Judges
Judges 1
Judges 1:1-3
कनानियों से युद्ध करने में इस्राएलियों की अगुवाई कौन करेगा?
कनानियों से युद्ध करने में यहूदा उनकी अगुवाई करेगा।
Judges 1:4
यहूदावंशी किससे लड़े थे?
यहूदावंशियों ने अदोनीबेजेक से युद्ध किया था।
Judges 1:5-9
अदोनीबेजेक की मेज के नीचे से अपना खाना किसने इकट्ठा किया?
अदोनीबेजेक के भोजन तख्त के नीचे सत्तर राजा जिनके हाथ और पांव के अंगूठे काट दिए गए थे, टुकड़े बीनते थे।
Judges 1:10-11
वह भवन गिराकर शिमशोन ने कितने लोगों को मार डाला था?
उसने अपने जीवन में जितने लोगों को मारा था उनसे अधिक लोगों को उसने मरते-मरते मार डाला।
Judges 1:12
कालेब ने ओत्नीएल को क्या दिया?
उसने अपनी बेटी अकसा का विवाह ओत्नीएल से कर दिया।
Judges 1:13-14
जब स्वर्गदूत ने कहा कि वह कनानियों को वहां से नहीं निकालेगा तब उन्होंने क्या किया?
जब स्वर्गदूत ने कहा कि वह कनानियों को वहां से नहीं निकालेगा तब वे चिल्ला-चिल्लाकर रोने लगे।
Judges 1:15
अकसा नेगेव में थी इसलिए उसने अपने पिता से क्या मांगा?
उसने अपने पिता से जल के सोते मांगे।
Judges 1:16-18
बिन्यामीनी अपने-अपने नगर से निकलकर गिबा में एकत्र क्यों हुए?
वे सब इस्राएलियों से युद्ध करने के लिए गिबा के नगरों से निकलकर एकत्र हुए।
Judges 1:19-20
यहूदावंशी मैदान में वास करने वालों को क्यों नहीं निकाल पाए थे?
यहूदावंशी मैदान में वास करने वालों को इसलिए नहीं निकाल पाए थे क्योंकि उनके पास लोहे के रथ थे।
Judges 1:21-24
यबूसी बिन्यामीनियों के साथ यरूशलेम में क्यों बसे रहे?
उनके वहां निवास करने का कारण था कि बिन्यामीनियों ने उन्हें निकाला नहीं था।
Judges 1:25
उस व्यक्ति के साथ क्या हुआ जिसने जासूसों को यूसुफ के घर से दिखाया कि बेतेल में कैसे पहुंचे?
जासूसों ने उस व्यक्ति और उसके परिवार को जाने दिया और वह व्यक्ति हित्तियों की भूमि पर गया और एक शहर बनाया और इसे लुज़ कहा।
Judges 1:26-27
उस व्यक्ति के साथ क्या हुआ जिसने जासूसों को यूसुफ के घर से दिखाया कि बेतेल में कैसे पहुंचे?
जासूसों ने उस व्यक्ति और उसके परिवार को जाने दिया और वह व्यक्ति हित्तियों की भूमि पर गया और एक शहर बनाया और इसे लुज़ कहा।
Judges 1:28-31
इस्राएल जब शक्तिशाली देश हो गया तब उन्होंने कनानियों के साथ क्या किया?
उन्होंने उन्हें बन्धुआ दास बना लिया परन्तु उन्हें पूर्णतः देश से बाहर नहीं किया था।
Judges 1:32-33
आशेरवंशी कनानियों के मध्य क्यों थे?
आशेरवंशियों ने कनानियों को पूर्णतः देश से नहीं निकाला था।
Judges 1:34
अय्यलोन और शालबीम में हेरेस नामक पहाड़ पर एमोरियों को किसने पराजित किया था?
यूसुफवंशियों ने उन्हें पराजित किया था।
Judges 1:35-36
अय्यलोन और शालबीम में हेरेस नामक पहाड़ पर एमोरियों को किसने पराजित किया था?
यूसुफवंशियों ने उन्हें पराजित किया था।
Judges 2
Judges 2:1-3
यहोवा का स्वर्गदूत इस्राएलियों को कहां लाया?
यहोवा का स्वर्गदूत उन्हें वहां ले आया जिसकी प्रतिज्ञा उसने उनके पूर्वजों से की थी।
Judges 2:4-6
जब स्वर्गदूत ने कहा कि वह कनानियों को वहां से नहीं निकालेगा तब उन्होंने क्या किया?
जब स्वर्गदूत ने कहा कि वह कनानियों को वहां से नहीं निकालेगा तब वे चिल्ला-चिल्लाकर रोने लगे।
Judges 2:7-11
उन्होंने कितने समय यहोवा की सेवा की?
इस्राएलियों ने केवल यहोशू के जीवनकाल में और उसके समकालीन वृद्धजनों के जीवनकाल में यहोवा की सेवा की।
Judges 2:12-14
इस्राएलियों ने कौन से देवताओं की उपासना की?
उन्होंने अपने परिवेश के देवताओं की उपासना की।
Judges 2:15
यहोवा ने इस्राएल से क्या शपथ खाई थी?
यहोवा ने शपथ खाई कि वे जब भी युद्ध करेंगे उसका हाथ उनके विरूद्ध होगा।
Judges 2:16-18
न्यायियों ने क्या किया?
न्यायी इस्राएल के लोगों को सम्पदा चुराने वालों से बचाते थे।
Judges 2:19-20
न्यायियों के मर जाने पर क्या होता था?
न्यायियों के मर जाने पर, इस्राएल के लोग फिरकर अपने पूर्वजों से भी अधिक बुरे काम करते थे।
Judges 2:21
यहोशू के मरते समय जो जातियां वहां रह गई थीं, उन्हें यहोवा ने क्यों नहीं निकाला?
यहोशू के मरते समय जो जातियां रह गई थीं, उन्हें यहोवा ने नहीं निकाला क्योंकि यहोवा इस्राएल को परखना चाहता था कि वे अपने पितरों के सदृश्य यहोवा के मार्गों में चलेंगे या नहीं।
Judges 2:22-23
यहोशू के मरते समय जो जातियां वहां रह गई थीं, उन्हें यहोवा ने क्यों नहीं निकाला?
यहोशू के मरते समय जो जातियां रह गई थीं, उन्हें यहोवा ने नहीं निकाला क्योंकि यहोवा इस्राएल को परखना चाहता था कि वे अपने पितरों के सदृश्य यहोवा के मार्गों में चलेंगे या नहीं।
Judges 3
Judges 3:1-3
यहोवा ने इस्राएल को परखने के लिए उन जातियों को क्यों छोड़ दिया था?
यहोवा ने इस्राएल को परखने के लिए उन जातियों को छोड़ दिया ताकि इस्राएलियों की आने वाली पीढ़ियां जो युद्ध कला जो पहले नहीं जानती थी, वे सीखें।
Judges 3:4-6
अटारी के द्वार पर ताला देखकर राजा के सेवकों ने क्या सोचा?
अटारी के द्वार पर ताला देखकर राजा के सेवकों सोचा कि अटारी की ठंडक में राजा लघुशंका कर रहा था।
Judges 3:7-8
इस्राएलियों ने किसकी उपासना की?
उन्होंने बाल और अशेरा की पूजा की।
Judges 3:9-11
यहोवा ने इस्राएल की सहायता हेतु सबसे पहले किसको खड़ा किया था?
यहोवा ने सबसे पहले कालेब के छोटे भाई ओलीएल नामक कनजी के पुत्र को इस्राएल का रक्षक ठहराया था।
Judges 3:12-14
मोआब के राजा एग्लोन को किसने प्रबल किया था?
यहोवा ने मोआब के राजा एग्लोन को प्रबल किया था।
Judges 3:15
यहोवा ने इस्राएलियों की सहायता हेतु एहूद को कब खड़ा किया था?
इस्राएलियों ने जब यहोवा को पुकारा तो उसने एहूद को खड़ा किया।
Judges 3:16-18
एहूद ने अपने हाथ से बनाई हुई तलवार कहां छिपाई थी?
उसने वह तलवार अपनी दाहिनी जांघ पर लटकाई थी।
Judges 3:19
जब एहूद ने राजा को भेंट दी तब उसके साथ कौन था?
एहूद और राजा के अतिरिक्त वहां कोई नहीं था।
Judges 3:20-21
जब एहूद ने राजा को भेंट दी तब उसके साथ कौन था?
एहूद और राजा के अतिरिक्त वहां कोई नहीं था।
Judges 3:22-25
एहूद की तलवार राजा की चर्बी में क्यों छिप गई थी?
तलवार चर्बी में छिप गई क्योंकि, एहूद ने राजा की देह से तलवार नहीं निकाली थी।
Judges 3:26-27
एहूद कब भाग निकला?
जब राजा के सेवक सोच-विचार कर रहे थे तब एहूद वहां से भाग निकला।
Judges 3:28-30
इस्राएलियों ने मोआबियों को नदी पार करने से कैसे रोका?
इस्राएलियों ने मोआब के सामने वाली यरदन की पुलिया को अपने अधिकार में ले लिया था।
Judges 3:31
शमगर ने 600 पलिश्तियों को कैसे मारा था?
शमगर ने बैल के पैने से 600 पलिश्ती मार गिराए थे।
Judges 4
Judges 4:3
इस्राएलियों ने यहोवा कि सहायता के लिए क्यों पुकारा था?
इस्राएलियों ने यहोवा कि सहायता के लिए पुकारा क्योंकि सीसरा ने बीस वर्ष इस्राएलियों पर अत्याचार किया, उसके पास 900 लोहे के रथ थे उसके अत्याचार से दुखी होकर उन्होंने यहोवा को पुकारा।
Judges 4:4-6
गाजावासीयों शिमशोन को कब मार डालना चाहते थे?
वे भोर होते ही शिमशोन को घात करना चाहते थे।
Judges 4:7
यहोवा सीसरा को बाराक से मुठभेड़ करने के लिए कहां लाया था?
यहोवा सीसरा को बाराक से मुठभेड़ करने के लिए कीशोन नदी तक लाया।
Judges 4:8
यहोवा सीसरा को एक स्त्री के अधीन क्यों करना चाहता था?
बाराक दबोरा के बिना युद्ध में नहीं जाना चाहता था इसलिए यहोवा ने सीसरा को एक स्त्री के अधीन कर दिया।
Judges 4:9-10
यहोवा सीसरा को एक स्त्री के अधीन क्यों करना चाहता था?
बाराक दबोरा के बिना युद्ध में नहीं जाना चाहता था इसलिए यहोवा ने सीसरा को एक स्त्री के अधीन कर दिया।
Judges 4:11-15
केनी किसके वंशज थे?
केनी मूसा के साले होबाब के वंशज थे।
Judges 4:16
सीसरा की सेना में से कितने लोग बचे थे?
सीसरा की सेना में से एक भी जन नहीं बचा।
Judges 4:17-18
सीसरा याएल के डेरे में क्यों गया था?
हासोर के राजा याबीन और हेबेर (याएल का पति) के घराने में मेल था इसलिए सीसरा याएल के डेरे में चला गया।
Judges 4:19-20
सीसरा ने पानी मांगा तो याएल ने उसे क्या दिया?
याएल ने उसे पानी के स्थान में दूध दिया।
Judges 4:21-24
याएल ने सीसरा को कैसे मारा था?
याएल ने डेरे के एक खूंटी लेकर उसकी कनपटी में ऐसे ठोंक दी कि खूंटी पार होकर भूमि में धंस गई।
Judges 5
Judges 5:4-5
पृथ्वी कब डोल गई थी?
पृथ्वी तब डोल गई जब यहोवा सेईर से निकल कर, एदोम देश से प्रस्थान किया था।
Judges 5:6-7
बटोही कैसे आवागमन करते थे?
बटोही पगडंडियों से चलते थे।
Judges 5:8-9
चालीस हजार इस्राएलियों में क्या कभी देखने को नहीं मिलता था?
ढाल या बर्छी उनमें कभी देखने को नहीं मिलती थी।
Judges 5:10-12
उजली गदहियों पर क्या रखा जाता था?
उजली गदहियों पर दरियां रखी जाती थीं।
Judges 5:13-14
यहोवा के लोग किसके पास आए?
यहोवा के लोग यूखीरों के विरूद्ध दबोरा के पास आए।
Judges 5:15-17
इस्साकार बाराक के साथ क्या कर रहा था?
उसकी आज्ञा में इस्साकार बाराक के पीछे तराई में भाग रहा था।
Judges 5:18-19
जबूलून किस बात का जोखिम उठा रहा था?
जबूलून जान की जोखिम उठा रहा था।
Judges 5:20-23
आकाश मंडल से किसने सीसरा के विरूद्ध लड़ाई की थी?
आकाश से तारों ने अपने-अपने मंडल से सीसरा के विरूद्ध लड़ाई की थी।
Judges 5:24-25
यहोवा के स्वर्गदूत ने मेरोज को शाप क्यों दिया?
यहोवा के स्वर्गदूत ने मेरोज को शाप दिया क्योंकि वे यहोवा के लोगों की सहायता करने नहीं आए थे।
Judges 5:26-27
याएल ने अपने हाथ में क्या लिया था?
उसने अपने एक हाथ में डेरे की खूंटी ली और दाहिने हाथ में बढ़ई का हथैड़ा लिया।
Judges 5:28-30
सीसरा की माता ने कहां से देखा?
सीसरा की माता ने झिलमिली की ओट से देखा।
Judges 5:31
यहोवा से प्रेम रखने वालों को कैसा होना चाहिए?
यहोवा के प्रेमियों को प्रताप के साथ उदय होते हुए सूर्य के समान तेजोमय होना चाहिये।
Judges 6
Judges 6:2
मिद्यानियों के कारण इस्राएलियों ने क्या किया?
मिद्यानियों के डर से इस्राएलियों ने पहाड़ों के गहरे खड्डों और गुफाओं और किलों को अपने निवास बना लिए।।
Judges 6:3-4
इस्राएली जब-जब फसल उगाते तब-तब क्या होता था?
इस्राएली जब-जब फसल उगाते तब मिद्यानी और अमालेकी तथा पूर्वी लोग उन पर इस्राएलियों पर आक्रमण कर देते थे।
Judges 6:5-9
ये मिद्यानी और अमालेकी संख्या में कितने थे?
उनकी गिनती करना संभव नहीं था।
Judges 6:10
इस्राएली किसके देश में थे?
इस्राएली एमोरियों के देश में थे।
Judges 6:11-12
गिदोन दाखरस के कुण्ड में गेहूं क्यों झाड़ रहा था?
गिदोन दाखरस के कुण्ड में गेहूं झाड़ रहा था क्योंकि वह मिद्यानियों से अपना गेहूं छिपा रहा था।
Judges 6:13-14
गिदोन के विचार में यहोवा ने इस्राएल के साथ कैसा व्यवहार किया था?
गिदोन के विचार में यहोवा इस्राएलियों को त्यागकर मिद्यानियों के अधीन कर दिया था।
Judges 6:15-17
गिदोन क्यों सोचता था कि वह इस्राएल को छुटकारा नहीं दिला सकता है?
गिदोन सोचता था कि वह इस्राएल को छुटकारा नहीं दिला सकता है क्योंकि उसका परिवार मनश्शे में सबसे कंगाल था और वह अपने कुल में सबसे छोटा था।
Judges 6:18-19
यहोवा गिदोन के लिए प्रतीक्षा में क्यों था?
यहोवा उसकी भेंट की प्रतीक्षा कर रहा था।
Judges 6:20
यहोवा के स्वर्गदूत ने मांस और अखमीरी रोटी कहां रखने के लिए गिदोन से कहा?
यहोवा के स्वर्गदूत ने गिदोन से कहा कि वह मांस और अखमीरी रोटी एक चट्टान पर रख दें।
Judges 6:21
यहोवा के स्वर्गदूत ने जब अपने हाथ की लाठी को बढ़ाकर मांस और अखमीरी रोटी का स्पर्श किया तब क्या हुआ?
यहोवा के स्वर्गदूत ने जब अपने हाथ की लाठी को बढ़ाकर मांस और अखमीरी रोटी का स्पर्श किया तब लाठी के स्पर्श से अग्नि उत्पन्न हुई और मांस और रोटी भस्म हो गई।
Judges 6:22
गिदोन को जब यहोवा के स्वर्गदूत का बोध हुआ तब वह क्यों डर गया?
गिदोन को जब यहोवा के स्वर्गदूत का बोध हुआ तब वह डर गया कि वह मर न जाए।
Judges 6:23-25
गिदोन को जब यहोवा के स्वर्गदूत का बोध हुआ तब वह क्यों डर गया?
गिदोन को जब यहोवा के स्वर्गदूत का बोध हुआ तब वह डर गया कि वह मर न जाए।
Judges 6:26
यहोवा ने गिदोन को शरण के स्थान पर चढ़ने के लिए क्या कहा?
यहोवा ने वहां उसके लिए एक वेदी बनाने की आज्ञा उसे दी।
Judges 6:27-29
यहोवा ने गिदोन से जो कहा उसने उसे रात के समय क्यों किया?
गिदोन से यहोवा ने जो करने के लिए कहा था वह रात के समय किया क्योंकि वह दिन में उस काम को करने अपने पिता के परिवार और नगर के लोगों से बहुत डरता था।
Judges 6:30-31
नगरवासी गिदोन को क्यों मार डालना चाहते थे?
नगरवासी गिदोन को मार डालना चाहते थे क्योंकि उसने बाल की वेदी गिरा दी थी और आशेर की लाट काट दी थी।
Judges 6:32-35
गिदोन को यरूब्बाल नाम क्यों दिया गया था?
उसे यरूब्बाल नाम इसलिए दिया गया कि उसने कहा था, "यदि वह परमेश्वर हो तो जिसने उसकी वेदी गिराई है उससे वह आप ही अपना वाद-विवाद करे।"
Judges 6:36
यह जानने के लिए कि यहोवा ने उसको इस्राएल को छुड़ाने के लिए चुना है, उसने क्या किया?
गिदोन ने भेड़ी का ऊन खलिहान में रखा और यहोवा से कहा कि ओस केवल उस ऊन पर गिरे और भूमि सूखी रहे। तब वह मान लेगा कि यहोवा ही ने उसे चुना है कि इस्राएल को छुड़ाए।
Judges 6:37
यह जानने के लिए कि यहोवा ने उसको इस्राएल को छुड़ाने के लिए चुना है, उसने क्या किया?
गिदोन ने भेड़ी का ऊन खलिहान में रखा और यहोवा से कहा कि ओस केवल उस ऊन पर गिरे और भूमि सूखी रहे। तब वह मान लेगा कि यहोवा ही ने उसे चुना है कि इस्राएल को छुड़ाए।
Judges 6:38
जब गिदोन ने ऊन निचोड़ा तो उसमें से कितना पानी निकला?
जब गिदोन ने ऊन निचोड़ा तो उसमें से एक कटोरा पानी निकला।
Judges 6:39-40
गिदोन ने दूसरी बार यहोवा की क्या परीक्षा ली?
गिदोन ने दूसरी बार यहोवा की परीक्षा ली, उसने कहा कि इस बार सब जगह ओस गिरे और ऊन सूखा रहे।
Judges 7
Judges 7:2
यहोवा ने डरने वाले लोगों को क्यों लौटा दिया?
यहोवा ने उन्हें लौटा दिया कि इस्राएली यह न कहें कि वे अपने ही भुजबल द्वारा बचे हैं।
Judges 7:3
यहोवा ने डरने वाले लोगों को क्यों लौटा दिया?
यहोवा ने उन्हें लौटा दिया कि इस्राएली यह न कहें कि वे अपने ही भुजबल द्वारा बचे हैं।
Judges 7:4
यहोवा ने गिदोन को सैनिकों को पानी में लेने के लिए क्यों कहा?
यहोवा गिदोन को बताकर सैनिकों की संख्या को छोटा बनाना चाहता था, जो उसके साथ जाएंगे।
Judges 7:5-6
यहोवा ने सैनिकों को अलग करने के लिए गिदोन को कैसे बताया?
यहोवा ने गिदोन को कुत्ते के समान जीभ से पानी चपड़-चपड़ करके पीनेवालों को अलग करने के लिए कहा।
Judges 7:7
गिदोन ने कितने सैनिकों को रखा?
गिदोन ने तीन सौ सैनिकों को रखा और बाकीयों को घर भेज दिया।
Judges 7:8-9
गिदोन ने कितने सैनिकों को रखा?
गिदोन ने तीन सौ सैनिकों को रखा और बाकीयों को घर भेज दिया।
Judges 7:10
यदि गिदोन भयभीत हो तो उसका साहस कैसे बढ़ेगा?
यदि गिदोन भयभीत हो, तो वह छावनी के पास जाकर उनकी बातें सुने तो उसका साहस बढ़ जाएगा।
Judges 7:11-12
यदि गिदोन भयभीत हो तो उसका साहस कैसे बढ़ेगा?
यदि गिदोन भयभीत हो, तो वह छावनी के पास जाकर उनकी बातें सुने तो उसका साहस बढ़ जाएगा।
Judges 7:13
वहां एक पुरूष अपने साथी को स्वप्न सुना रहा था तब उसके साथी ने वह स्वप्न किसके बारे में सुझाया?
वहां एक पुरूष अपने साथी को स्वप्न सुना रहा था तब उसके साथी ने वह स्वप्न गिदोन के बारे में देखा। परमेश्वर ने उसे मिद्यानियों की सेना पर विजयी बना दिया है।
Judges 7:14-15
वहां एक पुरूष अपने साथी को स्वप्न सुना रहा था तब उसके साथी ने वह स्वप्न किसके बारे में सुझाया?
वहां एक पुरूष अपने साथी को स्वप्न सुना रहा था तब उसके साथी ने वह स्वप्न गिदोन के बारे में देखा। परमेश्वर ने उसे मिद्यानियों की सेना पर विजयी बना दिया है।
Judges 7:16-18
गिदोन ने अपने तीन सौ सैनिकों को क्या दिया?
गिदोन ने उनमें से हर एक को एक नरसिंगा, और खाली घड़ा दिया, घड़ों के भीतर एक-एक मशाल थी।
Judges 7:19-21
गिदोन के सैनिकों ने कब नरसिंगे फूंके और अपना-अपना घड़ा फोड़ दिया?
बीच वाले पहर के आरंभ में जब पहरूओं की बदली हो रही थी तब गिदोन अपने सौ सैनिकों के साथ छावनी के छोर पर गया और नरसिंगे को फूंक दिया और अपने हाथ के घड़ों को फोड़ दिया।
Judges 7:22-23
जब उन्होंने तीन सौ नरसिंगे फूंके तब यहोवा ने क्या किया?
जब उन्होंने तीन सौ नरसिंगे फूंके तब यहोवा ने प्रत्येक मिद्यानी सैनिक को उसके साथी के विरूद्ध कर दिया और उनकी संपूर्ण सेना एक दूसरे के विरूद्ध हो गई।
Judges 7:24-25
एप्रैमवंशियों ने संगठित होकर कहां तक पानी पर अधिकार किया?
एप्रैमी पुरूषों ने इकट्ठे होकर यरदन नदी को बेतबारा तक अपने वश में कर लिया।
Judges 8
Judges 8:1-4
एप्रैमियों के पुरुषों ने गिदोन से क्यों विवाद किया था?
एप्रैमियों के पुरुषों ने गिदोन से विवाद किया क्योंकि गिदोन ने मिद्यानियों से युद्ध करने में उन्हें साथ नहीं लिया था।
Judges 8:5
गिदोन ने सुक्कोत के लोगों से क्या निवेदन किया था?
गिदोन ने सुक्कोत के लोगों से उसके पीछे आने वाले लोगों के लिए रोटी मांगी थी।
Judges 8:6-7
गिदोन ने पनुएल के लोगों को क्यों बताया कि वह टावर को नीचे खींच देगा?
गिदोन ने पनुएल के लोगों से कहा कि वह टावर को नीचे खींच देगा क्योंकि वे अपनी सेना की रोटी नहीं देंगे, जैसे सुकोथ के लोगों ने इनकार कर दिया था।
Judges 8:8
गिदोन ने पनुएल के लोगों को क्यों बताया कि वह टावर को नीचे खींच देगा?
गिदोन ने पनुएल के लोगों से कहा कि वह टावर को नीचे खींच देगा क्योंकि वे अपनी सेना की रोटी नहीं देंगे, जैसे सुकोथ के लोगों ने इनकार कर दिया था।
Judges 8:9-10
गिदोन ने पनुएल के लोगों को क्यों बताया कि वह टावर को नीचे खींच देगा?
गिदोन ने पनुएल के लोगों से कहा कि वह टावर को नीचे खींच देगा क्योंकि वे अपनी सेना की रोटी नहीं देंगे, जैसे सुकोथ के लोगों ने इनकार कर दिया था।
Judges 8:11-14
गिदोन ने नोबा और जोगबीह के पीछे दुश्मन सेना को क्यों पराजित किया?
गिदोन ने दुश्मन सेना को हरा दिया, क्योंकि वे हमले की उम्मीद नहीं कर रहे थे।
Judges 8:15
गिदोन ने सुक्कोत के लोगों को दंडित करने से पहले किसने दिखाया?
गिदोन ने जेबह और सलमुन्ना को सुकोथ के लोगों को दंडित करने से पहले दिखाया।
Judges 8:16-17
गिदोन ने सुक्कोत के लोगों को दंडित करने से पहले किसने दिखाया?
गिदोन ने जेबह और सलमुन्ना को सुकोथ के लोगों को दंडित करने से पहले दिखाया।
Judges 8:18
जेबह और सलमुन्ना ने किस तरह के लोगों को ताबोर में मारा?
जेबह और सलमुन्ना ने गिदोन के भाइयों को मार डाला।
Judges 8:19
जेबह और सलमुन्ना किस तरह के लोगों को ताबोर में मारा?
जेबह और सलमुन्ना ने गिदोन के भाइयों को मार डाला।
Judges 8:20-22
यतेरे ने अपनी तलवार क्यों नहीं खींची?
यतेरे ने अपनी तलवार नहीं खींची क्योंकि वह डर गया था, क्योंकि वह अभी भी एक छोटा लड़का था।
Judges 8:23
गिदोन ने इस्राएल के लोगों पर शासन कब किया?
गिदोन ने कहा कि यहोवा इस्राएल के लोगों पर शासन करेगा।
Judges 8:24-26
गिदोन ने सुक्कोत के लोगों से क्या निवेदन किया था?
गिदोन ने उन्हें अपनी लूट की बालियों के लिए कहा।
Judges 8:27-32
गिदोन ने बालियों से क्या किया?
गिदोन ने कान की बाली से एक एपोद बनाया।
इस्राएल ने स्वर्ण एपोद के साथ क्या किया?
इस्राएल ने इसे पूजा करके खुद को वेश्या बना दिया।
Judges 8:33-35
गिदोन मरने के तुरंत बाद क्या हुआ?
जैसे ही गिदोन मर गया, इस्राएल के लोग फिर से बदल गए और बालों की पूजा करके खुद को वेश्या बना दिया।
Judges 9
Judges 9:1-2
अबीमेलेक का पिता कौन था?
अबीमेलेक का पिता यरूब बाल था।
Judges 9:3
अबीमेलेक की मां के रिश्तेदार उसके पीछे क्यों चलने लगे?
वे अबीमेलेक का पालन करने के लिए सहमत हुए, क्योंकि उन्होंने कहा, “वह हमारा भाई है।”
Judges 9:4
अबीमेलेक ने चांदी के सत्तर टुकड़ों का क्या इस्तेमाल किया?
अबीमेलेक ने सत्तर टुकड़ों का इस्तेमाल किया ताकि वे निर्दोष और लापरवाह चरित्र के लोगों को भर्ती कर सकें।
Judges 9:5-6
योताम की हत्या क्यों नहीं हुई थी?
योताम की हत्या नहीं हुई थी, क्योंकि उसने खुद को छुपाया था।
Judges 9:7-17
योताम ने शेकेम के अगुवों को किस दिन संबोधित किया?
योताम ने उन्हें उसी दिन संबोधित किया जब वे अपने पिता के घर के खिलाफ उठ गए थे और एक पत्थर पर अपने बेटों, सत्तर व्यक्तियों को मार डाला था।
Judges 9:18-19
योताम ने शेकेम के अगुवों को किस दिन संबोधित किया?
योताम ने उन्हें उसी दिन संबोधित किया जब वे अपने पिता के घर के खिलाफ उठ गए थे और एक पत्थर पर अपने बेटों, सत्तर व्यक्तियों को मार डाला था।
Judges 9:20-22
अगर लोग यरूब बाल और उसके घर के साथ ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से काम करते हैं, तो क्या होना चाहिए?
यदि लोगों ने यरूब बाल और उसके घर के साथ ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से काम किया, तो अबीमेलेक से आग निकलनी चाहिए और शेकेम के लोगों और मिलो के घर को जला देना चाहिए। अबीमेलेक को जलाने के लिए शेकेम और बेथ मिलो के लोगों से आग निकलनी चाहिए।
योताम का अभिशाप क्या था?
योताम का अभिशाप था कि अबीमेलेक से ऐसी आग निकले जिससे शेकेम के मनुष्य और मिल्लो भस्म हो जाएँ: और शेकेम के मनुष्यों और बेतमिल्लो से ऐसी आग निकले जिससे अबीमेलेक भस्म हो जाए।
Judges 9:23
अबीमेलेक और शेकेम के अगुवों के बीच परमेश्वर ने एक दुष्ट आत्मा क्यों भेजी?
परमेश्वर ने अबीमेलेक और शकेम के अगुवों के बीच एक दुष्ट आत्मा भेजी, ताकि यरूब बाल के सत्तर पुत्रों को हुई हिंसा का बदला लिया जा सके।
Judges 9:24
अबीमेलेक और शेकेम के अगुवों के बीच परमेश्वर ने एक दुष्ट आत्मा क्यों भेजी?
परमेश्वर ने अबीमेलेक और शेकेम के अगुवों के बीच एक दुष्ट आत्मा भेजी, ताकि यरूब बाल के सत्तर पुत्रों को हुई हिंसा का बदला लिया जा सके।
Judges 9:25-27
शेकेम के अगुवों ने किस पर हमला किया?
शेकेम के अगुवों ने अबीमेलेक पर हमला करने की उम्मीद की।
Judges 9:28
कौन लोगों को आदेश देने की इच्छा रखता था?
गाल लोगों को आदेश देना चाहता था।
Judges 9:29
कौन लोगों को आदेश देने की इच्छा रखता था?
गाल लोगों को आदेश देना चाहता था।
Judges 9:30
जबूल का क्रोध क्यों भड़क उठा था?
जब जबूल ने गाल (एबेद के पुत्र) के शब्दों को सुना, तो उसका गुस्सा जल गया।
Judges 9:31-35
जबूल ने अबीमेलेक को दूत क्यों भेजे?
उसने उसे धोखा देने के लिए अबीमेलेक के पास दूत भेजे।
Judges 9:36-37
जबूल ने पहाड़ियों पर पुरुषों का वर्णन कैसे किया?
जबूल ने कहा कि वे पहाड़ियों पर छाया थे।
Judges 9:38-39
जबूल ने गाल को क्या करने के लिए कहा?
जबूल ने गाल को बाहर जाने और अबीमेलेक के विरुद्ध लड़ने को कहा।
Judges 9:40-44
क्या हुआ जब गाल अबीमेलेक से लड़े?
अबीमेलेक ने गाल और गैल का पीछा किया अबीमेलेक से पहले भाग गया और कई लोग शहर के द्वार के प्रवेश द्वार से पहले घातक घावों से गिर गए।
Judges 9:45
अबीमेलेक ने शहर पर कब्जा करने के बाद क्या किया?
अबीमेलेक ने शहर की दीवारों को तोड़ दिया और उस पर नमक फैलाया।
Judges 9:46-47
शेकेम के गुम्मट के अगुवों ने कहाँ प्रवेश किया?
शकेम के गुम्मट के अगुवों ने एल बेरीथ के घर की गढ़ में प्रवेश किया।
Judges 9:48
अबीमेलेक ने शकेम के गुम्मट में सभी अगुवों और लोगों को कैसे मार डाला?
अबीमेलेक ज़लमोन पर्वत पर चढ़ गया, भूमिगत कक्ष के ऊपर ढेर शाखाएं, और इसे ऊपर से आग लगा दी।
Judges 9:49-51
अबीमेलेक ने शकेम के गुम्मट में सभी अगुवों और लोगों को कैसे मार डाला?
अबीमेलेक ज़लमोन पर्वत पर चढ़ गया, भूमिगत कक्ष के ऊपर ढेर शाखाएं, और इसे ऊपर से आग लगा दी।
Judges 9:52
जब अबीमेलेक थेबेज़ के गुम्मट के द्वार के पास आया, तो उसके साथ क्या हुआ?
जब अबीमेलेक थेबेज़ के गुम्मट के द्वार के पास आया, तो एक औरत ने अपने सिर पर ऊपरी चक्की गिरा दी और उसने अपनी खोपड़ी तोड़ दी।
Judges 9:53
जब अबीमेलेक थेबेज़ के गुम्मट के द्वार के पास आया, तो उसके साथ क्या हुआ?
जब अबीमेलेक थेबेज़ के गुम्मट के द्वार के पास आया, तो एक औरत ने अपने सिर पर ऊपरी चक्की गिरा दी और उसने अपनी खोपड़ी तोड़ दी।
Judges 9:54-56
अबीमेलेक ने अपनी तलवार खींचने और उसे मारने के लिए अपने हथियारों के ढोनेवाले जवान को क्यों बताया?
अबीमेलेक ने अपने हथियारों के ढोनेवाले जवान को अपनी तलवार खींचने और उसे मारने के लिए कहा, इसलिए कोई भी नहीं कहता कि एक महिला अबीमेलेक को मार डाला।
Judges 9:57
योताम का अभिशाप क्या था?
योताम का अभिशाप था कि अबीमेलेक से ऐसी आग निकले जिससे शेकेम के मनुष्य और मिल्लो भस्म हो जाएँ: और शेकेम के मनुष्यों और बेतमिल्लो से ऐसी आग निकले जिससे अबीमेलेक भस्म हो जाए।
Judges 10
Judges 10:1-5
शामीर कहाँ था?
शामीर एप्रैम के पहाड़ी देश में था।
Judges 10:6
यहोवा ने इस्राएल के लोगों के प्रति क्रोध से क्यों जलाया?
इस्राएलियों ने यहोवा को त्याग दिया और अब उसकी पूजा नहीं की, इसलिए उसने इस्राएल के प्रति क्रोध से जला दिया।
Judges 10:7-8
यहोवा ने इस्राएल के लोगों के प्रति क्रोध से क्यों जलाया?
इस्राएलियों ने यहोवा को त्याग दिया और अब उसकी पूजा नहीं की, इसलिए उसने इस्राएल के प्रति क्रोध से जला दिया।
Judges 10:9-13
इस्राएल बहुत परेशान क्यों था?
अम्मोनियों ने यरदन पार किया, यहूदा के विरुद्ध, बिन्यामीन के विरुद्ध और एप्रैम के घराने के विरुद्ध लड़ने के लिए, ताकि इस्राएल बहुत परेशान हो।
Judges 10:14-15
यहोवा ने किसके लिए इस्राएल के लोगों को मदद के लिए बुलाया था?
यहोवा ने लोगों को उन देवताओं से बुलावा देने के लिए कहा जिन्हें उन्होंने पूजा की थी।
Judges 10:16-18
यहोवा इस्राएल के दुखों पर अधीर क्यों बन गया?
इज़राइल अपने स्वामित्व वाले विदेशी देवताओं से दूर हो गया और उन्होंने यहोवा की पूजा की, इसलिए वह दुःख पर अधीर हो गया।
Judges 11
Judges 11:1-4
किसके पुत्र यिप्तह थे?
यिप्तह एक वेश्या का पुत्र था।
Judges 11:5
गिलाद के बुजुर्ग यिप्तह को वापस टोब देश से क्यों लाए?
गिलाद के बुजुर्ग यिप्तह को टोब देश से वापस लाने के लिए गए ताकि वह उनका नेता बन सके।
Judges 11:6
गिलाद के बुजुर्ग यिप्तह को वापस टोब देश से क्यों लाए?
गिलाद के बुजुर्ग यिप्तह को टोब देश से वापस लाने के लिए गए ताकि वह उनका नेता बन सके।
Judges 11:7
गिलाद के बुजुर्ग यिप्तह की ओर क्यों गए?
गिलाद के बुजुर्ग यिप्तह की ओर मोड़ रहे थे क्योंकि वे परेशानी में थे।
Judges 11:8
गिलाद के बुजुर्ग यिप्तह की ओर क्यों गए?
गिलाद के बुजुर्ग यिप्तह की ओर मोड़ रहे थे क्योंकि वे परेशानी में थे।
Judges 11:9-11
यदि गिलाद के बुजुर्गों ने अम्मोनियों के विरूद्ध लड़ने के लिए फिर से यिप्तह को घर लाया, और यदि यहोवा ने उन पर विजय दी, तो इफ्ताह के साथ क्या होगा?
यदि गिलाद के बुजुर्गों ने अम्मोनी के सैनिकों के विरूद्ध लड़ने के लिए यिप्तह को फिर से लाया, और यदि यहोवा ने उन पर विजय दी, तो इफ्ताह उनका नेता होगा।
Judges 11:12
अम्मोनियों ने इस्राएल के देश को लेने के लिए मजबूर क्यों किया?
अम्मोनियों ने इस्राएल के देश को लेने के लिए मजबूर किया क्योंकि जब इज़राइल मिस्र से निकल आया, तो उन्होंने अम्मोन देश को जब्त कर लिया।
Judges 11:13-16
अम्मोनियों ने इस्राएल के देश को लेने के लिए मजबूर क्यों किया?
अम्मोनियों ने इस्राएल के देश को लेने के लिए मजबूर किया क्योंकि जब इज़राइल मिस्र से निकल आया, तो उन्होंने अम्मोन देश को जब्त कर लिया।
Judges 11:17
इस्राएल को जाने के लिए कौन तैयार नहीं था?
एदोम का राजा और मोआब का राजा इस्राएल को जाने देने को तैयार नहीं था।
Judges 11:18-20
इस्राएल ने मोआब के क्षेत्र में क्यों नहीं गए?
वे मोआब के इलाके में नहीं गए, क्योंकि अर्नोन मोआब की सीमा थी।
Judges 11:21-25
सीहोन पर इस्राएल की जीत किसने दी?
इस्राएल के परमेश्वर यहोवा ने सीहोन पर इस्राएल को विजय दी।
Judges 11:26-31
इस्राएल कितने समय तक हेशबोन और उसके गांवों में, अरोएर और उसके गांवों और अरोन के किनारे के सभी नगरों में रहता था?
इज़राइल हेशबोन और उसके गांवों में, और अरोएर और उसके गांवों और अर्नोन के किनारे के सभी नगरों में तीन सौ साल तक रहता था।
Judges 11:32-33
जब यिप्तह अम्मोनियों के विरूद्ध लड़ने के लिए निकल गया, तो किसने उसे विजय दी?
जब यिप्तह अम्मोनियों के विरूद्ध लड़ने के लिए निकल गया, तो यहोवा ने उसे विजय दी।
Judges 11:34-35
यिप्तह के कितने बच्चे हैं?
यिप्तह में केवल एक बच्चा था।
Judges 11:36
यिप्तह की बेटी ने जो कुछ भी किया था, उससे पहले क्या करना चाहता था?
वह चाहता था कि वह उसे दो महीने तक अकेला छोड़ दे, ताकि वह जा सके और पहाड़ियों पर जाकर अपनी कौमार्य पर शोक करे।
Judges 11:37-38
यिप्तह की बेटी ने जो कुछ भी किया था, उससे पहले क्या करना चाहता था?
वह चाहता था कि वह उसे दो महीने तक अकेला छोड़ दे, ताकि वह जा सके और पहाड़ियों पर जाकर अपनी कौमार्य पर शोक करे।
Judges 11:39-40
यिप्तह ने अपनी बेटी के साथ क्या किया?
उसने उसके साथ किए गए वचन के वादे के अनुसार उसके साथ किया था।
Judges 12
Judges 12:1-3
एप्रैम के लोग यिप्तह के घर से क्या करना चाहते थे क्योंकि उसने उन्हें उनके साथ जाने के लिए बुलाया नहीं था?
एप्रैम यिप्तह के घर को उसके ऊपर जलाना चाहता था क्योंकि उसने उन्हें अम्मोनियों के विरूद्ध लड़ने के लिए बुलाया नहीं था।
Judges 12:4
गिलाद के लोग एप्रैम के लोगों पर हमला क्यों करते थे?
गिलाद के लोगों ने एप्रैम के लोगों पर हमला किया क्योंकि उन्होंने कहा था, “आप गिलादियों एप्रैम से फरातत्व हैं-एप्रैम और मनश्शे के भीतर से।”
Judges 12:5
यदि गिलाद परीक्षण करता है तो क्या कोई एप्रैम से था?
वे उसे “शिब्बोलेत” कहने के लिए कहेंगे। और यदि उसने कहा, “शिब्बोलेत,” (क्योंकि वह सही ढंग से शब्द का उच्चारण नहीं कर सका), तो गिलादियों ने उसे पकड़ लिया और उसे जॉर्डन के मैदानों पर मार डाला।
Judges 12:6-15
यदि गिलाद परीक्षण करता है तो क्या कोई एप्रैम से था?
वे उसे “शिब्बोलेत” कहने के लिए कहेंगे। और यदि उसने कहा, “शिब्बोलेत,” (क्योंकि वह सही ढंग से शब्द का उच्चारण नहीं कर सका), तो गिलादियों ने उसे पकड़ लिया और उसे जॉर्डन के मैदानों पर मार डाला।
Judges 13
Judges 13:2-4
मानोह की पत्नी ने जन्म क्यों नहीं दिया?
मानोह की पत्नी गर्भवती होने में सक्षम नहीं थी और इसलिए उसने जन्म नहीं दिया था।
Judges 13:5
बच्चे के सिर पर आने का कोई खतरा क्यों नहीं था?
उसके सिर पर कोई खतरा नहीं आया था, क्योंकि बच्चा परमेश्वर के लिए नाज़ीर था।
Judges 13:6-8
परमेश्वर के आदमी ने क्या देखा?
परमेश्वर के आदमी परमेश्वर के एक दूत की तरह लग रहा था।
Judges 13:9-11
जब परमेश्वर का दूत दूसरी बार आया, तो वहां कौन था?
जब परमेश्वर का दूत दूसरी बार आया, केवल मनोहा की पत्नी वहां थी।
Judges 13:12-15
मानोह ने दूत से क्या पूछा?
मानोह ने दूत से बच्चे के लिए नियमों के बारे में पूछा और उसका काम क्या होगा।
Judges 13:16-18
यदि मानोह ने होमबलि तैयार की, तो वह उसे किसके लिए पेश करता था?
यदि मानोह ने होमबलि तैयार की, तो वह उसे यहोवा को चढ़ाना था।
Judges 13:19
मानोह और उसकी पत्नी को देखकर यहोवा ने क्या अद्भुत काम किया?
जब मानोह और उसकी पत्नी देख रही थी, तब यहोवा का दूत वेदी की लौ में चढ़ गया।
Judges 13:20-24
मानोह और उसकी पत्नी को देखकर यहोवा ने क्या अद्भुत काम किया?
जब मानोह और उसकी पत्नी देख रही थी, तब यहोवा का दूत वेदी की लौ में चढ़ गया।
Judges 13:25
यहोवा की आत्मा ने शिमशोन पर हलचल कब शुरू किया?
यहोवा की आत्मा ने महनेदान में शिमशोन पर हलचल करना शुरू कर दिया।
Judges 14
Judges 14:2
शिमशोन के माता-पिता को उसकी पत्नी बनने के लिए किसे चाहते थे?
शिमशोन चाहता था कि उसके माता-पिता तिम्नाह जाकर एक पलिश्ती स्त्री से उसके विवाह की बात करें।
Judges 14:3-5
शिमशोन क्यों चाहता था कि उसके माता-पिता तिम्ना ही से वह पत्नी उसके लिए लाएं?
वह चाहता था कि उसके माता-पिता तिम्ना ही से वह पत्नी उसके लिए लाएं क्योंकि जब उसने उसे देखा, तो उसने उसे प्रसन्न किया।
Judges 14:6-7
शिमशोन सिंह को फाड़ डालने योग्य कैसे हुआ था?
यहोवा कि आत्मा उस पर बल से उतरी और उसने उसको फाड़ डाला।
Judges 14:8-12
उस सिंह की लोथ में क्या था?
उस सिंह की लोथ में मधुमक्खियों का एक झुण्ड और मधु भी था।
Judges 14:13-14
भोज में उपस्थित तीस संगियों ने शिमशोन की पहेली का उत्तर नहीं दिया तो शिमशोन को क्या मिलेगा?
यदि वह उसकी पहेली का उत्तर नहीं दे पाए तो वह शिमशोन को तीस कुरते और तीस जोड़ी कपड़े देंगे।
Judges 14:15-16
यदि शिमशोन की पत्नी शिमशोन को फुसलाकर पहेली का अर्थ नहीं ज्ञात पाई तो उसके साथ क्या होगा?
यदि शिमशोन की होने वाली पत्नी शिमशोन को फुसलाकर पहेली का अर्थ नहीं ज्ञात पाई तो वे तीस पुरूष उसको और उसके पिता के घर को जला देंगे।
Judges 14:17-18
शिमशोन की होने वाली पत्नी उस पहेली का उत्तर पाने के लिए कितने दिन तक रोती रही?
वह भोज के सातों दिन तक रोती रही।
Judges 14:19-20
शिमशोन तीस जोड़े वस्त्र कैसे लाया?
वह अश्कलोन को गया और वहां के तीस पुरूषों को मार डाला और उनका धन लूटकर तीस जोड़े वस्त्र उन्हें दे दिए।
Judges 15
Judges 15:1-2
जब शिमशोन अपनी पत्नी से भेंट करने गया तब उसके ससुर ने उसको भीतर क्यों नहीं जाने दिया?
उसका ससुर इस भ्रम में था कि शिमशोन अपनी पत्नी से घृणा करके चला गया है इसलिए उसने उसका विवाह उसके एक संगी से कर दिया।
Judges 15:3
पलिश्तियों की हानि करके शिमशोन ने अपनी निर्दोषता कैसे सिद्ध की?
पलिश्तियों की हानि करके शिमशोन ने अपनी निर्दोषता सिद्ध की जब उसने तीन सौ लोमड़ियां पकड़ीं और उनकी पूंछ में मशालें बांधकर पलिश्तियों के खेतों में छोड़ दीं।
Judges 15:4-5
जब पलिश्तियों को बताया गया कि उनके खेतों में आग लगाने वाला शिमशोन था तो उन्होंने क्या किया?
जब पलिश्तियों को बताया गया कि उनके खेतों में आग लगाने वाला शिमशोन था तो न्होंने उसकी पत्नी और पिता दोनों को आग में जला दिया।
Judges 15:6
जब पलिश्तियों को बताया गया कि सैमसन ने अपने खेतों को जला दिया, तो उन्होंने क्या किया?
जब पलिश्तियों को बताया गया कि सैमसन ने अपने खेतों को जला दिया, तो उन्होंने उसकी पत्नी और उसके पिता को जला दिया।
Judges 15:7
शिमशोन ने संहार करके पलिश्तियों के कुल्हे और जांघ के टुकड़े-टुकड़े क्यों कर दिए थे?
शिमशोन पलिश्तियों के कुल्हे और जांघ के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे क्योंकि उसकी पत्नी और ससुर को जलाने का बदला लेने के लिए उसने उनका संहार किया था।
Judges 15:8
शिमशोन ने संहार करके पलिश्तियों के कुल्हे और जांघ के टुकड़े-टुकड़े क्यों कर दिए थे?
शिमशोन पलिश्तियों के कुल्हे और जांघ के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे क्योंकि उसकी पत्नी और ससुर को जलाने का बदला लेने के लिए उसने उनका संहार किया था।
Judges 15:9
पलिश्ती यहूदा पर आक्रमण करने क्यों आए थे?
पलिश्ती यहूदा पर आक्रमण करने आए थे क्योंकि वे शिमशोन को पकड़ना चाहते थे कि उससे बदला लें इसलिए वे उन पर चढ़ आए थे।
Judges 15:10-11
पलिश्ती यहूदा पर आक्रमण करने क्यों आए थे?
पलिश्ती यहूदा पर आक्रमण करने आए थे क्योंकि वे शिमशोन को पकड़ना चाहते थे कि उससे बदला लें इसलिए वे उन पर चढ़ आए थे।
Judges 15:12-14
जब यहूदी पुरूष शिमशोन को बांधने आए तब शिमशोन ने उन्हें क्या शपथ खिलाई थी?
जब यहूदी पुरूष शिमशोन को बांधने आए तब शिमशोन ने उन्हें शपथ खिलाई कि वे उसे बांधने के बाद उस पर प्रहार नहीं करेंगे।
Judges 15:15-17
शिमशोन ने उन एक हजार पुरूषों को कैसे मार डाला?
शिमशोन को गदहे के जबड़े की एक नई हड्डी मिल गई जिसके उपयोग से उसने उन एक हजार पुरूषों का संहार कर लिया।
Judges 15:18
शिमशोन ने एक गधे के जबड़े की हड्डी ही से हजार पुरुषों को मार डाला, उसने कैसे सोचा कि वह मर जाएगा?
शिमशोन ने एक गधे के ताजा जबड़े के साथ एक हजार पुरुषों की हत्या के बाद, उसने सोचा कि वह प्यास से मर जाएगा।
Judges 15:19-20
शिमशोन को पानी कैसे मिला?
परमेश्वर ने लेही में एक गड्ढा कर दिया था जिसमें से पानी निकलने लगा था।
Judges 16
Judges 16:3-4
शिमशोन गाजा से कैसे निकल गया?
उसने नगर के फाटक के दोनों पल्लों और बाजुओं को पकड़कर बेड़ों समेत उखाड़ दिया था।
Judges 16:5-8
यदि दलीला शिमशोन की महाशक्ति का भेद पता लगा पाई तो पलिश्ती उसे क्या देंगे?
यदि दलीला शिमशोन की महाशक्ति का भेद पता लगा पाई तो पलिश्ती उसे बदले में ग्यारह-ग्यारह सौ टुकड़े चांदी देंगे।
Judges 16:9-11
जब दलीला ने शिमशोन से कहा, "हे शिमशोन पलिश्ती तेरी घात में हैं।" तब उसने उन तांतों को कैसे तोड़ डाला?
शिमशोन ने उन तांतों को ऐसे तोड़ डाला जैसे सन का सूत आग से छूते ही टूट जाता है।
Judges 16:12-15
जब शिमशोन ने अपनी बाहों से रस्सियों को तोड़ दिया, तो प्रतीक्षा में लेटे हुए लोग कहाँ थे?
जब शिमशोन ने अपनी बाहों से रस्सियों को तोड़ दिया, तो प्रतीक्षा में लेटे हुए लोग भीतरी कमरे में थे।
Judges 16:16
दलीला ने शिमशोन पर कितना दबाव डाला?
उसने इतना दबाव डाला कि वह कामना करेगा कि वह मर जाए।
Judges 16:17-18
शिमशोन के सिर पर कभी उस्तरा नहीं चलाया गया था, इसका कारण क्या था?
शिमशोन के सिर पर कभी उस्तरा नहीं चलाया गया था क्योंकि वह अपनी माता के गर्भ ही से यहोवा का नाजीर था।
Judges 16:19-20
दलीला शिमशोन को कैसे दबाने लगी थी?
दलीला शिमशोन को दबाने लगी जब उसने उसकी सिर की सातों लटें उसने मुंडवा दी थीं, जिससे वह निर्बल हो गया था।
Judges 16:21-22
पलिश्तियों ने शिमशोन से क्या काम करवाया?
पलिश्तियों ने शमशोन को चक्की पीसने का काम दिया।।
Judges 16:23-25
पलिश्ती अपने देवता, दागोन के लिए बड़ा बलिदान चढ़ाने के लिए क्यों एकत्र हुए थे?
पलिश्तियों के सरदार अपने देवता दागोन को बड़ा बलिदान चढ़ाने एकत्र हुए क्योंकि उनके विचार में उनके देवता ने शिमशोन को उनके हाथ में कर दिया था।
Judges 16:26-27
उस भवन के खंभे तक शिमशोन को कौन ले गया?
वह लड़का जो शिमशोन का हाथ पकड़कर लाया था उसने शिमशोन को उस भवन को सहारा देने वाले खंभों तक पहुंचाया।
Judges 16:28-31
शिमशोन ने परमेश्वर से शक्ति क्यों मांगी?
वह परमेश्वर से शक्ति मांग रहा था क्योंकि वह अपनी आंखों को पलटा लेना चाहता था।
Judges 17
Judges 17:2
मीका ने क्या चोरी किया?
मीका ने चांदी के ग्यारह सौ टुकड़े चुरा लिये थे जो उसकी माता से ले लिए गए थे।
Judges 17:3-4
मीका की माता ने वह चांदी किस प्रयोजन से रखी थी?
उसने वह चांदी के टुकड़े यहोवा के लिए रखे थे कि एक मूरत खोदकर और एक ढालकर बनाई जाए।
Judges 17:5-7
मीका ने अपने एक बेटे का संस्कार करके उसे क्या बनाया?
मीका ने अपने एक बेटे का संस्कार करके उसे पुरोहित बनाया।
Judges 17:8-9
लेवी बैतलहम से क्यों निकल गया था?
लेवी बैतलहम से निकल गया कि उसे जहां भी स्थान मिले वहां रहने लगे।
Judges 17:10-12
मीका ने उस लेवी से क्या बनने को कहा?
मीका ने उससे कहा कि वह उसके साथ रहें और उसका पिता और पुरोहित बने।
Judges 17:13
मीका ने क्यों सोचा कि यहोवा उसका भला करेगा?
मीका ने सोचा कि एक लेवी उसका पुरोहित हो गया है तो यहोवा उसका भला करेगा।
Judges 18
Judges 18:1-4
दानवंशी रहने के लिए स्थान क्यों खोज रहे थे?
दानवंशियों को अब तक इस्राएलियों में अपना भाग नहीं मिला था इसलिए वे बसने के लिए स्थान खोज रहे थे।
Judges 18:5-8
दानवंशी लेवी से क्या चाहते थे?
दानवंशी लेवी से अपने लिए परमेश्वर का मार्गदर्शन खोजना चाहते थे।
Judges 18:9-13
दानवंशियों के वे पांच पुरूष लैश के देश में क्या करना चाहते थे?
दानवंशियों के वे पांच पुरूष उस देश पर अधिकार करना चाहते थे।
Judges 18:14-16
लैश के घरों में उन्होंने जो देखा वह क्या था?
उन्होंने अपने भाइयों को बताया कि लैश के घरों में एक एपोद कई गृहदेवता और एक खुदी और एक ढली हुई मूरत है।
Judges 18:17-23
वह ढली हुई मूरत किसने ले ली थी?
पाँच मनुष्य जो देश का भेद लेने गए थे, उन्होंने वहाँ घुसकर उस ढली हुई मूरत को ले लिया।
Judges 18:24-25
मीका को क्रोध क्यों आया?
मीका के क्रोध का कारण था कि उन दानवंशियों ने उसके द्वारा बनाए गए देवताओं और पुरोहित को लेकर चले गए थे।
Judges 18:26-27
मीका मुड़कर कब अपने घर लौटा?
मीका यह देखकर कि दानवंशी उससे अधिक बलवन्त हैं मुड़कर अपने घर लौट गया।
Judges 18:28-29
लैशवासियों को बचाने वाला कोई नहीं था, क्यों?
उन्हें कोई बचाने वाला न था क्योंकि वह सीदोन से काफी दूर और वे अन्यों से व्यवहार नहीं रखते थे।
Judges 18:30-31
दान के गोत्र के पुरोहित कौन थे?
मूसा के पुत्र गेर्शोम के पुत्र योनातान और उसके वंश के लोग दान के गोत्र के पुरोहित बने और उस देश की बन्धुआई तक रहे।
Judges 19
Judges 19:1-2
लेवी कहां रहता था?
उन दिनों एक लेवीय पुरूष एप्रैम के पहाड़ी देश की परली ओर परदेशी होकर रहता था।
Judges 19:3-4
उस लेवी की रखैल उसे कहां ले गई?
रखैल लेवी को अपने पिता के घर ले गई।
Judges 19:5
लेवी ने जब विदा लेनी चाही तब उसके ससुर ने उसे क्या करने को कहा?
उनके ससुर चाहते थे कि वह वहाँ रहें और रात बिताएं।
Judges 19:6
लेवी ने जब विदा लेनी चाही तब उसके ससुर ने उसे क्या करने को कहा?
उनके ससुर चाहते थे कि वह वहाँ रहें और रात बिताएं।
Judges 19:7-8
लेवी ने जल्दी छोड़ने और घर जाने की अपनी योजना के बारे में क्या किया?
उसने अपनी योजना बदल दी और रात अपने ससुर के साथ बिताया।
Judges 19:9-11
लेवी के ससुर ने उसे पांचवें दिन फिर से क्या करने के लिए कहा था?
उसके ससुर ने उसे एक और रात रहने और एक अच्छा समय बिताने के लिए कहा।
Judges 19:12-14
लेवी यबूस में ठहरना क्यों नहीं चाहता था?
वह परदेशियों के नगर में जाना नहीं चाहते थे।
Judges 19:15
लेवी और उसके दास उस नगर के चौक में क्यों बैठ गए?
वे नगर के चौक में इसलिए बैठ गए क्योंकि किसी ने उन्हें एक रात के लिए भी अपने घर में नहीं लिया।
Judges 19:16-19
गिबा में रहने वाले लोग किस गोत्र से थे?
गिबा में रहने वाले लोग बिन्यामीनी थे।
Judges 19:20-21
उस वृद्ध ने उस लेवी को क्या न करने की चेतावनी दी?
उसने उस लेवी को चौक में रात बिताने से मना किया।
Judges 19:22-23
उस नगर के दुष्ट लोग उस वृद्ध के अतिथि को बाहर निकालना क्यों चाहते थे?
उस नगर के दुष्ट लोग उस वृद्ध के अतिथि को बाहर निकालना चाहते थे ताकि वे उसके साथ कुकर्म कर सकें।
Judges 19:24
उस वृद्ध ने अपने अतिथि लेवी के स्थान में उन के दुष्ट लोगों के सामने क्या प्रस्ताव रखा?
उसने उसकी कुंवारी पुत्री और उस लेवी की रखैल ले लेने का प्रस्ताव रखा।
Judges 19:25
भोर के समय क्या हुआ?
भोर के समय उन दुष्ट लोगों ने उसकी रखैल को छोड़ दिया, वह आकर उसके स्वामि के द्वार पर गिर पड़ी और उजियाला होने तक वहीं पड़ी रही।
Judges 19:26-27
भोर के समय क्या हुआ?
भोर के समय उन दुष्ट लोगों ने उसकी रखैल को छोड़ दिया, वह आकर उसके स्वामि के द्वार पर गिर पड़ी और उजियाला होने तक वहीं पड़ी रही।
Judges 19:28
जब उस लेवी की रखैल ने प्रतिक्रिया नहीं दिखाई तो उसने क्या किया?
जब उस लेवी की रखैल ने प्रतिक्रिया नहीं दिखाई तो उसने उसे अपने गदहे पर लादा और घर चला गया।
Judges 19:29-30
उस लेवी ने अपनी रखैल के शव का क्या किया?
उसने उसके शव के बारह टुकड़े करके इस्राएल के प्रत्येक गोत्र में एक टुकड़ा भेज दिया।
Judges 20
Judges 20:1-4
मिस्पा में यहोवा के समक्ष कौन एकत्र हुए?
दान से लेकर बर्शेबा तक के सब इस्राएली और गिलोद के लोग भी मिस्पा में यहोवा के समक्ष एकत्र हुए।
Judges 20:5-8
उनके गिबा के संबंधियों के बारे में लेवी ने क्या बताया?
लेवी ने उन्हें बताया कि गिबा में रहने वाले उनके संबंधियों ने उस पर चढ़ाई करके उसे मारने का प्रयास किया।
Judges 20:9-12
वे सब गिबा पर आक्रमण कैसे करेंगे?
वे चिट्ठी डालकर उसके अनुसार उन पर आक्रमण करेंगे।
Judges 20:13-15
इस्राएली गोत्रों ने बिन्यामीनियों से उन लुच्चों की मांग क्यों की?
उन्होंने बिन्यामीनियों से उन दुष्ट लोगों को दे देने की मांग की कि उन्हें मार डालें जिससे कि इस्राएल में से ऐसी बुराई दूर हो जाए।
Judges 20:16-17
उन सात सौं चुने हुए पुरूषों की विशेषता क्या थी?
सात सौ चुने हुए पुरुष बयंहत्थे थे; उनमें से गोफन से पत्थर मारने में बाल भर भी न चूकते थे।
Judges 20:18-25
यहूदा ने क्यों बिन्यामीन पर पहले आक्रमण किया?
उन्होंने यहोवा से मार्गदर्शन खोजा और यहोवा ने उत्तर दिया, "यहूदा पहले चढ़ाई करे।"
Judges 20:26
बिन्यामीनियों के हाथ अनेक इस्राएलियों की हत्या हो जाने के बाद इस्राएल के सैनिकों ने क्या किया?
बिन्यामीनियों के हाथ अनेक इस्राएलियों की हत्या हो जाने के बाद इस्राएल के सैनिक यहोवा के समक्ष सांझ तक रोते रहे। उन्होंने यहोवा के सामने होमबलि और मेलबलि चढाई।
Judges 20:27-31
इस्राएलियों ने यहोवा से कैसे पूछा?
इस्राएलियों ने यहोवा से वाचा के सन्दूक द्वारा पूछा जो उन दिनों वही था।
Judges 20:32-35
जब इस्राएली सैनिक नगर से मार्ग पर आ गए तब बिन्यामीनियों ने क्या सोचा?
जब इस्राएली सैनिक नगर से मार्ग पर आ गए तब बिन्यामीनियों ने सोचा कि वे डर कर भाग रहे हैं।
Judges 20:36-37
इस्राएली बिन्यामीनियों के सामने से क्यों चले गए?
इस्राएली बिन्यामीनियों के सामने से चले गए क्योंकि वे गिबा के बाहर घात लगाए हुए बैठे इस्राएलियों पर भरोसा किए हुए थे।
Judges 20:38-41
इस्राएली पुरुषों और घात लगाने वालों के मध्य कैसा चिन्ह ठहराया गया था?
इस्राएली पुरुषों और घातकों के बीच तो यह चिन्ह ठहराया गया था, कि वे नगर में से बहुत बड़ा धुएँ का खम्भा उठाए।
Judges 20:42-46
बिन्यामीनी क्यों नहीं बच पाए?
बिन्यामीनी इस्राएली सैनिकों से बचकर जंगल में भागे परन्तु लड़ाई होती रही।
Judges 20:47-48
बिन्यामीनियों के कितने सैनिक जंगल में भागे थे?
छः सौ बिन्यामीनी जंगल की ओर भागे थे।
Judges 21
Judges 21:1-2
इस्राएलियों को अपने एक गोत्र की घटी की चिन्ता क्यों हुई थी?
इस्राएलियों को अपने एक गोत्र की घटी की चिन्ता इसलिए हुई थी कि उन्होंने शपथ खाई थी कि वे बिन्यामीनियों को अपनी पुत्रियां विवाह में नहीं देंगे।
Judges 21:3-4
इस्राएलियों को अपने एक गोत्र की घटी की चिन्ता क्यों हुई थी?
इस्राएलियों को अपने एक गोत्र की घटी की चिन्ता इसलिए हुई थी कि उन्होंने शपथ खाई थी कि वे बिन्यामीनियों को अपनी पुत्रियां विवाह में नहीं देंगे।
Judges 21:5-7
किसकी मृत्यु निश्चित थी?
जो मिस्पा में यहोवा के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ वह निश्चय ही मार डाला जाएगा।
Judges 21:8-11
मिस्पा में यहोवा के समक्ष कौन सा गोत्र उपस्थित नहीं हुआ था?
गिलादी याबेश में से कोई भी मिस्पा को यहोवा के पास न आया था।
Judges 21:12-13
उन्होंने गिलादी याबेश के निवासियों में से क्या लिया?
उन्हें गिलादी याबेश के निवासियों में से चार सौ जवान कुमारियाँ मिलीं जिन्होंने पुरुष का मुँह नहीं देखा था।
Judges 21:14-18
जब बिन्यामीनियों को गिलादी देश की कुंवारियां दी गई तब उनके सामने कैसी समस्या खड़ी हो गई थी?
जब बिन्यामीनियों को गिलादी देश की कुंवारियां दी गई तब उनके लिए वे स्त्रियां कम पड़ गई थीं।
Judges 21:19-20
शीलो कहां था?
शीलो बेतेल के उत्तर की ओर बेतेल से शकेन को जाने वाली सड़क के पूर्व की ओर को और लबोना के दक्षिण की ओर था।
Judges 21:21
बिन्यामीनियों को कब दाख की बारियों से निकलकर शीलो की लड़कियों को पकड़ कर ले जाना था?
जब शीलो की लड़कियां नाचने निकलें तब वे दाख की बारियों में से निकलकर शीलो की लड़कियों में से अपनी-अपनी स्त्री को पकड़े।
Judges 21:22-24
इस कर्म के लिए इस्राएली शीलो के पुरूषों को उनकी लड़कियों के विषय में क्या वजह बताएंगे?
इस्राएली शीलो के पुरूषों से कहेंगे कि वे लड़कियां उन्हें दे दी जायें क्योंकि युद्ध के समय इस्राएली पुरुषों के लिए स्त्रियाँ नहीं बची थीं।
Judges 21:25
हर कोई कैसे रहता था?
हर कोई अपनी आंखों में सही था।