हिन्दी, हिंदी (Hindi): translationQuestions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

Habakkuk

Habakkuk 1

Habakkuk 1:2

हबक्कूक अपना कथन आरम्भ करने से पहले यहोवा से क्या प्रश्न पूछता है?

हबक्कूक पूछता है कि क्यों यहोवा ने उसकी न तो सुनी और न उद्धार किया, जबकि वह मदद के लिए रो कर पुकारा।

Habakkuk 1:3

हबक्कूक को क्या दिखाया जा रहा है?

हबक्कूक को अनर्थ काम, उत्पात, उपद्रव, लूट-पाट, झगड़े और वाद-विवाद दिखाया जा रहा है।

Habakkuk 1:4-6

यहोवा हबक्कूक को क्या बताता है कि उसके दिनों में वह क्या देखेगा?

यहोवा ने कहा कि हबक्कूक कसदियों को वासस्थानों के अधिकारी होने के लिए पृथ्वी भर में फैलता देखेगा।

Habakkuk 1:7-8

कसदी किस प्रकार के लोग हैं?

कसदी भयानक और डरावने हैं।

Habakkuk 1:9

कसदियों ने उपद्रव के साथ क्या बटोरा?

कसदी अपने बन्दियों को रेत के किनकों के समान बटोरते हैं।

Habakkuk 1:10-11

कसदियों का दूसरे राजाओं और हाकिमों के प्रति किस प्रकार का रवैया है?

कसदी दूसरे राजाओं और हाकिमों को ठट्ठे में उड़ाते हैं।

Habakkuk 1:12

कसदियों को आकर न्याय करने के लिए किसने ठहराया है?

यहोवा ने कसदियों को आकर न्याय करने के लिए ठहराया है।

हबक्कूक यहोवा के लिए कौन-कौन से शीर्षकों का प्रयोग करता है?

हबक्कूक "हे मेरे प्रभु यहोवा", "मेरे पवित्र परमेश्वर" और "हे चट्टान" के शीर्षकों का प्रयोग यहोवा के लिए करता है।

Habakkuk 1:13-14

हबक्कूक यहोवा से क्या प्रश्न पूछता या शिकायत करता है?

हबक्कूक यहोवा से पूछता है कि जब दुष्ट निर्दोष को निगल रहा है तो वह क्यों चुप है ।

Habakkuk 1:15-16

जो जाति-जाति के लोगों को घात कर रहे हैं वे किस वजह से आनन्दित हैं?

वे लोगों को पकड़कर, घसीटते हैं और इस वजह से आनन्दित हैं।

लोगों को न्याय के लिए एकत्रित करने का कार्य हबक्कूक के अनुसार किस प्रकार का है?

हबक्कूक कहता है कि न्याय के लिए लोगों को एकत्रित करना मछलियों को पकड़ने के लिए जाल डालने जैसा है।

Habakkuk 1:17

घात करने वालों में किस भावना की कमी है?

घात करने वालों में दया की कमी है।

Habakkuk 2

Habakkuk 2:1

हबक्कूक किस लिए ध्यानपूर्वक ताक रहा था?

हबक्कूक ध्यानपूर्वक ताक रहा था कि परमेश्वर उससे क्या कहेगा।

Habakkuk 2:2

यहोवा ने हबक्कूक को दर्शन के विषय में क्या करने के लिए कहा?

यहोवा ने हबक्कूक को दर्शन की बातों को पट्टियों पर लिखने को कहा।

Habakkuk 2:3

यहोवा ने भविष्य को लेकर हबक्कूक के दर्शन के विषय में उसे क्या आश्वासन दिया?

यहोवा ने आश्वासन दिया कि चाहे इस दर्शन के पूरे होने में विलम्ब हो तो भी यह निश्चय ही पूरी होगी।

Habakkuk 2:4

यहोवा ने क्या कहा कि धर्मी किस प्रकार जीवित रहेगा?

यहोवा ने कहा कि धर्मी अपने विश्वास के द्वारा जीवित रहेगा।

Habakkuk 2:5-7

यहोवा ने क्या कहा कि कौन सी तीन चीज़ें कभी संतुष्ट नहीं होतीं?

यहोवा कहता है कि अहंकारी पुरुष की लालसा, अधोलोक और मृत्यु कभी संतुष्ट नहीं होते।

Habakkuk 2:8

यहोवा ने क्या कहा कि अहंकारी पुरुष का क्या होगा जिसने जाति-जाति में लूट-पाट की है?

यहोवा ने कहा कि अहंकारी पुरुष बचे हुए लोगों द्वारा लूटा जाएगा।

Habakkuk 2:9-10

सबसे पहले यहोवा किसके विरुद्ध हाय कहता है?

यहोवा उस पर सबसे पहले हाय कहता है जो अपने घर के लिए अन्याय के लाभ का लोभी है।

Habakkuk 2:11

यहोवा क्या कहता है कि शर्म और पाप से कौन दोहाई देगा?

यहोवा कहता है कि घर की दीवार का पत्थर शर्म और पाप से दोहाई देगा।

Habakkuk 2:12-13

किसके विरुद्ध यहोवा ने दूसरी हाय कही?

यहोवा दूसरी हाय उन पर कहता है जो हत्या और कुटिलता के द्वारा नगर को बनाता है।

Habakkuk 2:14

यहोवा क्या वचन देता है कि पृथ्वी के साथ भविष्य में होगा?

यहोवा वचन देता है कि पृथ्वी यहोवा कि महिमा के ज्ञान से भर जाएगी।

Habakkuk 2:15

तीसरी हाय यहोवा किस पर कहता है?

तीसरी हाय यहोवा उस पर कहता है जो अपने पड़ोसी को मदिरा में विष मिलाकर पिलाता है ताकि उसको नंगा देख सके।

Habakkuk 2:16-17

अपने पड़ोसी को विष भरी मदिरा पिलाने वाले का क्या होगा?

जो कटोरा यहोवा के दाहिने हाथ में रहता है वह घूमकर विष भरी मदिरा पिलाने वाले की ओर हो जाएगा।

Habakkuk 2:18-19

खुदी हुई मूर्ति को बनानेवाला किस में भरोसा करता है?

वह अपना भरोसा अपने हाथों की रचना पर रखता है जब वह न बोलने वाले देवता को बनाता है।

Habakkuk 2:20

यहोवा जो अपने पवित्र मन्दिर में है उसके सामने क्या किया जाना चाहिए?

यहोवा जो अपने पवित्र मन्दिर में है समस्त पृथ्वी उसके सामने शांत रहनी चाहिए।

Habakkuk 3

Habakkuk 3:2-4

यहोवा का विवरण सुन कर, हबक्कूक ने क्या भावनात्मक प्रतिक्रिया की?

यहोवा का विवरण सुन कर हबक्कूक डर गया।

यहोवा को हबक्कूक ने क्या याद रखने को कहा?

हबक्कूक ने यहोवा को कहा कि क्रोध करते हुए भी दया करना स्मरण रखना।

Habakkuk 3:5

परमेश्वर के आने से पहले और जाने के बाद क्या हुआ?

जब परमेश्वर आया, उसके आगे-आगे महामारी गई और उसके पीछे-पीछे महाज्‍वर।

Habakkuk 3:6-12

यहोवा ने जाति-जाति के लोगों के साथ क्रोध में क्या किया?

यहोवा ने क्रोध में जाति-जाति के लोगों को हिला दिया।

Habakkuk 3:13

यहोवा क्रोध में क्यों निकला?

यहोवा क्रोध में अपने अभिषिक्त के संग होने के लिए और अपनी प्रजा के उद्धार के लिए निकला।

यहोवा क्रोध में किस को कुचलता है?

यहोवा क्रोध में दुष्ट के घर के मुखिया को कुचलता है।

Habakkuk 3:14-15

जब उनके दुष्ट योद्धा यहोवा के लोगों को तितर-बितर करने आए तो उन्होंने क्या किया?

दुष्ट योद्धा यहोवा के लोगों को देख कर आनंदित हुए।

Habakkuk 3:16

हबक्कूक किस चीज़ की शान्ति से प्रतीक्षा कर रहा है?

हबक्कूक शान्ति से उस दिन की प्रतीक्षा कर रहा है जब पीड़ा उन लोगों पर आये जो यहोवा के लोगों पर चढ़ाई करते है।

Habakkuk 3:17

यहोवा के लोग किन कष्टों का सामना कर रहे हैं?

अंजीर और जलपाई के वृक्ष फल नहीं रहे, खेतों में अन्न नहीं है और भेड़-बकरियां, गाय-बैल कुछ भी नहीं है।

Habakkuk 3:18

कष्टों के बावज़ूद हबक्कूक क्या करेगा?

कष्टों के बावज़ूद भी हबक्कूक यहोवा के कारण आनन्दित और मगन रहेगा।

Habakkuk 3:19

यहोवा हबक्कूक को कहाँ चलाता है?

यहोवा हबक्कूक को ऊंचे स्थानों पर चलाता है।