Micah
Micah 1
Micah 1:1-2
जब यहोवा का वचन मीका के पास पहुंचा तो उस समय यहूदा के राजा कौन थे?
योताम, आहाज और हिजकिय्याह यहूदा के राजा थे जब यहोवा का वचन मीका के पास पहुंचा।
Micah 1:3-4
यहोवा कहाँ से बाहर निकल कर किस पर चलेंगे?
यहोवा अपने पवित्र स्थान से निकल कर, पृथ्वी के ऊंचे स्थानों पर चलेंगे।
Micah 1:5-6
यहोवा यह न्याय क्यों करेगा?
यहोवा न्याय याकूब के अपराध और इस्राएल के घराने के पाप के कारण करेगा।
Micah 1:7
सामरिया ने खुदी हुई मूरतें, प्रतिमाएं और कमाई किस प्रकार एकत्रित की?
सामरिया ने खुदी मूरतें, प्रतिमाएं और कमाई छिनाले से एकत्रित की है।
Micah 1:8-10
मीका ने इस्राएल और याकूब के पाप पर किस प्रकार अपना दुःख प्रगट किया?
मीका ने छाती पीटकर, हाय-हाय कर, नंगे पैर और नंगा चल फिर कर किया।
Micah 1:11-12
बेतसेल ने क्यों विलाप किया?
बेतेसेल के रोने-पीटने का कारण उनके शरणस्थान का ले लिया जाना था।
Micah 1:13-15
कौन से नगर से सिय्योन की प्रजा के पापों का आरम्भ हुआ था?
लाकीश सिय्योन की प्रजा के पापों का आरम्भ थी।
Micah 1:16
इस्राएल के लोगों को अपने सिर क्यों मुंडा लेने चाहिए?
उन्हें अपने सिर मुंडा लेने चाहिएं क्योंकि उनके दुलारे लड़के बंदी होकर उनके पास से चले गए हैं।
Micah 2
Micah 2:1-3
लोग बुराइयों की कल्पना कहाँ करते हैं?
वे अपने बिछौनों पर पड़े हुए बुराइयों की कल्पना करते हैं।
Micah 2:4
बलवन्त लोगों के खेत को नापने वाला कोई क्यों न रहेगा?
यहोवा लोगों के भाग को बिगाड़ता है और उनसे दूर कर देता है ताकि अमीरों के पास खेत को नापने के लिए कोई वंशज न रहें।
Micah 2:5-7
बलवन्त लोगों के खेत को नापने वाला कोई क्यों न रहेगा?
यहोवा लोगों के भाग को बिगाड़ता है और उनसे दूर कर देता है ताकि अमीरों के पास खेत को नापने के लिए कोई वंशज न रहें।
Micah 2:8-9
यहोवा के लोग किसकी चादर छीन लेते हैं?
वे शांत और भोले-भाले राहियों की चादरें छीन लेते हैं।
Micah 2:10-11
यहोवा के लोगों को उठ कर क्यों चल देना चाहिए?
उन्हें उठ कर चल देना चाहिए क्योंकि इसकी अशुद्धता के कारण यह उनका विश्रामस्थान नहीं है।
Micah 2:12-13
इस्राएल के बचे हुओं को कौन इकठ्ठा करेगा?
यहोवा इस्राएल के बचे हुओं को इकठ्ठा करेगा।
Micah 3
Micah 3:3
यहोवा के लोगों का मांस कौन खाता है?
याकूब के प्रधान यहोवा के लोगों का मांस खाते हैं।
Micah 3:4-5
यहोवा याकूब के प्रधानों से अपना मुंह क्यों मोड़ लेगा?
उनके बुरे कामों के कारण यहोवा याकूब के प्रधानों से अपना मुंह मोड़ लेगा।
Micah 3:6-10
भविष्यवक्ताओं को कोई दर्शन क्यों नहीं मिलेगा?
भविष्यवक्ताओं पर ऐसी रात आएगी कि उन्हें दर्शन न मिलेगा।
Micah 3:11-12
प्रधान क्या लेकर न्याय करते हैं?
प्रधान घूस लेकर न्याय करते हैं।
Micah 4
Micah 4:1
यहोवा के भवन का पर्वत सब पहाड़ों पर कब स्थापित किया जाएगा?
अन्त के दिनों में ऐसा होगा कि यहोवा के भवन का पर्वत सब पहाड़ों पर स्थापित किया जाएगा।
Micah 4:2-4
बहुत सी जातियों के लोग यहोवा के पर्वत पर क्यों जाना चाहेंगे?
बहुत सी जातियों के लोग यहोवा के पर्वत पर जाना चाहेंगे ताकि वह उन्हें अपने मार्ग सिखाएगा और वे उसके पथों पर चलेंगे।
Micah 4:5
सब राज्यों के लोग किसका नाम लेकर चलते हैं?
सब राज्यों के लोग अपने देवता का नाम लेकर चलते हैं।
Micah 4:6-9
यहोवा किन्हें इकट्ठा करेगा?
यहोवा प्रजा के लंगड़ों, जबरन निकाले हुओं को और जिन्हें उसने दुःख दिया है उन सब को इकट्ठा करेगा।
Micah 4:10-11
सिय्योन की बेटी कहाँ छुड़ाई जाएगी?
सिय्योन की बेटी बेबीलोन में छुड़ाई जाएगी।
Micah 4:12
भविष्यवक्ता के अनुसार कौन यहोवा की कल्पनाएं नहीं जानते?
बहुत सी जातियां यहोवा की कल्पनाएं नहीं जानती।
Micah 4:13
बहुत सी जातियों की कमाई यहोवा किसे अर्पण करेगा?
यहोवा उनकी कमाई अपने-आप को अर्पण करेगा।
Micah 5
Micah 5:1-2
इस्राएल के न्यायी को शत्रु किससे मारेंगे?
वे इस्राएल के न्यायी के गाल पर सोटा मारेंगे।
Micah 5:3
परमेश्वर यहूदा के घराने को कब तक त्यागे रहेगा?
वह उनको उस समय तक त्यागे रहेगा जब तक वे बच्चा उत्पन्न न कर ले।
Micah 5:4-6
यहोवा की दी हुई शक्ति से कौन उसकी झुंड की चरवाही करेगा?
वह बच्चा यहोवा की दी हुई शक्ति से उसकी झुंड की चरवाही करेगा।
Micah 5:7-8
याकूब के बचे हुए लोग किसकी बाट नहीं जोहेंगे?
याकूब के बचे हुए लोग मनुष्यों की बाट नहीं जोहेंगे।
Micah 5:9-14
जब इस्राएलियों का हाथ उनके द्रोहियों पर पड़ेगा तब क्या होगा?
जब इस्राएलियों का हाथ उनके द्रोहियों पर पड़ेगा उनके सब शत्रु नष्ट हो जाएंगे।
Micah 5:15
यहोवा किससे बदला लेगा?
यहोवा जाति-जाति से बदला लेगा जो उसका कहा नहीं मानतीं।
Micah 6
Micah 6:2
यहोवा इस्राएल के विरुद्ध क्या करेगा?
यहोवा इस्राएल के विरुद्ध मुकद्दमा लड़ेगा।
Micah 6:3-7
यहोवा ने अपने लोगों को उसके विरुद्ध क्या करने को कहा?
उसने उन्हें उसके विरुद्ध साक्षी बनने के लिए कहा।
Micah 6:8-11
यहोवा अपने लोगों से क्या चाहता है?
यहोवा चाहता है कि वे न्याय से काम करें, कृपा से प्रीति रखें और अपने परमेश्वर के साथ नम्रता से चलें।
Micah 6:12
किन के मुंह से छल की बातें निकलती हैं?
वहां के सब रहनेवाले झूठ बोलते हैं और उनके मुंह से छल की बातें निकलती हैं।
Micah 6:13-15
यहोवा ने शहर को क्यों उजाड़ दिया?
यहोवा ने शहर को उसके पापों के कारण उजाड़ दिया।
Micah 6:16
किसकी युक्तियों और विधियों पर नगर चलता था?
वे ओम्री की विधियों अहाब के घराने के कामों पर चलते थे।
Micah 7
Micah 7:2-3
पृथ्वी से कौन नष्ट हो गया है?
भक्त लोग पृथ्वी पर से नष्ट हो गए हैं।
Micah 7:4-5
बचे हुए लोगों के दण्ड के दिन के विषय में किसने बताया?
बचे हुए लोगों के दण्ड के विषय में पहरुओं ने बताया।
Micah 7:6-7
मनुष्य के शत्रु कौन हैं?
मनुष्य के शत्रु उसके अपने घर के सदस्य हैं।
Micah 7:8
मीका के गिरने के बाद क्या होगा?
मीका ज्यों ही गिरेगा, त्यों ही उठेगा।
Micah 7:9
मीका कब तक यहोवा के क्रोध को सहता रहेगा?
मीका तब तक यहोवा का क्रोध सहता रहेगा जब तक यहोवा उसका मुकद्दमा लड़ कर उसका न्याय न चुकाएगा।
Micah 7:10
मीका की आँखे किसे देखेंगी?
मीका की आँखे अपनी बैरिन को देखेंगी।
Micah 7:11
जब बाड़ों को बाँधने का दिन आएगा उस दिन क्या होगा?
जब बाड़ों को बाँधने का दिन आएगा उस दिन उसकी सीमा बढ़ाई जाएगी।
Micah 7:12-13
जब बाड़ों को बाँधने का दिन आएगा उस दिन क्या होगा?
जब बाड़ों को बाँधने का दिन आएगा उस दिन उसकी सीमा बढ़ाई जाएगी।
Micah 7:14
मीका ने यहोवा को अपने लोगों की चरवाही किस प्रकार करने के लिए कहा?
मीका ने यहोवा को कहा कि वह लाठी लेकर अपने लोगों की चरवाही करे।
Micah 7:15
यहोवा अपने लोगों को क्या दिखाएगा?
यहोवा अपने लोगों को अद्भुत काम दिखाएगा।
Micah 7:16
अन्यजातियां क्या देखेंगी और लजाएँगी?
अन्यजातियाँ उनके सारे पराक्रम को देखकर लजाएँगी।
Micah 7:17
अन्यजातियाँ किस के पास थरथराती हुई जाएंगी?
अन्यजातियाँ यहोवा के पास जाएंगी और उसके कारण डरेंगी।
Micah 7:18
यहोवा क्यों अपने क्रोध को सदा बनाए नहीं रखेगा?
यहोवा अपना क्रोध सदा बनाए नहीं रहता, क्योंकि वह करुणा से प्रीति रखता है।
Micah 7:19-20
यहोवा इस्राएल के लोगों के पापों को किस में डाल देगा?
यहोवा उनके सब पापों को गहरे समुन्द्र में डाल देगा।