हिन्दी, हिंदी (Hindi): translationQuestions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

Jude

Jude 1

Jude 1:1

यहूदा किस का सेवक था?

यहूदा यीशु मसीह का सेवक था।

यहूदा किस का भाई था?

यहूदा याकूब का भाई था।

यहूदा ने किस को पत्र लिखा था?

उसने उनको पत्र लिखा था जो बुलाए हुए थे, परमेश्वर पिता में प्रिय थे, और यीशु मसीह के लिए सुरक्षित किए गए थे।

Jude 1:2

जिनको यहूदा ने पत्र लिखा था उनमें वह किस बात की वृद्धि को चाहता था?

यहूदा दया, शान्ति, और प्रेम की वृद्धि को चाहता था।

Jude 1:3

यहूदा ने सर्वप्रथम किस विषय पर लिखना चाहा?

यहूदा सर्वप्रथम उनके एक समान उद्धार के विषय में लिखना चाहता था।

यहूदा ने वास्तव में किस विषय पर लिखा?

यहूदा ने वास्तव में पवित्र लोगों के विश्वास के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता के विषय में लिखा था ।

Jude 1:4

कुछ दण्ड पाए हुए और भक्तिहीन मनुष्य कैसे घुस आए थे?

कुछ दण्ड पाए हुए और भक्तिहीन मनुष्य चोरी-छिपे घुस आए थे।

उन दण्ड पाए हुए और भक्तिहीन मनुष्यों ने क्या किया?

उन्होंने परमेश्वर के अनुग्रह को यौन अनैतिकता में बदल डाला और यीशु मसीह का इन्कार किया।

Jude 1:5

एक समय पर प्रभु ने लोगों को कहाँ से बचाया था?

प्रभु ने उनको मिस्र देश से बचाया था।

जिन लोगों ने विश्वास नहीं किया उनके साथ प्रभु ने क्या किया था?

जिन्होंने विश्वास नहीं किया प्रभु ने उन लोगों का नाश कर दिया था।

Jude 1:6

प्रभु ने उन स्वर्गदूतों के साथ क्या किया जिन्होंने अपनी उचित जगह को त्याग दिया था?

प्रभु ने उनको दण्ड देने के लिए जंजीरों में जकड़ कर अंधकार में डाल दिया था।

Jude 1:7

सदोम, अमोरा, और उनके आसपास के नगरों ने क्या किया था?

उन्होंने व्यभिचार किया और अप्राकृतिक अभिलाषाओं के पीछे हो लिए।

Jude 1:8

सदोम, अमोरा, और उनके आसपास के नगरों के समान, वे दण्ड पाए हुए और भक्तिहीन मनुष्य क्या करते हैं?

वे अपने स्वप्नों में अपने शरीरों को दूषित करते हैं, अधिकार को ठुकराते हैं, और बुरी बातों को बोलते हैं।

Jude 1:9-11

प्रधान स्वर्गदूत मिकाईल ने शैतान से क्या कहा?

प्रधान स्वर्गदूत मिकाईल ने कहा, “प्रभु तुझे डाँटे।”

Jude 1:12-13

वे दण्ड पाए हुए और भक्तिहीन मनुष्य लज्जापूर्ण रूप से किस की परवाह करते हैं?

वे लज्जापूर्ण रूप से अपनी ही परवाह करते हैं।

Jude 1:14

आदम की पीढ़ी में से हनोक किस स्थान पर था?

आदम की पीढ़ी में से हनोक सातवें स्थान पर था।

Jude 1:15

प्रभु किन लोगों पर दण्ड को लाएगा?

प्रभु सब लोगों पर दण्ड को लाएगा।

Jude 1:16

वे भक्तिहीन मनुष्य कौन हैं जिनको दोषी ठहराया जाएगा?

कुड़कुड़ाने वाले, शिकायत करने वाले, ऐसे लोग जो अपनी दुष्ट अभिलाषाओं के पीछे-पीछे चलते हैं, डींग मारने वाले, और ऐसे लोग जो व्यक्तिगत लाभ के लिए बड़ाई करते हैं ये ही वे भक्तिहीन मनुष्य हैं जिनको दोषी ठहराया जाएगा।

Jude 1:17-18

बीते समय में किस ने ठठ्ठा करने वालों के विषय में बोला था?

प्रभु यीशु मसीह के प्रेरितों ने बीते समय में ठठ्ठा करने वालों के विषय में बोला था।

Jude 1:19

जो अपनी भक्तिहीन लालसाओं की पीछे-पीछे चलते हैं, जो विभाजन का कारण बनते हैं और कामुक रहते हैं, ऐसे ठठ्ठा करने वालों के बारे में कौन सी बात सही है?

उनके पास पवित्र आत्मा नहीं है।

Jude 1:20

वे प्रिय जन किसी प्रकार से अपना निर्माण कर रहे थे और प्रार्थना कर रहे थे?

वे प्रिय जन अपने परम पवित्र विश्वास में अपना निर्माण कर रहे थे, और पवित्र आत्मा में होकर प्रार्थना कर रहे थे।

Jude 1:21

उन प्रिय जनों को स्वयं को किस में बनाए रखना था और किस की खोज करनी थी?

उन प्रिय जनों को स्वयं को परमेश्वर के प्रेम, और प्रभु यीशु मसीह की दया में बनाए रखना था और उनकी खोज करनी थी।

Jude 1:22

उन प्रिय जनों को किस पर दया करनी थी और किसे बचाना था?

उन प्रिय जनों को ऐसे लोगों पर दया करनी थी और बचाना था जो सन्देह करते थे या शरीर के द्वारा कलंकित वस्त्रों को धारण किए हुए थे, और उनको जो आग में थे।

Jude 1:23

उन प्रिय जनों को किस पर दया करनी थी और किसे बचाना था?

उन प्रिय जनों को ऐसे लोगों पर दया करनी थी और बचाना था जो सन्देह करते थे या शरीर के द्वारा कलंकित वस्त्रों को धारण किए हुए थे, और उनको जो आग में थे।

Jude 1:24

उनका उद्धारकर्ता परमेश्वर, उनके प्रभु यीशु मसीह के माध्यम से, क्या करने में सक्षम था?

परमेश्वर उनको ठोकर खाने से सुरक्षित रखने में और उनको दोषरहित करके अपनी महिमामय उपस्थिति में खड़ा करने में सक्षम था।

Jude 1:25

उनका उद्धारकर्ता परमेश्वर, उनके प्रभु यीशु मसीह के माध्यम से, क्या करने में सक्षम था?

परमेश्वर उनको ठोकर खाने से सुरक्षित रखने में और उनको दोषरहित करके अपनी महिमामय उपस्थिति में खड़ा करने में सक्षम था।

परमेश्वर की महिमा कब हुई?

परमेश्वर की महिमा सारे समय से पहले, अब और सर्वदा हुई थी।