हिन्दी, हिंदी (Hindi): translationQuestions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

1 Chronicles

1 Chronicles 1

1 Chronicles 1:10-18

धरती पर पहला परास्त करने वाला कौन था?

कूश का पुत्र निम्रोद, पहले परास्त करने वाला था|

1 Chronicles 1:19-42

एबेर के पुत्र को पेलेग नाम क्यों दिया था ?

उसके दिनों में पृथ्वी का विभाजन हुआ था ।

1 Chronicles 1:43-54

इस्राएलियों पर राजा के शासन से पहले राजा का शासन कहा पाया गया ?

इस्राएलियों से पहले एदोम की भूमि पर राजा का शासन था ।

1 Chronicles 2

1 Chronicles 2:3-6

यहूदा के पहिलौठे एर का क्या हुआ ?

वह यहोवा की नज़र में दुष्ट था,तो यहोवा ने उसे मार दिया ।

1 Chronicles 2:7-12

आकान के कारण इस्राएल पर मुसीबत कैसे आयी?

जो परमेश्वर के लिए आरक्षित था उसने उसे चुराया ।

1 Chronicles 2:13

यिशै का सातवां पुत्र कौन था?

दाऊद यिशै का सातवा पुत्र था ।

1 Chronicles 2:14-55

यिशै का सातवां पुत्र कौन था?

दाऊद यिशै का सातवा पुत्र था ।

1 Chronicles 3

1 Chronicles 3:4-15

राजा बनकर दाऊद ने यरुशलेम में कितने साल शासन किया ?

उसने यरुशलेम में तैंतीस साल शासन किया ।

1 Chronicles 3:16-24

इस्राएलियों का अंतिम राजा कौन था ?

सिदकिय्याह इस्राएल का अंतिम राजा था।

1 Chronicles 4

1 Chronicles 4:9

इस्राएल के परमेश्वर से याबेज़ ने क्या प्रार्थना करी ?

उसने यह प्रार्थना करी कि परमेश्वर उसे आशीषित करें, उसके प्रांत को बढाए, उसे हानि से दूर रखे ताकी उसे दर्द न सहना पड़े ।

1 Chronicles 4:10-26

इस्राएल के परमेश्वर से याबेज़ ने क्या प्रार्थना करी ?

उसने यह प्रार्थना करी कि परमेश्वर उसे आशीषित करें, उसके प्रांत को बढाए, उसे हानि से दूर रखे ताकी उसे दर्द न सहना पड़े ।

क्या याबेज़ को प्रार्थना का उत्तर मिला था?

हाँ परमेश्वर ने उसकी प्रार्थना को पूरा किया ।

1 Chronicles 4:27-38

शिमी और उसके भाइयों का कबीला अधिक संख्या में क्यों नहीं बढ़ा और यहूदा के लोग क्यों बढे ?

उसके भाइयों के पास अधिक बच्चे नहीं थे ।

1 Chronicles 4:39

शिमी के पुत्र गदोर घटी के पूर्व दिशा में क्यों गए?

वह अपने पशु के लिए चारा ढूंढ़ रहे थे, और वहाँ उन्हें भरपूर और अच्छा चारा मिला।

1 Chronicles 4:40-43

शिमी के पुत्र गदोर घटी के पूर्व दिशा में क्यों गए?

वह अपने पशु के लिए चारा ढूंढ़ रहे थे, और वहाँ उन्हें भरपूर और अच्छा चारा मिला।

1 Chronicles 5

1 Chronicles 5:1

रुबेन के पहलौठे होने का जन्म अधिकार उसके भाई युसूफ को क्यों दिया गया ?

उसके पहलौठे होने का जन्म अधिकार युसूफ को इसीलिए दिया गया क्योंकि उसने अपने पिता के राज गद्दी को अशुद्ध किया था ।

1 Chronicles 5:2-5

इस्राएल के किस बेटे से अगुआ आएगा?

इस्राएल के पुत्र यहूदा से अगुआ आयेगा।

1 Chronicles 5:6-17

बाल के पुत्र बेरा का क्या हुआ?

अश्शूर के राजा ने उसे बन्दी बनाकर ले गया।

1 Chronicles 5:18-19

रुबेनियों, गादियों और मनश्शे के आधे कबीले में कितने प्रशिक्षीत सैनिक थे?

उनके पास चौवालीस हज़ार सैनिक युद्ध के लिए प्रशिक्षीत थे, जिनके पास ढाल और तलवार थी ।

1 Chronicles 5:20-21

हग्रियों पराजित क्यों हुए थे?

इस्राएलियों ने परमेश्वर को पुकारा और अपना भरोसा उसपर रखा और परमेश्वर ने उन्हें उत्तर दिया इसलिए हग्रियों की हार हुई ।

1 Chronicles 5:22

हग्रियों से ली हुई ज़मीन पर इस्राएली कब तक रहे ?

वह अपनी कैद तक वहाँ रहे।

1 Chronicles 5:23

मनश्शे का आधा कबीला अपने परिवार के साथ कहा रहा ?

वह बाशान के भूमि पर रहते थे ।

1 Chronicles 5:24

मनश्शे का आधा कबीला अपने परिवार के साथ कहा रहा ?

वह बाशान के भूमि पर रहते थे ।

1 Chronicles 5:25

रुबेनीयों, गादियों और मनश्शे का आधा कबीला परमेश्वर के प्रति विश्वासयोग्य नहीं था तो परमेश्वर ने उनके साथ क्या किया ?

परमेश्वर ने अश्शुर के राजा को विवश किया और इन कबीलों को अश्शुर द्वारा निर्कासीत किया गया ।

1 Chronicles 5:26

रुबेनीयों, गादियों और मनश्शे का आधा कबीला परमेश्वर के प्रति विश्वासयोग्य नहीं था तो परमेश्वर ने उनके साथ क्या किया ?

परमेश्वर ने अश्शुर के राजा को विवश किया और इन कबीलों को अश्शुर द्वारा निर्कासीत किया गया ।

1 Chronicles 6

1 Chronicles 6:15-30

यहोवा ने यहूदा और यरूशलेम को निर्वासित किसके लिए किया?

वह यहूदा और यरूशलेम से बाबुल के राजा नबूकदनेस्सर से निकल गया।

1 Chronicles 6:31

उन लोगों के कर्तव्यों क्या थे जिन्हें दाऊद ने संगीत का प्रभारी बनाया था?

वे तम्बू के सामने गाकर सेवा कर रहे थे।

1 Chronicles 6:32-47

यरूशलेम में यहोवा के भवन का निर्माण किसने किया?

सुलैमन ने यहोवा के भवन का निर्माण किया।

1 Chronicles 6:48

इस्राएल के किस जनजाति को तम्बू के लिए काम करने के लिए सौंपा गया था?

लेवियों को यह काम करने के लिए नियुक्त किया गया था।

1 Chronicles 6:49-63

हारून और उसके बेटों के लिए ज़िम्मेदार कौन से प्रायश्चित थे?

वे होमबलि और धूप की वेदी पर वेदी पर चढ़ाई के लिए जिम्मेदार थे।

ये भेंट किस लिए थे?

ये भेंट इस्राएल के पापों के प्रायश्चित्त के लिए था।

1 Chronicles 6:64

लेवियों कहाँ रहते थे क्योंकि उन्हें अन्य जनजातियों की तरह विशिष्ट भूमि नहीं दी गई थी?

लेवियों को यहूदा, शिमोन और बिन्यामीन के गोत्रों से अपने चरागाहों के साथ बहुत से नगरों द्वारा सौंपा गया था।

1 Chronicles 6:65-81

लेवियों कहाँ रहते थे क्योंकि उन्हें अन्य जनजातियों की तरह विशिष्ट भूमि नहीं दी गई थी?

लेवियों को यहूदा, शिमोन और बिन्यामीन के गोत्रों से अपने चरागाहों के साथ बहुत से नगरों द्वारा सौंपा गया था।

1 Chronicles 7

1 Chronicles 7:2-4

टोला के पुत्र किस तरह के पुरुष थे?

वे मजबूत, साहसी पुरुष थे।

1 Chronicles 7:5

इस्साकार के गोत्र से लड़नेवाले लोगों की संख्या क्या थी?

इस्साकार के गोत्र में 87,000 लड़के थे।

1 Chronicles 7:6

बेला के पुत्र कैसे जाने जाते थे?

बेला के पुत्रों को कुलों के सैनिकों और उत्प्रेरक के रूप में जाना जाता था।

1 Chronicles 7:7-13

बेला के पुत्र कैसे जाने जाते थे?

बेला के पुत्रों को कुलों के सैनिकों और उत्प्रेरक के रूप में जाना जाता था।

1 Chronicles 7:14-20

मनश्शे को असरेल नाम के एक नर बच्चे को किसने जन्म दिया?

मनश्शे की अरामित उपनिवेश ने उन्हें असरेल नाम के एक नर बच्चे को जन्म दिया।

1 Chronicles 7:21

एप्रैम जब अनेक दिन शोक कर रहा था तब उसे ढाढ़स बन्धाने की आवश्यकता क्यों हुई?

एप्रैम के पुत्र येजेर और एलाद मवेशी गतवासियों के पशु ले लेने आए थे इसलिए उन्होंने उन्हें मार डाला, एप्रैम उनकी मृत्यु का शोक बहुत दिन करता रहा तो उसके भाई उसे ढाढ़स बंधाने आए थे।

1 Chronicles 7:22

एप्रैम जब अनेक दिन शोक कर रहा था तब उसे ढाढ़स बन्धाने की आवश्यकता क्यों हुई?

एप्रैम के पुत्र येजेर और एलाद मवेशी गतवासियों के पशु ले लेने आए थे इसलिए उन्होंने उन्हें मार डाला, एप्रैम उनकी मृत्यु का शोक बहुत दिन करता रहा तो उसके भाई उसे ढाढ़स बंधाने आए थे।

1 Chronicles 7:23-26

एप्रैम ने अपने पुत्र बरीआ को क्यों नाम दिया?

एप्रैम ने उसका नाम बरीआ रखा क्योंकि उसके घराने पर विपत्ति आई थी।

1 Chronicles 7:27

नून का पुत्र कौन था?

यहोशू नून का पुत्र था।

1 Chronicles 7:28-39

यहोशू और उसके घराने की भूमि और बस्तियाँ कहाँ थी?

उनकी भूमि और बस्तियाँ बेतेल और उसके आस-पास के गांवों में थे।

1 Chronicles 7:40

आशेर के वंशजों के गुण क्या थे?

आशेर के वंशज कुलों को बढ़ाने वाले और अपने घरानों के मुख्य पुरुष थे और बड़े वीर तथा प्रधानों के मुख्य थे।

1 Chronicles 8

1 Chronicles 8:6-12

एहूद के पुत्रों को क्यों विवश किया गया था?

एहूद के पुत्रों बन्दी बनाकर मानहत को ले जाया गया था।

1 Chronicles 8:13-27

एल्पाल के पुत्रों ने किसको-किसको भगा दिया था?

उसके पुत्रों ने गत के निवासियों को भगा दिया था।

1 Chronicles 8:28-31

यरोहाम के पुत्र कहाँ रहते थे?

वे यरूशलेम में रहते थे।

1 Chronicles 8:32

मिकोत और उसका घराना कहाँ रहता था?

मिकोत और उसका घराना अपने भाइयों के निकट यरूशलेम में रहते थे।

1 Chronicles 8:33-38

शाऊल का पिता कौन था?

कीश शाऊल का पिता था।

1 Chronicles 8:39

ऊलाम के पुत्र जो बिन्यामीन के वंशज थे, किस बात के लिए प्रसिद्ध थे?

उलाम के पुत्र शूरवीर और धनुर्धारी थे।

1 Chronicles 8:40

ऊलाम के पुत्र जो बिन्यामीन के वंशज थे, किस बात के लिए प्रसिद्ध थे?

उलाम के पुत्र शूरवीर और धनुर्धारी थे।

1 Chronicles 9

1 Chronicles 9:1

सभी इस्राएलियों की वंशावली कहाँ लिखी है?

इस्राएलियों की वंशावली इस्राएल के राजाओं के वृत्तान्त की पुस्तक में लिखी है।

यहूदा बेबीलोन की बन्धुआई में क्यों गया था?

यहूदा के पापों के कारण उन्हें बेबीलोन में जाना पड़ा।

1 Chronicles 9:2-10

उनके नगरों में लौटकर आने वालों में कौन थे?

उनके नगरों में लौटकर आने वाले कुछ इस्राएली, याजक, लेवी और मन्दिर के सेवक थे।

1 Chronicles 9:11-12

अजर्याह क्यों प्रसिद्ध था?

अजर्याह यहोवा के भवन का प्रधान था।

1 Chronicles 9:13-16

अदायाह और मासै किस काम के लिए जनमान्य थे?

वे परमेश्वर के भवन की सेवा के काम में बहुत निपुण थे।

1 Chronicles 9:17

द्वारपालों का पूर्वकालिक उत्तरदायित्व क्या था?

द्वारपालों का पूर्वकालिक उत्तरदायित्व था कि वे पूर्व की ओर राजा के फाटक के पास द्वारपाली करता था। लेवियों की छावनी के द्वारपाल ये ही थे।

1 Chronicles 9:18

द्वारपालों का पूर्वकालिक उत्तरदायित्व क्या था?

द्वारपालों का पूर्वकालिक उत्तरदायित्व था कि वे पूर्व की ओर राजा के फाटक के पास द्वारपाली करता था। लेवियों की छावनी के द्वारपाल ये ही थे।

1 Chronicles 9:19-20

कोरहवंशियों का उत्तरदायित्व क्या था?

वे तम्बू के द्वारपाल थे, यहोवा की छावनी के अधिकारी और प्रवेशद्वार के अधिकारी थे।

1 Chronicles 9:21

मशेलेम्याह का पुत्र जकर्याह का क्या उत्तरदायित्व था?

जकर्याह "मिलापवाले तम्बू" का द्वारपाल था।

1 Chronicles 9:22

दाऊद और शमूएल ने विश्वासयोग्य जानकर द्वारपाल होने को चुना था, वे और उनकी सन्तान इस्राएल में क्या सेवा करते थे?

वे द्वारपाल और उनकी सन्तान यहोवा के भवन अर्थात मिलापवाले तम्बू का अधिकार बारी-बारी रखते थे।

1 Chronicles 9:23

दाऊद और शमूएल ने विश्वासयोग्य जानकर द्वारपाल होने को चुना था, वे और उनकी सन्तान इस्राएल में क्या सेवा करते थे?

वे द्वारपाल और उनकी सन्तान यहोवा के भवन अर्थात मिलापवाले तम्बू का अधिकार बारी-बारी रखते थे।

1 Chronicles 9:24-25

दाऊद और शमूएल ने विश्वासयोग्य जानकर द्वारपाल होने को चुना था, वे और उनकी सन्तान इस्राएल में क्या सेवा करते थे?

वे द्वारपाल और उनकी सन्तान यहोवा के भवन अर्थात मिलापवाले तम्बू का अधिकार बारी-बारी रखते थे।

1 Chronicles 9:26

द्वारपालों के चारों प्रधान परमेश्वर के भवन की कोठरियों और भण्डार का उत्तरदायित्व कैसे निभाते थे?

चारों प्रधान द्वारपाल के चारों ओर रात बिताते थे और प्रतिदिन भोर को उसे खोलना उन्हीं का काम था।

1 Chronicles 9:27

द्वारपालों के चारों प्रधान परमेश्वर के भवन की कोठरियों और भण्डार का उत्तरदायित्व कैसे निभाते थे?

चारों प्रधान द्वारपाल के चारों ओर रात बिताते थे और प्रतिदिन भोर को उसे खोलना उन्हीं का काम था।

1 Chronicles 9:28

लेवियों को और क्या विशेष काम सौंपा गया था?

कुछ को उपासना के पात्रों का उत्तरदायित्व सौंपा गया था, कुछ को पवित्र स्थान के पात्र, सामान, मैदा, दाखमधु, तेल, लोबान और सुगंधित द्रव्यों का उत्तरदायित्व सौंपा गया था।

1 Chronicles 9:29-31

लेवियों को और क्या विशेष काम सौंपा गया था?

कुछ को उपासना के पात्रों का उत्तरदायित्व सौंपा गया था, कुछ को पवित्र स्थान के पात्र, सामान, मैदा, दाखमधु, तेल, लोबान और सुगंधित द्रव्यों का उत्तरदायित्व सौंपा गया था।

1 Chronicles 9:32

कहातियों को क्या उत्तरदायित्व सौंपा गया था?

कहातियों का काम था कि वे हर एक विश्राम दिवस पर भेंट की रोटियां तैयार करें।

1 Chronicles 9:33-44

गायक और लेवियों के घरानों के मुख्य पुरूष सेवा करने के बाद भी मंदिर के कमरों में क्यों रहते थे?

गायक और लेवियों के घरानों के मुख्य पुरूष सेवा करने के बाद भी रात-दिन अपने काम में लगे रहते थे इसलिए वे मंदिर के कमरों में ही रहते थे।

1 Chronicles 10

1 Chronicles 10:1

गिलबो पर्वत पर शाऊल के पुत्रों के साथ क्या हुआ?

पलिश्तियों ने उनका पीछा करके उन्हें गिलबो पहाड़ पर मार डाला था।

1 Chronicles 10:2-3

गिलबो पर्वत पर शाऊल के पुत्रों के साथ क्या हुआ?

पलिश्तियों ने उनका पीछा करके उन्हें गिलबो पहाड़ पर मार डाला था।

1 Chronicles 10:4

शाऊल अपने हथियार ढोने वाले को अपनी तलवार से मारने के लिए क्यों चाहता था?

शाऊल चाहता था कि उसके हथियार ढोने वाले उसे उसके माध्यम से फेंक दें ताकि खतनारहित उसका दुरुपयोग नहीं कर सकें।

शाऊल ने क्या किया जब उसके हथियार ढोनेवाले ने उसे नहीं भेदा?

शाऊल अपनी तलवार खड़ी करके उस पर गिर पड़ा।

1 Chronicles 10:5-6

शाऊल के हथियार ढोने वाले ने शाऊल की मृत्यु पर कैसी प्रतिक्रिया दिखाई?

शाऊल के हथियार ढोने वाले ने जब देखा शाऊल मर गया तब वह भी उसकी तलवार पर गिरकर मर गया।

1 Chronicles 10:7-8

इस्राएलियों ने जब देखा कि उनकी सेना भाग खड़ी हुई और शाऊल और उसके पुत्र मारे गए तब उन्होंने क्या किया?

वे अपने नगरों को छोड़कर भाग गए और पलिश्तियों को उनमें वास करने का अवसर दिया।

1 Chronicles 10:9

पलिश्तियों ने शाऊल के शव का क्या किया?

पलिश्तियों ने उसके वस्त्र उतार लिए और उसके हथियार अपने देवता के मंदिर में रख दिए और उसकी खोपड़ी को दाखोन के मंदिर में लटका दिया।

1 Chronicles 10:10

पलिश्तियों ने शाऊल के शव का क्या किया?

पलिश्तियों ने उसके वस्त्र उतार लिए और उसके हथियार अपने देवता के मंदिर में रख दिए और उसकी खोपड़ी को दाखोन के मंदिर में लटका दिया।

1 Chronicles 10:11

गिलाद के याबेश के शूरवीरों ने शाऊल और उसके पुत्रों के शवों का क्या किया?

वे उनके शव उतारकर याबेश ले आए और एक बांज वृक्ष के नीचे गाड़ दिए।

1 Chronicles 10:12

गिलाद के याबेश के शूरवीरों ने शाऊल और उसके पुत्रों के शवों का क्या किया?

वे उनके शव उतारकर याबेश ले आए और एक बांज वृक्ष के नीचे गाड़ दिए।

1 Chronicles 10:13

शाऊल क्यों मर गया?

शाऊल यहोवा का स्वामिभक्त नहीं था, उसने यहोवा से मार्गदर्शन खोजने की अपेक्षा एक भूतसिद्धी करने वाली की सहायता ली थी।

1 Chronicles 10:14

शाऊल क्यों मर गया?

शाऊल यहोवा का स्वामिभक्त नहीं था, उसने यहोवा से मार्गदर्शन खोजने की अपेक्षा एक भूतसिद्धी करने वाली की सहायता ली थी।

यहोवा ने इस्राएल के राज्य को किसके हाथ सौंप दिया?

यहोवा ने इस्राएल के राज्य को यिशै के पुत्र दाऊद को सौंप दिया।

1 Chronicles 11

1 Chronicles 11:1

संपूर्ण इस्राएल दाऊद को राजा क्यों बनाना चाहता था?

दाऊद एक ही हड्डी और मांस थे, और उसने पहले इस्राएल की सेना का नेतृत्व भी किया था, यहोवा ने शमूएल के द्वारा घोषित कर दिया था कि दाऊद इस्राएल का राजा होगा।

1 Chronicles 11:2

संपूर्ण इस्राएल दाऊद को राजा क्यों बनाना चाहता था?

दाऊद एक ही हड्डी और मांस थे, और उसने पहले इस्राएल की सेना का नेतृत्व भी किया था, यहोवा ने शमूएल के द्वारा घोषित कर दिया था कि दाऊद इस्राएल का राजा होगा।

1 Chronicles 11:3

संपूर्ण इस्राएल दाऊद को राजा क्यों बनाना चाहता था?

दाऊद एक ही हड्डी और मांस थे, और उसने पहले इस्राएल की सेना का नेतृत्व भी किया था, यहोवा ने शमूएल के द्वारा घोषित कर दिया था कि दाऊद इस्राएल का राजा होगा।

1 Chronicles 11:4

योआब इस्राएल का सेनापति कैसे बना था?

दाऊद ने कहा था कि जो भी सबसे पहले यबूसियों पर आक्रमण करेगा वही सेनापति बनेगा, योआब सबसे पहला था जिसने उन पर आक्रमण किया था।

1 Chronicles 11:5

योआब इस्राएल का सेनापति कैसे बना था?

दाऊद ने कहा था कि जो भी सबसे पहले यबूसियों पर आक्रमण करेगा वही सेनापति बनेगा, योआब सबसे पहला था जिसने उन पर आक्रमण किया था।

1 Chronicles 11:6

योआब इस्राएल का सेनापति कैसे बना था?

दाऊद ने कहा था कि जो भी सबसे पहले यबूसियों पर आक्रमण करेगा वही सेनापति बनेगा, योआब सबसे पहला था जिसने उन पर आक्रमण किया था।

1 Chronicles 11:7

दाऊद के नगर में रहने के बाद दाऊद अधिकाधिक प्रतिष्ठित क्यों होता गया था?

दाऊद के साथ यहोवा था इसलिए वह अधिकाधिक प्रतिष्ठित होता गया था।

1 Chronicles 11:8

दाऊद के नगर में रहने के बाद दाऊद अधिकाधिक प्रतिष्ठित क्यों होता गया था?

दाऊद के साथ यहोवा था इसलिए वह अधिकाधिक प्रतिष्ठित होता गया था।

1 Chronicles 11:9-10

दाऊद के नगर में रहने के बाद दाऊद अधिकाधिक प्रतिष्ठित क्यों होता गया था?

दाऊद के साथ यहोवा था इसलिए वह अधिकाधिक प्रतिष्ठित होता गया था।

1 Chronicles 11:11

याशोबाम प्रसिद्ध क्यों हुआ था?

याशोबाम ने एक अवसर पर अपने भाले के साथ तीन सौ पुरुषों की हत्या कर दी।

1 Chronicles 11:12

अहोही एलीआजार की प्रतिष्ठा कैसी थी?

जब इस्राएली सेना भाग गई तब एलीआजार जौ के खेत में खड़ा हो गया और पलिश्तियों को मार गिराया था।

1 Chronicles 11:13

अहोही एलीआजार की प्रतिष्ठा कैसी थी?

जब इस्राएली सेना भाग गई तब एलीआजार जौ के खेत में खड़ा हो गया और पलिश्तियों को मार गिराया था।

1 Chronicles 11:14-16

अहोही एलीआजार की प्रतिष्ठा कैसी थी?

जब इस्राएली सेना भाग गई तब एलीआजार जौ के खेत में खड़ा हो गया और पलिश्तियों को मार गिराया था।

1 Chronicles 11:17

दाऊद का निवेदन क्या था?

दाऊद बैतलहम के निकट कुंए से पानी पीना चाहता था।

1 Chronicles 11:18

दाऊद के तीन शूरवीरों ने दाऊद के निवेदन के निमित्त क्या किया था?

उन तीनों ने पलिश्तियों की सेना को चीरते हुए जाकर बेतलहम के कुंए से पानी निकाला और लेकर दाऊद के पास आ गए।

1 Chronicles 11:19

जब वे जोखिम उठाकर दाऊद के लिए बैतलहम के कुंए से पानी ले आए तो दाऊद ने वह पानी क्यों नहीं पीया?

दाऊद ने वह पानी पीने से इंकार कर दिया क्योंकि वे जान की बाजी लगाकर वह पानी लाए थे इसलिए दाऊद का मन नहीं माना कि वह उस पानी को पीए।

1 Chronicles 11:20

योआब के भाई अबीशै की प्रतिष्ठा कैसी थी?

वह तीन सबसे बड़े शूरवीरों का प्रधान था और उसने एक बार तीन सौ पुरूषों को भाले से मार लिया था।

1 Chronicles 11:21

योआब के भाई अबीशै की प्रतिष्ठा कैसी थी?

वह तीन सबसे बड़े शूरवीरों का प्रधान था और उसने एक बार तीन सौ पुरूषों को भाले से मार लिया था।

1 Chronicles 11:22

यहोयादा के पुत्र बनायाह की प्रतिष्ठा कैसी थी?

बनायाह एक वीर पुरूष था। उसने एक बार बर्फ में गड़हे में सिंह को मारा था। उसने पांच हाथ लम्बे मिस्री पुरुष को उसी के भाले से मार डाला था और सिंह समान मोआबियों को भी मारा था।

1 Chronicles 11:23

यहोयादा के पुत्र बनायाह की प्रतिष्ठा कैसी थी?

बनायाह एक वीर पुरूष था। उसने एक बार बर्फ में गड़हे में सिंह को मारा था। उसने पांच हाथ लम्बे मिस्री पुरुष को उसी के भाले से मार डाला था और सिंह समान मोआबियों को भी मारा था।

1 Chronicles 11:24

दाऊद ने बनायाह को क्या दायित्व सौंपा था?

दाऊद बनायाह को अत्यधिक मान प्रदान करता था इसलिए उसने उसे अंगरक्षकों का प्रधान नियुक्त किया था।

1 Chronicles 11:25

दाऊद ने बनायाह को क्या दायित्व सौंपा था?

दाऊद बनायाह को अत्यधिक मान प्रदान करता था इसलिए उसने उसे अंगरक्षकों का प्रधान नियुक्त किया था।

1 Chronicles 11:26-47

योआब का भाई में से कौन सा शक्तिशाली पुरुष था?

असाहेल शक्तिशाली व्यक्ति था जो योआब का भाई था।

1 Chronicles 12

1 Chronicles 12:1

दाऊद जब शाऊल के कारण जंगलों में था तब जो शूरवीर दाऊद के पास आए थे उसके विशेष गुण क्या थे?

वे सब बिन्यामीन के गोत्र के थे जो दोनों हाथों से गोफन के निशानेबाज थे तथा धनुर्धारी थे।

1 Chronicles 12:2-7

दाऊद जब शाऊल के कारण जंगलों में था तब जो शूरवीर दाऊद के पास आए थे उसके विशेष गुण क्या थे?

वे सब बिन्यामीन के गोत्र के थे जो दोनों हाथों से गोफन के निशानेबाज थे तथा धनुर्धारी थे।

1 Chronicles 12:8-13

गाद के गोत्र के दाऊद के पास जंगल के गढ़ में आए थे उनके विशेष गुण क्या थे

गादियां युद्ध विद्या में निपुण थे और ढाल और भाला काम में लेना जानते थे। उनके चेहरे सिंह जैसे भयानक थे और वे मृग के समान पहाड़ों पर दौड़ सकते थे।

1 Chronicles 12:14

इस्राएल को दिए हुए देश में गादवंशियों ने क्या उपलब्ध किया?

उन्होंने बाढ़ग्रस्त यरदन को पार तो किया परन्तु घाटी के निवासियों को भी मार भगाया था।

1 Chronicles 12:15

इस्राएल को दिए हुए देश में गादवंशियों ने क्या उपलब्ध किया?

उन्होंने बाढ़ग्रस्त यरदन को पार तो किया परन्तु घाटी के निवासियों को भी मार भगाया था।

1 Chronicles 12:16

जब बिन्यामीन और यहूदा के लोग दाऊद के पास आए थे तब दाऊद ने उन्हें क्या चेतावनी दी थी?

दाऊद ने उनसे कहा कि यदि वे मित्र भाव से सहायता करने आए हैं तो उसके साथ हो सकते हैं परन्तु यदि धोखे से मुझे पकड़वाने आए तो यहोवा देखता है और वही उन्हें डांटेगा क्योंकि उसने कभी किसी का बुरा नहीं किया।

1 Chronicles 12:17

जब बिन्यामीन और यहूदा के लोग दाऊद के पास आए थे तब दाऊद ने उन्हें क्या चेतावनी दी थी?

दाऊद ने उनसे कहा कि यदि वे मित्र भाव से सहायता करने आए हैं तो उसके साथ हो सकते हैं परन्तु यदि धोखे से मुझे पकड़वाने आए तो यहोवा देखता है और वही उन्हें डांटेगा क्योंकि उसने कभी किसी का बुरा नहीं किया।

1 Chronicles 12:18

अमासै ने दाऊद की चेतावनी पर क्या प्रतिक्रिया दिखाई?

अमासै ने दाऊद से कहा किवे सब उसी के पक्ष में थे और केवल मित्रता निभाना चाहते थे, क्योंकि उसका परमेश्वर उसकी सहायता करता है।

1 Chronicles 12:19-20

जब दाऊद पलिश्तियों के साथ शाऊल के विरूद्ध युद्ध करने गया था तब उन्होंने दाऊद को वापस क्यों भेज दिया था?

पलिश्तियों के सरदारों ने सम्मति लेने पर यह कहकर उसे विदा किया, “वह हमारे सिर कटवाकर अपने स्वामी शाऊल से फिर मिल जाएगा।”

1 Chronicles 12:21-22

मनश्शे के लोग जो आगे चलकर दाऊद की सेना के प्रधान हुए, उन्होंने दाऊद की सहायता कैसे की थी?

मनश्शे के लोग योद्धा थे जिन्होंने लुटेरों के विरूद्ध लड़ने में दाऊद की सहायता की थी।

1 Chronicles 12:23-27

हथियार बांधे हुए योद्धा हेब्रोन में दाऊद के पास क्यों आए थे?8

वे हेब्रोन में दाऊद के पास आए थे कि शाऊल का राज्य उसके हाथ करवाए क्योंकि यह यहोवा का वचन था।

1 Chronicles 12:28-31

सादोक की प्रतिष्ठा कैसी थी?

सादोक एक साहसी बलिष्ठ जवान था।

1 Chronicles 12:32-37

इस्साकार के दो सौ प्रधान किस बात के लिए प्रसिद्ध हुए थे?

वे समय को पहचानते थे और जानते थे कि इस्राएल को क्या करना उचित है।

1 Chronicles 12:38

इस्राएल के सब सैनिक हेब्रोन क्यों आए थे?

वे दृढ़ संकल्प करके हेब्रोन आए थे कि दाऊद को संपूर्ण इस्राएल का राजा बनाएं।

1 Chronicles 12:39-40

इस्राएल के सैनिकों को दाऊद के राजा होने का तीन दिवसीय उत्सव मनाने के लिए खाने पीने को पर्याप्त भोजन पानी कैसे मिला था?

उन सैनिकों के परिजनों ने पूरी तैयारी करके उन्हें भेजा था।

1 Chronicles 13

1 Chronicles 13:1

इस्राएल की सारी मंडली से बातें करने से पूर्व दाऊद ने किससे सलाह ली थी?

दाऊद ने सहस्रपतियों, शतपतियों और सब प्रधानों से सलाह ली थी।

1 Chronicles 13:2

इस्राएल की सारी मंडली से बातें करने से पूर्व दाऊद ने किससे सलाह ली थी?

दाऊद ने सहस्रपतियों, शतपतियों और सब प्रधानों से सलाह ली थी।

इस्राएलियों ने दाऊद का प्रस्ताव सुनकर संपूर्ण देश में सन्देश क्यों भेजा कि दाऊद के साथ वाचा का सन्दूक ले आएं?

प्रजा दाऊद को सोना देने को तैयार हो गई थी क्योंकि दाऊद का विचार उनकी दृष्टि में उचित ठहरा था।

1 Chronicles 13:3

इस्राएलियों ने दाऊद का प्रस्ताव सुनकर संपूर्ण देश में सन्देश क्यों भेजा कि दाऊद के साथ वाचा का सन्दूक ले आएं?

प्रजा दाऊद को सोना देने को तैयार हो गई थी क्योंकि दाऊद का विचार उनकी दृष्टि में उचित ठहरा था।

1 Chronicles 13:4-6

इस्राएलियों ने दाऊद का प्रस्ताव सुनकर संपूर्ण देश में सन्देश क्यों भेजा कि दाऊद के साथ वाचा का सन्दूक ले आएं?

प्रजा दाऊद को सोना देने को तैयार हो गई थी क्योंकि दाऊद का विचार उनकी दृष्टि में उचित ठहरा था।

1 Chronicles 13:7

दाऊद और सारे इस्राएल ने क्या किया जब वे अबीनादाब के घर से सन्दूक लाए?

दाऊद और सारे इस्राएल ने परमेश्वर के सामने तन-मन से उत्सव मनाया।

1 Chronicles 13:8

दाऊद और सारे इस्राएल ने क्या किया जब वे अबीनादाब के घर से सन्दूक लाए?

दाऊद और सारे इस्राएल ने परमेश्वर के सामने तन-मन से उत्सव मनाया।

1 Chronicles 13:9-10

बैलों के ठोकर खाने पर उज्जा ने अपना हाथ बढ़ाकर सन्दूक को पकड़ा तो यहोवा ने क्या किया?

यहोवा का क्रोध भड़क उठा और उसने उज्जा को मार दिया।

1 Chronicles 13:11

दाऊद यहोवा से अप्रसन्न क्यों हो गया था?

दाऊद के अप्रसन्न होने का कारण था कि यहोवा उज्जा पर टूट पड़ा था।

1 Chronicles 13:12

परमेश्वर से डरकर दाऊद ने वाचा का सन्दूक कहां रखवा दिया था?

दाऊद ने वाचा का सन्दूक एक गतवासी, ओबेदेदोम के घर में रखवा दिया था।

1 Chronicles 13:13

परमेश्वर से डरकर दाऊद ने वाचा का सन्दूक कहां रखवा दिया था?

दाऊद ने वाचा का सन्दूक एक गतवासी, ओबेदेदोम के घर में रखवा दिया था।

1 Chronicles 13:14

यहोवा ने ओबेबेदोम के लिए क्या किया?

यहोवा ने ओबेबेदोम के घराने को और उसके पास जो कुछ था सबको आशिषित किया।

1 Chronicles 14

1 Chronicles 14:1

जब सोर के राजा हीराम ने दूत भेजे और देवदारू की लकड़ी, बढ़ई और यहोवा का भवन बनाने के लिए राजमिस्त्री भेजे तब दाऊद को किस बात का विश्वास हो गया था?

दाऊद को पूर्ण विश्वास हो गया था कि यहोवा ने उसे इस्राएल का राजा बना दिया है।

1 Chronicles 14:2

जब सोर के राजा हीराम ने दूत भेजे और देवदारू की लकड़ी, बढ़ई और यहोवा का भवन बनाने के लिए राजमिस्त्री भेजे तब दाऊद को किस बात का विश्वास हो गया था?

दाऊद को पूर्ण विश्वास हो गया था कि यहोवा ने उसे इस्राएल का राजा बना दिया है।

1 Chronicles 14:3-7

दाऊद ने यरूशलेम में और पत्नियां कर लीं तो उसका परिणाम क्या हुआ?

दाऊद और भी पुत्र-पुत्रियों का पिता बना।

1 Chronicles 14:8-9

जब दाऊद को समाचार मिला कि पलिश्ती उसकी खोज में हैं तब उसने क्या किया?

वह पलिश्तियों के विरुद्ध चला गया।

1 Chronicles 14:10-11

दाऊद ने यहोवा से पूछा कि क्या वह पलिश्तियों पर आक्रमण करे तो यहोवा ने क्या उत्तर दिया?

यहोवा ने कहा कि दाऊद उन पर आक्रमण करे और यहोवा का निश्चय ही उन्हें दाऊद के हाथ में कर देगा।

1 Chronicles 14:12

पलिश्ती जिन देवताओं को पीछे छोड़ गए थे उनके लिए दाऊद ने क्या आज्ञा दी थी?

दाऊद ने आज्ञा दी कि उन देवताओं को जलाकर भस्म कर दिया जाए।

1 Chronicles 14:13

जब पलिश्तियों ने रपाई नामक तराई में फिर आक्रमण किया तब यहोवा ने दाऊद को कैसी रणनीति समझाई थी?

यहोवा ने दाऊद से कहा कि उनके पीछे होकर जंगल से होकर उनका सामना करे।

1 Chronicles 14:14

जब पलिश्तियों ने रपाई नामक तराई में फिर आक्रमण किया तब यहोवा ने दाऊद को कैसी रणनीति समझाई थी?

यहोवा ने दाऊद से कहा कि उनके पीछे होकर जंगल से होकर उनका सामना करे।

1 Chronicles 14:15-16

पलिश्तियों पर बलपूर्वक आक्रमण करने से पूर्व दाऊद को क्या सुनना था?

दाऊद को वृक्षों की फुनगियों में सेना के चलने की सी आहट सुनकर ही आक्रमण करना था।

1 Chronicles 14:17

दाऊद की कीर्ति सब देशों में फैल गई तो यहोवा ने उन पर क्या किया?

यहोवा ने उनके हृदयों में दाऊद का भय डाल दिया।

1 Chronicles 15

1 Chronicles 15:2

दाऊद ने किसके लिए कहा कि यहोवा ने केवल उन्हें ही वाचा का सन्दूक उठाने के लिए चुना है?

यहोवा ने लेवियों को ही चुना था कि वे ही वाचा का सन्दूक उठाएं।

1 Chronicles 15:3

दाऊद ने किस उद्देश्य के निमित्त संपूर्ण इस्राएल को यरूशलेम में एकत्र किया था?

दाऊद ने उन्हें एकत्र किया कि यहोवा की वाचा के सन्दूक को लाकर उस स्थान में रखें जो उसके लिए तैयार किया गया था।

1 Chronicles 15:4-11

वाचा का सन्दूक लाने के लिए दाऊद ने किसको बुलाया था?

दाऊद ने हारून के वंशजों को और सब लेवियों को बुलाया था।

1 Chronicles 15:12-13

लेवियों के घरानों के मुख्य पुरूषों और उनके भाइयों को क्या करना था कि वे दाऊद द्वारा तैयार किये हुए स्थान में यहोवा की वाचा का सन्दूक लाया जा सके?

उन्हें यहोवा की वाचा का सन्दूक लाने के लिए अपने को पवित्र करना था।

1 Chronicles 15:14

याजकों और लेवियों ने अपने को पवित्र क्यों किया?

उन्हें अपने को पवित्र किया ताकि वे इस्राएल के परमेश्वर यहोवा की वाचा का सन्दूक लाना था।

1 Chronicles 15:15

मूसा को कितने नियम दिए थे कि वाचा के सन्दूक को डंडों पर उठाकर लेवियों के कंधों पर रखा जाए?

वाचा के सन्दूक को उठाने के नियम यहोवा के वचन से प्राप्त हुए थे।

1 Chronicles 15:16-25

दाऊद ने संगीतकारों की नियुक्ति का उत्तरदायित्व किसे सौंपा था?

दाऊद ने लेवियों के प्रधानों को यह उत्तरदायित्व सौंपा था कि वे अपने भाइयों में से गवैये नियुक्त करें।

1 Chronicles 15:26

जो लेवी यहोवा की वाचा का सन्दूक उठाते थे उनका सहायक कौन था?

वाचा का सन्दूक उठाने वाले लेवियों का सहायक परमेश्वर था।

1 Chronicles 15:27

दाऊद ने कैसे वस्त्र पहने थे और उन पर क्या धारण किया?

दाऊद सन के कपड़े का बागा और सन के कपड़े का एपोद पहने हुए था।

1 Chronicles 15:28

नरसिंगे, तुरहियां और झांझ तथा सारंशियां, बीणा और झांझ बजाते हुए वाचा का सन्दूक लेकर कौन आ रहे थे?

सब इस्राएली इस प्रकार वाचा का सन्दूक लेकर आ रहे थे।

1 Chronicles 15:29

मीकल ने दाऊद का ऐसा कौन सा व्यवहार देखा कि मन ही मन उससे घृणा करने लगी?

मीकल ने दाऊद को नाचते और आनंद करते देखा तो वह उससे घृणा करने लगी।

1 Chronicles 16

1 Chronicles 16:1

दाऊद ने वाचा की सन्दूक के लिए जो मंडप स्थापित किया था उसमें जब वाचा का सन्दूक यथास्थान रख दिया गया तब इस्राएलियों ने यहोवा के समक्ष क्या किया?

इस्राएलियों ने होमबलि और मेलबलि चढ़ाए।

1 Chronicles 16:2

दाऊद ने इस्राएलियों को यहोवा के नाम में आशीर्वाद देकर इस्राएलियों में क्या बांटा?

दाऊद ने सब इस्राएलियों में रोटी, मांस और किशमिश की टिकिया बांटी थी।

1 Chronicles 16:3

दाऊद ने इस्राएलियों को यहोवा के नाम में आशीर्वाद देकर इस्राएलियों में क्या बांटा?

दाऊद ने सब इस्राएलियों में रोटी, मांस और किशमिश की टिकिया बांटी थी।

1 Chronicles 16:4-6

वाचा के सन्दूक की सेवा में ठहराए हुए लेवियों को क्या करना होता था?

लेवियों को इस्राएल के परमेश्वर की चर्चा और उसका धन्यवाद और स्तुति करना था।

1 Chronicles 16:7-8

आसाप और उसके भाइयों को क्या करना था?

उन्हें यहोवा के लिए धन्यवाद का गीत गाने की सेवा दी गई थी।

1 Chronicles 16:9

आसाप और उसके भाइयों ने जो गीत गाए उनके अनुसार मनुष्य को क्या करना था?

उन्हें यहोवा के सब आश्चर्यकर्मों का ध्यान करना था।

1 Chronicles 16:10

लोगों को किस पर घमंड करना और किसकी खोज करना थी?

लोगों को यहोवा पर घमंड करना और यहोवा और उसके सामथ्र्य की खोज करना थी।

1 Chronicles 16:11

लोगों को किस पर घमंड करना और किसकी खोज करना थी?

लोगों को यहोवा पर घमंड करना और यहोवा और उसके सामथ्र्य की खोज करना थी।

1 Chronicles 16:12

इस्राएल के वंशजों को जो यहोवा के चुने हुए हैं उन्हें अपने परमेश्वर के विषय क्या स्मरण करना है?

उन्हें यहोवा का आश्चर्यकर्म, उसके चमत्कार और उसके नियमों का स्मरण करते रहना है।

1 Chronicles 16:13

इस्राएल के वंशजों को जो यहोवा के चुने हुए हैं उन्हें अपने परमेश्वर के विषय क्या स्मरण करना है?

उन्हें यहोवा का आश्चर्यकर्म, उसके चमत्कार और उसके नियमों का स्मरण करते रहना है।

1 Chronicles 16:14

इस्राएल के वंशजों को जो यहोवा के चुने हुए हैं उन्हें अपने परमेश्वर के विषय क्या स्मरण करना है?

उन्हें यहोवा का आश्चर्यकर्म, उसके चमत्कार और उसके नियमों का स्मरण करते रहना है।

1 Chronicles 16:15

यहोवा ने अब्राहम के साथ क्या बांधा कि इस्राएल उसे सदा मन में बसाए रहे?

यहोवा ने अब्राहम के साथ वाचा बांधी कि इस्राएल उसे सदा मन में बसाए रहे।

1 Chronicles 16:16-17

यहोवा ने अब्राहम के साथ क्या बांधा कि इस्राएल उसे सदा मन में बसाए रहे?

यहोवा ने अब्राहम के साथ वाचा बांधी कि इस्राएल उसे सदा मन में बसाए रहे।

1 Chronicles 16:18

यहोवा ने अपनी प्रजा को उत्तराधिकार में क्या देने की प्रतिज्ञा की थी?

यहोवा ने उन्हें कनान देश देने की प्रतिज्ञा की थी।

1 Chronicles 16:19

जब इस्राएली संख्या में कम थे और एक राज्य से दूसरे राज्य में फिरते रहते थे तब यहोवा ने उनकी रक्षा कैसे की थी?

यहोवा ने किसी भी प्रकार उन पर अंधेर नहीं होने दिया।

1 Chronicles 16:20

जब इस्राएली संख्या में कम थे और एक राज्य से दूसरे राज्य में फिरते रहते थे तब यहोवा ने उनकी रक्षा कैसे की थी?

यहोवा ने किसी भी प्रकार उन पर अंधेर नहीं होने दिया।

1 Chronicles 16:21-22

जब इस्राएली संख्या में कम थे और एक राज्य से दूसरे राज्य में फिरते रहते थे तब यहोवा ने उनकी रक्षा कैसे की थी?

यहोवा ने किसी भी प्रकार उन पर अंधेर नहीं होने दिया।

1 Chronicles 16:23

प्रतिदिन यहोवा के उद्धार का समाचार सुनाते हुए और यहोवा का गीत गाते हुए उन्हें अन्यजातियों में किस बात का प्रचार करना है?

उन्हें यहोवा की महिमा और आश्चर्यकर्मां का वर्णन अन्यजातियों में करना था।

1 Chronicles 16:24

प्रतिदिन यहोवा के उद्धार का समाचार सुनाते हुए और यहोवा का गीत गाते हुए उन्हें अन्यजातियों में किस बात का प्रचार करना है?

उन्हें यहोवा की महिमा और आश्चर्यकर्मां का वर्णन अन्यजातियों में करना था।

1 Chronicles 16:25

स्वर्ग को बनाने वाला कौन है कि वह स्तुति को अतियोग्य है और सब देवताओं में अधिक भययोग्य है?

यहोवा ही ने स्वर्ग बनाया और महास्तुति के योग्य है, उसका भय सब देवताओं में अधिक मानना है।

1 Chronicles 16:26-27

स्वर्ग को बनाने वाला कौन है कि वह स्तुति को अतियोग्य है और सब देवताओं में अधिक भययोग्य है?

यहोवा ही ने स्वर्ग बनाया और महास्तुति के योग्य है, उसका भय सब देवताओं में अधिक मानना है।

1 Chronicles 16:28-30

यहोवा की स्तुति में क्या कहा जाए?

यहोवा की महिमा और सामथ्र्य का गुणानुवाद किया जाए।

1 Chronicles 16:31-32

सब जातियां क्या कहें यहोवा के बारे में?

सब जातियां कहें, "यहोवा राजा हुआ है।"

1 Chronicles 16:33-34

जंगल में पेड़ यहोवा के सामने क्या करने जा रहे हैं?

जंगल में पेड़ उसके सामने खुशी से चिल्लाएंगे।

1 Chronicles 16:35

यहोवा अपनी प्रजा को एकत्र करके सब जातियों से क्यों सुरक्षित रखेगा?

वे अपनी प्रजा को एकत्र करके सब जातियों से क्यों सुरक्षित रखेंगे ताकि वे उसके पवित्र नाम का धन्यवाद करें और स्तुति करते हुए उसकी बड़ाई करें।

1 Chronicles 16:36-39

इस्राएल के परमेश्वर यहोवा की स्तुति कब तक हो?

अनादिकाल से अनन्तकाल तक उसकी स्तुति हो।

1 Chronicles 16:40-42

इस्राएल को किसने आज्ञाएं एवं विधियां लिख कर दी थीं की होमबलि कैसे चढ़ाए?

यहोवा ने आदेश दिया और इस्राएल को लिखित कानून दिया।

1 Chronicles 16:43

वाचा का सन्दूक यथास्थान स्थापित करके दाऊद और प्रजा कहां गए?

प्रजा अपने-अपने घर चली गई और दाऊद अपने घराने को आशीर्वाद देने गया।

1 Chronicles 17

1 Chronicles 17:1-2

यहोवा की वाचा के सन्दूक के बारे में दाऊद की चिन्ता का कारण क्या था?

दाऊद को एक ही बात की चिन्ता थी कि वह तो अपने घर में रहता है परन्तु यहोवा की वाचा का सन्दूक एक तम्बू में रखा है।

1 Chronicles 17:3-6

यहोवा के लिए भवन बनाने के बारे में यहोवा ने नातान से क्या कहा कि वह दाऊद से कहे?

यहोवा ने कहा कि वह यहोवा के निवास के लिए भवन नहीं बना पाएगा।

1 Chronicles 17:7

यहोवा ने दाऊद को भेड़शाला और भेड़-बकरियों के पीछे चलने से क्यों बुला लिया था?

यहोवा ने उसे उसकी प्रजा, इस्राएल का राजा होने के लिए बुला लिया था।

1 Chronicles 17:8

यहोवा ने क्या कहा कि वह दाऊद का नाम बनाए रखने के लिए करेगा?

यहोवा ने कहा कि वह दाऊद का नाम पृथ्वी के बड़े-बड़े लोगों के नाम के समान बड़ा कर देगा।

1 Chronicles 17:9-10

जब यहोवा इस्राएल को रहने के लिए शान्ति का स्थान दे देगा कि वे परेशान न रहें तब इस्राएलियों को कौन नहीं सताएगा?

कुटिल लोग उनको नष्ट न करने पाएंगे जैसे कि पिछले दिनों में करते थे।

1 Chronicles 17:11

यहोवा की आज्ञा के अनुसार दाऊद की जीवनयात्रा पूरी हो जाने के बाद उसका पुत्र क्या करेगा?

दाऊद के वंशज यहोवा के लिए भवन बनवाएंगे।

1 Chronicles 17:12-13

यहोवा की आज्ञा के अनुसार दाऊद की जीवनयात्रा पूरी हो जाने के बाद उसका पुत्र क्या करेगा?

दाऊद के वंशज यहोवा के लिए भवन बनवाएंगे।

1 Chronicles 17:14-16

यहोवा ने दाऊद के सिंहासन के बने रहने के लिए क्या कहा?

यहोवा ने कहा कि दाऊद का सिंहासन सदा के लिए बना रहेगा।

1 Chronicles 17:17

दाऊद ने क्या कहा कि यहोवा ने भावी पीढ़ियों के बारे में उसे बताकर उसके लिए क्या किया है?

उन्होंने कहा कि यहोवा ने उसे ऊंचे पद का सा मनुष्य जाना है और उस पर महिमा दिखाई है।

1 Chronicles 17:18-20

दाऊद ने क्या कहा कि यहोवा ने भावी पीढ़ियों के बारे में उसे बताकर उसके लिए क्या किया है?

उन्होंने कहा कि यहोवा ने उसे ऊंचे पद का सा मनुष्य जाना है और उस पर महिमा दिखाई है।

1 Chronicles 17:21-22

परमेश्वर ने अपनी प्रजा को मिस्र से छुड़ाकर अपने लिए एक विशेष जाति बनाया है तो इसके लिए दाऊद क्या कहता है?

यहोवा ने उन्हें मिस्र से निकाला कि अपने बड़े और डरावने काम करके अपना नाम करें।

1 Chronicles 17:23-25

यहोवा ने दाऊद के घराने को सदा के लिए स्थिर करने की जो प्रतिज्ञा की थी उसके विषय में दाऊद यहोवा से क्या कहता है?

दाऊद यहोवा से कहता है कि जैसा उसने कहा है वैसा ही करे।

1 Chronicles 17:26

यहोवा ने अपने दास दाऊद के घराने के लिए क्या प्रतिज्ञा की थी?

यहोवा ने दाऊद के घराने को आशिष देने की प्रतिज्ञा की थी इसलिए वह सदा आशिषित बना रहेगा।

1 Chronicles 17:27

यहोवा ने अपने दास दाऊद के घराने के लिए क्या प्रतिज्ञा की थी?

यहोवा ने दाऊद के घराने को आशिष देने की प्रतिज्ञा की थी इसलिए वह सदा आशिषित बना रहेगा।

1 Chronicles 18

1 Chronicles 18:1

दाऊद ने कौन सी दो जातियों पर आक्रमण करके उन्हें हराया था?

दाऊद ने पलिश्तियों और मोआबियों पर आक्रमण करके उन्हें हराया था।

1 Chronicles 18:2

दाऊद ने कौन सी दो जातियों पर आक्रमण करके उन्हें हराया था?

दाऊद ने पलिश्तियों और मोआबियों पर आक्रमण करके उन्हें हराया था।

1 Chronicles 18:3

दाऊद ने हददेजेर के घोड़ों के घुटनों के पीछे की नसें कटवाई थीं तब उसने रथों के सौ घोड़ों को बचा लिया था, उन घोड़ों का उसने क्या किया था?

उसने सौ रथों के लिए घोड़े बचाकर रख लिए थे।

1 Chronicles 18:4

दाऊद ने हददेजेर के घोड़ों के घुटनों के पीछे की नसें कटवाई थीं तब उसने रथों के सौ घोड़ों को बचा लिया था, उन घोड़ों का उसने क्या किया था?

उसने सौ रथों के लिए घोड़े बचाकर रख लिए थे।

1 Chronicles 18:5

बाईस हजार अरामियों को मारने के बाद दाऊद ने दमिश्क के अराम में क्या स्थापित किया?

दाऊद ने दमिश्क के अराम में सिपाहियों की चैकियां बैठाई थीं।

1 Chronicles 18:6-7

बाईस हजार अरामियों को मारने के बाद दाऊद ने दमिश्क के अराम में क्या स्थापित किया?

दाऊद ने दमिश्क के अराम में सिपाहियों की चैकियां बैठाई थीं।

1 Chronicles 18:8

दाऊद ने हददेजेर से क्या लिया जिस को बाद में सुलैमान ने मंदिर के लिए सामान बनवाने में काम में लिया?

दाऊद ने हददेजेर से बहुत सा पीतल लिया।

1 Chronicles 18:9

हमात के राजा तोऊ का पुत्र हदोराम जो सोने, चांदी और पीतल के सब प्रकार के पात्र लाया था, तथा उसने सब जातियों से जो सोना-चांदी प्राप्त किया था, उन सब का दाऊद ने क्या किया?

दाऊद ने वह सब यहोवा को अर्पित कर दिया था।

1 Chronicles 18:10

हमात के राजा तोऊ का पुत्र हदोराम जो सोने, चांदी और पीतल के सब प्रकार के पात्र लाया था, तथा उसने सब जातियों से जो सोना-चांदी प्राप्त किया था, उन सब का दाऊद ने क्या किया?

दाऊद ने वह सब यहोवा को अर्पित कर दिया था।

1 Chronicles 18:11

हमात के राजा तोऊ का पुत्र हदोराम जो सोने, चांदी और पीतल के सब प्रकार के पात्र लाया था, तथा उसने सब जातियों से जो सोना-चांदी प्राप्त किया था, उन सब का दाऊद ने क्या किया?

दाऊद ने वह सब यहोवा को अर्पित कर दिया था।

1 Chronicles 18:12

अबीशै ने अठारह हजार एदोमियों को युद्ध में मार लिया था तब एदोमियों का क्या हुआ?

सब एदोमी दाऊद के अधीन हो गए।

1 Chronicles 18:13-16

अबीशै ने अठारह हजार एदोमियों को युद्ध में मार लिया था तब एदोमियों का क्या हुआ?

सब एदोमी दाऊद के अधीन हो गए।

1 Chronicles 18:17

दाऊद समस्त इस्राएल पर राज्य करता था और अपनी सारी प्रजा के साथ न्याय और धर्म के काम करता था तो उसके प्रमुख परामर्शदाता कौन थे?

दाऊद के पुत्र उसके मुख्य परामर्शदाता थे।

1 Chronicles 19

1 Chronicles 19:1

जब अम्मोनियों का राजा नाहाश मर गया और उसका पुत्र राजा हुआ तब दाऊद हानून के साथ प्रीति क्यों दिखाना चाहता था?

हारून के पिता ने दाऊद के साथ दया का व्यवहार किया था।

1 Chronicles 19:2

जब अम्मोनियों का राजा नाहाश मर गया और उसका पुत्र राजा हुआ तब दाऊद हानून के साथ प्रीति क्यों दिखाना चाहता था?

हारून के पिता ने दाऊद के साथ दया का व्यवहार किया था।

1 Chronicles 19:3

अम्मोनियों के हाकिमों को क्या विश्वास था कि दाऊद अपने दूतों के द्वारा शान्ति का सन्देश भेजता है?

उन्होंने सोचा कि दाऊद के दूत उनके देश का भेद लेने आए हैं कि दाऊद उस देश को नष्ट कर दे।

1 Chronicles 19:4

हानून ने दाऊद के दूतों के साथ क्या किया जिससे वे बहुत लज्जित हुए थे?

उसने उन दूतों के बाल मुंडवाए और उनके वस्त्रों को कमर तक काटकर उन्हें भेज दिया।

1 Chronicles 19:5

हानून ने दाऊद के दूतों के साथ क्या किया जिससे वे बहुत लज्जित हुए थे?

उसने उन दूतों के बाल मुंडवाए और उनके वस्त्रों को कमर तक काटकर उन्हें भेज दिया।

1 Chronicles 19:6

अम्मोनियों ने रथ और सवार किराए पर क्यों लिए थे?

उन्होंने युद्ध की तैयारी में रथ और सवार किराए पर लिए क्योंकि दाऊद उनसे घृणा करने लगा था।

1 Chronicles 19:7

अम्मोनियों ने रथ और सवार किराए पर क्यों लिए थे?

उन्होंने युद्ध की तैयारी में रथ और सवार किराए पर लिए क्योंकि दाऊद उनसे घृणा करने लगा था।

1 Chronicles 19:8-9

अम्मोनियों द्वारा युद्ध की तैयारी का समाचार सुनकर दाऊद ने किसको युद्ध के लिए भेजा?

दाऊद ने योआब के साथ संपूर्ण सेना को भेजा।

1 Chronicles 19:10

अम्मोनियों और अरामियों की सेना की पांति देख योआब ने कैसी युद्ध रचना की थी?

योआब ने इस्राएली वीरों में से कुछ को छांटकर अरामियों से लड़ने भेजा और अपने भाई को आज्ञा दी कि अम्मोनियों के विरूद्ध शेष सेना के संग युद्ध लड़े।

1 Chronicles 19:11

अम्मोनियों और अरामियों की सेना की पांति देख योआब ने कैसी युद्ध रचना की थी?

योआब ने इस्राएली वीरों में से कुछ को छांटकर अरामियों से लड़ने भेजा और अपने भाई को आज्ञा दी कि अम्मोनियों के विरूद्ध शेष सेना के संग युद्ध लड़े।

1 Chronicles 19:12

योआब ने अपने भाई से क्या कहा था?

योआब ने अपने भाई अबीशै से कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वे एक-दूसरे की सहायता करेंगे, वह साहस रखे क्योंकि यहोवा अपने लोगों की भलाई करेगा।

1 Chronicles 19:13

योआब ने अपने भाई से क्या कहा था?

योआब ने अपने भाई अबीशै से कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वे एक-दूसरे की सहायता करेंगे, वह साहस रखे क्योंकि यहोवा अपने लोगों की भलाई करेगा।

1 Chronicles 19:14

अम्मोन की सेना अपने नगर को क्यों भागी?

अरामियों को इस्राएल की सेना के सामने से भागते हुए देख वे भी अपने नगर को भागे।

1 Chronicles 19:15

अम्मोन की सेना अपने नगर को क्यों भागी?

अरामियों को इस्राएल की सेना के सामने से भागते हुए देख वे भी अपने नगर को भागे।

1 Chronicles 19:16

दाऊद ने संपूर्ण इस्राएल को एकत्र करके अरामियों से युद्ध की तैयारी क्यों की?

दाऊद ने सुना था कि अरामियों ने महानद के पार के अरामियों को बुलवाया है।

1 Chronicles 19:17

दाऊद ने संपूर्ण इस्राएल को एकत्र करके अरामियों से युद्ध की तैयारी क्यों की?

दाऊद ने सुना था कि अरामियों ने महानद के पार के अरामियों को बुलवाया है।

1 Chronicles 19:18

अरामी लोग अम्मोनियों की सहायता के लिए तैयार क्यों नहीं हुए थे?

दाऊद ने उनके 47,000 सैनिक और सेनापति को मार लिया था इसलिए वे अम्मोनियों की सहायता नहीं कर पाए थे।

1 Chronicles 19:19

अरामी लोग अम्मोनियों की सहायता के लिए तैयार क्यों नहीं हुए थे?

दाऊद ने उनके 47,000 सैनिक और सेनापति को मार लिया था इसलिए वे अम्मोनियों की सहायता नहीं कर पाए थे।

1 Chronicles 20

1 Chronicles 20:1

दाऊद तो यरूशलेम में ही रह गया था परन्तु योआब ने क्या किया?

योआब ने सेना लेकर अम्मोनियों से युद्ध किया और उनके देश को उजाड़ दिया तथा रब्बा को जीतकर ढा दिया।

1 Chronicles 20:2

जब उनके राजा का मुकुट दाऊद के सिर पर रखा गया तब दाऊद ने उनके साथ क्या किया?

दाऊद ने उन्हें दास बना लिया।

1 Chronicles 20:3-5

जब उनके राजा का मुकुट दाऊद के सिर पर रखा गया तब दाऊद ने उनके साथ क्या किया?

दाऊद ने उन्हें दास बना लिया।

1 Chronicles 20:6

रापा के वंशज, एक दानव ने जब इस्राएलियों को ललकारा तब क्या हुआ?

दाऊद के भाई शिमा के पुत्र योनातान ने उसको मार दिया।

1 Chronicles 20:7

रापा के वंशज, एक दानव ने जब इस्राएलियों को ललकारा तब क्या हुआ?

दाऊद के भाई शिमा के पुत्र योनातान ने उसको मार दिया।

1 Chronicles 20:8

रापा के वंशज, एक दानव ने जब इस्राएलियों को ललकारा तब क्या हुआ?

दाऊद के भाई शिमा के पुत्र योनातान ने उसको मार दिया।

1 Chronicles 21

1 Chronicles 21:1

दाऊद ने प्रजा की गणना करने का विचार क्यों किया था?

शैतान ने इस्राएल के विरूद्ध उठकर दाऊद को उकसाया कि इस्राएलियों की गिनती ले।

1 Chronicles 21:2

दाऊद ने प्रजा की गणना करने का विचार क्यों किया था?

शैतान ने इस्राएल के विरूद्ध उठकर दाऊद को उकसाया कि इस्राएलियों की गिनती ले।

1 Chronicles 21:3

जनगणना के विचार पर योआब ने क्या कहा?

उसने कहा कि ऐसा करने से इस्राएल दोषी ठहरेगा।

1 Chronicles 21:4

राजा ने योआब को आज्ञा दी कि वह जाकर इस्राएलियों की गिनती करे तो उसने क्या किया?

उसने गिनती करके राजा को बताया कि कुल कितने पुरूष युद्ध में जाने योग्य हैं।

1 Chronicles 21:5-6

राजा ने योआब को आज्ञा दी कि वह जाकर इस्राएलियों की गिनती करे तो उसने क्या किया?

उसने गिनती करके राजा को बताया कि कुल कितने पुरूष युद्ध में जाने योग्य हैं।

1 Chronicles 21:7

इस्राएलियों में सैनिकों की गिनती करने पर परमेश्वर ने क्या किया?

परमेश्वर ने क्रोधित होकर इस्राएल को दण्ड दिया।

1 Chronicles 21:8

परमेश्वर के दण्ड को देख दाऊद की भावनाओं पर कैसा प्रभाव पड़ा?

योआब से जनगणना कराने के लिए दाऊद के मन में अपराध का बोध उत्पन्न हुआ।

1 Chronicles 21:9

दाऊद के पश्चाताप को देख यहोवा ने उसे क्या कहा?

यहोवा ने उसके सामने तीन बातें रखीं।

1 Chronicles 21:10

दाऊद के पश्चाताप को देख यहोवा ने उसे क्या कहा?

यहोवा ने उसके सामने तीन बातें रखीं।

1 Chronicles 21:11

यहोवा ने दाऊद के समक्ष कौन सी तीन बातें रखीं कि वह उनमें से एक को चुन ले?

दाऊद को इन तीन बातों में से एक को चुनना था, अकाल के तीन वर्ष, तीन महीने तक शत्रु उसकी खोज में रहें, तीन दिन यहोवा का दूत इस्राएल में तलवार अर्थात मरी फैलाए।

1 Chronicles 21:12

यहोवा ने दाऊद के समक्ष कौन सी तीन बातें रखीं कि वह उनमें से एक को चुन ले?

दाऊद को इन तीन बातों में से एक को चुनना था, अकाल के तीन वर्ष, तीन महीने तक शत्रु उसकी खोज में रहें, तीन दिन यहोवा का दूत इस्राएल में तलवार अर्थात मरी फैलाए।

1 Chronicles 21:13

दाऊद ने इन तीनों दण्ड में से क्या चुना?

दाऊद ने तीन दिन यहोवा की तलवार का वार चुना।

1 Chronicles 21:14

दाऊद के चुनाव का परिणाम क्या हुआ?

यहोवा ने महामारी भेजी, जिसके कारण बहुत लोग मरे, यहोवा ने एक स्वर्गदूत को भेजा कि यरूशलेम का नाश करे परन्तु यहोवा को उनके दुख से खेद हुआ और उसने अपने स्वर्गदूत से कहा, "बस कर, अपना हाथ खींच ले।"

1 Chronicles 21:15

दाऊद के चुनाव का परिणाम क्या हुआ?

यहोवा ने महामारी भेजी, जिसके कारण बहुत लोग मरे, यहोवा ने एक स्वर्गदूत को भेजा कि यरूशलेम का नाश करे परन्तु यहोवा को उनके दुख से खेद हुआ और उसने अपने स्वर्गदूत से कहा, "बस कर, अपना हाथ खींच ले।"

1 Chronicles 21:16

आकाश में स्वर्गदूत के हाथ तलवार देखकर दाऊद ने क्या किया?

उसने अपनी गलती को स्वीकार करके यहोवा से विनती की कि वह अपनी प्रजा को दण्ड देने की अपेक्षा उसे और उसके घराने को दण्ड दे।

1 Chronicles 21:17

आकाश में स्वर्गदूत के हाथ तलवार देखकर दाऊद ने क्या किया?

उसने अपनी गलती को स्वीकार करके यहोवा से विनती की कि वह अपनी प्रजा को दण्ड देने की अपेक्षा उसे और उसके घराने को दण्ड दे।

1 Chronicles 21:18

ओर्नान के खलिहान के विषय दाऊद को क्या आज्ञा दी गई?

उसे वहां यहोवा के लिए एक वेदी बनानी होगी।

1 Chronicles 21:19

ओर्नान के खलिहान के विषय दाऊद को क्या आज्ञा दी गई?

उसे वहां यहोवा के लिए एक वेदी बनानी होगी।

1 Chronicles 21:20

स्वर्गदूत को देखकर ओर्नान ने कैसी प्रतिक्रिया दिखाई?

वह और उसके चार बेटों ने खुद को स्वर्गदूत से छुपाया।

1 Chronicles 21:21

दाऊद ओर्नान के पास गया तो उसने ओर्नान से क्या कहा?

दाऊद ने ओर्नान से खलिहान बेचने की बात की।

1 Chronicles 21:22

दाऊद ओर्नान के पास गया तो उसने ओर्नान से क्या कहा?

दाऊद ने ओर्नान से खलिहान बेचने की बात की।

1 Chronicles 21:23

ओर्ना ने क्या पेशकश की कि डेविड ने इनकार कर दिया?

उसने उसे थ्रेसिंग फर्श, बैल और गेहूं देने की पेशकश की।

1 Chronicles 21:24

दाऊद ने ओर्नान का कैसा प्रस्ताव अस्वीकार किया?

उसने उसे खलिहान और बैल और अन्न देने का प्रस्ताव रखा।

1 Chronicles 21:25

उस खलिहान को खरीदकर जब दाऊद ने वहां वेदी बना ली तब यहोवा ने उसे कैसे उत्तर दिया?

यहोवा ने स्वर्ग से आग भेजकर उत्तर दिया और स्वर्गदूत से कहा कि वह तलवार हटा ले।

1 Chronicles 21:26

उस खलिहान को खरीदकर जब दाऊद ने वहां वेदी बना ली तब यहोवा ने उसे कैसे उत्तर दिया?

यहोवा ने स्वर्ग से आग भेजकर उत्तर दिया और स्वर्गदूत से कहा कि वह तलवार हटा ले।

1 Chronicles 21:27-28

उस खलिहान को खरीदकर जब दाऊद ने वहां वेदी बना ली तब यहोवा ने उसे कैसे उत्तर दिया?

यहोवा ने स्वर्ग से आग भेजकर उत्तर दिया और स्वर्गदूत से कहा कि वह तलवार हटा ले।

1 Chronicles 21:29

दाऊद गिबोन के मंदिर में क्यों नहीं गए?

दाऊद यहोवा के दूत की तलवार से डरता था।

1 Chronicles 21:30

दाऊद गिबोन के मंदिर में क्यों नहीं गए?

दाऊद यहोवा के दूत की तलवार से डरता था।

1 Chronicles 22

1 Chronicles 22:1

यहोवा के भवन के निर्माण का स्थान निश्चित कर देने के बाद दाऊद ने अपने कर्मियों को क्या आज्ञा दी?

उसने उन्हें आज्ञा दी कि इस्राएल में परदेशियों को खोजकर भवन के लिए पत्थर गढ़ने हेतु संगतराश नियुक्त किए जाएं।

1 Chronicles 22:2

यहोवा के भवन के निर्माण का स्थान निश्चित कर देने के बाद दाऊद ने अपने कर्मियों को क्या आज्ञा दी?

उसने उन्हें आज्ञा दी कि इस्राएल में परदेशियों को खोजकर भवन के लिए पत्थर गढ़ने हेतु संगतराश नियुक्त किए जाएं।

1 Chronicles 22:3

अपनी मृत्यु से पूर्व दाऊद ने यहोवा का भवन बनाने की तैयारी में क्या-क्या किया?

दाऊद ने बड़ी मात्रा में लोहा, पीतल और देवदारू की लकड़ी एकत्र कर लिया।

1 Chronicles 22:4

अपनी मृत्यु से पूर्व दाऊद ने यहोवा का भवन बनाने की तैयारी में क्या-क्या किया?

दाऊद ने बड़ी मात्रा में लोहा, पीतल और देवदारू की लकड़ी एकत्र कर लिया।

1 Chronicles 22:5

अपनी मृत्यु से पूर्व दाऊद ने यहोवा का भवन बनाने की तैयारी में क्या-क्या किया?

दाऊद ने बड़ी मात्रा में लोहा, पीतल और देवदारू की लकड़ी एकत्र कर लिया।

1 Chronicles 22:6

दाऊद ने सुलैमान से क्यों कहा कि वह उसे यहोवा का भवन बनाने की आज्ञा दे रहा है?

यहोवा ने दाऊद से कहा था कि वह यहोवा का भवन नहीं बना पाएगा क्योंकि उसने बहुत लहू बहाया था।

1 Chronicles 22:7

दाऊद ने सुलैमान से क्यों कहा कि वह उसे यहोवा का भवन बनाने की आज्ञा दे रहा है?

यहोवा ने दाऊद से कहा था कि वह यहोवा का भवन नहीं बना पाएगा क्योंकि उसने बहुत लहू बहाया था।

1 Chronicles 22:8

दाऊद ने सुलैमान से क्यों कहा कि वह उसे यहोवा का भवन बनाने की आज्ञा दे रहा है?

यहोवा ने दाऊद से कहा था कि वह यहोवा का भवन नहीं बना पाएगा क्योंकि उसने बहुत लहू बहाया था।

1 Chronicles 22:9

यहोवा ने दाऊद से क्या कहा कि वह उसके पुत्र के लिए करेगा?

यहोवा उसे चारों ओर के शत्रुओं से विश्राम प्रदान करेगा और उसका राज्य इस्राएल पर सदा के लिए स्थिर कर देगा।

1 Chronicles 22:10-12

यहोवा ने दाऊद से क्या कहा कि वह उसके पुत्र के लिए करेगा?

यहोवा उसे चारों ओर के शत्रुओं से विश्राम प्रदान करेगा और उसका राज्य इस्राएल पर सदा के लिए स्थिर कर देगा।

1 Chronicles 22:13

दाऊद ने सुलैमान से क्या कहा कि वह सावधानी पूर्वक करे?

उसने सुलैमान से कहा कि वह मूसा प्रदत्त यहोवा की व्यवस्था को मानता रहे और उसकी विधियों एवं नियमों पर चलने की चैकसी करे।

1 Chronicles 22:14-18

दाऊद ने यहोवा के भवन के निर्माण की जो सामग्री एकत्र की थी उसके विषय उसने सुलैमान को क्या आज्ञा दी?

दाऊद ने सुलैमान से कहा कि वह उसे और बढ़ाए।

1 Chronicles 22:19

दाऊद ने सुलैमान से कौन-कौन से काम जी लगाकर करने को कहा था?

दाऊद ने सुलैमान से कहा था कि वह जी लगाकर यहोवा का भवन बनवाए।

1 Chronicles 23

1 Chronicles 23:1

इस्राएल का राजा होने के कारण दाऊद ने जो अंतिम काम किए वे क्या थे?

दाऊद ने अपने स्थान में सुलैमान को राजा बनाया और उसने लेवियों को गिना जो कम से कम तीस वर्ष के थे।

1 Chronicles 23:2

इस्राएल का राजा होने के कारण दाऊद ने जो अंतिम काम किए वे क्या थे?

दाऊद ने अपने स्थान में सुलैमान को राजा बनाया और उसने लेवियों को गिना जो कम से कम तीस वर्ष के थे।

1 Chronicles 23:3

इस्राएल का राजा होने के कारण दाऊद ने जो अंतिम काम किए वे क्या थे?

दाऊद ने अपने स्थान में सुलैमान को राजा बनाया और उसने लेवियों को गिना जो कम से कम तीस वर्ष के थे।

1 Chronicles 23:4

दाऊद ने लेवियों को क्या काम दिया?

उसने उन्हें यहोवा के भवन के निर्माण कार्य के पर्यवेक्षण दलों में विभाजित किया तथा कुछ को सरदार और न्यायी, द्वारपाल और संगीत वाद्यों द्वारा यहोवा की स्तुति के लिए नियुक्त किया।

1 Chronicles 23:5

दाऊद ने लेवियों को क्या काम दिया?

उसने उन्हें यहोवा के भवन के निर्माण कार्य के पर्यवेक्षण दलों में विभाजित किया तथा कुछ को सरदार और न्यायी, द्वारपाल और संगीत वाद्यों द्वारा यहोवा की स्तुति के लिए नियुक्त किया।

1 Chronicles 23:6-12

दाऊद ने लेवियों को क्या काम दिया?

उसने उन्हें यहोवा के भवन के निर्माण कार्य के पर्यवेक्षण दलों में विभाजित किया तथा कुछ को सरदार और न्यायी, द्वारपाल और संगीत वाद्यों द्वारा यहोवा की स्तुति के लिए नियुक्त किया।

1 Chronicles 23:13-24

हारून और उसके वंशजों को जो स्थायी सेवा दी गई वह क्या थी?

हारून और उसके वंशजों को सदा के लिए नियुक्त किया गया िकवे परमपवित्र वस्तुओं को पवित्र ठहराएं, यहोवा के सम्मुख धूप जलाया करें और उसकी सेवा करें और उसके नाम से आशीर्वाद दिया करें।

1 Chronicles 23:25

लेवियों को अब यहोवा की वाचा का सन्दूक क्यों नहीं उठाना होगा?

यहोवा ने उन्हें स्थाई विश्राम का स्थान दे दिया है और वह यरूशलेम में बस गया है।

1 Chronicles 23:26-29

लेवियों को अब यहोवा की वाचा का सन्दूक क्यों नहीं उठाना होगा?

यहोवा ने उन्हें स्थाई विश्राम का स्थान दे दिया है और वह यरूशलेम में बस गया है।

1 Chronicles 23:30

लेवी किस समय यहोवा को धन्यवाद दें और उसकी स्तुति करें?

प्रतिदिन सुबह और शाम, सब्त के दिन, नये चांद के दिनों और नियत पर्वों पर वे उसकी स्तुति करें और धन्यवाद करें।

1 Chronicles 23:31-32

लेवी किस समय यहोवा को धन्यवाद दें और उसकी स्तुति करें?

प्रतिदिन सुबह और शाम, सब्त के दिन, नये चांद के दिनों और नियत पर्वों पर वे उसकी स्तुति करें और धन्यवाद करें।

1 Chronicles 24

1 Chronicles 24:5-18

पवित्र स्थान में सेवा के लिए याजकों को कैसे विभाजित किया जाता था?

वे चिट्ठियों द्वारा निष्पक्षता से उनका विभाजन करते थे।

1 Chronicles 24:19-30

हारून के वंशजों के लिए यहोवा के भवन में प्रवेश करने की विधि क्या थी?

उन्हें एक विशेष नियम द्वारा यहोवा के भवन में आया-जाया करें जो यहोवा की आज्ञा के अनुसार उनके मूल पुरूष हारून ने चलाया था।

1 Chronicles 24:31

हारून के वंशजों ने कौन सी परंपरा का पालन किया?

वे राजा के समक्ष चिट्ठियां डालते थे।

1 Chronicles 25

1 Chronicles 25:1-2

आसाप, हेमान और यदूतून के वंशजों ने वीणा, सारंगी और झांझ बजा-बजाकर क्या सेवा की?

वे वीणा, सारंगी और झांझ बजा-बजाकर इस प्रकार भविष्यद्वाणी करते थे।

1 Chronicles 25:3-7

यदूतून के वंशज वीणा क्यों बजाते थे?

वे यहोवा को धन्यवाद देने और उसकी स्तुति करने के लिए वीणा बजाते थे।

परमेश्वर ने हेमान की प्रतिष्ठा में उसे क्या दिया?

परमेश्वर ने उसे चैदह पुत्र और तीन पुत्रियां दीं।

1 Chronicles 25:8-31

जब चिट्ठियां डाली गईं तब कौन से संगीतकार उसमें थे?

क्या बड़ा, क्या छोटा, क्या गुरू, क्या चेला सब ने अपनी-अपनी बारी के लिए चिट्ठी डाली।

1 Chronicles 26

1 Chronicles 26:8-9

ओबेदेदोम के पुत्र और रिश्तेदार किस योग्य थे?

वे मिलाप वाले तम्बू में सेवा हेतु योग्य थे।

1 Chronicles 26:10-11

शिम्री यद्यपि पहलौठा न था, वह कैसे मुख्य ठहरा?

उसके पिता ने उसे पहलौठा न होने पर भी मुख्य ठहराया था।

1 Chronicles 26:12-14

द्वारपालों को किस स्थान की सेवा का उत्तरदायित्व सौंपा गया था?

यहोवा के भवन में सेवा का दायित्व उन पर था।

1 Chronicles 26:15-19

दक्षिणी द्वार की सेवा के अतिरिक्त ओबेदेदोम के पुत्रों को कौन सी सेवा दी गई थी?

उन्हें भंडार की देखरेख का उत्तरदायित्व भी सौंपा गया।

1 Chronicles 26:20-26

अहिय्याह को क्या सेवा दी गई?

वह परमेश्वर के भवन और पवित्र की हुई वस्तुओं, दोनों के भंडारों का अधिकारी नियुक्त हुआ।

1 Chronicles 26:27-28

दाऊद और उसके सेनापतियों द्वारा युद्ध से लाया गया लूट का सामान किस उद्देश्य निमित्त समर्पित किया गया था?

उन्होंने युद्ध से लाया गया लूट का सामान यहोवा के भवन के रख-रखाव के लिए अर्पित किया था।

1 Chronicles 26:29-32

कनन्याह और उसके पुत्र किस काम के लिए नियुक्त किए गए?

वे अधिकारी और न्यायी का काम करने के लिए नियुक्त किए गए थे।

1 Chronicles 27

1 Chronicles 27:1-22

सेना का प्रत्येक दल कब-कब सेवा देता था?

वे संपूर्ण वर्ष महीने-महीने सेवा देते थे।

सेना के प्रत्येक दल में कितने सैनिक थे?

प्रत्येक दल में 24,000 सैनिक थे।

1 Chronicles 27:23-24

दाऊद ने बीस वर्ष और उससे कम के पुरूषों को क्यों नहीं गिना?

दाऊद ने उन्हें नहीं गिना क्योंकि यहोवा ने इस्राएल को आकाश के सितारों के तुल्य वृद्धि मान करने की प्रतिज्ञा दी थी।

1 Chronicles 27:25-27

उजिय्याह का पुत्र यहोनातान का उत्तरदायित्व क्या था?

वह देहात, नगरों, गांवों और गढ़ों के भंडारों का अधिकारी था।

1 Chronicles 27:28-31

नीचे देश में कौन से वृक्ष थे

नीचे देश में जलपाई और गूलर के वृक्ष थे।

1 Chronicles 27:32-34

दाऊद का चाचा, योनातान सलाहकार क्यों बनाया गया था?

वह एक समझदार व्यक्ति और शास्त्री था।

1 Chronicles 28

1 Chronicles 28:3-4

परमेश्वर ने क्यों कहा कि दाऊद अपने नाम के लिए मंदिर नहीं बना सकता?

परमेश्वर ने कहा कि वह इसे नहीं बना सका क्योंकि वह युद्ध का आदमी था और उसने रक्त बहाया था।

1 Chronicles 28:5-6

यहोवा ने दाऊद के पुत्र सुलैमान को किस काम के लिए चुना था?

उसने सुलैमान को इस्राएल के सिंहासन पर बैठने के लिए चुना था।

1 Chronicles 28:7

यहोवा ने सुलैमान के लिए क्या करने की शपथ खाई थी यदि वह उसकी आज्ञाओं को मानता रहे?

यहोवा ने कहा कि वह उसका राज्य सदा के लिए स्थिर करेगा।

1 Chronicles 28:8

यदि सभी लोगों ने यहोवा के आदेशों को मान लिया, तो उन्होंने जो अच्छी भूमि बनाई थी, उसके साथ क्या होगा?

वे उस देश के अधिकारी होंगे और अपनी संतान के लिए सबका उत्तराधिकार छोड़ कर मरेंगे।

1 Chronicles 28:9-11

यहोवा हर एक के विचारों में क्या समझता है?

वे हर एक के विचारों में निहित प्रेरणा को समझता है।

यदि सुलैमान यहोवा के विमुख हो तो क्या होगा?

यहोवा उसे सदा के लिए त्याग देगा।

1 Chronicles 28:12

यहोवा के भवन की कोठरियों और भंडारों का उद्देश्य क्या था?

वे मंदिर के लिए पवित्र की गई वस्तुओं के लिए थे।

1 Chronicles 28:13-18

याजकों और लेवियों को सेवा के लिए कौन सा स्थान दिया गया था?

उनका उत्तरदायित्व था कि वे यहोवा के भवन में सेवा करें।उनकी सौंपा ज़िम्मेदारियां यहोवा के भवन की सेवा के लिए थीं।

1 Chronicles 28:19

दाऊद के सब कुछ लिख लेने में अगुवाई किसने की थी?

यहोवा ने उसे शक्ति दी कि नक्शे के विषय सब कुछ बूझ कर लिख दे।

1 Chronicles 28:20

यहोवा के भवन का निर्माण पूरा हो जाने तक दाऊद ने यहोवा की उपस्थिति के बारे में सुलैमान से क्या प्रतिज्ञा की थी?

जब तक यहोवा के भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक यहोवा न तो उसे धोखा देगा और न त्यागेगा।

1 Chronicles 28:21

सब अधिकारी और प्रजा क्या करने को तत्पर थे?

वे सब सुलैमान की आज्ञाओं का पालन करने को तैयार थे।

1 Chronicles 29

1 Chronicles 29:1-2

दाऊद ने क्यों कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य भारी है?

वह काम भारी था क्योंकि मंदिर मनुष्यों का नहीं यहोवा का था।

1 Chronicles 29:3-5

दाऊद ने अपना निज धन भी परमेश्वर के भवन के लिए क्यों दे दिया?

उसका मन परमेश्वर के भवन में लगा हुआ था।

1 Chronicles 29:6-8

पूर्वजों के घरानों के मुखियों द्वारा यहोवा के भवन के लिए क्या दिया गया था?

उन्होंने स्वैच्छा से दान दिया।

1 Chronicles 29:9-10

स्वैच्छा से देने में उन्हें आनंद क्यों आया था?

वे आनंदित थे क्योंकि उन्होंने खरे मन और अपनी इच्छा से यहोवा के लिए भेंट दी थी।

1 Chronicles 29:11

दाऊद के अनुसार यहोवा का क्या है?

आकाश और पृथ्वी में जो कुछ है सब, वरन् राज्य भी यहोवा का है।

1 Chronicles 29:12-13

यहोवा मनुष्य को कैसा महान बनाता और शक्ति देता है?

सामर्थ और पराक्रम यहोवा के हाथ में है और सब लोगों को बढ़ाना और बल देना यहोवा ही के हाथ में है।

1 Chronicles 29:14-16

लोगों ने यहोवा के लिए जो दिया उसके बारे में दाऊद ने क्या कहा?

सब कुछ यहोवा ही से मिलता है और उन्होंने उसे वही दिया जो उसका है।

1 Chronicles 29:17-19

मनुष्य के मनों को जांच कर यहोवा किस बात से प्रसन्न होता है?

यहोवा मन की खराई से प्रसन्न होता है।

दाऊद वहां उपस्थित लोगों में आनंद से क्या देखा?

उसने उनका दान आनंद से देखा जिसे वह यहोवा को अर्पित कर रहे थे।

1 Chronicles 29:20-21

संपूर्ण प्रजा ने यहोवा को कैसे धन्य कहकर उपासना की?

प्रजा के सब लोगों ने यहोवा का धन्यवाद किया और अपना-अपना सिर झुकाकर यहोवा को दण्डवत् किया।

1 Chronicles 29:22-24

किसके अधिकार से उन्होंने सुलैमान को राजा होने के लिए अभिषेक किया?

उन्होंने यहोवा के अधिकार से सुलैमान का अभिषेक किया।

1 Chronicles 29:25-27

यहोवा ने सुलैमान को संपूर्ण इस्राएल के समक्ष कैसे प्रतिष्ठित किया?

यहोवा ने उसे ऐसा राजकीय ऐश्वर्य दिया जैसा उसने कभी किसी राजा को नहीं दिया था।

1 Chronicles 29:28-29

दाऊद ने अपने लंबे जीवन में कौन सी दो बातों का आनंद लिया था?

दाऊद ने धन और सम्मान का आनंद उठाया था।

1 Chronicles 29:30

इस्राएल के अतिरिक्त दाऊद की उपलब्धियों का प्रभाव कौन-कौन से देशों पर पड़ा था?

भविष्यवक्ताओं ने उसकी उपलब्धियों और घटनाओं को अभिलेख किया जो अन्य देशों के सभी साम्राज्यों को प्रभावित करते थे।