Ezekiel
Ezekiel 1
Ezekiel 1:1
यहेजकेल किनके बीच में रह रहा था जब उसे परमेश्वर का दर्शन मिला?
यहेजकेल बन्दियों के बीच कसदियों के देश मे था जब उस परमेश्वर का दर्शन मिला।
Ezekiel 1:2
यहेजकेल किनके बीच में रह रहा था जब उसे परमेश्वर का दर्शन मिला?
यहेजकेल बन्दियों के बीच कसदियों के देश मे था जब उस परमेश्वर का दर्शन मिला।
Ezekiel 1:3
यहेजकेल किनके बीच में रह रहा था जब उसे परमेश्वर का दर्शन मिला?
यहेजकेल बन्दियों के बीच कसदियों के देश मे था जब उस परमेश्वर का दर्शन मिला।
Ezekiel 1:4
उत्तर दिशा से आ रही बड़ी घटा के बीचों-बीच क्या झलकता हुआ दिखाई दिया?
उस घटा के बीच से चार जीवधारियों के समान कुछ निकले,जिनमें हर एक के चार-चार मुख और चार-चार पंख थे।
Ezekiel 1:5
उत्तर दिशा से आ रही बड़ी घटा के बीचों-बीच क्या झलकता हुआ दिखाई दिया?
उस घटा के बीच से चार जीवधारियों के समान कुछ निकले,जिनमें हर एक के चार-चार मुख और चार-चार पंख थे।
Ezekiel 1:6-8
उत्तर दिशा से आ रही बड़ी घटा के बीचों-बीच क्या झलकता हुआ दिखाई दिया?
उस घटा के बीच से चार जीवधारियों के समान कुछ निकले,जिनमें हर एक के चार-चार मुख और चार-चार पंख थे।
Ezekiel 1:9
जीवधारियां कैसे चले?
जीवधारियां मुड़े नहीं जब वे चल रहे थे लेकिन अपने-अपने सामने सीधे ही चलते गए।
Ezekiel 1:10-11
जीवधारियों के मुख किस प्रकार के थे?
उनके मुखों का रूप मनुष्य, मुख सिंह, मुख बैल और मुख उकाब पक्षी के से थे।
Ezekiel 1:12-13
वो चार जीवधारियों का चलना-फिरना किसके निर्देश में था?
आत्मा जीवधारियों के चलने-फिरने का निर्देश कर रही थी।
Ezekiel 1:14-16
जब वे चार जीवधारियों का चलना-फिरना हुआ,तो किसके समान दिख रहे थे?
जब वे चले, वे चार जीवधारियां बिजली के समान दिख रहे थे।
Ezekiel 1:17-19
चार पहिये के आलावा चार जीवधारियां क्या कर सकते थे?
वो चार पहिये बिना मुड़े चारों ओर चल सकते थे।
Ezekiel 1:20
पहिये जीवधारियों के साथ क्यों चलते थे?
पहिये जीवधारियों के साथ इसलिए चलते थे क्योंकि जीवधारियों की आत्मा पहियों में थी।
Ezekiel 1:21
पहिये जीवधारियों के साथ क्यों चलते थे?
पहिये जीवधारियों के साथ इसलिए चलते थे क्योंकि जीवधारियों की आत्मा पहियों में थी।
Ezekiel 1:22
जीवधारियों के सिरों के ऊपर क्या था?
उनके सिरों के ऊपर आकाशमण्डल सा कुछ था।
Ezekiel 1:23
जीवधारियों ने अपने पंखो के साथ क्या किया?
उन जीवधारियों के पंख एक दूसरे की ओर सीधे फैले हुए थे और हर एक जीवधारी के दो-दो और पंख थे जिनसे उनके शरीर ढँपे हुए थे।
Ezekiel 1:24-25
यहेजकेल ने क्या कहा कि जीवधारियों के पंखों की आवाज़ किसके समान लगती थी?
उन जीवधारियों की पंखों की आवाज़ फड़फड़ाहट जल जैसी, सर्वशक्तिमान की वाणी जैसी, और सेना की हलचल जैसी सुनाई पड़ती थी।
Ezekiel 1:26-27
उनके सिरों के ऊपर के आकाशमंडल के ऊपर क्या था?
आकाशमंडल के ऊपर सिंहासन था, और उस सिंहासन के ऊपर मनुष्य के समान कोई दिखाई देता था।
Ezekiel 1:28
यहेजकेल को वह प्रकाशित रूप कैसा प्रतीत हुआ?
उसे वह यहोवा के तेज के समान प्रतीत हुआ।
यहेजकेल ने जब प्रकाशित रूप देखा तो क्या किया?
जब उसने वो प्रकाशित रूप देखा, यहेजकेल अपने मुंह के बल गिरा।
Ezekiel 2
Ezekiel 2:2
आत्मा ने जब यहेजकेल से बात की तो आत्मा ने यहेजकेल के साथ क्या किया?
आत्मा ने यहेजकेल को उसके पाँवों के बल खड़ा कर दिया जब वह यहेजकेल से बात कर रहा था।
Ezekiel 2:3
आत्मा ने यहेजकेल को किसके पास भेजा?
आत्मा ने यहेजकेल को इस्राएलियों के पास भेजा।
Ezekiel 2:4
आत्मा के अनुसार इस्राएली किस प्रकार के लोग थे?
वे बलवा करने वाले, अपराध करने वाले, निर्लज्ज और हठीले हैं।
यहेजकेल को इस्राएल के लोगों को क्या कहना था?
यहेजकेल को कहना था कि इस्राएल के लोगों को " प्रभु यहोवा यों कहता है,"।
Ezekiel 2:5
आत्मा के अनुसार इस्राएली किस प्रकार के लोग थे?
वे बलवा करने वाले, अपराध करने वाले, निर्लज्ज और हठीले हैं।
इस्राएल के लोग यहेजकेल के उनसे बात करने के द्वारा क्या जान लेंगे?
इस्राएल के लोग यह जान लेंगे कि उनके बीच एक भविष्यद्वक्ता प्रगट हुआ है।
Ezekiel 2:6-7
आत्मा ने यहेजकेल को जब वह इस्राएल के लोगों से बात करे तो क्या नहीं करने के लिए कहा?
आत्मा ने यहेजकेल से कहा कि इस्राएल के लोगों से न डरना जब वह उनसे बात करेगा।
Ezekiel 2:8
यहेजकेल को इस्राएल के लोगों से किस प्रकार भिन्न होना था?
यहेजकेल को इस्राएल के लोगों के समान विद्रोही नहीं बनना था।
Ezekiel 2:9
यहेजकेल के सामने क्या फैला हुआ था?
यहेजकेल के सामने एक पुस्तक को फैलाया हुआ था।
Ezekiel 2:10
उस पुस्तक में क्या लिखा था?
उस पुस्तक में विलाप, शोक और दुःख भरे वचन लिखे थे।
Ezekiel 3
Ezekiel 3:1
आत्मा ने यहेजकेल को क्या दिया और यहेजकेल ने उसके साथ क्या किया?
आत्मा ने यहेजकेल को पुस्तक दी और यहेजकेल ने उसे खाया।
Ezekiel 3:2
आत्मा ने यहेजकेल को क्या दिया और यहेजकेल ने उसके साथ क्या किया?
आत्मा ने यहेजकेल को पुस्तक दी और यहेजकेल ने उसे खाया।
Ezekiel 3:3
आत्मा ने यहेजकेल को क्या दिया और यहेजकेल ने उसके साथ क्या किया?
आत्मा ने यहेजकेल को पुस्तक दी और यहेजकेल ने उसे खाया।
Ezekiel 3:4-5
आत्मा ने यहेजकेल को जाकर और क्या करने को कहा?
आत्मा ने यहेजकेल को जाकर और इस्राएल के घराने मे आत्मा का वचन सुनाने को बोला।
Ezekiel 3:6
आत्मा के अनुसार, यदि यहेजकेल को किसी अन्य भाषावाली जाति के पास भेजा जाता तो वे यहेजकेल की बात पर कैसे प्रतिक्रिया करते?
यदि यहेजकेल को अन्य भाषावाली जाति के पास भेजा जाता, तो वो यहेजकेल की बात को सुनते।
Ezekiel 3:7
आत्मा के अनुसार, इस्राएल का घराना यहेजकेल की बातो पर कैसी प्रतिक्रिया करेगा?
इस्राएल के घराने वाले यहेजकेल के बातो को सुनने से इन्कार करेंगे।
Ezekiel 3:8
आत्मा ने यहेजकेल को किस प्रकार का कर दिया ताकि वह न तो डरे और न ही निराश हो?
आत्मा ने यहेजकेल को ढीठ बना दिया है और उसके माथे को हीरे के तुल्य कड़ा कर दिया।
Ezekiel 3:9-11
आत्मा ने यहेजकेल को किस प्रकार का कर दिया ताकि वह न तो डरे और न ही निराश हो?
आत्मा ने यहेजकेल को ढीठ बना दिया है और उसके माथे को हीरे के तुल्य कड़ा कर दिया।
Ezekiel 3:12-14
यहेजकेल के पीछे बड़ी घड़घड़ाहट आवाज़ ने उससे क्या कहा?
बड़ी घड़घड़ाहट ने कहा, "यहोवा के भवन से उसका तेज धन्य है!"
Ezekiel 3:15-16
यहेजकेल ने फिर सात दिन तक क्या किया, और उसकी हालत क्या थी?
यहेजकेल बन्दियों के बीच सात दिन तक रह, व्याकुल हो कर बैठा रहा।
Ezekiel 3:17-18
यहोवा ने क्या कहा कि उसने यहेजकेल को इस्राएल के घराने के लिए क्या नियुक्त किया है?
यहोवा ने कहा कि उसने यहेजकेल को इस्राएल के घराने के लिए पहरुआ नियुक्त किया है।
Ezekiel 3:19
यहोवा ने क्या कहा यहेजकेल को होगा यदि वो दुष्ट को उनके दुष्ट मार्ग को चेताएगा?
यदि यहेजकेल दुष्ट को चेताएगा ,तो वह अपने प्राणों को बचाएगा।
Ezekiel 3:20
यहोवा ने क्या कहा यहेजकेल को होगा यदि वो दुष्ट को उनके दुष्ट मार्ग के लिए नहीं चेताएगा?
यदि यहेजकल दुष्ट को नहीं चेताएगा, तो उनके खून का लेखा यहोवा यहेजकेल के हाथों से लेगा।
यदि यहेजकेल धर्मी जन को अपने कुटिल मार्गों से फिरने के लिए नहीं चेताए तो यहेजकेल के साथ क्या होगा?
यदि यहेजकेल धर्मी जन को जो कुटिल मार्ग पर फिर गया है न चेताए,तो उसके खून का लेखा यहोवा यहेजकेल के हाथों से लेगा।
यहोवा ने क्या कहा कि धर्मी जन को धर्म से फिरकर और कुटिल काम करने लगे क्या होगा?
यहोवा ने कहा धर्मी जन जो धर्म से फिरकर कुटिल काम करने लगे वह अपने पाप में फंसा हुआ मरेगा।
Ezekiel 3:21-22
यदि यहेजकेल धर्मी जन को धर्म से फिरकर और कुटिल काम करने मे चेताता है तो यहोवा ने क्या कहा यहेजकेल को होगा?
यदि यहेजकेल के चेताने पर धर्मी जन फिरेगा, तो यहेजकेल अपने प्राण को खुदी बचाएगा।
Ezekiel 3:23
जब यहेजकेल ने यहोवा का प्रताप मैदान में देखा तो उसने क्या किया?
जब यहेजकेल ने यहोवा का प्रताप देखा तो वो मुंह के बल गिर पड़ा।
Ezekiel 3:24-25
आत्मा ने यहेजकेल को जाकर और क्या करने को कहा?
आत्मा ने यहेजकेल को जाकर और घर के द्वार बंद कर के रहने को कहा।
Ezekiel 3:26
आत्मा ने क्या कहा कि यहेजकेल अपने शब्दों से क्या नहीं कर पाएगा?
आत्मा ने कहा कि यहेजकेल मौन रहकर इस्राएल के घराने का डांटने वाला न हो।
Ezekiel 3:27
आत्मा ने क्या कहा कि जब वह उससे बातें करेगा तो यहेजकेल क्या कर पाएगा?
आत्मा ने कहा कि तब यहेजकेल अपना मुंह खोलपाएगाऔर तू कहना कि ,"प्रभु यहोवा यह कहता है," जब आत्मा उससे बात करेगा।
Ezekiel 4
Ezekiel 4:1
यहोवा ने यहेजकेल को ईंट के साथ क्या करने के लिए कहा?
यहोवा ने यहेजकेल को कहा एक ईंट लेकर उस पर यरूशलेम का चित्र खींच और फिर उसके विरुद्ध किला बना।
Ezekiel 4:2
यहोवा ने यहेजकेल को ईंट के साथ क्या करने के लिए कहा?
यहोवा ने यहेजकेल को कहा एक ईंट लेकर उस पर यरूशलेम का चित्र खींच और फिर उसके विरुद्ध किला बना।
Ezekiel 4:3
यहोवा ने यहेजकेल को ईंट के साथ क्या करने के लिए कहा?
यहोवा ने यहेजकेल को कहा एक ईंट लेकर उस पर यरूशलेम का चित्र खींच और फिर उसके विरुद्ध किला बना।
यहोवा ने यहेजकेल को ईंट के साथ ऐसा क्यों करने के लिए कहा?
यहोवा ने यहेजकेल को ऐसा इसे इस्राएल के घराने के लिए चिन्ह ठहराने के लिए करने के लिए कहा।
Ezekiel 4:4
यहोवा ने यहेजकेल को बायीं करवट लेटने के लिए क्यों कहा?
यहोवा ने यहेजकेल को बायीं करवट लेट कर इस्राएल के घराने का अधर्म अपने ऊपर रख कर लेटने के लिए कहा।
Ezekiel 4:5
यहेजकेल को 390 दिन तक बायीं करवट क्यों लेटना था?
इस्राएल के घराने के 390 वर्ष अधर्म के भार को सहने के लिए 390 दिन तक बायीं करवट लेटना था।
Ezekiel 4:6-8
यहेजकेल को दायीं करवट क्यों लेटना था?
यहेजकेल को दायीं करवट इस्राएल के घराने के अधर्म का भार सहने के लिए लेटना था।
यहेजकेल को दायीं ओर चालीस दिन क्यों लेटना था?
इस्राएल के घराने के अधर्म के भार को सहने के लिए, चालीस वर्ष के बदले कुल चालीस दिन दाहिनी करवट लेटना था।
Ezekiel 4:9-10
यहोवा ने यहेजकेल को क्या खाने के लिए और पीने के लिए कहा जब वह करवट लेकर लेटे?
यहोवा ने यहेजकेल को जौ की रोटियां बनाकर खाने और पानी पीने के लिए कहा।
Ezekiel 4:11
यहोवा ने यहेजकेल को क्या खाने के लिए और पीने के लिए कहा जब वह करवट लेकर लेटे?
यहोवा ने यहेजकेल को जौ की रोटियां बनाकर खाने और पानी पीने के लिए कहा।
Ezekiel 4:12
यहोवा ने यहेजकेल को क्या खाने के लिए और पीने के लिए कहा जब वह करवट लेकर लेटे?
यहोवा ने यहेजकेल को जौ की रोटियां बनाकर खाने और पानी पीने के लिए कहा।
यहोवा ने यहेजकेल को मनुष्य की विष्ठा के कंडों पर इस्राएल के घराने को देखते बनाने के लिए क्यों कहा?
यहोवा ने यहेजकेल को मनुष्य की विष्ठा के कंडों चिन्ह था यह इस्राएल के उन जातियों के बीच अपनी रोटी अशुद्धता के साथ खाने का।
Ezekiel 4:13
यहोवा ने यहेजकेल को मनुष्य की विष्ठा के कंडों पर इस्राएल के घराने को देखते बनाने के लिए क्यों कहा?
यहोवा ने यहेजकेल को मनुष्य की विष्ठा के कंडों चिन्ह था यह इस्राएल के उन जातियों के बीच अपनी रोटी अशुद्धता के साथ खाने का।
Ezekiel 4:14
यहोवा ने फिर यहेजकेल को पशु का गोबर से बना हुआ खाना खाने की आज्ञा क्यों दी और मनुष्य की विष्ठा क्यों नहीं?
यहोवा ने यहेजकेल के लिए पशु का गोबर ठहराया क्योंकि उसने अपने जीवन में कभी भी कुछ अशुद्ध नहीं खाया था।
Ezekiel 4:15
यहोवा ने फिर यहेजकेल को पशु का गोबर से बना हुआ खाना खाने की आज्ञा क्यों दी और मनुष्य की विष्ठा क्यों नहीं?
यहोवा ने यहेजकेल के लिए पशु का गोबर ठहराया क्योंकि उसने अपने जीवन में कभी भी कुछ अशुद्ध नहीं खाया था।
Ezekiel 4:16
यहोवा ने क्या कहा कि यरूशलेम में खाने और पीने से सम्बन्धी क्या होगा?
यहोवा ने कहा कि रोटी और पानी तौल-तौल के खाया करेंगे।
Ezekiel 4:17
इस समय के दौरान यहोवा ने क्या कहा कि यरूशलेम के लोगों को क्या होगा?
यहोवा ने कहा कि यरूशलेम के लोग घबराएँगे, और अपने अधर्म में फंस जाएंगे।
Ezekiel 5
Ezekiel 5:2-4
यहेजकेल को अपने बालों के हर एक तिहाई के साथ क्या करना था?
यहेजकेल को नगर के भीतर एक तिहाई आग में डालना, ओर तलवार से नगर को मारना था, और एक तिहाई को पवन में उड़ाना था।
यहोवा ने क्या कहा कि यहेजकेल के ऐसा करने के बाद वह क्या करेगा?
यहोवा ने कहा कि वह तलवार खींच कर लोगो के पीछे चलाएगा।
Ezekiel 5:5
यहोवा के अनुसार, यरूशलेम कहाँ है?
यरूशलेम चारों ओर देशों से घिरी है।
Ezekiel 5:6-7
यहोवा क्यों कहता है कि उसने यरूशलेम को चारों ओर देशों से घिरा दिया है?
यरूशलेम ने यहोवा के नियमों के विरुद्ध काम किया है और उसकी विधियों पर नहीं चली।
Ezekiel 5:8-9
यहोवा क्या कहता है कि वह इस्राएल जाति के व्यवहार के कारण क्या करेगा?
यहोवा कहता है कि वह इस्राएल जाति के विरुद्ध है और और अन्यजातियों के देखते वह इसके बीच न्याय के काम करेगा।
Ezekiel 5:10
यहोवा के न्याय के कारण इस्राएल के लोग किस प्रकार के भयानक काम करेंगे?
बाप अपने बच्चों का और बच्चे अपने बाप का मांस खाएँगे।
Ezekiel 5:11
यहोवा क्यों कहता है कि वह इस्राएल के लोगों पर दया दृष्टि क्यों नहीं करेगा?
यहोवा कहता है कि वह उन पर दया दृष्टि नहीं करेगा क्योंकि उन्होंने उसके पवित्रस्थान को अपने घिनौने कामों से अशुद्ध किया है।
Ezekiel 5:12
यहोवा प्रत्येक एक तिहाई लोगों के साथ क्या करेगा?
एक तिहाई मरी से मरेगी, एक तिहाई तलवार से मर जाएगी और एक तिहाई को वह चारों ओर तितर-बितर करेगा।
यहोवा क्या कहता है कि जब प्रत्येक एक तिहाई लोग के न्याय होने के बाद फिर वह क्या करेगा?
यहोवा ने कहा कि वह तलवार खींच कर लोगो के पीछे चलाएगा।
Ezekiel 5:13-14
यहोवा क्या कहता है कि इस न्याय के पश्चात वह अपने क्रोध के साथ क्या करेगा?
यहोवा कहता है कि इस न्याय के पश्चात उसका क्रोध शान्त होगा।
Ezekiel 5:15-17
यहोवा के न्याय के बाद अन्य लोग यरूशलेम के विषय में क्या कहेंगे?
यहोवा के न्याय के बाद अन्य लोग यरूशलेम उसके चारों ओर की जातियों का ठट्ठा, और विस्मय करेगे।
Ezekiel 6
Ezekiel 6:2
यहेजकेल ने इस्राएल के पहाड़ों के विरुद्ध क्या भविष्यवाणी की?
यहेजकेल ने भविष्यवाणी की कि यहोवा इस्राएल के पहाड़ों पर तलवार चलवाकर नाश करेगा।
Ezekiel 6:3-4
यहेजकेल ने इस्राएल के पहाड़ों के विरुद्ध क्या भविष्यवाणी की?
यहेजकेल ने भविष्यवाणी की कि यहोवा इस्राएल के पहाड़ों पर तलवार चलवाकर नाश करेगा।
Ezekiel 6:5
इस्राएल की मूरतों की वेदियों के सामने क्या होगा?
परमेश्वर यहोवा इस्राएलियों के लोगो के शवों को उनकी वेदियों के सामने रखेगा।
Ezekiel 6:6
इस्राएल के नगरों को क्या होगा?
इस्राएल के नगर उजाड़ हो जाएंगे।
Ezekiel 6:7
तबाही के फलस्वरूप, इस्राएल के लोग क्या जानेंगे?
इस्राएल के लोग जान लेंगे कि वह ही यहोवा है।
Ezekiel 6:8
बचे हुए तितर-बितर होने के बाद क्या करेंगे?
बचे हुए तितर-बितर होकर यहोवा का स्मरण करेंगे और अपनी दृष्टि में घिनौने ठहरेंगे।
Ezekiel 6:9-10
बचे हुए तितर-बितर होने के बाद क्या करेंगे?
बचे हुए तितर-बितर होकर यहोवा का स्मरण करेंगे और अपनी दृष्टि में घिनौने ठहरेंगे।
Ezekiel 6:11-12
यहोवा इस्राएल के घराने मे तलवार, भूख और मरी से नष्ट क्यों कर रहा है?
क्योंकि इस्राएल के घराने के घिनौने कामों के कारण, यहोवा उसके घराने को तलवार, भूख और मरी से नष्ट कर रहा है।
Ezekiel 6:13
इस्राएल के लोग पहाड़ों की चोटी पर और पेड़ों की छाया में क्या कर रहे थे?
इस्राएल के लोग वहां मूरतों को सुखदायक सुगन्ध द्रव्य चढ़ा रहे थे।
Ezekiel 6:14
जब यहोवा दण्ड देगा तो उस देश का क्या होगा?
यहोवा दण्ड देगा तो वो देश को नष्ट और उजाड़ कर देगा।
Ezekiel 7
Ezekiel 7:1
यहोवा के वचन के अनुसार इस्राएल की भूमि पर क्या आ रहा था?
यहोवा के वचन के अनुसार, इस्राएल की भूमि पर अन्त आ गया था।
Ezekiel 7:2
यहोवा के वचन के अनुसार इस्राएल की भूमि पर क्या आ रहा था?
यहोवा के वचन के अनुसार, इस्राएल की भूमि पर अन्त आ गया था।
Ezekiel 7:3-6
यहोवा इस्राएल का न्याय किसके अनुसार करेगा?
यहोवा इस्राएल के चालचलन के अनुसार उसका न्याय करेगा।
Ezekiel 7:7
इस्राएल के लिए क्या समय आ गया है?
इस्राएल के लिए विपत्ति और अन्त का समय आ गया है।
Ezekiel 7:8-10
इस्राएल के विरुद्ध यहोवा क्या भड़काएगा और उण्डेलेगा?
यहोवा अपनी जलजलाहट इस्राएल पर भड़काएगा और कोप उस पर उण्डेलेगा।
Ezekiel 7:11
इस्राएल में क्या नहीं बचेगा?
न भीड़-भाड़, न उनका धन,और न ही उनकी महत्ता बचेगी।
Ezekiel 7:12-14
मोल लेनेवाले को आनन्द और बेचनेवाले को शोक क्यों नहीं करना चाहिए?
मोल लेनेवाले को आनन्द और बेचनेवाले को शोक इसलिए नहीं करना चाहिए क्योंकि उनकी सारी भीड़ पर यहोवा का कोप भड़क उठा है।
Ezekiel 7:15
जो नगर में हैं वे कैसे मरेंगे?
जो नगर में हैं वे भूख और मरी से मारे जाएंगे।
Ezekiel 7:16-18
जो बचे हैं वे कहाँ विलाप करते रहेंगे?
बचे हुए पहाड़ों पर विलाप करते रहेंगे।
Ezekiel 7:19-20
इस्राएल के लोगों को क्या न बचा सकेगा?
इस्राएल के लोगों को सोना और चांदी उन्हें बचा न सकेगा।
Ezekiel 7:21
इस्राएल के लोगों के घृणित वस्तुओं का क्या होगा?
उन्हें लूटने के लिए परदेशियों के हाथ और धन छीनने के लिए पृथ्वी के दुष्ट लोगों के वश में कर देगा।
Ezekiel 7:22-24
यहोवा के रक्षित स्थान का क्या होगा?
डाकू यहोवा के रक्षित स्थान में घुस कर उसे अपवित्र करेंगे।
Ezekiel 7:25
इस्राएल के लोग क्या ढूंढेगे,पर नहीं पाएंगे?
इस्राएल के लोग शान्ति ढूंढेगे, पर भी शान्ति नहीं पाएंगे।
Ezekiel 7:26
जब लोग भविष्यद्वक्ता से दर्शन की बात पूछेंगे तो क्या होगा?
जब लोग भविष्यद्वक्ता से दर्शन की बात पूछेंगे तब व्यवस्था और पुरनिए नाश हो जाएंगे।
Ezekiel 7:27
जब यहोवा का न्याय आयेगा तो राजा और देश के लोग क्या प्रतिक्रिया करेंगे?
जब यहोवा का न्याय आयेगा, तो राजा शोक करेगा और लोगों के हाथ ढीले पड़ जाएंगे।
Ezekiel 8
Ezekiel 8:1-2
जब प्रभु यहोवा की शक्ति यहेजकेल पर प्रगट हुई वह कहाँ था?
यहेजकेल अपने घर में बैठा था, यहूदियों के पुरनिए उसके सामने बैठे थे।
Ezekiel 8:3-5
आत्मा यहेजकेल को कहाँ ले गया, और उसने वहां क्या देखा?
आत्मा उसे यरूशलेम के फाटक के उत्तर की ओर है जिसमें उसने जलन उपजाने वाली प्रतिमा का स्थान था देखा।
Ezekiel 8:6-8
इस्राएल के घृणित कामों के कारण आत्मा ने क्या कहा उसे करने के लिए मजबूर किया जा रहा था?
आत्मा ने कहा कि वे मज़बूरी से पवित्रस्थान से दूर हो रहा है।
Ezekiel 8:9-11
जब यहेजकेल दीवार के भीतर घुसा और दरवाज़ा देखा, आत्मा ने यहेजकेल को जाकर क्या करने के लिए कहा?
आत्मा ने यहेजकेल को कहा, "जाओ और उन दुष्ट घृणाओं को देखों जो वे यहाँ कर रहे हैं।"
Ezekiel 8:12-13
पुरनिये मूर्तियों की पूजा करते हुए यहोवा के बारे में क्या कह रहे थे?
पुरनिये कह रहे थे कि यहोवा उन्हें नहीं देखता और उसने देश को त्याग दिया है।
Ezekiel 8:14-15
यहेजकेल ने यहोवा के भवन के उस फाटक के पास जो उत्तर की ओर था वहां बैठी स्त्रियों को क्या करते देखा?
स्त्रियां बैठी हुई तम्मूज के लिए रो रहीं थीं।
Ezekiel 8:16-17
यहेजकेल ने यहोवा के भवन के भीतरी आँगन में क्या देखा?
वहां पच्चीस पुरुष पूर्व दिशा की ओर सूर्य को दण्डवत् कर रहे थे।
Ezekiel 8:18
इस्राएल के घराने के घृणित कामों के कारण, आत्मा ने क्या कहा वह क्या करने जा रहा था?
आत्मा ने कहा कि वह जलजलाहट के साथ काम करेगा और न दया करेगा, न कोमलता, चाहे वे ऊंचे शब्द में पुकारें तौभी वह उनकी बात न सुनेगा।
Ezekiel 9
Ezekiel 9:1
आत्मा ने किसको नगर में बुलाया?
आत्मा ने छ: पुरुष नाश करने के लिए हथियार लिए हुए और दवात बांधे हुए एक पुरुष था।
Ezekiel 9:2
आत्मा ने किसको नगर में बुलाया?
आत्मा ने छ: पुरुष नाश करने के लिए हथियार लिए हुए और दवात बांधे हुए एक पुरुष था।
Ezekiel 9:3
इस्राएल के परमेश्वर का तेज कहाँ से चला और कहाँ तक गया?
इस्राएल के परमेश्वर का तेज करूबों पर से हटकर जिनके ऊपर वह रहा करता था भवन की डेवढ़ी पर उठ आया था।
Ezekiel 9:4-5
यहोवा ने मुंशी को क्या करने के लिए कहा?
यहोवा ने मुंशी को उन सब मनुष्यों के माथों पर चिन्ह लगाने के लिए कहा जो नगर के सब घृणित कामों के कारण साँसें भरते और दुःख से चिल्लाते हैं।
Ezekiel 9:6-7
यहोवा ने नाश करने के हथियार लिए छ: पुरुषों को क्या करने के लिए कहा?
यहोवा ने छ: पुरुषों सब को मार कर नष्ट करने के लिए कहा परन्तु जिस किसी के माथे पर वह चिन्ह मिले उसे छोड़ने के लिए कहा।
Ezekiel 9:8
यहेजकेल ने छ: पुरुषों को नगर को मारते देखा तो उसने यहोवा से क्या प्रश्न किया?
यहेजकेल ने यहोवा से पूछा कि क्या यहोवा के जलजलाहट के कारण वे इस्राएल के सब बचे हुओं को भी नष्ट कर देगा।
Ezekiel 9:9
यहोवा ने यहेजकेल के प्रश्न का क्या उत्तर दिया?
यहोवा ने कहा कि इस्राएल और यहूदा के घरानों का अधर्म अत्यंत ही अधिक है, और वो उन पर दया न करेगा।
Ezekiel 9:10
यहोवा ने यहेजकेल के प्रश्न का क्या उत्तर दिया?
यहोवा ने कहा कि इस्राएल और यहूदा के घरानों का अधर्म अत्यंत ही अधिक है, और वो उन पर दया न करेगा।
Ezekiel 9:11
मुंशी ने क्या समाचार दिया?
मुंशी ने समाचार दिया कि जैसे यहोवा ने आज्ञा दी मैंने वैसा ही किया है।
Ezekiel 10
Ezekiel 10:2-3
यहोवा ने सन के वस्त्र पहने पुरुष को क्या करने के लिए कहा?
यहोवा ने सन के वस्त्र पहने पुरुष को कहा कि अपनी दोनों मुट्ठियों को करूबों के बीच के अंगारों से भरकर नगर पर बिखेर दे।
Ezekiel 10:4-6
फिर यहोवा के तेज ने क्या किया?
तब यहोवा का तेज उठ कर और भवन की डेवढ़ी पर आ गया, बादल भवन में भर गया और वह आँगन यहोवा के तेज के प्रकाश से भर गया।
Ezekiel 10:7-9
सन का वस्त्र पहने पुरुष ने अपने हाथों करूबों के बीच में से आग कैसे ली?
सन का वस्त्र पहने पुरुष अन्दर गया,और तब एक करूब ने अपना हाथ बढ़ाकर कुछ आग उस पुरुष की मुट्ठी में दे दी।
Ezekiel 10:10-11
करूबों के पास के पहियों का रूप किस प्रकार का था?
करूबों के पास के पहियों का रूप ऐसा था कि जैसे एक पहिए के बीच दूसरा पहिया हो।
Ezekiel 10:12
करूबों और चार पहियों को किसने ढंका था?
करूबों का सारा शरीर और पहिए आँखों से भरे हुए थे।
Ezekiel 10:13-15
चारों पहियों को क्या नाम दिया गया था?
चारों पहियों को "चक्कर" कहा गया।
Ezekiel 10:16
जब-जब करूब चलते थे तो पहिए क्या करते थे?
जब-जब वे करूब चलते थे तब-तब वे पहिए उनके पास-पास चलते थे।
Ezekiel 10:17
जब-जब करूब चलते थे तो पहिए क्या करते थे?
जब-जब वे करूब चलते थे तब-तब वे पहिए उनके पास-पास चलते थे।
Ezekiel 10:18
यहोवा का तेज, करूब और पहिए कहाँ गए?
यहोवा का तेज, करूब और पहिए यहोवा के भवन के पूर्वी फाटक में खड़े हो गए।
Ezekiel 10:19
यहोवा का तेज, करूब और पहिए कहाँ गए?
यहोवा का तेज, करूब और पहिए यहोवा के भवन के पूर्वी फाटक में खड़े हो गए।
Ezekiel 10:20
यहेजकेल ने यही जीवधारी पहले कहाँ देखे थे?
यही जीवधारी यहेजकेल ने कबार नदी के पास देखे थे।
Ezekiel 10:21
यहेजकेल ने यही जीवधारी पहले कहाँ देखे थे?
यही जीवधारी यहेजकेल ने कबार नदी के पास देखे थे।
Ezekiel 10:22
यहेजकेल ने यही जीवधारी पहले कहाँ देखे थे?
यही जीवधारी यहेजकेल ने कबार नदी के पास देखे थे।
Ezekiel 11
Ezekiel 11:1
यहेजकेल को जब आत्मा भवन के पूर्वी यहोवा के फाटक के पास ले गई तो यहेजकेल ने क्या देखा?
यहेजकेल ने प्रजा के प्रधानों के साथ, पच्चीस पुरुष देखे।
Ezekiel 11:2-5
परमेश्वर ने उन पच्चीस पुरुषों को किस के लिए दोषी ठहराया?
परमेश्वर ने उन पच्चीस पुरुषों को उस नगर में अनर्थ कल्पना और बुरी युक्ति करने के दोषी ठहराया।
Ezekiel 11:6-7
उन पच्चीस लोगों ने सड़कों को किस से भर दिया था?
उन पच्चीस लोगों ने सड़कों को शवों से भर दिया था।
Ezekiel 11:8
उन पच्चीस पुरुषों को किसका भय था,और यहोवा उन पर क्या चलाएगा?
उन पच्चीस पुरुषों को तलवार से डर था, और यहोवा उन पर तलवार चलाएगा।
Ezekiel 11:9
यहोवा किसके हाथों में पच्चीस पुरुषों को देगा?
यहोवा पच्चीस लोगों को विदेशियों के हाथों में डाल देगा।
वे पच्चीस पुरुषो का मुकद्दमा कहाँ होगा और क्योंकि उन पर यहोवा के न्याय के कारण,वे पच्चीस पुरुष अब क्या करेंगे?
वे पच्चीस पुरुषो का मुकद्दमा इस्राएल के देश की सीमा पर चुकाऊँगा और क्योंकि यहोवा का न्याय उनके विरुद्ध के कारण, वो लोग जान लेंगे कि वह ही यहोवा है।
Ezekiel 11:10-11
वे पच्चीस पुरुषो का मुकद्दमा कहाँ होगा और क्योंकि उन पर यहोवा के न्याय के कारण,वे पच्चीस पुरुष अब क्या करेंगे?
वे पच्चीस पुरुषो का मुकद्दमा इस्राएल के देश की सीमा पर चुकाऊँगा और क्योंकि यहोवा का न्याय उनके विरुद्ध के कारण, वो लोग जान लेंगे कि वह ही यहोवा है।
Ezekiel 11:12
पच्चीस पुरुष किन रीतियों पर चले थे?
पच्चीस पुरुष अपने चारों ओर की जातियों की रीतियों पर चले थे।
Ezekiel 11:13-16
यहेजकेल को किस बात का डर था कि यहोवा इस्राएल के साथ करेगा?
यहेजकेल को इस बात का डर था कि यहोवा इस्राएल के बचे हुओं का सत्यानाश कर डालेगा।
Ezekiel 11:17-18
इस्राएल पर अपने न्याय के बावज़ूद यहोवा ने उसे क्या वचन दिया?
यहोवा ने उसे यह वचन दिया कि वह उनको जाति-जाति के लोगों के बीच में से बटोरेगा,और उन्हें इस्राएल की भूमि में इकट्ठा करेगा।
Ezekiel 11:19
यहोवा ने क्या कहा कि वह इस्राएल से क्या लेकर, और उसकी जगह क्या देगा?
यहोवा ने कहा कि वह उनकी देह में से पत्थर का हृदय निकालकर और उन्हें मांस का हृदय देगा।
Ezekiel 11:20
इस्राएल के लोग फिर किस प्रकार चलेंगे?
इस्राएल के लोग फिर उसकी विधियों पर चलेंगे और उसके नियमों को मानेंगे।
Ezekiel 11:21-22
यहोवा क्या कहता है घृणित कामों में मन लगाकर चलने वालों के साथ क्या करेगा?
यहोवा कहता है की ऐसा करेगा कि उनकी चाल उन्हीं के सिर पर पड़ेगी।
Ezekiel 11:23-24
यहोवा का तेज कहाँ से उठकर और कहाँ चला गया?
यहोवा का तेज नगर के बीच में से उठकर और उस पर्वत पर ठहर गया जो नगर के पूर्व की ओर है।
Ezekiel 11:25
यहेजकेल ने क्या किया जब आत्मा उसे कसदियों में ले आया?
यहेजकेल ने जितनी बातें यहोवा ने उसे दिखाई थीं बन्दियों को बता दीं।
Ezekiel 12
Ezekiel 12:2
यहोवा ने क्या कहा कि यहेजकेल कहाँ रहता था?
यहोवा ने कहा कि यहेजकेल विद्रोह करने वाले घराने के बीच में रहता था।
Ezekiel 12:3-4
यहेजकेल को इस्राएल के लोगों के सामने क्या करना था?
यहेजकेल को बँधुआई का सामान तैयार करना था,उनके देखते हुए अपना स्थान छोड़ कर दूसरे स्थान को जाना था।
Ezekiel 12:5
यहोवा ने यहेजकेल को किस प्रकार बाहर जाने के लिए कहा?
यहोवा न कहा कि दीवार को फोड़ कर और उसी से निकलना।
Ezekiel 12:6-8
यहोवा के अनुसार, यहेजकेल के बँधुआई में जाने का क्या प्रयोजन था?
यहोवा ने कहा कि यहेजकेल का बँधुआई में जाना इस्राएल के घराने के लिए एक चिन्ह ठहराया गया है।
Ezekiel 12:9
जब यहेजकेल अपने घर से निकल कर आया तो इस्राएल के घराने ने क्या प्रश्न पूछा?
इस्राएल के घराने ने पूछा,"यह तू क्या करता है?”
Ezekiel 12:10-11
यहेजकेल का प्रभावशाली वचन किस के विषय में था?
यहेजकेल का प्रभावशाली वचन यरूशलेम के प्रधान पुरुष और इस्राएल के सारे घराने के विषय में था।
Ezekiel 12:12
यहोवा ने क्या कहा कि यरूशलेम के प्रधान को क्या होगा?
यहोवा ने कहा कि यरूशलेम के प्रधान को निकालने के लिए दीवार को फोड़ेगा, पर वह पकड़ा जाएगा और बाबेल में मर जाएगा तो भी उसको न देखेगा।
Ezekiel 12:13
यहोवा ने क्या कहा कि यरूशलेम के प्रधान को क्या होगा?
यहोवा ने कहा कि यरूशलेम के प्रधान को निकालने के लिए दीवार को फोड़ेगा, पर वह पकड़ा जाएगा और बाबेल में मर जाएगा तो भी उसको न देखेगा।
Ezekiel 12:14-15
यहोवा ने क्या कहा कि यरूशलेम के प्रधान के सहायकों का क्या होगा?
यहोवा कहता है की उसके सहायकों की टोलियाँ तितर-बितर हो जाएगी और वे तलवार खींच कर उनके पीछे चलवाएगा।
Ezekiel 12:16-18
उनमें से थोड़े से लोगों को बचा रखने के लिए यहोवा ने कौन से दो कारण बताया?
यहोवा उन्हें बचा रखेगा ताकि वे अपने घृणित कामों का उन जातियों में वर्णन करें,और तब वे जान लेंगे कि वह ही यहोवा है।
Ezekiel 12:19
यहोवा ने क्या कहा कि इस्राएल के देश के लोग कैसे खाएंगे और पीएंगे?
यहोवा ने कहा कि लोग अपनी रोटी काँपते हुए खाएँगे और अपना पानी थरथराते के साथ पीएंगे।
Ezekiel 12:20-21
यहोवा ने क्या कहा कि देश और नगरों का होगा?
यहोवा ने कहा कि बसे हुए नगर उजड़ जाएंगे और देश भी उजाड़ हो जाएगा।
Ezekiel 12:22-23
इस्राएल के लोगों ने दर्शन के विषय में क्या सोचा?
लोगों ने सोचा कि हर एक दर्शन की कोई बात पूरी नहीं हुई और नष्ट हुआ है।
Ezekiel 12:24-26
यहोवा ने क्या कहा कि इस्राएल के घराने में फिर क्या न होगा?
यहोवा ने कहा कि इस्राएल के घराने में न तो कोई अधिक झूठे दर्शन की कोई बात या न कोई चिकनी-चुपड़ी बात फिर कही जाएगी।
Ezekiel 12:27
इस्राएल के घराने ने कब सोचा कि यहेजकेल का भविष्यवाणी दर्शन कब पूरा होने वाला है?
इस्राएल के घराने ने कहा था, “वह दृष्टि जो वह देखती है वह अब से कई दिनों तक है, और वह दूर-दूर के समय की भविष्यवाणी करता है।
Ezekiel 12:28
यहोवा ने यहेजकेल के दर्शन की पूर्ति होने के बारे में क्या कहा?
यहोवा ने कहा कि उसके वचन अब देरी नहीं करेंगे, परन्तु जो वचन यहोवा ने कहा था वह पूरा किया जाएगा।
Ezekiel 13
Ezekiel 13:2
इस्राएल के झूठे भविष्यद्वक्ता अपनी भविष्यद्वाणियाँ कहाँ से ला रहे थे?
इस्राएल के झूठे भविष्यद्वक्ता अपनी भविष्यद्वाणियाँ अपनी आत्मा और अपने ही मन से भविष्यद्वाणी करते थे।
Ezekiel 13:3-4
इस्राएल के झूठे भविष्यद्वक्ता अपनी भविष्यद्वाणियाँ कहाँ से ला रहे थे?
इस्राएल के झूठे भविष्यद्वक्ता अपनी भविष्यद्वाणियाँ अपनी आत्मा और अपने ही मन से भविष्यद्वाणी करते थे।
Ezekiel 13:5
झूठे भविष्यद्वक्ता क्या करने में असफल रहे थे?
झूठे भविष्यद्वक्ता दरारों में चढ़कर इस्राएल के घराने की दीवार को सुधरने मे असफल रहे थे।
Ezekiel 13:6
झूठे भविष्यद्वक्ता क्या कह रहे थे, जबकि यहोवा ने उन्हें नहीं भेजा था?
झूठे भविष्यद्वक्ता कह रहे थे कि, "यहोवा की यह वाणी है", तो भी यहोवा ने उन्हें नहीं भेजा था।
Ezekiel 13:7
झूठे भविष्यद्वक्ता क्या कह रहे थे, जबकि यहोवा ने उन्हें नहीं भेजा था?
झूठे भविष्यद्वक्ता कह रहे थे कि, "यहोवा की यह वाणी है", तो भी यहोवा ने उन्हें नहीं भेजा था।
Ezekiel 13:8
यहोवा ने इस्राएल के झूठे भविष्यद्वक्ताओं के विरुद्ध मे क्या घोषणा की?
यहोवा ने कहा कि उसका हाथ झूठे भविष्यद्वक्ताओं के विरुद्ध होगा, और उनके नाम इस्राएल के घराने की नामावली में नहीं लिखे जाएंगे।
Ezekiel 13:9-13
यहोवा ने इस्राएल के झूठे भविष्यद्वक्ताओं के विरुद्ध मे क्या घोषणा की?
यहोवा ने कहा कि उसका हाथ झूठे भविष्यद्वक्ताओं के विरुद्ध होगा, और उनके नाम इस्राएल के घराने की नामावली में नहीं लिखे जाएंगे।
Ezekiel 13:14
जब यहोवा झूठे भविष्यद्वक्ताओं को नष्ट कर देगा तो लोग क्या जान लेंगे?
लोग जान लेंगे कि परमेश्वर ही यहोवा है।
Ezekiel 13:15
यहोवा ने क्या कहा कि वह दीवार में और उसकी कच्ची पुताई की उनके साथ क्या करेगा?
यहोवा ने कहा कि वह दीवार को नष्ट कर देगा और जो इसे कच्ची पुताई की।
Ezekiel 13:16
झूठे भविष्यद्वक्ता लोगों को यरूशलेम के बारे मे क्या भविष्यवाणी दे रहे थे?
झूठे भविष्यवक्ता यरूशलेम के लिए शांति की भविष्यवाणी कर रहे थे।
Ezekiel 13:17
"मनुष्य के सन्तान" ने अपने लोगों की स्त्रियों के बारे में क्या कहा था जो अपने मन से भविष्यवाणी करते थे?
"मनुष्य के सन्तान" को उनके खिलाफ भविष्यवाणी करने के लिए कहा गया था।
Ezekiel 13:18-19
जादू आकर्षण और तकिया जो स्त्रियाँ से बनायीं हुई किस पर उपयोग किए जाने वाले थे?
जादू आकर्षण और तकिया जो स्त्रियाँ से बनायीं हुई मनुष्यों की आँख ढाँपने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
Ezekiel 13:20
यहोवा ने क्या कहा कि अपनी प्रजा के लोगो का इन्होंने अहेर किया है वह उनके लिए क्या करेगा?
यहोवा ने कहा अपनी प्रजा का जो अहेर किया है वह उनको छुड़ा लेगा।
Ezekiel 13:21
यहोवा ने क्या कहा कि अपनी प्रजा के लोगो का इन्होंने अहेर किया है वह उनके लिए क्या करेगा?
यहोवा ने कहा अपनी प्रजा का जो अहेर किया है वह उनको छुड़ा लेगा।
Ezekiel 13:22
झूठी भविष्यद्वक्ता धर्मियों और दुष्टों को क्या कर रही थीं?
झूठी भविष्यद्वक्ता धर्मी के मन को उदास कर रही थी और दुष्ट जन का हियाव बन्धा रही थी।
Ezekiel 13:23
यहोवा ने क्या कहा कि झूठी भविष्यद्वक्ता के पास क्या नहीं रहेगा?
यहोवा ने कहा कि झूठी भविष्यद्वक्ता के पास फिर न तो झूठा दर्शन दिखेगा या न झूठी भावी कहेगी।
Ezekiel 14
Ezekiel 14:1-2
यहेजकेल के पास पूछने कौन आए?
इस्राएल के कुछ पुरनिए यहेजकेल के पास पूछने आए।
Ezekiel 14:3
यहोवा ने क्यों पूछा कि यदि ये लोग उससे कुछ पूछ पाएंगे?
यहोवा ने पूछा क्योंकि उन पुरनिये ने अपनी मूरतें अपने मन में स्थापित की थीं।
Ezekiel 14:4-5
यहोवा ने कैसे कहा कि अपने मन में मूरतें स्थापित करने वालों को वह कैसे उत्तर देगा?
यहोवा ने कहा कि जो अपने मन में मूरतें स्थापित करते है उनको मैं उन्ही की मूरतों की गिनती के अनुसार ही उत्तर दूंगा।
Ezekiel 14:6
यहोवा ने इस्राएल के घराने को क्या करने के लिए कहा?
यहोवा ने इस्राएल के घराने को फिरने, और मूरतों से मुड़ने के लिए कहा।
Ezekiel 14:7
यहोवा ने क्या कहा कि मूरतें पूजने वाले और फिर यहोवा के भविष्यद्वक्ता के पास पूछने आने वाले प्रत्येक मनुष्य के साथ यहोवा क्या करेगा?
यहोवा ने कहा कि वह उस मनुष्य को चिन्ह ठहराएगा और उसकी कहावत चलाऊँगा अपनी प्रजा इस्राएल में से नष्ट कर दूंगा।
Ezekiel 14:8
यहोवा ने क्या कहा कि मूरतें पूजने वाले और फिर यहोवा के भविष्यद्वक्ता के पास पूछने आने वाले प्रत्येक मनुष्य के साथ यहोवा क्या करेगा?
यहोवा ने कहा कि वह उस मनुष्य को चिन्ह ठहराएगा और उसकी कहावत चलाऊँगा अपनी प्रजा इस्राएल में से नष्ट कर दूंगा।
Ezekiel 14:9-10
यहोवा ने क्या कहा कि वह धोखा देने वाले भविष्यद्वक्ता के साथ क्या करेगा?
यहोवा ने कहा कि वह उस धोखा देने वाले भविष्यद्वक्ता को नष्ट कर देगा।
Ezekiel 14:11-13
यहोवा ने क्या कहा कि इस्राएल के लोगों से वह किस प्रकार का सम्बन्ध चाहता है?
यहोवा ने कहा कि वह चाहता है कि वे उसकी प्रजा बनें,और वह उनका परमेश्वर ठहरे।
Ezekiel 14:14-15
जब यहोवा न्याय करेगा, तो सबसे धर्मी जन भी केवल क्या कर पाएंगे?
जब यहोवा न्याय करेगा, तो सबसे देश के धर्मी जन भी केवल अपने ही प्राणों को बचा सकेंगे।
यहोवा ने इतिहास के सबसे धर्मी जनों में किन का उदाहरण दिया?
यहोवा ने नूह, दानिय्येल और अय्यूब का उदाहरण दिया जो इतिहास के सबसे धर्मी जन थे।
Ezekiel 14:16-17
यहोवा ने इतिहास के सबसे धर्मी जनों में किन का उदाहरण दिया?
यहोवा ने नूह, दानिय्येल और अय्यूब का उदाहरण दिया जो इतिहास के सबसे धर्मी जन थे।
जब यहोवा न्याय करेगा, तो देश के सबसे धर्मी जन भी क्या नहीं कर पाएंगे?
जब यहोवा न्याय करेगा,तो देश के सबसे धर्मी जन भी न तो अपने पुत्रों को बचा पाएंगे और न पुत्रियों को।
Ezekiel 14:18-19
यहोवा ने इतिहास के सबसे धर्मी जनों में किन का उदाहरण दिया?
यहोवा ने नूह, दानिय्येल और अय्यूब का उदाहरण दिया जो इतिहास के सबसे धर्मी जन थे।
जब यहोवा न्याय करेगा, तो देश के सबसे धर्मी जन भी क्या नहीं कर पाएंगे?
जब यहोवा न्याय करेगा,तो देश के सबसे धर्मी जन भी न तो अपने पुत्रों को बचा पाएंगे और न पुत्रियों को।
Ezekiel 14:20
यहोवा ने इतिहास के सबसे धर्मी जनों में किन का उदाहरण दिया?
यहोवा ने नूह, दानिय्येल और अय्यूब का उदाहरण दिया जो इतिहास के सबसे धर्मी जन थे।
जब यहोवा न्याय करेगा, तो देश के सबसे धर्मी जन भी क्या नहीं कर पाएंगे?
जब यहोवा न्याय करेगा,तो देश के सबसे धर्मी जन भी न तो अपने पुत्रों को बचा पाएंगे और न पुत्रियों को।
Ezekiel 14:21
यहोवा ने क्या कहा कि यरूशलेम को वह कौन से चार दण्ड देगा?
यहोवा ने कहा कि वह उन्हें चार दण्ड देगा तलवार, अकाल, दुष्ट जन्तु और मरी।
Ezekiel 14:22
यहोवा के न्याय के पश्चात्, कौन बचेगा?
यहोवा के न्याय के पश्चात, उसमें थोड़े से पुत्र-पुत्रियाँ बचेंगी जो वहाँ से निकालकर तुम्हारे पास पहुँचाई जाएँगी।
Ezekiel 14:23
यहेजकेल किस कारण शान्ति पाएगा?
जब यहेजकेल बचे हुओं के चालचलन और कामों को देखेगा, तो वह शान्ति पाएगा।
Ezekiel 15
Ezekiel 15:2-5
जंगल की किन दो चीज़ों में यहोवा तुलना करता है?
यहोवा अंगूर की लता शाखाओं वाले वृक्षों की तुलना से करता है।
Ezekiel 15:6
परमेश्वर यहोवा ने क्या कहा कि उसने अंगूर की लता क्यों दिया है?
परमेश्वर यहोवा ने कहा कि उसने आग के लिए ईंधन के रूप में अंगूर की लता को दिया था।
यहोवा कैसे बताता है कि यरूशलेम के निवासी किस प्रकार लता के समान हैं?
यहोवा कहता है कि यरूशलेम के निवासी अंगूर की लता के समान हैं जैसे वह लता को आग का ईंधन कर देता है वैसे ही नाश होगा।
Ezekiel 15:7
जब यहोवा यरूशलेम के निवासियों को आग का ईंधन कर देगा तो सब क्या जान लेंगे?
सब जान लेंगे कि परमेश्वर ही यहोवा है।
Ezekiel 15:8
यहोवा उनके देश को क्यों उजाड़ेगा?
यहोवा उनके देश को उजाड़ेगा क्योंकि यरूशलेम के निवासियों ने विश्वासघात किया है।
Ezekiel 16
Ezekiel 16:3-4
यहोवा ने क्या कहा कि यरूशलेम का जन्म और उत्पत्ति कहाँ हुई?
यहोवा ने कहा कि यरूशलेम का जन्म और उत्पत्ति कनानियों के देश में हुई।
Ezekiel 16:5-6
यरूशलेम के साथ इसके जन्म के दिन क्या हुआ?
यरूशलेम अपने जन्म के दिन खुले मैदान में फेंक दी गई थी।
Ezekiel 16:7
यहोवा ने यरूशलेम के जन्म के बाद इसके लिए क्या किया?
यहोवा ने यरूशलेम के जन्म के बाद इसे खेत में पौधे के समान बढ़ाया।
Ezekiel 16:8-13
यहोवा ने बड़ी हो गई यरूशलेम के लिए क्या किया?
यहोवा ने यरूशलेम को अपना वस्त्र ओढ़ा कर ढांप दिया और उससे वाचा बांधी।
Ezekiel 16:14
यरूशलेम की कीर्ति अन्यजातियों में क्यों फ़ैल गई?
यरूशलेम की कीर्ति अन्यजातियों में इसकी सुन्दरता के कारण फैली गई।
Ezekiel 16:15
अन्यजातियों में कीर्ति फैलने के बाद यरूशलेम कैसी हो गयी?
अन्यजातियों में कीर्ति फैलने के बाद, यरूशलेम व्यभिचार करने लगी।
Ezekiel 16:16-19
अन्यजातियों में कीर्ति फैलने के बाद यरूशलेम कैसी हो गयी?
अन्यजातियों में कीर्ति फैलने के बाद, यरूशलेम व्यभिचार करने लगी।
Ezekiel 16:20-23
यरूशलेम ने जो पुत्र-पुत्रियों को यहोवा के लिए जन्म दिया था उनके साथ क्या किया?
यरूशलेम ने पुत्र-पुत्रियों को मूरतों को बलिदान करके चढ़ाया।
Ezekiel 16:24-26
यरूशलेम ने हर एक चौक में क्या बनाया?
यरूशलेम ने हर एक चौक में एक ऊंचा स्थान बनाया।
Ezekiel 16:27-32
यहोवा ने क्या कहा कि यरूशलेम के व्यभिचार के कारण वह क्या घटा देगा?
यहोवा ने कहा कि वह यरूशलेम के व्यभिचार के कारण प्रति दिन का खाना घटा देगा।
Ezekiel 16:33
यहोवा ने क्या कहा कि यरूशलेम और हर एक वेश्या में क्या अन्तर है?
यहोवा ने कहा कि वेश्याओं को तो रुपया मिलता है परन्तु यरूशलेम पैसे देकर और लालच दे कर खुद से व्यभिचार करवाती है।
Ezekiel 16:34-36
यहोवा ने क्या कहा कि यरूशलेम और हर एक वेश्या में क्या अन्तर है?
यहोवा ने कहा कि वेश्याओं को तो रुपया मिलता है परन्तु यरूशलेम पैसे देकर और लालच दे कर खुद से व्यभिचार करवाती है।
Ezekiel 16:37-41
यहोवा ने किसे कहा कि वे यरूशलेम को उसके विरुद्ध कर देगा?
यहोवा ने कहा कि वह यरूशलेम के जितने भी प्रेमी हैं उसको उनके विरुद्ध कर देगा।
Ezekiel 16:42-47
यरूशलेम को दण्ड देने के बाद यहोवा का इसके प्रति बर्ताव कैसे बदलेगा?
यरूशलेम पर अपनी पूरी जलजलाहट प्रगट करने के बाद,यहोवा उस पर और न जलेगा।
Ezekiel 16:48
यहोवा ने क्या कहा कि यरूशलेम ने किन दो अन्य स्थानों से अधिक घृणित काम किए हैं?
यहोवा ने कहा कि यरूशलेम ने सदोम और सामरिया से भी अधिक घृणित काम किए हैं।
Ezekiel 16:49-56
सदोम ने किसको संभालने करने से मना कर दिया?
सदोम ने दीन और दरिद्र को संभालने से मना कर दिया।
Ezekiel 16:57-58
यरूशलेम के आस-पास के लोग नगर के विषय में क्या सोचते थे?
यरूशलेम के आस-पास के लोग उसे तुच्छ और नामधराई करती है।
Ezekiel 16:59
यहोवा ने कहा कि वह यरूशलेम के साथ वैसा ही बर्ताव करेगा जैसा जिसने क्या किया हो?
यहोवा ने कहा कि वह यरूशलेम के साथ वैसा ही बर्ताव करेगा जैसा जिसने किया जो भी वाचा तोड़कर और शपथ को तुच्छ जानेगा।
Ezekiel 16:60-62
यहोवा ने क्या कहा कि वह क्या स्मरण करेगा और क्या बांधेगा?
यहोवा ने कहा यरूशलेम के साथ उसके बचपन की वाचा का स्मरण करेगा और उसके साथ सदा की वाचा बांधेगा।
Ezekiel 16:63
यरूशलेम यहोवा द्वारा उसके किए सारे कामों की माफ़ी मिलने पर किस प्रकार की प्रतिक्रिया करेगा?
यरूशलेम लज्जित होगा और लज्जा के मारे फिर कभी मुंह न खोलेगा।
Ezekiel 17
Ezekiel 17:2
यहोवा ने यहेजकेल को इस्राएल के घराने से क्या कहने और प्रस्तुत करने के लिए कहा?
यहोवा ने यहेजकेल को इस्राएल के घराने से एक पहेली और दृष्टांत कहने के लिए कहा।
Ezekiel 17:3
दृष्टांत में बड़े उकाब पक्षी ने देवदार की फुनगी को कहाँ जाकर लगाया?
बड़े उकाब पक्षी ने देवदार की फुनगी को लेन-देन करने वालों के देश में ले जाकर व्यापारियों के एक नगर में लगाया।
Ezekiel 17:4
दृष्टांत में बड़े उकाब पक्षी ने देवदार की फुनगी को कहाँ जाकर लगाया?
बड़े उकाब पक्षी ने देवदार की फुनगी को लेन-देन करने वालों के देश में ले जाकर व्यापारियों के एक नगर में लगाया।
Ezekiel 17:5
दृष्टांत में, बड़े उकाब पक्षी ने देश का कुछ बीज ले जाकर कहाँ बोया और वह कैसे फैला?
बड़े उकाब पक्षी ने उसे बहुत जल भरे स्थान में लगाया, और उसकी लता अंगूर देने लगी और पत्तों से भरने लगी।
Ezekiel 17:6
दृष्टांत में, बड़े उकाब पक्षी ने देश का कुछ बीज ले जाकर कहाँ बोया और वह कैसे फैला?
बड़े उकाब पक्षी ने उसे बहुत जल भरे स्थान में लगाया, और उसकी लता अंगूर देने लगी और पत्तों से भरने लगी।
Ezekiel 17:7-8
दृष्टांत में, जब दूसरा बड़ा उकाब आया तो अंगूर की लता ने क्या किया?
अंगूर की लता दूसरे उकाब की ओर जड़ फ़ैलाने लगी।
Ezekiel 17:9
यहोवा ने क्या कहा कि दृष्टांत में अंगूर की लता को क्या होगा?
यहोवा ने कहा कि अंगूर की लता उसी क्यारी में सूख जाएगी।
Ezekiel 17:10-11
यहोवा ने क्या कहा कि दृष्टांत में अंगूर की लता को क्या होगा?
यहोवा ने कहा कि अंगूर की लता उसी क्यारी में सूख जाएगी।
Ezekiel 17:12
बाबेल के राजा ने यरूशलेम के राजा के साथ क्या किया?
बाबेल के राजा ने यरूशलेम के राजा को बाबेल मे ले गया।
Ezekiel 17:13
बाबेल के राजा ने यरूशलेम के राजा के राजवंश के पुरुषों के साथ क्या किया?
बाबेल के राजा ने यरूशलेम के राजा के राजवंश में से एक पुरुष को लेकर उस से वाचा बांधी।
Ezekiel 17:14
यहोवा ने क्या कहा कि इस्राएल का राज्य किस प्रकार जीवित रहेगा?
यहोवा ने कहा कि इस्राएल का राज्य यरूशलेम के राजा के वाचा बाबेल के राजा के पालने में स्थिर रहे तो जीवित रहेगा।
Ezekiel 17:15
यरूशलेम के राजा ने बाबेल के राजा से बांधी वाचा का किस प्रकार बलवा किया?
यरूशलेम के राजा ने घोड़े और बड़ी सेना मांगने को अपने दूत मिस्र में भेज कर उसका बलवा किया।
Ezekiel 17:16-18
यहोवा ने क्या कहा कि यरूशलेम के राजा को क्या होगा?
यहोवा ने कहा कि यरूशलेम के राजा बाबेल में ही वह मर जाएगा।
Ezekiel 17:19-20
यहोवा के अनुसार, यरूशलेम के राजा ने असल में किसकी वाचा तोड़ी?
यहोवा के अनुसार, यरूशलेम के राजा ने यहोवा के साथ अपनी वाचा तोड़ी।
Ezekiel 17:21
यहोवा ने क्या कहा कि यरूशलेम के राजा के सब दलों को क्या होगा?
यहोवा ने घोषणा की, कि उसके सब दलों में से जितने भागें वे सब तलवार से मारे जाएंगे।
Ezekiel 17:22
यहोवा ने क्या कहा कि वह देवदार की कोमल कनखाओं के साथ क्या करेगा?
यहोवा ने कहा कि वह कोमल कनखाओं को तोड़कर एक अति ऊंचे पर्वत पर लगाएगा।
Ezekiel 17:23-24
जिन कोमल डालियों को यहोवा लगाएगा वे क्या बन जाएंगी?
जिन कोमल डालियों को यहोवा लगाएगा वे उत्तम देवदार बन जाएंगी -भांति के सब पक्षी बसेरा करेंगे।
Ezekiel 18
Ezekiel 18:4-6
यहोवा ने क्या घोषणा की, कि प्रत्येक पाप करने वाले प्राणी को क्या होगा?
यहोवा ने कहा कि प्रत्येक प्राणी जो पाप करे वह वही मर जाएगा।
Ezekiel 18:7-8
धर्मी व्यक्ति किसकी सहायता करता है?
धर्मी व्यक्ति भूखे को अपनी रोटी और नंगे को कपड़ा ओढ़ाता है।
Ezekiel 18:9-11
धर्मी व्यक्ति किस पर चलता और किसका पालन करता है?
धर्मी व्यक्ति यहोवा की विधियों पर चलता और उसके नियमों को मानता है।
यहोवा क्या घोषणा करता है कि धर्मी व्यक्ति को क्या होगा?
यहोवा कहता है कि धर्मी व्यक्ति निश्चित ही जीवित रहेगा।
Ezekiel 18:12
यदि धर्मी व्यक्ति का पुत्र दीन-दरिद्र पर अंधेर करे, तो यहोवा क्या घोषणा करता है कि उसे होगा?
यहोवा घोषणा करता है कि वह अधर्मी पुत्र निश्चय ही जीवित न रहेगा।
Ezekiel 18:13-16
यदि धर्मी व्यक्ति का पुत्र दीन-दरिद्र पर अंधेर करे, तो यहोवा क्या घोषणा करता है कि उसे होगा?
यहोवा घोषणा करता है कि वह अधर्मी पुत्र निश्चय ही जीवित न रहेगा।
Ezekiel 18:17-18
यदि कोई पुत्र अपने पिता के पापों में नहीं चलता है, तो क्या उसके पिता के पापों के लिए वह पुत्र मर जाएगा?
यदि कोई पुत्र यहोवा के नियमों को पूरा करता है और यहोवा के नियमों के अनुसार चलता है, तो वह अपने पिता के पाप के लिए मर नहीं जाएगा।
Ezekiel 18:19-20
धर्मी पुत्र अपने पिता के अधर्म का भार क्यों नहीं उठाएगा?
धर्मी पुत्र अपने पिता के अधर्म का भार इसलिए नहीं उठाएगा क्योंकि उसके पुत्र ने न्याय और धर्म के काम किए हैं।
Ezekiel 18:21
यहोवा क्या घोषणा करता है कि जब एक दुष्ट मनुष्य अपने सब पापों से फिर जाएगा तो उसका क्या होगा?
यहोवा घोषणा करता है कि जब एक दुष्ट मनुष्य अपने सब पापों से फिरे तो वह जीवित रहेगा।
Ezekiel 18:22-23
यहोवा क्या घोषणा करता है कि जब एक दुष्ट मनुष्य अपने सब पापों से फिर जाएगा तो उसका क्या होगा?
यहोवा घोषणा करता है कि जब एक दुष्ट मनुष्य अपने सब पापों से फिरे तो वह जीवित रहेगा।
Ezekiel 18:24-29
यहोवा क्या घोषणा करता है कि जब धर्मी अपने धर्म से फिरकर घृणित काम करे तो उसे क्या होगा?
यहोवा घोषणा करता है कि जब धर्मी ने जो विश्वासघात और पाप किया है, अपने पाप के कारण वह मर जाएगा।
Ezekiel 18:30
यहोवा क्या कहता है की किस प्रकार प्रत्येक मनुष्य का न्याय करेगा?
यहोवा प्रत्येक मनुष्य का न्याय उसके चालचलन के अनुसार ही करेगा।
यहोवा इस्राएल के घराने को क्या करने के लिए कहता है?
यहोवा इस्राएल के घराने को पश्चाताप करने और अपने सब पापों को छोड़ने के लिए कहता है।
Ezekiel 18:31-32
यहोवा इस्राएल के घराने को क्या बदल डालने के लिए कहता है?
यहोवा इस्राएल के घराने को अपना मन और आत्मा बदल डालने के लिए कहता है।
Ezekiel 19
Ezekiel 19:1-2
यहेजकेल को क्या उठाने को कहा?
यहेजकेल ने इस्राएल के प्रधानों के विषय में विलापगीत उठाने को कहा।
Ezekiel 19:3
सिंहों के दृष्टांत में, बच्चे सिंहों में से एक ने क्या करना सीखा?
बच्चे सिंहों में से एक ने अहेर पकड़ना सीख गया और उसने मनुष्यों को भी फाड़ खाया।
Ezekiel 19:4-5
जब जाति-जाति ने उसकी चर्चा सुनी, तो उन्होंने क्या किया?
जाति-जाति ने उसे गढ़हे में फंसाया और मिस्र देश ले आय।
Ezekiel 19:6-8
जब पहला बच्चा चला गया तो दूसरे बच्चे सिंह ने क्या करना सीखा?
दूसरे बच्चे सिंह ने भी अहेर पकड़ना सीख लिया और मनुष्यों को फाड़ खाया।
Ezekiel 19:9
जाति-जाति ने दूसरे बच्चे सिंह के साथ क्या किया?
जाति-जाति ने बच्चे सिंह को गढ़हे में फंसाया और बाबेल के राजा के पास ले गए।
Ezekiel 19:10
इस्राएल की माता एक समय पर किस प्रकार की थी?
इस्राएल की माता एक समय पर तट पर लगी हुई दाखलता के समान थी।
Ezekiel 19:11
उसकी मोटी-मोटी टहनियाँ किसके काम आती थीं?
उसकी मोटी-मोटी टहनियाँ राजदण्डों के काम आती थीं।
Ezekiel 19:12
दाखलता को क्या हुआ?
दाखलता को उखाड़ कर, भूमि पर गिराई गई,और पुरवाई हवा के कारण सूख गई।
Ezekiel 19:13
दाखलता कहाँ है?
दाखलता जंगल में है।
Ezekiel 19:14
दाखलता मे अब क्या नहीं रहा?
दाखलता मे अब राजदण्ड योग्य या कोई मोटी टहनी न रही।
Ezekiel 20
Ezekiel 20:1-2
यहेजकेल के पास कौन आए और वो क्यों आए?
इस्राएल के पुरनिए यहेजकेल के पास यहोवा से प्रश्न करने आए।
Ezekiel 20:3-5
यहोवा की यहेजकेल के पास प्रश्न करने आए पुरनियों पर क्या प्रतिक्रिया थी?
यहोवा ने कहा कि वे पुरनियों से प्रश्न न लेगा।
Ezekiel 20:6
यहोवा ने क्या शपथ खाई कि वह इस्राएल से करेगा जब वे मिस्र देश में थे?
यहोवा ने शपथ खाई कि वह उन्हें दूध और मधु की धाराएं बहने वाले देश में पहुंचाएगा।
Ezekiel 20:7
यहोवा ने मिस्र देश में इस्राएल के लोगों को क्या आज्ञा दी?
यहोवा ने लोगों को आज्ञा दी कि उनके मिस्र की मूरतों को फेंक दे।
Ezekiel 20:8
यहोवा की आज्ञा पर इस्राएल के लोगों ने कैसे प्रतिक्रिया की?
लोग यहोवा से बिगड़ गए और उसकी एक न सुनी।
Ezekiel 20:9-10
यहोवा ने क्या कहा कि उसने इस्राएल के लोगों को मिस्र देश से क्यों निकालना चाहा?
यहोवा ने कहा कि उसने ऐसा अपने नाम के निमित्त किया ताकि जातियों के बीच में वे उनके सामने अपवित्र न ठहरे।
Ezekiel 20:11
जंगल में यहोवा ने इस्राएल के लोगों को क्या दिया?
यहोवा ने लोगों को अपनी विधियाँ, नियम और विश्रामदिन बताए।
यहोवा ने लोगों से क्या कहा वे कर पाएंगे यदि वे उसके नियमों का पालन करें?
यहोवा ने लोगों से कहा कि यदि वे अपने नियमों का पालन करते हैं तो वे जीवित रहेंगे।
Ezekiel 20:12
जंगल में यहोवा ने इस्राएल के लोगों को क्या दिया?
यहोवा ने लोगों को अपनी विधियाँ, नियम और विश्रामदिन बताए।
Ezekiel 20:13-14
यहोवा ने जो उन्हें जंगल में दिया उस पर इस्राएल के लोगों ने क्या प्रतिक्रिया की?
लोगों ने यहोवा से विद्रोह किया और उसकी विधियों को तुच्छ जाना।
यहोवा ने लोगों से क्या कहा वे कर पाएंगे यदि वे उसके नियमों का पालन करें?
यहोवा ने लोगों से कहा कि यदि वे अपने नियमों का पालन करते हैं तो वे जीवित रहेंगे।
Ezekiel 20:15-20
जब इस्राएल के लोगों ने यहोवा की विधियों को तुच्छ जाना तो उसने उनके लिए क्या नहीं करने की शपथ खाई?
यहोवा ने शपथ खाई कि वह उनको उस देश में नहीं पहुंचाएगा जो वह उन्हें देने वाला था।
Ezekiel 20:21-22
जब यहोवा ने उन्हें अपनी विधियों पर चलने की आज्ञा दी तो इस्राएल की सन्तानों ने क्या प्रतिक्रिया की?
इस्राएल की सन्तानों ने यहोवा से विद्रोह किया और उसकी विधियों पर न चले।
यहोवा ने लोगों से क्या कहा वे कर पाएंगे यदि वे उसके नियमों का पालन करें?
यहोवा ने लोगों से कहा कि यदि वे अपने नियमों का पालन करते हैं तो वे जीवित रहेंगे।
Ezekiel 20:23-26
यहोवा ने इस्राएल के संतानों के साथ क्या करने की शपथ खाई?
यहोवा ने कहा कि वह उन्हें जाति-जाति में तितर-बितर कर देगा।
Ezekiel 20:27
इस्राएल के पुरखाओं ने किस प्रकार यहोवा से विश्वासघात किया और उसकी निन्दा की?
इस्राएल के पुरखाओं ने ऊंचे टीलों पर भेंटे और मेलबलि चढ़ाई और यहोवा से विश्वासघात किया और उसकी निन्दा की।
Ezekiel 20:28
इस्राएल के पुरखाओं ने किस प्रकार यहोवा से विश्वासघात किया और उसकी निन्दा की?
इस्राएल के पुरखाओं ने ऊंचे टीलों पर भेंटे और मेलबलि चढ़ाई और यहोवा से विश्वासघात किया और उसकी निन्दा की।
Ezekiel 20:29-30
इस्राएल के पुरखाओं ने किस प्रकार यहोवा से विश्वासघात किया और उसकी निन्दा की?
इस्राएल के पुरखाओं ने ऊंचे टीलों पर भेंटे और मेलबलि चढ़ाई और यहोवा से विश्वासघात किया और उसकी निन्दा की।
Ezekiel 20:31
इस्राएल के लोग अपने बाल-बच्चों के साथ क्या कर रहे थे?
इस्राएल के लोग अपने बाल-बच्चों को होम करके आग में चढ़ाते थे।
Ezekiel 20:32-33
इस्राएल के लोगों के मनों में क्या बात थी?
इस्राएल के लोगों के मनों में यह बात थी कि वे भी जाति-जाति के समान काठ और पत्थर के उपासक हो जाएं।
Ezekiel 20:34
यहोवा ने क्या कहा कि वह इस्राएल के लोगों से आमने-सामने न्याय लड़ने के लिए क्या करेगा?
यहोवा ने कहा कि वह इस्राएल के लोगों को देश के लोगों में से जो जंगल में तितर-बितर हो गए थे उन्हें इकट्ठा करेगा।
Ezekiel 20:35-37
यहोवा ने क्या कहा कि वह इस्राएल के लोगों से आमने-सामने न्याय लड़ने के लिए क्या करेगा?
यहोवा ने कहा कि वह इस्राएल के लोगों को देश के लोगों में से जो जंगल में तितर-बितर हो गए थे उन्हें इकट्ठा करेगा।
Ezekiel 20:38-39
यहोवा ने क्या कहा कि वह इस्राएल के लोगों में से निकाल देगा?
यहोवा ने कहा कि वह विद्रोहियों और उसके विरुद्ध अपराध करने वालों को इस्राएल के लोगों में से निकाल देगा।
Ezekiel 20:40
यहोवा द्वारा इस्राएल के घराने को पवित्र पर्वत पर इकठ्ठा करने के बाद, इस्राएल यहोवा की उपासना कैसे करेगा?
यहोवा द्वारा इस्राएल के घराने को पवित्र पर्वत पर इकठ्ठा करने के बाद, इस्राएल यहोवा को पवित्र ठहराकर अन्यजातियों के सामने उसकी उपासना करेगा।
Ezekiel 20:41-42
यहोवा द्वारा इस्राएल के घराने को पवित्र पर्वत पर इकठ्ठा करने के बाद, इस्राएल यहोवा की उपासना कैसे करेगा?
यहोवा द्वारा इस्राएल के घराने को पवित्र पर्वत पर इकठ्ठा करने के बाद, इस्राएल यहोवा को पवित्र ठहराकर अन्यजातियों के सामने उसकी उपासना करेगा।
Ezekiel 20:43-45
जब इस्राएल का घराना अपने बुरे कामों को याद करेगा तो अपने बारे में क्या सोचेगा?
इस्राएल का घराना अपने बुरे कामों के कारण अपनी दृष्टि में घिनौने ठहरेंगे।
Ezekiel 20:46
यहोवा ने दक्षिण देश के वन के विरुद्ध क्या भविष्यवाणी की?
यहोवा ने घोषणा की, कि वह उस में आग लगाएगा जिसमें दक्षिण से उत्तर तक सब के मुख झुलस जाएंगे।
Ezekiel 20:47-48
यहोवा ने दक्षिण देश के वन के विरुद्ध क्या भविष्यवाणी की?
यहोवा ने घोषणा की, कि वह उस में आग लगाएगा जिसमें दक्षिण से उत्तर तक सब के मुख झुलस जाएंगे।
Ezekiel 20:49
इस्राएल के लोग यहेजकेल के विषय में क्या कह रहे थे?
इस्राएल के लोग उसके विषय में यह कह रहे थे कि क्या वह दृष्टांत ही का कहने वाला है।
Ezekiel 21
Ezekiel 21:2
यहोवा ने यहेजकेल को किसके विरुद्ध बोलने के लिए कहा?
यहोवा ने यहेजकेल को पवित्रस्थानों; इस्राएल देश के विरुद्ध बोलने के लिए कहा।
Ezekiel 21:3-5
यहोवा ने किसे कहा कि वह इस्राएल देश में से नाश करने वाला है?
यहोवा ने कहा कि वह इस्राएल देश में से धर्मी और अधर्मी सब का नाश करने वाला है।
Ezekiel 21:6
यहोवा ने यहेजकेल को लोगों के सामने क्या करने के लिए कहा?
यहोवा ने यहेजकेल को लोगों के सामने आह मारने के लिए कहा।
Ezekiel 21:7-10
यहोवा ने यहेजकेल को लोगों के सामने आह मारने के लिए क्यों कहा?
यहोवा ने यहेजकेल को ऐसा इसलिए करने के लिए कहा कि वह जान पाएं कि यहोवा ऐसी तलवार ले आया है।
Ezekiel 21:11
तेज और झलकाई गई तलवार किसको दिया जाना था?
झलकाई गई और तेज तलवार को एक हत्यारे के हाथ में दिया जाना था।
Ezekiel 21:12-16
तलवार किस पर चलाई जाएगी?
तलवार यहोवा की प्रजा और इस्राएल के प्रधानों पर चलाई जाएगी।
Ezekiel 21:17-19
घात करने के बाद क्या ठंडा होगा?
घात करने के बाद, यहोवा की जलजलाहट ठंडी होगी।
Ezekiel 21:20
बाबेल के राजा को ठहराए गए दो मार्ग कहाँ को जाते थे?
दो मार्ग अम्मोनियों के रब्बाह, और यहूदा और यरूशलेम थे।
Ezekiel 21:21-22
बाबेल का राजा किस प्रकार निश्चित करेगा कि उसे किस मार्ग पर जाना है?
बाबेल का राजा भावी बूझने वाले से प्रश्न पूछ कर निश्चित करेगा कि किस मार्ग पर जाना है।
Ezekiel 21:23-24
बाबेल का राजा इस्राएल को पकड़ने के लिए उन पर क्या दोष लगाएगा?
बाबेल का राजा इस्राएल को पकड़ने के लिए उनके शपथ तोड़ने का दोष लगाएगा।
Ezekiel 21:25
यहोवा इस्राएल के दुष्ट प्रधान को क्या करने के लिए कहा, और क्यों?
यहोवा इस्राएल के दुष्ट प्रधान को उसकी पगड़ी और मुकुट उतारने के लिए कहा, क्योंकि अब वह मुकुट नहीं रहेगा।
Ezekiel 21:26
यहोवा इस्राएल के दुष्ट प्रधान को क्या करने के लिए कहा, और क्यों?
यहोवा इस्राएल के दुष्ट प्रधान को उसकी पगड़ी और मुकुट उतारने के लिए कहा, क्योंकि अब वह मुकुट नहीं रहेगा।
Ezekiel 21:27
यहोवा इस्राएल के दुष्ट प्रधान को क्या करने के लिए कहा, और क्यों?
यहोवा इस्राएल के दुष्ट प्रधान को उसकी पगड़ी और मुकुट उतारने के लिए कहा, क्योंकि अब वह मुकुट नहीं रहेगा।
यहोवा ने क्या कहा कि कब वह इस्राएल का मुकुट पुनर्स्थापित करेगा?
यहोवा ने कहा कि वह इस्राएल का मुकुट पुनर्स्थापित तब करेगा जब उसका अधिकारी आएगा।
Ezekiel 21:28
आमोन के भविष्यवक्ताओं ने अम्मोनियों के लिए क्या किया?
अम्मोन के भविष्यवक्ताओं ने अम्मोनियों के लिए खाली दृष्टान्त देखते हैं, जबकि वे अम्मोनियों के लिए झूठ बोलने के लिए अनुष्ठान करते हैं।
Ezekiel 21:29-30
आमोन के भविष्यवक्ताओं ने अम्मोनियों के लिए क्या किया?
अम्मोन के भविष्यवक्ताओं ने अम्मोनियों के लिए खाली दृष्टान्त देखते हैं, जबकि वे अम्मोनियों के लिए झूठ बोलने के लिए अनुष्ठान करते हैं।
Ezekiel 21:31-32
प्रभु यहोवा अम्मोनियों को किसके हाथ कर देने के लिए जा रहा था?
प्रभु यहोवा अम्मोनियों को क्रूर पुरुषों, विनाश के कारीगरों के हाथ में देने जा रहा था।
Ezekiel 22
Ezekiel 22:2
जिस नगर यरूशलेम का यहोवा न्याय कर रहा है उसे उसने क्या नाम दिया?
यहोवा यरूशलेम नगर को हत्यारा नगर कहता है।
Ezekiel 22:3
जिस नगर यरूशलेम का यहोवा न्याय कर रहा है उसे उसने क्या नाम दिया?
यहोवा यरूशलेम नगर को हत्यारा नगर कहता है।
Ezekiel 22:4
कौन से दो पापों के कारण यरूशलेम को यहोवा दोषी ठहराता है?
नगर ने बहाए हुए लहू के कारण वह दोषी है और उनके द्वारा बनाई गई मूरतों से अशुद्ध हो गया है।
Ezekiel 22:5-6
यहोवा के न्याय के बाद नगर की क्या प्रतिष्ठा होगी?
प्रतिष्ठा हर जगह यह होगी कि यह हुल्लड़ भरे नगर है।
Ezekiel 22:7-10
किन चार प्रकार के लोगों पर इस्राएल के लोगों ने बुरा व्यवहार किया है?
माता और पिता अनादर किए गए हैं, परदेशियों पर अंधेर किया गया है, और अनाथ और विधवाओं के साथ बुरा व्यवहार किया गया है।
Ezekiel 22:11-12
नगर के पुरुषों द्वारा किस प्रकार के तीन पाप किए जा रहे हैं?
पुरुष ने पड़ोसी की स्त्री के साथ घिनौना काम किया है, तो किसी ने अपनी बहू को बिगाड़ा है, और कोई अपनी बहन को भ्रष्ट करता है।
Ezekiel 22:13-14
यहोवा क्या कहता है कि वह लोगों से उनके पापों के कारण करने जा रहा है?
यहोवा कहता है वह उन्हें जाति-जाति में तितर-बितर कर देगा।
Ezekiel 22:15
यहोवा क्या कहता है कि वह लोगों से उनके पापों के कारण करने जा रहा है?
यहोवा कहता है वह उन्हें जाति-जाति में तितर-बितर कर देगा।
Ezekiel 22:16
जब यहोवा लोगों को दण्ड देगा तो वे क्या जान लेंगे?
लोग जान लेंगे कि वह ही यहोवा है।
Ezekiel 22:17-18
अपने दृष्टांत में, यहोवा के लिए इस्राएल का घराना किसके समान हो गया है?
अपने दृष्टांत में, इस्राएल का घराना यहोवा की दृष्टि में धातु का मैल हो गया है।
Ezekiel 22:19
यहोवा कहाँ कहता है कि वह धातु के मैल को इकठ्ठा करेगा?
यहोवा कहता है कि वह धातु के मैल को यरूशलेम में इकठ्ठा करेगा।
Ezekiel 22:20
यहोवा धातु के मैल के साथ क्या करेगा जब वह अपनी जलजलाहट उंडेलेगा?
यहोवा धातु के मैल को पिघला देगा जब वह अपनी जलजलाहट उन पर उंडेलेगा।
Ezekiel 22:21
यहोवा धातु के मैल के साथ क्या करेगा जब वह अपनी जलजलाहट उंडेलेगा?
यहोवा धातु के मैल को पिघला देगा जब वह अपनी जलजलाहट उन पर उंडेलेगा।
Ezekiel 22:22-25
यहोवा धातु के मैल के साथ क्या करेगा जब वह अपनी जलजलाहट उंडेलेगा?
यहोवा धातु के मैल को पिघला देगा जब वह अपनी जलजलाहट उन पर उंडेलेगा।
Ezekiel 22:26-27
याजकों ने किस चीज़ में भेद करना नहीं जाना और क्या नहीं सिखा पाए?
याजक पवित्र और अपवित्र का भेद नहीं जान पाए,और शुद्ध और अशुद्ध का भेद सिखा नहीं पाए।
Ezekiel 22:28-29
उस देश के भविष्यद्वक्ता क्या कर रहे हैं?
उस देश के भविष्यद्वक्ता उसके लिए कच्ची लेसाई करते हैं, उनका दर्शन पाना मिथ्या है और वे झूठ को भावी बताते हैं।
Ezekiel 22:30-31
यहोवा ने क्या ढूंढना चाहा और नहीं पाया?
यहोवा ने एक ऐसा मनुष्य ढूंढना चाहा जो बाड़े को सुधारे और देश के निमित्त नाके में यहोवा के सामने ऐसे खड़ा हो सके, परन्तु उसे ऐसा कोई न मिला।
Ezekiel 23
Ezekiel 23:2
यहोवा के दृष्टांत में, दो बेटियां मिस्र में क्या काम करती हैं?
दो बेटियां मिस्र में वेश्या का काम करती हैं।
Ezekiel 23:3
यहोवा के दृष्टांत में, दो बेटियां मिस्र में क्या काम करती हैं?
दो बेटियां मिस्र में वेश्या का काम करती हैं।
Ezekiel 23:4
बड़ी बेटी का प्रतीक क्या था और छोटी बेटी का प्रतीक क्या था?
बड़ी बेटी सामरिया और छोटी बेटी यरूशलेम का प्रतीक था।
Ezekiel 23:5
बड़ी बेटी ने यहोवा की हो कर भी क्या किया?
बड़ी बेटी ने व्यभिचारिणी होकर अपने आप को अश्शूरियों को सौंप दिया।
Ezekiel 23:6
बड़ी बेटी ने यहोवा की हो कर भी क्या किया?
बड़ी बेटी ने व्यभिचारिणी होकर अपने आप को अश्शूरियों को सौंप दिया।
Ezekiel 23:7-8
बड़ी बेटी ने यहोवा की हो कर भी क्या किया?
बड़ी बेटी ने व्यभिचारिणी होकर अपने आप को अश्शूरियों को सौंप दिया।
Ezekiel 23:9
बड़ी बेटी के मित्रों ने उसके साथ क्या किया जब यहोवा ने उसे उनके हाथों कर दिया?
बड़ी बेटी के मित्रों ने उसको नंगी किया, उसके पुत्र और पुत्रियाँ को छीन कर और उसको तलवार से घात किया।
Ezekiel 23:10
बड़ी बेटी के मित्रों ने उसके साथ क्या किया जब यहोवा ने उसे उनके हाथों कर दिया?
बड़ी बेटी के मित्रों ने उसको नंगी किया, उसके पुत्र और पुत्रियाँ को छीन कर और उसको तलवार से घात किया।
Ezekiel 23:11-17
छोटी बेटी ने क्या किया जब उसने देखा कि बड़ी बहन के साथ क्या हुआ है?
छोटी बेटी व्यभिचार करने में अपनी बहन से भी अधिक बढ़ गई।
Ezekiel 23:18-21
उनके व्यभिचार के कारण,यहोवा का रवैया उन दो बहनों के प्रति कैसे बदला?
उनके व्यभिचार के कारण, यहोवा का मन उन दो बहनों से फिर गया।
Ezekiel 23:22-24
यहोवा ने क्या कहा कि वह छोटी बेटी के व्यभिचार के कारण उसके साथ करेगा?
यहोवा ने कहा कि वह उसके मित्रों को उसके विरुद्ध कर देगा।
Ezekiel 23:25-28
यहोवा ने क्या कहा कि छोटी बेटी और उसके पुत्र-पुत्रियों के साथ होगा?
छोटी बेटी के नाक और कान काट लिए जाएंगे, और उसके पुत्र-पुत्रियाँ आग से भस्म हो जाएंगे।
Ezekiel 23:29
जब यहोवा छोटी बेटी को उनके हाथ सौंपेगा जिन से वह बैर रखती है तो क्या प्रगट होगा?
छोटी बेटी का व्यभिचार प्रगट हो जाएगा।
Ezekiel 23:30
उनके व्यभिचार के कारण, यहोवा छोटी और बड़ी बहनों के हाथों में क्या रख देगा?
उनके व्यभिचार के कारण, यहोवा छोटी और बड़ी बहिनों के हाथों में दण्ड का कटोरा रख देगा।
Ezekiel 23:31
उनके व्यभिचार के कारण, यहोवा छोटी और बड़ी बहनों के हाथों में क्या रख देगा?
उनके व्यभिचार के कारण, यहोवा छोटी और बड़ी बहिनों के हाथों में दण्ड का कटोरा रख देगा।
Ezekiel 23:32-36
छोटी बहन आस-पास के लोगों के लिए क्या बन जाएगी?
छोटी बहन अपने आस-पास के लोगों के लिए हंसी और ठटठों का विषय बन जाएगी।
Ezekiel 23:37
दोनों बहिनों ने यहोवा से उत्पन्न हुए बच्चों के साथ क्या किया?
दोनों बहिनों ने यहोवा से उत्पन्न हुए बच्चों को आग से भस्म होने के लिए चढ़ाया।
Ezekiel 23:38
जिस दिन दोनों बहनों ने अपने बच्चों को मूरतों को चढ़ाया उसी दिन उन्होंने क्या किया?
वे अपने बच्चों को अपनी मूरतों के सामने बलि चढ़ाकर उसी दिन दोनों बहने यहोवा का पवित्रस्थान अपवित्र करने को उसमें घुसीं।
Ezekiel 23:39-44
जिस दिन दोनों बहनों ने अपने बच्चों को मूरतों को चढ़ाया उसी दिन उन्होंने क्या किया?
वे अपने बच्चों को अपनी मूरतों के सामने बलि चढ़ाकर उसी दिन दोनों बहने यहोवा का पवित्रस्थान अपवित्र करने को उसमें घुसीं।
Ezekiel 23:45-46
यहोवा क्या कहता है कि धर्मी पुरुष वेश्याओं के साथ करेंगे?
यहोवा कहता है कि धर्मी लोग व्यभिचारिणियों के योग्य उसका न्याय करेंगे।
Ezekiel 23:47-48
जिस भीड़ को यहोवा वेश्याओं पर चढ़ाएगा वे क्या करेंगी?
जिस भीड़ को यहोवा चढ़ाएगा वो वेश्याओं पर पत्थराव करके और उन्हें अपनी तलवारों से काट डालेंगे।
Ezekiel 23:49
जब वेश्याएं अपनी मूरतों की पूजा के पापों का भार उठाएंगी तब वे क्या जानेंगी?
जब वे अपनी मूरतों की पूजा के पापों का भार उठाएंगी, तब वेश्याएं जान जाएंगी कि वह ही परमेश्वर यहोवा है।
Ezekiel 24
Ezekiel 24:2
यहोवा ने क्या बताया की जिस दिन वह यहेजकेल से बात कर रहा था उसी दिन क्या हो रहा था?
यहोवा ने बताया की उसी दिन बाबेल के राजा ने यरूशलेम को आ घेरा था।
Ezekiel 24:3
यहोवा के दृष्टांत में, यहोवा यरूशलेम के लोगों को क्या करने के लिए कहता है?
यहोवा ने कहा कि हण्डे को आग पर रखकर उसमें पानी डाल दो, उसे सबसे उत्तम हड्डियों से भर दो, और उसे भली-भांति पकाओ।
Ezekiel 24:4
यहोवा के दृष्टांत में, यहोवा यरूशलेम के लोगों को क्या करने के लिए कहता है?
यहोवा ने कहा कि हण्डे को आग पर रखकर उसमें पानी डाल दो, उसे सबसे उत्तम हड्डियों से भर दो, और उसे भली-भांति पकाओ।
Ezekiel 24:5
यहोवा के दृष्टांत में, यहोवा यरूशलेम के लोगों को क्या करने के लिए कहता है?
यहोवा ने कहा कि हण्डे को आग पर रखकर उसमें पानी डाल दो, उसे सबसे उत्तम हड्डियों से भर दो, और उसे भली-भांति पकाओ।
Ezekiel 24:6
यरूशलेम के हण्डे में क्या कमी है उससे क्या नहीं छूटा?
यरूशलेम के हण्डे उसका मोर्चा उसमें बना है जो छुटेगा नहीं।
Ezekiel 24:7
यहोवा की जलजलाहट भड़काने के लिए यरूशलेम ने क्या किया है?
यरूशलेम ने उसे भूमि पर खून डालकर धूल से नहीं ढांपा।
Ezekiel 24:8-10
यहोवा की जलजलाहट भड़काने के लिए यरूशलेम ने क्या किया है?
यरूशलेम ने उसे भूमि पर खून डालकर धूल से नहीं ढांपा।
Ezekiel 24:11
छुछे हण्डे को अंगारें क्यों लगाये?
हण्डे को छूछा करके अंगारों पर रखा जिससे वह गर्म हो और उसका पीतल जले और उसमें का मैल गले, और उसका जंग नष्ट हो जाए।
Ezekiel 24:12-13
यरूशलेम मे से आग लगा कर भी क्या नहीं छूटता है?
यरूशलेम का भारी जंग आग के द्वारा भी नहीं छूटता।
Ezekiel 24:14-15
यहोवा के अनुसार, यरूशलेम के लोगों का न्याय किसके अनुसार किया जाएगा?
यरूशलेम के लोगों का न्याय उनके चालचलन और कामों के अनुसार ही किया जाएगा।
Ezekiel 24:16
यहोवा ने क्या कहा कि वह यहेजकेल से क्या लेने वाला है?
यहोवा ने कहा वह यहेजकेल से उसकी प्रिय लेने वाला है।
यहोवा ने यहेजकेल को क्या नहीं करने के लिए कहा?
यहोवा ने यहेजकेल को कहा कि वह उसकी प्रिय के लिए न तो आंसू बहाए या विलाप करे।
Ezekiel 24:17-18
यहोवा ने क्या कहा कि वह यहेजकेल से क्या लेने वाला है?
यहोवा ने कहा वह यहेजकेल से उसकी प्रिय लेने वाला है।
यहोवा ने यहेजकेल को क्या नहीं करने के लिए कहा?
यहोवा ने यहेजकेल को कहा कि वह उसकी प्रिय के लिए न तो आंसू बहाए या विलाप करे।
Ezekiel 24:19
यहोवा ने क्या कहा यहेजकेल के साथ हुई घटनाओं का क्या अर्थ था?
यहोवा ने कहा कि लोगों की आँखे की चाहत पवित्रस्थान को अपवित्र कर रहा था, इसलिए उनके बेटे और बेटियां तलवार से मारे जाएंगे।
Ezekiel 24:20
यहोवा ने क्या कहा यहेजकेल के साथ हुई घटनाओं का क्या अर्थ था?
यहोवा ने कहा कि लोगों की आँखे की चाहत पवित्रस्थान को अपवित्र कर रहा था, इसलिए उनके बेटे और बेटियां तलवार से मारे जाएंगे।
Ezekiel 24:21
यहोवा ने क्या कहा यहेजकेल के साथ हुई घटनाओं का क्या अर्थ था?
यहोवा ने कहा कि लोगों की आँखे की चाहत पवित्रस्थान को अपवित्र कर रहा था, इसलिए उनके बेटे और बेटियां तलवार से मारे जाएंगे।
Ezekiel 24:22
यरूशलेम के लोग ऐसा नुकसान होने पर क्या करेंगे?
लोग बिल्कुल यहेजकेल के समान करेंगे, वे न तो शोक करेंगे और न विलाप।
Ezekiel 24:23
यरूशलेम के लोग ऐसा नुकसान होने पर क्या करेंगे?
लोग बिल्कुल यहेजकेल के समान करेंगे, वे न तो शोक करेंगे और न विलाप।
Ezekiel 24:24
यहेजकेल यरूशलेम के लोगों के लिए क्या ठहरा?
यहेजकेल यरूशलेम के लोगों के लिए चिन्ह ठहरा।
Ezekiel 24:25
जिस दिन यहोवा उन से उनका दृढ़ गढ़ ले लेगा उस दिन क्या होगा?
यहोवा ने कहा जिस दिन उनका दृढ़ गढ़ ले लेगा उस दिन जो भागकर बचेगा, वह यहेजकेल के पास आकर उसे समाचार सुनाएगा।
Ezekiel 24:26
जिस दिन यहोवा उन से उनका दृढ़ गढ़ ले लेगा उस दिन क्या होगा?
यहोवा ने कहा जिस दिन उनका दृढ़ गढ़ ले लेगा उस दिन जो भागकर बचेगा, वह यहेजकेल के पास आकर उसे समाचार सुनाएगा।
Ezekiel 24:27
जिस दिन उनका दृढ़ गढ़ ले लिया गया, उस दिन यरूशलेम के लोग क्या जान लेंगे?
जिस दिन उनका दृढ़ गढ़ ले लिया गया, उस दिन यरूशलेम के लोग यह जान लेंगे कि वह ही यहोवा है।
Ezekiel 25
Ezekiel 25:2
यहोवा ने यहेजकेल को किसके विरुद्ध भविष्यवाणी करने के लिए कहा?
यहोवा ने यहेजकेल को अम्मोनियों के विरुद्ध भविष्यवाणी करने के लिए कहा।
Ezekiel 25:3
अम्मोन के लोगों ने पवित्रस्थान के अपवित्र हो जाने के पश्चात् और यहूदा के घराने के बँधुआई में चले जाने के पश्चात् क्या किया?
जब पवित्रस्थान अपवित्र हो गया और यहूदा के घराने के लोग बँधुआई में चले गए,तो अम्मोनियों ने कहा, अहा, अहा!।
Ezekiel 25:4-6
अम्मोनियों ने यहूदा के घराने के बँधुआई में चले जाने के बाद जो कहा उसके कारण यहोवा अम्मोनियों के साथ क्या करेगा?
यहोवा उन्हें पूर्व देश के लोगों के अधिकार में कर देगा।
Ezekiel 25:7
यहोवा अम्मोन के साथ क्या करेगा कि वे जान जाएंगे की यहोवा ही प्रभु है?
यहोवा उन्हें देश-देश के लोगों में से मिटाएगा और नष्ट कर देगा।
Ezekiel 25:8-9
जब यहूदा का घराना बँधुआई में गया तो मोआब और सेईर ने क्या कहा?
जब यहूदा का घराना बँधुआई में गया, तो मोआब और सेईर ने कहा कि यहूदा का घराना और सब जातियों के समान हो गया है।
Ezekiel 25:10-11
जाति-जाति के बीच में अब किसका स्मरण नहीं रहेगा?
अम्मोनियों का जाति-जाति के बीच में अब स्मरण नहीं रहेगा।
Ezekiel 25:12
एदोम ने यहूदा के घराने के विरुद्ध मे क्या किया है?
एदोम ने यहूदा के घराने से बदला लिया है।
Ezekiel 25:13-14
एदोम ने यहूदा के घराने के साथ जो किया उसके कारण यहोवा एदोम के साथ क्या करेगा?
यहोवा एदोम में से मनुष्य और पशु दोनों को मिटाएगा।
Ezekiel 25:15
पलिश्तियों ने यहूदा के घराने के विरुद्ध मे क्या किया था?
पलिश्तियों ने यहूदा के घराने से पलटा लिया और बदला लिया।
Ezekiel 25:16-17
पलिश्तियों ने यहूदा के घराने के साथ जो किया उसके कारण यहोवा पलिश्तियों के साथ क्या करेगा?
यहोवा पलिश्तियों को मिटा डालेगा।
Ezekiel 26
Ezekiel 26:2-3
सोर के लोग यरूशलेम के विरुद्ध मे क्या कह रहे थे?
सोर के लोग कह रहे थे कि यरूशलेम के उजड़ जाने से वे भरपूर हो जाएंगे।
Ezekiel 26:4
यहोवा ने क्या कहा कि वह सोर के साथ क्या करेगा?
यहोवा ने कहा कि वह सोर के विरुद्ध बहुत सी जातियां उठाएगा, जो उसकी शहरपनाह और गुम्मटों को तोड़ डालेंगी।
Ezekiel 26:5-6
यहोवा ने क्या कहा कि जिस स्थान पर कभी सोर खड़ा था उस स्थान पर क्या किया जाएगा?
यहोवा ने कहा जिस स्थान पर कभी सोर खड़ा था उस स्थान पर जाल सुखाए जाएंगे।
Ezekiel 26:7-8
यहोवा ने क्या कहा कि वह सोर के विरुद्ध किसे ले आएगा?
यहोवा ने कहा कि वह नबूकदनेस्सर, बाबेल के राजा, को सोर के विरुद्ध ला रहा था।
Ezekiel 26:9-11
यहोवा ने क्या कहा कि सोर के गुम्मट किस प्रकार ढाए जाएंगे?
यहोवा ने कहा कि वह सोर के शहरपनाह को नबूकदनेस्सर के युद्ध के यन्त्र से गिराया जाएगा।
Ezekiel 26:12-15
यहोवा ने क्या कहा कि सोर के घरों के पत्थर और काठ कहाँ फेंके जाएंगे?
यहोवा ने कहा कि सोर के घरों के काठ और पत्थर जल में फेंक दिए जाएंगे।
Ezekiel 26:16
जब सोर में यह सब होगा तो समुद्र तट के देशों के सब प्रधान लोग क्या करेंगे?
समुद्र तट के देशों के सब प्रधान अपने सिंहासन पर से उतरेंगे,अपने बाग़े और बूटेदार वस्त्र उतार देंगे, और भूमि पर बैठ कर कांपेंगे।
Ezekiel 26:17-19
समुद्र तट के देशों के प्रधान क्या कहकर विलाप करते हैं कि सोर नामक सराही हुई नगरी कहाँ है?
प्रधान लोग सोर के विषय में विलाप करेंगे कि सोर नामक सराही हुई नगरी अब समुद्र में है।
Ezekiel 26:20
यहोवा ने क्या कहा कि सोर के लोगों को वह कहाँ उतार देगा?
यहोवा ने कहा कि सोर के लोगों को वह गड्ढे में उतार देगा।
Ezekiel 26:21
यहोवा के अनुसार, सोर दोबारा कब मिलेगा?
यहोवा के अनुसार, सोर का फिर कभी पता न लगेगा।
Ezekiel 27
Ezekiel 27:3-5
सोर के लोग किस व्यापार के लिए प्रसिद्ध थे?
सोर के लोग बहुत से द्वीपों के लिए देश-देश के लोगों के साथ व्यापार करने के लिए प्रसिद्ध थे।
सोर ने अपने विषय में क्या कहा था?
सोर ने कहा था कि वह सर्वांग सुन्दर है।
Ezekiel 27:6-7
सोर के जहाज़ों का पटाव किससे बना हुआ था?
सोर के जहाज़ों का पटाव सीधे सनौवर की हाथी दांत जड़ी हुई लकड़ी का बना हुआ था।
Ezekiel 27:8
सोर के जहाजों के मांझी कौन थे?
सोर के बुद्धिमान लोग मांझी थे।
Ezekiel 27:9-11
सोर के जहाज क्या ले जा रहे थे?
सोर के जहाज व्यापार के लिए सामान ले जा रहे थे।
Ezekiel 27:12
तर्शीश के लोग सोर के व्यापारी क्यों थे?
अपनी सब प्रकार की सम्पत्ति की बहुतायत के कारण तर्शीशी लोग सोर के व्यापारी थे।
Ezekiel 27:13-16
यावान, तूबल और मेशेक के लोगों के साथ सोर किस का व्यापार करता था?
सोर दास-दासी और पीतल के पात्रों का व्यापार करते थे।
Ezekiel 27:17-21
यहूदा और इस्राएल सोर से किन वस्तुओं का व्यापार करते थे?
यहूदा और इस्राएल गेहूं, पन्नग, मधु, तेल और बलसान वस्तुओं का व्यापार करते थे।
Ezekiel 27:22-26
शेबा ने सोर के साथ किन वस्तुओं का व्यापार किया?
शेबा ने सोर के साथ सब भांति के मसाले, मणि और सोने का व्यापार किया।
Ezekiel 27:27
यहोवा ने क्या कहा कि सोर के डूबने के दिन उसकी धन-सम्पत्ति का क्या होगा?
यहोवा ने कहा कि जिस दिन सोर डूबेगी उस दिन उसकी धन-सम्पत्ति समुद्र के बीच जा गिरेगी।
Ezekiel 27:28-34
समुद्र के शहर अपने मांझियों की चिल्लाहट का शब्द सुनकर क्या करेंगे?
समुद्र के शहर अपने मांझियों की चिल्लाहट का शब्द सुनकर काँप उठेंगे।
Ezekiel 27:35
जब समुद्र तटीय के राजा सोर की तबाही देखेंगे तो क्या करेंगे?
समुद्र तटीय के राजा के रोएँ खड़े होंगे और उनके मुंह पर उदासी छाएगी जब वे सोर की तबाही देखेंगे।
Ezekiel 27:36
यहोवा ने क्या कहा कि कब सोर फिर स्थिर होगा?
यहोवा ने कहा कि सोर फिर कभी स्थिर न होगा।
Ezekiel 28
Ezekiel 28:2-4
सोर के प्रधान ने अपने विषय में क्या कहा?
सोर के प्रधान ने अपने विषय में कहा कि, "मैं ईश्वर हूँ!"।
Ezekiel 28:5-6
सोर के प्रधान का मन क्यों फूला हुआ था?
सोर के प्रधान का मन अपने धन के कारण फूल उठा था।
Ezekiel 28:7-9
यहोवा ने क्या कहा कि वह सोर के प्रधान के घमण्ड के कारण क्या करेगा?
यहोवा ने कहा कि वह सोर के प्रधान के विरुद्ध परदेशियों को लायेगा।।
Ezekiel 28:10-11
यहोवा ने क्या कहा कि सोर के प्रधान की मृत्यु कैसे होगी?
सोर के प्रधान परदेशियों के हाथ खतनाहीन लोगों के समान मारा जाएगा।
Ezekiel 28:12
यहोवा ने क्या कहा कि सोर का राजा एक बार क्या हुआ करता था?
यहोवा ने कहा कि सोर का राजा कभी उत्तम से भी उत्तम, बुद्धि से भरपूर ,और सर्वांग सुन्दर हुआ करता था।
Ezekiel 28:13
यहोवा के अनुसार जब सोर के राजा को सिरजा गया, तब वह कहाँ था?
सोर के राजा को जब सिरजा गया तब वह परमेश्वर की अदन नामक बारी में था।
Ezekiel 28:14
सोर के राजा को यहोवा ने कहाँ ठहराया था, और सोर के राजा का क्या ज़िम्मेदारी थी?
सोर के राजा परमेश्वर के पवित्र पर्वत पर रहता था और वह सुरक्षा करनेवाला अभिषिक्त करूब के समान था।
Ezekiel 28:15
बाद में सोर के राजा में क्या पाया गया?
बाद में सोर के राजा में कुटिलता पाया गया।
Ezekiel 28:16-18
सोर के राजा के पाप के कारण, यहोवा ने उसके साथ क्या किया?
यहोवा ने सोर के राजा को अपवित्र जानकार अपने पर्वत पर से उतारा और नष्ट कर दिया।
Ezekiel 28:19-22
जो लोग सोर के राजा को जानते थे उसकी बर्बादी देखेंगे तो क्या करेंगे?
वे जो सोर के राजा को जानते थे उसके कारण विस्मित होंगे और वह भय का कारण होगा।
Ezekiel 28:23
यहोवा ने क्या कहा कि वह सीदोन पर क्या भेज रहा है?
यहोवा ने कहा कि वह सीदोन पर मरी फैलाएगा और उसकी सड़कों में लहू बहाएगा।
Ezekiel 28:24
यहोवा के अनुसार, इस्राएल के आस पास के लोग इसके घराने के लिए किस प्रकार के थे?
इस्राएल के लोग चुभने वाले काँटों और भेदने वाले शूल के समान थे।
Ezekiel 28:25
जब यहोवा इस्राएलियों को तुच्छ मानने वालों पर न्याय करेगा, तब इस्राएल के साथ क्या होगा?
इस्राएल निडर होकर बसे रहेंगे, घर बनाएँगे,और दाख की बारियाँ लगाएँगे जो यहोवा ने अपने दास याकूब को दिया था।
Ezekiel 28:26
जब यहोवा इस्राएलियों को तुच्छ मानने वालों पर न्याय करेगा, तब इस्राएल के साथ क्या होगा?
इस्राएल निडर होकर बसे रहेंगे, घर बनाएँगे,और दाख की बारियाँ लगाएँगे जो यहोवा ने अपने दास याकूब को दिया था।
Ezekiel 29
Ezekiel 29:2
यहोवा ने यहेजकेल को किसके विरुद्ध भविष्यवाणी करने के लिए कहा?
यहोवा ने यहेजकेल को मिस्र के राजा फिरौन के विरुद्ध भविष्यवाणी करने के लिए कहा।
Ezekiel 29:3-4
यहोवा क्या कहता है कि मिस्र का राजा किस जन्तु के समान है?
यहोवा कहता है कि मिस्र का राजा उस बड़े मगर के समान है जो नदियों के बीच पड़ा रहता है।
Ezekiel 29:5
यहोवा क्या कहता है कि वह मिस्र के राजा को कहाँ फेंक देगा?
यहोवा कहता है कि वह मिस्र के राजा को जंगल में फेंक देगा।
Ezekiel 29:6
यहोवा क्या कहता है कि इस्राएल का घराना मिस्र के किस पौंधे के समान है?
यहोवा कहता है कि मिस्र इस्राएल के घराने के नरकट की टेक के समान है।
Ezekiel 29:7-9
जब इस्राएल के घराने ने मिस्र पर टेक लगाई तो मिस्र ने क्या किया?
मिस्र ने इस्राएल को तोड़ दिया और उनकी कमर की सारी नसें चड़ गईं जब इस्राएल ने मिस्र पर टेक लगाई।
Ezekiel 29:10
यहोवा क्या कहता है कि मिस्र देश को वह क्या कर देगा?
यहोवा कहता है कि वह मिस्र देश को उजाड़ और बेकार कर देगा।
Ezekiel 29:11
यहोवा क्या कहता है कि कितने वर्षों तक मिस्र में कोई न बसेगा?
यहोवा कहता है कि चालीस वर्षों तक मिस्र में कोई न बसेगा।
Ezekiel 29:12-13
यहोवा क्या कहता है कि कितने वर्षों तक मिस्र में कोई न बसेगा?
यहोवा कहता है कि चालीस वर्षों तक मिस्र में कोई न बसेगा।
Ezekiel 29:14-17
यहोवा क्या कहता है कि तितर-बितर होने के बाद मिस्रियों का उसके बाद क्या होगा?
यहोवा कहता है कि तितर-बितर होने के बाद मिस्रियों का राज्य सब से छोटा हो जाएगा।
Ezekiel 29:18
बाबेल के राजा नबूकदनेस्सर को सोर के विरुद्ध बड़ा परिश्रम करने के लिए क्या मज़दूरी मिली?
नबूकदनेस्सर को सोर के विरुद्ध बड़ा परिश्रम करने के लिए कुछ भी मज़दूरी न मिली।
Ezekiel 29:19
यहोवा सोर के विरुद्ध कड़ा परिश्रम करने के बदले में नबूकदनेस्सर को क्या देगा?
सोर के विरुद्ध कड़ा परिश्रम करने में मजदूरी के रूप मे यहोवा नबूकदनेस्सर को मिस्र देश देगा।
Ezekiel 29:20
यहोवा सोर के विरुद्ध कड़ा परिश्रम करने के बदले में नबूकदनेस्सर को क्या देगा?
सोर के विरुद्ध कड़ा परिश्रम करने में मजदूरी के रूप मे यहोवा नबूकदनेस्सर को मिस्र देश देगा।
Ezekiel 29:21
उस दिन, यहोवा ने यहेजकेल से क्या करवाया था?
उस दिन, यहोवा यहेजकेल को इस्राएल के घराने के बीच बोलने लगाएगा।
उस दिन, यहोवा इस्राएल के घराने क्या जानेंगे?
उस दिन, यहोवा इस्राएल के घराने यह जानेंगे की प्रभु ही यहोवा है।
Ezekiel 30
Ezekiel 30:2
यहोवा के अनुसार, यहोवा का आनेवाला दिन किस प्रकार का दिन और समय होगा?
यहोवा का आनेवाला दिन बादलों का दिन,जातियों के दण्ड का समय होगा।
Ezekiel 30:3
यहोवा के अनुसार, यहोवा का आनेवाला दिन किस प्रकार का दिन और समय होगा?
यहोवा का आनेवाला दिन बादलों का दिन,जातियों के दण्ड का समय होगा।
Ezekiel 30:4
यहोवा के दिन, मिस्र, कूश, पूत, लूद और कूब जो वाचा बांधे हुए देश के निवासी हैं उन्हें क्या होगा?
यहोवा के दिन, वे सब के सब तलवार से मारे जाएंगे।
Ezekiel 30:5-7
यहोवा के दिन, मिस्र, कूश, पूत, लूद और कूब जो वाचा बांधे हुए देश के निवासी हैं उन्हें क्या होगा?
यहोवा के दिन, वे सब के सब तलवार से मारे जाएंगे।
Ezekiel 30:8-9
जब मिस्र और उसके सहायक नष्ट होंगे तो लोग क्या जान लेंगे?
तब लोग जान लेंगे कि प्रभु ही यहोवा है।
Ezekiel 30:10-12
यहोवा किसके हाथ से मिस्र को नाश करेगा?
यहोवा बाबेल के राजा, नबूकदनेस्सर,के हाथ से मिस्र का नाश कर देगा।
Ezekiel 30:13-16
नोप में परमेश्वर क्या नाश करेगा?
यहोवा नोप की मूरतों को रहने नहीं देगा और नाश करेगा।
Ezekiel 30:17
जब यहोवा नाश करेगा तो मिस्री नगर के बचे कुचे लोगों का क्या होगा?
जब यहोवा नाश करेगा तो बचे कुचे लोग बँधुआई में चले जाएंगे।
Ezekiel 30:18-20
जब यहोवा नाश करेगा तो मिस्री नगर के बचे कुचे लोगों का क्या होगा?
जब यहोवा नाश करेगा तो बचे कुचे लोग बँधुआई में चले जाएंगे।
Ezekiel 30:21-22
यहोवा ने क्या कहा कि उसने मिस्र के राजा की भुजा को क्या किया है और अब फ़िरौन क्या नहीं कर पाएगा?
यहोवा ने कहा उसने फ़िरौन की भुजा तोड़ दी है, ताकि अब वह तलवार पकड़ने के योग्य नहीं रही।
Ezekiel 30:23-24
मिस्र के नाश हो जाने के बाद, यहोवा मिस्रियों को जाति के बीच में क्या करेगा?
यहोवा मिस्रियों को जाति में तितर-बितर करेगा और छितराएगा।
Ezekiel 30:25-26
यहोवा किसकी भुजाओं को बलवन्त करेगा?
यहोवा बाबेल के राजा की भुजाओं को बलवन्त करेगा।
फ़िरौन की भुजाओं का क्या होगा?
फ़िरौन की भुजाएँ गिर जाएगी।
Ezekiel 31
Ezekiel 31:2
यहोवा ने यहेजकेल को किसे भविष्यवाणी करने के लिए कहा?
यहोवा ने मिस्र के राजा, फ़िरौन को भविष्यवाणी करने के लिए यहेजकेल से कहा।
Ezekiel 31:3-5
किस प्रकार के पौंधे से यहोवा ने अश्शूर की तुलना की?
यहोवा ने अश्शूर की तुलना लबानोन के देवदार से की।
Ezekiel 31:6-7
यहोवा के अश्शूर के एक पेड़ की समानता वाले दृष्टांत में देवदार के वृक्ष में और उसके नीचे कौन रहते थे?
उसकी टहनियों में आकाश के सब प्रकार के पक्षी बसेरा करते थे, और उसकी शाखाओं के नीचे सब भांति के जीव-जन्तु जन्म लेते थे।
Ezekiel 31:8
अश्शूर का देवदार किससे अधिक सुन्दर था?
देवदार का वृक्ष परमेश्वर की बारी के अन्य सभी वृक्षों की सुन्दरता में सबसे अधिक सुंदर था।
Ezekiel 31:9
अश्शूर का देवदार किससे अधिक सुन्दर था?
देवदार का वृक्ष परमेश्वर की बारी के अन्य सभी वृक्षों की सुन्दरता में सबसे अधिक सुंदर था।
Ezekiel 31:10
यहोवा ने अश्शूर को क्यों अपने हाथ में लिया और दूर कर दिया?
यहोवा ने अश्शूर को इसलिए अपने हाथ में लिया और दूर कर दिया क्योंकि उसका मन फूल उठा और दुष्ट हो गया।
Ezekiel 31:11-13
यहोवा ने अश्शूर को क्यों अपने हाथ में लिया और दूर कर दिया?
यहोवा ने अश्शूर को इसलिए अपने हाथ में लिया और दूर कर दिया क्योंकि उसका मन फूल उठा और दुष्ट हो गया।
Ezekiel 31:14
अश्शूर के देवदार को निकाल देने के पश्चात्, यहोवा ने क्या कहा कि दुबारा फिर न होगा?
यहोवा ने कहा कि कोई ओर वृक्ष कभी अपनी ऊँचाई न बढ़ाए।
Ezekiel 31:15
उस दिन यहोवा धरती पर क्या लाया जब अश्शूर को अधोलोक में फेंक दिया?
उस दिन यहोवा धरती पर शोक लाया।
Ezekiel 31:16
यहोवा ने अश्शूर के देवदार को कहाँ फेंका?
यहोवा ने अश्शूर के देवदार को अधोलोक में फेंक दिया।
Ezekiel 31:17
उन देशों का क्या हुआ जो अश्शूर के देवदार की छाया में रहते थे?
वे देश जो अश्शूर के देवदार की छाया में रहते थे वे भी अश्शूर के संग अधोलोक में उतर गए।
Ezekiel 31:18
यहोवा किसके विषय में यह घोषणा करता है कि अधोलोक में उतारा जाएगा?
यहोवा घोषणा करता है कि फ़िरौन और उसकी भीड़-भाड़ समेत अधोलोक में उतारा जाएगा।
Ezekiel 32
Ezekiel 32:2-3
यहोवा ने यहेजकेल से फ़िरौन के विषय क्या बनाने के लिए कहा?
यहोवा ने यहेजकेल से फ़िरौन के विषय में एक विलापगीत बनाने के लिए कहा।
यहोवा ने क्या कहा कि फ़िरौन किन दो जन्तुओं के समान था?
यहोवा ने कहा कि फ़िरौन जवान सिंह और समुन्द्र के मगर के समान था।
Ezekiel 32:4-6
जब यहोवा समुन्द्र के मगर को मैदान में फेंकेगा तो उसे क्या होगा?
जब यहोवा समुन्द्र के मगर को मैदान में फेंकेगा,तो पक्षी और जीव-जन्तु उसे खा जाएंगे।
Ezekiel 32:7-8
जिस समय यहोवा मिस्र के ज्योतियाँ को मिटाने लगेगा तब आकाश में क्या होगा?
तारे धुंधले हो जाएंगे, सूर्य बादलों से छिप जाएगा, और चन्द्रमा अपना प्रकाश न देगा।
Ezekiel 32:9
जब जाति-जाति के लोग मिस्र का विनाश देखेंगे तो कैसी प्रतिक्रिया करेंगे?
जाति-जाति के लोग विस्मित हो जाएंगे और कांपते रहेंगे।
Ezekiel 32:10
जब जाति-जाति के लोग मिस्र का विनाश देखेंगे तो कैसी प्रतिक्रिया करेंगे?
जाति-जाति के लोग विस्मित हो जाएंगे और कांपते रहेंगे।
Ezekiel 32:11-12
मिस्र के विरुद्ध कौन आएगा और इसे नष्ट करेगा?
बाबेल के राजा की तलवार मिस्र के विरुद्ध चलेगी और इसे नष्ट करेगी।
Ezekiel 32:13-14
यहोवा क्या घोषणा करता है कि मिस्र के मनुष्य और पशुओं के साथ होगा?
न तो मनुष्य के पांवो और न ही पशुओं के खुरों से जलाशय नष्ट किए जाएंगे।
Ezekiel 32:15-17
जब मिस्र के सारे लोग मार दिए और उजाड़ दिए जाएंगे तो वे क्या जानेंगे?
मिस्र के सारे लोग यह जानेंगे कि परमेश्वर ही यहोवा है।
Ezekiel 32:18-20
मिस्र की भीड़ और उसकी प्रतापी जातियों की बेटियां कहाँ फेंक दी जाएंगी?
उन्हें कब्र में गड़े हुओं के पास अधोलोक में उतार दिया जाएगा।
Ezekiel 32:21-23
सामर्थी शूरवीर मिस्र और उसके सहायकों के विषय में क्या घोषणा करेंगे?
वे घोषणा करेंगे कि मिस्र और उसके सहायक अधोलोक में आ गए हैं और वे खतनाहीन लोग वहां तलवार से मरे पड़े हैं।
Ezekiel 32:24-29
इन देशों ने जीवनलोक में एलाम ने क्या किया था?
ये देश के जीवनलोक में एलाम ने भय उत्पन्न किया।
Ezekiel 32:30
उत्तर के राजकुमार और मरे हुओं के साथ जाने वाले सभी सीदोनी क्या लेते गए?
वे अपनी शर्मिंदगी लेते गए।
Ezekiel 32:31-32
अधोलोक में, फ़िरौन किस बात से शांति पाएगा?
अधोलोक में अपनी सारी सेना को देख कर जो तलवार से मारी गई थी फ़िरौन शान्ति पाएगा।
Ezekiel 33
Ezekiel 33:3
पहरुआ देश के लोगो के लिए क्या करता है?
पहरुआ देखता है कि देश पर तलवार चलने वाली है, और वह नरसिंगा फूंक कर लोगों को चिता देता है।
Ezekiel 33:4-5
यदि कोई पहरुआ को सुनकर न चेते तो क्या होता है?
यदि वे न चेते,तो तलवार के चलने से लोग मर जाएंगे और हर एक का खून उसी के सिर पड़ेगा।
Ezekiel 33:6
यदि पहरुआ लोगों को न चेताए तो उसे क्या होगा?
यदि पहरुआ लोगों को न चेताए, तो उसका खून यहोवा पहरुए से ही लेगा।
Ezekiel 33:7-10
यहोवा ने इस्राएल के घराने के लिए किसे पहरुआ ठहराया?
यहोवा ने यहेजकेल को इस्राएल के घराने के लिए पहरुआ ठहराया।
Ezekiel 33:11
यहोवा किस चीज़ से प्रसन्न नहीं होता?
यहोवा दुष्ट के मरने से प्रसन्न नहीं होता।
यहोवा दुष्ट को क्या करने के लिए कहता है?
यहोवा दुष्ट को बुरे मार्ग से फिरने के लिए कहता है ताकि वह जीवित रहे।
Ezekiel 33:12
यहोवा क्या कहता है यदि कोई धर्मी जन अपराध करेगा तो उसे क्या होगा?
यहोवा कहता है कि यदि धर्मी जन कुटिल काम करे तो वह उन्हीं में फँसा हुआ मरेगा।
Ezekiel 33:13
यहोवा क्या कहता है यदि कोई धर्मी जन अपराध करेगा तो उसे क्या होगा?
यहोवा कहता है कि यदि धर्मी जन कुटिल काम करे तो वह उन्हीं में फँसा हुआ मरेगा।
Ezekiel 33:14
यदि दुष्ट व्यक्ति अपने पापों से फिरकर न्याय और धर्म के काम करे तो उसे क्या होगा?
यहोवा कहता है कि यदि दुष्ट व्यक्ति अपने पापो से फिरकर न्याय और धर्म के काम करे तो वह निश्चित ही जीवित रहेगा।
Ezekiel 33:15
यदि दुष्ट व्यक्ति अपने पापों से फिरकर न्याय और धर्म के काम करे तो उसे क्या होगा?
यहोवा कहता है कि यदि दुष्ट व्यक्ति अपने पापो से फिरकर न्याय और धर्म के काम करे तो वह निश्चित ही जीवित रहेगा।
Ezekiel 33:16
यदि दुष्ट व्यक्ति अपने पापों से फिरकर न्याय और धर्म के काम करे तो उसे क्या होगा?
यहोवा कहता है कि यदि दुष्ट व्यक्ति अपने पापो से फिरकर न्याय और धर्म के काम करे तो वह निश्चित ही जीवित रहेगा।
Ezekiel 33:17-19
यहोवा के अनुसार किसकी चाल ठीक नहीं है?
यहोवा के अनुसार, इस्राएल के लोगों की चाल ठीक नहीं है।
Ezekiel 33:20
यहोवा क्या कहता है कि इस्राएल के घराने के हर एक व्यक्ति का न्याय वह किस प्रकार करेगा?
यहोवा कहता है कि वह हर एक व्यक्ति का न्याय उसकी चाल के अनुसार ही करेगा।
Ezekiel 33:21-23
भाग कर बच गए व्यक्ति ने यहेजकेल को क्या सन्देश दिया?
भाग कर बच गए व्यक्ति ने यह समाचार दिया कि यरूशलेम ले लिया गया है।
Ezekiel 33:24
इस्राएल के लोग अब्राहम को मिले देश के विषय में क्या कह रहे थे?
इस्राएल के लोग अब्राहम को मिले देश के विषय में कह रहे थे कि वो निश्चय ही उनका निज भाग है।
Ezekiel 33:25
यहोवा क्यों पूछता है कि क्या इस्राएल के लोगों को उस देश का अधिकार मिलना चाहिए या नहीं?
यहोवा इसलिए पूछता है कि उन्हें उस देश का अधिकार मिलना चाहिए या नहीं क्योंकि वे अपनी तलवार पर भरोसा करते हैं और घिनौने काम करते हैं।
Ezekiel 33:26-27
यहोवा क्यों पूछता है कि क्या इस्राएल के लोगों को उस देश का अधिकार मिलना चाहिए या नहीं?
यहोवा इसलिए पूछता है कि उन्हें उस देश का अधिकार मिलना चाहिए या नहीं क्योंकि वे अपनी तलवार पर भरोसा करते हैं और घिनौने काम करते हैं।
Ezekiel 33:28
यहोवा क्या कहता है कि वह इस्राएल के लोगों ने जो काम किए हैं उसके कारण वह उनके साथ क्या करेगा?
जो चीजे इस्राएल के लोगों ने किया उस कारण यहोवा कहता है कि वह उस देश को उजाड़ देगा और नाश कर देगा।
Ezekiel 33:29
यहोवा क्या कहता है कि वह इस्राएल के लोगों ने जो काम किए हैं उसके कारण वह उनके साथ क्या करेगा?
जो चीजे इस्राएल के लोगों ने किया उस कारण यहोवा कहता है कि वह उस देश को उजाड़ देगा और नाश कर देगा।
Ezekiel 33:30
इस्राएल के लोग यहेजकेल के वचनों के साथ क्या करेंगे?
इस्राएल के लोग यहेजकेल के वचनों को सुनेंगे,पर उस पर चलेंगे नहीं।
Ezekiel 33:31-32
इस्राएल के लोग यहेजकेल के वचनों के साथ क्या करेंगे?
इस्राएल के लोग यहेजकेल के वचनों को सुनेंगे,पर उस पर चलेंगे नहीं।
Ezekiel 33:33
इस्राएल के लोग क्या जान लेंगे जब सब बात घटेगी?
इस्राएल के लोग जान लेंगे कि एक भविष्यद्वक्ता उनके बीच आया था जब सब बातें घटेंगी।
Ezekiel 34
Ezekiel 34:2
यहोवा इस्राएल के चरवाहों पर क्या दोष लगाता है?
यहोवा इस्राएल के चरवाहों पर अपनी भेड़-बकरियों को न चराने का दोष लगाता है बल्कि मोटे पशुओं को काटते हैं।
Ezekiel 34:3
यहोवा इस्राएल के चरवाहों पर क्या दोष लगाता है?
यहोवा इस्राएल के चरवाहों पर अपनी भेड़-बकरियों को न चराने का दोष लगाता है बल्कि मोटे पशुओं को काटते हैं।
Ezekiel 34:4
इस्राएल के चरवाहे किस प्रकार भेड़-बकरियों को चराते हैं?
इस्राएल के चरवाहे बल और अधिकार से भेड़-बकरियों को चराते हैं।
Ezekiel 34:5
फिर भेड़-बकरियों का क्या हुआ?
भेड़-बकरियां तितर-बितर हो गईं और सब वन पशुओं का आहार हो गईं।
Ezekiel 34:6-7
फिर भेड़-बकरियों का क्या हुआ?
भेड़-बकरियां तितर-बितर हो गईं और सब वन पशुओं का आहार हो गईं।
Ezekiel 34:8-9
इस्राएल के चरवाहे वास्तव में किसकी रखवाली कर रहे थे?
इस्राएल के चरवाहे वास्तव में अपनी ही रखवाली कर रहे थे।
Ezekiel 34:10-11
यहोवा क्या कहता है कि वह इस्राएल के चरवाहों के साथ करेगा?
यहोवा कहता है कि वह इस्राएल के चरवाहों को न चराने देगा और उन्हें उनके मुंह से छुड़ाएगा ।
Ezekiel 34:12
यहोवा क्या कहता है कि भेड़-बकरियों को कहाँ से इकठ्ठा करेगा?
यहोवा कहता है कि वह उन्हें उन सभी स्थानों से बचाएगा जहां वे बादल और घोर अंधकार के दिन तितर-बितर हो गई। तब वह उन्हें लोगों के बीच से बाहर लाएगा, वह उन्हें भूमि से इकट्ठा करेगा।
Ezekiel 34:13-15
यहोवा कहाँ कहता है कि वह धातु के मैल को इकठ्ठा करेगा?
यहोवा कहता है कि वह उन्हें उन सभी स्थानों से बचाएगा जहां वे बादल और घोर अंधकार के दिन तितर-बितर हो गई। तब वह उन्हें लोगों के बीच से बाहर लाएगा, वह उन्हें भूमि से इकट्ठा करेगा।
Ezekiel 34:16
यहोवा क्या कहता है कि वह कैसे चरवाही करेगा?
यहोवा कहता है कि वह चरवाही को न्याय से करेगा।
Ezekiel 34:17-20
किन तीन झुण्डों के बीच यहोवा न्याय करेगा?
यहोवा कहता है कि वह भेड़, मेढ़ों और बकरों के बीच में न्याय करेगा।
Ezekiel 34:21-22
दुबली और पतली भेड़ों को क्या किया गया?
दुबली और पतली भेड़ों को ढकेला और सींग से मारा जाता है कि वे तितर-बितर हो जाए।
Ezekiel 34:23
यहोवा क्या कहता है कि किसे वह भेड़-बकरियां चराने के लिए ठहराएगा?
यहोवा कहता है कि अपने दास दाऊद को उनका चरवाहा ठहराएगा।
Ezekiel 34:24
यहोवा क्या कहता है कि किसे वह भेड़-बकरियां चराने के लिए ठहराएगा?
यहोवा कहता है कि अपने दास दाऊद को उनका चरवाहा ठहराएगा।
Ezekiel 34:25-27
जब यहोवा अपने चरवाहे को ठहराएगा, तो यहोवा ऐसा क्या करेगा कि उसकी भेड़ें निडर होकर रहेंगी?
यहोवा चरवाहे के साथ शान्ति की वाचा बांधेगा और दुष्ट जन्तुओं को देश में न रहने देगा।
Ezekiel 34:28
जाति-जाति के लोग भेड़ों के साथ क्या नहीं करने पाएंगे?
वे न तो जाति-जाति के लोगों द्वारा लूट पाएंगे और न वे फिर उनकी निन्दा कर पाएंगे।
Ezekiel 34:29
जाति-जाति के लोग भेड़ों के साथ क्या नहीं करने पाएंगे?
वे न तो जाति-जाति के लोगों द्वारा लूट पाएंगे और न वे फिर उनकी निन्दा कर पाएंगे।
Ezekiel 34:30
फिर इस्राएल का घराना क्या जानेगा?
इस्राएल का घराना तब जानेंगे कि यहोवा उनका परमेश्वर उनके संग है।
Ezekiel 34:31
यहोवा भेड़ों को, इस्राएल के घराने को क्या घोषणा करता है?
यहोवा घोषित करता है कि वह इस्राएल के घराने का परमेश्वर है, और वे उसकी प्रजा हैं।
Ezekiel 35
Ezekiel 35:2
यहोवा यहेजकेल को किसके विरुद्ध भविष्यवाणी करने के लिए कहता है?
यहोवा यहेजकेल को सेईर पहाड़ के विरुद्ध भविष्यवाणी करने के लिए कहता है।
Ezekiel 35:3-4
यहोवा क्या कहता है कि वह सेईर पहाड़ को करेगा?
यहोवा कहता है कि वह सेईर पहाड़ को उजाड़ और भयभीत करेगा।
Ezekiel 35:5
सेईर पहाड़ के लोगों ने क्या किया था कि उन पर यहोवा अपना न्याय ला रहा है?
सेईर पहाड़ के लोग इस्राएल से शत्रुता रखते थे,और उनकी विपत्ति के समय उन्हें तलवार से मारे जाने के लिए दे दिया।
Ezekiel 35:6-7
यहोवा के अनुसार, सेईर पहाड़ के लोगों का क्या पीछा करेगा और क्यों?
खून सेईर पहाड़ के लोगों का पीछा करेगा क्योंकि वे खून से घिनाते न थे।
Ezekiel 35:8
सेईर के पहाड़ किस से भर जाएंगे?
सेईर के पहाड़ मारे हुए से भर जाएंगे।
Ezekiel 35:9
सेईर पहाड़ कब तक उजाड़ रहेगा?
सेईर पहाड़ युग-युग तक उजाड़ रहेगा।
Ezekiel 35:10-12
सेईर पहाड़ के लोगों ने यहोवा के लोग इस्राएलियों के दोनों देशों के विषय में क्या कहा?
सेईर पहाड़ के लोगों ने कहा कि ये दोनों देश उनके होंगे।
Ezekiel 35:13
यहोवा ने सेईर पहाड़ के लोगों को उसके विरुद्ध क्या कहते सुना?
यहोवा ने सुना उन्होंने यहोवा के विरुद्ध बड़ाई मारी और बहुत सी बातें कहीं।
Ezekiel 35:14
सारी पृथ्वी क्या करेगी जब सेईर पहाड़ के लोग उजड़ जायेंगे?
सारी पृथ्वी में आनन्द होगा जब सेईर पहाड़ के लोग उजड़ जायेंगे।
Ezekiel 35:15
जब इस्राएल के लोग उजड़ गए तो सेईर पहाड़ के लोगों ने क्या किया?
सेईर पहाड़ के लोग आनन्दित होंगे जब इस्राएल के लोग उजड़ जायेंगे।
सारी पृथ्वी क्या करेगी जब सेईर पहाड़ के लोग उजड़ जायेंगे?
सारी पृथ्वी में आनन्द होगा जब सेईर पहाड़ के लोग उजड़ जायेंगे।
यहोवा क्या घोषित करता है कि कौन सा भाग उजड़ जाएगा?
यहोवा घोषित करता है कि सेईर पहाड़ और एदोम का सारा देश उजड़ जाएगा।
सेईर पहाड़ और एदोम के लोग क्या जानेगे जब यहोवा उनका न्याय करेगा?
सेईर पहाड़ और एदोम के लोग यह जानेगे जब यहोवा उनका न्याय करेगा कि वह ही यहोवा है।
Ezekiel 36
Ezekiel 36:1
यहोवा ने यहेजकेल को किसे भविष्यवाणी करने के लिए कहा?
यहोवा ने यहेजकेल को इस्राएल के पहाड़ों से भविष्यवाणी करने के लिए कहा।
Ezekiel 36:2-4
इस्राएल के पहाड़ों के विषय में शत्रु क्या कह रहा था?
शत्रुओ ने कहा कि प्राचीनकाल के ऊंचे स्थान अब हमारे अधिकार में आ गए है।
Ezekiel 36:5-6
किसके विरुद्ध यहोवा ने अपनी जलन की आग में से कहा?
यहोवा ने अपनी जलन की आग में से एदोम के विरूद्ध मे कहा और जिन्होंने इस्राएल के देश को लिया है।
Ezekiel 36:7
यहोवा ने इस्राएल के चारों ओर की जातियों के विषय में क्या शपथ खाई थी?
यहोवा ने उनके विरुद्ध शपथ खाई थी कि उन्हें अपनी निन्दा आप ही सहनी पड़ेगी।
Ezekiel 36:8-9
यहोवा ने क्या कहा कि इस्राएल के पहाड़ों पर कौन निकट लौट आएगा?
यहोवा ने कहा कि इस्राएल जल्द ही इस्राएल के पहाड़ों पर लौट आएगा।
Ezekiel 36:10
इस्राएल के पहाड़ों पर कौन बढ़ाया जाएगा?
मनुष्य और पशु दोनों को इस्राएल के पहाड़ों पर बढ़ाया जाएगा।
Ezekiel 36:11
इस्राएल के पहाड़ों पर कौन बढ़ाया जाएगा?
मनुष्य और पशु दोनों को इस्राएल के पहाड़ों पर बढ़ाया जाएगा।
Ezekiel 36:12-17
इस्राएल के पहाड़ों पर कौन बढ़ाया जाएगा?
मनुष्य और पशु दोनों को इस्राएल के पहाड़ों पर बढ़ाया जाएगा।
Ezekiel 36:18-19
यहोवा ने इस्राएल पर अपनी जलजलाहट क्यों भड़काई?
यहोवा ने इस्राएल पर अपनी जलजलाहट इसलिए भड़काई क्योंकि इस्राएल ने देश को अपनी मूरतों द्वारा अशुद्ध किया था।
Ezekiel 36:20-21
इस्राएल के लोगों ने क्या किया जब वे जातियों में पहुंचे?
जब वे उन जातियों में पहुंचे, तब इस्राएल के लोगों ने यहोवा के पवित्र नाम को अपवित्र ठहराया।
Ezekiel 36:22-26
यहोवा क्यों कहता है कि वह इस्राएल के घराने को इस्राएल के पहाड़ पर लौटाएगा?
यहोवा कहता है कि वह अपने पवित्र नाम के निमित्त इस्राएल के घराने को लौटाएगा।
Ezekiel 36:27-30
यहोवा क्या कहता है कि वह इस्राएल के घराने के साथ करेगा ताकि वे उसके नियमों और विधियों पर चल सके?
यहोवा कहता है की वो उनके भीतर अपना आत्मा देकर ऐसा करेगा कि वे उसके नियमों और विधियों पर चलेंगे,ताकि वे करेंगे।
Ezekiel 36:31-32
यहोवा जब इस्राएल के घराने को बचाएगा तो इस्राएल के घराने अपने पहले के घिनौने कामों के विषय क्या स्मरण करेंगे?
इस्राएल के घराने अपने आप से घृणा करेंगे,उनके पहले के घिनौने कामों के कारण।
Ezekiel 36:33-34
यहोवा क्या कहता है कि इस्राएल के नगरों और खण्डरों का क्या होगा?
यहोवा कहता है कि नगर फिर से बसाए जाएंगे और खण्डर फिर बनाए जाएंगे।
Ezekiel 36:35
इस्राएल का देश किस स्थान के समान बन जाएगा?
इस्राएल का देश अदन की बारी के समान बन जाएगा।
जब अन्य देश बसे हुए नगर और फिर से बने खण्डर देखेंगे तो क्या जान लेंगे?
जातियाँ जान लेंगे कि परमेश्वर ही यहोवा है,और यहोवा ने इस्राएल को फिर बनाया है।
Ezekiel 36:36-37
जब अन्य देश बसे हुए नगर और फिर से बने खण्डर देखेंगे तो क्या जान लेंगे?
जातियाँ जान लेंगे कि परमेश्वर ही यहोवा है,और यहोवा ने इस्राएल को फिर बनाया है।
Ezekiel 36:38
यहोवा कहता है कि इस्राएल की लोगों की गिनती किनके समान हो जाएगी?
यहोवा कहता है कि नियत पर्वों के समय यरूशलेम में इस्राएल की लोगों की गिनती भेड़-बकरियों की गिनती के समान हो जाएगी।
Ezekiel 37
Ezekiel 37:1-2
यहोवा का आत्मा यहेजकेल को कहाँ ले गया और वहां क्या था?
यहोवा का आत्मा उसे तराई में ले गया और वह हड्डियों से भरी हुई थी।
Ezekiel 37:3-4
यहोवा ने यहेजकेल से क्या प्रश्न पूछा?
यहोवा ने पूछा कि क्या ये हड्डियाँ फिर से जी सकती हैं।
Ezekiel 37:5
यहेजकेल ने सूखी हड्डियों के विषय में क्या भविष्यवाणी की?
यहेजकेल ने भविष्यवाणी की, कि सूखी हड्डियों में सांस समाएगी और वे फिर से जी उठेंगे।
Ezekiel 37:6
यहेजकेल ने सूखी हड्डियों के विषय में क्या भविष्यवाणी की?
यहेजकेल ने भविष्यवाणी की, कि सूखी हड्डियों में सांस समाएगी और वे फिर से जी उठेंगे।
Ezekiel 37:7
जब यहेजकेल ने पहली बार हड्डियों पर भविष्यवाणी की तो उनमे क्या हुआ?
जब यहेजकेल ने पहली बार हड्डियों पर भविष्यवाणी की तो, वे हड्डियाँ इक्कठी होकर हड्डी-हड्डी से जुड़ गई और मांस और चमड़े से ढंप गईं।
Ezekiel 37:8
जब यहेजकेल ने पहली बार हड्डियों पर भविष्यवाणी की तो उनमे क्या हुआ?
जब यहेजकेल ने पहली बार हड्डियों पर भविष्यवाणी की तो, वे हड्डियाँ इक्कठी होकर हड्डी-हड्डी से जुड़ गई और मांस और चमड़े से ढंप गईं।
Ezekiel 37:9
हड्डियों को दूसरी बार यहेजकेल की भविष्यवाणी के बाद क्या हुआ?
हड्डियों को दूसरी बार यहेजकेल की भविष्यवाणी के बाद, उनमें सांस आ गई और वे जी गए।
Ezekiel 37:10
हड्डियों को दूसरी बार यहेजकेल की भविष्यवाणी के बाद क्या हुआ?
हड्डियों को दूसरी बार यहेजकेल की भविष्यवाणी के बाद, उनमें सांस आ गई और वे जी गए।
Ezekiel 37:11
यहोवा के अनुसार, सूखे हड्डियों की तराई किसकी उपमा हैं?
यहोवा के अनुसार, ये सूखे हड्डियाँ इस्राएल के सारे घराने की उपमा हैं।
Ezekiel 37:12-15
यहोवा ने क्या कहा कि वह इस्राएल के लिए क्या करेगा, जो सूखे हड्डियों के जीवित हो उठने की उपमा थी?
यहोवा ने कहा कि वह इस्राएल के लोगों की कब्रे खोलकर उन को उनमें से निकालेगा और इस्राएल के देश में वापिस लायेगा।
Ezekiel 37:16
यहोवा ने यहेजकेल को दो लकड़ियों के साथ क्या करने के लिए कहा?
यहोवा ने यहेजकेल को कहा कि एक लकड़ी पर यहूदा और दूसरी पर यूसुफ लिखे और फिर उन्हें जोड़ कर एक कर ले।*
Ezekiel 37:17-18
यहोवा ने यहेजकेल को दो लकड़ियों के साथ क्या करने के लिए कहा?
यहोवा ने यहेजकेल को कहा कि एक लकड़ी पर यहूदा और दूसरी पर यूसुफ लिखे और फिर उन्हें जोड़ कर एक कर ले।*
Ezekiel 37:19-20
यहोवा ने क्या कहा कि यहेजकेल की दोनों लकड़ियों का क्या अर्थ था?
यहोवा ने कहा कि वह यूसुफ और यहूदा कि लकड़ियों को जोड़कर एक कर देगा ताकि दोनों उसके हाथ में एक ही लकड़ी बनें।
Ezekiel 37:21
यहोवा ने क्या कहा कि वह इस्राएल के लोगों के लिए क्या करने वाला है?
यहोवा ने कहा कि वह इस्राएल के लोगों को इस्राएल के पहाड़ों पर एक जाति कर देगा उन सभों का एक ही राजा होगा।
Ezekiel 37:22-23
यहोवा ने क्या कहा कि वह इस्राएल के लोगों के लिए क्या करने वाला है?
यहोवा ने कहा कि वह इस्राएल के लोगों को इस्राएल के पहाड़ों पर एक जाति कर देगा उन सभों का एक ही राजा होगा।
Ezekiel 37:24
यहोवा ने क्या कहा उन सब इस्राएल की प्रजा का राजा कौन होगा?
यहोवा ने कहा कि उसका दास दाऊद उन सब का राजा होगा।
Ezekiel 37:25
यहोवा के अनुसार, इस्राएल का राजा कब तक उनका प्रधान बना रहेगा?
यहोवा के अनुसार, इस्राएल का राजा सदा उनका प्रधान बना रहेगा।
Ezekiel 37:26
यहोवा ने क्या कहा कि वह इस्राएल के साथ क्या स्थापित करेगा और कब तक?
यहोवा ने कहा कि वह इस्राएल के साथ वाचा बांधेगा जो सदा की ठहरेगी।
Ezekiel 37:27
यहोवा ने कहाँ कहा कि वह सदा के लिए रहेगा?
यहोवा ने इस्राएल के बीच कहा कि उसका पवित्रस्थान सदा के लिए रहेगा।
Ezekiel 37:28
यहोवा ने कहाँ कहा कि वह सदा के लिए रहेगा?
यहोवा ने इस्राएल के बीच कहा कि उसका पवित्रस्थान सदा के लिए रहेगा।
Ezekiel 38
Ezekiel 38:2-3
यहोवा ने यहेजकेल को किसके विरुद्ध भविष्यवाणी करने के लिए कहा?
यहोवा ने यहेजकेल को मागोग देश के गोग के विरुद्ध भविष्यवाणी करने के लिए कहा।
Ezekiel 38:4-6
यहोवा ने क्या कहा कि किसके साथ वह गोग को निकाल देगा?
यहोवा कहता है कि वह गोग को उसकी सारी सेना, घोड़ों और सवारों के साथ निकाल देगा।
Ezekiel 38:7
फारस, कूश, पूत, गोमर और तोगर्मा के सारे दलों का अगुवा कौन है?
गोग अपने साथ आ मिले सारे दलों का अगुवा है।
Ezekiel 38:8-10
गोग को किस देश में जाने के लिए कहा जायेगा?
गोग उस देश में जाएगा जो तलवार के वश से छूटा हुआ होगा और जिसे इस्राएल के पहाड़ों पर बहुत सी जातियों से इकट्ठा किया गया है।
Ezekiel 38:11
गोग कौन सी बुरी युक्ति निकालेगा?
गोग शहरपनाह पर कब्ज़ा करने के लिए युक्ति निकालेगा ताकि छीन कर उन्हें लूटे जो चैन से निडर रहते हैं।
Ezekiel 38:12-14
गोग कौन सी बुरी युक्ति निकालेगा?
गोग शहरपनाह पर कब्ज़ा करने के लिए युक्ति निकालेगा ताकि छीन कर उन्हें लूटे जो चैन से निडर रहते हैं।
पृथ्वी के कौन से भाग में जातियों में से लोग इकठ्ठे किए गए हैं?
जातियों में से इकठ्ठे किए हुए लोग पृथ्वी की नाभि पर बसे हुए हैं।
Ezekiel 38:15-16
गोग और उसकी सेना किस दिशा से आएगा?
गोग और उसकी सेना उत्तर दिशा के दूर-दूर स्थानों से आएगा।
Ezekiel 38:17
किसके द्वारा यहोवा ने कहा था कि गोग इस्राएल के विरुद्ध आएगा?
यहोवा ने इस्राएल के भविष्यद्वक्ताओं के द्वारा कहा था कि गोग इस्राएल विरुद्ध आएगा।
Ezekiel 38:18
जिस दिन गोग इस्राएल पर चढ़ाई करेगा उस दिन यहोवा की क्या प्रतिक्रिया होगी?
जिस दिन इस्राएल के देश पर गोग चढ़ाई करेगा, उसी दिन यहोवा की जलजलाहट उसके मुख से प्रगट होगी।
Ezekiel 38:19
जिस दिन गोग इस्राएल पर चढ़ाई करेगा उस दिन क्या-क्या होगा?
यहोवा ने कहा कि उस दिन इस्राएल में एक बड़ा भूकम्प होगा जब गोग इस्राएल पर चढ़ाई करगा।
Ezekiel 38:20-21
जिस दिन गोग इस्राएल पर चढ़ाई करेगा उस दिन क्या-क्या होगा?
यहोवा ने कहा कि उस दिन इस्राएल में एक बड़ा भूकम्प होगा जब गोग इस्राएल पर चढ़ाई करगा।
Ezekiel 38:22
यहोवा किसके साथ उस दिन गोग और उसके दलों के विरुद्ध मुकद्दमा लड़ेगा?
यहोवा उस दिन गोग और उसके दलों के विरुद्ध मरी, खून, बाढ़, ओले, आग और गन्धक बरसा कर मुकद्दमा लड़ेगा।
Ezekiel 38:23
उस दिन, यहोवा बहुत सी जातियों के सामने क्या प्रगट करेगा?
उस दिन, यहोवा बहुत सी जातियों के सामने अपने को महान और पवित्र ठहराएगा।
Ezekiel 39
Ezekiel 39:2-3
यहोवा क्या कहता है कि वह गोग जो मेशेक और तूबल का प्रधान है को कहाँ लाएगा?
यहोवा कहता है कि वह गोग को इस्राएल के पहाड़ों पर लायेगा।
Ezekiel 39:4-5
गोग कहाँ मार डाला जाएगा?
इस्राएल के पहाड़ों पर गोग मार डाला जाएगा।
Ezekiel 39:6
यहोवा मागोग और द्वीपों में निडर रहनेवालों को क्या करेगा?
यहोवा मागोग और द्वीपों में निडर रहनेवालों के बीच आग लगाएगा।
Ezekiel 39:7-8
यहोवा क्या कहता है नहीं होने देगा?
यहोवा कहता है कि वह अपना नाम अपवित्र नहीं होने देगा।
Ezekiel 39:9
इस्राएल के नगरों में रहने वालों को सात वर्ष तक लकड़ी इकठ्ठी करने की आवश्यकता क्यों नहीं पड़ेगी?
उने सात वर्ष तक लकड़ी इकठ्ठी करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि वे गोग के हथियारों में आग लगाएंगे।
Ezekiel 39:10
इस्राएल के नगरों में रहने वालों को सात वर्ष तक लकड़ी इकठ्ठी करने की आवश्यकता क्यों नहीं पड़ेगी?
उने सात वर्ष तक लकड़ी इकठ्ठी करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि वे गोग के हथियारों में आग लगाएंगे।
Ezekiel 39:11
गोग और उसकी भीड़ को कहाँ मिट्टी दी जाएगी?
गोग और उसकी भीड़ को गोग की भीड़ की तराई में मिट्टी दी जाएगी।
Ezekiel 39:12-16
अपने देश को शुद्ध करने के लिए इस्राएल के घराने को क्या करना पड़ेगा?
इस्राएल का घराना उनको सात महीने तक मिट्टी देता रहेगा ताकि अपने देश को शुद्ध करे।
Ezekiel 39:17
इस्राएल के पहाड़ पर यहोवा कौन सा बड़ा यज्ञ कर रहा है?
यहोवा शूरवीरों के मांस का और प्रधानों के लहू का बड़ा यज्ञ इस्राएल के पहाड़ पर कर रहा है।*
Ezekiel 39:18-20
इस्राएल के पहाड़ पर यहोवा कौन सा बड़ा यज्ञ कर रहा है?
यहोवा शूरवीरों के मांस का और प्रधानों के लहू का बड़ा यज्ञ इस्राएल के पहाड़ पर कर रहा है।*
Ezekiel 39:21-22
जब यहोवा इस्राएल के पहाड़ पर बड़ा यज्ञ करेगा तो जाति-जाति के लोग क्या देखेंगे?
जाति-जाति के सब लोग यहोवा के न्याय और उसका हाथ जो उन पर पड़ेगा देखेंगे।
Ezekiel 39:23-24
इस्राएल का घराना बँधुआई में क्यों गया?
इस्राएल का घराना अपने अधर्म के कारण बँधुआई में गया।
Ezekiel 39:25
यहोवा अपने पवित्र नाम के लिए इस्राएल के घराने के लिए क्या करेगा?
यहोवा याकूब को बँधुआई से लौटा लाएगा और इस्राएल के सारे घराने पर दया करेगा।
Ezekiel 39:26-28
इस्राएल का घराना क्या भूल जाएगा जब वे निडर होकर अपने देश में रहेंगे?
इस्राएल का घराना अपना लज्जा भूल जायंगे और उस सारे विश्वासघात के कारण जो उन्होंने यहोवा के विरुद्ध किया।
Ezekiel 39:29
यहोवा क्या घोषणा करता है कि जब वह इस्राएल के घराने पर अपना आत्मा उण्डेलेगा तो क्या करेगा?
यहोवा कहता है की जब इस्राएल के घराने पर अपना आत्मा उण्डेला है उसके बाद वो उन से अपना मुंह फिर कभी नहीं मोड़ेगा।
Ezekiel 40
Ezekiel 40:1
यहेजेकेल कितने वर्षों तक बाबेली की बँधुआई में रहा?
यहेजकेल पच्चीस वर्ष तक बाबेली की बँधुआई में रहा।
कितने वर्ष पूर्व यरूशलेम नगर ले लिया गया था?
यरूशलेम नगर चौदह वर्ष पूर्व ले लिया गया था।
Ezekiel 40:2-3
दर्शन में परमेश्वर यहेजकेल को कहाँ ले आया?
अपने दर्शनों में परमेश्वर ने यहेजकेल को इस्राएल पहुँचाया।
Ezekiel 40:4
यहेजकेल को इस्राएल के घराने को क्या बताने के लिए कहा गया था?
यहेजकेल ने जो कुछ भी देखा उसे इस्राएल के घराने को बताने के लिए कहा गया था।
Ezekiel 40:5-10
यहेजकेल के दर्शन में, भवन के चारों ओर क्या था?
यहेजकेल के दर्शन में,भवन के बाहर चारों ओर एक दीवार थी।
Ezekiel 40:11-15
पीतल के समान दिखने वाले पुरुष ने फाटक के द्वार की चौड़ाई कितनी पाई?
पुरुष ने फाटक के द्वार की चौड़ाई माप कर दस हाथ की पाई।
Ezekiel 40:16
यहेजकेल ने हर एक खम्भे पर क्या खुदा हुआ पाया?
यहेजकेल ने हर एक खम्भे पर खजूर के पेड़ खुदे हुए पाए।
Ezekiel 40:17-22
पीतल के समान दिखने वाला पुरुष फाटक के द्वार की चौड़ाई नापने के बाद यहेजकेल को कहाँ ले गया?
वह पुरुष यहेजकेल को मंदिर के बाहरी आँगन में ले गया।
Ezekiel 40:23-27
भीतरी आँगन में प्रवेश करने के लिए व्यक्ति को किस में से गुज़रना पड़ता था?
भीतरी आँगन में प्रवेश करने के लिए व्यक्ति को फाटक में से हो कर गुज़रना पड़ता था।
Ezekiel 40:28
भीतरी आंगन के फाटक को माप में कैसा पाया गया?
भीतरी आँगन के सभी फाटकों को मापकर वैसा ही पाया गया।
Ezekiel 40:29-37
भीतरी आंगन के फाटक को माप में कैसा पाया गया?
भीतरी आँगन के सभी फाटकों को मापकर वैसा ही पाया गया।
Ezekiel 40:38-40
फाटक के निकट स्थित भीतरी कोठरियां किस प्रयोग में लाईं जाती थीं?
फाटक के निकट स्थित भीतरी कोठरियां होमबलि धोने के लिए प्रयोग किया जाता था।
Ezekiel 40:41-45
फाटक के दोनों ओर की चार-चार मेजें किस प्रयोग में लाई जाती थीं?
फाटक के दोनों ओर की चार-चार मेजें बलिपशु वध करने के लिए प्रयोग की जाती थी।
Ezekiel 40:46
किसकी सन्तान भवन में याजकों के रूप मे थे?
सादोक की सन्तान भवन में याजकों के रूप मे थे।
Ezekiel 40:47-48
भीतरी आंगन का माप क्या था?
भीतरी आंगन सौ हाथ लम्बा और सौ हाथ चौड़ा चौकोर था।
Ezekiel 40:49
भवन के दोनों ओर ओसारे में क्या था?
दोनों ओर के ओसारे के पास लाटें थीं।
Ezekiel 41
Ezekiel 41:1-2
पुरुष यहेजकेल को कहाँ ले आया?
पुरुष यहेजकेल को मन्दिर के पवित्र स्थान मे ले आया।
Ezekiel 41:3-6
फिर वह पुरुष कहाँ गया?
वह पुरुष फिर परम पवित्र स्थान में गया।
Ezekiel 41:7-12
कोई भवन में ऊपर किस प्रकार जा सकते थे?
भवन के ऊपरी मंजिल में चढ़ने के लिए, निचली मंजिल के बीच से जाना था।
Ezekiel 41:13
भवन का सम्पूर्ण माप क्या था और इसके सामने के आँगन की लम्बाई क्या थी?
भवन और दीवारों समेत आँगन दोनों सौ हाथ चौड़ा था।
Ezekiel 41:14-16
भवन का सम्पूर्ण माप क्या था और इसके सामने के आँगन की लम्बाई क्या थी?
भवन और दीवारों समेत आँगन दोनों सौ हाथ चौड़ा था।
Ezekiel 41:17-18
द्वार के ऊपर के स्थान भीतरी भवन पर क्या था?
द्वार के ऊपर के स्थान भीतरी भवन पर एक मापा था।
Ezekiel 41:19-21
प्रत्येक करूबों के दो मुख किसके समान था?
करूबों की एक मुख मनुष्य के समान था और दूसरा जवान सिंह का था।
Ezekiel 41:22-24
पवित्रस्थान के सामने जो वेदी काठ की बनी थी उसके विषय में पुरुष ने क्या कहा?
पुरुष ने कहा कि काठ की वेदी तो यहोवा के सम्मुख की मेज़ है।
Ezekiel 41:25-26
पवित्रस्थान के द्वारों पर क्या खुदा था?
पवित्रस्थान के द्वारों पर करूब और खजूर के पेड़ खुदे थे।
Ezekiel 42
Ezekiel 42:1-12
यहेजकेल को पुरुष मन्दिर के किस भाग में ले गया?
पुरुष ने यहेजकेल को बाहरी आँगन में उत्तर की ओर ले गया।
Ezekiel 42:13
पुरुष ने क्या बताया कि उत्तरी और दक्षिणी कोठरियां जो आँगन के सामने हैं किस के लिए प्रयोग की जाती थीं?
याजक उन कोठरियां में परमपवित्र वस्तुएं खाने और परमपवित्र वस्तुएं रखने के लिए प्रयोग की जाति थीं।
याजकों की सबसे परमपवित्र वस्तुएं क्या थीं?
याजकों की सबसे परमपवित्र वस्तुएं थी अन्नबलि, पापबलि और दोषबलि।
पुरुष ने क्या बताया कि उत्तरी और दक्षिणी कोठरियां किस प्रकार के स्थान थीं?
पुरुष ने बताया कि उत्तरी और दक्षिणी पवित्र स्थान थीं।
Ezekiel 42:14-15
लोगों के पास जाने से पहले याजकों को क्या करना था?
याजकों को दूसरे वस्त्र पहन कर ही लोगों के पास जाना था।
Ezekiel 42:16
एक पक्ष की लंबाई क्या थी; उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम?
प्रत्येक पक्ष पांच सौ हाथ लंबा था।
Ezekiel 42:17
एक पक्ष की लंबाई क्या थी; उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम?
प्रत्येक पक्ष पांच सौ हाथ लंबा था।
Ezekiel 42:18
एक पक्ष की लंबाई क्या थी; उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम?
प्रत्येक पक्ष पांच सौ हाथ लंबा था।
Ezekiel 42:19
एक पक्ष की लंबाई क्या थी; उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम?
प्रत्येक पक्ष पांच सौ हाथ लंबा था।
Ezekiel 42:20
पूर्वी द्वार को किन दो भागों में बांटा गया?
पूर्वी द्वार को पवित्र और सर्वसाधारण दो भागों में बांटा गया।
Ezekiel 43
Ezekiel 43:1
पुरुष यहेजकेल को फिर किस स्थान पर ले आया?
पुरुष यहेजकेल को फिर पूर्वमुखी फाटक के पास ले आया।
Ezekiel 43:2-4
यहेजकेल ने क्या देखा और वह किस दिशा से आया?
यहेजकेल ने परमेश्वर के तेज को पूर्व दिशा से आते देखा।
Ezekiel 43:5-6
यहेजकेल भीतरी आँगन में कैसे पहुंचा?
आत्मा ने यहेजकेल को उठाकर और उसे भीतरी आँगन में पहुँचाया।
Ezekiel 43:7
यहोवा ने क्या कहा कि वह भीतरी आँगन में क्या करेगा?
यहोवा ने कहा कि वह वहां अपना सिंहासन स्थापित करेगा और इस्राएल के बीच सदा वास किए रहेगा।
Ezekiel 43:8-9
इस्राएल के लोग किस प्रकार से यहोवा का पवित्र नाम अशुद्ध न कर सकेंगे?
इस्राएल के लोग यहोवा का पवित्र नाम अशुद्ध न कर सकेंगे जब वे अपनी डेवढ़ी यहोवा की डेवढ़ी के निकट बनायेगे।
Ezekiel 43:10
यहोवा ने यहेजकेल को दर्शन में दिखे भवन के विषय में क्या करने के लिए कहा?
यहोवा ने यहेजकेल को इस्राएल के घराने को उस भवन का दर्शन जो उसने देखा था बताने के लिए कहा।
इस्राएल के घराने को क्या करना होगा कि यहेजकेल उन्हें उस भवन का नमूना दिखाए?
इस्राएल अपने सारे कामों से लज्जित हो तो यहेजकेल उन्हें उस भवन का नमूना दिखाएगा।
Ezekiel 43:11
इस्राएल के घराने को क्या करना होगा कि यहेजकेल उन्हें उस भवन का नमूना दिखाए?
इस्राएल अपने सारे कामों से लज्जित हो तो यहेजकेल उन्हें उस भवन का नमूना दिखाएगा।
Ezekiel 43:12-14
यहोवा ने भवन के लिए क्या नियम बताया?
यहोवा ने कहा कि भवन के लिए नियम बताया की सम्पूर्ण भाग परमपवित्र है।
Ezekiel 43:15-18
वेदी पर जलाने के स्थान को किस लिए प्रयोग किया जाएगा?
जलाने के स्थान को होमबलि के लिए प्रयोग किया जाएगा।
जलाने के स्थान से क्या ऊपर की ओर निकला हो?
जलाने के स्थान से चार सींग ऊपर की ओर निकले हुए हों।
Ezekiel 43:19
यहोवा ने क्या कहा कि पहले दिन लेवीय याजकों के लिए पापबलि मे क्या होगा?
यहोवा ने कहा कि लेविय के लिए पापबलि के लिए पशुओ मे से एक बछड़ा देना होगा।
किसकी सन्तान लेवीय याजकों के रूप में इस वेदी पर सेवा-टहल के लिए रहेंगे?
सादोक की सन्तान लेवीय याजक के रूप में वेदी मे सेवा-टहल के लिए रहेंगे।
Ezekiel 43:20-21
वेदी पर लहू लगाने से क्या होगा?
वेदी पर लहू लगाने से पवित्र किया जाएगा और प्रायश्चित होगा।
Ezekiel 43:22-24
यहोवा ने क्या कहा कि लेवीय याजकों के लिए दूसरे दिन क्या पापबलि होगी?
यहोवा ने कहा कि दूसरे दिन एक निर्दोष बकरा पापबलि लेविय के लिए चढ़ाना होगा।
Ezekiel 43:25
याजकों को सात दिन तक वेदी के लिए प्रायश्चित करने के लिए क्या करना होगा?
सात दिन तक याजकों को प्रतिदिन पापबलि के लिए एक बकरा और एक निर्दोष मेढ़ा वेदी के लिए प्रायश्चित करने के लिए तैयार करना होगा।
Ezekiel 43:26
याजकों को सात दिन तक वेदी के लिए प्रायश्चित करने के लिए क्या करना होगा?
सात दिन तक याजकों को प्रतिदिन पापबलि के लिए एक बकरा और एक निर्दोष मेढ़ा वेदी के लिए प्रायश्चित करने के लिए तैयार करना होगा।
Ezekiel 43:27
आठवें दिन और उसके बाद से यहोवा ने क्या घोषणा की, कि वह करेगा?
आठवें दिन के बाद से यहोवा ने कहा कि वह उन से प्रसन्न होगा।
Ezekiel 44
Ezekiel 44:1
पुरुष यहेजकेल को कहाँ ले आया?
पुरुष यहेजकेल को पवित्रस्थान के उस बाहरी फाटक के पास लौटा ले गया जो पूर्वमुखी था।
पूर्वमुखी फाटक को क्या किया गया था और क्यों?
पूर्वमुखी फाटक को बन्द कर दिया गया था क्योंकि यहोवा उस से होकर भीतर आया था।
Ezekiel 44:2-4
पूर्वमुखी फाटक को क्या किया गया था और क्यों?
पूर्वमुखी फाटक को बन्द कर दिया गया था क्योंकि यहोवा उस से होकर भीतर आया था।
Ezekiel 44:5-6
यहोवा के भवन के विषय में यहेजकेल को किस पर ध्यान देने के लिए कहा गया था?
यहेजकेल को भवन के प्रवेश और पवित्रस्थान के सब निकासों पर ध्यान देने के लिए कहा गया था।
Ezekiel 44:7
इस्राएल के घराने ने यहोवा के पवित्रस्थान को अपवित्र करने के लिए क्या घृणित काम किए थे?
इस्राएल के घराने ने बिराने लोगों को जो मन और तन दोनों से खतनाहीन थे पवित्रस्थान में आने दिया।
Ezekiel 44:8-9
इस्राएल के घराने ने यहोवा के पवित्रस्थान में अन्य लोगों को क्यों आने दिया?
इस्राएल के घराने ने यहोवा के पवित्रस्थान में अन्य लोगों को आने दिया क्योंकि इस्राएल ने पवित्रस्थान की वस्तुओं की रक्षा करने के लिए उन्हें ठहराया था।
Ezekiel 44:10
लेवीय ने क्या किया था जिससे वे यहोवा से दूर हो गए थे?
जो लेवीय यहोवा से दूर हो गए थे उन्होंने मूरतों के सामने बलि दी थी।
Ezekiel 44:11
लेवीय ने क्या किया था जिससे वे यहोवा से दूर हो गए थे?
जो लेवीय यहोवा से दूर हो गए थे उन्होंने मूरतों के सामने बलि दी थी।
Ezekiel 44:12
लेवीय ने क्या किया था जिससे वे यहोवा से दूर हो गए थे?
जो लेवीय यहोवा से दूर हो गए थे उन्होंने मूरतों के सामने बलि दी थी।
Ezekiel 44:13
यहोवा ने क्या घोषणा की कि लेविय जो उससे दूर हो गये थे उन्हें क्या करने की अनुमिति नहीं थी?
यहोवा ने कहा कि जो लेवीय उससे दूर हो गये थे वे अब उसके समीप न आएं याजक के रूप मे या न मेरी किसी पवित्र वस्तु, या किसी परमपवित्र वस्तु को छूने पाएँ।
Ezekiel 44:14
यहोवा ने क्या घोषणा की कि उससे दूर हो जाने वाले लेवीयों का क्या होगा?
यहोवा ने कहा कि वह उन्हें भवन में की सौंपी हुई वस्तुओं का रक्षक ठहराएगा, उसमें सेवा का जितना काम हो और जो कुछ उसमें करना हो।
Ezekiel 44:15-16
यहोवा ने क्यों घोषणा की कि सादोक की सन्तान उसके समीप आएंगे और उसके सम्मुख खड़ा हुआ करेंगे?
सादोक की सन्तान उसके समीप आएंगे और उसके सम्मुख खड़ा हुआ करेंगे क्योंकि उन्होंने यहोवा के पवित्रस्थान की रक्षा की जब इस्राएली उसके पास से भटक गए थे।
Ezekiel 44:17
भीतरी आँगन के फाटकों में याजकों को किस प्रकार के वस्त्र पहनने थे और क्यों?
याजकों को सन के कपड़े पहनने थे जब वे भीतरी आँगन के फाटकों में आते है ताकि उन्हें पसीना ना आए।
Ezekiel 44:18-21
भीतरी आँगन के फाटकों में याजकों को किस प्रकार के वस्त्र पहनने थे और क्यों?
याजकों को सन के कपड़े पहनने थे जब वे भीतरी आँगन के फाटकों में आते है ताकि जिससे उन्हें पसीना ना आए।
Ezekiel 44:22
याजकों को किससे ब्याह करने की आज्ञा थी?
याजकों को केवल इस्राएल के घराने के वंश में से किसी कुंवारी,या ऐसी विधवा जो किसी याजक की स्त्री हुई को ब्याह करने की आज्ञा थी।
Ezekiel 44:23
याजक लोगों को किन के बीच में अन्तर करना सिखाएँगे?
याजक लोगो को पवित्र और अपवित्र, अशुद्ध और शुद्ध का भेद सिखाएँगे।
Ezekiel 44:24-27
इस्राएलियों में मुकद्दमें के दौरान याजकों की क्या भूमिका थी?
याजकों को न्याय करने लोगों के बीच बैठना था और यहोवा के सब नियमों के अनुसार न्याय करना था।
Ezekiel 44:28
इस्राएल के बीच याजकों को कोई निज भाग या निज भूमि क्यों नहीं देनी थी?
याजकों को कोई निज भाग या निज भूमि इसलिए नहीं देनी थी क्योंकि उनका निज भाग और निज भूमि यहोवा ही था।
Ezekiel 44:29-30
संक्षेप में याजक को क्या खाना था?
याजको को अन्नबलि खाना था।
Ezekiel 44:31
याजको को क्या नहीं खाना था?
याजकों को अपने आप मरे हुए या फाड़े गए चाहे पक्षी या पशु का माँस नहीं खाना था।
Ezekiel 45
Ezekiel 45:1-3
जब लोग चिट्ठी डाल कर देश को बांटे तब उन्हें यहोवा को क्या अर्पण करना था?
लोग चिट्ठी डाल कर देश को बांटे तब उन्हें एक भाग पवित्र जान कर यहोवा को अर्पण करना था।
Ezekiel 45:4
वह पवित्र भाग किस स्थान के लिए होगा?
वह पवित्र भाग का स्थान उन याजकों के घरों और नगरो के लिए होगा।
Ezekiel 45:5
वह पवित्र भाग किस स्थान के लिए होगा?
वह पवित्र भाग का स्थान उन याजकों के घरों और नगरो के लिए होगा।
Ezekiel 45:6
नगर का विशेष भाग किसका होगा?
नगर का विशेष भाग इस्राएल के सारे घराने के लिए होगा।
Ezekiel 45:7-8
पवित्र भाग और नगर की दोनों ओर किसका स्थान होगा?
पवित्र भाग और नगर की दोनों ओर का स्थान इस्राएल के प्रधान का होगा।
Ezekiel 45:9
यहोवा इस्राएल के प्रधानों को क्या छोड़ने करने के लिए कहता है?
यहोवा इस्राएल के प्रधान को उपद्रव और उत्पात को दूर करने, और यहोवा के प्रजा के लोगों को निकाल देने के लिए मना करता है।
Ezekiel 45:10-13
यहोवा क्या कहता है कि सच्चा होना चाहिए?
यहोवा कहता है कि सच्चा तराजू, एपा और बत सच्चा रहना चाहिए।
Ezekiel 45:14-15
तेल का नियत अंश कोर में से बत का कितना अंश होना चाहिए?
तेल का नियत्त अंश कोर में से बत का दसवां अंश होना चाहिए।
Ezekiel 45:16
देश के लोग यह भेंट किसे देंगे?
इस्राएल के प्रधान को देश के लोग यह भेंट देंगे।
Ezekiel 45:17
इस्राएल के घराने के पर्वों पर बलि के लिए जानवर प्रदान करने का काम किसका होगा?
इस्राएल के प्रधान का बलि के लिए जानवर को प्रदान करने का काम होगा।
Ezekiel 45:18-20
पवित्रस्थान के लिए किस दिन याजक को एक निर्दोष बछड़ा पापबलि करना होगा?
पहले महीने के पहले दिन को याजक को एक निर्दोष बछड़ा पापबलि चढ़ाना होगा।
Ezekiel 45:21-24
सात दिन का अखमीरी रोटी का फसह का पर्व कब होगा?
पहले महीने के चौदहवें दिन को सात दिन का फसह का पर्व होगा जिसमें अखमीरी रोटी खाई जाए।
Ezekiel 45:25
सातवें महीने के पन्द्रहवें दिन कौन सी बलि दी जानी थी?
सातवें महीने के पन्द्रहवें दिन को पापबलि, होमबलि, अन्नबलि*और तेल दिया जाना था।
Ezekiel 46
Ezekiel 46:1
यहोवा ने कब कहा कि भीतरी आंगन का पूर्वमुखी फाटक खुला रहेगा?
यहोवा ने कहा कि भीतरी आँगन का पूर्वमुखी फाटक विश्रामदिन और नये चाँद को खुला रहेगा।
Ezekiel 46:2-3
इस्राएल का प्रधान कहाँ दण्डवत् करेगा?
इस्राएल का प्रधान भीतरी आँगन के फाटक की डेवढ़ी पर दण्डवत् करेगा।
Ezekiel 46:4-7
विश्रामदिन पर प्रधान कौन सी होमबलि चढ़ाएगा?
प्रधान भेड़ के छ: निर्दोष बच्चे और एक निर्दोष मेढ़ा चढ़ाएगा।
Ezekiel 46:8
यहोवा ने क्या कहा कि प्रधान के आराधना करने के बाद लौटने के क्या नियम है?
यहोवा ने कहा कि नियम यह था कि जिस मार्ग से प्रधान भीतर जाए वह उसी मार्ग से निकल आए।
Ezekiel 46:9-11
यहोवा ने क्या नियम बताया जो लोगों को आराधना करने के बाद लौटने से सम्बंधित है?
यहोवा ने कहा कि नियम यह था की जो जिस फाटक से भीतर आया हो उसी फाटक से न लौटे बल्कि अपने सामने से ही निकल जाए।
Ezekiel 46:12
पर्वों पर जब प्रधान स्वेच्छाबलि करे तो उसे क्या करना होगा?
प्रधान को पूर्वमुखी फाटक को खोलना होगा और उसके निकलने के पीछे और फाटक को बन्द करना होगा।
Ezekiel 46:13-16
यहोवा ने क्या कहा कि प्रति भोर को होमबलि के लिए क्या दिया जाएगा?
यहोवा ने कहा वर्ष भर का एक निर्दोष भेड़ का बच्चा, प्रति भोर होमबलि के लिए दिया जाएगा।
Ezekiel 46:17
यहोवा के अनुसार, प्रधान का निज भाग किसे मिलेगा?
प्रधान का निज भाग उसके पुत्रों को ही मिलेगा।
Ezekiel 46:18-19
यहोवा ने क्यों प्रधान को कहा कि लोगों के निज भाग को छीनना नहीं चाहिए?
लोगों के निज भाग में से कुछ भी छीनना नहीं चाहिए ताकि वे अपनी निज भूमि से तितर-बितर ना हो जाएं।
Ezekiel 46:20-23
याजकों को दोषबलि, पापबलि या अन्नबलि को बाहरी आंगन में लाना क्यों मना था?
बलि को बाहरी आंगन में याजकों को लाना मना था कि साधारण लोग पवित्र ठहरे।
Ezekiel 46:24
बाहरी आंगन के कोनों में बने पकाने के चूल्हों में क्या पकाने की जगह थी?
बाहरी आंगन के कोनों में बने पकाने के चूल्हों में भवन के लोगों के बलिदानों को पकाने की जगह थी।
Ezekiel 47
Ezekiel 47:1
यहेजकेल के दर्शन में भवन का द्वार किस दिशा की ओर था?
भवन का द्वार पूर्वमुखी था।
Ezekiel 47:2-4
यहेजकेल ने पूर्वमुखी द्वार पर क्या देखा?
यहेजकेल ने पूर्वमुखी फाटक के पास दक्षिणी ओर से जल पसीजकर बहता देखा।
Ezekiel 47:5-6
यहेजकेल ने जो जल देखा वह कितना गहरा हो गया?
जल बढ़कर ऐसी नदी बन गई जिसे तैरे बिना पार नहीं किया जा सकता।
Ezekiel 47:7
नदी के दोनों तटों पर क्या था?
नदी के दोनों तटों पर बहुत से वृक्ष थे।
Ezekiel 47:8-10
यह सोता किस ओर बहता था, और वहां वे क्या करता था?
यह सोता खारा ताल की ओर बह रहा था और वहां वे उसका जल मीठा करता था।
Ezekiel 47:11
ताल के पास क्या ताज़ा नहीं रहेगा?
ताल के पास जो दलदल और गढ़हे हैं वे ताज़ा नहीं रहेगा।
Ezekiel 47:12
नदी के दोनों किनारों पर, किस प्रकार के वृक्ष उपजेंगे और वे कैसे उपजेंगे?
नदी के दोनों किनारों पर खाने योग्य फलदायी वृक्ष उपजेंगे, उनमें महीने महीने नए फल उपजेंगे और पत्ते कभी न मुरझाएँगे।
Ezekiel 47:13-15
इस्राएल के गोत्रों में से किसको दो भाग मिलेंगे?
इस्राएल के गोत्रों में से युसूफ को दो भाग मिलेगा।
Ezekiel 47:16
देश की उत्तरी नगर की सीमा किस नगर की सीमा तक पहुंचेगी?
देश की उत्तरी नगर की सीमा दमिश्क की सीमा तक पहुंचेगी।
Ezekiel 47:17
देश की उत्तरी नगर की सीमा किस नगर की सीमा तक पहुंचेगी?
देश की उत्तरी नगर की सीमा दमिश्क की सीमा तक पहुंचेगी।
Ezekiel 47:18
पूर्वी देश की सीमा क्या होगी?
पूर्वी देश की सीमा यरदन नदी होगी।
Ezekiel 47:19
कौन सा नाला दक्षिणी सीमा का भाग होगा?
मिस्र के नाले दक्षिणी सीमा का भाग होगा।
Ezekiel 47:20-21
देश की पश्चिमी सीमा कहाँ तक होगी?
देश की पश्चिमी सीमा महासागर होगा।
Ezekiel 47:22-23
इस्राएलियों को किस प्रकार निश्चित करना था कि प्रत्येक व्यक्ति का निज भाग कौन सा है?
इस्राएलियों को अपने गोत्रों के अनुसार देश को बांटना था।
इस्राएल में बालकों को जन्माएं हुए लोगों के समान किन्हें ठहराया जाना था?
परदेशी जो इस्राएलियों के बीच रहते है वे इस्राएल में जन्मे हुओं के समान ठहराया जाना चाहिए।
Ezekiel 48
Ezekiel 48:1
किस गोत्र को इस्राएल की उत्तरी सीमा से लगा हुआ भाग दिया जाएगा?
दान के गोत्र को उत्तरी सीमा से लगा हुआ भाग दिया जाएगा।
Ezekiel 48:2
दान की सीमा गोत्र मे कौन सा गोत्र दक्षिणी मे होगा?
आशेर का गोत्र दान की दक्षिणी सीमा मे होगा।
Ezekiel 48:3
आशेर की सीमा गोत्र मे कौन सा गोत्र दक्षिणी मे होगा?
नप्ताली का गोत्र आशेर की दक्षिणी सीमा मे होगा।
Ezekiel 48:4
क्रमानुसार, नप्ताली गोत्र के दक्षिणी ओर कौन से चार गोत्र होंगे?
क्रमानुसार, नप्ताली के दक्षिण के गोत्र में से मनश्शे, एप्रैम, रूबेन और यहूदा होंगे।
Ezekiel 48:5
क्रमानुसार, कौन से चार गोत्र नप्ताली के दक्षिण के गोत्र में होंगे?
क्रमानुसार, नप्ताली के दक्षिण के गोत्र में से मनश्शे, एप्रैम, रूबेन और यहूदा होंगे।
Ezekiel 48:6
क्रमानुसार, कौन से चार गोत्र नप्ताली के दक्षिण के गोत्र में होंगे?
क्रमानुसार, नप्ताली के दक्षिण के गोत्र में से मनश्शे, एप्रैम, रूबेन और यहूदा होंगे।
Ezekiel 48:7
क्रमानुसार, कौन से चार गोत्र नप्ताली के दक्षिण के गोत्र में होंगे?
क्रमानुसार, नप्ताली के दक्षिण के गोत्र में से मनश्शे, एप्रैम, रूबेन और यहूदा होंगे।
Ezekiel 48:8-10
यहूदा की सीमा से लगे हुए भाग के बीच में क्या होगा?
यहूदा की सीमा से लगे हुए भाग के बीच में पवित्रस्थान होगा।
Ezekiel 48:11-12
यहोवा के पवित्रस्थान के आस-पास के स्थान पर कौन रहेगा?
यह विशेष पवित्र भाग सादोक की सन्तान के याजकों का होगा जो यहोवा के पवित्रस्थान के आस-पास के स्थान पर होगा।
Ezekiel 48:13-17
याजकों की सीमा से लगे हुए भाग में कौन रहेंगे?
याजकों की सीमा से लगे हुए भाग में लेवि रहेंगे।
Ezekiel 48:18-20
पवित्र भेट की बची हुई भूमि किस लिए इस्तेमाल की जाएंगी?
पवित्र भेट की बची हुई भूमि की उपज नगर में परिश्रम करने वालों के खाने के लिए इस्तेमाल की जाएंगी।
Ezekiel 48:21-27
पवित्र भेट किए हुए भाग के पूर्वी और उत्तरी सीमा की भूमि किसके लिए होगी?
पवित्र भेट किए हुए भाग के पूर्वी और उत्तरी सीमा की भूमि प्रधान के लिए होगी।
Ezekiel 48:28-29
गाद की दक्षिणी सीमा क्या थी?
गाद की दक्षिणी सीमा तामार से मरीबा-कादेश के पानी तक, और मिस्र के नाले, और फिर महान सागर तक फैली थी।
Ezekiel 48:30
नगर के उत्तर की ओर कितने फाटक होंगे, और उनके लिए क्या नाम रखे गए थे?
नगर के उत्तर की ओर तीन फाटक होंगे, जिसमे से एक रूबेन के नाम, एक यहूदा के लिए और एक लेवी के लिए रखा जाएगा।
Ezekiel 48:31-34
नगर के उत्तर की ओर कितने फाटक होंगे, और उनके लिए क्या नाम रखे गए थे?
नगर के उत्तर की ओर तीन फाटक होंगे, जिनके नाम पर रूबेन, एक यहूदा के लिए और एक लेवी के लिए रखा जाएगा।
Ezekiel 48:35
नगर का क्या नाम होगा?
नगर का नाम "यहोवा शाम्मा" होगा।