exodus 19:10-11

लोग खुद को कैसे पवित्र कर रहे थे?

वे यहोवा के आने की तैयारी में खुद को पवित्र करके और अपने वस्त्र धोकर खुद को पवित्र कर रहे थे।

Exodus 19:12

पहाड़ को छूने वाले किसी के भी साथ क्या होगा?

जिसने पहाड़ को छुआ वह निश्चित रूप से मार डाला जाएगा।

Exodus 19:13-15

पहाड़ों को छूने वाले लोगों को कैसे मारने वाले थे?

उन्हें पहाड़ को छूने वाले व्यक्ति को पथराव या तीर से छेदकर मारना था।

Exodus 19:16-21

लोग क्यों डरते थे?

पहाड़ पर बादल गरजने और बिजली चमकने लगी, और काली घटा छा गई, और फिर नरसिंगे का शब्द बड़ा भारी हुआ। छावनी में जितने लोग थे सब काँप उठे।

Exodus 19:22-23

याजकों को क्या करना चाहिए ताकि यहोवा उन पर न टूट पडे ?

जो याजक यहोवा के पास आते हैं, उन्हें खुद को अलग कर लेना चाहिए-ताकि वे यहोवा के आने के लिए खुद को तैयार कर सकें ताकि यहोवा उन पर न टूट पडे ।

Exodus 19:24-25

मूसा के साथ पर्वत पर कौन आ सकता था?

केवल हारून मूसा के साथ पर्वत पर आ सकता था।

Exodus 20

Exodus 20:3

इस्राएलियों के पास यहोवा के सामने क्या नहीं होना चाहिए?

उनके पास उसके सामने कोई अन्य देवता नहीं होना चाहिए।

Exodus 20:4

इस्राएलियों को खोदकर मूर्ति क्यों नहीं बनाना चाहिए या उनके सामने नहीं झुकना चाहिए?

इस्राएलियों को खोदकर मूर्ति नहीं बनाना चाहिए या उनके सामने झुकना नहीं चाहिए क्योंकि यहोवा जलन रखनेवाला परमेश्वर है।

Exodus 20:5-6

इस्राएलियों को खोदकर मूर्ति क्यों नहीं बनाना चाहिए या उनके सामने नहीं झुकना चाहिए?

इस्राएलियों को खोदकर मूर्ति नहीं बनाना चाहिए या उनके सामने झुकना नहीं चाहिए क्योंकि यहोवा जलन रखनेवाला परमेश्वर है।

यहोवा पूर्वजों की दुष्टता को कब तक दंडित करेगा ?

यहोवा पूर्वजों की दुष्टता को उनकी तीसरी और चौथी पीढ़ी तक दंडित करता है जो उससे नफरत करते हैं

Exodus 20:7

इस्राएलियों को किस का नाम व्यर्थ नहीं लेना चाहिए?

उन्हें व्यर्थ में अपने परमेश्वर यहोवा का नाम नहीं लेना चाहिए।

Exodus 20:8-9

इस्राएलियों को सब्त के दिन पवित्र क्यों मानना चाहिए और विश्राम करना चाहिए?

इस्राएलियों को सब्त के दिन पवित्र और विश्राम करना चाहिए, क्योंकि छः दिनों में यहोवा ने आकाश, पृथ्वी, और समुद्र और उनके भीतर की हर चीज बनाया, और फिर सातवें दिन विश्राम किया।

Exodus 20:10

किसको सब्त के दिन पर पवित्र रखना और आराम करना चाहिए?

इस्राएलियों को कोई काम नहीं करना चाहिए, न ही उनके बेटे, न ही उनकी बेटी, न ही उनके दास दासी, न ही उनके पशुओं, और न ही विदेशी जो उनके द्वार के भीतर हैं।

Exodus 20:11

इस्राएलियों को सब्त के दिन पवित्र क्यों मानना चाहिए और विश्राम करना चाहिए?

इस्राएलियों को सब्त के दिन पवित्र और विश्राम करना चाहिए, क्योंकि छः दिनों में यहोवा ने आकाश, पृथ्वी, और समुद्र और उनके भीतर की हर चीज बनाया, और फिर सातवें दिन विश्राम किया।

Exodus 20:12-17

इस्राएलियों को अपने पिता और अपनी माता का आदर करने का फल क्या है?

इस्राएलियों को अपने पिता और अपनी माता का सम्मान करना चाहिए, ताकि वे उस देश में लंबे समय तक जीवित रह सकें जिसे यहोवा उनका परमेश्वर उन्हें दे रहा था।

Exodus 20:18

लोग क्यों डरते थे?

सभी लोगों ने बिजली की गड़गड़ाहट और बिजली देखी, और तुरही की आवाज़ सुनी, और पहाड़ पर धुआँ देखा। जब लोगों ने इसे देखा, तो वे काँपकर दूर खड़े हो गए।

Exodus 20:19-24

इस्राएलियों ने क्या सोचा अगर परमेश्वर उनसे बात करता है तो क्या होगा ?

उन्होंने सोचा कि अगर परमेश्वर ने उनसे बात की, तो वे मर जाएंगे।

Exodus 20:25-26

अगर इस्राएलियों ने पत्थरों की वेदी पर अपने औजारों का इस्तेमाल किया तो क्या होगा?

अगर उन्होंने पत्थर की वेदी पर अपने औजारों का इस्तेमाल किया, तो वे उसे अशुद्ध कर देंगे।

Exodus 21

Exodus 21:1-3

इस्राएलियों के सामने नियमों को कौन तय करेगा?

मूसा को इस्राएलियों के सामने नियम निर्धारित करना होगा।

Exodus 21:4-5

यदि स्वामी ने दास को पत्नी दी हो और उससे उसे बेटे या बेटियाँ उत्पन्न हुई हों, तो उनके साथ क्या होगा जब दास स्वतंत्र होगा?

यदि उसके स्वामी ने उसको पत्नी दी हो और उससे उसके बेटे या बेटियाँ उत्पन्न हुई हों, तो उसकी पत्नी और बालक उस स्वामी के ही रहें, और वह अकेला चला जाए।

Exodus 21:6-7

अगर दास स्वतंत्र नहीं होगा, तो क्या होगा?

अगर दास स्वतंत्र नहीं होगा, तो स्वामी को उसे दरवाजे या दरवाजे के पास ले जाना चाहिए, और उसके स्वामी को अपने कान में सुतारी से छेद करना चाहिए। तब दास अपने बाकी जीवन भर के लिए उसकी सेवा करेगा।

Exodus 21:8

एक स्वामी किसको दासी नहीं बेच सकता है?

स्वामी के पास कोई अधिकार नहीं की वह एक दासी को विदेशी लोगों के हाथ बेचे।

Exodus 21:9

पैसे दिए बिना दासी कब मुक्त हो सकती है?

यदि एक स्वामी का बेटा उस दासी से ब्याह करे और चाहे वह दूसरी पत्नी कर ले, तो भी वह उसका भोजन, वस्त्र, और संगति न घटाए। और यदि वह इन तीन बातों में घटी करे, तो वह स्त्री सेंत-मेंत बिना दाम चुकाए ही चली जा सकती है।

Exodus 21:10

पैसे दिए बिना दासी कब मुक्त हो सकती है?

यदि एक स्वामी का बेटा उस दासी से ब्याह करे और चाहे वह दूसरी पत्नी कर ले, तो भी वह उसका भोजन, वस्त्र, और संगति न घटाए। और यदि वह इन तीन बातों में घटी करे, तो वह स्त्री सेंत-मेंत बिना दाम चुकाए ही चली जा सकती है।

Exodus 21:11-12

पैसे दिए बिना दासी कब मुक्त हो सकती है?

यदि एक स्वामी का बेटा उस दासी से ब्याह करे और चाहे वह दूसरी पत्नी कर ले, तो भी वह उसका भोजन, वस्त्र, और संगति न घटाए। और यदि वह इन तीन बातों में घटी करे, तो वह स्त्री सेंत-मेंत बिना दाम चुकाए ही चली जा सकती है।

Exodus 21:13-16

यहोवा ने ऐसे व्यक्ति के लिए क्या दिया जिसने दुर्घटनावश किसी को मार डाला हो?

अगर कोई व्यक्ति दुर्घटनावश किसी को मार डालता है, उसे भागने के निमित्त यहोवा एक स्थान ठहराएगा।

Exodus 21:17

जो भी अपने पिता या माता को श्राप दे उसके साथ क्या होना चाहिए?

जो भी अपने पिता या माता को श्राप दे उसे निश्चित रूप से मार डाला जाना चाहिए।

Exodus 21:18

यदि पुरुष लड़ते हैं और एक दूसरे को पत्थर से या अपनी मुट्ठी से ऐसा मारे कि वह मरे नहीं परन्तु बिछौने पर पडा रहे, तो उसे मारने वाले व्यक्ति को क्या करना चाहिए?

यदि पुरुष लड़ते हैं और एक दूसरे को पत्थर से या अपनी मुट्ठी से ऐसा मारे कि वह मरे नहीं परन्तु बिछौने पर पडा रहे, तो जिसने उसे मारा हैं वह आदमी उसके समय के नुकसान के लिए उसे भुगतान करना होगा।

Exodus 21:19

यदि पुरुष लड़ते हैं और एक दूसरे को पत्थर से या अपनी मुट्ठी से ऐसा मारे कि वह मरे नहीं परन्तु बिछौने पर पडा रहे, तो उसे मारने वाले व्यक्ति को क्या करना चाहिए?

यदि पुरुष लड़ते हैं और एक दूसरे को पत्थर से या अपनी मुट्ठी से ऐसा मारे कि वह मरे नहीं परन्तु बिछौने पर पडा रहे, तो जिसने उसे मारा हैं वह आदमी उसके समय के नुकसान के लिए उसे भुगतान करना होगा।

Exodus 21:20

यदि कोई व्यक्ति अपने पुरुष नौकर या स्त्री नौकर को एक छड़ी से मारता है, और यदि नौकर एक या दो दिन तक जीवित रहता है, तो स्वामी को कैसे दंडित किया जाएगा?

यदि कोई पुरुष अपने पुरुष नौकर या स्त्री नौकर को एक कर्मचारी के साथ मारता है, और यदि नौकर एक या दो दिन तक रहता है, तो गुरु को दंडित नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि वह नौकर के नुकसान का सामना करेगा

Exodus 21:21

यदि कोई व्यक्ति अपने पुरुष नौकर या स्त्री नौकर को एक छड़ी से मारता है, और यदि नौकर एक या दो दिन तक जीवित रहता है, तो स्वामी को कैसे दंडित किया जाएगा?

यदि कोई पुरुष अपने पुरुष नौकर या स्त्री नौकर को एक कर्मचारी के साथ मारता है, और यदि नौकर एक या दो दिन तक रहता है, तो गुरु को दंडित नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि वह नौकर के नुकसान का सामना करेगा

Exodus 21:22

यदि पुरुष एक साथ लड़ते हैं और एक गर्भवती महिला को चोट पहुंचाते हैं ताकि वह गर्भपात कर सके, लेकिन उसके लिए कोई और चोट नहीं है, दोषी व्यक्ति के साथ क्या होना चाहिए?

यदि पुरुष आपस में मार पीट करके किसी गर्भवती स्त्री को ऐसी चोट पहुँचाए, कि उसका गर्भ गिर जाए, परन्तु और कुछ हानि ना हुई हो, तो दोषी व्यक्ति को निश्चित रूप से उतना दण्ड लगाया जाना चाहिए, अगर महिला का पति उससे मांगता हैं, और न्यायाधीशों के निर्धारण के रूप में उसे भुगतान करना होगा।

Exodus 21:23

गंभीर चोट होने पर दोषी व्यक्ति को क्या देना चाहिए?

अगर गंभीर चोट हो, तो दोषी व्यक्ति को जीवन के बदले जीवन, आंखों के बदले आंख, दांत के बदले दांत, हाथ के बदले हाथ, एक पैर के बदले एक पैर, जला के लिए जला देना, दाग के बदले दाग , या एक चोट के बदले एक चोट।

Exodus 21:24

गंभीर चोट होने पर दोषी व्यक्ति को क्या देना चाहिए?

अगर गंभीर चोट हो, तो दोषी व्यक्ति को जीवन के बदले जीवन, आंखों के बदले आंख, दांत के बदले दांत, हाथ के बदले हाथ, एक पैर के बदले एक पैर, जला के लिए जला देना, दाग के बदले दाग , या एक चोट के बदले एक चोट।

Exodus 21:25

गंभीर चोट होने पर दोषी व्यक्ति को क्या देना चाहिए?

अगर गंभीर चोट हो, तो दोषी व्यक्ति को जीवन के बदले जीवन, आंखों के बदले आंख, दांत के बदले दांत, हाथ के बदले हाथ, एक पैर के बदले एक पैर, जला के लिए जला देना, दाग के बदले दाग , या एक चोट के बदले एक चोट।

Exodus 21:26

यदि कोई पुरुष अपने दास या दासी की आंखों पर मारता है और उसे फोड़ देता है, या यदि वह अपने दास या दासी के दांत तोड डाले, तो मुआवजा क्या है?

यदि कोई पुरुष अपने दास या दासी की आंखों पर मारता है और उसे फोड़ देता है, या यदि वह दास या दासी के दांत को तोड डाले, तो उसे दांत के लिए मुआवजे के रूप में स्वतंत्र करके जाने दे।

Exodus 21:27-28

यदि कोई पुरुष अपने दास या दासी की आंखों पर मारता है और उसे फोड़ देता है, या यदि वह अपने दास या दासी के दांत तोड डाले, तो मुआवजा क्या है?

यदि कोई पुरुष अपने दास या दासी की आंखों पर मारता है और उसे फोड़ देता है, या यदि वह दास या दासी के दांत को तोड डाले, तो उसे दांत के लिए मुआवजे के रूप में स्वतंत्र करके जाने दे।

Exodus 21:29-32

यदि किसी बैल को अतीत में सींग मारने की आदत थी, और उसके मालिक को चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसने उसे बाँध के नहीं रखा, और बैल यदि एक आदमी या एक महिला को मारता है, तो बैल और उसके मालिक के साथ क्या होना चाहिए?

यदि एक बैल को अतीत में सींग मारने की आदत थी, और उसके मालिक को चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसने उसे बाँध के नहीं रखा, और बैल यदि एक आदमी या एक महिला को मारता है, तो बैल को पत्थर मार के मार डाला जाना चाहिए, और उसके मालिक को भी मार डाला जाना चाहिए।

Exodus 21:33

यदि कोई आदमी गड्ढा खोलता है, या यदि कोई आदमी गड्ढा खोदता है और उसे ढकता नहीं है, और एक बैल या गधा उसमें गिरता है, तो गड्ढे के मालिक को क्या करना चाहिए?

यदि कोई आदमी गड्ढा खोलता है, या यदि कोई आदमी गड्ढा खोदता है और उसे ढकता नहीं है, और एक बैल या गधे उसमें गिरता है, तो गड्ढे के मालिक को नुकसान का भुगतान करना होगा।

Exodus 21:34

यदि कोई आदमी गड्ढा खोलता है, या यदि कोई आदमी गड्ढा खोदता है और उसे ढकता नहीं है, और एक बैल या गधा उसमें गिरता है, तो गड्ढे के मालिक को क्या करना चाहिए?

यदि कोई आदमी गड्ढा खोलता है, या यदि कोई आदमी गड्ढा खोदता है और उसे ढकता नहीं है, और एक बैल या गधे उसमें गिरता है, तो गड्ढे के मालिक को नुकसान का भुगतान करना होगा।

Exodus 21:35-36

यदि एक आदमी का बैल किसी अन्य व्यक्ति के बैल को दर्द देता है और वह मर जाए, तो बैल के साथ क्या होना चाहिए?

यदि एक आदमी का बैल किसी अन्य व्यक्ति के बैल को दर्द देता है और वह मर जाए, तो उन्हें जीवित बैल बेचना चाहिए और इसकी कीमत विभाजित करनी चाहिए, और उन्हें मृत बैल को भी विभाजित करना चाहिए।

Exodus 22

Exodus 22:2

अगर कोई सूर्य के उठने के बाद चोर को मारता है, तो कौन दोषी है?

यदि चोर की सेंध से पहले सूर्य उग आया है, तो हत्या के लिए अपराध उस व्यक्ति से जुड़ा होगा जो उसे मारता है।

Exodus 22:3-6

अगर कोई सूर्य के उठने के बाद चोर को मारता है, तो कौन दोषी है?

यदि चोर की सेंध से पहले सूर्य उग आया है, तो हत्या के लिए अपराध उस व्यक्ति से जुड़ा होगा जो उसे मारता है।

यदि चोर के पास कुछ भी नहीं है, तो उसका बदला क्या है?

अगर चोर के पास कुछ भी नहीं है, तो उसे अपनी चोरी के लिए बेचा जाना चाहिए।

Exodus 22:7

यदि कोई व्यक्ति अपने पड़ोसी को पैसा या सामान सुरक्षित रखने के लिए देता है, और यदि वह उस व्यक्ति के घर से चोरी हो जाता है, लेकिन चोर नहीं मिलता है, तो क्या होगा?

यदि कोई व्यक्ति अपने पड़ोसी को पैसा या सामान सुरक्षित रखने के लिए देता है, और यदि वह उस व्यक्ति के घर से चोरी हो जाता है, और अगर चोर पकड़ा जाता है, तो चोर को दो गुना भुगतान करना होगा। लेकिन यदि चोर नहीं मिला है, तो घर के मालिक को न्यायाधीशों के सामने आना चाहिए कि वह अपने पड़ोसी की संपत्ति पर अपना हाथ रखे।

Exodus 22:8-9

यदि कोई व्यक्ति अपने पड़ोसी को पैसा या सामान सुरक्षित रखने के लिए देता है, और यदि वह उस व्यक्ति के घर से चोरी हो जाता है, लेकिन चोर नहीं मिलता है, तो क्या होगा?

यदि कोई व्यक्ति अपने पड़ोसी को पैसा या सामान सुरक्षित रखने के लिए देता है, और यदि वह उस व्यक्ति के घर से चोरी हो जाता है, और अगर चोर पकड़ा जाता है, तो चोर को दो गुना भुगतान करना होगा। लेकिन यदि चोर नहीं मिला है, तो घर के मालिक को न्यायाधीशों के सामने आना चाहिए कि वह अपने पड़ोसी की संपत्ति पर अपना हाथ रखे।

Exodus 22:10

यदि कोई आदमी अपने पड़ोसी को एक गधा, एक बैल, भेड़ या किसी जानवर को रखने के लिए देता है, और यदि यह मर जाता है या वह चोटिल हो जाता है या कोई उसे बिना देखे दूर ले जाता है, तो पुनर्वितरण क्या होता है?

यदि कोई आदमी अपने पड़ोसी को एक गधा, एक बैल, भेड़ या किसी जानवर को रखने के लिए देता है, और यदि यह मर जाता है या वह चोटिल हो जाता है या कोई उसे बिना देखे दूर ले जाता है, तो दूसरा कोई पुनर्वितरण नहीं करेगा।

Exodus 22:11-15

यदि कोई आदमी अपने पड़ोसी को एक गधा, एक बैल, भेड़ या किसी जानवर को रखने के लिए देता है, और यदि यह मर जाता है या वह चोटिल हो जाता है या कोई उसे बिना देखे दूर ले जाता है, तो पुनर्वितरण क्या होता है?

यदि कोई आदमी अपने पड़ोसी को एक गधा, एक बैल, भेड़ या किसी जानवर को रखने के लिए देता है, और यदि यह मर जाता है या वह चोटिल हो जाता है या कोई उसे बिना देखे दूर ले जाता है, तो दूसरा कोई पुनर्वितरण नहीं करेगा।

Exodus 22:16-20

यदि कोई आदमी एक कुंवारी को लुभाता है जो व्यस्त नहीं है, और यदि वह उसके साथ सोता है, तो उसे उसको अपनी पत्नी कैसे बनाना चाहिए?

यदि कोई व्यक्ति एक कुंवारी को लुभाता है जो व्यस्त नहीं है, और यदि वह उसके साथ सोता है, तो उसे निश्चित रूप से उसकी दुल्हन संपत्ति का भुगतान करके उसको पत्नी बनाना होगा।

Exodus 22:21

इस्राएलियों को विदेशियों को क्यों नहीं सताना चाहिए?

इस्राएलियों को विदेशियों को सताना नहीं चाहिए या उन्हें दंडित नहीं करना चाहिए, क्योंकि वे मिस्र देश में विदेशी थे।

Exodus 22:22

क्या होगा यदि इस्राएली किसी भी विधवा या अनाथ बच्चे से दुर्व्यवहार करेगें ?

यदि इस्राएली उन से दुर्व्यवहार करते हैं, और यदि वे यहोवा की दुहाई देते हैं, तो वह निश्चित रूप से उनकी दुहाई सुनेगा। उसका क्रोध भडकेगा, और वह तलवार से उन्हें मार डालेगा; उनकी पत्नियाँ विधवा हो जाएंगी, और उनके बच्चे अनाथ हो जाएंगे।

Exodus 22:23

क्या होगा यदि इस्राएली किसी भी विधवा या अनाथ बच्चे से दुर्व्यवहार करेगें ?

यदि इस्राएली उन से दुर्व्यवहार करते हैं, और यदि वे यहोवा की दुहाई देते हैं, तो वह निश्चित रूप से उनकी दुहाई सुनेगा। उसका क्रोध भडकेगा, और वह तलवार से उन्हें मार डालेगा; उनकी पत्नियाँ विधवा हो जाएंगी, और उनके बच्चे अनाथ हो जाएंगे।

Exodus 22:24-25

क्या होगा यदि इस्राएली किसी भी विधवा या अनाथ बच्चे से दुर्व्यवहार करेगें ?

यदि इस्राएली उन से दुर्व्यवहार करते हैं, और यदि वे यहोवा की दुहाई देते हैं, तो वह निश्चित रूप से उनकी दुहाई सुनेगा। उसका क्रोध भडकेगा, और वह तलवार से उन्हें मार डालेगा; उनकी पत्नियाँ विधवा हो जाएंगी, और उनके बच्चे अनाथ हो जाएंगे।

Exodus 22:26-30

अगर कोई अपने पड़ोसी के वस्त्र को प्रतिज्ञा में ले जाता है, तो उसे मालिक को कब वापस देना चाहिए?

अगर कोई अपने पड़ोसी के वस्त्र को प्रतिज्ञा में ले जाता है, तो उसे सूर्य के नीचे जाने से पहले उसे वापस कर देना चाहिए।

Exodus 22:31

इस्राएलियों को कौन सा मांस नहीं खाना चाहिए? उन्हें इसके साथ क्या करना चाहिए?

इस्राएलियों को मैदान में जानवरों द्वारा खा के फाडा हुआ कोई मांस नहीं खाना चाहिए। इसके बजाय, उन्हें कुत्तों को फेंक देना चाहिए।

Exodus 23

Exodus 23:5-7

यदि इस्राएली किसी ऐसे व्यक्ति के गधे को देखते हैं जो उन से नफरत करता है, और उसे अपने भार से नीचे जमीन पर गिरा देखे, तो उन्हें क्या करना चाहिए?

यदि इस्राएली किसी ऐसे व्यक्ति के गधे को देखते हैं जो उन से नफरत करता है, और उसे अपने भार से नीचे जमीन पर गिरा देखे, तो उसे उस व्यक्ति का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। उन्हें निश्चित रूप से उसके साथ मिलकर उसके गधे की मदद करनी चाहिए।

Exodus 23:8-10

इस्राएलियों को रिश्वत क्यों नहीं लेनी चाहिए?

उन्हें रिश्वत नहीं लेनी चाहिए, जो लोग रिश्वत लेते हैं रिश्वत उन्हें अंधा कर देता हैं, और ईमानदार लोगों के शब्दों को पलट देता हैं।

Exodus 23:11

इस्राएलियों को सातवें वर्ष में अपने खेतों को क्यों बिना जोते छोड़ के जाना चाहिए?

सातवें वर्ष में इस्राएलियों को खेतों को बिना जोते और खाली छोड़नी चाहिए, ताकि उनके लोगों के बीच में जो गरीब हों वे खा सकें।

Exodus 23:12-14

इस्राएलियों को सातवें दिन क्यों विश्राम करना चाहिए?

सातवें दिन उन्हें इसलिये आराम करना चाहिए ताकि उनके बैल और उनके गधे को आराम मिल सके, और उनकी दासियों के बेटे और परदेशी भी अपना जी ठण्डा कर सके।

Exodus 23:15

अखमीरी रोटी का त्यौहार किस महीने मनाया गया था?

अबीब के महीने में अखमीरी रोटी का त्यौहार मनाया जाना था।

इस्राएली मिस्र से किस महीने में निकल आए?

वे अबीब के महीने में मिस्र से निकल आए।

Exodus 23:16-17

फसल का त्यौहार और इकट्ठा करने का त्यौहार कब मनाया गया था?

जब आप खेतों में बीज बोते हैं तो आपको अपने श्रम के पहले फलों के साथ कटनी का त्यौहार मनाना चाहिए। जब आप अपने उपज को खेतों से इकट्ठे करते हों, तब आपको साल के अंत में बटोरने का उत्सव मनाना हैं।

Exodus 23:18-20

यहोवा के त्योहारों में बलिदान में से वसा कितनी देर तक रहने देना है?

यहोवा के त्योहारों में बलिदान में से वसा सवेरे तक न रहने देना।

Exodus 23:21-23

अगर इस्राएलियों ने यहोवा के दूत को उकसाया तो क्या होगा?

अगर वे उसे उत्तेजित करते हैं, तो वह उन के अपराधों को क्षमा नहीं करेगा।

Exodus 23:24-28

इस्राएलियों को विदेशी देवताओं के साथ क्या करना चाहिए?

उन्हें पूरी तरह से उखाड़ फेंकना चाहिए और उनके पवित्र पत्थर के खंभे को टुकड़ों में तोड़ देना चाहिए।

Exodus 23:29-32

यहोवा एक साल में इस्राएलियों के सामने से विदेशी राष्ट्रों को क्यों नहीं निकाल पाएगा?

यहोवा उन्हें एक वर्ष में बाहर नहीं निकालेगा, नहीं तो भूमि त्याग दी जाएगी, और जंगली जानवर बहुत अधिक हो जाएंगे उनके लिए।

Exodus 23:33

विदेशी राष्ट्रों को इस्राएलियों की भूमि में क्यों नहीं रहना चाहिए?

उन्हें इस्राएलियों की भूमि में नहीं रहना चाहिए, क्योंकि इस्राएली यहोवा के विरुद्ध पाप करेंगे।

Exodus 24

Exodus 24:1-3

यहोवा की दूर से उपासना करने के लिए कितने बुजुर्गों को आना चाहिए?

70 प्राचीनों को एक दूरी पर यहोवा की उपासना करने के लिए आना चाहिए।

Exodus 24:4

बारह पत्थरों का क्या प्रतिनिधित्व होगा?

बारह पत्थर इस्राएल के बारह जनजातियों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Exodus 24:5

मूसा ने बैलों के खून को यहोवा के लिए मेलबलि के लिए कहां चढ़ाया था?

मूसा ने बैल के खून के आधे भाग को यहोवा के साथ मिलकर चढ़ाया और उसे घाटी में डाल दिया; उसने दूसरी छमाही वेदी पर छिड़क दी।

Exodus 24:6-7

मूसा ने बैलों के खून को यहोवा के लिए मेलबलि के लिए कहां चढ़ाया था?

मूसा ने बैल के खून के आधे भाग को यहोवा के साथ मिलकर चढ़ाया और उसे घाटी में डाल दिया; उसने दूसरी छमाही वेदी पर छिड़क दी।

Exodus 24:8

यहोवा ने इस्राएलियों के साथ कैसी वाचा बाँधीं ?

यहोवा ने इस्राएलियों के साथ अपने सभी वचनों के साथ वाचा बाँधीं।

Exodus 24:9

यहोवा को किसने देखा?

मूसा, हारून, नादाब, अबीहू और इस्राएल के सत्तर पुरनियों ने यहोवा को देखा।

Exodus 24:10-11

यहोवा को किसने देखा?

मूसा, हारून, नादाब, अबीहू और इस्राएल के सत्तर पुरनियों ने यहोवा को देखा।

Exodus 24:12-13

यहोवा ने मूसा को पत्थर की पट्टीयाँ और व्यवस्था और आज्ञाएं क्यों दीं ?

यहोवा ने मूसा को पत्थर की पट्टीयाँ और व्यवस्था और आज्ञाएं जो उन्होंने लिखी थीं दीं, ताकि मूसा उन्हें सिखा सके।

Exodus 24:14-16

अगर किसी के पास विवाद हो, तो उसे किसके पास जाना चाहिए?

अगर किसी के पास विवाद हो, तो उसे हारून और हूर के पास जाना चाहिए।

Exodus 24:17-18

यहोवा की महिमा की उपस्थिति कैसी थी?

यहोवा की महिमा की उपस्थिति इस्राएलियों की नज़र में पर्वत के शीर्ष पर एक भस्म के आग की तरह थी।

Exodus 25

Exodus 25:1-6

इस्राएलियों को किसकी भेंट लेनी चाहिए?

इस्राएलियों को हर उस व्यक्ति से भेंट लेनी चाहिए जो इच्छुक दिल से देता है।

Exodus 25:7

गोमेद पत्थरों और अन्य कीमती पत्थरों को किस प्रकार स्थापित किया जाना था?

गोमेद पत्थरों और अन्य कीमती पत्थरों को एपोद और चपरास के टुकड़े के लिए नियत किया जाना था।

Exodus 25:8-9

इस्राएलियों ने यहोवा को एक पवित्र स्थान क्यों बनाया?

इस्राएलियों को यहोवा के लिये एक पवित्र स्थान बनाने की जरुरत इसलिये थी ताकि वह उनके बीच रह सके।

Exodus 25:10

मूसा को बबूल की लकड़ी को किस चीज़ से ढकना चाहिए?

उसे उसको अंदर और बाहर शुद्ध सोने से ढक्कना होगा।

Exodus 25:11-13

मूसा को बबूल की लकड़ी को किस चीज़ से ढकना चाहिए?

उसे उसको अंदर और बाहर शुद्ध सोने से ढक्कना होगा।

Exodus 25:14

मूसा को डंडों को कहां डालना चाहिए? क्यों?

सन्दूक को ले जाने के लिए, उसे सन्दूक की दोनों ओर के डण्डों को जहाज के किनारों पर छल्ले में रखना होगा।

Exodus 25:15-19

डंडों को कहाँ रखना चाहिए?

डंडों को सन्दूक के कडों में रहना चाहिए। उन्हें इससे अलग न किया जाए।

Exodus 25:20-21

करुबों का चेहरा किस दिशा में होना चाहिए?

करुबों का चेहरा एक-दूसरे के सामऩे होना चाहिए और प्रायश्चित्त के ढक्कन के केंद्र की ओर देखना चाहिए।

Exodus 25:22

यहोवा मूसा से कहां से बात करेगा?

यहोवा प्रायश्चित्त ढक्कन के ऊपर से उसके साथ बात करेगा, वाचा के सन्दूक पर दो करुबों के बीच में से

Exodus 25:23

मूसा को बबूल की लकड़ी की मेज के चारों ओर किस बाड को बनवाना चाहिए?

उसे बबूल की लकड़ी की मेज के चारों ओर सोने की एक बाड बनवानी चाहिए।

Exodus 25:24-26

मूसा को बबूल की लकड़ी की मेज के चारों ओर किस बाड को बनवाना चाहिए?

उसे बबूल की लकड़ी की मेज के चारों ओर सोने की एक बाड बनवानी चाहिए।

Exodus 25:27-28

ढांचे को कडे से क्यों जोड़ा जाना चाहिए?

मेज को ले जाने के लिए, डंडों को जगह प्रदान करने के लिए कडो को जोड़ा जाना चाहिए।

Exodus 25:29-30

पेय प्रसाद डालने के लिए क्या इस्तेमाल किया जाना था?

पेय प्रसाद डालने के लिए परात, चम्मच, घड़ा और कटोरे का इस्तेमाल किया जाना था।

Exodus 25:31

शुद्ध सोने की दीवट के किनारे से कितनी शाखाओं का विस्तार करना चाहिए?

छः शाखाओं को अपने तरफ़ से बाहर निकालना चाहिए- तीन शाखाओं को एक तरफ से बाहर निकालना चाहिए, और दीपक की तीन शाखाएं दूसरी तरफ से बाहर निकालना चाहिए।

Exodus 25:32

शुद्ध सोने की दीवट के किनारे से कितनी शाखाओं का विस्तार करना चाहिए?

छः शाखाओं को अपने तरफ़ से बाहर निकालना चाहिए- तीन शाखाओं को एक तरफ से बाहर निकालना चाहिए, और दीपक की तीन शाखाएं दूसरी तरफ से बाहर निकालना चाहिए।

Exodus 25:33

दीवट के किस हिस्से में बादाम के फूलों की तरह चार पुष्पकोष बने होने चाहिए?

दीवट पर, केंद्रीय गुलदान पर, बादाम के फूलों के खिलने की तरह चार कप होना चाहिए।

Exodus 25:34

दीवट के किस हिस्से में बादाम के फूलों की तरह चार पुष्पकोष बने होने चाहिए?

दीवट पर, केंद्रीय गुलदान पर, बादाम के फूलों के खिलने की तरह चार कप होना चाहिए।

Exodus 25:35-38

शाखाओं की प्रत्येक जोड़ी के नीचे क्या होना चाहिए?

शाखाओं की प्रत्येक जोड़ी के नीचे एक पत्तेदार आधार होना चाहिए।

Exodus 25:39-40

दीवट और उसके सामान को बनाने के लिए मूसा को कितने सोने का उपयोग करना चाहिए?

दीपक और उसके सहायक उपकरण बनाने के लिए उसे एक किक्कार भर शुद्ध सोने का उपयोग करना चाहिए।

Exodus 26

Exodus 26:1-4

मूसा को किसके लिए करुबों के साथ सुन्दर सनी और नीले, बैंगनी और लाल रंग के ऊन से बने दस पर्दे के साथ तम्बू बनाना होगा?

मूसा के पास एक बहुत ही कुशल शिल्पकार होना चाहिए जो तम्बू को सुन्दर सनी और नीले, बैंगनी और लाल रंग के ऊन से बने दस पर्दो के साथ करुबों के डिजाइन के साथ बनाए ।

Exodus 26:5-6

मूसा को एक पर्दे पर पचास फंदे और दूसरे पर्दे के आखिर में पचास फंदे क्यों बनाना चाहिए?

उस को एक पर्दे पर पचास फंदे और दूसरे पर्दे के आखिर में पचास फंदे इसलिये बनाना चाहिए ताकि फंदे एक-दूसरे के विपरीत हों।

Exodus 26:7-11

मूसा को निवास-स्थान के ऊपर एक तम्बू के समान पर्दे के लिए क्या करना चाहिए?

उसे बकरी के बाल के पर्दे को तम्बू के ऊपर निवास-स्थान को ढक्कने के लिए बनाना चाहिए।

Exodus 26:12-16

तम्बू के पर्दे में बचे हुए लटके हुए भाग को कहाँ लटकाया जाना चाहिए?

तम्बू के पर्दे से बचे हुए लटके हुए भाग को तम्बू के पीछे लटका देना चाहिए।

Exodus 26:17-18

प्रत्येक तख्त में एक-दूसरे से जोड़ने के लिए क्या होना चाहिए?

तख्त में एक-दूसरे से जुड़ने के लिए प्रत्येक तख्त में दो-दो चूलें होना चाहिए।

Exodus 26:19-29

प्रत्येक तख्त के नीचे दो आधार क्यों होना चाहिए?

प्रत्येक तख्त के नीचे दो आधार होने चाहिए जो दो कुसि॔यां हैं।

Exodus 26:30-32

मूसा को तम्बू कैसे स्थापित करना चाहिए?

उसे पहाड़ पर दिखाए गए योजना का पालन करके तम्बू स्थापित करना होगा।

Exodus 26:33-34

पर्दे का उद्देश्य क्या है?

पर्दे का उद्देश्य पवित्र स्थान को सबसे पवित्र स्थान से अलग करना है।

Exodus 26:35-37

तम्बू के किस तरफ़ पर दीवट है?

दीवट तम्बू के दक्षिण दिशा की ओर के मेज के विपरीत है।

Exodus 27

Exodus 27:2

मूसा को वेदी के चार कोनों के विस्तार कैसे करने चाहिए?

उसे अपने चार कोनों के विस्तार को सींग की तरह आकार देना चाहिए।

Exodus 27:3-8

मूसा को वेदी के लिए सभी बर्तनों को किस से बनाऩे चाहिए?

उसको सभी बर्तन कांस्य से बनाना होगा।

Exodus 27:9-18

आंगन के दक्षिण की तरफ किस तरह के पर्दे होऩे चाहिए?

आंगन के दक्षिण की तरफ एक सौ हाथ लंबा जुड़ा हुआ सनी के कपड़े के पर्दे होऩे चाहिए।

Exodus 27:19-20

तम्बू में सभी उपकरणों का उपयोग करने के लिए क्या करना चाहिए, और तम्बू के लिए और आंगन के लिए खूंटे बनाया जाना चाहिए?

तम्बू में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरण, और तम्बू और आंगन के लिए सभी खूंटे कांस्य से बने होने चाहिए।

Exodus 27:21

इस्राएली राष्ट्र की पीढ़ियों में हमेशा के लिए एक स्थायी अध्यादेश क्या होगा?

हारून और उसके पुत्रों को यहोवा के सामने शाम से सुबह तक दीपक सजाए रखना चाहिए। यह आवश्यकता इस्राएल राष्ट्र की पीढ़ियों में हमेशा के लिए एक स्थायी अध्यादेश होगा।

Exodus 28

Exodus 28:1-4

याजक के रूप में यहोवा की सेवा कौन करेगा?

हारून और उसके पुत्र-नादाब, अबीहू, एलीआज़ार और ईतामार-यहोवा को याजक के रूप में सेवा देंगे।

Exodus 28:5-8

याजक के कपड़ों के लिए कारीगरों को किस सामग्री का उपयोग करना चाहिए?

शिल्पकार को सोने, नीले, बैंगनी और लाल रंग की सूक्ष्म सनी का उपयोग करना चाहिए।

Exodus 28:9

दो सुलैमानी मणि पर क्या खुदा होना चाहिए?

इस्राएल के बारह पुत्रों के नाम दो सुलैमानी मणि पर खोदे जाने चाहिए।

Exodus 28:10-11

इस्राएल के बारह पुत्रों के नाम दो सुलैमानी मणि पर किस क्रम में होने चाहिए?

पुत्रों के जन्म के क्रम में इस्राएल के बारह पुत्रों के नाम दो गोमेद पत्थरों पर होना चाहिए।

Exodus 28:12-14

हारून इस्राएल के बारह बेटों के नाम अपने दो कंधों पर क्यों ले जाएगा?

हारून अपने नामों को यहोवा के स्मरण के रूप में अपने दो कंधों पर ले जाएगा।

Exodus 28:15

निर्णय लेने के लिए चपरास को किस आकार में होना चाहिए?

निर्णय लेने के लिए चपरास को चौकोर आकार का होना चाहिए।

Exodus 28:16

निर्णय लेने के लिए चपरास को किस आकार में होना चाहिए?

निर्णय लेने के लिए चपरास को चौकोर आकार का होना चाहिए।

Exodus 28:17-19

कीमती पत्थरों को कैसे रखा जाना चाहिए?

उन्हें सोने की खानों में जडे जाएँ।

Exodus 28:20-23

कीमती पत्थरों को कैसे रखा जाना चाहिए?

उन्हें सोने की खानों में जडे जाएँ।

Exodus 28:24-27

मूसा को दो सोने की जंजीरों को कहाँ जोड़ना चाहिए?

उसे दो सोने की जंजीरों को छाती के कवच के दो कोनों में लगवानी होंगी।

Exodus 28:28-29

मूसा को अपने अंगूठियों से एपोद के अंगूठियों में छाती के कवच को क्यों बांधना चाहिए?

उसे अपने अंगूठियों से एपोद के अंगूठियों में छाती के कवच को इसलिये बांधना चाहिए ताकि कवच एपोद से अलग न हो।

Exodus 28:30

निर्णय लेने के लिए मूसा को छाती के कवच में क्या रखना चाहिए?

उसे निर्णय लेने के लिए ऊरीम और तुम्मीम को छाती के कवच में रखना होगा।

Exodus 28:31

एपोद के वस्त्र को किसे बनाना चाहिए?

एक बुनकर को एपोद का वस्त्र बनाना चाहिए।

Exodus 28:32-34

एपोद के वस्त्र को किसे बनाना चाहिए?

एक बुनकर को एपोद का वस्त्र बनाना चाहिए।

Exodus 28:35

जब वह सेवा करता है तो हारून पर वस्त्र क्यों होना चाहिए?

जब वह सेवा करता है तो वस्त्र हारून पर होना चाहिए, ताकि जब वह यहोवा के साम्हने पवित्र स्थान पर जाए और जब वह निकले तो उसकी आवाज सुनी जा सके । ऐसा इसलिए है ताकि वह मर न जाये।

Exodus 28:36

हारून को किसी भी दोष का सामना कैसे करना चाहिए जो पवित्र उपहारों की भेंट से जुड़ा हो सकता है, जिनको इस्राएलियों ऩे पवित्र ठहराया हो ?

वह किसी भी दोष को सहन करेगा जो पवित्र उपहारों की पेशकश से जुड़ा हुआ हो सकता है जिसे इस्राएली अपनी पगड़ी पर खुदे हुए प्लेट को पहनकर पवित्र करते थे।

Exodus 28:37

हारून को किसी भी दोष का सामना कैसे करना चाहिए जो पवित्र उपहारों की भेंट से जुड़ा हो सकता है, जिनको इस्राएलियों ऩे पवित्र ठहराया हो ?

वह किसी भी दोष को सहन करेगा जो पवित्र उपहारों की पेशकश से जुड़ा हुआ हो सकता है जिसे इस्राएली अपनी पगड़ी पर खुदे हुए प्लेट को पहनकर पवित्र करते थे।

Exodus 28:38-39

हारून को किसी भी दोष का सामना कैसे करना चाहिए जो पवित्र उपहारों की भेंट से जुड़ा हो सकता है, जिनको इस्राएलियों ऩे पवित्र ठहराया हो ?

वह किसी भी दोष को सहन करेगा जो पवित्र उपहारों की पेशकश से जुड़ा हुआ हो सकता है जिसे इस्राएली अपनी पगड़ी पर खुदे हुए प्लेट को पहनकर पवित्र करते थे।

Exodus 28:40-41

मूसा को हारून के पुत्रों के सम्मान और महिमा के लिए क्या करना चाहिए?

उसे हारून के पुत्रों के सम्मान और महिमा के लिए अंगरखे और कमरबन्द और टोपियां बनानी होंगी।

Exodus 28:42-43

जाँघिया कितना भाग ढकेंगे?

जाँघिया कमर से लेकर जांघों तक को ढकेंगे।

Exodus 29

Exodus 29:1

हारून और उसके बेटों को समर्पित करने के लिए क्या लाया जाना चाहिए?

हारून और उसके पुत्रों को समर्पित करने के लिए निम्नलिखित को लाया जाना था: एक जवान बैल और दो मेढ़े बिना दोष के, तेल में सने हुए मैदे के अख़मीरी फुलके, और तेल में चुपडी हुई अख़मीरी पपडियां ।

Exodus 29:2-3

हारून और उसके बेटों को समर्पित करने के लिए क्या लाया जाना चाहिए?

हारून और उसके पुत्रों को समर्पित करने के लिए निम्नलिखित को लाया जाना था: एक जवान बैल और दो मेढ़े बिना दोष के, तेल में सने हुए मैदे के अख़मीरी फुलके, और तेल में चुपडी हुई अख़मीरी पपडियां ।

Exodus 29:4-8

मूसा को हारून और उसके पुत्रों को किस से नहलाना चाहिए?

मूसा को हारून और उसके पुत्रों को पानी से नहलाना चाहिए।

Exodus 29:9-12

याजक का काम किसके लिए होगा?

याजक का काम हारून और उसके पुत्रों के लिए होगा।

Exodus 29:13-17

मूसा को चर्बी और जो झिल्ली कलेजे के ऊपर होती है और दो गुर्दे के साथ क्या करना चाहिए?

उसे उस चर्बी को जला देना चाहिए जो भीतरी हिस्सों को ढकती है, और कलेजे की झिल्ली और दोनों गुर्दों को उस पर की चरबी के साथ वेदी पर जला देना चाहिए।

Exodus 29:18-19

यहोवा के लिए जलती हुई वेदी क्या पैदा करेगी?

वह यहोवा के लिए एक सुगंधित सुगंध पैदा करेगी।

Exodus 29:20

मूसा को दूसरे मेढे के खून से क्या करना चाहिए?

उसे इसे हारून के दाहिने कान की सिरे पर, और अपने बेटों के दाहिने कानों की सिरे पर, उनके दाहिने हाथों के अंगूठे पर और उनके दाहिने पैर के अंगूठों पर लगाना होगा। तब उसे हर तरफ वेदी के हर तरफ छिड़कना चाहिए।

Exodus 29:21

मूसा को हारून और उसके वस्त्र, हारून के पुत्रों और उनके वस्त्रों पर क्या छिड़कना था?

मूसा को वेदी से कुछ खून और अभिषेक किया हुआ तेल हारून, उसके पुत्रों और उनके वस्त्रों पर छिड़कना था।

Exodus 29:22-25

मेढा किस के लिए क्या था?

मेढा याजक के लिए यहोवा को अभिषेक के लिए था।

Exodus 29:26

हारून और उसके वंशजों के लिए हमेशा के लिए क्या होना चाहिए?

भेंट जो चढ़ाया गया है उसका सीने का भाग और जांघ का भाग हमेशा के लिए हारून और उसके वंशजों के लिए होगा।

Exodus 29:27

हारून और उसके वंशजों के लिए हमेशा के लिए क्या होना चाहिए?

भेंट जो चढ़ाया गया है उसका सीने का भाग और जांघ का भाग हमेशा के लिए हारून और उसके वंशजों के लिए होगा।

Exodus 29:28-29

हारून और उसके वंशजों के लिए हमेशा के लिए क्या होना चाहिए?

भेंट जो चढ़ाया गया है उसका सीने का भाग और जांघ का भाग हमेशा के लिए हारून और उसके वंशजों के लिए होगा।

Exodus 29:30

अगला याजक किन में से आएगा?

अगला याजक हारून के पुत्रों में से आएगा।

Exodus 29:31-36

अभिषेक के लिए मेढ़े को कैसे पकाया जाना चाहिए?

अभिषेक के लिए मेढ़े को एक पवित्र स्थान में पकाया जाना चाहिए।

Exodus 29:37-38

वेदी को पवित्र करने के बाद, जो कोई भी उसे छूता है उसके साथ क्या होगा?

जो कोई भी वेदी को छूता है वह जैसे वेदी पवित्र है वह भी पवित्र हो जायेगा।

Exodus 29:39

मूसा को मेमने को कब चढ़ाना चाहिए?

उसे सुबह में एक मेमना और दूसरा मेमना सूर्यास्त के समय चढ़ाना चाहिए।

Exodus 29:40-41

पहले मेमने के साथ क्या चढ़ाना चाहिए?

एक मेमने के संग हीन की चौथाई कूटकर निकले हुए जैतून के तेल से सना हुए एपा का दंसवा भाग मैदा, और अर्ध के लिए हीन की चौथाई दाखमधु चढ़ाना चाहिए।

Exodus 29:42-44

भेड़ के बच्चे को कहां होमबलि किया जाना था ?

भेड़ के बच्चे को यहोवा के सामने बैठक के तम्बू के द्वार पर होमबलि किया जाना था।

Exodus 29:45-46

यहोवा कहाँ रहेगा ?

यहोवा इस्राएलियों के बीच रहेगा और उनका परमेश्वर होगा।

Exodus 30

Exodus 30:4-5

अंगूठियों का उद्देश्य क्या है?

अंगूठियों का काम वेदी को ले जाने के लिए उठाने के लिए डंडों होना चाहिए।

Exodus 30:6-7

मूसा को सुगन्धित धूप की वेदी को कहां रखना चाहिए?

मूसा को वाचा के सन्दूक को पर्दे के सामने सुगन्धित धूप की वेदी पे रखना चाहिए।

Exodus 30:8

सुगन्धित धूप की वेदी पर एकमात्र जो धूप जलाया जा सकता है वह क्या है?

जब हारून शाम को फिर से दीपकों को जलाएगा, तो उसे वेदी पर सुगन्धित धूप जलाना होगा। लेकिन सुगन्धित धूप की वेदी पर कोई अन्य धूप नहीं दी जानी चाहिए।

Exodus 30:9

सुगन्धित धूप की वेदी पर एकमात्र जो धूप जलाया जा सकता है वह क्या है?

जब हारून शाम को फिर से दीपकों को जलाएगा, तो उसे वेदी पर सुगन्धित धूप जलाना होगा। लेकिन सुगन्धित धूप की वेदी पर कोई अन्य धूप नहीं दी जानी चाहिए।

Exodus 30:10-11

धूप की वेदी के सींगों पर हारून को कितनी बार प्रायश्चित करना चाहिए?

हारून को साल में एक बार धूप की वेदी के सींगों पर प्रायश्चित करना चाहिए।

Exodus 30:12-15

प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन के लिए यहोवा को फिरौती क्यों देनी चाहिए?

प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन को यहोवा के लिए फिरौती देनी चाहिए, ताकि मूसा की गिनती के दौरान उनके बीच कोई दिक्कत न हो।

Exodus 30:16-17

इस्राएलियों से प्रायश्चित्त धन प्राप्त करने के बाद मूसा को, उसे कैसे आवंटित करना चाहिए?

इस्राएलियों से प्रायश्चित्त धन प्राप्त करने के बाद मूसा को, उसे मिलापवाले तम्बू के काम में आवंटित करना होगा।

Exodus 30:18-19

मूसा को बड़े कांस्य के हौदी को कहां रखना चाहिए?

मूसा को उसे मिलापवाले तम्बू और वेदी के बीच रखना चाहिए।

Exodus 30:20-22

जब हारून और उसके पुत्र सभा के तम्बू में जाते हैं या जब वे वेदी पर चढ़कर यहोवा की सेवा करने के लिए वेदी के पास जाते हैं, तो उन्हें क्या करना चाहिए?

जब वे मिलापवाले तम्बू में जाते हैं या जब वे वेदी पर चढ़कर यहोवा की सेवा करने के लिए जाते हैं, तो उन्हें पानी से हाथ पाँव धोना चाहिए।

Exodus 30:23

पवित्र अभिषेक तेल की क्या क्या सामग्री हैं?

पवित्र अभिषेक तेल में सामग्री इस प्रकार है पाँच सौ शेकेल अपने आप निकला हुआ गन्धरस, मीठे-सुगंधित दालचीनी के 250 शेकेल, मीठे-सुगंधित गन्ना के 250 शेकेल, तज के पांच सौ शेकेल, पवित्र स्थान के शेकेल के वजन से मापा गया, और एक हीन जैतून का तेल।

Exodus 30:24

पवित्र अभिषेक तेल की क्या क्या सामग्री हैं?

पवित्र अभिषेक तेल में सामग्री इस प्रकार है पाँच सौ शेकेल अपने आप निकला हुआ गन्धरस, मीठे-सुगंधित दालचीनी के 250 शेकेल, मीठे-सुगंधित गन्ना के 250 शेकेल, तज के पांच सौ शेकेल, पवित्र स्थान के शेकेल के वजन से मापा गया, और एक हीन जैतून का तेल।

Exodus 30:25-31

पवित्र अभिषेक तेल की क्या क्या सामग्री हैं?

पवित्र अभिषेक तेल में सामग्री इस प्रकार है पाँच सौ शेकेल अपने आप निकला हुआ गन्धरस, मीठे-सुगंधित दालचीनी के 250 शेकेल, मीठे-सुगंधित गन्ना के 250 शेकेल, तज के पांच सौ शेकेल, पवित्र स्थान के शेकेल के वजन से मापा गया, और एक हीन जैतून का तेल।

Exodus 30:32

पवित्र अभिषेक के तेल से क्या नहीं किया जाना चाहिए?

इसे लोगों की त्वचा पर नहीं लगाना चाहिए, न ही उसके समान का कोई तेल बनाया जाना चाहिए क्योंकि यह पवित्र है।

Exodus 30:33-37

उस व्यक्ति के साथ क्या होना चाहिए जो इत्र या पवित्र अभिषेक तेल के समान कुछ भी इत्र के रूप में उपयोग करने के लिए बनाता है?

जो कोई भी इसे इत्र के रूप में उपयोग करने के लिए बनाता है उसे अपने लोगों से अलग किया जाना चाहिए।

Exodus 30:38

उस व्यक्ति के साथ क्या होना चाहिए जो इत्र या पवित्र अभिषेक तेल के समान कुछ भी इत्र के रूप में उपयोग करने के लिए बनाता है?

जो कोई भी इसे इत्र के रूप में उपयोग करने के लिए बनाता है उसे अपने लोगों से अलग किया जाना चाहिए।

Exodus 31

Exodus 31:3

बसलेल की क्या क्षमताएं थीं क्योंकि यहोवा ने उसे अपनी आत्मा से भर दिया था?

यहोवा ने बसलेल को अपनी आत्मा से भर दिया कि वह उसे ज्ञान, समझ और बुद्धि, सभी प्रकार की शिल्प कौशल, कलात्मक रचना रचने और सोने, चांदी और कांस्य में काम करने के लिए; पत्थरों को काटने और सेट करने और लकड़ी बनाने के लिए भी सभी प्रकार की शिल्प कौशल मिली।

Exodus 31:4

बसलेल की क्या क्षमताएं थीं क्योंकि यहोवा ने उसे अपनी आत्मा से भर दिया था?

यहोवा ने बसलेल को अपनी आत्मा से भर दिया कि वह उसे ज्ञान, समझ और बुद्धि, सभी प्रकार की शिल्प कौशल, कलात्मक रचना रचने और सोने, चांदी और कांस्य में काम करने के लिए; पत्थरों को काटने और सेट करने और लकड़ी बनाने के लिए भी सभी प्रकार की शिल्प कौशल मिली।

Exodus 31:5

बसलेल की क्या क्षमताएं थीं क्योंकि यहोवा ने उसे अपनी आत्मा से भर दिया था?

यहोवा ने बसलेल को अपनी आत्मा से भर दिया कि वह उसे ज्ञान, समझ और बुद्धि, सभी प्रकार की शिल्प कौशल, कलात्मक रचना रचने और सोने, चांदी और कांस्य में काम करने के लिए; पत्थरों को काटने और सेट करने और लकड़ी बनाने के लिए भी सभी प्रकार की शिल्प कौशल मिली।

Exodus 31:6-13

यहोवा ने बुद्धिमानों के हृदय में कौशल क्यों डाला?

यहोवा ने बुद्धिमानों के हृदय में कौशल डाला ताकि वे बुद्धिमान हो सकें और वह जो भी उन्हें आज्ञा दे वे उसको बना सकें।

Exodus 31:14-16

सब्त के दिन को अशुद्ध करने वाले या उस दिन काम करने वाले के साथ क्या होगा?

सब्त के दिन को अशुद्ध करने वाले हर किसी को निश्चित रूप से मार डाला जाना चाहिए। सब्त के दिन काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को निश्चित रूप से अपने लोगों से अलग किया जाना चाहिए।

Exodus 31:17

सब्त हमेशा यहोवा और इस्राएलियों के बीच एक चिन्ह क्यों होगा?

सब्त का दिन हमेशा यहोवा और इस्राएलियों के बीच एक चिन्ह होगा, क्योंकि छः दिनों में यहोवा ने स्वर्ग और पृथ्वी बनाई, और सातवें दिन उसने विश्राम किया और तरो ताज़ा हुआ।

Exodus 31:18

वाचा की दोनों तख्तियों पर किसने लिखा था?

यहोवा ने मूसा को वाचा की दो तख्तियां दी, जो यहोवा ने खुद अपने हाथों से लिखी थी।

Exodus 32

Exodus 32:1-3

लोग हारून के चारों ओर कब इकट्ठे हुए और उससे एक मूर्ति बनाने के लिए कहा?

जब लोगों ने देखा कि मूसा पहाड़ से उतरने में देरी कर रहा है, तो वे हारून के चारों ओर इकट्ठे हुए और उससे एक मूर्ति बनाने के लिए कहा।

Exodus 32:4-5

लोगों से सोने को किसने लिया, उसे पिघलाकर उससे सोने का एक बछड़ा बनाया?

हारून ने उनसे सोने को लिया, उसे पिघलाया, और उससे सोने का एक बछड़ा बनाया।

Exodus 32:6-7

होमबलि चढ़ाने के बाद लोग मेलबलि ले आए,उसके बाद उन्होंने क्या किया?

होमबलि चढ़ाने के बाद लोग मेलबलि ले आए, उसके बाद वे खाने और पीने के लिए बैठे, और फिर जमकर खेलने लगे।

Exodus 32:8-10

लोगों ने क्या कहा, जो परमेश्वर उन्हें मिस्र देश से बाहर लाया वह कौन था ?

लोगों ने कहा कि सुनहरा बछड़ा वह परमेश्वर है जो उन्हें मिस्र देश से बाहर निकाल लाया था।

Exodus 32:11-13

यहोवा के क्रोधित हो जाने के बाद, मूसा ने क्या किया?

मूसा ने अपने परमेश्वर यहोवा को शांत करने की कोशिश की।

Exodus 32:14

यहोवा क्या कर के पछताया ?

यहोवा अपनी प्रजा की हानि करने से जो उसने कहा था पछताया।

Exodus 32:15-16

यहोवा ने तख्तियां के किस हिस्से पर लिखा था?

तख्तियां के दोनों तरफ, आगे और पीछे दोनों तरफ लिखा था।

Exodus 32:17-18

जब यहोशू ने लोगों के चिल्लाने के शोर को सुना, तो उसने क्या सोचा था?

जब यहोशू ने लोगों के चिल्लाने के शोर को सुना, तो उसने सोचा कि शिविर में युद्ध का शोर है।

Exodus 32:19

मूसा ने जब बछड़े को देखा, तो उसने तख्तियों के साथ क्या किया?

उसने तख्तियों को अपने हाथों से फेंका और पहाड़ के नीचे उन्हें तोड़ दिया।

Exodus 32:20-23

मूसा ने बछड़े के साथ क्या किया?

मूसा ने बछड़ा लिया जो लोगों ने बनाया था, उसे जला दिया, चूर-चूर कर दिया, और उसे पानी में डाल दिया। तब उसने इस्राएलियों को पिलवा दिया ।

Exodus 32:24

हारून के अनुसार, बछड़ा को कैसे बनाया गया था?

हारून के अनुसार, लोगों ने उसे सोना दिया और उसने उसे आग में फेंका, और बछड़ा बाहर आ गया ।

Exodus 32:25

किसने लोगों को नियंत्रण से बाहर जाने दिया था?

हारून ने उन्हें नियंत्रण से बाहर जाने दिया था।

Exodus 32:26-27

जब मूसा ने हर किसी को जो यहोवा के पक्ष में हैं उसके पास आने का आदेश दिया तो उस के चारों ओर कौन इकट्ठा हो गए ?

जब मूसा ने हर किसी को जो यहोवा के पक्ष में हैं उसके पास आने का आदेश दिया तो, सभी लेवी उसके चारों ओर इकट्ठा हो गए।

Exodus 32:28

लेवियों ने क्या किया?

लेवियों ने मूसा के आदेश के अनुसार किया और लोगों में से लगभग तीन हजार लोग मारे गए।

Exodus 32:29-31

लेवियों को यहोवा की सेवा में क्यों रखा गया?

उन्हें यहोवा की सेवा में रखा गया था, क्योंकि उनमें से प्रत्येक ने अपने भाई के खिलाफ काम किया था।

Exodus 32:32-34

अगर यहोवा लोगों के पाप को माफ न करे तो मूसा क्या चाहता है कि यहोवा करे ?

मूसा चाहता था कि यहोवा उसे उस पुस्तक से मिटा दे जिसे यहोवा ने लिखा था यदि यहोवा लोगों के पाप को माफ नहीं करेगा। मूसा चाहता था कि यहोवा उस पुस्तक में से जिसे यहोवा ने लिखा था उसमें से उसका नाम काट दे यदि यहोवा लोगों के पाप को माफ न करे।

Exodus 32:35

क्योंकि लोगों ने बछड़ा बनाया था, तो यहोवा ने उन को कैसे दंडित किया ?

यहोवा ने लोगों पर एक विपत्ति भेजी क्योंकि उन्होंने बछड़ा बनाया था।

Exodus 33

Exodus 33:2

यहोवा ने क्या कहा कि वह मूसा से पहले किसे भेजेगा?

यहोवा मूसा से पहले एक दूत को भेजेगा ।

Exodus 33:3-4

यहोवा मूसा के साथ क्यों नहीं चलेगा ?

यहोवा उसके साथ नहीं चलेगा, क्योंकि वे एक जिद्दी लोग थे। यहोवा उन्हें रास्ते में नष्ट कर सकता है।

Exodus 33:5-8

यहोवा ने इस्राएलियों को क्या निकालने का आदेश दिया?

उन्हें अपने गहने निकालने होंगे।

Exodus 33:9-10

जब भी मूसा मिलापवाले तम्बू में प्रवेश करेगा तब क्या होगा?

जब भी मूसा मिलापवाले तम्बू में प्रवेश करेगा, तब बादल का खंभा नीचे आ जाएगा और तम्बू के प्रवेश द्वार पर खड़ा हो जाएगा, और यहोवा मूसा के साथ बातें करेगा।

Exodus 33:11-12

यहोवा मूसा से कैसे बातें करेगा?

जैसे एक दोस्त अपने दोस्त से बातें करता है, वैसे ही यहोवा मूसा से आमने-सामने बातें करेगा।

Exodus 33:13-15

मूसा ने यहोवा को उसे क्या दिखाने के लिए किया? क्यों?

मूसा चाहता था कि यहोवा उसे अपने मार्ग दिखाए ताकि मूसा उसे जान सके और उसकी दृष्टि में अनुग्रह पा सके।

Exodus 33:16-18

यह कैसे पता चलेगा कि मूसा को यहोवा की दृष्टि में अनुग्रह मिला है ?

यह इससे पता चलेगा कि यदि यहोवा उनके साथ चले तो मूसा को यहोवा की दृष्टि में अनुग्रह मिलेगा और वे पृथ्वी की सतह पर रहने वाले अन्य सभी लोगों से अलग होंगे ।

Exodus 33:19

यहोवा ने किस से कहा कि वह किस पर अनुग्रहकारी और दयालु होगा?

यहोवा ने कहा कि वह जिस पर अनुग्रह करना चाहेगा वह उसी पर अनुग्रह करेगा और जिस पर दया दिखाना चाहेगा उसी पर दया दिखाएगा।

Exodus 33:20-22

मूसा यहोवा का चेहरा क्यों नहीं देख सकता था?

मूसा यहोवा का चेहरा इसलिये नहीं देख सकता था, क्योंकि कोई भी उसे देख कर जीवित नहीं रह सकता था।

Exodus 33:23

जब यहोवा अपना हाथ हटा लेगा, तो मूसा क्या देख पायेगा ?

जब यहोवा अपना हाथ हटा लेगा, तो मूसा उसकी पीठ देख पायेगा, परन्तु यहोवा का चेहरा नहीं देख पायेगा।

Exodus 34

Exodus 34:1-2

यहोवा नई तख्तियों पर क्या लिखेगा ?

यहोवा नई तख्तियों पर उन शब्दों को लिखेगा जो पहली तख्तियों पर थे, जो मूसा ने तोड़ डाली थी।

Exodus 34:3-4

पहाड़ पर कहीं भी जाने की किसको अनुमति थी?

पहाड़ पर मूसा के अलावा किसी को भी कहीं भी जाने की अनुमति नहीं थी।

Exodus 34:5-6

जब यहोवा बादल में उतर गया और मूसा के साथ खड़ा हुआ, तो उसने क्या कहा?

जब यहोवा बादल में उतरकर मूसा के साथ खड़ा हुआ, तो उसने “यहोवा” नाम का प्रचार किया।

Exodus 34:7-9

क्या यहोवा दोषी को क्षमा करेगा ?

यहोवा किसी भी तरह से दोषी को क्षमा नहीं करेगा।

Exodus 34:10-11

यहोवा क्या करने वाला था?

यहोवा एक वाचा बांधने वाला था।

Exodus 34:12-13

यदि इस्राएलियों ने उस देश के निवासियों के साथ वाचा बाँधी जहां वे जा रहे थे तो क्या होगा ?

यदि इस्राएलियों ने उस देश के निवासियों के साथ वाचा बाँधी जहां वे जा रहे थे, तो उस देश के निवासी इस्राएलियों के लिए एक फंदा ठहरेंगे ।

Exodus 34:14

इस्राएलियों को किसी अन्य देवता की पूजा क्यों नहीं करनी चाहिए?

उन्हें किसी और देवता की पूजा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि जिसका नाम "जलनशील" है, जलन रखने वाला है।

Exodus 34:15

यदि इस्राएलियों ने उस देश के निवासियों के बलिदान में से कुछ खाया तो क्या होगा ?

यदि इस्राएलियों ने उस देश के निवासियों के बलिदान में से कुछ खाया, तो वे उनकी बेटियों को भी अपने बेटों के लिए ले जाएंगे, और उनकी बेटियां व्यभिचार करेंगी और अपने देवताओं के पीछे चलेगी, और वे उनके बेटों से व्यभिचार कराएंगी और उनके देवताओं के पीछे चलवायेंगी ।

Exodus 34:16-17

यदि इस्राएलियों ने उस देश के निवासियों के बलिदान में से कुछ खाया तो क्या होगा ?

यदि इस्राएलियों ने उस देश के निवासियों के बलिदान में से कुछ खाया, तो वे उनकी बेटियों को भी अपने बेटों के लिए ले जाएंगे, और उनकी बेटियां व्यभिचार करेंगी और अपने देवताओं के पीछे चलेगी, और वे उनके बेटों से व्यभिचार कराएंगी और उनके देवताओं के पीछे चलवायेंगी ।

Exodus 34:18-19

अबीब महीने के नियत समय पर सात दिनों तक इस्राएलियों को खमीर के बिना रोटी क्यों खानी चाहिए

अबीब महीने के नियत समय पर सात दिनों तक इस्राएलियों को खमीर के बिना रोटी खानी चाहिए, क्योंकि अबीब के इसी महीने में इस्राएली मिस्र से निकल आए थे।

Exodus 34:20

यदि इस्राएली मेमने के बदले गधे के पहिलौठे को वापस नहीं खरीदता तो क्या होगा ?

यदि इस्राएली भेड़ के बच्चे के साथ गधे के ज्येष्ठ पुत्र को वापस नहीं खरीदते थे, तो उन्हें उनकी गर्दन तोड़नी होगी ।

Exodus 34:21-22

इस्राएलियों को सातवें दिन क्या करना चाहिए, यहां तक ​​कि फसल बोने और काटने के समय में भी?

सातवें दिन, इस्राएलियों को आराम करना चाहिए। यहां तक ​​कि फसल बोने और काटने के समय में भी, उन्हें आराम करना चाहिए।

Exodus 34:23

यहोवा के सामने सभी मनुष्यों को कितनी बार उपस्थित होना चाहिए?

सभी मनुष्यों को हर साल तीन बार यहोवा के सामने उपस्थित होना चाहिए।

Exodus 34:24-25

जब इस्राएली हर साल तीन बार यहोवा के सामने उपस्थित होने के लिए जाते हैं तब उनकी भूमि पर आक्रमण करने और इसे लेने की कौन इच्छा करेगा ?

जब इस्राएली हर साल तीन बार यहोवा के सामने उपस्थित होने के लिए जाते हैं तब उनकी भूमि पर आक्रमण करने और इसे लेने की कोई भी इच्छा नहीं करेगा ।

Exodus 34:26-27

इस्राएलियों को यहोवा के घर में क्या लाना जाना चाहिए?

उन्हें अपने खेतों की पहले खेती के सर्वोत्तम फलों को यहोवा के घर में ले लाना चाहिए।

Exodus 34:28-29

जब मूसा चालीस दिन और रात तक यहोवा के साथ था, तब मूसा ने क्या नहीं किया?

जब मूसा चालीस दिन और रात तक यहोवा के साथ था; उसने कुछ नहीं खाया और न ही कुछ पिया ।

Exodus 34:30-32

जब हारून और इस्राएलियों ने मूसा को देखा, तो वे उसके पास आने से डर गए ?

जब हारून और मूसा को इस्राएलियों ने देखा, तो उसके चेहरे की त्वचा चमक रही थी, और वे उसके पास आने से डर गए।

Exodus 34:33

जब तक मूसा ने उनके साथ बात करना समाप्त न कर दिया, तब तक उसने अपने चेहरे पर क्या रखा था ?

जब तक मूसा ने उनके साथ बात करना समाप्त न कर दिया, तब तक उसने अपने चेहरे पर एक ओढ़ना डाले रखा।

Exodus 34:34-35

मूसा ने ओढ़ने को कब हटाया?

जब भी मूसा यहोवा से बात करने के लिए यहोवा के सामने गया, तब तब वह ओढ़ने को हटा देता।

Exodus 35

Exodus 35:3-4

इस्राएलियों को आग को क्यों नहीं जलाना चाहिए?

उन्हें सब्त के दिन अपने किसी भी घर में आग नहीं जलाना चाहिए।

Exodus 35:5-19

यहोवा के लिए कौन भेंट ले के आएगा ?

जिनके पास एक इच्छुक दिल हो, उन्हें यहोवा के लिए भेंट ले जाना चाहिए।

Exodus 35:20

इस्राएल के सभी गोत्र कहाँ गए थे?

इस्राएल के सभी गोत्र मूसा की उपस्थिति से दूर चले गए।

Exodus 35:21-26

कौन आया और तम्बू के निर्माण के लिए यहोवा को चढ़ावा चढ़ाया?

हर किसी के दिल ने उसे उकसाया और जिसकी आत्मा ने तैयार किया और तम्बू के निर्माण के लिए यहोवा को चढ़ाया। हर किसी के जिस के दिल में इच्छा हुई और जिसकी आत्मा ने अगुवाई की वह तम्बू के निर्माण के लिए यहोवा को चढ़ावा लाया।

Exodus 35:27-29

एपोद और छाती के कवच में क्या लगाया जाना था?

गोमेद पत्थरों और अन्य जवाहरात को एपोद और छाती के कवच में लगाया जाना था।

Exodus 35:30-35

यहोवा ने किसको नाम से पुकारा ?

यहोवा ने यहूदा के गोत्र से हूर के पुत्र उरी के पुत्र बसलेल को नाम से पुकारा।

Exodus 36

Exodus 36:1-2

पवित्र स्थान के निर्माण का काम कौन करेगा?

बसलेल और आहोलीआब के साथ ही साथ हर बुद्धिमान व्यक्ति जिस में यहोवा ने पवित्र स्थान को कैसे बनाना है के बारे में कौशल और समझ डाली थी काम करेगा।

Exodus 36:3-5

लोग अभी भी क्या कर रहे थे?

लोग अभी भी मूसा के पास हर सुबह अपनी इच्छा से भेंट ला रहे थे।

Exodus 36:6-10

मूसा ने लोगों को क्या करने का निर्देश दिया?

मूसा ने निर्देश दिया कि शिविर में कोई भी पवित्र स्थान के निर्माण के लिए और भेंट नहीं लाएगा।

Exodus 36:11-12

बसलेल ने फंदे कहाँ बनाये ?

उसने एक सेट के अंत में पर्दे के बाहरी किनारे के साथ नीले रंग के फंदे बनाये, और उसने दूसरे सेट के अंत में पर्दे के बाहरी किनारे के साथ भी ऐसा ही किया।

Exodus 36:13-17

बसलेल ने पर्दों को कैसे जोड़ा?

उसने पचास सोने के पकड़ बनाये और उनके साथ पर्दों को जोड़ दिया।

Exodus 36:18-23

बसलेल ने पचास कांस्य के पकड़ क्यों बनाये ?

बसलेल ने तम्बू के जोड़ने के लिए पचास कांस्य के पकड़ को बनाया जिस से की वह एक हो जाए।

Exodus 36:24-32

बोर्डों में से प्रत्येक के नीचे कितने आधार थे?

प्रत्येक बोर्ड के नीचे दो आधार थे।

Exodus 36:33-37

बसलेल ने बीचवाले बेड़े को कहां बनाया?

उन्होंने बोर्ड के केंद्र में बीचवाले बेड़े को बनाया, जो कि बीच रास्ते तक, एक सिरे से दूसरे सिरे तक पहुंचने के लिए है।

Exodus 36:38

बसलेल ने लटकते हुए पांच स्तंभों को किस से मढ़ा ?

बसलेल ने लटकते हुए पांच स्तंभों को सोने से मढ़ा।

Exodus 37

Exodus 37:1-4

बसलेल ने किस धातु से सन्दूक को बनाया?

बसलेल ने बबूल की लकड़ी से सन्दूक बनाया।

Exodus 37:5-8

बसलेल ने डंडों को सन्दूक के किनारों पर छल्ले में क्यों डाला ?

उसने डंडों को कडों में सन्दूक के किनारों पर रख दिया, ताकि उससे संदूक को उठा सके।

Exodus 37:9-15

करुबों का चेहरा किस दिशा में था?

करुबों ने एक-दूसरे की तरफ देखते हुए और प्रायश्चित्त के ढक्कने के केंद्र की तरफ देखा

Exodus 37:16-18

मेज़ पर कौन सी वस्तुएं होंगी?

प्रसाद को डालने के लिए व्यंजन, चम्मच, कटोरे और उंडेलने के बर्तन का इस्तेमाल मेज़ पर किया जाएगा।

Exodus 37:19-23

दीवट से बाहर निकलने वाली प्रत्येक डालियों पर क्या था?

प्रत्येक डालियों में बादाम के फूलों की तरह तीन पुष्पकोष होते थे, एक पत्तेदार आधार के साथ और एक फूल के साथ, और दूसरी शाखा में बादाम के फूलों की तरह बने तीन पुष्पकोष, एक पत्तेदार आधार के साथ और एक फूल के साथ।

Exodus 37:24-25

दीवट और उसके सामान बनाने के लिए बसलेल ने कितने सोने का उपयोग किया?

उसने दीवट और उसके सहायक उपकरण को बनाने के लिए एक किक्कार भर सोने का इस्तेमाल किया ।

Exodus 37:26-28

धूप की वेदी किस से घिरा हुआ है?

धूप की वेदी सोने की एक बाड से घिरा हुआ है।

Exodus 37:29

पवित्र अभिषेक तेल और शुद्ध सुगंधित धूप किसने बनाया?

बसलेल ने पवित्र अभिषेक तेल और शुद्ध सुगंधित धूप को बनाया।

Exodus 38

Exodus 38:1-6

होमबलि के लिए वेदी कितनी लंबी और चौड़ी थी?

होमबलि के लिए वेदी पांच हाथ लंबी और पांच हाथ चौड़ी थी।

Exodus 38:7

बसलेल ने वेदी कैसे बनाई?

वेदी को उसने तख्तों से खोखली बनाया।

Exodus 38:8-15

दर्पण किसके हैं?

दर्पण उन महिलाओं के हैं जो मिलापवाले तम्बू के प्रवेश द्वार पर सेवा करती हैं।

Exodus 38:16

आंगन के चारों ओर के सभी परदे किस से बने थे ?

आंगन के चारों ओर सभी परदे पतले सनी से बने थे।

Exodus 38:17-20

चांदी के साथ कितने आंगन खम्बे शामिल थे?

सभी आंगन खम्मे को चांदी से ढका गया था।

Exodus 38:21-23

लेवियों को किसने आज्ञा दी ?

याजक हारून के पुत्र ईतामार ने लेवियों को आज्ञा दी।

Exodus 38:24-25

निर्माण कार्य के लिए कितने सोने का इस्तेमाल किया गया था?

परियोजना के लिए इस्तेमाल किए गए सभी सोने में उन्नतीस किक्कार और 730 शेकेल थे, जो पवित्र स्थान शेकेल के मानक द्वारा मापा गया था

Exodus 38:26-31

जनगणना में बीस वर्ष या उससे अधिक उम्र के कितने पुरुषो को गिना गया था?

जनगणना में 603,550 पुरुष बीस वर्ष या उससे अधिक उम्र के थे।

Exodus 39

Exodus 39:5-9

एपोद के साथ टुकड़े से क्या बनाया गया ?

एपोद के साथ टुकड़े से कमरबंद बनाया गया।

इस्राएल के बारह पुत्रों के नाम से क्या उत्कीर्ण किया गया था?

गोमेद पत्थरों पर इस्राएल के बारह पुत्रों के नाम खोदे गए थे।

Exodus 39:10-16

छाती के कवच पर कीमती पत्थरों की कितनी पंक्तियां थीं?

छाती के कवच पर कीमती पत्थरों की चार पंक्तियां थीं।

Exodus 39:17

छाती के कवच को जोड़ रखा था?

गूँथी हुई जंजीरों ने छाती के कवच के कोनों को दो कड़ियों में जोड़ा, जो उसके सामने एपोद के कंधे के टुकड़ों से जुड़े थे।

Exodus 39:18-20

छाती के कवच को जोड़ रखा था?

गूँथी हुई जंजीरों ने छाती के कवच के कोनों को दो कड़ियों में जोड़ा, जो उसके सामने एपोद के कंधे के टुकड़ों से जुड़े थे।

Exodus 39:21

उन्होंने छाती के कवच को उसकी अंगूठियों से एपोद के छल्ले में नीले फीते से क्यों बांध दिया?

उन्होंने छाती के कवच को अपने अंगूठियों से एपोद के छल्ले को नीले फीते से बांध दिया, ताकि वह एपोद के पतले बुने हुए कमरबंद के ठीक ऊपर जुड़ा रहे। ऐसा इसलिए था कि छाती का कवच एपोद से अलग न हो।

Exodus 39:22

एपोद के बागे के बीच में क्या था?

एपोद के बागे के बीच में सिर के लिए खुलना था। एपोद के बागे के बीच में सिर की ओर खुलने के लिए के लिए एक छेद होगा।

Exodus 39:23-24

एपोद के बागे के बीच में क्या था?

एपोद के बागे के बीच में सिर के लिए खुलना था। एपोद के बागे के बीच में सिर की ओर खुलने के लिए के लिए एक छेद होगा।

Exodus 39:25-29

वस्त्र के निचले किनारे पर चारों ओर अनार के बीच उन्होंने क्या लगाया?

वस्त्र के निचले किनारे पर चारों ओर अनार के बीच उन्होंने घंटियां लगायी।

Exodus 39:30-42

उन्होंने शुद्ध सोने के पवित्र मुकुट की पटरी पर क्या लिखा?

उन्होंने शुद्ध सोने के पवित्र मुकुट की पटरी पर “यहोवा के लिए पवित्र” खुदवाया।

Exodus 39:43

जब मूसा ने सभी कामों की जांच की तो क्या पाया?

मूसा ने जब सभी कामों की जांच की, तो पाया की जैसा यहोवा ने आज्ञा दी थी, उन्होंने वैसा ही किया है।

Exodus 40

Exodus 40:2

मूसा को तम्बू कब स्थापित करना चाहिए?

नए साल के पहले महीने के पहले दिन मूसा को तम्बू स्थापित करना चाहिए।

Exodus 40:3-6

मूसा को सन्दूक को कैसे ढकना चाहिए?

मूसा को पर्दों से सन्दूक को ढकना चाहिए।

Exodus 40:7-10

मूसा को बड़े होदी को कहां रखना चाहिए?

मूसा को बड़े होदी को मिलापवाले तम्बू और वेदी के बीच रखना चाहिए।

Exodus 40:11-19

मूसा को पीतल की हौदी और उसके आधार को क्यों अभिषेक करना चाहिए?

मूसा को पीतल की हौदी और उसके आधार को यहोवा के लिए सेवा के लिए तैयार करने के लिए अभिषेक करना चाहिए।

Exodus 40:20-25

मूसा ने वाचापत्र को कहाँ रखा?

मूसा ने वाचापत्र को सन्दूक में रखा।

Exodus 40:26-30

मूसा ने सोने की धूप वेदी कहाँ रखी?

मूसा ने सोने की वेदी को पर्दे के सामने मिलापवाले तम्बू में रखी।

Exodus 40:31

मूसा, हारून और उसके पुत्रों को कितने बार हौदी से अपने हाथ और पैरों को धोना चाहिए?

मूसा, हारून और उसके पुत्र अपने हाथों और पैरों को हौदी से धोते जब भी वे मिलापवाले तम्बू में और जब भी वे वेदी पर जाते।

Exodus 40:32-34

मूसा, हारून और उसके पुत्रों को कितने बार हौदी से अपने हाथ और पैरों को धोना चाहिए?

मूसा, हारून और उसके पुत्र अपने हाथों और पैरों को हौदी से धोते जब भी वे मिलापवाले तम्बू में और जब भी वे वेदी पर जाते।

Exodus 40:35

मूसा मिलापवाले तम्बू में क्यों प्रवेश न कर सका ?

मूसा मिलापवाले तम्बू में इसलिये प्रवेश न कर सका क्योंकि बादल उस पर छा गया था, और यहोवा की महिमा ने तम्बू को भर दिया था।

Exodus 40:36-38

इस्राएल के लोग अपनी यात्रा पर कब निकलते ?

जब जब बादल निवास से ऊपर उठ जाता, तो इस्राएल के लोग अपनी यात्रा पर निकल जाते।