Zechariah
Zechariah 1
Zechariah 1:1-2
किसके राज्य के दौरान जकर्याह ने भविष्यवाणियां कीं?
जकर्याह ने दारा के राज्य के दौरान भविष्यवाणियां की।
जकर्याह कौन था?
जकर्याह बेरेक्याह का पुत्र और भविष्यद्वक्ता इद्दो का पोता था।
Zechariah 1:3
सेनाओं के यहोवा के अनुसार यदि लोग उसकी ओर फिरेंगे तो वह क्या करेगा?
सेनाओं के यहोवा ने कहा कि यदि लोग उसकी ओर फिरेंगे तो वह उनकी ओर फिरेगा।
Zechariah 1:4-5
जब यहोवा ने उनके पुरखों को बुरे मार्गों और बुरे कामों से फिरने के लिए कहा तो उन्होंने क्या किया?
उनके पुरखों ने न तो सुना और न उसकी ओर ध्यान दिया।
Zechariah 1:6-7
लोगों ने मन फिराने के बाद क्या कहा?
मन फिराने के बाद लोगों ने कहा कि, "सेनाओं के यहोवा ने हमारे चालचलन और कामों के अनुसार हम से जैसा व्यवहार करने को कहा था, वैसा ही उसने हमको बदला दिया है "
Zechariah 1:8-9
जब रात को जकर्याह को यहोवा का वचन पहुंचा तो उसने क्या देखा?
उसने देखा कि एक पुरुष लाल घोड़े पर चढ़ा हुआ उन मेहंदियों के बीच खड़ा है जो नीचे स्थान में हैं और उसके पीछे लाल और भूरे और श्वेत घोड़े भी खड़े हैं।
Zechariah 1:10
जिन घोड़ों को जकर्याह ने देखा वे क्या थे?
घोड़े वे थे जिन्हें यहोवा ने पृथ्वी पर सैर अर्थात् घूमने के लिए भेजा था।
Zechariah 1:11
जिन घोड़ों को यहोवा ने भेजा था उन्होंने क्या देखा?
उन घोड़ों ने देखा कि सारी पृथ्वी में शांति और चैन है।
Zechariah 1:12-15
यहोवा के दूत ने यहोवा से यरूशलेम और यहूदा के नगरों के विषय में क्या पूछा?
यहोवा के दूत ने पूछा कि वह कब तक यरूशलेम और यहूदा के नगरों पर दया न करेगा।
Zechariah 1:16
सेनाओं के यहोवा ने यरूशलेम और यहूदा के नगरों के विषय में क्या उत्तर दिया?
यहोवा ने कहा कि अब वह दया करके यरूशलेम में लौट आया है और उसका भवन उसमे बनेगा और यरूशलेम पर नापने की डोरी डाली जाएगी।ঈ।। यहोवा ने यह भी कहा कि उसके नगर फिर उत्तम वस्तुओं से भर जाएँगे और यहोवा फिर सिय्योंन को शांति देगा और यरूशलेम को फिर अपना ठहराएगा।
Zechariah 1:17-18
सेनाओं के यहोवा ने यरूशलेम और यहूदा के नगरों के विषय में क्या उत्तर दिया?
यहोवा ने कहा कि अब वह दया करके यरूशलेम में लौट आया है और उसका भवन उसमे बनेगा और यरूशलेम पर नापने की डोरी डाली जाएगी।ঈ।। यहोवा ने यह भी कहा कि उसके नगर फिर उत्तम वस्तुओं से भर जाएँगे और यहोवा फिर सिय्योंन को शांति देगा और यरूशलेम को फिर अपना ठहराएगा।
Zechariah 1:19
जकर्याह ने जिन चार सींगों को देखा वे क्या थे?
चार सींग वही थे जिन्होंने यहूदा, इस्राएल और यरूशलेम को तितर-बितर कर दिया था।
Zechariah 1:20
जिन चार लोहारों को जकर्याह ने देखा वे कौन थे और क्या करने वाले थे?
लोहार वे लोग थे जो उन जातियों के सींगों को काटने और उन्हें भगाने के लिए आए थे जिन्होंने यहूदा के देश को तितर-बितर करने के लिए उनके विरुद्ध अपने सींग उठाए थे।
Zechariah 1:21
जिन चार लोहारों को जकर्याह ने देखा वे कौन थे और क्या करने वाले थे?
लोहार वे लोग थे जो उन जातियों के सींगों को काटने और उन्हें भगाने के लिए आए थे जिन्होंने यहूदा के देश को तितर-बितर करने के लिए उनके विरुद्ध अपने सींग उठाए थे।
Zechariah 2
Zechariah 2:2-3
अपने हाथ में नापने की डोरी लिए हुए जवान पुरुष उससे क्या करने जा रहा था?
वह यरूशलेम की लम्बाई और चौड़ाई नापने जा रहा था।
Zechariah 2:4
दूसरे दूत ने यह क्यों कहा कि यरूशलेम शहर के बाहर भी बसेगी?
दूसरे दूत ने ऐसा यरूशलेम में मनुष्यों और पशुओं की बहुतायत के कारण कहा।
Zechariah 2:5-6
यहोवा ने क्या कहा कि वह यरूशलेम के लिए क्या बन जाएगा?
यहोवा ने कहा कि वह आप उसके चारों ओर आग की सी शहरपनाह ठहरेगा और उसके बीच तेजोमय होकर दिखाई देगा।
Zechariah 2:7-8
यहोवा ने बेबीलोन वाली जाति के संग रहनेवालों को क्या करने को कहा?
यहोवा ने उन्हें सिय्योन को बचकर भाग निकलने को कहा।
Zechariah 2:9-10
उन्हें किस प्रकार ज्ञात होना था कि सेनाओं के यहोवा ने दूसरा दूत भेजा है?
दूसरे दूत ने कहा कि यहूदा और इस्राएल तब जानेगें कि यहोवा ने उसे भेजा है जब वह अपना उन जातियों के ऊपर उठाएगा जो उन्हें लूटती थीं और जब वे उन्हीं से लूटे जाएंगे जो उनके दास हुए थे।
Zechariah 2:11-12
क्या होगा जब यहोवा सिय्योन के बीच में आकर निवास करेगा?
जब ऐसा होगा तब बहुत सी जातियां यहोवा से मिल जाएंगी और सिय्योन के लोग उसकी प्रजा बन जाएंगे।
Zechariah 2:13
सब प्राणियों को यहोवा के सामने चुप क्यों रहना है?
सभी प्राणियों को यहोवा के सामने चुप रहना है क्योंकि वह जागकर अपने पवित्र स्थान से निकला है।
Zechariah 3
Zechariah 3:1-2
महायाजक यहोशू के समीप कौन खड़ा था?
यहोशू यहोवा के सामने खड़ा था और शैतान उसके दाहिने खड़ा था।
शैतान यहोशू के दाहिने खड़ा होकर क्या कर रहा था?
शैतान यहोशू का विरोध करने खड़ा था।
Zechariah 3:3
दूत के सामने यहोशू किस प्रकार के वस्त्र पहन कर खड़ा था?
यहोशू दूत के सामने मैले वस्त्र पहने खड़ा था।
Zechariah 3:4
यहोवा के दूत ने यहोशू के लिए क्या किया?
उसने कहा कि उसने यहोशू के अधर्म को दूर किया है।
यहोशू के वस्त्रों सम्बन्धी क्या हुआ?
दूत ने आज्ञा दी कि इसके मैले वस्त्र उतारो और उसे सुन्दर वस्त्र पहना दिए शुद्ध पगड़ी और वस्त्र।
Zechariah 3:5-6
यहोशू के वस्त्रों सम्बन्धी क्या हुआ?
दूत ने आज्ञा दी कि इसके मैले वस्त्र उतारो और उसे सुन्दर वस्त्र पहना दिए शुद्ध पगड़ी और वस्त्र।
Zechariah 3:7
यहोवा ने महायाजक यहोशू को यदि वह उसके मार्ग पर चलता है तो क्या करने का वचन दिया?
यहोवा ने वचन दिया कि वह उसके भवन का न्यायी और उसके आंगनों का रक्षक होगा और उसको उन के बीच आने-जाने देगा जो उसके सामने खड़े थे।
Zechariah 3:8
उस दास का क्या नाम था जिसे यहोवा स्वंय प्रगट करने वाला था?
उस दास का नाम "शाख" था।
Zechariah 3:9
सात मुह वाले पत्थर पर खुदा हुआ सन्देश का पहला भाग क्या था?
सन्देश के पहले भाग में यहोवा उस देश के अधर्म को एक ही दिन में दूर कर देगा।
Zechariah 3:10
यहोवा के अनुसार किस दिन प्रत्येक व्यक्ति अपने भाईबन्धुओं को अपनी दाखलता और अंजीर के वृक्ष के नीचे आने के लिए बुलाएगा?
यहोवा ने कहा कि यह "उस दिन" होगा।
Zechariah 4
Zechariah 4:2
यहोवा का जरुब्बाबेल के लिए क्या वचन था कि किस प्रकार सब कुछ किया जाना है?
यहोवा का वचन था कि,"न तो बल से, न शक्ति से, परन्तु मेरे आत्मा के द्वारा होगा।"
Zechariah 4:3
जकर्याह ने जगाए जाने के बाद क्या देखा?
जकर्याह ने सोने का एक दीवट देखा जिसका कटोरा उसकी चोटी पर था, और उस पर सात दीपक थे और दीवट के पास जैतून के दो वृक्ष थे।
Zechariah 4:4
क्या जकर्याह को दर्शन में दिखाई वस्तुओं का अर्थ समझ में आया?
नहीं, जकर्याह ने दूत जो उससे बातें कर रहा था को बताया कि उसे दर्शन में दिखाई दी वस्तुओं का अर्थ समझ में नहीं आया।
Zechariah 4:5-6
क्या जकर्याह को दर्शन में दिखाई वस्तुओं का अर्थ समझ में आया?
नहीं, जकर्याह ने दूत जो उससे बातें कर रहा था को बताया कि उसे दर्शन में दिखाई दी वस्तुओं का अर्थ समझ में नहीं आया।
Zechariah 4:7-8
जब जरुब्बाबेल चोटी का पत्थर निकाल कर आएगा तो क्या पुकारा जाएगा?
यह जय-जयकार करेंगे: “यह सुंदर है, परमेश्वर इसे आशीष दे!”
Zechariah 4:9
लोगों को कैसे ज्ञात होगा कि यहोवा ने जकर्याह को उनके पास भेजा है?
लोग तब जानेगें जब भविष्यवाणी सच होगी; जरुब्बाबेल अपने हाथों से इस भवन की नींव डाली और वही इसे अपने हाथों से तैयार भी करेगा।
Zechariah 4:10-13
जेरुब्बाबेल के हाथ में लोग क्या देखेंगे?
लोग जरुब्बाबेल के हाथ में साहुल को देखेंगे।
सात दीपकों का क्या अर्थ था?
सात दीपक यहोवा की आँखे हैं जो सारी पृथ्वी पर दृष्टि करती हैं।
Zechariah 4:14
जैतून के दो डालियां क्या हैं?
इनका अर्थ ताज़े तेल से भरे हुए वे दो पुरुष हैं जो सारी पृथ्वी के परमेश्वर के पास हाज़िर रहते हैं।
Zechariah 5
Zechariah 5:2
लिखा हुआ पत्र जिसे जकर्याह ने देखा कितना बड़ा था?
लिखे हुए पत्र की लम्बाई बीस हाथ और चौड़ाई दस हाथ की थी।
Zechariah 5:3
दूत के अनुसार उड़ता हुआ पत्र क्या था?
दूत ने कहा कि उड़ता हुआ पत्र वह शाप है जो इस सारे देश पर पड़नेवाला है।
पत्र ने किसे शाप दिया?
पत्र प्रत्येक चोर को शाप था और प्रत्येक मनुष्य को जो झूठी शपथ खाता।
Zechariah 5:4-5
शाप ने चोरी करने वाले और यहोवा के नाम से झूठी शपथ खाने वाले का क्या किया?
शाप उनके घरों में घुसकर ठहरेगा और उसको लकड़ी और पत्थरों समेत नष्ट कर देगा।
Zechariah 5:6-7
उस एपा में क्या था जिसे जकर्याह ने देखा और दूत ने उसे क्या बताया कि वह क्या था?
उसने कहा वह वस्तु एक एपा का नाप है और कहा कि "सारे देश में लोगों का यही रूप है|
Zechariah 5:8
दूत ने क्या कहा कि एपा में बैठी स्त्री कौन थी?
एपा में बैठी स्त्री के विषय में दूत ने कहा, "इसका अर्थ दुष्टता है!"
Zechariah 5:9-10
दो स्त्रियाँ जिनके पंख लगलग के से थे उन्होंने एपा का क्या किया?
दो स्त्रियों ने एपा को आकाश और पृथ्वी के बीच में उठा लिया।
Zechariah 5:11
स्त्रियां एपा को किस उद्देश्य से कहाँ ले जा रहीं थी?
स्त्रियां एपा को शिनार देश में भवन बनाने के लिए ले गईं, ताकि जब वह तैयार किया जाए, तब वह एपा वहां अपने ही पाए पर खड़ा किया जाएगा।
Zechariah 6
Zechariah 6:1
जकर्याह को पीतल के दो पहाड़ों के बीच से क्या आता दिखाई दिया?
जकर्याह को पीतल के दो पहाड़ों के बीच से चार रथ आते दिखाई दिए।
Zechariah 6:2
प्रत्येक रथ के घोड़े किस रंग के थे?
पहले रथ में लाल घोड़े, दूसरे में काले, तीसरे रथ में श्वेत और चौथे रथ में चितकबरे बादामी घोड़े थे।
Zechariah 6:3-4
प्रत्येक रथ के घोड़े किस रंग के थे?
पहले रथ में लाल घोड़े, दूसरे में काले, तीसरे रथ में श्वेत और चौथे रथ में चितकबरे बादामी घोड़े थे।
Zechariah 6:5
दूत ने क्या कहा कि रथ क्या थे?
दूत ने कहा कि रथ आकाश की चारों वायु हैं।
वे चारों रथ कहाँ से आ रहे थे?
वे चारों रथ सारी पृथ्वी के प्रभु के पास उपस्थित रहते हैं।
Zechariah 6:6-7
काले, श्वेत और चितकबरे बादामी घोड़ों के तीन रथ कहाँ जा रहे थे?
काले घोड़े वाला रथ उत्तर देश की ओर गया। श्वेत घोड़े वाले रथ पश्चिम देश की ओर गए। चितकबरे बादामी घोड़े वाला रथ दक्षिण देश की ओर गया।
Zechariah 6:8-9
काले घोड़ों वाला रथ जो उत्तर देश की ओर गया क्या करने गए?
काले घोड़ों वाला रथ जो उत्तर देश की ओर गया दूत के प्राण को ठंडा करने गया।
Zechariah 6:10
जकर्याह को हेल्दै, तोबिय्याह और यदायाह से लिए गए भेंट का क्या करना था?
जकर्याह को भेंट लेकर सपन्याह के पुत्र योशियाह के घर में जाने के लिए कहा। जकर्याह को सोना और चांदी ले कर, मुकुट बना कर उसे यहोसादाक के पुत्र महायाजक यहोशू के सिर पर रखना था।
Zechariah 6:11
जकर्याह को हेल्दै, तोबिय्याह और यदायाह से लिए गए भेंट का क्या करना था?
जकर्याह को भेंट लेकर सपन्याह के पुत्र योशियाह के घर में जाने के लिए कहा। जकर्याह को सोना और चांदी ले कर, मुकुट बना कर उसे यहोसादाक के पुत्र महायाजक यहोशू के सिर पर रखना था।
Zechariah 6:12
सेनाओं के यहोवा ने क्या कहा कि महायाजक यहोशू जो कि यहोसादाक का पुत्र था, क्या करे?
यहोवा ने कहा कि वह अपने स्थान पर उग कर यहोवा का मन्दिर बनाएगा, महिमा पाएगा और अपने सिंहासन पर विराजमान होकर प्रभुता करेगा।
Zechariah 6:13
सेनाओं के यहोवा ने क्या कहा कि महायाजक यहोशू जो कि यहोसादाक का पुत्र था, क्या करे?
यहोवा ने कहा कि वह अपने स्थान पर उग कर यहोवा का मन्दिर बनाएगा, महिमा पाएगा और अपने सिंहासन पर विराजमान होकर प्रभुता करेगा।
Zechariah 6:14
यहोवा के मन्दिर में मुकुट क्यों रखना था?
यहोवा के मन्दिर में एक मुकुट इसलिए रखा जाना था ताकि वह मुकुट हेलेम, तोबिय्याह, यदायाह और सपन्याह के पुत्र की उदारता के स्मरण के लिए बना रहे।
Zechariah 6:15
यह भविष्यवाणी की बाते पूरी होने के लिए लोगों को क्या करना चाहिए?
यहोवा ने कहा ये बातें तब होंगी,"यदि तुम मन लगाकर यहोवा की आज्ञाओं का पालन करो!"
Zechariah 7
Zechariah 7:2
बेतेलवासियों ने शरेसेर, रेगेम्मेलेक और उनके आदमियों को क्यों भेजा?
बेतेलवासियों ने उन्हें इसलिए भेजा कि वे यहोवा से विनती करें।
Zechariah 7:3-4
शरेसेर, रेगेम्मेलेक और उनके आदमियों ने याजकों और भविष्यद्वक्ताओं से क्या पूछा?
उन्होंने पूछा, "क्या हमें उपवास करके विलाप करना चाहिए जैसे कि कितने वर्षों से हम पांचवे महीने में करते आ रहे हैं?"
Zechariah 7:5
यहोवा ने जकर्याह के द्वारा उस स्थान के लोगों और याजकों से उपवास और खाने-पीने सम्बन्धी क्या प्रश्न पूछा ?
प्रथम प्रश्न जो यहोवा ने पूछा वह था,"जब तुम इन सत्तर वर्षों के बीच पांचवे और सातवें महीने में उपवास और विलाप करते थे, तब क्या तुम सचमुच मेरे लिए ही उपवास करते थे?" दूसरा प्रश्न था कि,"जब तुम खाते-पीते हो क्या तुम अपने ही लिए नहीं खाते?"
Zechariah 7:6
यहोवा ने जकर्याह के द्वारा उस स्थान के लोगों और याजकों से उपवास और खाने-पीने सम्बन्धी से क्या प्रश्न पूछा ?
प्रथम प्रश्न जो यहोवा ने पूछा वह था,"जब तुम इन सत्तर वर्षों के बीच पांचवे और सातवें महीने में उपवास और विलाप करते थे, तब क्या तुम सचमुच मेरे लिए ही उपवास करते थे?" दूसरा प्रश्न था कि,"जब तुम खाते-पीते हो क्या तुम अपने ही लिए नहीं खाते?"
Zechariah 7:7
संक्षेप में, यहोवा ने याजकों और उस स्थान के लोगों से कौन सा अंतिम प्रश्न पूछा?
संक्षेप में, यहोवा ने पूछा कि क्या यही वचन नहीं है जो यहोवा ने उनसे तब पूछा था जब वे अभी भी यरूशलेम में बसे हुए थे, जो अपने चारों ओर के नगरों समेत और दक्षिण देश और नीचे का देश भी बसा हुआ था।
Zechariah 7:8
यहोवा ने जकर्याह के द्वारा लोगों को क्या करने के लिए कहा?
यहोवा ने कहा,"खराई से न्याय चुकाना, एक-दूसरे के साथ कृपा और दया से काम करना। विधवा, अनाथों, परदेशी और दीन जन पर अंधेर न करना और न ही एक दूसरे की हानि करना।
Zechariah 7:9
यहोवा ने जकर्याह के द्वारा लोगों को क्या करने के लिए कहा?
यहोवा ने कहा,"खराई से न्याय चुकाना, एक-दूसरे के साथ कृपा और दया से काम करना। विधवा, अनाथों, परदेशी और दीन जन पर अंधेर न करना और न ही एक दूसरे की हानि करना।
Zechariah 7:10
यहोवा ने जकर्याह के द्वारा लोगों को क्या करने के लिए कहा?
यहोवा ने कहा,"खराई से न्याय चुकाना, एक-दूसरे के साथ कृपा और दया से काम करना। विधवा, अनाथों, परदेशी और दीन जन पर अंधेर न करना और न ही एक दूसरे की हानि करना।
Zechariah 7:11-12
यहोवा के निर्देषों पर लोगों ने क्या प्रतिक्रिया की?
लोगों ने यहोवा के वचनों की ओर ध्यान नहीं दिया।
Zechariah 7:13
यहोवा ने क्या कहा कि वह उन लोगों के साथ क्या करेगा जिन्होंने उसके पुकारने पर भी नहीं सुना?
यहोवा ने कहा कि वह भी उनके पुकारने पर नहीं सुनेगा और तो और वह उन्हें उन सब जातियों के बीच में जिन्हें वे नहीं जानते वह तितर-बितर कर देगा।
Zechariah 7:14
यहोवा ने क्या कहा कि वह उन लोगों के साथ क्या करेगा जिन्होंने उसके पुकारने पर भी नहीं सुना?
यहोवा ने कहा कि वह भी उनके पुकारने पर नहीं सुनेगा और तो और वह उन्हें उन सब जातियों के बीच में जिन्हें वे नहीं जानते वह तितर-बितर कर देगा।
Zechariah 8
Zechariah 8:2
यहोवा सिय्योन के लिए अपनी जलन किस प्रकार ज़ाहिर करता है?
यहोवा सिय्योन के लिए अपनी जलजलाहट और क्रोध के द्वारा अपनी जलन प्रगट करता है।
Zechariah 8:3
जब यहोवा यरूशलेम के बीच में वास करने लौट आएगा तो यरूशलेम और यहोवा का पर्वत क्या कहलाएगा?
जब यहोवा यरूशलेम में लौट आएगा तब यरूशलेम ""सच्चाई का नगर कहलाएगा" और यहोवा का पर्वत "पवित्र पर्वत" कहलाएगा।"
Zechariah 8:4
यरूशलेम की गलियों में फिर से कौन पाया जाएगा?
बूढ़े-बूढ़ियाँ गलियों में होंगे, और गलियां खेलनेवाले लड़के और लड़कियों से भरे रहेंगे।
Zechariah 8:5-6
यरूशलेम की गलियों में फिर से कौन पाया जाएगा?
बूढ़े-बूढ़ियाँ गलियों में होंगे, और गलियां खेलनेवाले लड़के और लड़कियों से भरे रहेंगे।
Zechariah 8:7-8
यहोवा कहाँ से अपने लोगों को बचा के लाने वाला था?
यहोवा अपने लोगों को पूर्व और पश्चिम के राष्ट्रों से लाने वाला था।
Zechariah 8:9
यहोवा क्यों चाहता था कि लोग अपने हाथ मज़बूत करें?
यहोवा चाहता था कि लोग अपने हाथ मज़बूत करें ताकि मन्दिर का पुनर्निर्माण हो सके।
Zechariah 8:10
यहोवा के भवन की नींव डालने के समय से पहले क्या हुआ था?
उन दिनों के पहले, न तो मनुष्य की मज़दूरी मिलती थी और न पशु का भाड़ा, सताने वालों के कारण चैन न मिलता था क्योंकि यहोवा सब मनुष्यों से एक-दूसरे पर चढ़ाई कराता था।
Zechariah 8:11
यहोवा के अनुसार जकर्याह के समय में क्या होगा?
यहोवा ने कहा यह पहले दिनों जैसा नहीं होगा। उसने कहा शांति के बीज बोए जाएंगे। दाखलता फला करेगी और पृथ्वी अपनी उपज पैदा करेगी। आकाश से ओस गिरेगी, यहोवा बचे हुए लोगों को इसका अधिकारी कर देगा।
Zechariah 8:12-15
यहोवा के अनुसार जकर्याह के समय में क्या होगा?
यहोवा ने कहा यह पहले दिनों जैसा नहीं होगा। उसने कहा शांति के बीज बोए जाएंगे। दाखलता फला करेगी और पृथ्वी अपनी उपज पैदा करेगी। आकाश से ओस गिरेगी, यहोवा बचे हुए लोगों को इसका अधिकारी कर देगा।
Zechariah 8:16
यहोवा लोगों को किस प्रकार का व्यवहार करने की आज्ञा देता है और क्यों?
यहोवा ने उन्हें कहा कि एक-दूसरे के साथ सत्य बोलना चाहिए, सच्चाई से न्याय करना चाहिए, अपने मन में एक-दूसरे की हानि की कल्पना नहीं करनी, झूठी शपथ से प्रीति नहीं रखनी चाहिए* यहोवा ने ये आज्ञाएं इसलिए दीं क्योंकि उन्हें इन कामों से घृणा है।
Zechariah 8:17-18
यहोवा लोगों को किस प्रकार का व्यवहार करने की आज्ञा देता है और क्यों?
यहोवा ने उन्हें कहा कि एक-दूसरे के साथ सत्य बोलना चाहिए, सच्चाई से न्याय करना चाहिए, अपने मन में एक-दूसरे की हानि की कल्पना नहीं करनी, झूठी शपथ से प्रीति नहीं रखनी चाहिए* यहोवा ने ये आज्ञाएं इसलिए दीं क्योंकि उन्हें इन कामों से घृणा है।
Zechariah 8:19
इस तथ्य के प्रकाश में कि चौथे, पांचवे, सातवें और दसवें महीने में जो उपवास के दिन होते हैं वे यहूदा के घराने के लिए हर्ष और आनन्द और उत्सव के पर्वों के दिन हो जाएंगे, इसलिए उन्हें क्या करने के लिए कहा गया?
उन्हें सच्चाई और मेल-मिलाप से प्रीति रखने के लिए कहा गया।
Zechariah 8:20
यहोवा ने क्या कहा कि कौन यहोवा को ढूँढने और उससे विनती करने के लिए आएंगे?
यहोवा ने कहा देश-देश के, सामर्थी जातियों के और बहुत नगरों के रहने वाले लोग यहोवा से विनती करने आएंगे।
Zechariah 8:21
यहोवा ने क्या कहा कि कौन यहोवा को ढूँढने और उससे विनती करने के लिए आएंगे?
यहोवा ने कहा देश-देश के, सामर्थी जातियों के और बहुत नगरों के रहने वाले लोग यहोवा से विनती करने आएंगे।
Zechariah 8:22
यहोवा ने क्या कहा कि कौन यहोवा को ढूँढने और उससे विनती करने के लिए आएंगे?
यहोवा ने कहा देश-देश के, सामर्थी जातियों के और बहुत नगरों के रहने वाले लोग यहोवा से विनती करने आएंगे।
Zechariah 8:23
उन दिनों, भांति-भांति की भाषा बोलनेवाले सब जातियों में से दस मनुष्य यहोवा के लोगों के साथ यरूशलेम जाने की विनती क्यों करेंगे?
वे यहोवा के लोगों के साथ यरूशलेम जाने की विनती इसलिए करेंगे क्योंकि उन्होंने सुन रखा होगा कि परमेश्वर उनके साथ है
Zechariah 9
Zechariah 9:1
यहोवा का वचन किसके विषय में था?
यहोवा का वचन हद्राक देश और दमिश्क, हमात जो दमिश्क के निकट है और सोर और सिदोन।
Zechariah 9:2-3
यहोवा का वचन किसके विषय में था?
यहोवा का वचन हद्राक देश और दमिश्क, हमात जो दमिश्क के निकट है और सोर और सिदोन।
Zechariah 9:4-5
यहोवा ने क्या कहा वह सोर के साथ क्या करेगा?
यहोवा कहता है, "परमेश्वर उसको दूसरों के अधिकार में कर देगा, उसके घमण्ड को तोड़ कर समुन्द्र में डाल देगा; और वह नगर आग का कौर हो जाएगा।”
Zechariah 9:6
यहोवा ने क्या कहा कि वह पलिश्तियों के साथ क्या करेगा और उनका क्या होगा?
यहोवा ने कहा कि वह उनके गर्व को तोड़ेगा। यहोवा ने यह भी कहा कि वे यहूदा के घराने के समान उन में से बचे-खुचे लोग परमेश्वर के जन होंगे*
Zechariah 9:7
यहोवा ने क्या कहा कि वह पलिश्तियों के साथ क्या करेगा और उनका क्या होगा?
यहोवा ने कहा कि वह उनके गर्व को तोड़ेगा। यहोवा ने यह भी कहा कि वे यहूदा के घराने के समान उन में से बचे-खुचे लोग परमेश्वर के जन होंगे*
Zechariah 9:8
यहोवा अपने भवन के आस-पास छावनी किए रहने के लिए कौन सी एक वजह देता है?
यहोवा ने कहा वह अपने भवन के आस-पास शत्रु सेना के विरुद्ध छावनी किए रहेगा, उस सेना के कारण जो पास से होकर जाएगी और फिर लौट आएगी, क्योंकि कोई सताने वाला फिर उनके पास से होकर न जाएगा।
Zechariah 9:9
सिय्योन और यरूशलेम की बेटी को मगन होने और जयजयकार करने के लिए क्यों कहा गया है?
उन्हें ऐसा करने के लिए इसलिए बोला गया है क्योंकि उनका धर्मी राजा उनके पास आएगा और उनका उद्धार करेगा।
उनका राजा उनके पास कैसे आएगा?
उनका राजा दीन होगा और गधे पर वरन् गधी के बच्चे पर चढ़ा हुआ आएगा।
Zechariah 9:10
राजा जाति-जाति से क्या कहेगा?
वह जाति-जाति से शांति की बातें कहेगा।
उस राजा के राज्य की हद कहाँ-कहाँ तक होगी?
उस राजा का राज्य समुन्द्र से समुन्द्र तक और महानद से पृथ्वी के दूर-दूर के देशों तक प्रभुत्व स्थापित करेगा।
Zechariah 9:11-12
यहोवा ने बिना जल के गड्ढे में से उनके बन्दियों को क्यों उबार लिया है?
यहोवा कहता है कि उसने ऐसा इसलिए उनसे अपनी वाचा के लहू के कारण किया है।
Zechariah 9:13-15
यहोवा ने सिय्योन के निवासियों को किसके विरुद्ध उभारा है?
यहोवा ने सिय्योन के निवासियों को यूनान के निवासियों के विरुद्ध उभारा है*
यहोवा ने सिय्योन को किसके जैसा कर दिया है?
यहोवा ने सिय्योन को वीर की तलवार सा कर दिया है।
Zechariah 9:16-17
जिस दिन यहोवा उनका परमेश्वर उनका उद्धार करेगा उस दिन सिय्योन क्या बनेगा?
उस दिन, सिय्योन मुकुटमणि ठहरके, उसकी भूमि से बहुत ऊंचे पर चमकते रहेंगे।
Zechariah 10
Zechariah 10:1
यहोवा सिय्योन के लिए क्या करेगा?
यहोवा सिय्योन के लिए मांगने पर उनको वर्षा देगा, और खेत में हरियाली उपजाएगा।
Zechariah 10:2
लोग क्यों भेड़ बकरियों के समान भटके और दुर्दशा में पड़े हैं?
लोग चरवाहा न होने के कारण भेड़-बकरियों के समान दुर्दशा में हैं और भटक गए हैं क्योंकि गृहदेवता अनर्थ बातें कहते और भावी कहने वाला झूठा दर्शन देखते और झूठे स्वप्न सुनाते और व्यर्थ शान्ति देते हैं।
Zechariah 10:3
यहोवा ने किसे दंड देने की बात कही?
यहोवा ने कहा कि वह बकरों को दण्ड देगा - चरवाहों को।
Zechariah 10:4-5
यहोवा ने क्या कहा कि यहूदा के घराने से क्या आएगा?
यहोवा ने कहा कि कोने का पत्त्थर, खूँटी, युद्ध का धनुष और उसी में से सब प्रधान प्रगट होंगे।
Zechariah 10:6-8
यहोवा ने क्या कहा कि वह यहूदा और यूसुफ़ के घराने के साथ क्या करेगा?
उसने कहा वह यहूदा के घराने को पराक्रमी करेगा और युसुफ के घराने का उद्धार करेगा। यहोवा ने कहा वह उन्हें छुड़ा लाएगा, उन पर दया करेगा और लौटा लाकर वापिस बसाएगा।
Zechariah 10:9-10
यहूदा और एप्रैम उस दूर के देश में, जहाँ यहोवा ने उनका रखा है, यहोवा को स्मरण करके क्या करेंगे?
यहोवा उन्हें जाति-जाति के लोगों के बीच छितराये तौभी वे दूर दूर देशों में मुझे स्मरण करेंगे और अपने बालकों समेत जीवित लौट आएंगे।
Zechariah 10:11-12
यहोवा ने क्या कहा कि वह मिस्र और अश्शूर के देशों में से यहूदा के घराने के लोगों को लौटा लाने के बाद उनका क्या करेगा?
यहोवा ने कहा कि अश्शूर का घमण्ड तोड़ा जाएगा और मिस्र का राजदण्ड जाता रहेगा।
Zechariah 11
Zechariah 11:3
चरवाहे हाहाकार का शब्द क्यों करते हैं?
वे इसलिए हाहाकार का शब्द करते हैं क्योंकि उनका वैभव नष्ट हो गया है।
Zechariah 11:4-5
यहोवा ने जकर्याह को क्या करने के लिए कहा?
यहोवा ने जकर्याह को "घात होनेवाली भेड़-बकरियों का चरवाहा" हो जाने के लिए कहा।
Zechariah 11:6
यहोवा ने क्या कहा कि वह यहूदा में रहनेवालों के साथ क्या करेगा?
उसने कहा वह उनपर फिर दया न करेगा, वह मनुष्यों को एक दूसरे के हाथ में, और उनके राजा के हाथ में पकड़वा दूंगा; और वे इस देश को नाश करेंगे।
Zechariah 11:7
उन दो लाठियों के क्या नाम थे जिन्हें जकर्याह ने घात होनेवाली भेड़-बकरियों के लिए प्रयोग किया था?
उन दो लाठियों के नाम थे "अनुग्रह" और "एकता"।
Zechariah 11:8-9
जकर्याह ने एक महीने के अन्दर तीन चरवाहों को क्यों नष्ट किया?
जकर्याह ने ऐसा इसलिए किया कि वह उनके कारण अधीर था और उन्हें भी जकर्याह से घृणा थी।
Zechariah 11:10-11
जकर्याह ने अनुग्रह नाम की लाठी क्यों तोड़ डाली?
उसने इसे इसलिए तोड़ा कि जो वाचा उसने सब जातियों के साथ बांधी थी उसे तोड़ डाले।
Zechariah 11:12
जकर्याह को कितनी मज़दूरी मिलती थी?
जकर्याह को चांदी के तीस टुकड़े मिलते थे।
Zechariah 11:13
यहोवा ने जकर्याह को उसके चांदी के तीस टुकड़ों के साथ क्या करने के लिए कहा?
जकर्याह को उन्हें कुम्हार के आगे फेंक देने के लिए कहा गया।
Zechariah 11:14-15
"एकता" की लाठी के तोड़ने से क्या हुआ?
दूसरी लाठी के तोड़े जाने से यहूदा और इस्राएल का भाईचारे का नाता टूट गया।
Zechariah 11:16
यहोवा ने कहा कि वह वह इस देश में एक चरवाहा ठहराएगा, वह चरवाहा क्या करेगा?
वह चरवाहा खोई हुई भेड़ों को न ढूंढेगा, न तितर-बितर को इक्कट्ठी करेगा, न घायलों को चंगा करेगा* न जो भली-चंगी हैं उनका पालन-पोषण करेगा, वरन मोटियों का मांस खाएगा और उनके खुरों को फाड़ डालेगा।
Zechariah 11:17
निकम्मे चरवाहे पर क्या शाप पड़ा है जो अपनी भेड़-बकरियों को छोड़ जाता है?
उस पर यह शाप पड़ा है, "उसकी बांह और दाहिनी आँख दोनों पर तलवार लगेगी, तब उसकी बांह सूख जाएगी और उसकी दाहिनी आँख फूट जाएगी!"
Zechariah 12
Zechariah 12:1-2
यह यहोवा कौन है जिसने इस्राएल के सम्बन्ध में यह वाणी दी है?
यहोवा आकाश का तानने वाला, पृथ्वी की नींव डालने वाला, और जो मनुष्य की आत्मा का रचने वाला है।
Zechariah 12:3
यरूशलेम के विरुद्ध कौन इकट्ठा होगा?
पृथ्वी की सारी जातियां यरूशलेम के विरुद्ध इकट्ठी होंगी।
Zechariah 12:4-5
जिस दिन सारी जातियां यहूदा के विरुद्ध इकट्ठी हो जाएंगी, यहोवा ने क्या कहा कि वह शत्रु सेना के घोड़ों और घुड़सवारों के साथ कौन सी विशेष चीज़ें करेगा?
यहोवा ने कहा वह हर घोड़े को घबरा देगा और उसके सवार को घायल कर देगा। उसने यह भी कहा कि वह शत्रु सेना के सब घोड़ों को अंधा कर डालेगा।
Zechariah 12:6
उस दिन यहूदा के अधिपति कैसे होंगे?
उस दिन, अधिपति लकड़ी के ढेर में आग भरी अंगीठी या पूले में जलती मशाल की तरह होंगे।
Zechariah 12:7-8
यहोवा यहूदा के तम्बुओं का उद्धार पहले क्यों करेगा?
यहोवा यहूदा के तम्बुओं का पहले उद्धार करेगा ताकि ऐसा न हो कि दाऊद का घराना और और यरूशलेम के निवासी अपने-अपने वैभव के कारण यहूदा के विरुद्ध बड़ाई मारें।
Zechariah 12:9
यहोवा ने उस दिन क्या करने का निश्चय किया है?
यहोवा ने कहा कि उस दिन उसने उन सब जातियों का नाश करने का निश्चय किया है जो यरूशलेम पर चढ़ाई करेंगी।
Zechariah 12:10-11
उस दिन यहोवा दाऊद के घराने और यरूशलेम के निवासियों पर क्या उंडेलेगा?
उस दिन यहोवा यरूशलेम के निवासियों पर यहोवा अपना अनुग्रह करनेवाली और प्रार्थना सिखाने वाली आत्मा उंडेलेगा।
दाऊद का घराना और यरूशलेम के निवासी जिसे उन्होंने बेधा है जब उसे देखेंगे तो क्या करेंगे?
जब वे उसे ताकेंगे जिसे उन्होंने भेदा है, वे उसके लिए ऐसे रोएंगे जैसे एकलौते पुत्र के लिए रोते-पीटते हैं, और ऐसा भारी शोक करेंगे जैसा पहिलौठे के लिए करते हैं।
Zechariah 12:12
सारा देश किस प्रकार विलाप करेगा?
उस दिन, हर एक परिवार में अलग-अलग विलाप होगा, स्त्रियां अपने पतियों से अलग होंगी।
Zechariah 12:13
सारा देश किस प्रकार विलाप करेगा?
उस दिन, हर एक परिवार में अलग-अलग विलाप होगा, स्त्रियां अपने पतियों से अलग होंगी।
Zechariah 12:14
सारा देश किस प्रकार विलाप करेगा?
उस दिन, हर एक परिवार में अलग-अलग विलाप होगा, स्त्रियां अपने पतियों से अलग होंगी।
Zechariah 13
Zechariah 13:1
उस दिन दाऊद के घराने के लिए जो सोता फूटेगा वह किस लिए होगा?
सोता उनके पाप और मलिनता के लिए फूटेगा।
Zechariah 13:2
यहोवा उस देश में से क्या मिटा डालेगा और क्यों?
यहोवा उस देश में से मूरतों के नाम मिटा डालेगा और फिर वे स्मरण न रहेंगी।
यहोवा उस देश में से किस को निकाल डालेगा?
यहोवा झूठे भविष्यवक्ताओं और उनकी अशुद्ध आत्मा को उस देश में से निकाल देगा।
Zechariah 13:3
यदि कोई फिर से भविष्यवाणी करे तो उसके माता-पिता उसके साथ क्या करेंगे?
उसके माता पिता जिनसे वह उत्पन्न हुआ उसे बेध डालेंगे यदि वह फिर से भविष्यवाणी करे।
Zechariah 13:4-6
उस दिन, भविष्यवाणी करने वाले क्यों कम्बल का वस्त्र नहीं पहनेंगे?
भविष्यवाणी करने वाले और कम्बल का वस्त्र नहीं पहनेंगे ताकि वे लोगों को धोखा न दे सकें।
Zechariah 13:7
चरवाहा कौन है?
चरवाहा "वह पुरुष है जो यहोवा का स्वजाति है।"
चरवाहे के मारे जाने पर भेड़-बकरियों का क्या होगा?
चरवाहे के मारे जाने पर भेड़-बकरियां तितर-बितर हो जाएंगी।
Zechariah 13:8
यहोवा की वाणी के अनुसार सारे देश में क्या होगा?
देश के सारे निवासियों के दो तिहाई मार डाले जाएंगे ; और बची हुई तिहाई उस में बनी रहेगी।
Zechariah 13:9
बची हुई तिहाई का क्या होगा?
बची हुई तिहाई को यहोवा आग में डाल कर निर्मल करेगा और जांचेगा।
बची हुई तिहाई के लोग क्या कहेंगे?
बची हुई तिहाई के लोग कहेंगे कि ,"यहोवा हमारा परमेश्वर है!"
Zechariah 14
Zechariah 14:2
यरूशलेम का धन लूटकर उनके बीच में क्यों बांट दिया जाएगा?
यरूशलेम का धन लूटकर उनके बीच में बांट दिया जाएगा क्योंकि यहोवा सब जातियों को यरूशलेम से लड़ने के लिए इकट्ठा करेगा और वह नगर ले लिया जाएगा। घरों को लूटा जाएगा।
Zechariah 14:3
उन जातियों का क्या होगा जो यरूशलेम के विरुद्ध लड़ेंगी?
यहोवा निकल कर उन जातियों से ऐसे लड़ेगा जैसे वह संग्राम के दिन लड़ा था।
Zechariah 14:4
जिस दिन यहोवा जैतून के पर्वत पर पांव रखेगा उस दिन क्या होगा?
जैतून का पर्वत बीचोंबीच से फटकर एक बहुत बड़ा खड्ड हो जाएगा।
Zechariah 14:5-7
यहोवा और पवित्र जन कब आएंगे?
यहोवा और पवित्र लोग तब आएंगे जब यरूशलेम के निवासी उसके बनाए हुए खड्ड में से होकर भाग जाएंगे।
Zechariah 14:8
यरूशलेम से बहता हुआ जल कहाँ जाएगा?
उसकी एक शाखा पूरब के ताल और एक पश्चिम के समुन्द्र की ओर बहेगी।
Zechariah 14:9-10
सारी पृथ्वी का राजा कौन होगा?
यहोवा सारी पृथ्वी का राजा होगा।
Zechariah 14:11
क्या परमेश्वर यरूशलेम का नाश कर देगा?
फिर यरूशलेम पर सत्यानाश का शाप न होगा और यरूशलेम बेखटके बसी रहेगी।
Zechariah 14:12
जो लोग यरूशलेम के विरुद्ध युद्ध करेंगे यहोवा उन पर क्या आपत्ति डालेगा?
उनका मांस, जीभ और आँखें खड़े-खड़े सड़ जाएंगे।
Zechariah 14:13-15
जब यहोवा की ओर से बड़ी घबराहट उनमें पैठेगी तब क्या होगा?
वे एक-दूसरे के हाथ को पकड़ेंगे और एक-दूसरे पर अपने-अपने हाथ उठाएंगे।
Zechariah 14:16
यरूशलेम पर चढ़ने वाली जातियों में से जो लोग बचे रहेंगे वे क्या करेंगे?
वे प्रति वर्ष राजा को अर्थात् सेनाओं के यहोवा को दण्डवत् करने और झोपड़ियों का पर्व मानने के लिए यरूशलेम को जाया करेंगे।
Zechariah 14:17
क्या होगा जब पृथ्वी के कुलों में से कुछ लोग सेनाओं के यहोवा को दण्डवत् करने के लिए नहीं जाएंगे?
यदि कोई यहोवा को दण्डवत् करने यरूशलेम नहीं जाएगा तो उनके यहाँ वर्षा न होगी* यहोवा की ओर से उन पर मार पड़ेगी जो झोपड़ियों का पर्व मानने न जाएंगे।
Zechariah 14:18-20
क्या होगा जब पृथ्वी के कुलों में से कुछ लोग सेनाओं के यहोवा को दण्डवत् करने के लिए नहीं जाएंगे?
यदि कोई यहोवा को दण्डवत् करने यरूशलेम नहीं जाएगा तो उनके यहाँ वर्षा न होगी* यहोवा की ओर से उन पर मार पड़ेगी जो झोपड़ियों का पर्व मानने न जाएंगे।
Zechariah 14:21
उस दिन सेनाओं के यहोवा के भवन में कौन फिर दोबारा न पाया जाएगा?
उस दिन सेनाओं के यहोवा के भवन में फिर कोई व्यापारी न पाया जाएगा।