Numbers
Numbers 1
Numbers 1:1
यहोवा ने जनगणना में किसको गिनने के लिए मूसा को कहा?
उसने मूसा से इस्राएल के सभी पुरुष को गिनने के लिए कहा, हर पुरुष जो बीस वर्ष या उससे अधिक आयु का था।
Numbers 1:2
यहोवा ने जनगणना में किसको गिनने के लिए मूसा को कहा?
उसने मूसा से इस्राएल के सभी पुरुष को गिनने के लिए कहा, हर पुरुष जो बीस वर्ष या उससे अधिक आयु का था।
Numbers 1:3
यहोवा ने जनगणना में किसको गिनने के लिए मूसा को कहा?
उसने मूसा से इस्राएल के सभी पुरुष को गिनने के लिए कहा, हर पुरुष जो बीस वर्ष या उससे अधिक आयु का था।
Numbers 1:4-17
गोत्र का अगुवा होकर कौन मूसा की सेवा में होगा?
प्रत्येक गोत्र से, पितरों के घराने का मुख्य पुरुष, गोत्र का प्रधान होगा।
Numbers 1:18-45
प्रत्येक आदमी ने अपने पूर्वजों की पहचान कैसे की?
उसे अपने पूर्वजों से आने वाले कुलों और घरानों का नाम बताना था।
Numbers 1:46
सब गोत्रों से बीस वर्ष और उससे अधिक आयु के कितने पुरुष युद्ध के लिए गिने गए?
सब गोत्रों से 6,03,550 पुरुष गिने गए।
Numbers 1:47-49
कौन से गोत्र के पुरुषों को युद्ध के लिए नहीं गिने गए थे?
लेवी गोत्र के पुरुषों को युद्ध के लिए नहीं गिने गए थे।
Numbers 1:50
लेवियों को देखभाल करने के लिए क्या सौंपा गया था?
लेवियों को मिलाप वाले तम्बू और उसमें रखी सब वस्तुओं की देखरेख और संपूर्ण सेवाटहल का दायित्व सौंपा गया।
Numbers 1:51
यदि कोई परदेशी मिलापवाले तम्बू के निकट आए तो लेवी उसके साथ क्या करें?
मिलापवाले तम्बू के निकट आने वाले किसी भी परदेशी को मार डालना था।
Numbers 1:52
इस्राएलियों को अपने डेरे कहां खड़े करने थे?
प्रत्येक पुरुष ने अपना डेरा अपनी छावनी में और अपने झंडे के पास खड़ा किया करे।
Numbers 1:53
लेवी अपने डेरे कहां खड़े करें?
वे साक्षी के तम्बू के चारों ओर खड़े करें।
Numbers 1:54
क्या उन्होंने यहोवा की आज्ञा के अनुसार ही किया?
हाँ, उन्होंने ठीक वैसा ही किया जैसा यहोवा ने मूसा के द्वारा कहा था।
Numbers 2
Numbers 2:1
गोत्रों के डेरों को खड़ा करने के विषय में यहोवा ने मूसा और हारून को क्या विशिष्ट निर्देश दिए?
यहोवा ने मूसा और हारून से कहा कि इस्राएली अपने-अपने झण्डे और अपने-अपने पितरों के घराने के निशान के समीप अपने-अपने डेरे खड़े करें। उनकी छावनियों का मुख मिलापवाले तम्बू की ओर हो।
Numbers 2:2
गोत्रों के डेरों को खड़ा करने के विषय में यहोवा ने मूसा और हारून को क्या विशिष्ट निर्देश दिए?
यहोवा ने मूसा और हारून से कहा कि इस्राएली अपने-अपने झण्डे और अपने-अपने पितरों के घराने के निशान के समीप अपने-अपने डेरे खड़े करें। उनकी छावनियों का मुख मिलापवाले तम्बू की ओर हो।
Numbers 2:3
मूसा ने कहा कि यहूदा गोत्र के दलों के चौहत्तर हजार छः सौ लोग कहाँ छावनी करेंगे और उनके दलों का नेतृत्व कौन करेगा?
उन्हें पूर्व दिशा की ओर मिलापवाले तम्बू के चारों ओर जहाँ सूर्योदय होता है वह यहूदा के झण्डे को छावनी करना होगा और नहशोन उनके दलों का नेतृत्व करेगा।
Numbers 2:4
मूसा ने कहा कि यहूदा गोत्र के दलों के चौहत्तर हजार छः सौ लोग कहाँ छावनी करेंगे और उनके दलों का नेतृत्व कौन करेगा?
उन्हें पूर्व दिशा की ओर मिलापवाले तम्बू के चारों ओर जहाँ सूर्योदय होता है वह यहूदा के झण्डे को छावनी करना होगा और नहशोन उनके दलों का नेतृत्व करेगा।
Numbers 2:5
इस्साकार शिविर के गोत्र के 54,400 पुरुष कहाँ होंगे, और किसको उनकी सेना का नेतृत्व करना चाहिए?
वे यहूदा की छावनी के समीप डेरे खड़े किया करें और उनका प्रधान नतनेल होगा।
Numbers 2:6
इस्साकार शिविर के गोत्र के 54,400 पुरुष कहाँ होंगे, और किसको उनकी सेना का नेतृत्व करना चाहिए?
वे यहूदा की छावनी के समीप डेरे खड़े किया करें और उनका प्रधान नतनेल होगा।
Numbers 2:7
जबुलून शिविर के गोत्र के 57,400 पुरुष कहाँ होंगे और किसको उनकी सेना का नेतृत्व करना चाहिए?
वे इस्साकार के समीप डेरे खड़े करेंगे और उसका प्रधान एलीआब होगा।
Numbers 2:8
जबुलून शिविर के गोत्र के 57,400 पुरुष कहाँ होंगे और किसको उनकी सेना का नेतृत्व करना चाहिए?
वे इस्साकार के समीप डेरे खड़े करेंगे और उसका प्रधान एलीआब होगा।
Numbers 2:9
किसको शिविर से पहले निकलना चाहिए?
यहूदा के साथ शिविर की सभी सेनाएं को पहले शिविर से बाहर निकलना चाहिए।
Numbers 2:10
इस्साकार शिविर के गोत्र के 46,500 पुरुष कहाँ होंगे, और किसको उनकी सेना का नेतृत्व करना चाहिए?
वे रूबेन के झण्डे के चारों ओर दक्षिण में डेरे खड़े करें और एलीसूर उनका प्रधान होकर सेना की नेतृत्व करेगा।
Numbers 2:11
इस्साकार शिविर के गोत्र के 46,500 पुरुष कहाँ होंगे, और किसको उनकी सेना का नेतृत्व करना चाहिए?
वे रूबेन के झण्डे के चारों ओर दक्षिण में डेरे खड़े करें और एलीसूर उनका प्रधान होकर सेना की नेतृत्व करेगा।
Numbers 2:12
शिमोन शिविर के गोत्र के 59,300 पुरुष कहाँ होंगे, और किसको उनकी सेना का नेतृत्व करना चाहिए?
वे रूबेन के समीप शिविर खड़े करें और शलूमीएल उनका सेनानायक होगा।
Numbers 2:13
शिमोन शिविर के गोत्र के 59,300 पुरुष कहाँ होंगे, और किसको उनकी सेना का नेतृत्व करना चाहिए?
वे रूबेन के समीप शिविर खड़े करें और शलूमीएल उनका सेनानायक होगा।
Numbers 2:14
गाद शिविर के गोत्र के 45,650 पुरुष कहाँ होंगे, और किसको उनकी सेना का नेतृत्व करना चाहिए?
उन्हें अगला शिविर लगाना चाहिए, और एल्यासाप को उनकी सेना का नेतृत्व करना चाहिए।
Numbers 2:15
गाद शिविर के गोत्र के 45,650 पुरुष कहाँ होंगे, और किसको उनकी सेना का नेतृत्व करना चाहिए?
उन्हें अगला शिविर लगाना चाहिए, और एल्यासाप को उनकी सेना का नेतृत्व करना चाहिए।
Numbers 2:16-23
शिविर से दूसरे स्थान पर किसे जाना चाहिए?
रूबेन के साथ शिविर की सभी सेनाएं को दूसरे स्थान पर जाना चाहिए।
Numbers 2:24
एप्रैम के शिविर में कितने लोग गिने गए थे?
एप्रैम के शिविर में 108,100 लोग गिने गए थे।
एप्रैम का शिविर कब दूसरे शिविरों के संबंध में स्थापित होना था?
एप्रैम का शिविर तीसरा था निकलने के लिए।
Numbers 2:25-31
दान के लोगों का अगुवा कौन था?
दान के लोगों का अगुवा अम्मीशद्दाई का पुत्र अहीएजर था।
Numbers 2:32
मूसा और हारून ने इस्राएल के लोगों में से किसे नहीं गिना और क्यों?
मूसा ने लेवियों को इस्राएल के लोगों में नहीं गिना क्योंकि यह यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।
Numbers 2:33
मूसा और हारून ने इस्राएल के लोगों में से किसे नहीं गिना और क्यों?
मूसा ने लेवियों को इस्राएल के लोगों में नहीं गिना क्योंकि यह यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।
Numbers 2:34
इस्राएल के लोगों ने क्या किया?
इस्राएल के लोगों ने सब कुछ किया जो यहोवा ने मूसा को अपने बैनरों द्वारा शिविर दिया था और अपने पूर्वजों के परिवारों के आदेश में अपने कुलों द्वारा शिविर से बाहर निकला था।
Numbers 3
Numbers 3:1
यह इतिहास क्या था?
यह हारून और मूसा के वंशजों का इतिहास था।
Numbers 3:2-3
हारून के पुत्रों के नाम क्या थे?
हारून के पुत्रों के नाम नादाब, अबीहू, एलीआजर और ईतामार थे।
Numbers 3:4-5
नादाब और अबीहू यहोवा के सामने क्यों मर गए?
नादाब और अबीहू यहोवा के सामने मर गए जब उन्होंने उसे अस्वीकार्य आग की पेशकश की।
हारून के पुत्रों में से किसने हारून के साथ याजक के रूप में सेवा की?
एलीआजर और ईतामार ने अपने पिता हारून के साथ याजक के रूप में सेवा की।
Numbers 3:6
यहोवा ने कौन से गोत्र को हारून की सेवा करने में मदद करने के लिए कहा था?
लेवी के गोत्र हारून की मदद करने के लिए कहा था।
Numbers 3:7
लेवी के गोत्र के कर्तव्य क्या थे?
उन्हें हारून की और संपूर्ण समाज की ओर से सेवाएं करनी थी। उन्हें मिलापवाले तम्बू के सब सामान को संभालना था और मिलापवाले तम्बू की सेवा में सब गोत्रों की सहायता करनी थी।
Numbers 3:8
लेवी के गोत्र के कर्तव्य क्या थे?
उन्हें हारून की और संपूर्ण समाज की ओर से सेवाएं करनी थी। उन्हें मिलापवाले तम्बू के सब सामान को संभालना था और मिलापवाले तम्बू की सेवा में सब गोत्रों की सहायता करनी थी।
Numbers 3:9
यहोवा ने हारून और उसके पुत्रों की मदद करने के लिए किसको दिया?
यहोवा ने लेवियों को हारून और उसके पुत्रों को इस्राएल के लोगों के लिए याजक के रूप में सेवा करने के लिए दिया।
Numbers 3:10
यहोवा ने हारून और उसके पुत्रों की मदद करने के लिए किसको दिया?
यहोवा ने लेवियों को हारून और उसके पुत्रों को इस्राएल के लोगों के लिए याजक के रूप में सेवा करने के लिए दिया।
Numbers 3:11
यहोवा ने अपने लिए किसको अलग कर लिया था?
यहोवा ने अपने लिए लेवियों और इस्राएल के सभी ज्येष्ठ पुत्रों, लोगों और जानवरों को अलग कर दिया।
Numbers 3:12
यहोवा ने अपने लिए किसको अलग कर लिया था?
यहोवा ने अपने लिए लेवियों और इस्राएल के सभी ज्येष्ठ पुत्रों, लोगों और जानवरों को अलग कर दिया।
Numbers 3:13-14
यहोवा ने अपने लिए किसको अलग कर लिया था?
यहोवा ने अपने लिए लेवियों और इस्राएल के सभी ज्येष्ठ पुत्रों, लोगों और जानवरों को अलग कर दिया।
परमेश्वर ने इस्राएल के सभी ज्येष्ठ पुत्रों को अलग कब किया?
जिस दिन उसने मिस्र देश में सभी ज्येष्ठों पर हमला किया, उस दिन उसने इस्राएल के सभी ज्येष्ठ पुत्रों को अलग कर दिया।
Numbers 3:15
यहोवा ने मूसा को लेवी के गोत्र में गिनने के लिए किसको आज्ञा दी?
एक महीने और उससे अधिक आयु के हर एक लेवी वंशी को गिनने की आज्ञा मूसा को दी गई थी।
Numbers 3:16
यहोवा ने मूसा को लेवी के गोत्र में गिनने के लिए किसको आज्ञा दी?
एक महीने और उससे अधिक आयु के हर एक लेवी वंशी को गिनने की आज्ञा मूसा को दी गई थी।
Numbers 3:17-22
लेवी के पुत्र कौन थे?
लेवी के पुत्र गेर्शोन, कहात और मरारी थे।
Numbers 3:23
गेर्शोनियों के कुलों को शिविर में कहाँ रहना था?
गेर्शोनियों के कुलों को तम्बू के पश्चिमी किनारे पर शिविर में रहना था।
Numbers 3:24
गेर्शोनियों के वंशजों के कुलों का नेतृत्व कौन करता था?
लाएल का पुत्र एल्यासाप गेर्शोनियों के वंशजों के कुलों का नेतृत्व करता था।
Numbers 3:25
मिलापवाले तम्बू के पर्दे, तम्बू, तम्बू को ढकने, प्रवेश पर्दे, आंगन की लटकियां, आंगन प्रवेश पर्दे, और आंगन, रस्सियों और सब कुछ जो मिलापवाले तम्बू में था उसका देखभाल किसे करना था?
तम्बू के पश्चिमी किनारे पर छावनी वाले गेर्शोनियों के कुलों के तम्बू के पर्दे, पर्दे और रस्सियों की देखभाल करना था।
Numbers 3:26-30
मिलापवाले तम्बू के पर्दे, तम्बू, तम्बू को ढकने, प्रवेश पर्दे, आंगन की लटकियां, आंगन प्रवेश पर्दे, और आंगन, रस्सियों और सब कुछ जो मिलापवाले तम्बू में था उसका देखभाल किसे करना था?
तम्बू के पश्चिमी किनारे पर छावनी वाले गेर्शोनियों के कुलों के तम्बू के पर्दे, पर्दे और रस्सियों की देखभाल करना था।
Numbers 3:31
कहात के कुलों ने मिलापवाले तम्बू के दक्षिण की ओर शिविर में क्या किया था?
उन्हें पवित्रस्थान, पवित्रस्थान के पर्दे, और पवित्रस्थान में सब का ख्याल रखना था।
Numbers 3:32-34
याजक हारून के पुत्र एलीआजर को किसका निगरानी करना था?
उन्हें उन पुरुषों की निगरानी करनी थी जिन्होंने लेवियों और पवित्रस्थान की देखभाल करने वाले पुरुषों का नेतृत्व किया था।
Numbers 3:35
मरारी के कुलों का नेतृत्व किसे करना था, जो मिलापवाले तम्बू के उत्तर की ओर डेरा डाले थे?
अबीहैल का पुत्र सूरीएल को मरारी के कुलों का नेतृत्व करना था।
Numbers 3:36
मेरारी के कुलों ने मिलापवाले तम्बू के उत्तर की ओर शिविर किया था?
उन्हें मिलापवाले तम्बू के तख्ते, बेंड़े, खम्भे, कुर्सियाँ, और सारा सामान, और जो कुछ उसके लगाने में काम आए उन्हें देख रेख करना था।
Numbers 3:37
मेरारी के कुलों ने मिलापवाले तम्बू के उत्तर की ओर शिविर किया था?
उन्हें मिलापवाले तम्बू के तख्ते, बेंड़े, खम्भे, कुर्सियाँ, और सारा सामान, और जो कुछ उसके लगाने में काम आए उन्हें देख रेख करना था।
Numbers 3:38
मूसा और हारून और उसके पुत्र जो मिलाप वाले तम्बू के पूर्व में शिविर कर रहें थे, वे क्या करते थे?
वे पवित्रस्थान के कर्तव्यों और इस्राएल के लोगों के कर्तव्यों को कर रहे थे।
पवित्रस्थान से संपर्क करने वाले किसी भी विदेशी के साथ क्या होना था?
पवित्रस्थान से संपर्क करने वाले किसी भी विदेशी को मार डाला जाना था।
Numbers 3:39-40
मूसा और हारून ने किसको गिना?
मूसा और हारून ने लेवी के कुलों में सभी पुरुषों को गिना जो एक महीने की आयु और उससे भी बढ़े थे।
Numbers 3:41-42
मूसा ने इस्राएल के पहलौठों और अपने पशुओं के बजाय यहोवा के लिए किसको लिया?
मूसा ने लेवियों और उनके पशुओं को इस्राएल के पहलौठों और पशुओं के बजाय लिया।
Numbers 3:43-44
फिर मूसा ने किसको गिना?
मूसा ने इस्राएल के सभी पहलौठों को नाम से बुलाया जो एक महीने की आयु और उससे भी बढ़े थे।
Numbers 3:45
सभी लेवियों किसके थे?
लेवियों यहोवा के थे।
Numbers 3:46-50
मूसा ने कितने पवित्रस्थान शेकेलों को इस्राएल के 273 पहलौठों में से प्रत्येक को वापस खरीदने के लिए इकट्ठा किया जो लेवियों की संख्या से पार हो गए?
मूसा ने इस्राएल के 273 पहलौठों में से प्रत्येक को वापस खरीदने के लिए 5 शेकेल इकट्ठा किए जो लेवियों की संख्या से अधिक हो गए।
Numbers 3:51
इस्राएल के पहिलौठे की छुड़ौती के पैसे मूसा ने किसे दिए?
उसने यहोवा की आज्ञा के अनुसार वह पैसा हारून और उसके पुत्रों को दे दिए।
यहोवा के वचन में जो कुछ कहा था, उससे मूसा ने कितना किया?
मूसा ने सब कुछ किया जो उसे यहोवा के वचन से करने के लिए कहा गया था।
Numbers 4
Numbers 4:1
मूसा और हारून को क्या संचालन करना था?
मूसा और हारून को कहात के पुरुष वंशजों की जनगणना का संचालन करना था जो लेवियों में से 30 से 50 वर्ष के थे।
Numbers 4:2
मूसा और हारून को क्या संचालन करना था?
मूसा और हारून को कहात के पुरुष वंशजों की जनगणना का संचालन करना था जो लेवियों में से 30 से 50 वर्ष के थे।
Numbers 4:3
मूसा और हारून को क्या संचालन करना था?
मूसा और हारून को कहात के पुरुष वंशजों की जनगणना का संचालन करना था जो लेवियों में से 30 से 50 वर्ष के थे।
Numbers 4:4
कोहातियों को मिलापवाले तम्बू में क्या सेवा करनी थी?
उन्हें मिलापवाले तम्बू में यहोवा के लिए आरक्षित परम पवित्र वस्तुओं को संभालना था।
Numbers 4:5
शिविर आगे बढ़ने पर हारून और उसके बेटों को क्या निचे ले जाना पड़ा?
वे पवित्र स्थान से सबसे परमपवित्र स्थान को अलग करने वाले पर्दे को नीचे ले जाने के लिए तम्बू में जाना चाहते थे, तदोपरान्त उस पर सुइयों की खाल का आवरण डालें और भेंट की रोटियों की मेज पर नीला कपड़ा डाल कर उसे लाल कपड़े से ढांक दें और उठाने के लिए उसमें डंडे लगा दें।
Numbers 4:6
शिविर आगे बढ़ने पर हारून और उसके बेटों को क्या निचे ले जाना पड़ा?
वे पवित्र स्थान से सबसे परमपवित्र स्थान को अलग करने वाले पर्दे को नीचे ले जाने के लिए तम्बू में जाना चाहते थे, तदोपरान्त उस पर सुइयों की खाल का आवरण डालें और भेंट की रोटियों की मेज पर नीला कपड़ा डाल कर उसे लाल कपड़े से ढांक दें और उठाने के लिए उसमें डंडे लगा दें।
Numbers 4:7-8
हारून और उसके पुत्रों को नीले रंग के कपड़े फैलाने के लिए और फिर उस व्यंजन, चम्मच, कटोरे और मर्तबान डालने के लिए क्या लगाया गया था?
वे उपस्थिति की रोटी पर एक नीले कपड़े को फैलाते थे और फिर डालने के लिए व्यंजन, चम्मच, कटोरे और मर्तबान डालते थे।
मेज पर सदैव क्या रहती थी?
भेंटवाली रोटी की मेज पर सदैव रोटी रहती थी।
Numbers 4:9
दीवटों और उसके सभी सहायक उपकरण कैसे ले जाया गया?
उन्होंने दीवट और उसके सब सामान पर नीला कपड़ा डाल कर उसे सुइसों की खाल से ढांक दिया तथा उसे डंडे पर रख दिया।
Numbers 4:10
दीवटों और उसके सभी सहायक उपकरण कैसे ले जाया गया?
उन्होंने दीवट और उसके सब सामान पर नीला कपड़ा डाल कर उसे सुइसों की खाल से ढांक दिया तथा उसे डंडे पर रख दिया।
Numbers 4:11
फिर उपस्थिति की रोटी को ढकने के लिए उन्हें किस चीज का उपयोग करना था और मेज को ले जाने के लिए उन्हें क्या डालना था?
वे उपस्थिति की रोटी को एक लाल रंग के कपड़े के साथ और फिर सुइसों की खाल से ढकना था, और फिर वे इसे ले जाने के लिए डंडों पर लगाना था।
सोने की वेदी और उसके उपकरण कैसे ले जाने के लिए तैयार थे?
सोने की वेदी और उसके सभी उपकरणों को नीले कपड़े में लपेटा जाना था, जो सुइसों की खाल से ढके थे, और फिर ले जाने वाले डंडों को सम्मिलित करते थे।
Numbers 4:12
पवित्रस्थान में काम के लिए सभी उपकरण कैसे तैयार किए गए थे?
पवित्रस्थान में काम के लिए सभी उपकरण एक नीले कपड़े में लपेटा जाना था, जो सुइसों की खाल से ढके थे, और उसके बाद ले जाने के लिए उसे डंडे पर रख दिया।
Numbers 4:13
उन्होंने वेदी से क्या हटाया, और वेदी पर उन्हें क्या फैलाया जाना चाहिए?
उन्होंने वेदी से राख को हटा दिया और उस पर एक बैंगनी कपड़ा फैलाया।
Numbers 4:14
वेदी के काम में इस्तेमाल किए गए सभी उपकरण कहां रखे गए थे?
वेदी के काम में इस्तेमाल किए गए सभी उपकरण ले जाने के लिए उसे डंडे पर रखे गए थे।
ले जाने वाले डंडों को डालने से पहले वेदी को कैसे ढका था?
ले जाने वाले डंडों को डालने से पहले वेदी को सुइसों की खाल से ढका गया था।
Numbers 4:15
जब हारून और उसके बेटों ने पवित्रस्थान को ढक देने के बाद पवित्रस्थान ले जाने के लिए कौन आया था, जब शिविर आगे बढ़ने के लिए तैयार था?
हारत के वंशजों ने हारून और उसके पुत्रों को पूरा करने के बाद पवित्रस्थान ले जाने के लिए आया और शिविर आगे बढ़ने के लिए तैयार था।
Numbers 4:16-17
हारून के पुत्र एलीआजर को किसकी देखभाल और पर्यवेक्षण करने की क्या ज़रूरत थी?
उसे तेल और प्रकाश की देखभाल करने के साथ-साथ मीठी धूप, नियमित अनाज की भेंट, अभिषेक तेल, पूरे तम्बू और उसमें जो कुछ भी था, उसकी देखभाल करनी थी।
Numbers 4:18
कहातवंशी व्यक्तियों को किस से हटाया नहीं जा सकता है ताकि वे जीवित रहेंगे और न मरेंगे?
कहातवंशी व्यक्तियों को लेवियों में से हटाया नहीं जा सकता था ताकि वे जीएंगे और न मरेंगे।
Numbers 4:19
कहातवंशी व्यक्तियों को किस से हटाया नहीं जा सकता है ताकि वे जीवित रहेंगे और न मरेंगे?
कहातवंशी व्यक्तियों को लेवियों में से हटाया नहीं जा सकता था ताकि वे जीएंगे और न मरेंगे।
Numbers 4:20-21
यहोवा ने मूसा और हारून को क्या चेतावनी दी थी कि कोहाती आदिवासी समूह देखने के लिए नहीं जा सकते नहीं तो वे मर जाएंगे?
कोहाती लोग आदिवासी समूह पवित्रस्थान देखने के लिए नहीं जा सकते थे नहीं तो वे मर जाएंगे।
पवित्रस्थान में जाने की अनुमति केवल किसके पास थी?
केवल हारून और उसके बेटों को पवित्रस्थान में जाने की अनुमति थी।
Numbers 4:22
मिलाप वाले तम्बू की सेवा निमित्त मूसा को गेर्शेनियों की गिनती के संबंध में यहोवा ने मूसा को क्या आज्ञा दी?
मूसा तीस वर्ष से पचास वर्ष की आयु वाले तक सब गर्शेनियों को जनगणना के लिए गिन ले।
Numbers 4:23
मिलाप वाले तम्बू की सेवा निमित्त मूसा को गेर्शेनियों की गिनती के संबंध में यहोवा ने मूसा को क्या आज्ञा दी?
मूसा तीस वर्ष से पचास वर्ष की आयु वाले तक सब गर्शेनियों को जनगणना के लिए गिन ले।
Numbers 4:24
गेर्शोनियों का काम क्या था?
उन्हें मिलाप वाले तम्बू के पर्दे, आंगन के पर्दे, द्वार के पर्दे, उनकी डोरियां और सेवा का सारा सामान वे उठाया करें। और इन वस्तुओं से जितना काम होता है वह सब भी उनकी सेवा का भाग हो।
Numbers 4:25
गेर्शोनियों का काम क्या था?
उन्हें मिलाप वाले तम्बू के पर्दे, आंगन के पर्दे, द्वार के पर्दे, उनकी डोरियां और सेवा का सारा सामान वे उठाया करें। और इन वस्तुओं से जितना काम होता है वह सब भी उनकी सेवा का भाग हो।
Numbers 4:26
गेर्शोनियों का काम क्या था?
उन्हें मिलाप वाले तम्बू के पर्दे, आंगन के पर्दे, द्वार के पर्दे, उनकी डोरियां और सेवा का सारा सामान वे उठाया करें। और इन वस्तुओं से जितना काम होता है वह सब भी उनकी सेवा का भाग हो।
Numbers 4:27
गेर्शोनियों के वंशजों की सारी सेवा को किसको निर्देशित करना चाहिए था, जिसका नेतृत्व ईतामार याजक था?
हारून और उसके पुत्रों को गेर्शोनियों के वंशजों की सारी सेवा को निर्देशित करना चाहिए।
Numbers 4:28-30
गेर्शोनियों के वंशजों की सारी सेवा को किसको निर्देशित करना चाहिए था, जिसका नेतृत्व ईतामार याजक था?
हारून और उसके पुत्रों को गेर्शोनियों के वंशजों की सारी सेवा को निर्देशित करना चाहिए।
Numbers 4:31
मिलापवाले तम्बू की सेवा में मरारियों के कुलों को क्या करना था?
निवास के तख्ते, बेड़े, खंभे और कुर्सियां और चारों ओर के आंगन के खंभे, और इनकी कुर्सियां, खूंटे, डोरियां और भली भांति के काम का सारा सामान ढोने के लिए उनको सौंपा गया था।
Numbers 4:32-33
मिलापवाले तम्बू की सेवा में मरारियों के कुलों को क्या करना था?
निवास के तख्ते, बेड़े, खंभे और कुर्सियां और चारों ओर के आंगन के खंभे, और इनकी कुर्सियां, खूंटे, डोरियां और भली भांति के काम का सारा सामान ढोने के लिए उनको सौंपा गया था।
Numbers 4:34
मूसा, हारून और इस्राएल के अगुओं ने यहोवा की आज्ञा मानने के लिए क्या किया?
उन्होंने सब कहातवंश के लोग जो तीस वर्ष से पचास वर्ष की आयु के थे, गिनती की और प्रत्येक को मिलापवाले तम्बू में दिए गए कार्यभार तथा मिलापवाले तम्बू के सामान को उठाने और संभालने के काम के अनुसार गिन लिया।
Numbers 4:35-40
मूसा, हारून और इस्राएल के अगुओं ने यहोवा की आज्ञा मानने के लिए क्या किया?
उन्होंने सब कहातवंश के लोग जो तीस वर्ष से पचास वर्ष की आयु के थे, गिनती की और प्रत्येक को मिलापवाले तम्बू में दिए गए कार्यभार तथा मिलापवाले तम्बू के सामान को उठाने और संभालने के काम के अनुसार गिन लिया।
Numbers 4:41
30-50 साल की आयु में से अपने कुलों में और कौन गिना गया था?
गेर्शोन के वंशजों को उनके कुलों में गिना गया था।
Numbers 4:42
30-50 साल की आयु से मूसा और हारून ने अपने कुलों में किसे गिना?
मरारी के वंशजों को उनके कुलों में गिना गया था।
Numbers 4:43
30-50 साल की आयु से मूसा और हारून ने अपने कुलों में किसे गिना?
मरारी के वंशजों को उनके कुलों में गिना गया था।
Numbers 4:44-46
30-50 साल की आयु से मूसा और हारून ने अपने कुलों में किसे गिना?
मरारी के वंशजों को उनके कुलों में गिना गया था।
Numbers 4:47-48
जब मूसा ने 30-50 वर्ष की आयु में कुलों द्वारा प्रत्येक लेवी को गिना, तो उसने क्या गिनती की?
मूसा ने प्रत्येक व्यक्ति की गिनती रखी जो मिलाप वाले तम्बू में काम करेगा और जो बैठक के तम्बू में वस्तुओं को ले जाएगा और उनकी देखभाल करेगा।
Numbers 4:49
जब मूसा ने प्रत्येक व्यक्ति को गिना और प्रत्येक व्यक्ति के काम और जिम्मेदारी की गिनती रखी, तो उसने किसका पालन किया?
जब मूसा ने प्रत्येक व्यक्ति को गिना और प्रत्येक व्यक्ति के काम और ज़िम्मेदारी की गिनती की, तो उसने यहोवा की आज्ञा मानी।
Numbers 5
Numbers 5:2
यहोवा ने क्यों कहा है कि मूसा को पुरुषों और महिलाओं को शिविर से दूर भेजना चाहिए?
यहोवा ने कहा कि मूसा को उन सभी को दूर भेजना चाहिए जिन्हें संक्रामक त्वचा की बीमारियां थी या घावों को उजागर कर रहे थे और जिन्होंने मृत शरीर को छुआ था और इसलिए वह अशुद्ध थे।
Numbers 5:3-6
यहोवा ने क्यों कहा है कि मूसा को पुरुषों और महिलाओं को शिविर से दूर भेजना चाहिए?
यहोवा ने कहा कि मूसा को उन सभी को दूर भेजना चाहिए जिन्हें संक्रामक त्वचा की बीमारियां थी या घावों को उजागर कर रहे थे और जिन्होंने मृत शरीर को छुआ था और इसलिए वह अशुद्ध थे।
Numbers 5:7
यहोवा ने मूसा से क्या कहा कि पुरुष और स्त्री जो किसी अन्य व्यक्ति पर पाप करते थे, उन्हें क्या करना चाहिए?
हर कोई जिसने किसी अन्य व्यक्ति पर पाप किया था, उन्हें अपने पाप को स्वीकार करना होगा और जिसकी उन्होंने हानि की थी और उसे पांचवां भाग अधिक लौटा देना था।
Numbers 5:8
क्षतिपूर्ति क्या था और यदि उस मनुष्य का कोई कुटुम्बी न हो जो क्षतिपूर्ति ग्रहण करे तो क्षतिपूर्ति कौन ग्रहण करेगा और उसका क्या करेगा?
ऐसी स्थिति में क्षतिपूर्ति ग्रहण करने वाला यहोवा होगा और यहोवा को उसके साथ प्रायश्चित का मेढ़ा हो। यह सब याजक का होगा।
Numbers 5:9
क्षतिपूर्ति क्या था और यदि उस मनुष्य का कोई कुटुम्बी न हो जो क्षतिपूर्ति ग्रहण करे तो क्षतिपूर्ति कौन ग्रहण करेगा और उसका क्या करेगा?
ऐसी स्थिति में क्षतिपूर्ति ग्रहण करने वाला यहोवा होगा और यहोवा को उसके साथ प्रायश्चित का मेढ़ा हो। यह सब याजक का होगा।
Numbers 5:10-14
क्षतिपूर्ति क्या था और यदि उस मनुष्य का कोई कुटुम्बी न हो जो क्षतिपूर्ति ग्रहण करे तो क्षतिपूर्ति कौन ग्रहण करेगा और उसका क्या करेगा?
ऐसी स्थिति में क्षतिपूर्ति ग्रहण करने वाला यहोवा होगा और यहोवा को उसके साथ प्रायश्चित का मेढ़ा हो। यह सब याजक का होगा।
Numbers 5:15
यहोवा ने मूसा को उस पत्नी के साथ क्या करने के लिए कहा था जिसके पति ने सोचा था कि उसने उसके खिलाफ पाप किया है?
वह पुरूष अपनी पत्नी को याजक के पास लाए और साथ में अर्घ भी लाए तथा जौ का मैदा चढ़ावा लाए जो पाप की सूचक हो।
Numbers 5:16
याजक ने पहले क्या किया?
वह उस स्त्री को यहोवा के समक्ष खड़ा करे, फिर पवित्र जल के पात्र में निवास स्थान की भूमि की कुछ मिट्टी उस जल में डाल दे।
Numbers 5:17
याजक ने पहले क्या किया?
वह उस स्त्री को यहोवा के समक्ष खड़ा करे, फिर पवित्र जल के पात्र में निवास स्थान की भूमि की कुछ मिट्टी उस जल में डाल दे।
Numbers 5:18
फिर याजक ने क्या किया?
याजक उस स्त्री के सिर के बाल बिखराए और स्मरण दिलानेवाले अन्नबलि को जो जलनवाला है उसके हाथों पर धर दे। फिर याजक अपने हाथ में कड़वे जल को हाथ में पकड़कर उसे शपथ खिलाए कि जो उस पर श्राप लाए यदि वह विश्वासघाती हुई।
Numbers 5:19-21
फिर याजक ने क्या किया?
याजक उस स्त्री के सिर के बाल बिखराए और स्मरण दिलानेवाले अन्नबलि को जो जलनवाला है उसके हाथों पर धर दे। फिर याजक अपने हाथ में कड़वे जल को हाथ में पकड़कर उसे शपथ खिलाए कि जो उस पर श्राप लाए यदि वह विश्वासघाती हुई।
Numbers 5:22-23
अगर वह दोषी थी तो श्राप का क्या कारण था?
श्राप से उसकी जांघें सड़ जायेगी और उसका उदर फूल जाएगा।
Numbers 5:24
याजक को उस कडवा जल के साथ क्या करना था, जो श्राप का कारण था?
याजक को उस स्त्री को कड़वा जल पिलाना था।
Numbers 5:25
याजक ने अन्नबलि के साथ क्या किया?
याजक ने स्त्री के हाथ से अनाज की भेंट ले ली, उसे यहोवा के पास रखकर यहोवा का एक हिस्सा दिया, और उसे वेदी पर जला दिया।
Numbers 5:26
याजक ने अन्नबलि के साथ क्या किया?
याजक ने स्त्री के हाथ से अनाज की भेंट ले ली, उसे यहोवा के पास रखकर यहोवा का एक हिस्सा दिया, और उसे वेदी पर जला दिया।
याजक ने कड़वे पानी के साथ क्या किया?
उसने स्त्री को वह जल पीने को दिया।
Numbers 5:27
अगर स्त्री ने अपने पति के खिलाफ पाप किया तो क्या होगा?
उस स्त्री का पेट फूल जाएगा, और उसकी जाँघ सड़ जाएगी, और उस स्त्री का नाम उसके लोगों के बीच श्रापित होगा।
Numbers 5:28
अगर वह स्त्री को अशुद्ध नहीं किया गया तो उस स्त्री के साथ क्या होगा?
वह निर्दोष ठहरेगी और गर्भवती हो सकेगी।
Numbers 5:29
जलन की व्यवस्था क्या है?
यह स्त्री के लिए व्यवस्था है जब वह अपने पति को छोड़ दूसरे की ओर फिरके अशुद्ध हो। जब पुरुष अपनी पत्नी से जलन करता है तो जलन की भावना वाले के लिए भी यह व्यवस्था है।
Numbers 5:30-31
जलन की व्यवस्था क्या है?
यह स्त्री के लिए व्यवस्था है जब वह अपने पति को छोड़ दूसरे की ओर फिरके अशुद्ध हो। जब पुरुष अपनी पत्नी से जलन करता है तो जलन की भावना वाले के लिए भी यह व्यवस्था है।
Numbers 6
Numbers 6:2
किसने नाज़ीर की विशेष मन्नत मानकर अपने आप को यहोवा के लिए अलग किया?
एक पुरुष या एक स्त्री ने नाज़ीर की विशेष मन्नत मानकर अपने आप को यहोवा के लिए अलग किया।
Numbers 6:3
उस व्यक्ति को जिसने नाज़िरियों की मन्नत मानकर अपने आप को यहोवा के लिए अलग किए गए दिनों में क्या नहीं खाना चाहिए?
वह दाखमधु, मदिरा, सिरका, अंगूर का रस, अंगूर, और किशमिश न खाए- जिसमें अंगूर है।
Numbers 6:4
उस व्यक्ति को जिसने नाज़िरियों की मन्नत मानकर अपने आप को यहोवा के लिए अलग किए गए दिनों में क्या नहीं खाना चाहिए?
वह दाखमधु, मदिरा, सिरका, अंगूर का रस, अंगूर, और किशमिश न खाए- जिसमें अंगूर है।
Numbers 6:5
जितने दिन वह अलग रहा उतने दिन तक उसने किसका उपयोग नहीं किया?
जितने दिन वह अलग रहा उतने दिन तक उसने सिर पर छुरा न फिराया।
Numbers 6:6-7
जिस व्यक्ति ने नाज़िरियों की मन्नत मानकर जितने दिन वह यहोवा के लिये अलग रहे उतने दिन तक किस के पास न जाए?
जिस व्यक्ति ने नाज़िरियों की मन्नत मानी है वह किसी लोथ के पास न जाए।
Numbers 6:8
वह अपने अलग रहने के सारे दिनों में किस के लिए पवित्र ठहरा था?
वह अपने अलग रहने के सारे दिनों में यहोवा के लिये पवित्र ठहरा था।
Numbers 6:9
नाज़ीर ने सात दिन बाद क्या किया जब वह मृत शरीर से अशुद्ध हो गया?
वह सात दिन बाद अपना सिर मुंडवाता है।
Numbers 6:10
अशुद्ध नाज़ीर को प्रायश्चित के तौर पर सबसे पहले आंठवे दिन याजक के पास मिलापवाले तम्बू के द्वार पर अपने आप को शुद्ध के लिए क्या समर्पित करना था?
आंठवे दिन उसे प्रायश्चित के तौर पर याजक के पास दो पण्डुकी या कबूतरी के दो बच्चे लेकर मिलापवाले तम्बू के द्वार पर समर्पित करना था। तब उसे उसी दिन खुद को पवित्र करना पड़ा।
Numbers 6:11
अशुद्ध नाज़ीर को प्रायश्चित के तौर पर सबसे पहले आंठवे दिन याजक के पास मिलापवाले तम्बू के द्वार पर अपने आप को शुद्ध के लिए क्या समर्पित करना था?
आंठवे दिन उसे प्रायश्चित के तौर पर याजक के पास दो पण्डुकी या कबूतरी के दो बच्चे लेकर मिलापवाले तम्बू के द्वार पर समर्पित करना था। तब उसे उसी दिन खुद को पवित्र करना पड़ा।
यह दो भेंट किस लिए थे?
यह दो भेंट एक पापबलि और दूसरे होमबलि के लिए थे जो प्रायश्चित के रूप में था।
Numbers 6:12-13
अपने अलग रहने के दिनों में यहोवा को अपने आप को समर्पित करने के लिए कौन सा दोषबलि ठहराना था?
अपने अलग रहने के दिनों में यहोवा को अपने आप को समर्पित करने के लिए, उसे एक वर्ष का एक भेड़ का बच्चा दोषबलि करके ठहराना था।
Numbers 6:14
अशुद्ध नाज़ीर को कौन सी पापबलि अपने दोषबलि के भेड़ के बच्चे के साथ मिलापवाले तम्बू के प्रवेश द्वार पर लाना था?
उसे एक वर्ष का एक निर्दोष भेड़ की बच्ची को पापबलि में चढ़ाना था, मेलबलि के लिये एक निर्दोष मेढ़ा, अख़मीरी रोटियों की एक टोकरी, अन्नबलि और यहोवा को अर्घ चढ़ाना था।
Numbers 6:15
अशुद्ध नाज़ीर को कौन सी पापबलि अपने दोषबलि के भेड़ के बच्चे के साथ मिलापवाले तम्बू के प्रवेश द्वार पर लाना था?
उसे एक वर्ष का एक निर्दोष भेड़ की बच्ची को पापबलि में चढ़ाना था, मेलबलि के लिये एक निर्दोष मेढ़ा, अख़मीरी रोटियों की एक टोकरी, अन्नबलि और यहोवा को अर्घ चढ़ाना था।
Numbers 6:16
नाज़ीर के लिए यहोवा को भेंट किसे चढ़ाना था?
याजक को उन्हें यहोवा के सामने चढ़ाना था।
Numbers 6:17
नाज़ीर के लिए यहोवा को भेंट किसे चढ़ाना था?
याजक को उन्हें यहोवा के सामने चढ़ाना था।
Numbers 6:18
नाज़ीर को अपने सिर से मुंडे बाल के साथ क्या करना था?
उसे बाल को लेना पड़ा था और उसे मेलबलि के नीचे आग लगाना था।
Numbers 6:19
याजक ने नाज़ीरियों के हाथों में क्या रखा ताकि वे हिलाने भेट करके यहोवा को चढ़ाए?
नाज़ीरियों के हाथों में, याजक ने मेढ़े का पकाया हुआ कंधा, टोकरी में से एक अख़मीरी रोटी और एक अख़मीरी पापड़ी को यहोवा के सामने हिलाए।
Numbers 6:20-24
याजक ने नाज़ीरियों के हाथों में क्या रखा ताकि वे हिलाने भेट करके यहोवा को चढ़ाए?
नाज़ीरियों के हाथों में, याजक ने मेढ़े का पकाया हुआ कंधा, टोकरी में से एक अख़मीरी रोटी और एक अख़मीरी पापड़ी को यहोवा के सामने हिलाए।
यह भेंट, हिलाई हुई छाती और उठाई हुई जाँघ समेत यह किसके लिए ठहराया गया था?
यह भेंट, हिलाई हुई छाती और उठाई हुई जाँघ समेत, याजक के लिए ठहराया गया था।
नाज़ीर उसके बाद क्या पी सकता था?
नाज़ीर दाखमधु पी सकता था।
Numbers 6:25
हारून और उसके पुत्रों को यहोवा का कौन सा आशीष लोगों को देना था?
हारून और उसके पुत्रों को यहोवा का प्रकाश और शान्ति का आशीष देना था।
Numbers 6:26-27
हारून और उसके पुत्रों को यहोवा का कौन सा आशीष लोगों को देना था?
हारून और उसके पुत्रों को यहोवा का प्रकाश और शान्ति का आशीष देना था।
Numbers 7
Numbers 7:1-2
निवास और वेदी का पूरा होने के दिन मूसा ने यहोवा को अभिषेक और उसे पवित्र किस से किया?
उसने निवास, उसके सारे सामान, वेदी और उपकरणों को यहोवा के लिए अभिषेक करके पवित्र किया।
Numbers 7:3-4
इस्राएल के प्रधान निवास के सामने भेंट के लिए क्या लाए?
उन्होंने छः भरी हुई गाड़ियाँ और बारह बैल को निवास के सामने भेंट के लिए लाए।
Numbers 7:5-6
मूसा ने भेंट किसको दिया?
मूसा ने प्रत्येक लेवी वंशी को उसके काम के अनुसार यह भेंट दिया।
Numbers 7:7
गेर्शोन और उसके वंशजों को उनके विशेष सेवकाई के अनुसार उन्हें क्या मिला?
गेर्शोन और उसके वंशजों को दो गाड़ियाँ और चार बैल मिले।
Numbers 7:8
मरारी और उसके वंशजों को उनके विशेष सेवकाई के अनुसार उन्हें क्या मिला?
मरारी और उसके वंशजों को चार गाड़ियाँ और आठ बैल मिले।
Numbers 7:9
कहात के वंशजों को भेंट में चढ़ाए गए कोई भी गाड़ियां और बैल क्यों नहीं मिला?
कहात के वंशजों को भेंट में चढ़ाए गए कोई भी गाड़ियां और बैल नहीं मिला क्योंकि वे अपने कंधों पर मिलापवाले तम्बू का सामान उठाकर चलते थे।
Numbers 7:10-11
वेदी के समर्पण में प्रत्येक प्रधान को अपनी भेट किस दिन चढ़ानी थी?
अपने ही दिन प्रत्येक प्रधान वेदी के सामने अपने भेंट को चड़ाएगा।
Numbers 7:12-17
इस्राएल के बारह गोत्रों में से पहला कौन था जिसने वेदी के समर्पण के लिए भेंट को चढ़ाया था?
यहूदा इस्राएल के बारह गोत्रों में से पहला था जिसने वेदी के समर्पण के लिए भेंट को चढ़ाया था।
Numbers 7:18-23
दूसरे दिन, इस्राएल के बारह गोत्रों में से किस ने वेदी के समर्पण के लिए भेंट को चढ़ाया?
दूसरे दिन, इस्राएल के बारह गोत्रों के इस्साकार ने वेदी के समर्पण के लिए भेंट को चढ़ाया।
Numbers 7:24-29
तीसरे दिन, इस्राएल के बारह गोत्रों में से किस ने वेदी के समर्पण के लिए भेंट को चढ़ाया?
तीसरे दिन, इस्राएल के बारह गोत्रों के जबूलून ने वेदी के समर्पण के लिए भेंट को चढ़ाया।
Numbers 7:30-35
चौथे दिन, इस्राएल के बारह गोत्रों में से किस ने वेदी के समर्पण के लिए भेंट को चढ़ाया?
चौथे दिन, इस्राएल के बारह गोत्रों के रूबेन ने वेदी के समर्पण के लिए भेंट को चढ़ाया।
Numbers 7:36-41
पाँचवें दिन, इस्राएल के बारह गोत्रों में से किस ने वेदी के समर्पण के लिए भेंट को चढ़ाया?
पाँचवें दिन, इस्राएल के बारह गोत्रों के शिमोन ने वेदी के समर्पण के लिए भेंट चढ़ाया।
Numbers 7:42-53
छठवें दिन, इस्राएल के बारह गोत्रों में से किस ने वेदी के समर्पण के लिए भेंट को चढ़ाया?
छठवें दिन, इस्राएल के बारह गोत्रों के गाद ने वेदी के समर्पण के लिए भेंट को चढ़ाया।
Numbers 7:54-59
आठवें दिन, इस्राएल के बारह गोत्रों में से किस ने वेदी के समर्पण के लिए भेंट को चढ़ाया?
आठवें दिन, इस्राएल के बारह गोत्रों के मनश्शे ने वेदी के समर्पण के लिए भेंट को चढ़ाया।
Numbers 7:60-65
नवें दिन, इस्राएल के बारह गोत्रों में से किस ने वेदी के समर्पण के लिए भेंट को चढ़ाया?
नवें दिन, इस्राएल के बारह गोत्रों के बिन्यामीन ने वेदी के समर्पण के लिए भेंट को चढ़ाया।
ग्यारहवें दिन, इस्राएल के बारह गोत्रों में से किस ने वेदी के समर्पण के लिए भेंट को चढ़ाया?
ग्यारहवें दिन, इस्राएल के बारह गोत्रों के आशेर ने वेदी के समर्पण के लिए भेंट को चढ़ाया।
बारहवें दिन, इस्राएल के बारह गोत्रों में से किस ने वेदी के समर्पण के लिए भेंट को चढ़ाया?
बारहवें दिन, इस्राएल के बारह गोत्रों के नप्ताली ने वेदी के समर्पण के लिए भेंट को चढ़ाया।
Numbers 7:66-88
दसवें दिन, इस्राएल के बारह गोत्रों में से किस ने वेदी के समर्पण के लिए भेंट को चढ़ाया?
दसवें दिन, इस्राएल के बारह गोत्रों के दान ने वेदी के समर्पण के लिए भेंट को चढ़ाया।
Numbers 7:89
जब वह मिलापवाले तम्बू में था तब यहोवा ने किस स्थान में मूसा से बात की थी?
यहोवा ने मूसा से प्रायश्चित के ढकने पर से जो साक्षीपत्र के सन्दूक के ऊपर था, दोनों करूबों के मध्य में से बात की थी।
Numbers 8
Numbers 8:2-3
सात दीपकों के बारे में यहोवा ने हारून के लिए क्या आज्ञा दी?
यहोवा ने आज्ञा दी कि उनका प्रकाश दीवट के सामने हो।
Numbers 8:4
किसने मूसा को दीपक के लिए नमूना दिखाया?
यहोवा ने मूसा को दीपक के लिए नमूना दिखाया।
Numbers 8:5-6
यहोवा ने मूसा से लेवियों को क्या करने के लिए कहा?
यहोवा ने मूसा से लेवियों को इस्राएल के लोगों में से लेने और उन्हें शुद्ध करने के लिए कहा।
Numbers 8:7
मूसा ने लेवियों को शुद्ध करने के लिए क्या किया?
मूसा ने उन पर पावन करनेवाला जल छिड़क दिया, अपने सर्वांग को मुण्डन कराएँ, और अपने वस्त्र धोएँ।
Numbers 8:8-9
लेवियों ने क्या भेंट अर्पण किया?
लेवियों ने दो बछड़ों को अर्पण किया और एक अन्नबलि तेल से सने हुए मैदे को साथ लाए।
Numbers 8:10
यहोवा ने मूसा को इस्राएलियों के लोगों से लेवियों को क्या करने को कहा की वो उन्हें शुद्ध करे?
यहोवा ने इस्राएलियों के लोगों से लेवियों पर अपना हाथ रखने के लिए कहा।
Numbers 8:11
उन्होंने लेवियों को क्यों अर्पण किया जैसे कि वे यहोवा से पहले ऊंचे हुए थे?
उन्होंने लेवियों को लोगों की ओर से अर्पण किया ताकि लेवियों यहोवा की सेवा कर सकें।
Numbers 8:12-13
लेवियों के लिए बछड़ा किस तरह का भेंट था?
लेवियों के लिए बछड़ा एक पापबलि और होमबलि प्रायश्चित के लिए था।
लेवियों ने अपना हाथ कहाँ रखा?
लेवियों ने बछड़ों के सिरों पर अपने हाथों को रखा।
Numbers 8:14
वह कौन सा गोत्र था जिसे अलग करके शुद्ध किया गया, और भेंट से अर्पण किया गया कि मिलापवाले तम्बू में यहोवा की सेवा में कर सकें?
लेवीय गोत्र को अलग किया गया, शुद्ध किया गया, और भेंट से अर्पण किया गया ताकि वे मिलापवाले तम्बू में यहोवा की सेवा कर सकें।
Numbers 8:15-16
वह कौन सा गोत्र था जिसे अलग करके शुद्ध किया गया, और भेंट से अर्पण किया गया कि मिलापवाले तम्बू में यहोवा की सेवा में कर सकें?
लेवीय गोत्र को अलग किया गया, शुद्ध किया गया, और भेंट से अर्पण किया गया ताकि वे मिलापवाले तम्बू में यहोवा की सेवा कर सकें।
Numbers 8:17-18
यहोवा ने सभी पहलौठे लोगों और पशुओं को अपने लिए अलग कब किया?
यहोवा ने अपने लिए सभी पहलौठे लोगों और पशुओं को अलग कर दिया जिस दिन से उसने मिस्रियों से मिस्र पहलौठे लोगों और पशुओं को नष्ट कर दिया।
Numbers 8:19
यहोवा ने इस्राएलियों के लोगों के लिए प्रायश्चित करने के लिए किसको दिया ताकि पवित्र स्थान के समीप आने पर कोई महा- विपत्ति न पहुंचे?
उसने लेवियों को, पहलौठों के बदले, हारून और उसके पुत्रों को सेवा करने और मिलापवाले तम्बू में लोगों के लिए प्रायश्चित करने के लिए दिया।
Numbers 8:20-23
क्या मूसा, हारून और सारी मण्डली ने सब कुछ किया जो यहोवा ने लेवियों के विषय में आज्ञा दिया था?
हां, उन्होंने ठीक वैसा ही किया जो यहोवा ने मूसा को लेवियों के विषय में आज्ञा दिया था।
Numbers 8:24-25
यहोवा ने मिलापवाले तम्बू की सेवा करने की आयु के सम्बन्ध में मूसा से क्या कहा?
लेवियों जो पच्चीस वर्ष के थे वे पचास वर्ष तक सेवा कर सकते थे।
Numbers 8:26
पचास वर्ष के बाद तम्बू में सेवा नहीं कर सके तो वे क्या कर सकते थे?
पचास वर्ष के बाद लेवियों अपने भाई-बन्धुओं की रक्षा करे।
Numbers 9
Numbers 9:1-2
सीनै के जंगल में मूसा से किसने बात की?
यहोवा ने सीनै के जंगल में मूसा से बात की।
यहोवा ने मूसा से कब बात की?
मिस्र देश से निकलने के बाद यहोवा ने दूसरे वर्ष के पहले महीने में मूसा से बात की।
Numbers 9:3-6
जब इस्राएल के लोग सीनै के जंगल में रहे, तब वे फसह का पर्व कब मनाएंगे?
हर साल वे पहले महीने के चौदहवें दिन वो फसह का पर्व मनाएंगे।
Numbers 9:7-9
मूसा यहोवा के पास किस प्रश्न के साथ गया?
मूसा एक प्रश्न के साथ यहोवा के पास गया क्योंकि वहां ऐसे लोग थे जो अशुद्ध थे परन्तु फसह मनाना चाहते थे।
Numbers 9:10
यहोवा के लिए मूसा के प्रश्न का क्या जवाब था?
यहोवा ने मूसा से कहा कि यदि कोई वंश में से कोई भी किसी लोथ के कारण अशुद्ध था या क्योंकि वह दूर की यात्रा पर था, तो भी वह फसह मना सकता था।
Numbers 9:11
उन लोगों को पहले महीने के चौदहवें दिन के बजाय फसह मनाने के लिए कब रखा गया था?
वे लोग जो अशुद्ध थे या दूर की यात्रा पर वे दूसरे महीने के चौदहवें दिन फसह मनाते थे।
फसह मनाने के लिए कुछ नियम क्या थे?
उन्होंने फसह अख़मीरी रोटी के साथ खाया और कड़वा सागपात और बलिपशु की हड्डी ना तोड़ने के दौरान सवेरे तक कुछ भी नहीं छोड़ा।
Numbers 9:12
फसह मनाने के लिए कुछ नियम क्या थे?
उन्होंने फसह अख़मीरी रोटी के साथ खाया और कड़वा सागपात और बलिपशु की हड्डी ना तोड़ने के दौरान सवेरे तक कुछ भी नहीं छोड़ा।
Numbers 9:13
किसी मनुष्य को अपने लोगों में से किस तरह नाश किया जाए?
एक मनुष्य जो शुद्ध हो और यात्रा पर न हो परन्तु फसह के पर्व को न माने जो यहोवा चाहता था उसे नाश किया जाए।
Numbers 9:14
इस्राएल के देश में एक परदेशी के लिए फसह का नियम क्या था?
उसे फसह मनाने की, विधि पालन करने की ,और नियम के अनुसार उसको मनना था।।
Numbers 9:15
संध्या को निवास पर बादल में क्या हुआ?
बादल रात में आग के समान दिखाई दी।
Numbers 9:16
संध्या को निवास पर बादल में क्या हुआ?
बादल रात में आग के समान दिखाई दी।
Numbers 9:17-18
लोग कैसे जानते थे कि प्रस्थान करना था या नहीं?
जब बादल तम्बू पर से उठ जाता, तब लोग प्रस्थान करेंगे; जब बादल ठहर जाता, लोग अपने डेरे खड़े करते थे।
Numbers 9:19
जब बादल बहुत दिनों तक निवास पर छाया रहता तब लोग क्या करते थे?
लोग यहोवा के आज्ञा को मानते और प्रस्थान नहीं करते थे।
Numbers 9:20
ऐसा समय कब हुआ जब लोग प्रस्थान करते थे?
लोग प्रस्थान तभी करते थे जब बादल यहोवा के आदेश पर उठाया जाता था।
Numbers 9:21
ऐसा समय कब हुआ जब लोग प्रस्थान करते थे?
लोग प्रस्थान तभी करते थे जब बादल यहोवा के आदेश पर उठाया जाता था।
Numbers 9:22
इस्राएल के लोग कब अपने अपने डेरों में रहते थे और प्रस्थान नहीं करते थे?
जब बादल निवास पर ठहरा रहता, तब तक इस्राएल के लोग अपने अपने डेरों में रहते थे और प्रस्थान नहीं करते थे।
Numbers 9:23
इस्राएल के लोगों ने यहोवा के आदेशों को कैसे पाया?
इस्राएल के लोगों ने मूसा के द्वारा यहोवा के आदेशों को पाया।
Numbers 10
Numbers 10:2
यहोवा ने मूसा को चाँदी की दो तुरहियां बनाने के लिए क्यों कहा?
यहोवा ने मूसा को दो चाँदी की तुरहियां बनाने के लिए कहा ताकि मण्डली को एक साथ बुलाया जा सके या छावनियों को प्रस्थान किया जा सके।
Numbers 10:3
तुरहियां को किसे फूंकना था?
याजकों को तुरहियां फूंकना था।
Numbers 10:4
मूसा के पास इकट्ठे होने के लिए प्रधान लोग के लिए क्या चिन्ह था?
जब याजक केवल एक ही तुरही फूंकेगे, तो वह चिन्ह था प्रधान लोग के लिए की वह मूसा के पास इकट्ठा हो।
Numbers 10:5
पूर्व दिशा की ओर लोगों का प्रस्थान होने के लिए चिन्ह क्या था?
पूर्व दिशा की ओर लोगों का प्रस्थान होने के लिए चिन्ह साँस बाँधकर फूंकना था।
Numbers 10:6
दक्षिण दिशा की छावनियों का प्रस्थान होने के लिए चिन्ह क्या था?
दक्षिण दिशा की छावनियों का प्रस्थान होने के लिए चिन्ह दूसरी बार साँस बाँधकर फूंकना था।
Numbers 10:7
नरम साँस बाँधकर फूंकने का चिन्ह क्या था?
सभा को साथ इकट्ठा होना था।
Numbers 10:8
किसे तुरहियों को लगातार फूंकना था?
हारून के पुत्र, याजक, को ही तुरहियों को लगातार फूंकना था।
Numbers 10:9
जब वे युद्ध में गए और तुरहियों को साँस बाँधकर फूँके, तो यहोवा क्या करेगा?
जब वे युद्ध में गए और तुरहियों को साँस बाँधकर फूँके, तो यहोवा उन्हें स्मरण करेगा और उन्हें अपने शत्रुओं से बचाएगा।
Numbers 10:10
आनन्द के दिन परमेश्वर को स्मरण रखने के लिए क्या था,कि यहोवा उनका परमेश्वर था?
वे अपने होमबलियों और मेलबलियों के साथ उन तुरहियों को फूँकेगें ।
Numbers 10:11
दूसरे वर्ष के, दूसरे महीने में, महीने के बीसवें दिन में क्या हुआ?
दूसरे वर्ष के, दूसरे महीने में, महीने के बीसवें दिन में, बादल साक्षी के निवास के तम्बू पर से उठ गया ।
Numbers 10:12-13
सीनै के जंगल में से निकलकर इस्राएल के लोग कहां गए?
लोग सीनै के जंगल में से पारान के जंगल में गए ।
Numbers 10:14-16
कौन सा छावनी सबसे पहले प्रस्थान हुआ?
यहूदियों की छावनी सबसे पहले प्रस्थान हुआ।
Numbers 10:17-20
किसने तम्बू की देखभाल की?
गेर्शोनियों और मरारियों ने तम्बू की देखभाल की।
Numbers 10:21
पवित्र वस्तु को किसने उठाया?
कहातियों ने पवित्र वस्तु को उठाया।
Numbers 10:22-24
अगली दल कौन से झण्डे से प्रस्थान हुए?
एप्रैम के झण्डे से अगली दल प्रस्थान हुए।
Numbers 10:25-28
आखिरी दल कौन से झण्डे से प्रस्थान हुए?
दानियों के दल जो छावनी में कूच कर रहे थे वो आखिरी में प्रस्थान हुए।
Numbers 10:29
रूएल कौन था?
रूएल मूसा का ससुर था।
मूसा ने इस्राएल के लोगों के साथ किसे संग आने के लिए आमंत्रित किया?
मूसा ने अपने ससुर के पुत्र होबाब को आमंत्रित किया।
Numbers 10:30
होबाब उसके बजाय कहां जाना चाहता था?
होबाब अपने देश और कुटुम्बियों के पास जाना चाहता था।
Numbers 10:31-32
मूसा होबाब को उनके संग क्यों भेजना चाहता था?
मूसा चाहता था कि होबाब उनके संग जाए क्योंकि उसे ही मालूम था कि जंगल में कहाँ डेरा खड़ा करना चाहिये।
Numbers 10:33
दिन के समय जब वे वाचा के संदूक के साथ यात्रा करते थे तब उनके ऊपर कौन होता था?
दिन के समय जब वे वाचा के संदूक के साथ यात्रा करते थे तब उनके ऊपर यहोवा का बादल होता था।
Numbers 10:34
दिन के समय जब वे वाचा के संदूक के साथ यात्रा करते थे तब उनके ऊपर कौन होता था?
दिन के समय जब वे वाचा के संदूक के साथ यात्रा करते थे तब उनके ऊपर यहोवा का बादल होता था।
Numbers 10:35
जब वे यात्रा आरंभ करते थे तब मूसा यहोवा से क्या विनती करता था?
मूसा यहोवा से विनती करता था कि वह उनके शत्रुओं को तितर-बितर कर दे और जो उससे बैर रखते है वे उसके सामने से भाग जाएँ।
Numbers 10:36
मूसा ने उनके ठहर जाने पर यहोवा से क्या कहा?
उसने यहोवा से हजारों हजार इस्राएलियों में लौटकर आने को कहा।
Numbers 11
Numbers 11:1
यहोवा लोगों के किस बातों को सुन रह था?
यहोवा लोगों की शिकायतें सुन रहा था।
Numbers 11:2-3
इस्राएलियों ने मूसा से आग के भय की पुकार की तो मूसा ने क्या किया?
जब उन्होंने मूसा को बुलाया, तो उसने यहोवा से प्रार्थना की और आग बुझ गई।
Numbers 11:4-7
इस्राएलियों ने विलाप करके क्या मांगा?
इस्राएल के लोग रोते और कहा, “हमें माँस खाने को कौन देगा?
Numbers 11:8
लोगों को मन्ना कहां मिलेगा?
लोग छावनी के बाहर निकलकर और मन्ना को बटोरते थे।
Numbers 11:9-10
मन्ना छावनी में कब गिरता था?
जब रात में छावनी पर ओस पड़ती थी, तब मन्ना गिरता था।
Numbers 11:11-12
मूसा ने कैसे कहा कि यहोवा ने उसके साथ व्यवहार किया था?
मूसा ने कहा कि यहोवा ने अपने दास से इतनी बुरी तरह व्यवहार किया था।
Numbers 11:13-15
लोग मूसा के समक्ष रोकर क्या मांग रहे थे?
वे मूसा के सामने रोकर खाने को मांस मांग रहे थे।
Numbers 11:16
यहोवा ने मूसा को किसे लाने को कहा?
यहोवा ने मूसा से उसे इस्राएल के सत्तर पुरनियों को लाने के लिए कहा।
Numbers 11:17
यहोवा ने क्या कहा था कि पुरनिये करेंगे जब उन पर वो आत्मा भेजेगा?
यहोवा ने कहा कि पुरनिये को मूसा के संग लोगों का भार उठाना होगा।
Numbers 11:18-19
लोगों को खाने के लिए मांस कौन देगा?
यहोवा उन्हें मांस देगा, और वे उसे खाएंगे।
Numbers 11:20-22
यहोवा ने कब तक कहा कि लोग मांस खाएंगे?
लोग पूरे महीने भर मांस को खाएंगे।
Numbers 11:23-24
यहोवा ने क्या कहा था कि मूसा यहोवा के वचन के बारे में क्या देखेगा?
यहोवा ने कहा कि मूसा यह देखेगा कि यहोवा का वचन पूरा होता है या नहीं।
Numbers 11:25
जब आत्मा उनमें आई तो सत्तर पुरनियों ने क्या किया?
जब आत्मा उनमें आई तो सत्तर पुरनियों ने भविष्यद्वाणी की।
Numbers 11:26-27
छावनी में रहने वाले दो मनुष्य के साथ क्या हुआ?
आत्मा उन लोगों मे आई जो छावनी में रह गए थे।
Numbers 11:28-30
यहोशू ने मूसा से उन दो मनुष्य के बारे में क्या करने के लिए कहा जो छावनी में भविष्यद्वाणी कर रहे थे?
यहोशू ने मूसा से भविष्यद्वाणी करने वालों को रोकने के लिए कहा।
Numbers 11:31
छावनी से कितने दूर बटेर गिरे?
बटेर छावनी के पास गिरे, एक तरफ एक दिन की यात्रा और दूसरी तरफ एक दिन की यात्रा।
Numbers 11:32
लोग कितने समय तक बटेर इकट्ठा कर रहे थे?
लोग दिन भर, रात भर, और दूसरे दिन भी इकट्ठा करने में व्यस्त थे।
Numbers 11:33-35
यहोवा का कोप उन पर कैसे भड़क उठा, जबकि लोग मांस चबा रहे थे?
जब लोग चबा रहे थे, यहोवा का कोप उन पर था और उसने उनको बहुत बड़ी मार से मारा।
Numbers 12
Numbers 12:1-2
मिर्याम और हारून ने मूसा के विरुद्ध क्यों कहा?
मिर्याम और हारून ने मूसा के विरूद्ध कहा क्योंकि मूसा ने एक कूशी स्त्री के साथ विवाह कर लिया था।
Numbers 12:3
मूसा की दीनता पर बल देने के लिए क्या कहा गया था?
मूसा पृथ्वी के सब मनुष्यों से अधिक नम्र था।
Numbers 12:4
यहोवा ने मूसा, हारून और मिर्याम को कहां से बुलाया?
यहोवा ने मूसा, हारून और मिर्याम को मिलापवाले तम्बू से बुलाया।
Numbers 12:5
यहोवा ने उनसे बात करने के लिए किसमें से और कहाँ की?
यहोवा बादल के खम्भे से उतरकर और तम्बू के द्वार पर खड़ा हुआ।
Numbers 12:6-7
यहोवा लोगों में भविष्यद्वक्ताओं पर कैसे प्रकट होता था?
जब यहोवा का एक भविष्यवक्ता लोगों के साथ था, तब यहोवा ने अपने आप को भविष्यद्वक्ता को दर्शन और स्वप्न में प्रगट हुआ।
Numbers 12:8
यहोवा दूसरे भविष्यवक्ताओं की तुलना में मूसा से अलग कैसे बात किया करता?
यहोवा ने मूसा से आमने सामने बात की, न कि दर्शन या गुप्त रीति से।
Numbers 12:9
यहोवा ने हारून और मिर्याम को कैसे प्रतिक्रिया दी?
उसका कोप उन पर भड़का।
Numbers 12:10
हारून ने मिर्याम के बारे में क्या देखा जब यहोवा ने छोड़ा और बादल तम्बू के ऊपर से उठ गया?
जब बादल तम्बू के ऊपर से उठ गया, तो मिर्याम कोढ़ से हिम के समान श्वेत हो गई।
Numbers 12:11
मूसा से जो उन्होंने कहा था, उसके बारे में हारून ने क्या कहा?
हारून ने कहा कि उन्होंने मूर्खता की बात और पाप किया था।
Numbers 12:12-13
हारून ने कैसे वर्णन किया कि मिर्याम का कोढ़ से देह कैसे था?
उसने उसे एक मरा हुआ नवजात शिशु जिसकी मॉस अधगली हो उसके समान वर्णन किया।
Numbers 12:14
यदि कोई पिता अपनी पुत्री के मुंह पर थूके तो उस पुत्री को सामान्यतः दण्ड क्या होगा?
यहोवा ने कहा कि यदि कोई पिता अपनी पुत्री के मुंह पर थूके तो वह सात दिनों तक लज्जित रहती है।
Numbers 12:15-16
मिर्याम को सात दिन तक कहाँ रहना था और मिर्याम को छावनी में लौटने तक लोगों ने क्या नहीं किया?
मिर्याम को छावनी से बाहर सात दिन तक बंद कर दिया गया और जब तक मिर्याम छावनी में न आई तब तक लोगों ने प्रस्थान नहीं किया।
Numbers 13
Numbers 13:2-15
यहोवा ने मूसा को कुछ लोगों को कहां भेजने के लिए कहा?
यहोवा ने मूसा को कुछ लोगों को कनान देश का भेद करने के लिए भेजने को कहा, जिसे उसने इस्राएल के लोगों को दिया था।
इस्राएल के लोगों में से भेजे गए लोगों की श्रेणी क्या थी?
इस्राएल के लोगों के बीच सभी लोग में से हर कोई एक गोत्र का प्रधान था।
Numbers 13:16-17
मूसा ने नून के पुत्र होशे के लिए कौन सा नाम रखा जिसे चुना गया था?
मूसा ने नून के पुत्र होशे को यहोशू के नाम से बुलाया।
Numbers 13:18
मूसा ने पुरुषों को देश के बसे हुए लोगों के बारे में देखने के लिए क्या कहा?
मूसा ने पुरुषों को देश के बसे हुए लोगों के बारे में देखने के लिए, कि वे बलवान हैं या निर्बल, थोड़े हैं या बहुत।
Numbers 13:19
मूसा ने पुरुषों को देश के बस्तियां के बारे में क्या देखने को बोला?
मूसा ने उन्हें यह देखने के लिए कहा कि वहां छावनियों हैं या गढ़वाले नगर है।
Numbers 13:20-22
मूसा ने पुरुषों को देश का भेद लेने के लिये क्या कहा और वे लौटकर क्या ले आए?
मूसा ने पुरुषों को यह देखने के लिए कहा कि वहां की भूमि फसल के लिए उपजाऊ है या नहीं और वहां वृक्ष हैं या नहीं और लौटकर वहां की उपज का नमूना ले आए।
Numbers 13:23-24
एशकोल के नाले में पुरुषों ने क्या तोड़ डाला?
जब वह एशकोल के नाले पहुंचे, तो उन्होंने एक डाली दाखों के गुच्छे समेत तोड़ डाला।
दाखों के गुच्छे समेत को वापस लाने के लिए कितने मनुष्य ने उठाया, और लोग और क्या लेकर आये?
दो मनुष्य ने दाखों को लाठी पर उठाया; उनके समूह अनारों और अंजीरों को भी लेकर आये।
Numbers 13:25
पुरुषों ने देश का निरीक्षण कब तक की?
पुरुष चालीस दिनों के बाद देश का निरीक्षण करके लौट आए।
Numbers 13:26-27
मूसा और हारून के अलावा उन्होंने किसको संदेशा दिया?
उन्होंने इस्राएल के लोगों के सारी मण्डली को संदेशा दिया।
Numbers 13:28-29
पुरुषों ने देश के लोगों के बारे में क्या वर्णन किया?
पुरुषों ने वर्णन किया कि जिन लोगों ने देश में घर बनाए थे वे बलवान थे।
पुरुषों ने देश के नगरों के बारे में क्या संदेश दिया?
पुरुषों ने संदेश दिया कि उनके नगर गढ़वाले और बहुत बड़े है।
Numbers 13:30
कालेब ने लोगों को देश को अपना करने के लिए प्रोत्साहित कब किया था?
कालेब ने लोगों को चढ़कर देश को अपना करने के लिए प्रोत्साहित किया।
Numbers 13:31-32
अन्य पुरुष जो कालेब के संग गए थे क्यों कहते रहे कि उन लोगों पर चढ़ने की शक्ति उन पर नहीं है?
अन्य पुरुष जो कालेब के संग गए थे कहते रहे कि उन लोगों पर चढ़ने की शक्ति उन पर नहीं है क्योंकि वे उनके मुकाबले ज्यादा बलवान थे।
Numbers 13:33
पुरुषों ने कैसे वर्णन किया कि उस देश के नपीलों की तुलना में वे कितने छोटे थे?
पुरुषों ने कहा कि अपनी दृष्टि में वे देश के नपीलों की तुलना में वे टिड्डे के सामान थे।
Numbers 14
Numbers 14:1
सारी मण्डली ने जब देश के नपीलों के बारे में सुना तो कैसी प्रतिक्रिया दी?
सारी मण्डली रात भर रोते ही रहे।
Numbers 14:2
जब मूसा और हारून पर बुड़बुड़ाने लगे तो इस्राएल के सारी मण्डली की क्या इच्छा थी?
उन्होंने मूसा और हारून से कहा कि उनकी इच्छा थी कि वे मिस्र देश में या जंगल में मर जाते।
Numbers 14:3
जिस देश में यहोवा उन्हें ले आया, उस देश में जाने के बजाए उन्हें कहाँ लौटना बेहतर लगा?
उन्होंने सोचा कि मिस्र में अपनी स्त्रियाँ और बाल-बच्चे के साथ मिस्र लौटना बेहतर लगा।
Numbers 14:4
लोग आपस में क्या करने के बारे में बात करने लगे?
उन्होंने प्रधान बनाने की बात की और मिस्र लौटने के बारे में बात करने लगे।
Numbers 14:5
मूसा और हारून ने मण्डली के सामने क्या किया?
मूसा और हारून ने मण्डली के सामने मुँह के बल गिरे।
Numbers 14:6
यहोशू और कालेब ने कैसा व्यवहार किया?
यहोशू और कालेब ने अपने अपने वस्त्र फाडकर और सभी लोगों से बात की।
Numbers 14:7
यहोशू और कालेब ने कैसा व्यवहार किया?
यहोशू और कालेब ने अपने अपने वस्त्र फाडकर और सभी लोगों से बात की।
Numbers 14:8
यहोशू और कालेब ने मण्डली को क्या बताया होगा यदि यहोवा उनसे प्रसन्न था?
उन्होंने कहा कि यदि यहोवा उनसे प्रसन्न होता तो वह उन्हें उस देश में ले जाएगा और उन्हें दे देगा।
यहोशू और कालेब ने देश का वर्णन कैसे किया?
यहोशू और कालेब ने उस देश को वो देश के रूप में वर्णित किया जिसमे दूध और मधु की धाराएँ बहती हैं।
Numbers 14:9
यहोशू और कालेब ने क्यों कहा कि उनके ऊपर से सुरक्षा हट गई है?
उन्होंने कहा कि देश के लोगों के ऊपर से सुरक्षा हट जाएगी क्योंकि यहोवा इस्राएल के लोगों के साथ था।
Numbers 14:10-11
यहोशू और कालेब के साथ सारी मण्डली क्या करना चाहते थे, और यहोवा का तेज कहां प्रकाशमान हुआ?
सारी मण्डली मौत के लिए यहोशू और कालेब को पथरवाह करके मार डालना चाहते थे। यहोवा का तेज मिलापवाले तम्बू में प्रकाशमान हुआ।
Numbers 14:12
यहोवा ने इस्राएल के लोगों को मरी और उन्हें निज भाग से उन्हें निकाल देने के बाद मूसा के कुल को आशीष देने की प्रस्ताव कैसे की?
यहोवा ने मूसा से कहा कि वह अपने कुल में से एक जाति उत्पन्न करेगा जो इस्राएल के लोगों से बड़ी और बलवन्त होगी।
Numbers 14:13-15
मूसा ने क्या कहा था की मिस्री के लोग करेंगे जब वे सुनेंगे की यहोवा ने इस्राएल को विनाशकारी कर दिया?
मूसा ने कहा कि मिस्रवासी इस देश के निवासियों को बताएंगे।
Numbers 14:16-18
मूसा ने क्या कहा कि जाति कहेंगे यदि यहोवा ने जंगल में इस्राएल के लोगों को घात कर डाला होता तो?
उसने कहा कि वे यह कहेंगे क्योंकि यहोवा उन लोगों को उस देश में जिसे उसने उन्हें देने की शपथ खाई थी पहुँचा न सका, उसने उन्हें जंगल में घात कर डाला।
Numbers 14:19
मूसा ने लोगों के पापों को क्षमा करने के लिए यहोवा से क्यों विनती की?
मूसा ने यहोवा से विनती की कि वह उनके पापों को अपनी बड़ी करूणा के अनुसार क्षमा कर दे।
Numbers 14:20
यहोवा ने क्या कहा कि होगा क्योंकि उसने उन्हें क्षमा कर दिया मूसा के विनती के अनुसार?
यहोवा ने कहा कि जैसे ही वह रहेगा, सारी पृथ्वी उस की महिमा से परिपूर्ण हो जाएगी।
Numbers 14:21
यहोवा ने क्या कहा कि होगा क्योंकि उसने उन्हें क्षमा कर दिया मूसा के विनती के अनुसार?
यहोवा ने कहा कि जैसे ही वह रहेगा, सारी पृथ्वी उस की महिमा से परिपूर्ण हो जाएगी।
Numbers 14:22
उन सभी लोगों ने क्या किया जिन्होंने यहोवा की महिमा को देखा था और उसके किए हुए आश्चर्यकर्मों जो उसने मिस्र में और जंगल में किए?
जिन लोगों ने उसकी महिमा और आश्चर्यकर्मों को देखा था उन्होंने उसकी दस बार परीक्षा की और उसके बातें को भी नहीं माना था।
Numbers 14:23
उन लोगों के साथ क्या होने जा रहा था जिन्होंने यहोवा का अपमान किया था?
जिन लोगों ने यहोवा का अपमान किया था वे उस देश को नहीं देख पाएंगे जिसके बारे में यहोवा ने उनके पूर्वजों से शपथ खाई।
Numbers 14:24
कालेब ने क्या किया क्योंकि उसके साथ और ही आत्मा थी, और कालेब के साथ क्या होगा?
कालेब के साथ और ही आत्मा थी इसलिए वह पूरी तरह से यहोवा का पिछा करता था; इसलिए वह उस देश में जाएगा जहां उसने अनुकरण की थी और उसके वंश उस देश का अधिकारी होगा।
Numbers 14:25-28
यहोवा ने लोगों को अगले दिन कहां जाने के लिए कहा?
यहोवा ने लोगों से कहा की कल तुम घूमकर और लाल समुद्र के मार्ग से जंगल में जाओ।
Numbers 14:29
यहोवा ने क्या बताया कि कितने वर्ष के लोग जंगल में मरेंगे?
यहोवा ने कहा कि बीस वर्ष या उससे अधिक के लोगों के शव इसी जंगल में पड़ी रहेंगी।
Numbers 14:30
बीस से अधिक वर्ष के दो पुरुष कौन थे जिनको यहोवा ने कहा कि वह उन्हें उस देश में ले जाएगा जिसमे उनको बसाने के लिए शपथ खाई?
उसने कहा कि वह केवल कालेब और यहोशू को उस देश में ले जाएगा जिसमे उसने उन्हें बसाने के लिए शपथ खाई।
Numbers 14:31-33
यहोवा ने और किसे कहा कि वह देश में ले जाएगा?
उसने कहा कि वह उन बाल बच्चे को उस देश में ले जाएगा जिनके माता-पिता ने कहा था कि वो लूट में चले जाएँगे।
Numbers 14:34-35
लोगों को उनके अधर्म के दण्ड को कितने साल तक उठाना होगा और उतने संख्या क्यों?
वे चालीस वर्षों तक अपने अधर्म के दण्ड को सहन करेंगे क्योंकि पुरुषों ने चालीस दिनों तक देश का भेद लेते रहे थे।
Numbers 14:36
उन लोगों के साथ क्या हुआ जो देश का भेद लेने गए थे?
जिन लोगों को मूसा ने देश का भेद लेने के लिए भेजा था वे सभी यहोवा की मरी से मर गए थे।
Numbers 14:37
उन लोगों के साथ क्या हुआ जो देश का भेद लेने गए थे?
जिन लोगों को मूसा ने देश का भेद लेने के लिए भेजा था वे सभी यहोवा की मरी से मर गए थे।
Numbers 14:38-40
जो लोग देश का भेद लेने गए थे, उनमें से जीवित कौन रहे?
जो लोग देश का भेद लेने के लिए गए थे, उनमें से केवल यहोशू और कालेब जीवित रहे।
Numbers 14:41
मूसा ने लोगों को देश में ना जाने के लिए क्यों कहा?
मूसा ने उन्हें न जाने के लिए कहा क्योंकि वे यहोवा के आदेश का उल्लंघन कर रहे थे और क्योंकि यहोवा उनके मध्य शत्रुओं को पराजित करने के लिए नहीं था।
Numbers 14:42-43
मूसा ने लोगों को देश में ना जाने के लिए क्यों कहा?
मूसा ने उन्हें न जाने के लिए कहा क्योंकि वे यहोवा के आदेश का उल्लंघन कर रहे थे और क्योंकि यहोवा उनके मध्य शत्रुओं को पराजित करने के लिए नहीं था।
Numbers 14:44-45
लोगों के साथ पहाड़ की चोटी में जाने के लिए छावनी किसने नहीं छोड़ा?
जब वे पहाड़ की चोटी में चले गए तो न तो मूसा न ही यहोवा के वाचा का सन्दूक छावनी से हटे।
Numbers 15
Numbers 15:3
यहोवा के लिए उत्सवों की भेंट में से क्या उत्पन्न हुई?
उत्सवों की भेंट में से यहोवा के लिए सुखदायक सुगन्ध उत्पन्न हुई।
Numbers 15:4
भेड़ के बच्चे के संग उन्हें कौन से अन्नबलि देने की ज़रूरत थी?
भेड़ के बच्चे के संग, उन्हें तेल से सना हुआ मैदा अन्नबलि के लिए चढ़ाना था।
Numbers 15:5-11
लोगों को होमबलि के साथ या प्रत्येक मेढ़े के बलि के साथ क्या पीना था?
लोगों को अपनी होमबलि के साथ या प्रत्येक मेढ़े के बलि के साथ दाखमधु अर्घ करने के लिए कहा गया था।
Numbers 15:12
भेंट के उन वाचाओं का पालन करने के लिए किसे कहा गया था?
जितने भी इस्राएल के देशी थे, उन्हें भेंट और बलि इसी रीति से करना था जैसा यहोवा ने यहां वर्णित किया था।
Numbers 15:13-14
भेंट के उन वाचाओं का पालन करने के लिए किसे कहा गया था?
जितने भी इस्राएल के देशी थे, उन्हें भेंट और बलि इसी रीति से करना था जैसा यहोवा ने यहां वर्णित किया था।
Numbers 15:15
इस्राएल के लोगों के संग रहने वाले परदेशी पर नियम और विधि कैसे ठहरेगा?
परदेशी और यात्रा करने वाले दोनों के लिये एक ही नियम और विधि होगी जो इस्राएल के लोगों के संग ठहरेगें।
Numbers 15:16-19
इस्राएल के लोगों के संग रहने वाले परदेशी पर नियम और विधि कैसे ठहरेगा?
परदेशी और यात्रा करने वाले दोनों के लिये एक ही नियम और विधि होगी जो इस्राएल के लोगों के संग ठहरेगें।
Numbers 15:20
लोगों को अपने पहले गुँधे हुए आटे के साथ क्या करना था?
लोगों को अपने पहले गुँधे हुए आटे की एक पापड़ी को उठाना था।
Numbers 15:21-23
यहोवा ने लोगों को पहले गुँधे हुए आटे से भेंट चढ़ाने के लिए कितनी बार आज्ञा दी?
उसने कहा कि उन लोगों को अपनी पीढ़ी में से एक भेंट को उठाना होगा।
Numbers 15:24
एक भूल से किया हुआ पाप के बारे में मण्डली को क्या करना था?
सारी मण्डली को एक बछड़ा, अन्नबलि और अर्घ चढ़ाए, और पापबलि के रूप में एक बकरा चढ़ाए।
Numbers 15:25
याजक को प्रायश्चित करने की आवश्यकता किसके लिए थी और क्यों?
याजक को लोगों के सारी मण्डली के लिए प्रायश्चित करना होगा क्योंकि पाप उनसे भूल से हुआ।
Numbers 15:26-29
याजक को प्रायश्चित करने की आवश्यकता किसके लिए थी और क्यों?
याजक को लोगों के सारी मण्डली के लिए प्रायश्चित करना होगा क्योंकि पाप उनसे भूल से हुआ।
Numbers 15:30
उस मनुष्य के साथ क्या किया जाना चाहिए जिसने ढिठाई में कुछ किया और क्यों?
जिस मनुष्य ने ढिठाई में कुछ किया हो वह अपने लोगों में से नाश किया जाए क्योंकि उसने यहोवा के वचन को तुच्छ जाना और उसकी आज्ञा को टाला।
Numbers 15:31-34
उस मनुष्य के साथ क्या किया जाना चाहिए जिसने ढिठाई में कुछ किया और क्यों?
जिस मनुष्य ने ढिठाई में कुछ किया हो वह अपने लोगों में से नाश किया जाए क्योंकि उसने यहोवा के वचन को तुच्छ जाना और उसकी आज्ञा को टाला।
Numbers 15:35
विश्रामदिन में लकड़ी बीनता हुआ मिला मनुष्य के साथ मण्डली को क्या करना था?
मण्डली उसे छावनी के बाहर लाए और उस पर पथरवाह करके मार डाला जाए।
Numbers 15:36-37
विश्रामदिन में लकड़ी बीनता हुआ मिला मनुष्य के साथ मण्डली को क्या करना था?
मण्डली उसे छावनी के बाहर लाए और उस पर पथरवाह करके मार डाला जाए।
Numbers 15:38
इस्राएल के पीढ़ी को अपने वस्त्र में क्या लगाने का आज्ञा दिया था?
इस्राएल के पीढ़ी को अपने वस्त्र में एक एक छोर की झालर पर एक नीला फीता लगाने का आज्ञा दिया था।
Numbers 15:39
छोर का झालर क्या करने के लिए स्मरण होगा?
छोर का झालर का यह स्मरण होगा कि वे सभी यहोवा के सारे आज्ञाओं का पालन करेंगे और अपने मन और अपनी दृष्टि के पीछे नहीं चलेंगे।
Numbers 15:40
छोर का झालर और क्या करने के लिए स्मरण होगा?
छोर का झालर का यह स्मरण होगा कि वे यहोवा की सब आज्ञाओं का पालन करे, और परमेश्वर के लिये पवित्र बने।
Numbers 15:41
यहोवा ने क्या कहा कि उसने इस्राएल के लोगों का परमेश्वर बनने के लिए किया?
यहोवा ने कहा कि वह उन्हें मिस्र देश से निकाल ले आया, ताकि वो उनका परमेश्वर बन सकें।
Numbers 16
Numbers 16:1
दातान, अबीराम और ओन मूसा के विरुद्ध कुछ लोगों को संग लिया?
कोरह ने मूसा के विरुद्ध कुछ लोगों को संग लिया।
Numbers 16:2
मूसा के विरूद्ध उठने के लिए कोरह, दातान, अबीराम और ओन के साथ उठ खड़े हुए?
इस्राएल लोगों के ढाई सौ प्रधान मूसा के विरूद्ध उनके साथ उठ खड़े हुए।
Numbers 16:3
कोरह और दूसरों को कौन से दो लोग लगे कि वे खुद को यहोवा की मण्डली से ऊँचे पदवाले बने बैठे थे?
उन्हें लगा कि मूसा और हारून अपने आप को यहोवा के मण्डली से ऊँचे पदवाले बने बैठे थे।
Numbers 16:4
मूसा ने क्या किया जब उसने सुना कि प्रधानों ने उससे क्या कहा था?
जब मूसा ने सुना कि प्रधानों ने जो कहा तब वो अपने मुँह के बल गिरा।
Numbers 16:5
मूसा ने कोरहा को और उसके सारे मण्डली को किसको काह दिखायेगा जिनको यहोवा ने याजक के रूप में चुना था, जो उन्हें सवेरे में लेकर आयेगा?
मूसा ने कोरह से और उसके सारे मण्डली समेत को कहा की यहोवा दिखायेगा कि उसने याजक के रूप में किसे चुना था, उस मनुष्य को सवेरे में अपने आप लेकर आयेगा।
Numbers 16:6
मूसा ने किसको निर्देश दिया धूपदान लाकर दिखाने के लिए जिसको यहोवा ने चुनकर पवित्र ठहराया था, और उन्हें अपने धूपदान के साथ क्या करना था?
मूसा ने कोरह को अपने सारे मण्डली समेत को अगले दिन धूपदान लाने को कहा और यहोवा के सामने आग और धूप देने का निर्देश दिया जिसे यहोवा चुनेगा वही पवित्र ठहरेगा।
Numbers 16:7
मूसा ने किसको निर्देश दिया धूपदान लाकर दिखाने के लिए जिसको यहोवा ने चुनकर पवित्र ठहराया था, और उन्हें अपने धूपदान के साथ क्या करना था?
मूसा ने कोरह को अपने सारे मण्डली समेत को अगले दिन धूपदान लाने को कहा और यहोवा के सामने आग और धूप देने का निर्देश दिया जिसे यहोवा चुनेगा वही पवित्र ठहरेगा।
Numbers 16:8
यहोवा ने लेवियों को इस्राएल के मण्डली से अलग करके क्या काम किया दिया था?
इस्राएल के यहोवा ने लेवियों को इस्राएल के मण्डली से अलग किया की वे उनको अपने समीप लाए, उन्हें यहोवा के निवास में सेवकाई, और मण्डली के सामने खड़े होकर उनकी सेवा करे।
Numbers 16:9
यहोवा ने लेवियों को इस्राएल के मण्डली से अलग करके क्या काम किया दिया था?
इस्राएल के यहोवा ने लेवियों को इस्राएल के मण्डली से अलग किया की वे उनको अपने समीप लाए, उन्हें यहोवा के निवास में सेवकाई, और मण्डली के सामने खड़े होकर उनकी सेवा करे।
Numbers 16:10
कोरह और लेवियों किसके विरुद्ध इकट्ठे हुए जब उन्होंने हारून के याजक पद की मांग और हारून के विरुद्ध शिकायत की?
कोरह और लेवियों को यहोवा के विरुद्ध इकट्ठे हुए जब उन्होंने हारून के याजक पद की मांग और हारून के विरुद्ध शिकायत की।
Numbers 16:11
कोरह और लेवियों किसके विरुद्ध इकट्ठे हुए जब उन्होंने हारून के याजक पद की मांग और हारून के विरुद्ध शिकायत की?
कोरह और लेवियों को यहोवा के विरुद्ध इकट्ठे हुए जब उन्होंने हारून के याजक पद की मांग और हारून के विरुद्ध शिकायत की।
Numbers 16:12
दातान और अबीराम ने क्या कहा जब मूसा ने उन्हें आने के लिए बुलाया, और उन्होंने मूसा के बारे में क्या कहा?
दातान और अबीराम ने कहा कि वे मूसा के पास आने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि मूसा उन्हें दूध और मधु की बहनेवाले देश से निकाल लाया कि वे जंगल में मारे जाए, और वो उन पर अधिकार जताए।
Numbers 16:13-14
दातान और अबीराम ने क्या कहा जब मूसा ने उन्हें आने के लिए बुलाया, और उन्होंने मूसा के बारे में क्या कहा?
दातान और अबीराम ने कहा कि वे मूसा के पास आने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि मूसा उन्हें दूध और मधु की बहनेवाले देश से निकाल लाया कि वे जंगल में मारे जाए, और वो उन पर अधिकार जताए।
Numbers 16:15
मूसा ने दातान और अबीराम की भेंट के बारे में यहोवा से क्रोध में क्या पूछा, और मूसा ने क्या कहा कि उसने उनसे नहीं लिया और न ही किया?
मूसा ने क्रोध में यहोवा से पूछा कि वह उनकी भेंट स्वीकार नहीं करेगा, और मूसा ने कहा था कि उसने उनसे एक गधे नहीं लिया है और न ही उनमें से किसी को भी नुकसान पहुंचाया है।
Numbers 16:16
मूसा ने 250 पुरुषों और हारून को अगले दिन उनके साथ लाने के लिए क्या कहा और वे कहाँ आए थे?
मूसा ने हारून से कहा और उसके साथ 250 लोगों को उनके धूपदानों के साथ यहोवा के सामने आने के लिए कहा।
Numbers 16:17-18
मूसा ने 250 पुरुषों और हारून को अगले दिन उनके साथ लाने के लिए क्या कहा और वे कहाँ आए थे?
मूसा ने हारून से कहा और उसके साथ 250 लोगों को उनके धूपदानों के साथ यहोवा के सामने आने के लिए कहा।
Numbers 16:19
क्या हुआ जब कोरह उसके अनुयायियों ने मूसा और हारून के विरूद्ध इकट्ठे हुए और वे मिलापवाले के द्वार पर खड़े हुए?
जब कोरह उसके अनुयायियों ने मूसा और हारून के विरूद्ध इकट्ठे हुए और बैठक के तम्बू के द्वार पर खड़े होकर यहोवा की महिमा सारी समुदाय में दिखाई दी।
Numbers 16:20
यहोवा ने मूसा और हारून को क्या करना चाहते थे?
यहोवा चाहते थे कि मूसा और हारून खुद को उस समुदाय से अलग कर दें ताकि वह तुरंत समुदाय का उपभोग कर सके।
Numbers 16:21
यहोवा ने मूसा और हारून को क्या करना चाहते थे?
यहोवा चाहते थे कि मूसा और हारून खुद को उस समुदाय से अलग कर दें ताकि वह तुरंत समुदाय का उपभोग कर सके।
Numbers 16:22
हारून और मूसा ने क्या किया और कहा कि जब सभी प्राणियों की आत्माओं के परमेश्वर ने उन्हें तम्बू के प्रवेश द्वार पर इकट्ठे हुए लोगों से दूर जाने का निर्देश दिया था?
मूसा और हारून ने सामना किया और सभी प्राणियों की आत्माओं के परमेश्वर से पूछा कि क्या किसी व्यक्ति ने पाप किया था, तो उसे सभी समुदाय पर क्रोधित होगा।
Numbers 16:23
यहोवा ने मूसा को समुदाय को बताने के लिए क्या कहा?
यहोवा ने मूसा से कहा कि समुदाय को कोरह, दातान और अबीराम के तंबू से दूर जाने के लिए कहें।
Numbers 16:24
यहोवा ने मूसा को समुदाय को बताने के लिए क्या कहा?
यहोवा ने मूसा से कहा कि समुदाय को कोरह, दातान और अबीराम के तंबू से दूर जाने के लिए कहें।
Numbers 16:25
कौन मूसा के पीछे-पीछे गए जब वह दातान और अबीराम के पास गया, और मण्डली को उन दुष्ट पुरुषों के डेरों को छोड़ने और उनके कुछ भी न छूने के लिए कहा?
वृद्ध लोग मूसा के पीछे-पीछे गए जब वह दातान और अबीराम गए और मण्डली को उन दुष्ट पुरुषों के डेरों को छोड़ने और उनके कुछ भी न छूने के लिए कहा।
उन्होंने क्या कहा कि वे समुदाय के साथ क्या करेंगे यदि वे अपने डेरों के पास रहे?
उन्होंने कहा कि मण्डली उनके सभी पापों से भस्म हो जाएगा।
Numbers 16:26
कौन मूसा के पीछे-पीछे गए जब वह दातान और अबीराम के पास गया, और मण्डली को उन दुष्ट पुरुषों के डेरों को छोड़ने और उनके कुछ भी न छूने के लिए कहा?
वृद्ध लोग मूसा के पीछे-पीछे गए जब वह दातान और अबीराम गए और मण्डली को उन दुष्ट पुरुषों के डेरों को छोड़ने और उनके कुछ भी न छूने के लिए कहा।
उन्होंने क्या कहा कि वे समुदाय के साथ क्या करेंगे यदि वे अपने डेरों के पास रहे?
उन्होंने कहा कि मण्डली उनके सभी पापों से भस्म हो जाएगा।
Numbers 16:27
कौन अपने-अपने डेरों से बाहर आए और अपनी पत्नियों, बेटों और छोटे बच्चों के साथ प्रवेश द्वार पर खड़े हो गए?
दातान और अबीराम बाहर आए और अपनी पत्नियों, बेटों और छोटे बच्चों के साथ अपने-अपने डेरों के प्रवेश द्वार पर खड़े हो गए।
Numbers 16:28
लोगों को कैसे पता चलेगा कि यहोवा ने उन सभी कामों को करने के लिए मूसा को भेजा था और उसने अपनी इच्छा के द्वारा नहीं किया था?
यदि पुरुषों की प्राकृतिक मृत्यु हो गई, तो यहोवा ने मूसा को नहीं भेजा था। यदि परमेश्वर धरती का मुंह खोलकर उनको अधोलोक में उतार देगा तो वह जान जाएगे कि निश्चय ही उन्होंने यहोवा का अपमान किया है।
Numbers 16:29
लोगों को कैसे पता चलेगा कि यहोवा ने उन सभी कामों को करने के लिए मूसा को भेजा था और उसने अपनी इच्छा के द्वारा नहीं किया था?
यदि पुरुषों की प्राकृतिक मृत्यु हो गई, तो यहोवा ने मूसा को नहीं भेजा था। यदि परमेश्वर धरती का मुंह खोलकर उनको अधोलोक में उतार देगा तो वह जान जाएगे कि निश्चय ही उन्होंने यहोवा का अपमान किया है।
Numbers 16:30
लोगों को कैसे पता चलेगा कि यहोवा ने उन सभी कामों को करने के लिए मूसा को भेजा था और उसने अपनी इच्छा के द्वारा नहीं किया था?
यदि पुरुषों की प्राकृतिक मृत्यु हो गई, तो यहोवा ने मूसा को नहीं भेजा था। यदि परमेश्वर धरती का मुंह खोलकर उनको अधोलोक में उतार देगा तो वह जान जाएगे कि निश्चय ही उन्होंने यहोवा का अपमान किया है।
Numbers 16:31
जैसे ही मूसा ने कोरह और उसके लोगों से बात करना बंद कर दिया?
जैसे ही मूसा ने बोलना बंद कर दिया, धरती फट गई और कोरह, उसके साथी सपरिवार एवं सम्पदा सहित उसमें समा गए।
Numbers 16:32
जैसे ही मूसा ने कोरह और उसके लोगों से बात करना बंद कर दिया?
जैसे ही मूसा ने बोलना बंद कर दिया, धरती फट गई और कोरह, उसके साथी सपरिवार एवं सम्पदा सहित उसमें समा गए।
Numbers 16:33
उनका सारा घरबार के साथ क्या हुआ?
उनका सारा घरबार जीवित ही अधोलोक में जा पड़े; और पृथ्वी ने उनको ढाँप लिया, और वे मण्डली के बीच में से नष्ट हो गए।
Numbers 16:34
सभी इस्राएल ने क्या किया, और वे क्या डरते थे?
सभी इस्राएल भाग गए क्योंकि वे डर गए थे कि पृथ्वी उन्हें निगल सकती है।
Numbers 16:35-36
यहोवा के समक्ष धूप जलाने वाले 250 पुरूषों का क्या हुआ?
यहोवा की आग ने निकल कर धूप जलाने वाले250 पुरूषों को भस्म कर दिया।
Numbers 16:37
यहोवा ने मूसा से क्या कहा कि हारून के पुत्र एलीआजर से कहें की वह करे और क्यों?
यहोवा ने मूसा से कहा कि एलीआजर से कहे कि उन धूपदानों को आग में से उठा ले और आग के अंगारों को उधर ही छितरा दे क्योंकि वे पवित्र थे, उनके लिए आरक्षित थे।
Numbers 16:38
मूसा ने एलीआजर को उन लोगों के धूपदान की धातु के साथ क्या करने के लिए कहा जो उनके पाप के कारण अपनी जान गंवा चुके थे?
एलीआजर धूपदानों को पीट-पीटकर वेदी पर मढ़ दे क्योंकि वे यहोवा के लिए अलग रखे गए थे।
वेदी का आवरण किसका प्रतीक होगा?
वेदी का आवरण इस्राएल के लोगों के लिए यहोवा की उपस्थिति का प्रतीक होगा।
Numbers 16:39
पीतल का धूपदान क्या याद दिलाता है?
वे इस्राएल के लोगों के लिए एक अनुस्मारक बन जाएंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति जो हारून के वंश का न हो वह यहोवा के सामने धूप चढ़ाने को समीप न जाए।
Numbers 16:40
पीतल का धूपदान क्या याद दिलाता है?
वे इस्राएल के लोगों के लिए एक अनुस्मारक बन जाएंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति जो हारून के वंश का न हो वह यहोवा के सामने धूप चढ़ाने को समीप न जाए।
Numbers 16:41
इस्राएल के लोगों के सारे समुदाय ने अगली सुबह मूसा और हारून के खिलाफ क्या शिकायत करने के लिए कहा?
अगली सुबह इस्राएल के लोगों के सभी समुदाय ने मूसा और हारून के खिलाफ शिकायत की कि मूसा और हारून ने यहोवा के लोगों को मार डाला था।
Numbers 16:42
क्या हुआ जब समुदाय ने मिलापवाले तम्बू की ओर देखा?
बादल मिलापवाले तम्बू को ढक रहा था और यहोवा की महिमा दिखाई दी।
Numbers 16:43-44
मूसा और हारून कहाँ गए थे?
मूसा और हारून मिलापवाले तम्बू के सामने गए।
Numbers 16:45
यहोवा ने मूसा को क्या कहा क्योंकि वे मिलापवाले तम्बू के सामने खड़े थे?
यहोवा ने मूसा से कहा कि उन्हें समुदाय से दूर जाना चाहिए ताकि वह तुरंत समुदाय का भस्म कर सके।
जब हारून ने लोगों से दूर जाने को कहा था, तब हारून और मूसा ने क्या किया?
जब मूसा और हारून से लोगों से दूर जाने के लिए कहा गया तो वे मुंह के बल गिर गए।
Numbers 16:46
मूसा ने यहोवा के क्रोध के कारण मरी को रोकने के लिए हारून से क्या कहा?
मूसा ने हारून से कहा कि वह वेदी से आग लेकर धूपदान में रखे और उस पर धूप डालकर मंडली में तुरन्त जाकर प्रायश्चित करे।
Numbers 16:47
हारून ने महामारी को रोकने के लिए कहाँ भाग गया, और वह किस बीच खड़ा था?
हारून धूपदान लेकर तुरन्त छावनी में भागा और मृतकों एवं जीवितों के मध्य खड़ा होकर महामारी फैलने से रोकने के लिए प्रायश्चित किया।
Numbers 16:48
हारून ने महामारी को रोकने के लिए कहाँ भाग गया, और वह किस बीच खड़ा था?
हारून धूपदान लेकर तुरन्त छावनी में भागा और मृतकों एवं जीवितों के मध्य खड़ा होकर महामारी फैलने से रोकने के लिए प्रायश्चित किया।
Numbers 16:49
कोरह के मामले में मरने वालों के अलावा, महामारी द्वारा कितने लोग मारे गए?
कोरह के मामले में मरने वालों के अलावा, जो लोग महामारी से मर गए थे वे 14,700 थे।
Numbers 16:50
क्या हुआ जब हारून तम्बू के प्रवेश द्वार पर लौट आया?
जब हारून पवित्र तम्बू के प्रवेश द्वार पर लौट आया तो महामारी समाप्त हो गई।
Numbers 17
Numbers 17:2
यहोवा ने इस्राएल के लोगों को प्रत्येक गोत्र से क्या लेने और उनके द्वारा किए गए कार्यों के साथ क्या करने के लिए कहा?
यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी कि वे इस्राएली अपने पूर्वजों के घरानों के अनुसार उनके सब प्रधानों के पास से एक-एक छड़ी लें और उन बारहों छड़ियों में से एक-एक पर एक-एक के मूल पुरूष का नाम लिखे।
Numbers 17:3
लेवी की छड़ी पर यहोवा ने किसका नाम लिखने की आज्ञा दी?
यहोवा ने मूसा से कहा कि लेवी की छड़ी पर हारून का नाम लिखने की आज्ञा दी।
Numbers 17:4
बारह छड़ियों के साथ मूसा को क्या करना चाहता था?
मूसा को उन छड़ियों को मिलापवाले तम्बू में साक्षीपत्र के आगे रखना था।
यहोवा ने उस पुरुष के छड़ियों के साथ क्या होगा कहा जिसे यहोवा ने चुना था?
पुरुष के छड़ी जिसे यहोवा ने चुना है उसमे से कलियाँ फूट निकलेंगी।
Numbers 17:5
क्या होगा जब यहोवा द्वारा छड़ी से कलियाँ फुट निकलेंगी?
इस से इस्राएली जो मूसा पर बड़बड़ाते रहे हैं, उनका बुड़बुड़ाना यहोवा ने अपने ऊपर से दूर कर दिया।
Numbers 17:6-7
मूसा ने इस्राएलियों तक परमेश्वर का सन्देश पहुंचाया तो मूसा को किस-किस ने अपनी छड़ियां दीं?
सब प्रधानों ने अपनी-अपनी छड़ी दे दी, उनमें हारून की छड़ी भी थी।
Numbers 17:8
मूसा ने जब मिलापवाले तम्बू में यहोवा के सामने साक्षी पत्र के सम्मुख उन छड़ियों को रख दिया तब उनमे से एक में क्या हुआ?
मूसा ने उन छड़ियों को यहोवा के सामने साक्षी पत्र के सम्मुख रख दिया तब हारून की छड़ी में कलियां फूट निकली और उसमें फूल तथा पके हुए बादाम भी थे।
Numbers 17:9
मूसा ने सभी छड़ियों के साथ क्या किया?
मूसा ने सभी छड़ियों को यहोवा के सामने लाया, और हर एक प्रधान में अपनी छड़ी पहचानकर ले ली।
Numbers 17:10-11
यहोवा ने मूसा को हारून के छड़ियों के साथ क्या करने के लिए कहा?
यहोवा ने मूसा से कहा कि वह हारून की छड़ी को साक्षीपत्र के सामने रखे।
यहोवा ने मूसा को साक्षीपत्र के सामने हारून की छड़ी को रखने के लिए क्यों कहा?
यहोवा ने मूसा से कहा कि हारून के छड़ी को साक्षीपत्र के सामने रखने के लिए कहा कि वे बलवा करनेवालों के लिये एक निशान बने जिससे मूसा यहोवा के विरुद्ध जो बुड़बुड़ाना होता रहता है उसे रोक सके।
Numbers 17:12
इस्राएल के लोग क्या डरते थे?
इस्राएल के लोग डर गए थे कि जब वे सभी यहोवा के निवास के समीप जाएंगे तो वे मर जाएंगे।
Numbers 17:13
इस्राएल के लोग क्या डरते थे?
इस्राएल के लोग डर गए थे कि जब वे सभी यहोवा के निवास के समीप जाएंगे तो वे मर जाएंगे।
Numbers 18
Numbers 18:1
यहोवा ने क्या कहा था कि केवल हारून, उसके पुत्र और उसके पूर्वजों के वंश जिम्मेदार होंगे?
यहोवा ने हारून से कहा कि वह, उसके पुत्र, और उसके पूर्वजों का वंश पवित्रस्थान के खिलाफ किए गए सभी पापों के लिए ज़िम्मेदार होगा।
याजक कर्म में किसी के द्वारा किए गए सभी पापों के लिए भगवान कौन कहता है?
केवल हारून और उसके पुत्रों ही याजक कर्म में किए गए सभी पापों के लिए जिम्मेदार होंगे।
Numbers 18:2
कौन सा गोत्र हारून और उसके पुत्रों की मदद करेगा जब वे साक्षीपत्र के तम्बू के सामने सेवा करते थे?
लेवी के गोत्र, हारून के पूर्वजों के गोत्र, हारून और उसके पुत्रों की मदद करने के लिए शामिल होंगे जब वे साक्षीपत्र के तम्बू के सामने सेवा करते थे।
Numbers 18:3
लेवियों को हारून और तम्बू की सेवा करने के दौरान कहां जाना नहीं था?
लेवियों पवित्रस्थान के किसी भी चीज़ और वेदी के समीप नहीं जा सकते थे।
क्या होगा यदि लेवियों पवित्रस्थान या वेदी में किसी भी चीज़ के पास आए?
यदि लेवियों पवित्रस्थान या वेदी में किसी भी चीज़ के पास आए, तो वे और हारून मर जाएंगे।
Numbers 18:4
हारून के पास कौन नहीं आ सकता था?
एक परदेशी हारून के पास नहीं आ सकता था।
लेवियों के लिए ज़िम्मेदारी क्या होगी?
लेवियों मिलापवाले तम्बू और तम्बू से जुड़े सभी कामों की देखभाल करने के लिए हारून से जुड़ गए।
Numbers 18:5
हारून और उसके पुत्रों को पवित्रस्थान और वेदी का ख्याल क्यों रखना पड़ा?
हारून और उसके पुत्रों को पवित्र स्थान और वेदी का ख्याल रखना पड़ा ताकि यहोवा का क्रोध फिर से इस्राएल के लोगों पर न आए।
Numbers 18:6
यहोवा ने हारून और उसके पुत्रों को क्या वरदान दिया और उसने उन्हें क्यों दिया?
यहोवा ने लेवियों को मिलापवाले तम्बू से जुड़े काम करने के लिए, वरदान के रूप में चुनकर हारून को दिया।
Numbers 18:7
वेदी से जुड़े सब कुछ और पर्दे के अंदर सब कुछ के बारे में याजकपद का इस्तेमाल करने की अनुमति केवल किसे थी?
केवल हारून और उसके पुत्रों को वेदी से जुड़े सब कुछ और पर्दे के अंदर सब कुछ के बारे में याजकपद का प्रयोग कर सकते थे।
पर्दे के अंदर यहोवा की वेदी के समीप आने वाले किसी भी परदेशी के साथ क्या होगा?
पर्दे के अंदर यहोवा की वेदी के समीप आने वाले किसी भी परदेशी को मार डाला जाएगा।
Numbers 18:8
यहोवा को चढ़ाई हुई कौन सी पवित्र वस्तुएं हारून और उसके पुत्रों को सदा का हक करके दे दी गई थी?
इस्राएलियों द्वारा यहोवा को दी हुई सब पवित्र भेंटे में से जो पूरी तरह से भस्म नहीं किया गया था, वह हारून और उसके पुत्रों को सदा का हक करके दे दी गई थी।
Numbers 18:9
यहोवा को चढ़ाई हुई कौन सी पवित्र वस्तुएं हारून और उसके पुत्रों को सदा का हक करके दे दी गई थी?
इस्राएलियों द्वारा यहोवा को दी हुई सब पवित्र भेंटे में से जो पूरी तरह से भस्म नहीं किया गया था, वह हारून और उसके पुत्रों को सदा का हक करके दे दी गई थी।
उसके और उसके पुत्रों के लिए और क्या भेंट होगी?
चढ़ावे जो लोग जो चढाते थे- उनमें सब अन्नबलि, सब पापबलि, और सब दोषबलि- वह हारून और उसके पुत्रों के लिये था।
Numbers 18:10
लेवी के हर पुरुष ने उन भेंटों को कैसे खाना था?
लेवी के हर पुरुष ने उन भेंटों को परम पवित्र , यहोवा के लिए आरक्षित जानकर खाना था।
Numbers 18:11
यहोवा ने अपने सदा का हक़ के रूप में किसके लिए इस्राएल के लोगों के सभी चढ़ाए गए भेटों को अलग किया?
यहोवा ने इस्राएल के लोगों के सभी उठाए गए भेंटों से अलग-अलग उपहारों को अलग-अलग बेटों और बेटियों को अपने सदा का हक़ के रूप में अलग किया।
Numbers 18:12
हारून के परिवार को और क्या चीज़ें दी गईं?
उत्तम से उत्तम ताज़ा तेल, उत्तम से उत्तम दाखमधु, अनाज, पहला फल, और उनके देश की पहली पके हुए उपज का सबसे अच्छा तेल जो लोग यहोवा के पास लाए थे, वे हारून और उनके परिवार में शुद्ध थे।
Numbers 18:13-14
हारून के परिवार को और क्या चीज़ें दी गईं?
उत्तम से उत्तम ताज़ा तेल, उत्तम से उत्तम दाखमधु, अनाज, पहला फल, और उनके देश की पहली पके हुए उपज का सबसे अच्छा तेल जो लोग यहोवा के पास लाए थे, वे हारून और उनके परिवार में शुद्ध थे।
Numbers 18:15
लोगों को वापस क्या खरीदना होगा?
लोगों को हर पहिलौठे पुत्र और अशुद्ध जानवरों के पहिलौठे नर को वापस खरीदना पड़ा।
Numbers 18:16
लोग किस समय पहिलौठे पुरुषों को वापस खरीदने के लिए थे?
लोग पहिलौठे पुरुषों को एक महीने के होने बाद वापस खरीदना चाहते थे।
Numbers 18:17
किस जानवरों को वापस खरीदा नहीं जाना चाहिए, बल्कि पवित्र थे, जो यहोवा के लिए एक बलिदान के रूप में आरक्षित थे, जो हारून और उसके पुत्र खाएंगे?
गाय, या भेड़ी, या बकरी के पहलौठे को नहीं खरीदा जाना चाहिए क्योंकि वे पवित्र थे, यहोवा के लिए आरक्षित थे और उनका मांस हारून और उसके पुत्रों के लिए होगा।
Numbers 18:18
किस जानवरों को वापस खरीदा नहीं जाना चाहिए, बल्कि पवित्र थे, जो यहोवा के लिए एक बलिदान के रूप में आरक्षित थे, जो हारून और उसके पुत्र खाएंगे?
गाय, या भेड़ी, या बकरी के पहलौठे को नहीं खरीदा जाना चाहिए क्योंकि वे पवित्र थे, यहोवा के लिए आरक्षित थे और उनका मांस हारून और उसके पुत्रों के लिए होगा।
Numbers 18:19
यहोवा ने हारून और उसके बेटे-बेटियों को सदा का हक़ रूप में क्या कहा था, क्योंकि ये हारून और उसके वंश के लिये यहोवा की सदा के लिये नमक की अटल वाचा थी?
पवित्र वस्तुओं की जितनी भेंटे इस्राएल की यहोवा को दें वह सब यहोवा ने हारून और उसके पुत्र पुत्रियों को सदा के लिए दे दी थी। यह हारून और उसके वंशजों के लिए सदा की अटल वाचा है।
Numbers 18:20
यहोवा ने हारून से किसके लिए कहा कि इस्राएल में उनका अंश नहीं होगा?
यहोवा ने हारून से कहा कि उसको कोई भू-भाग नहीं मिलेगा क्योंकि यहोवा ही उनका भाग और अंश था।
Numbers 18:21
यहोवा ने लेवी के वंशजों को मिलापवाले तम्बू में उनकी सेवा के बदले में उनको विरासत के रूप में और क्या दिया था?
यहोवा ने लेवी के वंशजों को मिलापवाले तम्बू में उनकी सेवा के बदले में उनको इस्राएलियों का सब दशमांश उनका निज भाग करके दिया था।
Numbers 18:22-26
यहोवा ने किसको कहा था कि मर जाएगा यदि यहोवा के मिलापवाले तम्बू के समीप पहुंचे?
यहोवा ने हारून से कहा कि अब से इस्राएल के लोग मिलापवाले तम्बू के समीप नहीं जा सकते थे, या वे मर जाएंगे।
Numbers 18:27
जब लेवी ने इस्राएल के लोगों से अन्न या दाखरस भेंट मिला तो यहोवा को क्या चढ़ाया था?
लेवियों ने यहोवा को जो चढ़ाया वह अनाज या दाखमधु की भेंट का दशमांश था।
Numbers 18:28-31
लेवियों ने इस्राएलियों के लोगों से प्राप्त सभी दशमांशों में से यहोवा को चढ़ाई गई भेंट किसको देना था?
लेवियों ने इस्राएल के लोगों से प्राप्त सभी दशमांशों से यहोवा को चढ़ाई गई भेंट को हारून को देना था।
Numbers 18:32
क्या होगा यदि लेवियों ने इस्राएल के लोगों के पवित्र भेंटों को अपवित्र किया?
यदि लेवियों ने इस्राएल के लोगों के पवित्र भेंटों को अपवित्र किया, तो वे मर जाएंगे।
Numbers 19
Numbers 19:2
यहोवा ने इस्राएली लोगों को क्या व्यवस्था या आज्ञा दी?
यहोवा ने आज्ञा दी कि इस्राएली यहोवा के पास एक लाल निर्दोष बछिया ले आएं जिस पर जूआ कभी न रखा गया हो।
Numbers 19:3
एलीआजर याजक ने उस बछिया को कहाँ ले गया जिसे किसी और ने उसके सामने मारा था?
याजक एलीआजर को बछिया लेना पड़ा, जिसे कोई छावनी के बाहर उसके सामने मार डालेगा।
Numbers 19:4
एलीआजर ने बछिया के लहू से क्या किया?
एलीआजर ने अपनी उंगली पर थोड़ा खून लिया और मिलापवाले तम्बू के सामने सात बार छिड़क दिया।
Numbers 19:5
उस बछिया के साथ दूसरे याजक को क्या करना था?
दूसरे याजक को एलीआजर के सामने उसकी खाल, मांस और लहू तथा गोबर को भी जलाना था।
Numbers 19:6
याजक ने देवदार की लकड़ी, जूफा, और लाल रंग के कपडे को कहाँ फेंका?
याजक को देवदार की लकड़ी, जूफा, और लाल रंग के कपडे को उस आग के बीचों बीच डालना था जिसमें बछिया जल रहा था।
Numbers 19:7
एलीआजर अपने कपड़ों को धोने के बाद, पानी में स्नान करने के बाद, और छावनी में वापस जाने के बाद कितने समय तक अशुद्ध रहा था?
एलीआजर अपने कपड़ों को धोने के बाद, पानी में स्नान करने के बाद, और छावनी में वापस जाने के बाद सांझ तक अशुद्ध रहा था।
Numbers 19:8
जिस याजक ने बछिया को जलाया था, वह अपने कपड़ों को धोने के बाद, पानी में स्नान करने के बाद, और छावनी में वापस जाने के बाद कितने समय तक अशुद्ध रहा?
जिस याजक ने बछिया को जलाया था, वह अपने कपड़ों को धोने के बाद, पानी में स्नान करने के बाद, और शिविर में वापस जाने के बाद सांझ तक अशुद्ध रहा था।
Numbers 19:9
जो कोई भी शुद्ध था, उसे बछिया के राख के साथ क्या करना था?
जो कोई शुद्ध था, उसे बछिया के राख को इकट्ठा करना था और उसे एक साफ़ जगह में छावनी के बाहर रखना था।
छावनी के बाहर साफ़ जगह पर रखी राख के साथ क्या हुआ?
यह राख इस्राएल के समुदाय के लिए पाप से शुद्धि के लिए पानी में मिला कर रखा गया था क्योंकि वे तो पापबलि थे।
Numbers 19:10
बछिया की राख इकट्ठा करने वाले व्यक्ति के बारे में सदा की विधि क्या थी?
जो गाय के बछड़े की राख को इकट्ठा करे वह अपने कपड़े धोए और साँझ तक अशुद्ध रहे।
Numbers 19:11
जो कोई मृत शरीर को छुएगा वह कब तक अशुद्ध रहेगा?
जो कोई मृत शरीर को छुएगा, वह सातवें दिन तक अशुद्ध रहेगा।
Numbers 19:12
जो व्यक्ति मृत शरीर को छुता है वह खुद को कैसे शुद्ध करेगा?
जो कोई भी मृत शरीर को छुता है, वह सातवें दिन शुद्ध ठहरने के लिए तीसरे और सातवें दिन स्वयं को शुद्ध करे।
ऐसे किसी व्यक्ति के साथ क्या होगा जिसने मृत शरीर को छुआ हो और तीसरे दिन खुद को शुद्ध न किया हो?
वह व्यक्ति जिसने मृत शरीर को छुआ हो और तीसरे दिन खुद को शुद्ध न किया हो, वह सातवें दिन शुद्ध नहीं ठहरेगा।
Numbers 19:13
वह व्यक्ति जिसने मृत शरीर को छुआ, लेकिन खुद को शुद्ध नहीं किया हो, वह क्यों अशुद्ध रहेगा; और उस व्यक्ति के साथ क्या होगा?
वह व्यक्ति जिसने मृत शरीर को छुआ और खुद को शुद्ध नहीं किया हो, वह अशुद्ध रहेगा क्योंकि उसने यहोवा के तम्बू को अशुद्ध किया है। वह व्यक्ति इस्राएल से अलग किया जाए और वह अशुद्ध रहे।
Numbers 19:14
ऐसे किसी व्यक्ति के साथ क्या होगा जो तम्बू में गया जहां पर कोई मर हुआ हो या जब कोई मरा तो वह पहले से ही तम्बू में हो?
दोनों ही लोग जो तम्बू में गए थे, जहां पर कोई मरा हुआ हो या जब कोई मरा तो वह पहले से ही तम्बू में हो, तो वे सात दिनों तक अशुद्ध रहें।
Numbers 19:15
हर एक खुला हुआ पात्र, जिस पर कोई ढकना न लगा हो उनके साथ क्या हो?
जब कोई तम्बू के अंदर मर जाये तो हर एक खुला हुआ पात्र अशुद्ध ठहरे।
Numbers 19:16
किसी के लिए भी तम्बू के बाहर जो कोई मैदान में तलवार से मारे हुए को, या मृत शरीर को, या मनुष्य की हड्डी को, या किसी कब्र को छुए क्या व्यवस्था थी?
जिस इस्राएली ने जो तलवार से मारे गए हों उनको छुआ हों या जिसने मृत शरीर को, मानव हड्डी या कब्र को छुआ हों सात दिनों तक अशुद्ध रहे।
Numbers 19:17
अशुद्ध व्यक्ति के लिए क्या इस्तेमाल किया जाना था, और उसमे क्या मिलाया जाना था?
जलाये हुए पापबलि के राख को इस्तेमाल किया जाना था और ताजे पानी के साथ एक पात्र में मिलाया जाना था।
Numbers 19:18-20
जलाये हुए पापबलि के राख के साथ कोई क्या करे जो ताजे पानी के साथ एक पात्र में मिलाया गया था।
जो कोई शुद्ध था उसे जुफे का उपयोग करके, उस पानी के कुछ हिस्सों को तम्बू पर और उन चीज़ों पर और तम्बू में रहने वाले लोगों के ऊपर छिड़कना था जहां कोई मर गया हो। इस पानी को उस व्यक्ति पर भी छिड़कना था जिसने मानव हड्डी, मृत शरीर या कब्र को छुआ हो।
Numbers 19:21
उस व्यक्ति के साथ क्या हो जिसने अशुद्ध व्यक्ति के लिए पानी छिड़का, और वह कब तक अशुद्ध रहा?
जिसने अशुद्ध व्यक्ति के लिए पानी छिड़का था उसे अपने कपड़े धोने चाहिए, और साँझ तक अशुद्ध रहना चाहिए।
Numbers 19:22
किसी ऐसे व्यक्ति के साथ क्या हुआ जिसने अशुद्ध व्यक्ति के द्वारा छुई हुई किसी भी चीज़ को छुआ था?
कोई भी जिसने अशुद्ध व्यक्ति के द्वारा छुई हुई किसी भी चीज़ को छुआ था, उसे साँझ तक अशुद्ध रहना था।
Numbers 20
Numbers 20:1
पहले महीने में सीन के जंगल में कौन गया और कादेश में रहा?
इस्राएल के लोग सीन के जंगल में गए।
कादेश में मिर्याम के साथ क्या हुआ?
मिर्याम की मृत्यु हो गई और उसे कादेश में दफनाया गया।
Numbers 20:2
क्या हुआ के लोगों को मूसा और हारून के खिलाफ शिकायत करना पड़ा?
लोगों के लिए पानी नहीं था।
Numbers 20:3
क्या हुआ की लोगों को मूसा और हारून के खिलाफ शिकायत करना पड़ा?
लोगों के लिए पानी नहीं था।
Numbers 20:4
यहोवा के समुदाय के लोगों ने मूसा और हारून से क्या पूछा?
लोगों ने मूसा और हारून से पूछा कि वे उन्हें और उनके जानवरों को जंगल में मरने के लिए क्यों लाए।
Numbers 20:5
सीन के इस जंगल में लोगों के पास क्या नहीं था?
लोगों के पास बीज, अंजीर, दाख, अनार या पीने के लिए पानी नहीं था।
Numbers 20:6
जब मूसा और हारून मिलापवाले तम्बू के द्वार पर गए और अपने मुँह के बल गिरे, तो उन को क्या दिखाई दिया?
जब वे तम्बू के प्रवेश द्वार पर अपने मुँह के बल गिरे तब उनको यहोवा का तेज उनको दिखाई दिया।
Numbers 20:7
यहोवा ने मूसा को अपनी लाठी को ले कर, समुदाय को इकट्ठा करने और लोगों की आंखों के सामने चट्टान से बात करने के लिए क्यों कहा?
यहोवा ने मूसा को ऐसा करने के लिए इसीलिए कहा ताकि चट्टान लोगों और उनके पशुओं के लिए पीने के पानी का उत्पादन करे।
Numbers 20:8
यहोवा ने मूसा को अपनी लाठी को ले कर, समुदाय को इकट्ठा करने और लोगों की आंखों के सामने चट्टान से बात करने के लिए क्यों कहा?
यहोवा ने मूसा को ऐसा करने के लिए इसीलिए कहा ताकि चट्टान लोगों और उनके पशुओं के लिए पीने के पानी का उत्पादन करे।
Numbers 20:9
यहोवा ने मूसा को अपनी लाठी को ले कर, समुदाय को इकट्ठा करने और लोगों की आंखों के सामने चट्टान से बात करने के लिए क्यों कहा?
यहोवा ने मूसा को ऐसा करने के लिए इसीलिए कहा ताकि चट्टान लोगों और उनके पशुओं के लिए पीने के पानी का उत्पादन करे।
Numbers 20:10
मूसा ने चट्टान पर मारने से पहले लोगों को क्या कहा?
मूसा ने लोगों को विद्रोही बुलाया।
जब मूसा ने अपने लाठी से चट्टान पर दो बार मारा तब क्या हुआ ?
जब मूसा ने चट्टान पर मारा तो चट्टान से बहुत पानी निकला और समुदाय और उनके पशुओं ने पानी पीया।
Numbers 20:11
जब मूसा ने अपने लाठी से चट्टान पर दो बार मारा तब क्या हुआ ?
जब मूसा ने चट्टान पर मारा तो चट्टान से बहुत पानी निकला और समुदाय और उनके पशुओं ने पानी पीया।
Numbers 20:12
यहोवा ने मूसा और हारून को कहा क्या होगा जब उन्होंने यहोवा पर भरोसा नहीं किया और उसको इस्राएल के लोगों की दृष्टि में पवित्र नहीं ठहराया था?
यहोवा ने उनसे कहा कि वे लोगों की सभा को उस भूमि में नहीं ला पाएंगे जिन्हें यहोवा ने उन्हें दिया था।
Numbers 20:13
यहोवा ने मूसा और हारून को कहा क्या होगा जब उन्होंने यहोवा पर भरोसा नहीं किया और उसको इस्राएल के लोगों की दृष्टि में पवित्र नहीं ठहराया था?
यहोवा ने उनसे कहा कि वे लोगों की सभा को उस भूमि में नहीं ला पाएंगे जिन्हें यहोवा ने उन्हें दिया था।
Numbers 20:14
मूसा ने उन लोगों की कठिनाइयों के बारे में जिनसे वे गुज़र रहे थे बताते हुए दूत को किसके पास भेजा था?
मूसा ने एदोम के राजा के पास दूत को भेजा।
Numbers 20:15
मूसा ने उन लोगों की कठिनाइयों के बारे में जिनसे वे गुज़र रहे थे बताते हुए दूत को किसके पास भेजा था?
मूसा ने एदोम के राजा के पास दूत को भेजा।
Numbers 20:16
मूसा ने उन लोगों की कठिनाइयों के बारे में जिनसे वे गुज़र रहे थे बताते हुए दूत को किसके पास भेजा था?
मूसा ने एदोम के राजा के पास दूत को भेजा।
Numbers 20:17
मूसा ने एदोम के राजा से लोगों को क्या करने देने की अनुमति मांगी?
मूसा ने राजा से पूछा कि क्या वह इस्राएल के लोगों को भूमि पर से गुज़रने की अनुमति देगा।
मूसा ने क्या कहा कि जब तक वे राजा की सीमा पार नहीं कर लेते, क्या नहीं करेंगे?
मूसा ने कहा कि जब तक वे राजा की सीमा पार नहीं कर लेते तब तक लोग न दाएं न बाएं मुड़ेंगे।
Numbers 20:18
मूसा के लिए राजा का क्या जवाब था?
राजा का जवाब यह था कि इस्राएल के लोग उसकी भूमि से नहीं गुजर सकते और अगर वे इसे पार करने की कोशिश करते हैं तो वह तलवार से उन पर हमला करेगा।
Numbers 20:19
एदोम के राजा के लिए इस्राएल के लोगों का क्या जवाब था?
इस्राएल के लोगों ने जवाब दिया कि हम राजमार्ग से चलें जायेंगे, यदि हमारे पशु तेरा पानी पियें, तो उसका दाम देंगे, हम केवल चलकर निकल जायेंगे और कुछ भी नहीं करेंगे।
Numbers 20:20
इस्राएल के लोगों को अपनी भूमि से गुजरने से मना करने के बाद एदोम के राजा ने क्या किया?
एदोम का राजा कई सैनिकों के साथ भुजबल से इस्राएल के खिलाफ आया।
Numbers 20:21
इस्राएल के लोगों को अपनी भूमि से गुजरने से मना करने के बाद एदोम के राजा ने क्या किया?
एदोम का राजा कई सैनिकों के साथ भुजबल से इस्राएल के खिलाफ आया।
इस्राएल ने क्या किया जब एदोम के राजा ने उन्हें सीमा पार करने से मना कर दिया?
इस्राएल एदोम देश से दूर चला गया।
Numbers 20:22
जब इस्राएल के लोगों ने कादेश से कूच किया तो इस्राएल के लोग कहाँ गए?
इस्राएल के लोग होर पर्वत पर आ गए।
Numbers 20:23
यहोवा ने उनके विद्रोह के परिणाम के बारे में होर पर्वत पर मूसा और हारून को क्या कहा?
यहोवा ने उनसे कहा कि हारून अपने लोगों में जा मिलेगा और हारून को इस्राएल के लोगों को दी गई भूमि में प्रवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि दोनों ने मरीबा नामक सोते पर यहोवा के वचन के विरूद्ध विद्रोह किया था।
Numbers 20:24
यहोवा ने उनके विद्रोह के परिणाम के बारे में होर पर्वत पर मूसा और हारून को क्या कहा?
यहोवा ने उनसे कहा कि हारून अपने लोगों में जा मिलेगा और हारून को इस्राएल के लोगों को दी गई भूमि में प्रवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि दोनों ने मरीबा नामक सोते पर यहोवा के वचन के विरूद्ध विद्रोह किया था।
Numbers 20:25
यहोवा ने मूसा और हारून को उनके साथ होर पर्वत पर किसे लाने को कहा?
यहोवा ने मूसा और हारून से, हारून के पुत्र एलीआजर को उनके साथ होर पर्वत पर लाने को कहा।
Numbers 20:26
यहोवा ने उनसे हारून के याजक के वस्त्र को उतारकर उन्हें उसके पुत्र एलीआजर को पहनाने के लिए क्यों कहा?
यहोवा ने उनसे कहा कि हारून मर जायेगा और अपने लोगों में जा मिलेगा।
Numbers 20:27
यहोवा ने आज्ञा के अनुसार मूसा के बाद मंडली ने क्या किया जब उन्होंने देखा कि हारून मर चुका है?
जब सभी मंडली ने देखा कि हारून मर चुका है, तो पूरा देश हारून के लिए तीस दिन तक रोता रहा।
Numbers 20:28
यहोवा ने आज्ञा के अनुसार मूसा के बाद मंडली ने क्या किया जब उन्होंने देखा कि हारून मर चुका है?
जब सभी मंडली ने देखा कि हारून मर चुका है, तो पूरा देश हारून के लिए तीस दिन तक रोता रहा।
Numbers 20:29
यहोवा ने आज्ञा के अनुसार मूसा के बाद मंडली ने क्या किया जब उन्होंने देखा कि हारून मर चुका है?
जब सभी मंडली ने देखा कि हारून मर चुका है, तो पूरा देश हारून के लिए तीस दिन तक रोता रहा।
Numbers 21
Numbers 21:1
अराद के कनानी राजा ने क्या किया जब उसने सुना कि इस्राएल सड़क मार्ग से अथारीम जा रहा है?
अराद के राजा ने इस्राएल के खिलाफ लड़ाई लड़ी और उनमें से कुछ को बंदी बना लिया।
Numbers 21:2
यहोवा ने इस्राएल के प्रतिज्ञा के जवाब में क्या किया कि जब उन्होंने प्रतिज्ञा करी, की यदि यहोवा इस्राएल को उन पर विजय देता है तो वे अराद के राजा के नगरों को पूरी तरह से नष्ट कर देंगे?
यहोवा ने इस्राएल की बात सुनी और उन्हें कनानियों पर विजय दी।
Numbers 21:3
यहोवा ने इस्राएल के प्रतिज्ञा के जवाब में क्या किया कि जब उन्होंने प्रतिज्ञा करी, की यदि यहोवा इस्राएल को उन पर विजय देता है तो वे अराद के राजा के नगरों को पूरी तरह से नष्ट कर देंगे?
यहोवा ने इस्राएल की बात सुनी और उन्हें कनानियों पर विजय दी।
उस स्थान का नाम क्या रखा गया जहां इस्राएल ने कनानियों और उनके नगरों को नष्ट किया था?
उस जगह का नाम होर्मा रखा गया।
Numbers 21:4
एदोम देश के चारों ओर बाहर-बाहर घूमकर जाने के लिए लाल सागर तक सड़क से होर पर्वत से यात्रा के दौरान लोगों के मनों में क्या हुआ?
लोगों के मन बहुत व्याकुल हो गए।
Numbers 21:5
परमेश्वर और मूसा के विरुद्ध लोगों की क्या बात की थी?
लोगों ने परमेश्वर और मूसा के विरुद्ध यह बात की और पूछा कि उन्हें जंगल में मरने के लिए मिस्र से क्यों लाया गया क्योंकि उनके पास रोटी नहीं थी, उनके पास पानी नहीं था, और उन्होंने भोजन से घृणा की।
Numbers 21:6
जब यहोवा ने लोगों के बीच विषवाले सांप भेजे तो लोगों के साथ क्या हुआ?
सांप लोगों को डसते हैं और कई लोग मारे जाते हैं।
Numbers 21:7
मूसा से लोगों ने यह स्वीकार करने के बाद कि उन्होंने पाप किया है और उन्होंने यहोवा और मूसा के विरुद्ध बात की थी क्या करने के लिए कहा?
मूसा से लोगों ने उनसे सांपों को दूर करने के लिए यहोवा से प्रार्थना करने को कहा।
Numbers 21:8
मूसा के लोगों के लिए प्रार्थना करने के बाद यहोवा ने मूसा को क्या करने के लिए कहा?
यहोवा ने मूसा को एक सांप बनाकर उसे खम्भे पर लटकाने के लिए कहा।
Numbers 21:9-15
जब कोई व्यक्ति सांप के द्वारा काटे जाने के बाद पीतल के सांप को देखा तब क्या हुआ?
जिसने काटे जाने के बाद पीतल के सांप को देखा वह व्यक्ति बच गया।
Numbers 21:16
बैर में लोगों को क्या मिला?
वहां एक कुआं था जहां यहोवा ने मूसा को लोगों को इकट्ठा होने के लिए कहा था ताकि यहोवा उनको पानी दे।
Numbers 21:17
इस्राएल किस बारे मेँ गाया?
उन्होंने कुएं के बारे में गाया जो कि हाकिमों ने उन्हें पानी देने के लिए खोदा था।
Numbers 21:18-20
इस्राएल किस बारे मेँ गाया?
उन्होंने कुएं के बारे में गाया जो कि हाकिमों ने उन्हें पानी देने के लिए खोदा था।
Numbers 21:21
इस्राएलियों ने किसके पास दूत भेजे थे?
इस्राएलियों ने एमोरियों के राजा सीहोन के पास दूत भेजे थे।
Numbers 21:22
इस्राएलियों के दूतों ने सीहोन से क्या अनुरोध किया?
इस्राएलियों ने अनुरोध किया कि वह उन्हें अपने देश कि भूमि से होकर,उसके कुओं से बिना पानी पिए और राजा के राजमार्ग से जाने दे।
Numbers 21:23
राजा ने इस्राएलियों के अनुरोध का कैसे जवाब दिया?
राजा ने इस्राएल को अपनी सीमा से गुजरने की अनुमति देने से मना कर दिया। उसने अपनी सेना इकट्ठी की और इस्राएल पर जंगल में हमला किया।
Numbers 21:24-30
सीहोन के हमले के जवाब में इस्राएल ने क्या किया?
इस्राएलियों ने तलवार से सिहोन की सेना पर हमला किया और अपनी भूमि ले ली।
Numbers 21:31
इस्राएल कहाँ रहने लगा?
इस्राएल अमोरियों की भूमि में रहने लगा।
Numbers 21:32
मूसा ने याजेर को देखने के लिए पुरुषों को भेजेने के बाद क्या हुआ?
इस्राएल ने अपने गांवों को ले लिया और वहां के अमोरियों को बाहर निकाल दिया।
Numbers 21:33
जब इस्राएल मुड़कर गया और बाशान की सड़क से जाने लगा तो ओग ने क्या किया?
ओग और उसकी सारी सेना एद्रेई में इस्राएलियों से लड़ने के लिए बाहर आ गई।
Numbers 21:34
ओग और उसकी सेना के बारे में यहोवा ने मूसा से क्या कहा?
यहोवा ने मूसा से ओग से ना डरने और उससे वैसा करने के लिए कहा जैसा इस्राएलियों ने अमोरियों के राजा सीहोन के साथ किया था क्योंकि यहोवा ने उन्हें, उसकी सेना और उसकी भूमि पर विजय दी थी।
Numbers 21:35
मूसा और इस्राएल के लोगों ने यहोवा के निर्देशों का कैसे पालन किया?
मूसा और लोगों ने ओग, उसके बेटों, उनकी सेना और उसके लोगों को मार डाला और फिर अपनी भूमि ले ली।
Numbers 22
Numbers 22:1
उस स्थान के पास कौन सा शहर था जहां इस्राएल के लोग यरदन नदी के दूसरी ओर मोआब के मैदानों में डेरा डाले हुए थे?
यरीहो शहर यरदन नदी के दूसरी तरफ था जहां उन्होंने डेरा डाला था।
Numbers 22:2
मोआब के लोग इस्राएल के लोगों से क्यों डरते थे?
मोआब के लोग इस्राएल के लोगों से इसलिये डरते थे क्योंकि उन्होंने एमोरियों के साथ जो कुछ किया था वह उन्होंने देखा था, और क्योंकि वे बहुत सारे लोग थे।
Numbers 22:3
मोआब के लोग इस्राएल के लोगों से क्यों डरते थे?
मोआब के लोग इस्राएल के लोगों से इसलिये डरते थे क्योंकि उन्होंने एमोरियों के साथ जो कुछ किया था वह उन्होंने देखा था, और क्योंकि वे बहुत सारे लोग थे।
Numbers 22:4
बालाक किस देश का राजा था?
बालाक मोआब का राजा था।
Numbers 22:5
बालाक क्या चाहता था की बिलाम मिस्र से आए दल के साथ क्या करे?
बालाक चाहता था कि बिलाम मिस्र से आए, दल को श्राप दे।
बालाक क्यों चाहता था कि बिलाम मिस्र से आए हुए दल को श्राप दे?
वह चाहता था कि बिलाम उस दल को श्राप दें क्योंकि भूमि उनसे ढक गयी थी, वे उसके सामने ही थे , और वे उसके लिए अधिक बलवंत थे।
Numbers 22:6-7
बालाक क्या चाहता था की बिलाम मिस्र से आए दल के साथ क्या करे?
बालाक चाहता था कि बिलाम मिस्र से आए, दल को श्राप दे।
बालाक क्यों चाहता था कि बिलाम मिस्र से आए हुए दल को श्राप दे?
वह चाहता था कि बिलाम उस दल को श्राप दें क्योंकि भूमि उनसे ढक गयी थी, वे उसके सामने ही थे , और वे उसके लिए अधिक बलवंत थे।
बालाक क्या जनता था कि बिलाम कर सकता है?
बालाक को पता था कि बिलाम जिसको भी आशीर्वाद देता है वह धन्य होता है, और जिसे वह श्राप देता है वह श्रापित होता है।
Numbers 22:8-10
बिलाम ने क्या कहा जब उसने बालाक के संदेश को सुना?
बिलाम ने कहा कि दूतों को वहां रात भर रुकना चाहिए और वह उन को जो यहोवा उससे कहेगा वह उनको बताएगा।
Numbers 22:11
बिलाम ने उन लोगों के अनुरोध के बारे में यहोवा से क्या कहा जो बालाक से उसके पास आए थे?
बिलाम ने परमेश्वर से कहा कि बालाक ने उनसे इस्राएल के लोगों को शाप देने के लिए कहा है ताकि बालाक उनसे लड़ सके और उन्हें बाहर निकाल सके।
Numbers 22:12
परमेश्वर ने बिलाम को दूतों के साथ जाने और इस्राएल के लोगों को श्राप देने के बारे में क्या कहा?
परमेश्वर ने बिलाम से कहा कि वह उन पुरुषों के साथ ना जाये और वह इस्राएल के लोगों को श्राप न दे।
Numbers 22:13
बिलाम ने सुबह बालाक के हाकिमों को क्या बताया?
बिलाम ने बालाक के अगुओं से अपनी भूमि वापस लौट जाने के लिए कहा क्योंकि यहोवा ने उन्हें उनके साथ जाने से इनकार कर दिया था।
Numbers 22:14-16
जब अगुएं बालाक के पास वापस लौटे तो हाकिमों ने उसको क्या कहा?
हाकिमों ने बालाक से कहा कि बिलाम ने उनके साथ आने से इंकार कर दिया।
Numbers 22:17
बालाक ने बिलाम को अपने पास बुलाने का कैसे प्रयास किया जब उन्होंने बिलाम के पास और अधिक सम्माननीय नेताओं को भेजा?
बालाक ने बिलाम को बहुत अच्छा भुगतान करके इस्राएल को शाप दिलाने की कोशिश की, उसे महान सम्मान दिया, और कहा के जो कुछ भी वह उसे करने के लिए कहेगा वह उसे करेगा ।
Numbers 22:18
बिलाम ने उनके अनुरोध के जवाब में बालाक के पुरुषों से क्या कहा?
बिलाम ने उनसे कहा कि वह अपने परमेश्वर यहोवा की वाणी का उल्लंघन नहीं कर सकता, और उसने जो कहा है वह उससे न तो कम और न ही ज़्यादा कर सकता है।
Numbers 22:19
बिलाम ने बालाक के लोगों से क्यों कहा कि उन्हें रात भर प्रतीक्षा करना चाहिए?
बिलाम ने बालाक के लोगों को उस रात वहां प्रतीक्षा करने के लिए कहा ताकि वह कुछ और जान सके जो यहोवा उससे कहता है।
Numbers 22:20
जब रात में परमेश्वर बिलाम के पास आए तो उसे क्या करने के लिए कहा?
उस रात जब परमेश्वर बिलाम के पास आए, तो उन्होंने बिलाम को उठकर बालाक के पुरुषों के साथ जाने के लिए कहा, लेकिन केवल वही करने के लिए कहा जो परमेश्वर ने उसे करने के लिए कहा था।
Numbers 22:21
बिलाम ने सुबह क्या किया?
बिलाम उठ गया, अपने गधे पर काठी बांधकर सुबह मोआब के हाकिमों के साथ चला गया।
Numbers 22:22
परमेश्वर का कोप क्यों भड़क उठा?
परमेश्वर का कोप भड़क उठा क्योंकि बिलाम उनके साथ चला गया।
यहोवा के स्वर्गदूत ने क्या किया?
यहोवा के स्वर्गदूत सड़क पर खड़े हो गए जैसे की वह कोई बिलाम का शत्रु हो।
Numbers 22:23
बिलाम की गदही ने सड़क पर क्या खड़े देखा?
बिलाम की गदही ने यहोवा के स्वर्गदूत को अपने हाथ में अपनी नंगी तलवार लिए सड़क पर खड़ा देखा।
जब बिलाम की गदही ने यहोवा के स्वर्गदूत को देखा तो क्या किया, और बिलाम ने अपने गदही के साथ क्या किया?
बिलाम की गदही मार्ग छोड़ कर खेत में चली गयी; बिलाम ने गदही को वापस सड़क पर लाने के लिए उसे मारा।
Numbers 22:24
जब वह दाख की बारियों के बीच की गली में खड़ा था, तो यहोवा के स्वर्गदूत के दाएं और बाएं क्या था?
एक दीवार स्वर्गदूत के दाएं तरफ और दूसरी दीवार उसके बाएं तरफ थी।
Numbers 22:25-26
गदही ने क्या किया जब उसने यहोवा के स्वर्गदूत को नंगी तलवार लिए गली में खड़ा देखा, और फिर बिलाम की गदही ने जो किया उस पर उसकी क्या प्रतिक्रिया थी?
जब गदही ने यहोवा के स्वर्गदूत को देखा, तो वह दीवार से सट गई और बिलाम का पांव दीवार से दबा दिया; तब बिलाम ने उसे फिर से मारा।
Numbers 22:27
गदही ने क्या किया जब उसने एक कोने पर यहोवा के स्वर्गदूत को देखा, जहां दोनों तरफ जाने का कोई रास्ता नहीं था, और बिलाम ने क्या किया?
गदही बिलाम को लिये हुए निचे बैठ गई; बिलाम ने अपने लाठी से गदही को मारा।
Numbers 22:28
गदही ने बिलाम से क्या पूछा जब यहोवा ने उसका मुंह खोला की वह बात कर सके?
गदही ने बिलाम से पूछा कि उसने क्या किया है जिसकी वजह से उसने उसे तीन बार मारा।
Numbers 22:29-30
बिलाम ने गदही को कैसे जवाब दिया, और वह क्या चाहता था कि वह उसके साथ कर सकता है?
बिलाम ने गदही से कहा कि उसने उसे इसलिये मारा क्योंकि उसने बहुत नटखटी का काम किया था, और वह चाहता था की यदि उसके हाथ में तलवार होती कि वह उसे मार सकता।
Numbers 22:31
जब यहोवा ने बिलाम की आंखें खोलीं तो उसने क्या देखा और क्या किया?
बिलाम ने यहोवा के स्वर्गदूत को अपने हाथ में अपनी नंगी तलवार लिए सड़क पर खड़े देखा, इसलिए बिलाम ने अपना सिर झुका लिया और मुँह के बल गिर पड़ा।
Numbers 22:32
यहोवा के स्वर्गदूत ने बिलाम को क्यों बताया कि उसके गधे ने जिस तरह से काम किया वह क्यों किया?
स्वर्गदूत ने बिलाम को बताया कि जब उसके गदही ने स्वर्गदूत को देखा तो वह तीन बार हट गई।
Numbers 22:33
यहोवा के स्वर्गदूत ने बिलाम को क्यों बताया कि उसके गधे ने जिस तरह से काम किया वह क्यों किया?
स्वर्गदूत ने बिलाम को बताया कि जब उसके गदही ने स्वर्गदूत को देखा तो वह तीन बार हट गई।
दूत ने बिलाम से क्या कहा, अगर गदही ना हटती तो क्या होता?
स्वर्गदूत ने बिलाम से कहा कि अगर गदही ना हटती तो स्वर्गदूत बिलाम को मार डालाता और गदही को जीवित छोड़ दिया होता।
Numbers 22:34
बिलाम ने स्वर्गदूत से क्या स्वीकार किया, और उसने क्या करने की पेशकश की?
बिलाम ने स्वीकार किया कि उसने पाप किया था और उस स्थान पर वापस लौट जाने की पेशकश की थी जहां से वह आया था।
Numbers 22:35
स्वर्गदूत ने बिलाम को कैसे जवाब दिया?
स्वर्गदूत ने जवाब दिया कि बिलाम को उन पुरुषों के साथ जाना चाहिए, लेकिन केवल वही बात बोलना जो स्वर्गदूत ने उसे बोलने के लिए कहा था।
Numbers 22:36
बालाक ने क्या किया जब उसने सुना कि बिलाम आया है?
बालाक बिलाम से मिलने के लिए बहार आ गया।
Numbers 22:37
बालाक ने बिलाम से क्या पूछा कि जब वह उससे मोआब की सीमा पर के एक शहर अरोन के शहर में मिला ?
बालाक ने बिलाम से पूछा कि वह क्यों नहीं आया जब बालाक ने उसे बुलाया था, और बिलाम ने नहीं सोचा कि बालाक उन्हें उचित रूप से प्रतिष्ठित करने में सक्षम था।
Numbers 22:38
बिलाम ने बालाक को क्या बताया कि वह केवल कितना कह सकता है?
बिलाम ने बालाक से कहा कि वह केवल वही बात कहेगा जो परमेश्वर उसके मुँह में डालेगा।
Numbers 22:39
बालाक ने क्या किया जब वह और बिलाम किर्यथूसोत पहुंचे?
जब वे किर्यथूसोत पहुंचे तो बालाक ने बैल और भेड़ की बलि दी और बिलाम और उसके साथ के अगुओं को कुछ मांस दिया।
Numbers 22:40
बालाक ने क्या किया जब वह और बिलाम किर्यथूसोत पहुंचे?
जब वे किर्यथूसोत पहुंचे तो बालाक ने बैल और भेड़ की बलि दी और बिलाम और उसके साथ के अगुओं को कुछ मांस दिया।
Numbers 22:41
बिलाम ने क्या देखा जब बालाक उसे बाल के ऊँचे स्थानों में ले गया?
बिलाम इस्राएलियों का केवल एक हिस्सा देख सकता था जो अपने शिविर में थे।
Numbers 23
Numbers 23:1
बिलाम भविष्यवक्ता ने राजा बालाक को क्या करने के लिए कहा था?
बिलाम ने बालाक को उसके लिए सात वेदियां बनाने और सात बैल और सात मेढ़े तैयार करने के लिए कहा।
Numbers 23:2
बिलाम के अनुरोध पर बालाक ने क्या किया?
बालाक ने बिलाम के अनुरोध अनुसार किया, और उन्होंने प्रत्येक वेदी पर एक बैल और एक मेढ़ा चढ़ाया।
Numbers 23:3-4
बिलाम ने बालाक से क्या कहा कि जब बिलाम एक तरफ को चला जाये तो यहोवा ऐसा क्या कर सकते है?
बिलाम ने बालाक से कहा कि सम्भव है यहोवा उससे मिलने आए और फिर वह बालाक को वह बताए जो यहोवा उस पर प्रगट करेगा।
Numbers 23:5-6
यहोवा ने बिलाम को क्या करने को कहा?
यहोवा ने बिलाम से बालाक के पास लौट कर उससे एक संदेश कहने के लिए कहा।
Numbers 23:7
बिलाम ने संदेश देने के पहले भाग में परमेश्वर से कौन से दो सवाल पूछे?
बिलाम ने पूछा, "मैं उन लोगों को कैसे श्राप दे सकता हूं जिन्हें परमेश्वर ने श्राप नहीं दिया?” मैं उन लोगों का विरोध कैसे कर सकता हूं जिनका यहोवा ने विरोध नहीं किया?”
Numbers 23:8
बिलाम ने संदेश देने के पहले भाग में परमेश्वर से कौन से दो सवाल पूछे?
बिलाम ने पूछा, "मैं उन लोगों को कैसे श्राप दे सकता हूं जिन्हें परमेश्वर ने श्राप नहीं दिया?” मैं उन लोगों का विरोध कैसे कर सकता हूं जिनका यहोवा ने विरोध नहीं किया?”
Numbers 23:9
बिलाम ने क्या कहा कि इस्राएल ने खुद को क्या समझा?
बिलाम ने कहा कि इस्राएल खुद को एक साधारण राष्ट्र नहीं मानता था।
Numbers 23:10
बिलाम ने इस्राएल के आकार के बारे में क्या कहा?
उन्होंने कहा कि कोई भी इस्राएल की एक चौथाई की गिनती नहीं कर सकता।
बिलाम किस तरह की मौत मरना चाहता था?
बिलाम एक धर्मी व्यक्ति की मौत मरने की कामना रखता था, और वह चाहता था कि उसके जीवन का अंत भी इस्राएल के अंत की तरह हो।
Numbers 23:11
बालाक ने क्या कहा कि बिलाम को अपने दुश्मनों को शाप देने के बजाय करना चाहिए था?
बालाक ने कहा कि बिलाम को शाप देने के बजाए अपने दुश्मनों को आशीष देना चाहिए था।
Numbers 23:12
बिलाम ने कैसे जवाब दिया जब बालाक ने कहा कि उसे अपने दुश्मनों को शाप देने के बजाए आशीष देना चाहिए था?
बिलाम ने उत्तर दिया कि वह केवल इतना कहने के लिए सावधान था कि जो यहोवा ने उसके मुंह में डाली थी वही कहे।
Numbers 23:13
बालाक क्या चाहता था के बिलाम करे, जब बालाक बिलाम को दूसरे स्थान पर ले गया जहां वह बालाक के दुश्मन, इस्राएल के निकटतम हिस्से को देख सकता था?
बालाक चाहता था के बिलाम बालाक के दुश्मनों को शाप दे।
Numbers 23:14
बालाक बिलाम को कहाँ ले गया, और उसने वहां क्या किया?
बालाक बिलाम को पिसगा पर्वत के सिरे पर ले गया और उसने वहां और सात वेदियां बनाई और प्रत्येक वेदी पर एक बैल और एक मेढ़ा चढ़ाया।
Numbers 23:15-18
बिलाम ने बालाक से क्या कहा कि वह क्या करने जा रहा था, जब बालाक अपनी होमबलि के पास खड़ा था?
बिलाम ने कहा कि वह यहोवा से मिलने जा रहा था।
Numbers 23:19
यहोवा ने बिलाम के मुंह के द्वारा क्या संदेश दिया था?
बिलाम ने कहा कि परमेश्वर झूठ नहीं बोलता है और ना वह अपनी इच्छा बदलता है।
Numbers 23:20
बिलाम ने क्या कहा कि वह इस्राएल को आशीष देने के लिए परमेश्वर के आदेश के बारे में नहीं कर सकता?
बिलाम ने कहा कि वह इस्राएल को आशीष देने के लिए परमेश्वर के आदेश को पलट नहीं सकता था।
Numbers 23:21
बिलाम ने क्या कहा के इस्राएलियों के साथ कौन था?
बिलाम ने कहा कि यहोवा इस्राएलियों के साथ था।
Numbers 23:22
बिलाम ने क्या कहा कि परमेश्वर की ताकत कैसी है?
उन्होंने कहा कि परमेश्वर की शक्ति जंगली सांड के ताकत के जैसी है।
Numbers 23:23
कौन सी चीजें काम नहीं कर सकतीं और न ही इस्राएल को नुकसान पहुंचा सकती हैं?
तंत्र और मन्त्र इस्राएल पर काम नहीं करेंगे और न ही नुकसान पहुंचा सकेंगे।
याकूब और इस्राएल के बारे में क्या कहा जाना चाहिए?
यह कहा जाना चाहिए, "देखो परमेश्वर ने क्या काम किया है!”
Numbers 23:24
बिलाम ने कैसे वर्णन किया कि इस्राएल के लोग कैसे थे?
इस्राएल के लोग शेरों की तरह थे जो अपने शिकार पर हमला करते थे और खा जाते थे।
Numbers 23:25
बिलाम ने जब अपनी भविष्यवाणी दी उसके बाद बालाक ने बिलाम से क्या कहा?
बालाक ने बिलाम से कहा कि उसे इस्राएलियों को न तो श्राप देना चाहिए और न ही आशीष देना चाहिए।
Numbers 23:26
बिलाम ने बालाक से क्या कहा की वह एकमात्र चीज क्या थी जिसे वह कह सकता था?
बिलाम ने बालाक से कहा कि वह केवल वही कह सकता है जो यहोवा ने उस से कहने के लिए कहता है।
Numbers 23:27
बालाक ने क्या सोचा था कि बिलाम करने में सक्षम होगा अगर वह बिलाम को किसी दूसरे स्थान पर ले जाए तो?
बालाक ने सोचा कि परमेश्वर बिलाम को शायद अन्य जगहों से इस्राएलियों को श्राप देने की अनुमति दे।
Numbers 23:28
तो अब बालाक बिलाम को कहाँ पर ले गया?
बालाक बिलाम को पोर पर्वत के सिरे पर ले गया।
Numbers 23:29
बिलाम ने बालाक को इस बार क्या करने के लिए कहा और बालाक ने क्या किया?
बिलाम ने बालाक को सात वेदियां बनाने के लिए कहा तब बालाक ने बिलाम के कहे अनुसार किया और प्रत्येक वेदी पर एक बछड़ा और एक मेढ़ा चढ़ाया।
Numbers 23:30
बिलाम ने बालाक को इस बार क्या करने के लिए कहा और बालाक ने क्या किया?
बिलाम ने बालाक को सात वेदियां बनाने के लिए कहा तब बालाक ने बिलाम के कहे अनुसार किया और प्रत्येक वेदी पर एक बछड़ा और एक मेढ़ा चढ़ाया।
Numbers 24
Numbers 24:1
भविष्यवक्ता बिलाम ने क्या नहीं किया जब उसने देखा कि इस्राएल को आशीष देना यहोवा को प्रसन्न करता है?
बिलाम ने जादू का उपयोग नहीं किया लेकिन जंगल की ओर मुँह कर लिया।
Numbers 24:2
क्या हुआ जब बिलाम ने अपनी आंखें उठाईं और इस्राएल को अपने गोत्र के अनुसार शिविर में बसे हुए देखा?
जब बिलाम ने अपनी आंखें उठाईं और इस्राएल को शिविर में बसे हुए देखा, तो परमेश्वर की आत्मा बिलाम पर उतरी और उसे एक भविष्यवाणी मिली।
Numbers 24:3
क्या हुआ जब बिलाम ने अपनी आंखें उठाईं और इस्राएल को अपने गोत्र के अनुसार शिविर में बसे हुए देखा?
जब बिलाम ने अपनी आंखें उठाईं और इस्राएल को शिविर में बसे हुए देखा, तो परमेश्वर की आत्मा बिलाम पर उतरी और उसे एक भविष्यवाणी मिली।
Numbers 24:4
जब उसने सर्वशक्तिमान की एक दृष्टि देखी तो बिलाम ने क्या किया?
बिलाम ने अपनी आंखें खोलकर दंडवत किया।
Numbers 24:5
बिलाम ने याकूब के तंबू के बारे में क्या कहा?
बिलाम ने कहा कि याकूब के तंबू सुंदर थे।
Numbers 24:6
बिलाम ने उस स्थान की सुंदरता का वर्णन कैसे किया जहां इस्राएल रहता था?
बिलाम ने घाटियों को नदियों के किनारे बगीचों की तरह वर्णन किया, जैसे यहोवा के लगाए हुए अगर के वृक्ष और पानी के बगल में देवदार की तरह।
Numbers 24:7
जिस देश में वे रहते थे, उसमें परमेश्वर ने इस्राएल को किस चीज़ से आशीष दि थी?
परमेश्वर ने इस्राएल को बहने वाले पानी का आशीष दि थी जो उनके द्वारा लगाए गए बीजों को भी पानी देगा।
इस्राएल के राज्य का क्या होगा?
उनके राज्य को सम्मानित किया जाएगा।
Numbers 24:8
परमेश्वर ने अपने लोगों को किस जगह से बाहर लाया था?
परमेश्वर ने अपने लोगों को मिस्र से बाहर लाया था।
बिलाम ने इस्राएल की ताकत के बारे में क्या कहा?
बिलाम ने कहा कि इस्राएल की ताकत जंगली सांड की तरह थी।
उन राष्ट्रों के साथ क्या होगा जो इस्राएल के खिलाफ लड़े?
बिलाम ने कहा कि इस्राएल उन राष्ट्रों को खा जाएगा जो उसके खिलाफ लड़े थे, उनकी हड्डियों को टुकड़े-टुकड़े कर देंगे, और उन्हें अपने तीरों से मार देंगे
Numbers 24:9
बिलाम की भविष्यवाणी का उन लोगों के लिए क्या होगी जिन्होंने इस्राएल को आशीष दिया या शाप दिया था?
जिन्होंने इस्राएल को आशीष दिया हैं उन्हें आशीष दिया जाएगा और जिन्होंने इस्राएल को श्राप दिया था उन्हें श्राप दिया जाएगा।
Numbers 24:10
बालाक ने बिलाम के ऊपर अपना क्रोध कैसे दिखाया?
बालाक ने क्रोध में अपने हाथ पर हाथ को पटका ।
Numbers 24:11-12
बालाक ने बिलाम से क्या कहा के उसे उसका वादा किया हुआ इनाम पाने से किसने रोक रखा है?
बालाक ने कहा कि यहोवा ने बिलाम को अपना इनाम पाने से रोक रखा है।
Numbers 24:13
बिलाम ने बालाक से क्या कहा, की अगर बालाक अपने घर को सोने चाँदी से भरकर उसे दे तो भी वह क्या नहीं कर सकता?
बिलाम ने बालाक से कहा कि वह कुछ भी बुरा या अच्छा कहने के लिए, या कुछ भी कहने के लिए यहोवा के वचन से परे नहीं जा सकता था।
बिलाम ने क्या कहा कि वह एकमात्र चीज क्या थी जिसे वह कह सकता था?
बिलाम ने कहा कि वह केवल वही कह सकता है जो कि यहोवा ने उससे कहने के लिए कहा था।
Numbers 24:14-15
बिलाम ने अपने लोगों के पास लौटने से पहले बालाक को किस बारे में चेतावनी दी थी?
बिलाम ने बालाक को चेतावनी दी कि इस्राएल आने वाले दिनों में बालाक के लोगों के साथ क्या करने जा रहा है।
Numbers 24:16
बिलाम ने किस से कहा कि उसकी भविष्यवाणी, शब्द, ज्ञान और दृष्टान्त आए हैं?
बिलाम ने कहा कि उनकी भविष्यवाणी, शब्द, ज्ञान और दृष्टांत परमेश्वर, सर्वोच्च, सर्वशक्तिमान से आए हैं।
Numbers 24:17
बिलाम ने कहा कि याकूब से क्या उदय होगा और इस्राएल से क्या उठेगा?
बिलाम ने कहा कि याकूब से एक तारा उदय होगा, और इस्राएल से एक राजदंड उठेगा।
बिलाम ने क्या कहा कि मोआब के नेताओं और शेत के सभी वंशजों के लिए तारा और राजदंड क्या करेंगे?
बिलाम ने कहा कि वह तारा और राजदंड मोआब के नेताओं और शेत के सभी वंशजों को तोड़ देगा और नष्ट कर देगा।
Numbers 24:18
एदोम और सेईर के साथ क्या होगा जब इस्राएल ने दोनों पर बल के साथ विजय प्राप्त की?
एदोम और सेईर इस्राएल की संपत्ति बन जाएंगे, और इस्राएल उन पर बल पूर्वक विजय प्राप्त कर लेगा।
Numbers 24:19
याकूब में से क्या निकलेगा और वह क्या करेगा?
याकूब से एक राजा जो प्रभुत्व करेगा, वह निकलेगा और वह अपने शहर के बचे हुए लोगों को नष्ट कर देगा।
Numbers 24:20
अमालेक, सबसे महान राष्ट्र के साथ क्या होगा?
अमालेक सबसे महान राष्ट्र का अंत, विनाश ही है।
Numbers 24:21
बिलाम की भविष्यवाणी कैन और केनियों के ऊपर क्या होगी जो चट्टानों में एक मजबूत जगह पर रहते थे?
जब अश्शूर उन्हें बंदी बना लेगा तो केन उजड़ जायेगा।
Numbers 24:22-23
बिलाम की भविष्यवाणी कैन और केनियों के ऊपर क्या होगी जो चट्टानों में एक मजबूत जगह पर रहते थे?
जब अश्शूर उन्हें बंदी बना लेगा तो केन उजड़ जायेगा।
Numbers 24:24
कित्तियों के तट के पास से क्या आएगा जो अश्शूर पर हमला करेगा और एबर पर विजय प्राप्त करेगा, और फिर उनके साथ क्या होगा?
कित्तियों के तट के पास से जहाज आएंगे जो अश्शूर पर हमला करेंगे और एबर पर विजय प्राप्त करेंगे; लेकिन अंत में उनका भी विनाश हो जायेगा।
Numbers 24:25
जब बिलाम ने अपनी अंतिम भविष्यवाणी समाप्त की, तो उसने क्या किया और बालाक ने क्या किया?
बिलाम उठकर अपने घर लौट आया। बालाक भी चला गया।
Numbers 25
Numbers 25:1
इस्राएल के विरूद्ध यहोवा का क्रोध किस वजह से भडका?
पुरुषों ने मोआब की स्त्रियों के साथ सोना शुरू कर दिया और लोगों ने खाकर मोआब के देवताओं के सामने दण्डवत् करने लगे।
Numbers 25:2-3
इस्राएल के विरूद्ध यहोवा का क्रोध किस वजह से भडका?
पुरुषों ने मोआब की स्त्रियों के साथ सोना शुरू कर दिया और लोगों ने खाकर मोआब के देवताओं के सामने दण्डवत् करने लगे।
Numbers 25:4-5
यहोवा ने मूसा को इस्राएल के प्रधानों के साथ क्या करने के लिए कहा जिन्होंने बालपोर की पूजा की थी ?
यहोवा ने मूसा से उन सभी इस्राएल के प्रधानों को मारने के लिए कहा जिन्होंने बालपोर की पूजा की थी और उन अगुओं को यहोवा के सामने लटकाने के लिए कहा।
Numbers 25:6
इस्राएल के लोगों का समुदाय तब कहां था जब उन पुरुषों में से एक अपने परिवार के पास एक मिद्यानी स्त्री ले आया?
जब पुरुषों में से एक मिद्यानी स्त्री को अपने परिवार के पास लाया, तो इस्राएल के लोग मिलापवाले तम्बू के प्रवेश द्वार पर रो रहे थे।
Numbers 25:7
जब एलीआजर के पुत्र पीनहास ने इस्राएलियों और मिद्यानी स्त्री को देखा तो क्या किया ?
जब पीनहास ने इस्राएली आदमी और मिद्यानी स्त्री को देखा, तो वह समुदाय के बीच में से उठा और अपने हाथ में एक भाला ले लिया।
Numbers 25:8
उस इस्राएलियों के साथ क्या हुआ जो मिद्यानी स्त्री को मूसा के सामने शिविर में लाया था?
पीनहास पुजारी ने भाला लिया और भाला पुरुष और स्त्री दोनों के पेट में मार दिया।
मोआबियों की स्त्रियों के साथ सोने और बालपोर की पूजा करने से रोकने के लिए परमेश्वर ने क्या किया और कितने लोग मारे गए?
परमेश्वर ने एक मरी भेजी जिससे मरने वालों की संख्या 24,000 थी।
Numbers 25:9-10
मोआबियों की स्त्रियों के साथ सोने और बालपोर की पूजा करने से रोकने के लिए परमेश्वर ने क्या किया और कितने लोग मारे गए?
परमेश्वर ने एक मरी भेजी जिससे मरने वालों की संख्या 24,000 थी।
Numbers 25:11
इस्राएल के लोगों पर से यहोवा का क्रोध क्यों दूर हो गया?
यहोवा का क्रोध दूर हो गया क्योंकि पीनहास यहोवा के उत्साह से भावुक था।
Numbers 25:12
यहोवा ने पहला नाम किसका लिया था जिसे उसने सदा के लिए याजकपद की वाचा का आह्वान किया?
यहोवा ने सदा के लिए याजकपद के अपने वाचा को ,शांति की वाचा कहा।
Numbers 25:13-16
यहोवा ने पीनहास के साथ सदा के लिए याजकपद की वाचा क्यों बाँधी?
यहोवा ने पीनहास के साथ एक वाचा बान्धी क्योंकि उसे यहोवा के लिये जलन उठी, और उसने इस्राएलियों के लिये प्रायश्चित किया।
Numbers 25:17
यहोवा ने मूसा को मिद्यानी लोगों के साथ दुश्मनों की तरह व्यवहार करने और उन पर हमला करने के लिए क्यों कहा?
परमेश्वर ने मूसा को मिद्यानी लोगों के साथ दुश्मनों के रूप में व्यवहार करने और उन पर हमला करने के लिए कहा क्योंकि उन्होंने इस्राएल को छल करके सताया था।
Numbers 25:18
यहोवा ने मूसा को मिद्यानी लोगों के साथ दुश्मनों की तरह व्यवहार करने और उन पर हमला करने के लिए क्यों कहा?
परमेश्वर ने मूसा को मिद्यानी लोगों के साथ दुश्मनों के रूप में व्यवहार करने और उन पर हमला करने के लिए कहा क्योंकि उन्होंने इस्राएल को छल करके सताया था।
s यहोवा ने प्लेग के दिनों में मारे गए मिद्यान के एक अगुओं की बेटी कोजबी का कैसे उल्लेख किया?
उन्होंने कोजबी को एक मिद्यानी प्रधान की बेटी जो पोर के मामले में मारी गई, उनकी बहन थी कह कर उल्लेख किया।
Numbers 26
Numbers 26:2-3
यहोवा ने मूसा और एलीआजर को मरी के बाद क्या करने के लिए कहा?
यहोवा ने उन्हें इस्राएल के सभी लोगों को जो बीस वर्ष और उसके ऊपर के हों, उनकी जनजातियों के हिसाब से, जो युद्ध करने के योग्य थे, गिनने के लिए कहा।
Numbers 26:4
मूसा और एलीआजर ने उन लोगों को क्या बताया की यहोवा ने उन्हें क्या करने का आदेश दिया था?
उन्होंने उन लोगों को बताया की उन्हें 20 साल और उससे अधिक लोगों की गिनती करने की ज़रूरत थी, जो मिस्र देश से बाहर आए थे।
Numbers 26:5-6
इस्राएल का जेठा कौन था?
इस्राएल का जेठा रूबेन था।
Numbers 26:7-8
रूबेन के वंशजों के कुलों में कितने पुरुष थे?
रूबेन के वंशजों के कुलों में 43,730 पुरुष थे।
Numbers 26:9
रूबेन के वंश के एलीआब के पुत्र कौन थे, और उसके पुत्रों ने क्या किया?
एलीआब के पुत्र नमूएल, दातान और अबीराम थे। दातान और अबीराम ने कोरह के कहे अनुसार करके यहोवा के विरूद्ध विद्रोह किया जिसने मूसा और हारून को चुनौती दी थी।
Numbers 26:10
कोरह के सभी अनुयायियों के साथ क्या हुआ जो चेतावनी के संकेत बन गए थे?
धरती ने उन्हें निगल लिया और आग ने 250 लोगों को भस्म कर दिया।
Numbers 26:11-13
किसका कुल खत्म नहीं हुआ?
कोरह का कुल खत्म नहीं हुआ।
Numbers 26:14-17
इस्राएल के कुल के बाद किसका कुल था, और उनके वंशजों की संख्या कितनी थी?
शिमोन के कुल इस्राएल के कुल के बाद के थे; जिसमें 22,200 कुल पुरुष थे।
Numbers 26:18
गाद वंशज के संख्या में पुरुष कितने थे?
गाद वंशज के पुरुषों की संख्या 40,500 दर्ज की गई।
Numbers 26:19-21
यहूदा के पुत्रों, एर और ओनान के साथ क्या हुआ?
कनान देश में उनकी मृत्यु हो गई।
Numbers 26:22-24
यहूदा के कुल वंशजों में कितने लोग थे?
यहूदा के कुल वंशजों में 76,500 पुरुषों की संख्या दर्ज की गई।
Numbers 26:25-26
इस्साकार के वंशजों के कुलों के पुरुषों की संख्या कितनी थी?
इस्साकार के वंशजों के कुलों के पुरुषों की संख्या 64,300 थी।
Numbers 26:27
जबूलूनियों के वंशजों के पुरुषों की संख्या कितनी थी?
जबूलूनियों के वंशजों के पुरुषों की संख्या 60,500 थी।
Numbers 26:28-32
यूसुफ के बच्चे कौन थे?
यूसुफ के बच्चे मनश्शे और एप्रैम थे।
Numbers 26:33
हेपेर के पुत्र सलोफाद की कितनी बेटियां थी, हालांकि उसके पुत्र नहीं थे?
हेपेर के पुत्र सलोफाद के पुत्र नहीं थे और उनकी पांच बेटियां थीं।
Numbers 26:34-36
मनश्शे के वंशजों से कितने पुरुष आए?
मनश्शे के वंशजों से 52,700 पुरुष आए थे।
Numbers 26:37-40
एप्रैम के वंशजों से कितने पुरुष आए?
एप्रैम के वंशजों से 32,500 पुरुष आए थे।
Numbers 26:41-42
बिन्यामीन के वंशजों से कितने पुरुष आए?
बिन्यामीन के वंशजों से 45,600 पुरुष आए थे।
Numbers 26:43-46
दान के वंशजों से कितने पुरुष आए?
दान के वंशजों से आए पुरुषों को 64,400 गिना गया था।
Numbers 26:47-49
आशेर के वंशजों से कितने पुरुषों आए?
आशेर के वंशजों से 53,400 पुरुष आए थे।
Numbers 26:50
नप्ताली के वंशजों से कितने पुरुष गिने गए थे?
नप्ताली के वंशजों से आए पुरुषों को 45,400 गिना गया था।
Numbers 26:51-52
इस्राएल के लोगों के पुरुषों की कुल गिनती क्या थी?
इस्राएल के लोगों में से पुरुषों की कुल गिनती 601,730 थी।
Numbers 26:53
यहोवा ने कैसे कहा कि भूमि बांटी जाएगी?
यहोवा ने उन लोगों के बीच भूमि को उनके नामों की संख्या के अनुसार विरासत के रूप में विभाजित करने के लिए कहा।
Numbers 26:54
विरासत के रूप में किसे अधिक भूमि मिलेगी और किसे कम भूमि मिलेगी?
संख्या में बड़े कुलों को अधिक विरासत दी जाएगी और संख्या में छोटे समूह को कम विरासत दी जाएगी।
Numbers 26:55-56
भूमि को विभाजित करने के लिए किस तरीके का इस्तेमाल किया गया?
जमीन को उनके पूर्वजों की जनजातियों में चिट्ठी डालकर बाँटा जाएगा।
Numbers 26:57
गेर्शोन, कहात और मारारी किस वंश से थे?
गेर्शोन, कहात और मारारी लेवी वंश से थे।
Numbers 26:58
लिब्नायों का, हेब्रोनियों का,महलियों का, मूशियों का, कोरहियों का वंश किस वंश से आये थे?
लिब्नायों का, हेब्रोनियों का,महलियों का, मूशियों का, कोरहियों का वंश लेवी वंश से आया था।
अम्राम के पूर्वज कौन थे?
अम्राम का पूर्वज कहात था।
Numbers 26:59
मिस्र में पैदा हुए लेवी के वंशज अम्राम और योकेबेद के वंशज के कौन थे?
उनके बच्चे हारून, मूसा और उनकी बहन मिरियम, थे।
Numbers 26:60
नादाब, अबीहू, एलीआजर और ईतामार का पिता कौन था?
हारून नादाब, अबीहू, एलीआजर और ईतामार का पिता था।
Numbers 26:61
नादाब और अबीहू के साथ क्या हुआ और वे क्यों मर गए?
नादाब और अबीहू की मृत्यु हो गई जब वे यहोवा के सामने अस्वीकार्य आग ले गए थे।
Numbers 26:62
लेवीयों की पुरुषों की संख्या क्या थी जो एक महीने के या उससे अधिक आयु के थे?
लेवीयों की पुरुषों की संख्या जो एक महीने के या उससे अधिक आयु के थे 23,000 थी।
इस्राएल के वंशजों में एक महीने की उम्र या उससे अधिक आयु के पुरुषों की संख्या क्यों नहीं गिना गया?
एक महीने पुराना पुरुष और इस्राएल के वंशजों में गिना नहीं गया था क्योंकि उनके पास इस्राएल के लोगों के बीच कोई भूमि विरासत नहीं थी।
Numbers 26:63
मूसा और एलीआजर याजक ने इस्राएल के लोगों की गिनती कहाँ की थी?
मूसा और एलीआजर ने यरदन के पास यरदन में यरदन के द्वारा इस्राएल के लोगों को मोआब के मैदानों में गिना।
Numbers 26:64
मूसा और हारून याजक ने कितने पुरूषों को गिना था, जब इस्राएल के वंशियों को सीनाई के जंगल में गिना गया था?
वहां कोई भी व्यक्ति नहीं था जिसे मूसा और हारून ने गिना था जब इस्राएल के वंशज सिनाई के जंगल में गिना गया था।
Numbers 26:65
मूसा और हारून इन वंशजों को गिनने में सक्षम क्यों नहीं थे?
यहोवा ने कहा था कि काले लोग और यहोशू को छोड़कर वे लोग जंगल में मर जाएंगे।
Numbers 27
Numbers 27:3
सलोफाद जंगल में क्यों मर गया?
सलोफाद जंगल में मर गया क्योंकि वह विद्रोही कराह के साथियों में होने के कारण नहीं, अपने पाप के कारण मर गया था।
Numbers 27:4-7
सलोफाद की बेटियों ने मूसा से क्या मांगा?
सलोफाद की बेटियां मूसा को अपने पिता के परिजनों के मध्य अपने लिए भूमि मांगी थी।
Numbers 27:8
यहोवा ने पुत्ररहित किसी पुरुष के मरने पर उसके उत्तराधिकार के लिए यहोवा ने क्या कहा?
यदि कोई पुरूष पुत्र के बिना मर जाता है तो उसका भाग उसकी बेटियों को दे दिया जाए।
Numbers 27:9-11
यदि कोई व्यक्ति मर गया और उसके पास कोई बेटा या बेटी नहीं है, तो उसका भाग किसे दिया जाए?
अगर किसी पुरुष के पास कोई बेटा या बेटी नहीं है, तो उसका भाग उसके भाइयों को दिया जाए।
Numbers 27:12
मूसा ने प्रतिज्ञा के देश में प्रवेश करने की अपेक्षा अपने लोगों को इकट्ठा क्यों किया?
मूसा को अपने लोगों को इकट्ठा होना था क्योंकि उसने और हारून ने परमेश्वर की आज्ञा का उल्लंघन करके क्रोध में चट्टान को छड़ी से मारा था।
Numbers 27:13
मूसा ने प्रतिज्ञा के देश में प्रवेश करने की अपेक्षा अपने लोगों को इकट्ठा क्यों किया?
मूसा को अपने लोगों को इकट्ठा होना था क्योंकि उसने और हारून ने परमेश्वर की आज्ञा का उल्लंघन करके क्रोध में चट्टान को छड़ी से मारा था।
Numbers 27:14
मूसा ने प्रतिज्ञा के देश में प्रवेश करने की अपेक्षा अपने लोगों को इकट्ठा क्यों किया?
मूसा को अपने लोगों को इकट्ठा होना था क्योंकि उसने और हारून ने परमेश्वर की आज्ञा का उल्लंघन करके क्रोध में चट्टान को छड़ी से मारा था।
Numbers 27:15
मूसा ने यहोवा से एक पुरुष को मण्डली के लोगों पर नियुक्त करने के लिए क्यों कहा?
मूसा ने यहोवा से एक पुरुष को मण्डली के लोगों पर अगुआई के लिए नियुक्त करने को कहा क्योंकि उन्हें बिना चरवाहे की भेड़ों के सदृश्य नहीं होना था।
Numbers 27:16
मूसा ने यहोवा से एक पुरुष को मण्डली के लोगों पर नियुक्त करने के लिए क्यों कहा?
मूसा ने यहोवा से एक पुरुष को मण्डली के लोगों पर अगुआई के लिए नियुक्त करने को कहा क्योंकि उन्हें बिना चरवाहे की भेड़ों के सदृश्य नहीं होना था।
Numbers 27:17
मूसा ने यहोवा से एक पुरुष को मण्डली के लोगों पर नियुक्त करने के लिए क्यों कहा?
मूसा ने यहोवा से एक पुरुष को मण्डली के लोगों पर अगुआई के लिए नियुक्त करने को कहा क्योंकि उन्हें बिना चरवाहे की भेड़ों के सदृश्य नहीं होना था।
Numbers 27:18
यहोवा ने मूसा को नून के पुत्र यहोशू पर अपना हाथ रखने का निर्देश क्यों दिया?
यहोवा ने मूसा को यहोशू चुनने का निर्देश दिया क्योंकि वह एक ऐसा व्यक्ति था जिसमें यहोवा की आत्मा जीवित थी।
Numbers 27:19
यहोवा ने मूसा को नून के पुत्र यहोशू पर अपना हाथ रखने का निर्देश क्यों दिया?
यहोवा ने मूसा को यहोशू चुनने का निर्देश दिया क्योंकि वह एक ऐसा व्यक्ति था जिसमें यहोवा की आत्मा जीवित थी।
Numbers 27:20
यहोवा ने मूसा से यहोशू को कितना अधिकार देने की आज्ञा दी?
यहोवा ने मूसा से कहा कि यहोशू को ऊरीम द्वारा यहोवा की आज्ञा जानकर उसी के अनुसार सब कुछ करना होगा और इस्राएलियों को उसकी आज्ञा मानने का आदेश दिया।
Numbers 27:21
यहोवा ने मूसा से यहोशू को कितना अधिकार देने की आज्ञा दी?
यहोवा ने मूसा से कहा कि यहोशू को ऊरीम द्वारा यहोवा की आज्ञा जानकर उसी के अनुसार सब कुछ करना होगा और इस्राएलियों को उसकी आज्ञा मानने का आदेश दिया।
Numbers 27:22
मूसा ने यहोवा की आज्ञा पर कैसी प्रतिक्रिया दिखाई?
मूसा ने एलीआजर याजक और संपूर्ण इस्राएली समुदाय के समक्ष यहोशू पर हाथ रखे और आज्ञा दी कि यहोवा की आज्ञा के अनुसार वह इस्राएलियों की अगुआई करे।
Numbers 27:23
मूसा ने यहोवा की आज्ञा पर कैसी प्रतिक्रिया दिखाई?
मूसा ने एलीआजर याजक और संपूर्ण इस्राएली समुदाय के समक्ष यहोशू पर हाथ रखे और आज्ञा दी कि यहोवा की आज्ञा के अनुसार वह इस्राएलियों की अगुआई करे।
Numbers 28
Numbers 28:2
यहोवा ने क्या कहा कि बलि उसके लिए क्या उत्पन्न करता है?
यहोवा ने कहा कि बलि उसके लिए एक सुखदायक सुगन्ध उत्पन्न करता है।
Numbers 28:3
कौन से दो जानवर को हर सुबह और हर संध्या को नियमित रूप से होमबलि चढ़ाया जाता था?
दो निर्दोष भेड़ी के नर बच्चे को हर सुबह और हर संध्या को नियमित रूप से होमबलि चढ़ाया जाता था।
Numbers 28:4
कौन से दो जानवर को हर सुबह और हर संध्या को नियमित रूप से होमबलि चढ़ाया जाता था?
दो निर्दोष भेड़ी के नर बच्चे को हर सुबह और हर संध्या को नियमित रूप से होमबलि चढ़ाया जाता था।
Numbers 28:5-6
नियमित होमबलि के साथ उन्हें और क्या करना पड़ा?
उन्हें एक चौथाई हीन कूटकर निकाले हुए तेल से सने हुए एपा के दसवें अंश मैदे का अन्नबलि चढ़ाना पड़ा।
Numbers 28:7
कौन सा अर्घ यहोवा के लिए नियमित होमबलि के साथ जोड़ा जाना था और उन्होंने इसके साथ क्या किया?
एक चौथाई हीन हो; मदिरा का यह अर्घ यहोवा के लिये नियमित बलि के साथ जोड़ा जाना था और पवित्रस्थान में चढ़ाया जाना था।
Numbers 28:8
कौन सा अर्घ यहोवा के लिए नियमित होमबलि के साथ जोड़ा जाना था और उन्होंने इसके साथ क्या किया?
एक चौथाई हीन हो; मदिरा का यह अर्घ यहोवा के लिये नियमित बलि के साथ जोड़ा जाना था और पवित्रस्थान में चढ़ाया जाना था।
Numbers 28:9
विश्रामदिन के दिन क्या चढ़ाया जाना था?
विश्रामदिन को दो निर्दोष भेड़ के एक साल के नर बच्चे, और तेल से सना हुआ मैदा अर्घ समेत चढ़ाना था।
Numbers 28:10
विश्रामदिन के दिन क्या चढ़ाया जाना था?
विश्रामदिन को दो निर्दोष भेड़ के एक साल के नर बच्चे, और तेल से सना हुआ मैदा अर्घ समेत चढ़ाना था।
Numbers 28:11
प्रत्येक माह के आरंभ में यहोवा के लिए विशेष बलि क्या थी?
महीनों के आरंभ में प्रतिमाह यहोवा के लिए विशेष होमबलि में दो बछड़े, एक मेढ़ा और एक-एक वर्ष के निर्दोष भेड़ के सात नर बच्चे थे।
Numbers 28:12
दो बछड़े और एक मेढ़े के साथ दिए गए अन्नबलि क्या थी?
प्रत्येक दो बछड़े के साथ तेल से सना हुआ एपा का तीन दसवाँ अंश मैदा, और उस एक मेढ़े के साथ तेल से सना हुआ एपा का दो दसवाँ अंश मैदा को अन्नबलि करके चढ़ाना था।
Numbers 28:13
प्रत्येक भेड़ के लिए अन्नबलि क्या थी?
प्रत्येक भेड़ के लिए अन्नबलि तेल से सना हुआ एपा का दसवाँ अंश मैदा था।
Numbers 28:14
ये विशेष होमबलि कितनी बार दी जानी चाहिए?
ये विशेष होमबलि वर्ष के सब महीनों में से प्रत्येक महीने दिया जाना चाहिए।
Numbers 28:15
नियमित होमबलि और अर्घ के साथ क्या चढाया जाता था?
एक बकरा पापबलि करके यहोवा के लिये चढ़ाया जाता था।
Numbers 28:16
यहोवा का फसह कब आया?
यहोवा का फसह पहले महीने के चौदहवें दिन को आया था।
किस दिन पर्व आयोजित किया गया था और सात दिनों तक किस प्रकार की रोटी खाई गई थी?
महीने के पन्द्रहवें दिन को पर्व आयोजित किया जाना था; और उन्हें सात दिन तक अख़मीरी रोटी खानी थी।
Numbers 28:17
किस दिन पर्व आयोजित किया गया था और सात दिनों तक किस प्रकार की रोटी खाई गई थी?
महीने के पन्द्रहवें दिन को पर्व आयोजित किया जाना था; और उन्हें सात दिन तक अख़मीरी रोटी खानी थी।
Numbers 28:18
उन्होंने फसह के पहले दिन यहोवा का सम्मान करने के लिए क्या किया, और उन्होंने उस दिन क्या नहीं किया?
यहोवा का सम्मान करने के लिए एक पवित्र सभा की; उस दिन उन्होंने कोई सामान्य काम नहीं किया।
Numbers 28:19
फसह के सात दिनों के दौरान कौन से जानवर का बलिदान किया जाना था?
उन्होंने दो बछड़े, एक मेढ़ा, और सात वर्षीय नर भेड़ के बच्चे को बिना दोष के चढ़ाया।
Numbers 28:20
दो बछड़े और मेढ़े के साथ उन्होंने क्या अन्नबलि चढ़ाया?
बछड़े के साथ एपा का तीन दसवाँ अंश तेल से सने हुए मैदे का और मेढ़े के साथ एपा का दो दसवाँ अंश मैदा का अन्नबलि चढाया।
Numbers 28:21
भेड़ के बच्चे के साथ क्या चढाया?
प्रत्येक भेड़ के बच्चे के साथ एपा का दसवाँ अंश चढ़ाया।
Numbers 28:22-24
एक बकरा क्यों चढाया गया?
एक बकरे को प्रायश्चित करने के लिए पापबलि के रूप में चढाया गया था।
Numbers 28:25
फसह के पर्व के सातवें दिन क्या हुआ?
फसह के पर्व के सातवें दिन उन्हें यहोवा के सम्मान में पवित्र सभा रखना था और उस दिन परिश्रम का कोई काम नहीं करना था।
Numbers 28:26-31
उन्हें कटनी के पर्व में पहली उपज के दिन क्या चढ़ाना था और उस दिन क्या करना था?
कटनी के पर्व में पहली उपज के दिन यहोवा को एक नया अनाज चढ़ाना था और यहोवा का सम्मान करने के लिए एक पवित्र सभा रखना था और उस दिन कोई सामान्य काम नहीं करना था।
Numbers 29
Numbers 29:1
सातवें महीने के पहले दिन इस्राएल के लोगों को पवित्र सभा क्यों मिली; उन्होंने क्या नहीं किया और उन्होंने उस दिन क्या किया?
सातवें महीने के पहले दिन इस्राएल के लोगों को यहोवा का सम्मान करने के लिए एक पवित्र सभा थी; उन्होंने कोई सामान्य काम नहीं किया और उन्होंने तुरही बजाई।
Numbers 29:2
उस दिन, उन्होंने किन जानवरों की भेट चढाई और उन्होंने इसे क्यों चढाया?
उस दिन, उन्होंने एक जवान बैल, एक मेढ़ा, और एक वर्ष के सात भेड़ के बच्चे की होमबलि चढ़ाया- हर कोई बिना दोष के - जिससे यहोवा के लिए सुखदायक सुगन्ध हो।
Numbers 29:3
उनके द्वारा जानवरों के साथ चढ़ाया गया अन्नबलि क्या था?
जानवरों के साथ चढ़ाया गया अन्नबलि तेल से सने हुए मैदे का था।
Numbers 29:4-5
उन्होंने एक बकरे का भेट क्यों चढाया?
उन्होंने एक बकरे को पापबलि के रूप में चढ़ाया ताकि वह उनके लिए प्रायश्चित्त कर सके।
Numbers 29:6
हर सामान्य बलि के अलावा वे पापबलि हर महीने में कब चढ़ाने चाहते थे?
वे हर महीने हर सामान्य बलि के अलावा वे सात महीने में यह पापबलि चढ़ाना चाहते थे।
Numbers 29:7
यहोवा ने क्या कहा था कि इस्राएल के लोग सातवें महीने के दसवें दिन करते थे?
सातवें महीने के दसवें दिन इस्राएल के लोगों को यहोवा के सम्मान में पवित्र सभा करना थी, खुद को नम्र करना था और कोई काम नहीं करना था।
Numbers 29:8
सातवें महीने के पंद्रहवें दिन यहोवा के लिए सुखदायक सुगन्ध देने को उन्हें होमबलि के रूप में किन जानवरों को चढ़ाना था?
सातवें महीने के पंद्रहवें दिन इस्राएल के लोगों को एक वर्ष का एक बैल, एक मेढ़ा, और सात वर्ष के भेड़ के बच्चे को बिना किसी दोष के चढ़ाया जाना था।
Numbers 29:9
इस्राएल के लोगों को प्रत्येक जानवर के साथ क्या रखना पड़ा?
इस्राएल के लोगों को प्रत्येक जानवर के साथ तेल से सने हुए मैदे को रखना पड़ा।
Numbers 29:10
इस्राएल के लोगों को प्रत्येक जानवर के साथ क्या रखना पड़ा?
इस्राएल के लोगों को प्रत्येक जानवर के साथ तेल से सने हुए मैदे को रखना पड़ा।
Numbers 29:11
एक बकरा क्यों चढाया गया?
एक बकरा पापबलि के रूप में चढाया गया।
Numbers 29:12
किस दिन यहोवा का सम्मान करने के लिए पवित्र सभा रखते जिसमें उन्होंने कोई सामान्य काम नहीं किया और इस बार उन्होंने सात दिनों तक त्योहार रखा?
सातवें महीने के पन्द्रहवें दिन यहोवा के सम्मान में पवित्र सभा रखते जिसमे सामान्य काम नहीं किया और सात दिन यहोवा के लिए पर्व मनाते थे।
Numbers 29:13-15
इस दिन कितने बैल, मेढ़े और नर भेड़ के बच्चे बिना किसी दोष के चढ़ाए थे?
इस दिन उन्होंने तेरह जवान बैल, दो मेढ़े, और एक वर्ष के चौदह नर भेड़ चढ़ाए, जिनमें कोई दोष नहीं था।
Numbers 29:16
अन्नबलि, अर्घ और अन्य पशु बलि के अतिरिक्त पापबलि के लिए कौन सा जानवर चढ़ाया गया था?
अन्नबलि, अर्घ और अन्य पशु बलि के अतिरिक्त पापबलि के लिये एक बकरा भी चढ़ाया गया था।
Numbers 29:17-19
सभा के दूसरे दिन सभा में उन्होंने कितने बैल चढ़ाए?
सभा के दूसरे दिन, उन्होंने बारह बैल चढ़ाए।
Numbers 29:20
सभा के तीसरे दिन वे कितने बैल चढ़ाते थे?
सभा के तीसरे दिन उन्होंने ग्यारह बैल और पिछले दिन के सभी बलि चढ़ाए।
Numbers 29:21
सभा के तीसरे दिन वे कितने बैल चढ़ाते थे?
सभा के तीसरे दिन उन्होंने ग्यारह बैल और पिछले दिन के सभी बलि चढ़ाए।
Numbers 29:22
सभा के तीसरे दिन वे कितने बैल चढ़ाते थे?
सभा के तीसरे दिन उन्होंने ग्यारह बैल और पिछले दिन के सभी बलि चढ़ाए।
Numbers 29:23
पिछले दिन के सभी बलिदानों के अलावा सभा के चौथे दिन वे कितने बैल चढ़ाते थे?
सभा के चौथे दिन इस्राएल के लोगों को दस बैल और साथ ही पिछले दिन के सभी बलिदान चढ़ाना पड़ा।
Numbers 29:24
पिछले दिन के सभी बलिदानों के अलावा सभा के चौथे दिन वे कितने बैल चढ़ाते थे?
सभा के चौथे दिन इस्राएल के लोगों को दस बैल और साथ ही पिछले दिन के सभी बलिदान चढ़ाना पड़ा।
Numbers 29:25
पिछले दिन के सभी बलिदानों के अलावा सभा के चौथे दिन वे कितने बैल चढ़ाते थे?
सभा के चौथे दिन इस्राएल के लोगों को दस बैल और साथ ही पिछले दिन के सभी बलिदान चढ़ाना पड़ा।
Numbers 29:26
सभा के पांचवें दिन इस्राएल के लोगों को कैसे मनाना था?
सभा के पांचवें दिन इस्राएल के लोगों ने नौ बैल और पिछले दिन के सभी बलिदान चढ़ाए थे।
Numbers 29:27
सभा के पांचवें दिन इस्राएल के लोगों को कैसे मनाना था?
सभा के पांचवें दिन इस्राएल के लोगों ने नौ बैल और पिछले दिन के सभी बलिदान चढ़ाए थे।
Numbers 29:28
सभा के पांचवें दिन इस्राएल के लोगों को कैसे मनाना था?
सभा के पांचवें दिन इस्राएल के लोगों ने नौ बैल और पिछले दिन के सभी बलिदान चढ़ाए थे।
Numbers 29:29
इस्राएल के लोग सभा के छठे दिन कैसे मनाते थे?
सभा के छठे दिन इस्राएल के लोगों को आठ बैल और पिछले दिन के सभी बलिदान चढ़ाना पड़ा।
Numbers 29:30
इस्राएल के लोग सभा के छठे दिन कैसे मनाते थे?
सभा के छठे दिन इस्राएल के लोगों को आठ बैल और पिछले दिन के सभी बलिदान चढ़ाना पड़ा।
Numbers 29:31
इस्राएल के लोग सभा के छठे दिन कैसे मनाते थे?
सभा के छठे दिन इस्राएल के लोगों को आठ बैल और पिछले दिन के सभी बलिदान चढ़ाना पड़ा।
Numbers 29:32
इस्राएल के लोग सभा के सातवें दिन का पर्व कैसे मनाते थे?
सभा के सातवें दिन इस्राएल के लोग सात बैल और पिछले दिन के सभी बलिदान चढ़ाना चाहते थे।
Numbers 29:33
इस्राएल के लोग सभा के सातवें दिन का पर्व कैसे मनाते थे?
सभा के सातवें दिन इस्राएल के लोग सात बैल और पिछले दिन के सभी बलिदान चढ़ाना चाहते थे।
Numbers 29:34
इस्राएल के लोग सभा के सातवें दिन का पर्व कैसे मनाते थे?
सभा के सातवें दिन इस्राएल के लोग सात बैल और पिछले दिन के सभी बलिदान चढ़ाना चाहते थे।
Numbers 29:35
इस्राएल के लोग सभा के आठवें दिन का पर्व कैसे मनाते थे?
सभा के आठवें दिन इस्राएल के लोगों को एक और महासभा थी और कोई सामान्य काम नहीं करना था।
Numbers 29:36
कौन से जानवर का बलि आठवें दिन होमबलि हव्य करके यहोवा को सुखदायक सुगन्ध देने के लिये चढ़ाना था?
उन्हें एक बैल, एक मेढ़ा, और एक वर्ष के सात भेड़ के बच्चे, प्रत्येक को बिना दोष के चढ़ाना था।
Numbers 29:37
एक-एक वर्ष के बैल, मेढ़े और सात भेड़ के नर बच्चों और बिना दोष के थे उनके अतरिक्त उन्हें और क्या चढ़ाना पड़ा?
एक-एक वर्ष के बैल, मेढ़े और सात भेड़ के नर बच्चों और बिना दोष के थे, उनके अतिरिक्त अन्नबलि और अर्घ, और पापबलि के लिये एक बकरा भी चढ़ाना था।
Numbers 29:38
एक-एक वर्ष के बैल, मेढ़े और सात भेड़ के नर बच्चों और बिना दोष के थे उनके अतरिक्त उन्हें और क्या चढ़ाना पड़ा?
एक-एक वर्ष के बैल, मेढ़े और सात भेड़ के नर बच्चों और बिना दोष के थे, उनके अतिरिक्त अन्नबलि और अर्घ, और पापबलि के लिये एक बकरा भी चढ़ाना था।
Numbers 29:39
होमबलि, अन्नबलि, अर्घ, और मेलबलि चढ़ाने के अतिरिक्त, उनके पास अन्य क्या चढ़ावे थे?
उनके होमबलि, अन्नबलि, अर्घऔर मेलबलि चढ़ाने के अलावा, उनके पास मन्नतों और स्वेच्छाबलियों थी।
Numbers 29:40
मूसा ने इस्राएल के लोगों को क्या बताया?
मूसा ने इस्राएल के लोगों को वो सब कुछ बताया जो यहोवा ने उसे आज्ञा दी थी।
Numbers 30
Numbers 30:1
एक व्यक्ति जो मन्नत मानता है उसे क्या नहीं करना चाहिए?
उसे अपना वचन नहीं टालना चाहिए।
Numbers 30:2
एक व्यक्ति जो मन्नत मानता है उसे क्या नहीं करना चाहिए?
उसे अपना वचन नहीं टालना चाहिए।
Numbers 30:3
जब कोई कुंवारी अपने पिता के घर में रहते हुए यहोवा की मन्नत माने और उसका पिता उसकी मन्नत सुनकर, उससे कुछ न कहे तो क्या यह मन्नत स्थिर बनी रहेंगी?
हाँ, उसकी मन्नतें स्थिर बनी रहेंगी।
Numbers 30:4
जब कोई कुंवारी अपने पिता के घर में रहते हुए यहोवा की मन्नत माने और उसका पिता उसकी मन्नत सुनकर, उससे कुछ न कहे तो क्या यह मन्नत स्थिर बनी रहेंगी?
हाँ, उसकी मन्नतें स्थिर बनी रहेंगी।
Numbers 30:5
जब कोई कुंवारी अपने पिता के घर में रहते हुए यहोवा की मन्नत माने और उसका पिता उसकी मन्नत सुनकर, उससे उसका पिता उसकी सुनकर उसी दिन उसको मना करे तो क्या यह मन्नत स्थिर बनी रहेंगी?
नहीं, उसकी मन्नतें स्थिर न रहेंगी।
Numbers 30:6
जब कोई विवाहित जवान स्त्री उससे मन्नत माने और उसका पति इसके बारे में सुनता है और उसे रोकने के लिए कुछ भी नहीं करता है, तो क्या यह मन्नत स्थिर बना रहेगा?
हां, यह मन्नत स्थिर रहेगा।
Numbers 30:7
जब कोई विवाहित जवान स्त्री उससे मन्नत माने और उसका पति इसके बारे में सुनता है और उसे रोकने के लिए कुछ भी नहीं करता है, तो क्या यह मन्नत स्थिर बना रहेगा?
हां, यह मन्नत स्थिर रहेगा।
Numbers 30:8
यदि उसका पति सुनकर उसी दिन उसे मना कर दे, तो क्या यह मन्नत स्थिर बना रहेगा?
नहीं, यह मन्नत स्थिर न रहेगा।
Numbers 30:9
यदि कोई विधवा या त्यागी हुई स्त्री यहोवा से मन्नत माने, तो क्या वह मन्नत स्थिर है?
हां, वह मन्नत स्थिर है।
Numbers 30:10
यदि कोई स्त्री अपने पति के घर में रहते हुए मन्नत माने, और उसका पति सुनकर कुछ न कहे, और न उसे मना करे; तो क्या वह मन्नत स्थिर है?
हां, उसकी सब मन्नतें स्थिर रहनी चाहिए।
यदि उसका पति उसकी मन्नत आदि सुनकर उसी दिन पूरी रीति से तोड़ दे, तो क्या वह मन्नत स्थिर है?
नहीं, उसकी मन्नत स्थिर नहीं रहेगी।
Numbers 30:11
यदि कोई स्त्री अपने पति के घर में रहते हुए मन्नत माने, और उसका पति सुनकर कुछ न कहे, और न उसे मना करे; तो क्या वह मन्नत स्थिर है?
हां, उसकी सब मन्नतें स्थिर रहनी चाहिए।
Numbers 30:12
यदि उसका पति उसकी मन्नत आदि सुनकर उसी दिन पूरी रीति से तोड़ दे, तो क्या वह मन्नत स्थिर है?
नहीं, उसकी मन्नत स्थिर नहीं रहेगी।
Numbers 30:13
यदि कोई स्त्री अपने पति के घर में रहते हुए मन्नत माने, और उसका पति सुनकर कुछ न कहे, और न उसे मना करे; तो क्या वह मन्नत स्थिर है?
हां, उसकी सब मन्नतें स्थिर रहनी चाहिए।
यदि उसका पति उसकी मन्नत आदि सुनकर उसी दिन पूरी रीति से तोड़ दे, तो क्या वह मन्नत स्थिर है?
नहीं, उसकी मन्नत स्थिर नहीं रहेगी।
Numbers 30:14
यदि कोई स्त्री अपने पति के घर में रहते हुए मन्नत माने, और उसका पति सुनकर कुछ न कहे, और न उसे मना करे; तो क्या वह मन्नत स्थिर है?
हां, उसकी सब मन्नतें स्थिर रहनी चाहिए।
Numbers 30:15-16
अगर एक पत्नी का पति उसके मन्नत के बारे में सुनकर बहुत दिन पश्चात् तोड़ने का प्रयास करता है, तो क्या वह मन्नत स्थिर है?
हां, यह मन्नतें स्थिर होगी, और यदि वह इसे तोड़ देगा, तो वह उसके पाप के लिए जिम्मेदार होगा और मन्नत तोड़ने का दण्ड भोगेगा।
Numbers 31
Numbers 31:1
मिद्यानी लोगों के विरूद्ध इस्राएलियों के लोगों का बदला लेने के बाद यहोवा ने मूसा को क्या कहा होगा?
यहोवा ने मूसा से कहा कि मूसा मर जाएगा और अपने लोगों में जा मिलेगा।
Numbers 31:2
मिद्यानी लोगों के विरूद्ध इस्राएलियों के लोगों का बदला लेने के बाद यहोवा ने मूसा को क्या कहा होगा?
यहोवा ने मूसा से कहा कि मूसा मर जाएगा और अपने लोगों में जा मिलेगा।
Numbers 31:3
मिद्यानियों के खिलाफ युद्ध करने के लिए प्रत्येक गोत्र के कितने पुरुषों को युद्ध में भेजना था?
प्रत्येक गोत्र के एक-एक हजार पुरुषों को भेजना था।
Numbers 31:4
मिद्यानियों के खिलाफ युद्ध करने के लिए प्रत्येक गोत्र के कितने पुरुषों को युद्ध में भेजना था?
प्रत्येक गोत्र के एक-एक हजार पुरुषों को भेजना था।
Numbers 31:5
मिद्यानियों के खिलाफ युद्ध करने के लिए प्रत्येक गोत्र के कितने पुरुषों को युद्ध में भेजना था?
प्रत्येक गोत्र के एक-एक हजार पुरुषों को भेजना था।
Numbers 31:6
मिद्यानियों के साथ इस्राएल के युद्ध का क्या हुआ?
प्रत्येक मिद्यानियों की हत्या हुई, जिसमें उनके राजा और बिलाम शामिल थे।
Numbers 31:7
मिद्यानियों के साथ इस्राएल के युद्ध का क्या हुआ?
प्रत्येक मिद्यानियों की हत्या हुई, जिसमें उनके राजा और बिलाम शामिल थे।
Numbers 31:8
मिद्यानियों के साथ इस्राएल के युद्ध का क्या हुआ?
प्रत्येक मिद्यानियों की हत्या हुई, जिसमें उनके राजा और बिलाम शामिल थे।
Numbers 31:9-12
इस्राएल की सेना ने मिद्यान से क्या लूट लिया?
इस्राएली सेना लूट में मिद्यानी स्त्रियों, बच्चों, मवेशियों, भेड़-बकरियों और उनके सामान को लेकर आए।
Numbers 31:13
मूसा इस्राएल की सेना के प्रधान से अप्रसन्न क्यों हुआ था?
मूसा की अप्रसन्नता का कारण था कि उन्होंने मिद्यानी स्त्रियों को जीवित छोड़ दिया था।
Numbers 31:14
मूसा इस्राएल की सेना के प्रधान से अप्रसन्न क्यों हुआ था?
मूसा की अप्रसन्नता का कारण था कि उन्होंने मिद्यानी स्त्रियों को जीवित छोड़ दिया था।
Numbers 31:15
मूसा इस्राएल की सेना के प्रधान से क्यों क्रोधित हुआ था?
मूसा के क्रोधित का कारण था कि उन्होंने मिद्यानी स्त्रियों को जीवित छोड़ दिया था।
Numbers 31:16
मूसा मिद्यानी स्त्रियों के जीवित रहने से इस्राएल की सेना के प्रधान पर क्रोधित क्यों था?
मूसा क्रोधित था क्योंकि मिद्यान की स्त्रियों ने बिलाम की सलाह के माध्यम से इस्राएल के लोगों को यहोवा के विरुद्ध पाप करने के लिए प्रेरित किया था।
Numbers 31:17
मूसा ने इस्राएल की सेना के प्रधानों को किसे मारने का आदेश दिया?
मूसा ने अपने सेना प्रधानों को आदेश दी कि वे बाल-बच्चों में से हर एक लड़के को और उस प्रत्येक स्त्री को जो पुरुष के साथ सोई है मार डालें।
Numbers 31:18
मूसा ने सेना के प्रधानों को किसे खुद के लिए लेने के लिए कहा?
मूसा ने सेना के प्रधानों से कहा कि वे खुद के लिए उन सभी युवा लड़कियों को ले जो कभी पुरुष के साथ सोई न हो।
जिन सैनिकों ने किसी को मार डाला या मृत शरीर को छुआ, वह कितने समय तक इस्राएल के छावनी के बाहर छावनी करना पड़ा?
उन्हें छावनी के बाहर सात दिनों तक रहना था।
Numbers 31:19
इस्राएल की सेना में कौन से पुरुषों के शोधन की आवश्यकता थी?
सेना में जिन्होंने किसी को घात किया था या जिन्होंने मृत शरीर को स्पर्श किया उन्हें शोधन की आवश्यकता थी।
जिन सैनिकों ने किसी को मार डाला या मृत शरीर को छुआ, वह कितने समय तक इस्राएल के छावनी के बाहर छावनी करना पड़ा?
उन्हें छावनी के बाहर सात दिनों तक रहना था।
किस दिन उन सैनिकों और उनके बन्दियों ने इस्राएल के छावनी के बाहर छावनी किया था जो खुद को शुद्ध करना चाहते थे?
इस्राएल के छावनी के बाहर छावनी किए गए लोगों को खुद को तीसरे और सातवें दिन शुद्ध करना पड़ा।
Numbers 31:20-24
इस्राएल की सेना में कौन से पुरुषों के शोधन की आवश्यकता थी?
सेना में जिन्होंने किसी को घात किया था या जिन्होंने मृत शरीर को स्पर्श किया उन्हें शोधन की आवश्यकता थी।
Numbers 31:25
मूसा ने एलीआजर याजक से लूट का सामान कौन से दो वर्गों में बांट देने को कहा?
मूसा ने एलीआजर याजक से कहा कि वह लूट का सामान दो भागों में बांट दे, एक भाग युद्ध में जाने वाले सैनिकों का हो और दूसरा भाग समुदाय का हो।
Numbers 31:26
मूसा ने एलीआजर याजक से लूट का सामान कौन से दो वर्गों में बांट देने को कहा?
मूसा ने एलीआजर याजक से कहा कि वह लूट का सामान दो भागों में बांट दे, एक भाग युद्ध में जाने वाले सैनिकों का हो और दूसरा भाग समुदाय का हो।
Numbers 31:27
मूसा ने एलीआजर याजक से लूट का सामान कौन से दो वर्गों में बांट देने को कहा?
मूसा ने एलीआजर याजक से कहा कि वह लूट का सामान दो भागों में बांट दे, एक भाग युद्ध में जाने वाले सैनिकों का हो और दूसरा भाग समुदाय का हो।
Numbers 31:28
सैनिक एलीआजर याजक को कैसे कर दें?
प्रत्येक पांच सौ मनुष्यों, मवेशियों, गदहों, भेड़ या बकरी पर एक वे मूसा को दें कि मूसा उन्हें यहोवा की भेंट मानकर एलीआजर को दे।
Numbers 31:29
सैनिक एलीआजर याजक को कैसे कर दें?
प्रत्येक पांच सौ मनुष्यों, मवेशियों, गदहों, भेड़ या बकरी पर एक वे मूसा को दें कि मूसा उन्हें यहोवा की भेंट मानकर एलीआजर को दे।
Numbers 31:30
मिलापवाले तम्बू की देखरेख करने वाले लेवियों के लिए इस्राएल पर कितना कर निर्धारित किया गया था?
इस्राएल के लोग हर पचास में से एक व्यक्तियों, मवेशियों, गदहे, भेड़ और बकरियों का कर चुकाना चाहते थे।
Numbers 31:31-49
मिलापवाले तम्बू की देखरेख करने वाले लेवियों के लिए इस्राएल पर कितना कर निर्धारित किया गया था?
इस्राएल के लोग हर पचास में से एक व्यक्तियों, मवेशियों, गदहे, भेड़ और बकरियों का कर चुकाना चाहते थे।
Numbers 31:50
इस्राएल की सेना के प्रधानों ने यहोवा की भेंट क्यों की?
उन्होंने यहोवा के सामने प्रायश्चित्त करने के लिए भेंट चढ़ाए।
Numbers 31:51
इस्राएल की सेना के प्रधानों ने यहोवा की भेंट क्यों की?
उन्होंने यहोवा के सामने प्रायश्चित्त करने के लिए भेंट चढ़ाए।
Numbers 31:52
सहस्रपतियों और शतपतियों का सब सोना यहोवा को क्यों चढ़ाया गया?
वह सब मिलापवाले तम्बू में दिया गया कि इस्राएलियों के लिये यहोवा के सामने स्मरण दिलानेवाली वस्तु ठहरे।
Numbers 31:53
सहस्रपतियों और शतपतियों का सब सोना यहोवा को क्यों चढ़ाया गया?
वह सब मिलापवाले तम्बू में दिया गया कि इस्राएलियों के लिये यहोवा के सामने स्मरण दिलानेवाली वस्तु ठहरे।
Numbers 31:54
सहस्रपतियों और शतपतियों का सब सोना यहोवा को क्यों चढ़ाया गया?
वह सब मिलापवाले तम्बू में दिया गया कि इस्राएलियों के लिये यहोवा के सामने स्मरण दिलानेवाली वस्तु ठहरे।
Numbers 32
Numbers 32:1
रूबेन और गाद के वंशज क्यों गए और मूसा से बात की?
रूबेन और गाद के वंशज और मूसा के पास जाकर बात की क्योंकि उन्होंने देखा कि याजेर और गिलाद की भूमि पशुओं के योग्य देश है, और रूबेन और गाद के वंशजों के पास बहुत से जानवर थे।
Numbers 32:2
रूबेन और गाद के वंशज क्यों गए और मूसा से बात की?
रूबेन और गाद के वंशज और मूसा के पास जाकर बात की क्योंकि उन्होंने देखा कि याजेर और गिलाद की भूमि पशुओं के योग्य देश है, और रूबेन और गाद के वंशजों के पास बहुत से जानवर थे।
Numbers 32:3-5
रूबेन और गाद के वंशज क्यों गए और मूसा से बात की?
रूबेन और गाद के वंशज और मूसा के पास जाकर बात की क्योंकि उन्होंने देखा कि याजेर और गिलाद की भूमि पशुओं के योग्य देश है, और रूबेन और गाद के वंशजों के पास बहुत से जानवर थे।
Numbers 32:6
मूसा ने क्यों सोचा था कि गाद और रूबेन के वंशज याजेर और गिलाद में रहना चाहते थे?
उन्होंने सोचा कि वे वहां बसना चाहते हैं और अपने भाइयों को युद्ध में जाने देना चाहते हैं।
Numbers 32:7-8
यदि मूसा और रूबेन के लोग वहां बस गए तो मूसा ने इस्राएल के लोगों के मन में क्या सोचा?
उन्होंने सोचा कि लोगों के मन निराश हो जाएंगे।
Numbers 32:9
जब मूसा ने उन्हें भूमि की जांच करने के लिए उन्हें कादेश बर्निया से भेजा, तो उनके पिता ने क्या किया?
उन्होंने भूमि देखी और फिर इस्राएल के लोगों के मन को हतोत्साहित किया ताकि उन्होंने भूमि में प्रवेश करने से इंकार कर दिया।
Numbers 32:10
यहोवा ने यह क्यों शपथ ली कि इस्राएल के किसी भी व्यक्ति ने बीस वर्ष से ऊपर और कालेब और यहोशू को छोड़कर उस देश को देखा जो उसने इब्राहीम, इसहाक और याकूब को सौंपा था?
यहोवा ने यह शपथ ली क्योंकि वह क्रोधित था कि इस्राएल के लोग पूरी तरह से उसका पीछा नहीं कर पाए थे।
Numbers 32:11
यहोवा ने यह क्यों शपथ ली कि इस्राएल के किसी भी व्यक्ति ने बीस वर्ष से ऊपर और कालेब और यहोशू को छोड़कर उस देश को देखा जो उसने इब्राहीम, इसहाक और याकूब को सौंपा था?
यहोवा ने यह शपथ ली क्योंकि वह क्रोधित था कि इस्राएल के लोग पूरी तरह से उसका पीछा नहीं कर पाए थे।
Numbers 32:12
यहोवा ने यह क्यों शपथ ली कि इस्राएल के किसी भी व्यक्ति ने बीस वर्ष से ऊपर और कालेब और यहोशू को छोड़कर उस देश को देखा जो उसने इब्राहीम, इसहाक और याकूब को सौंपा था?
यहोवा ने यह शपथ ली क्योंकि वह क्रोधित था कि इस्राएल के लोग पूरी तरह से उसका पीछा नहीं कर पाए थे।
Numbers 32:13-15
यहोवा ने क्या किया क्योंकि वह इस्राएल के लोगों से क्रोधित था?
उन्होंने उन्हें चालीस वर्षों तक जंगल में चारों ओर घूमाया।
Numbers 32:16
रूबेन और गाद के वंशजों ने मूसा को क्या वादा किया था कि क्या वह उन्हें अपने पशुओं और शहरों के लिए अपने परिवारों के लिए बाड़ बनाने की अनुमति देगा?
उन्होंने इस्राएल की सेना के साथ जाने के लिए सशस्त्र होने का वादा किया और तब तक वापस नहीं लौटे जब तक कि उन्होंने इस्राएल को उनके स्थान पर नहीं ले जाए।
Numbers 32:17-19
रूबेन और गाद के वंशजों ने मूसा को क्या वादा किया था कि क्या वह उन्हें अपने पशुओं और शहरों के लिए अपने परिवारों के लिए बाड़ बनाने की अनुमति देगा?
उन्होंने इस्राएल की सेना के साथ जाने के लिए सशस्त्र होने का वादा किया और तब तक वापस नहीं लौटे जब तक कि उन्होंने इस्राएल को उनके स्थान पर नहीं ले जाए।
Numbers 32:20
मूसा ने रूबेन और गाद के वंशजों के अनुरोध के बारे में क्या करने का फैसला किया?
उसने उनसे कहा कि यदि वे इस्राएल के लोगों के साथ युद्ध करने और देश में दुश्मनों को बाहर निकालने के लिए जाएंगे, तो वे उस देश में लौट सकें जो उनके पास था और यहोवा और इस्राएल के प्रति निर्दोष हो।
Numbers 32:21
मूसा ने रूबेन और गाद के वंशजों के अनुरोध के बारे में क्या करने का फैसला किया?
उसने उनसे कहा कि यदि वे इस्राएल के लोगों के साथ युद्ध करने और देश में दुश्मनों को बाहर निकालने के लिए जाएंगे, तो वे उस देश में लौट सकें जो उनके पास था और यहोवा और इस्राएल के प्रति निर्दोष हो।
Numbers 32:22-27
मूसा ने रूबेन और गाद के वंशजों के अनुरोध के बारे में क्या करने का फैसला किया?
उसने उनसे कहा कि यदि वे इस्राएल के लोगों के साथ युद्ध करने और देश में दुश्मनों को बाहर निकालने के लिए जाएंगे, तो वे उस देश में लौट सकें जो उनके पास था और यहोवा और इस्राएल के प्रति निर्दोष हो।
Numbers 32:28
क्या होगा यदि रूबेन और गाद के वंशज पार नहीं हुए और इस्राएल के लोगों से उस स्थान के लिए लड़े जो यहोवा ने उन्हें दिया था?
यदि वे पार नहीं हुए और इस्राएल के लोगों से लड़ते नहीं, तो वे गिलाद में भूमि नहीं प्राप्त करेंगे, लेकिन कनान देश में अपनी संपत्ति हासिल करेंगे।
Numbers 32:29
क्या होगा यदि रूबेन और गाद के वंशज पार नहीं हुए और इस्राएल के लोगों से उस स्थान के लिए लड़े जो यहोवा ने उन्हें दिया था?
यदि वे पार नहीं हुए और इस्राएल के लोगों से लड़ते नहीं, तो वे गिलाद में भूमि नहीं प्राप्त करेंगे, लेकिन कनान देश में अपनी संपत्ति हासिल करेंगे।
Numbers 32:30
क्या होगा यदि रूबेन और गाद के वंशज पार नहीं हुए और इस्राएल के लोगों से उस स्थान के लिए लड़े जो यहोवा ने उन्हें दिया था?
यदि वे पार नहीं हुए और इस्राएल के लोगों से लड़ते नहीं, तो वे गिलाद में भूमि नहीं प्राप्त करेंगे, लेकिन कनान देश में अपनी संपत्ति हासिल करेंगे।
Numbers 32:31
रूबेन और गाद के वंशज और मनश्शे के आधे गोत्र ने इस्राएल के लोगों के अगुओं से क्या वादा किया?
उन्होंने कनान देश पार करने का वादा किया।
Numbers 32:32
रूबेन और गाद के वंशज और मनश्शे के आधे गोत्र ने इस्राएल के लोगों के अगुओं से क्या वादा किया?
उन्होंने कनान देश पार करने का वादा किया।
Numbers 32:33-42
मूसा ने गाद और रूबेन के वंशजों और मनश्शे के आधे गोत्र को किस भूमि को दिया था?
उसने उन्हें अमोरी के राजा सीहोन और बाशान के राजा ओग की भूमि दी।
Numbers 33
Numbers 33:3
इस्राएली मिस्रियों के विरोध बिना बेखटके रामसेस से पार निकल गए थे, इसका कारण क्या था?
वे बेखटके निकल गए क्योंकि मिस्री अपने सब पहलौठों को मिट्टी देने में व्यस्त थे।
Numbers 33:4-8
इस्राएली मिस्रियों के विरोध बिना बेखटके रामसेस से पार निकल गए थे, इसका कारण क्या था?
वे बेखटके निकल गए क्योंकि मिस्री अपने सब पहलौठों को मिट्टी देने में व्यस्त थे।
Numbers 33:9-13
इस्राएलियों ने एलीम में छावनी डालने का निर्णय क्यों लिया?
उनके वहां डेरे डालने का कारण था कि वहां जल के बारह सोते थे और खजूर के सत्तर वृक्ष थे।
Numbers 33:14-37
रपीदीम में इस्राएल के लोगों को क्या नहीं मिला?
रपीदीम में कोई पानी नहीं मिला था।
Numbers 33:38
इस्राएलियों के मिस्र देश से निकलने के कितने समय बाद हारून होर पर्वत पर मर गया?
इस्राएलियों के मिस्र देश से निकलने के चालीसवें वर्ष के बाद हारून मर गया।
Numbers 33:39-49
इस्राएलियों के मिस्र देश से निकलने के कितने समय बाद हारून होर पर्वत पर मर गया?
इस्राएलियों के मिस्र देश से निकलने के चालीसवें वर्ष के बाद हारून मर गया।
Numbers 33:50
यरदन पार होकर कनान देश जाने के बाद यहोवा ने मूसा के द्वारा क्या करने की आज्ञा दी?
यहोवा ने उन्हें आज्ञा दी कि वे उस देश के सब निवासियों को उस देश से निकाल दें और मूर्तियों को नष्ट कर दें और वे सब ऊंचे स्थानों को ध्वंस कर दें।
Numbers 33:51
यरदन पार होकर कनान देश जाने के बाद यहोवा ने मूसा के द्वारा क्या करने की आज्ञा दी?
यहोवा ने उन्हें आज्ञा दी कि वे उस देश के सब निवासियों को उस देश से निकाल दें और मूर्तियों को नष्ट कर दें और वे सब ऊंचे स्थानों को ध्वंस कर दें।
Numbers 33:52
यरदन पार होकर कनान देश जाने के बाद यहोवा ने मूसा के द्वारा क्या करने की आज्ञा दी?
यहोवा ने उन्हें आज्ञा दी कि वे उस देश के सब निवासियों को उस देश से निकाल दें और मूर्तियों को नष्ट कर दें और वे सब ऊंचे स्थानों को ध्वंस कर दें।
Numbers 33:53
यहोवा ने इस्राएल के लोगों को उस देश को बांटने के लिए कैसे कहा था जो उनके पास था?
यहोवा चाहता था कि इस्राएल के लोग चिट्ठियां डालकर उस भूमिका का बंटवारा करना था और जो कुल अधिकवाले हैं उन्हें अधिक, और जो थोड़ेवाले हैं उनको थोड़ा भाग देना देना था।
Numbers 33:54
यहोवा ने इस्राएल के लोगों को उस देश को बांटने के लिए कैसे कहा था जो उनके पास था?
यहोवा चाहता था कि इस्राएल के लोग चिट्ठियां डालकर उस भूमिका का बंटवारा करना था और जो कुल अधिकवाले हैं उन्हें अधिक, और जो थोड़ेवाले हैं उनको थोड़ा भाग देना देना था।
Numbers 33:55
क्या होगा यदि इस्राएल के लोग भूमि के निवासियों को बाहर नहीं निकाल पाएंगे?
जिन लोगों को उन्होंने रहने की अनुमति दी, वे उनके लिए जीवन कठिन बना देंगे।
Numbers 33:56
क्या होगा यदि इस्राएल के लोग भूमि के निवासियों को बाहर नहीं निकाल पाएंगे?
जिन लोगों को उन्होंने रहने की अनुमति दी, वे उनके लिए जीवन कठिन बना देंगे।
Numbers 34
Numbers 34:13
कनान देश को अपने उत्तराधिकार पाने वाले कौन होंगे?
इस्राएल के साढ़े नौ गोत्रों को उस देश की भूमि प्राप्त होगी।
Numbers 34:14
रूबेन और गाद के वंशज और मनश्शे के आधे गोत्रों को देश के हिस्से के रूप में क्या मिलेगा?
रूबेन और गाद के वंशज और मनश्शे के आधे गोत्र को यरीहो के पूर्व में यरदन के पार भूमि का हिस्सा प्राप्त होगा।
Numbers 34:15
रूबेन और गाद के वंशज और मनश्शे के आधे गोत्रों को देश के हिस्से के रूप में क्या मिलेगा?
रूबेन और गाद के वंशज और मनश्शे के आधे गोत्र को यरीहो के पूर्व में यरदन के पार भूमि का हिस्सा प्राप्त होगा।
Numbers 34:16
वे लोग कौन थे जो भूमि को अपनी विरासत के लिए विभाजित करेंगे?
पुरुष याजक एलीआजर, नून के पुत्र यहोशू और प्रत्येक गोत्र का एक-एक प्रधान होंगे।
Numbers 34:17
वे लोग कौन थे जो भूमि को अपनी विरासत के लिए विभाजित करेंगे?
पुरुष याजक एलीआजर, नून के पुत्र यहोशू और प्रत्येक गोत्र का एक-एक प्रधान होंगे।
Numbers 34:18-28
वे लोग कौन थे जो भूमि को अपनी विरासत के लिए विभाजित करेंगे?
पुरुष याजक एलीआजर, नून के पुत्र यहोशू और प्रत्येक गोत्र का एक-एक प्रधान होंगे।
Numbers 34:29
यहोवा ने इन पुरुषों को क्या करने की आज्ञा दी?
उसने उन्हें कनान देश को विभाजित करने और इस्राएल के प्रत्येक गोत्र को अपना हिस्सा देने की आज्ञा दी।
Numbers 35
Numbers 35:1
यहोवा ने इस्राएलियों के प्रत्येक गोत्र को लेवियों के लिए क्या करने की आज्ञा दी?
उसने लेवियों को अपने-अपने निज भाग की भूमि में से उनको रहने के लिये नगर देने; और नगरों के चारों ओर की चराइयाँ भी उनको देने की आज्ञा दी।
Numbers 35:2-5
यहोवा ने इस्राएलियों के प्रत्येक गोत्र को लेवियों के लिए क्या करने की आज्ञा दी?
उसने लेवियों को अपने-अपने निज भाग की भूमि में से उनको रहने के लिये नगर देने; और नगरों के चारों ओर की चराइयाँ भी उनको देने की आज्ञा दी।
Numbers 35:6-11
लेवियों को कितने शहर दिए जाने थे?
लेवियों को अड़तालीस शहर दिए जाने थे।
लेवियों को प्राप्त होने वाले छः नगर किस उद्देश्य के निमित्त थे?
वे शरण नगर होंगे जहां कथित हत्यारा भाग कर शरण ले पाएगा।
Numbers 35:12-15
शरण नगर अपराधी को बदला लेने वाले से कैसे बचा पाएगा?
अनजाने में किसी से किसी की हत्या हो गई हो तो वह भाग कर इन नगरों में जा सकता है और जानते है कि वे समुदाय की मण्डली के सामने खड़े किए बिना मारे नहीं जाएंगे।
Numbers 35:16
दोषी व्यक्ति को निश्चित रूप से मार डालने का क्या कारण होगा?
वह निश्चित रूप से मार डाल दिया जाएगा यदि उसने अपने पीड़ित को लोहे के एक उपकरण, उसके हाथ में एक पत्थर, या एक लकड़ी के हथियार के साथ किसी को मारे, और वह मर जाए।
Numbers 35:17
दोषी व्यक्ति को निश्चित रूप से मार डालने का क्या कारण होगा?
वह निश्चित रूप से मार डाल दिया जाएगा यदि उसने अपने पीड़ित को लोहे के एक उपकरण, उसके हाथ में एक पत्थर, या एक लकड़ी के हथियार के साथ किसी को मारे, और वह मर जाए।
Numbers 35:18-19
दोषी व्यक्ति को निश्चित रूप से मार डालने का क्या कारण होगा?
वह निश्चित रूप से मार डाल दिया जाएगा यदि उसने अपने पीड़ित को लोहे के एक उपकरण, उसके हाथ में एक पत्थर, या एक लकड़ी के हथियार के साथ किसी को मारे, और वह मर जाए।
Numbers 35:20
क्या होगा यदि किसी दोषी व्यक्ति ने बिना हथियार के किसी को घायल कर दिया कि वे मर जाए?
यदि किसी को बैर से ढकेल दे या घात लगाकर उस पर कुछ ऐसा फेंक दे कि वह मर जाए, या शत्रुता से उसे अपने हाथ से ऐसा मारे कि वह मर जाए तो वह अपराधी अवश्य मार डाला जाए।
Numbers 35:21-24
क्या होगा यदि किसी दोषी व्यक्ति ने बिना हथियार के किसी को घायल कर दिया कि वे मर जाए?
यदि किसी को बैर से ढकेल दे या घात लगाकर उस पर कुछ ऐसा फेंक दे कि वह मर जाए, या शत्रुता से उसे अपने हाथ से ऐसा मारे कि वह मर जाए तो वह अपराधी अवश्य मार डाला जाए।
Numbers 35:25
अनजाने में हत्या हो जाने पर मंडली दोषी को बदला लेने वाले से कैसे बचाए?
मंडली उसे अपनी शरण नगर में भेज दे जहां उसने भागकर शरण ली थी।
Numbers 35:26
बदला लेने वाला व्यक्ति दोषी व्यक्ति को कब मार सकता है और फिर भी वह हत्या का दोषी नहीं होगा?
यदि बदला लेने वाले व्यक्ति को शरणस्थान के बाहर दोषी व्यक्ति मिल जाए, तो वह उसे मार डाले तो उस पर हत्या का दोष नहीं होगा।
Numbers 35:27
बदला लेने वाला व्यक्ति दोषी व्यक्ति को कब मार सकता है और फिर भी वह हत्या का दोषी नहीं होगा?
यदि बदला लेने वाले व्यक्ति को शरणस्थान के बाहर दोषी व्यक्ति मिल जाए, तो वह उसे मार डाले तो उस पर हत्या का दोष नहीं होगा।
Numbers 35:28-29
दोषी व्यक्ति अपनी निज भूमि पर लौटने के लिए कब स्वतंत्र होगा?
वह महायाजक की मृत्यु के बाद वह स्वतंत्र वापस लौट जाएगा।
Numbers 35:30
हत्यारे को मारने से पहले किस की जरूरत है?
एक हत्यारे को मारने से पहले एक से अधिक गवाहों की गवाही की आवश्यकता होती है।
Numbers 35:31
हत्यारे के लिए क्या छुड़ौती का प्रावधान था?
हत्यारे के जीवन या शरणनगर में आने वाले के लिए छुड़ौती का कोई प्रावधान नहीं है।
Numbers 35:32
हत्यारे के लिए क्या छुड़ौती का प्रावधान था?
हत्यारे के जीवन या शरणनगर में आने वाले के लिए छुड़ौती का कोई प्रावधान नहीं है।
Numbers 35:33
जिस देश में खून बहाया जाए उस देश के प्रायश्चित का एकमात्र चीज़ क्या है?
केवल खूनी के लहू बहाने से उस देश का प्रायश्चित हो सकता है।
Numbers 35:34
जिस देश में खून बहाया जाए उस देश के प्रायश्चित का एकमात्र चीज़ क्या है?
केवल खूनी के लहू बहाने से उस देश का प्रायश्चित हो सकता है।
Numbers 36
Numbers 36:1
यहोवा ने किसको सलोफाद की भूमि देने की आज्ञा दी थी?
यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी कि वह अपनी बेटियों को सलोफाद की भूमि दे।
Numbers 36:2
यहोवा ने किसको सलोफाद की भूमि देने की आज्ञा दी थी?
यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी कि वह अपनी बेटियों को सलोफाद की भूमि दे।
Numbers 36:3
सलोफाद की भूमि के साथ क्या होगा यदि उसकी बेटियों ने इस्राएलियों के किसी और गोत्र के पुरुषों से विवाह किया?
अगर उन्होंने ऐसा किया, तो उनके गोत्र का भूभाग उस गोत्र के भूभाग में जुड़ जाएगा जिसमें उनका विवाह होगा।
Numbers 36:4
उस भूमि के साथ क्या होगा जो उस बेटी का था जिसने इस्राएलियों के जुबली वर्ष में किसी और गोत्र के पुरुषों से विवाह किया?
जुबली वर्ष में बेटी का भूभाग उसके पति की संपदा में जुड़ जाएगा और सलोफाद के गोत्र के हाथ से निकल जाएगा।
Numbers 36:5
यहोवा ने सोलोफद की बेटियों को मूसा के द्वारा क्या आज्ञा दी थी?
उसने सोलोफद की बेटियों को आज्ञा दी कि वे केवल अपने पिता के गोत्र में ही विवाह करें।
Numbers 36:6
यहोवा ने सोलोफद की बेटियों को मूसा के द्वारा क्या आज्ञा दी थी?
उसने सोलोफद की बेटियों को आज्ञा दी कि वे केवल अपने पिता के गोत्र में ही विवाह करें।
Numbers 36:7
इस्राएल के भूमि के भाग के साथ क्या नहीं होना चाहिए?
इस्राएल में भूमि का भाग दूसरे के गोत्र के भाग में नहीं मिलना चाहिए। प्रत्येक इस्राएली का भाग अपने-अपने मूलपुरुष के भाग पर बने रहना चाहिए।
Numbers 36:8
यहोवा ने क्यों ऐसी आज्ञा दी कि इस्राएलियों के किसी गोत्र में भूमि की अधिकारी होने वाली कोई भी स्त्री केवल अपने पिता के गोत्र के कुलों में ही विवाह करे?
यहोवा ने यह आज्ञा दी कि इस्राएली अपने-अपने मूलपुरुष के भाग के अधिकारी रहें।
Numbers 36:9
यहोवा ने क्यों ऐसी आज्ञा दी कि इस्राएलियों के किसी गोत्र में भूमि की अधिकारी होने वाली कोई भी स्त्री केवल अपने पिता के गोत्र के कुलों में ही विवाह करे?
यहोवा ने यह आज्ञा दी कि इस्राएली अपने-अपने मूलपुरुष के भाग के अधिकारी रहें।
Numbers 36:10
सलोफाद की बेटियों ने यहोवा के इस आज्ञा का पालन कैसे किया?
उन्होंने मनश्शे के कुल में ही विवाह किया जिससे कि उसका उत्तराधिकार उनके पिता के कुल के गोत्र में ही रहें।
Numbers 36:11
सलोफाद की बेटियों ने यहोवा के इस आज्ञा का पालन कैसे किया?
उन्होंने मनश्शे के कुल में ही विवाह किया जिससे कि उसका उत्तराधिकार उनके पिता के कुल के गोत्र में ही रहें।
Numbers 36:12-13
सलोफाद की बेटियों ने यहोवा के इस आज्ञा का पालन कैसे किया?
उन्होंने मनश्शे के कुल में ही विवाह किया जिससे कि उसका उत्तराधिकार उनके पिता के कुल के गोत्र में ही रहें।