2 Kings
2 Kings 1
2 Kings 1:2-3
अहज्याह कैसे ज़ख़्मी हुआ?
अहज्याह सामरिया में अपनी अटारी की जालीदार खिड़की में से गिरकर ज़ख़्मी हुआ।
2 Kings 1:4-7
अहज्याह की मृत्यु निश्चित क्यों थी?
अहज्याह ने एक्रोन के बाल जबूब देवता के पास भावी पूछने दूतों को भेजा था इसलिए उसकी मृत्यु निश्चित थी।
2 Kings 1:8-9
एलिय्याह ने क्या पहना था?
एलिय्याह ने बाल से बने वस्त्र पहने, और उसने चमड़े का कमर बंध पहन रखा था।
2 Kings 1:10-12
प्रधान और उसके पचास सिपाही कैसे भस्म हुए?
स्वर्ग से आग गिरी और उन प्रधान और पचास सिपाहीयों को भस्म कर दिया।
2 Kings 1:13-16
तीसरा सेना प्रधान एलिय्याह के पास कैसे आया?
तीसरे सेना प्रधान ने आ कर एलिय्याह के सामने घुटने टेके और गिड़गिड़ाकर उससे याचना की।
2 Kings 1:17-18
अहज्याह के स्थान यहोराम ने शासन क्यों किया?
अहज्याह की संतान न होने के कारण योराम ने शासन किया।
2 Kings 2
2 Kings 2:1-2
एलिय्याह एलीशा के साथ गिलगाल से कब चला?
जब यहोवा एलिय्याह को बवण्डर में स्वर्ग ले जाने वाला था एलिय्याह गिलगाल और एलीशा साथ में गिलगाल से चले।
2 Kings 2:3-7
जब भविष्यद्वक्ताओं के पुत्रों ने, यहोवा के एलियाह को उठाए जाने की बात की तो एलीशा की प्रतिक्रिया कैसी थी?
एलीशा ने उत्तर दिया, "मुझे इस बारें में पता है तुम इस बारें में बात मत करो।"
2 Kings 2:8
नदी दो भाग क्यों हो गई थी?
क्योंकि एलिय्याह ने अपनी चद्दर ऐंठ कर नदी के जल पर मारा तो नदी का पानी दो भागों में बट गया।
2 Kings 2:9-10
एलीशा ने क्या माँगा?
एलीशा ने एलिय्याह से कहा कि उसमें जो आत्मा है उसका दुगना भाग उसे मिल जाए।
2 Kings 2:11-13
एलिय्याह स्वर्ग में कैसे गया?
एलिय्याह बवण्डर द्वारा स्वर्ग की ओर गया।
2 Kings 2:14-15
एलीशा ने एलिय्याह की चद्दर से जब नदी के जल को मारा तब क्या हुआ?
जब एलीशा ने पानी में मारा तो जल दो भागों में विभाजित हो गया और एलीशा चलकर नदी पार हुआ।
2 Kings 2:16
भविष्यद्वक्ताओं के दल पचास बलवान पुरुषों को भेजकर क्या कराना चाहते थे?
वे एलीशा के स्वामी की खोज करवाना चाहते थे कि परमेश्वर के आत्मा ने उसे उठाकर किसी पहाड़ या तराई में नहीं गिरा दिया हो।
2 Kings 2:17-18
वे पचास पुरूष कब तक एलिय्याह को खोजते रहे?
उन्होंने तीन दिन तक एलिय्याह को खोजा।
2 Kings 2:19-20
यरीहो में क्या समस्या थी?
वहाँ पानी दुषीत था और ज़मीन फलदायी नहीं थी।
2 Kings 2:21
पानी ठीक कैसे हुआ ?
एलीशा पानी के झरने के पास गया और उसमे नमक डाला।
2 Kings 2:22
पानी ठीक कैसे हुआ ?
एलीशा पानी के झरने के पास गया और उसमे नमक डाला।
2 Kings 2:23
जब कुछ लडको ने एलीशा का उपहास किया तो उन पर क्या श्राप पड़ा?
जब उन्होंने एलीशा का उपहास किया तो जंगल में से दो मादा भालू ने उन पर हमला कर, उन बयालीस लड़को को ज़ख़्मी किया।
2 Kings 2:24-25
जब कुछ लडको ने एलीशा का उपहास किया तो उन पर क्या श्राप पड़ा?
जब उन्होंने एलीशा का उपहास किया तो जंगल में से दो मादा भालू ने उन पर हमला कर, उन बयालीस लड़को को ज़ख़्मी किया।
2 Kings 3
2 Kings 3:2-5
यहोराम की दुष्टता उसके माता पिता के दुष्टता से अलग कैसे थी ?
यहोराम की दुष्टता उसके माता पिता से अलग थी क्योंकि उसने अपने पिता की बनवाई हुई बाल के स्तम्भ को दूर किया।
2 Kings 3:6-8
राजा यहोराम सामरिया से क्यों निकले थे?
राजा यहोराम संपूर्ण इस्राएल को युद्ध के लिए तैयार करने के लिए सामरिया से निकले थे।
2 Kings 3:9-10
सात दिन तक अर्ध चक्र बनाए चलने वाली सेनाएं कौन-कौन सी थीं?
इस्राएल, यहूदा और एदोम की सेनाएं सात दिन तक अर्धचक्र में चलती रहीं।
2 Kings 3:11-13
एलीशा ने एलिय्याह के लिए क्या किया?
एलीशा, एलिय्याह (एक सेवक) के हाथ धुलाता था।
2 Kings 3:14
इस्राएल के राजा के तरफ एलीशा ने ध्यान क्यों दिया?
एलीशा ने यहूदा के राजा यहोशापात का मान रखने के कारण इस्राएल के राजा की बात सुनी।
2 Kings 3:15-19
एलीशा पर यहोवा की शक्ति कब उतरी?
जब वीणा बजाने वाले ने वीणा बजाया तब यहोवा की शक्ति एलीशा पर उतरी।
2 Kings 3:20
संपूर्ण देश में जल से कब भर गया?
सवेरे अन्न बलि चढ़ाने के समय एदोम से पानी बहकर आने लगा और संपूर्ण देश पानी से भर गया।
2 Kings 3:21
मोआबियों की ओर से युद्ध करने के लिए कौन आए?
जितने मोआबी हथियार बांधने में योग्य थे युद्ध के लिए इकट्ठा हुए।
2 Kings 3:22
पानी को देख कर मोआबियों ने क्या सोचा?
पानी को देखकर मोआबियों ने सोचा कि वे तीनों राजा एक दूसरे को मार कर नष्ट हो गए।
2 Kings 3:23-26
पानी को देख कर मोआबियों ने क्या सोचा?
पानी को देखकर मोआबियों ने सोचा कि वे तीनों राजा एक दूसरे को मार कर नष्ट हो गए।
2 Kings 3:27
मोआब के राजा ने अपने बड़े पुत्र के साथ क्या किया?
उसने अपने बड़े पुत्र को लेकर शहरपनाह पर होमबलि चढ़ाया।
2 Kings 4
2 Kings 4:1-2
भविष्यद्वक्ताओं में से एक की स्त्री के पुत्रों के साथ क्या होने वाला था?
ऋणदाता उसके दोनों बच्चो को दास बनाकर ले जाने वाला था।
2 Kings 4:3-5
स्त्री को कहा से पात्र उधार लेना चाहिए?
उसे अपने पड़ोसियों से पात्र उधार लेना चाहिए था।
2 Kings 4:6-9
तेल बहना कब बंद हुआ?
जब उसके पुत्र ने कहा कि और पात्र नहीं है तब तेल बहना बंद हुआ।
2 Kings 4:10-15
एलीशा के लिए शूनेम के महत्वपूर्ण स्त्री और उसके पती ने क्या बनाया?
उन्होंने एलीशा के लिए छत पर एक कमरा बनवाया और उसमें एक खाट, एक मेज, एक कुर्सी और एक दीपक रख दिया।
2 Kings 4:16-17
वह स्त्री एक वर्ष में किसे छाती से लगाएगी?
साल भर में एक पुत्र होगा।
2 Kings 4:18
बच्चे के सीर में चोट कब लगी?
एक दिन जब बच्चा अपने पिता के साथ बाहर गया, वह फसल काटनेवालों के साथ था तब उसके सीर में चोट लगी।
2 Kings 4:19
बच्चे के सीर में चोट कब लगी?
एक दिन जब बच्चा अपने पिता के साथ बाहर गया, वह फसल काटनेवालों के साथ था तब उसके सीर में चोट लगी।
2 Kings 4:20-24
वह बालक मरने तक कहां बैठा रहा था?
मरने से पहले बालक अपनी माता के घुटनों पर बैठा था।
2 Kings 4:25
परमेश्वर का भक्त कहाँ था ?
परमेश्वर का भक्त कर्मेल पर्वत पर था।
2 Kings 4:26
गहेजी द्वारा कुशल क्षेम पूछने पर उस स्त्री ने क्या उत्तर दिया?
गहेजी द्वारा कुशल क्षेम पूछने पर उस स्त्री ने उत्तर दिया, "हां कुशल से है।"
2 Kings 4:27-28
पहाड़ पर जब वह स्त्री परमेश्वर के भक्त के पास आई तब उसने क्या किया?
पहाड़ पर उस स्त्री ने आकर परमेश्वर के भक्त के पांव पकड़ लिए।
2 Kings 4:29-30
यदि गहेजी से कोई मार्ग में कुशल पूछे या कोई उससे भेंट करे तो गहेजी को क्या करना था?
यदि गेहज़ी किसी से मिले या कोई उसे मिले तो उसे कोई उत्तर नहीं देना है।
2 Kings 4:31-33
गहेजी ने उस बालक के मुख पर क्या रखा?
गहेजी ने उस बालक के मुंह पर एलीशा की छड़ी को रखा।
2 Kings 4:34
उस बालक का शरीर गर्म कैसे हुआ?
एलीशा जब उस लड़के पर लेट गया तो उसका शरीर गर्म होने लगा।
2 Kings 4:35-37
आँख खोलने से पहले उस बालक ने क्या किया?
उस बालक ने सात बार छींका फिर आँखें खोलीं।
2 Kings 4:38
मैदान से साग तोड़ने कौन गया था?
भविष्यद्वक्ताओं के दल में से कोई मैदान से साग तोड़ने गया।
2 Kings 4:39
मैदान से साग तोड़ने कौन गया था?
भविष्यद्वक्ताओं के दल में से कोई मैदान से साग तोड़ने गया।
2 Kings 4:40
एलीशा ने हण्डे में से मौत को कैसे हटाया?
एलीशा ने हण्डे में कुछ मैदा डाल दिया।
2 Kings 4:41
एलीशा ने हण्डे में से मौत को कैसे हटाया?
एलीशा ने हण्डे में कुछ मैदा डाल दिया।
2 Kings 4:42
जौ की बीस रोटियां कितने लोगों ने खाईं?
एक सो लोगो ने जौ की बीस रोटीयाँ खाई।
2 Kings 4:43-44
जौ की बीस रोटियां कितने लोगों ने खाईं?
एक सो लोगो ने जौ की बीस रोटीयाँ खाई।
2 Kings 5
2 Kings 5:1-2
यहोवा ने नामान द्वारा अरामियों के लिए क्या दिया था?
यहोवा ने अरामियों को विजय दिलाई थी।
2 Kings 5:3-5
उस बालिका ने किसके लिए कहा कि वह नामान को रोग मुक्त कर सकता है?
उस बालिका ने कहा कि सामरिया में जो भविष्यद्वक्ता है वह उसके स्वामी नामान को रोग मुक्त कर सकता है।
2 Kings 5:6
अराम के राजा का पत्र लेकर नामान किसके पास गया?
नामान उस पत्र को लेकर इस्राएल के राजा के पास गया।
2 Kings 5:7-9
नामान का इस्राएल के राजा के पास चंगाई के लिए आने का क्या कारण राजा ने सोचा ?
इस्राएल के राजा को लगा की नामान इस बहाने झगड़े का कारण खोजता है।
2 Kings 5:10
नामान से शुद्धीकरण के लिए क्या कहा गया?
नामान को यरदन नदी में सात बार गोता लगाने के लिए कहा गया।
2 Kings 5:11-13
नामान ने एलीशा द्वारा चंगाई के बारें में क्या सोचा ?
नामान ने सोचा था कि एलीशा उससे भेंट करने के लिए बाहर आएगा और खड़ा होकर यहोवा को पुकारेगा और कोढ़ के स्थान पर अपना हाथ फेरकर कोढ़ को दूर करेगा।
2 Kings 5:14
नामान की देह किस प्रकार से स्वस्थ हुई?
नामान की देह एक शिशु के सदृश्य कोमल हो गई।
2 Kings 5:15-17
रोग-मुक्ति से नामान को किस बात का बोध हुआ?
उसे यह बोध हो गया कि समस्त पृथ्वी में इस्राएल को छोड़ और कहीं परमेश्वर नहीं है।
2 Kings 5:18-21
नामान ने परमेश्वर से किस लिए माफी माँगी?
नामान ने यहोवा से क्षमा मांगी क्योंकि उसे राजा को सहारा देकर रिम्मोन के भवन में दण्डवत् करने जाना पड़ता था।
2 Kings 5:22-23
गेहजी के अनुसार एप्रैम के पहाड़ों में से कौन आया था?
गेहजी के अनुसार, भविष्यद्वक्ताओं के दल में से दो जवान एप्रैम के पहाड़ी देश आए थे।
2 Kings 5:24-25
गेहजी ने घर में क्या छिपाया?
उसने घर में चांदी से भरे बोरे छिपाए।
2 Kings 5:26
गेहज़ी के झूट बोलने से क्या हुआ?
झूठ बोलने के कारण गेहज़ी कोढ़ी हो गया।
2 Kings 5:27
गेहज़ी के झूट बोलने से क्या हुआ?
झूठ बोलने के कारण गेहज़ी कोढ़ी हो गया।
2 Kings 6
2 Kings 6:1
भविष्यद्वक्ताओं के दल रहने का स्थान क्यों बनाना चाहते थे?
एलीशा के साथ रहनेवाला स्थान बहुत छोटा था इस कारण वह रहने के लिए घर बनाना चाहते थे।
2 Kings 6:2-4
भविष्यद्वक्ताओं के दल रहने का स्थान क्यों बनाना चाहते थे?
एलीशा के साथ रहनेवाला स्थान बहुत छोटा था इस कारण वह रहने के लिए घर बनाना चाहते थे।
2 Kings 6:5
जिसकी कुल्हाड़ी पानी में गिर गई थी वह चिन्ता में क्यों पड़ गया था?
वह कुल्हाड़ी माँगी हुई थी इसलिए वह चिंतीत था।
2 Kings 6:6-11
एलीशा ने उस लोहे की कुल्हाड़ी को पानी पर कैसे तैराया?
उसने पेड़ की एक टहनी काट कर पानी में डाल दी और कुल्हाड़ी पानी के ऊपर तैरने लगी।
2 Kings 6:12-14
अराम के राजा के शब्द इस्राएल के राजा को किसने बताये?
एलीशा ने इस्राएल के राजा को अराम के राजा के शब्द बताये।
2 Kings 6:15-17
एलीशा का सेवक परेशान क्यों था ?
वह परेशान था क्योंकि उसने देखा कि घोड़ों और रथों के साथ एक विशाल सेना नगर को घेर कर खड़ी थी।
2 Kings 6:18
एलीशा अरामी सेना को सामरिया में कैसे ले आया?
एलीशा ने यहोवा से कहा कि वह उनको अंधा कर दे और फिर एलीशा उन्हें उसके पीछे हो लेने को कहा।
2 Kings 6:19
एलीशा अरामी सेना को सामरिया में कैसे ले आया?
एलीशा ने यहोवा से कहा कि वह उनको अंधा कर दे और फिर एलीशा उन्हें उसके पीछे हो लेने को कहा।
2 Kings 6:20-21
जब यहोवा ने अरामीयो की आखें खोली तब वे कहा थे?
जब यहोवा ने आरामीयों की आखें खोली तब वे सामरिया नगर के मध्य में थे।
2 Kings 6:22
इस्राएल के राजा ने अरामियों के साथ क्या किया?
उसने उन्हें पानी और रोटी दी और उन्हें भेज दिया।
2 Kings 6:23-24
इस्राएल के राजा ने अरामियों के साथ क्या किया?
उसने उन्हें पानी और रोटी दी और उन्हें भेज दिया।
2 Kings 6:25-27
गधे का सिर चांदी के अस्सी टुकड़ों में क्यों बिक रहा था?
सामरिया में भीषण अकाल के कारण गधे का सिर भी चांदी के अस्सी टुकड़ों में बिक रहा था।
2 Kings 6:28
स्त्री ने राजा को उसके परेशानी का क्या कारण बताया?
उसने उत्तर दिया, “इस स्त्री ने मुझसे कहा था, ‘मुझे अपना बेटा दे, कि हम आज उसे खा लें, फिर कल मैं अपना बेटा दूँगी, और हम उसे भी खाएँगे’।”, तो तब मेरे बेटे को पकाकर हमने खा लिया, फिर दूसरे दिन जब मैंने इससे कहा “अपना बेटा दे कि हम उसे खा लें, तब इसने अपने बेटे को छिपा रखा।”
2 Kings 6:29-30
स्त्री ने राजा को उसके परेशानी का क्या कारण बताया?
उसने उत्तर दिया, “इस स्त्री ने मुझसे कहा था, ‘मुझे अपना बेटा दे, कि हम आज उसे खा लें, फिर कल मैं अपना बेटा दूँगी, और हम उसे भी खाएँगे’।”, तो तब मेरे बेटे को पकाकर हमने खा लिया, फिर दूसरे दिन जब मैंने इससे कहा “अपना बेटा दे कि हम उसे खा लें, तब इसने अपने बेटे को छिपा रखा।”
2 Kings 6:31
अकाल के लिए राजा ने किसे दोषी ठहराया?
उसने एलीशा पर दोष लगाया।
2 Kings 6:32-33
जब सन्देशवाहक एलीशा के पास आया तब एलीशा ने पुरनियों से क्या करने को कहा?
जब सन्देशवाहक एलीशा के पास आया तब एलीशा ने पुरनियों से द्वार को बन्द रखने को कहा।
2 Kings 7
2 Kings 7:2
एलीशा ने कहा की विश्वास न करने वाले प्रधान के साथ क्या होगा?
एलीशा ने कहा के वह कोई भी आटा तथा जौ नहीं खाएगा।
2 Kings 7:3-5
वे चारों कोढ़ी अरामी सेना के शिविर में क्यों गए?
वे चारों कोढ़ी अरामी सेना के शिविर में गए क्योंकि वे आपस में कहने लगे कि चाहे वे फाटक के बाहर बैठें या नगर में जाएं या अरामी सेना के पास जाएं उन्हें तो मरना ही है।
2 Kings 7:6-10
अरामीयों के सेना को ऐसा क्यों लगा के इस्राएल के राजा ने हित्ती और मिस्री राजाओं को उनके खिलाफ नियुक्त किया है?
अरामी सेना को ऐसा लगा कि इस्राएल के राजा ने हित्ती और मिस्री राजाओं को उनके खिलाफ नियुक्त किया है क्योंकि उन्होंने रथ और घोडो का शोर सुनाई दिया – एक और विशाल सेना की आवाज़।
2 Kings 7:11
चौकीदारों ने क्या किया जब उन्हें यह सूचना मिली की अरामियों ने अपना तंबू छोड़ दिया है ?
चौकीदारों ने इस समाचार को चिलाकर बोला की अरामियों ने अपना तंबू छोड़ दिया है।
2 Kings 7:12-14
अरामी सेना द्वारा छावनी और सब कुछ छोड़कर भागने का कारण राजा के विचार में क्या था
राजा ने सोचा कि वे छावनी से निकल कर खेतों में छिप गए हैं और जब इस्राएली निकले तो उन्हें जीवित पकड़कर नगर में घुस जाएं।
2 Kings 7:15-17
मार्ग किससे भरी हुई थी ?
मार्ग वस्त्रों और पात्रों से भरी हुई थी जिन्हें अरामियों ने भागते हुए त्याग दिया था।
2 Kings 7:18
“कल इसी समय सामरिया के फाटक में दो सआ जौ एक शेकेल में, और एक सआ मैदा एक शेकेल में बिकेगा,” एलीशा की यह बात सुनकर प्रधान ने क्या कहा?
प्रधान ने एलीशा से कहा, “सुन चाहे यहोवा आकाश में झरोखे खोले तो भी क्या ऐसी बात हो सकेगी?”
2 Kings 7:19-20
“कल इसी समय सामरिया के फाटक में दो सआ जौ एक शेकेल में, और एक सआ मैदा एक शेकेल में बिकेगा,” एलीशा की यह बात सुनकर प्रधान ने क्या कहा?
प्रधान ने एलीशा से कहा, “सुन चाहे यहोवा आकाश में झरोखे खोले तो भी क्या ऐसी बात हो सकेगी?”
2 Kings 8
2 Kings 8:1
जिस स्त्री के पुत्र को एलीशा ने जीवित किया था वह सात वर्ष पलिश्तियों के देश में क्यों रही थी?
जिस स्त्री के पुत्र को एलीशा ने जीवित किया था वह सात वर्ष पलिश्तियों के देश रही क्योंकि एलीशा ने कहा था कि यहोवा की इच्छा से अकाल पड़ने वाला है।
2 Kings 8:2
जिस स्त्री के पुत्र को एलीशा ने जीवित किया था वह सात वर्ष पलिश्तियों के देश में क्यों रही थी?
जिस स्त्री के पुत्र को एलीशा ने जीवित किया था वह सात वर्ष पलिश्तियों के देश रही क्योंकि एलीशा ने कहा था कि यहोवा की इच्छा से अकाल पड़ने वाला है।
2 Kings 8:3-4
वह स्त्री राजा के पास क्यों गई?
वह स्त्री अपने घर और भूमि के लिये दोहाई देने राजा के पास गई।
2 Kings 8:5-8
एलीशा ने जिस स्त्री के बेटे को उढ़ाया, उसे आता देख गेहजी ने राजा को क्या बताया?
गेहजी ने राजा को बताया कि किस तरह एलीशा ने उसके बच्चे को मरे हुए से उढ़ाया।
2 Kings 8:9-10
हजाएल ने एलीशा के लिए क्या भेट ली?
हजाएल ने दमिश्क की सब उत्तम वस्तुओं को चालीस ऊंट पर लदवा कर ले गया।
2 Kings 8:11
परमेश्वर का भक्त क्यों रोने लगेगा?
परमेश्वर का भक्त रोने लगे क्योंकि उन्हें मालूम था कि हजाएल द्वारा इस्राएलियों पर क्या-क्या उपद्रव होगा।
2 Kings 8:12-13
परमेश्वर का भक्त क्यों रोने लगेगा?
परमेश्वर का भक्त रोने लगे क्योंकि उन्हें मालूम था कि हजाएल द्वारा इस्राएलियों पर क्या-क्या उपद्रव होगा।
2 Kings 8:14
हजाएल ने अराम के राजा को ठीक होने की तसल्ली देने के बाद राजा बेन्हदद के साथ क्या किया?
हजाएल ने अराम के राजा को ठीक होने की तसल्ली देने के बाद, हजाएल ने रजाई पानी में भीगोकर राजा बेन्हदद के चहरे पर रखा ताकि वह मर जाए।
2 Kings 8:15-17
हजाएल ने अराम के राजा को ठीक होने की तसल्ली देने के बाद राजा बेन्हदद के साथ क्या किया?
हजाएल ने अराम के राजा को ठीक होने की तसल्ली देने के बाद, हजाएल ने रजाई पानी में भीगोकर राजा बेन्हदद के चहरे पर रखा ताकि वह मर जाए।
2 Kings 8:18
यहोराम की पत्नी कौन थी?
यहोराम की पत्नी अहाब की बेटी थी।
2 Kings 8:19
यहोवा यहूदा का नाश क्यों नहीं करना चाहता था?
यहोवा यहूदा का नाश नहीं करना चाहता था क्योंकि उसने उसके दास दाऊद को वचन दिया था कि वह उसे हमेशा वंश देगा।
2 Kings 8:20-26
एदोम ने यहूदा के विरूद्ध कब विद्रोह किया?
यहोराम के राज्यकाल में एदोम ने यहूदा से विद्रोह किया था।
2 Kings 8:27-28
अहज्याह ने यहोवा की दृष्टि में क्यों बुराई की?
आहाब के परिवार का दामाद होने के कारण अहज्याह ने वही किया जो यहोवा की दृष्टि में बुरा था।
2 Kings 8:29
अरामीयों द्वारा रामोत में दीए गए ज़ख्मो को ठीक करने राजा योराम कहा गया?
राजा योराम ठीक होने के लिए यिज्रैल लौटे।
2 Kings 9
2 Kings 9:1
भविष्यवक्ताओं के पुत्रों में से एक, तेल की कुप्पी लेकर गिलाद के रामोत के पास क्यों गया?
वह तेल की कुप्पी लेकर गिलाद के रामोत के पास येहू को अभीशीक्त करने गया।
2 Kings 9:2
भविष्यवक्ताओं के पुत्रों में से एक, तेल की कुप्पी लेकर गिलाद के रामोत के पास क्यों गया?
वह तेल की कुप्पी लेकर गिलाद के रामोत के पास येहू को अभीशीक्त करने गया।
2 Kings 9:3-5
भविष्यवक्ताओं के पुत्रों में से एक, तेल की कुप्पी लेकर गिलाद के रामोत के पास क्यों गया?
वह तेल की कुप्पी लेकर गिलाद के रामोत के पास येहू को अभीशीक्त करने गया।
2 Kings 9:6
येहू के सिर पर तेल किसने डाला?
भविष्यद्वक्ता ने येहू के सिर पर तेल डाला।
2 Kings 9:7-9
यहोवा ने अपने सेवको के खून का पलटा कैसे लिया?
यदि येहू आहाब के घराने को नष्ट कर दे यहोवा के सब दासों की हत्या का पलटा लिया जाएगा।
2 Kings 9:10-11
ईजेबेल का क्या होगा?
यिज्रैल में कुत्ते ईजेबेल को खाएंगे, और उसको दफनाने वाला कोई न होगा।
2 Kings 9:12
जब येहू ने अपने अभिषेक की सूचना दी तब उसके स्वामी के दासों ने क्या किया?
येहू के स्वयं को राजा के रुप में अभीशीक्त बताने पर, दासों ने झट अपना अपना वस्त्र उतार कर उसके नीचे सीढ़ी ही पर बिछाया। वे नरसिंगे फूंक कर कहने लगे, "येहू राजा है।"
2 Kings 9:13-14
जब येहू ने अपने अभिषेक की सूचना दी तब उसके स्वामी के दासों ने क्या किया?
येहू के स्वयं को राजा के रुप में अभीशीक्त बताने पर, दासों ने झट अपना अपना वस्त्र उतार कर उसके नीचे सीढ़ी ही पर बिछाया। वे नरसिंगे फूंक कर कहने लगे, "येहू राजा है।"
2 Kings 9:15-16
राजा योराम यिज्रेल क्यों लौटा?
राजा योराम यिज्रेल, अरामियों द्वारा दीए गए घाव को चंगा करने के लिए लौटा।
2 Kings 9:17
पहरूए ने सन्देशवाहक को क्या करते देखा?
पहरूए ने देखा कि वह सन्देशवाहक येहू के साथ आ रहा है।
2 Kings 9:18-19
पहरूए ने सन्देशवाहक को क्या करते देखा?
पहरूए ने देखा कि वह सन्देशवाहक येहू के साथ आ रहा है।
2 Kings 9:20
पहरूए को कैसे पता चला कि येहू ही रथ को हांक रहा है?
पहरूआ पहचान गया कि रथ को येहू ही हांक रहा था क्योंकि येहू पागलों के समान रथ को हांक रहा है।
2 Kings 9:21-23
इस्राएल का राजा योराम येहू से भेंट करने कैसे गया?
इस्राएल का राजा योराम और यहूदा का राजा अहज्याह दोनों अपने-अपने रथ पर येहू से भेंट करने गये।
2 Kings 9:24-25
येहू ने योराम के कंधों के बीच में तीर मारा तो क्या हुआ?
येहू ने योराम के कंधों के बीच में तीर मारा, कि वह उसका हृदय चीरकर निकल गया और वह रथ ही में गिर गया।
2 Kings 9:26-27
यहोवा का कहा हुआ वचन कैसे पूरा होना था?
योराम के शव को उठाकर उसी भूमि में फेंका जाएगा जहां यहोवा के वचन के अनुसार नाबोत और उसके पुत्रों का लहू बहा था।
2 Kings 9:28-29
दाऊदपुर में कौन अपने पुरखाओं के साथ दफन किया गया?
अहज्याह को उसके पुरखाओं के साथ दफन किया गया।
2 Kings 9:30-32
जब येहू यिज्रैल पहुंचा तब क्या हुआ?
जब येहू यिज्रैल पहुंचा तब ईज़ेबेल ने उसके आगमन का समाचार सुनकर आंखों में सुरमा लगाकर और केश संवार कर खिड़की में से झाँकने लगे।
2 Kings 9:33-34
ईजेबेल को किसने फेंका?
ईजेबेल को खोंजो ने निचे फेंका।
2 Kings 9:35-37
ईजेबेल को कोई भी दफन करने वाला कोई क्यों नहीं कर सका?
जब उसे दफन के लिए उठाने गए तो उसकी खोपड़ी, पांव और हथेलियों को छोड़ वहां कुछ भी नहीं था।
2 Kings 10
2 Kings 10:3
येहू ने आहाब के वंशजों के पुरनियों और अभिभावकों को पत्र में क्या लिखकर भेजा?
येहू के पत्र ने पुरनियों और अभिभावकों से अहाब के वंशज से सबसे उत्तम जन चुनकर उसे पिता के राजगद्दी पर बिठाने के लिए कहा।
2 Kings 10:4
आहाब के वंशजों के पुरनियों और अभिभावकों ने किसी को भी राजा नहीं बनाया, इसका कारण क्या था?
उन्होंने देखा कि दो राजा येहू का सामना नहीं कर पाए तो उनका राजा क्या करेगा इस कारण उन्होंने किसी को भी राजा नहीं बनाया।
2 Kings 10:5-6
आहाब के वंशजों के पुरनियों और अभिभावकों ने किसी को भी राजा नहीं बनाया, इसका कारण क्या था?
उन्होंने देखा कि दो राजा येहू का सामना नहीं कर पाए तो उनका राजा क्या करेगा इस कारण उन्होंने किसी को भी राजा नहीं बनाया।
2 Kings 10:7-9
आहाब के वंशजों पर पुरनियों और अभिभावकों ने क्या किया?
उन्होंने आहाब राजा के 70 पुत्रों को मारकर उनके सिर एक टोकरी में रखकर येहू के पास यिज्रैल भेज दिए।
2 Kings 10:10-12
येहू ने क्यों कहा कि अहाब के परिवार के बारे में कहा गया यहोवा के वचन की एक भी बात पूरी हुए न रहेगी?
यहोवा ने अपने दास एलिय्याह के मुख से जो वचन कहा था उसे उसने पूरा कर दिया है, यहीं कारण था कि येहू ने ऐसा कहा था।
2 Kings 10:13
येहू अहज्याह के कितने भाइयों से मिला और उनका वध किया?
वह मिला और बयालीस का वध किया।
2 Kings 10:14
येहू अहज्याह के कितने भाइयों से मिला और उनका वध किया?
वह मिला और बयालीस का वध किया।
2 Kings 10:15-18
येहू ने यहोनादाब को अपने रथ पर क्यों चढ़ाया?
यहोनादाब ने कहा कि उसका मन येहू के प्रति निष्कपट है और अपना हाथ उसे दे दिया।
2 Kings 10:19-20
येहू ने बाल के सब भविष्यद्वक्ताओं को और सब आराधकों तथा सब पुजारियों को क्यों एकत्र किया?
उसने उन्हें छल से एकत्र किया कि बाल के सब आराधकों को मार डाले।
2 Kings 10:21-23
बाल के आराधक कहां एकत्र हुए?
वे सब बाल के मंदिर में एकत्र हुए।
2 Kings 10:24-26
यदि बाल का एक भी आराधक बच कर निकला तो क्या होगा?
यदि बाल का एक भी उपासक बच कर निकला तो जिसके हाथ से वह बचकर निकला है वही उसके स्थान पर मारा जाएगा।
2 Kings 10:27-28
पहरुओं और सरदारों ने बाल के भवन को क्या बना दिया?
उन्होंने बाल के भवन को शोचालय बना दिया।
2 Kings 10:29
येहू ने यारोबाम के पाप को कैसे नहीं छोड़ा?
यारोबाम को येहू ने इसलिए नहीं छोड़ा क्योंकि उसने बेतेल और दान में सोने के बछड़ों की पूजा करी ।
2 Kings 10:30-33
येहू के वंशज इस्राएल की राज गद्दी पर चौथी पीढ़ी तक क्यों राज करेंगे?
येहू ने यहोवा की दृष्टि में उचित काम किया था और अहाब के कुटुंब के साथ यहोवा की इच्छानुसार व्यवहार किया इसलिए उसकी चौथी पीढ़ी भी इस्राएल की राजगद्दी पर बैठेगी।
2 Kings 10:34-36
येहू की और बातें कहां लिखी हुई हैं?
येहू के सब काम और उसकी वीरता इस्राएल के राजाओं के इतिहास की पुस्तक में लिखे हैं।
2 Kings 11
2 Kings 11:1
अतल्याह ने किसे नहीं मारा?
अतल्याह ने योआश को नहीं मारा।
2 Kings 11:2-3
अतल्याह ने किसे नहीं मारा?
अतल्याह ने योआश को नहीं मारा।
2 Kings 11:4-6
कनानियों के शतपतियों तथा अंगरक्षकों को राजपुत्र को देखने से पहले क्या करना था?
उन्हें यहोयादा के साथ वाचा बांधकर यहोवा के भवन में शपथ खानी थी तब ही वे राजपुत्र का दर्शन कर सकते थे।
2 Kings 11:7-9
जो दो दल सब्त के दिन सेवानिवृत्त होने वाले थे उन्हें क्या करना था?
जो दो दल सब्त के दिन सेवानिवृत्त होने वाले थे उन्हें राजा के लिए यहोवा के भवन की चौकसी करनी थी।
2 Kings 11:10-13
यहोयादा ने शतपतियों को क्या दिया?
यहोयादा ने यहोवा के भवन में रखे दाऊद के भाले और उसकी ढाल को शतपतियों को सौंप दिया।
2 Kings 11:14
अतल्याह ने अपने वस्त्र फाड़े और क्यों चिल्लाई?
अतल्याह ने देखा कि राजा योआब रीति के अनुसार खंभे के पास खड़ा है, इसलिए उसने अपने वस्त्र फाड़े और चिल्लाई।
2 Kings 11:15
अतल्याह राजा के घर में क्यों घात की गई थी?
अतल्याह की हत्या राजा के घर में ही की गई क्योंकि याजक ने कहा था, "वह यहोवा के भवन में न मार डाली जाए।"
2 Kings 11:16
अतल्याह राजा के घर में क्यों घात की गई थी?
अतल्याह की हत्या राजा के घर में ही की गई क्योंकि याजक ने कहा था, "वह यहोवा के भवन में न मार डाली जाए।"
2 Kings 11:17
यहोयादा जब वाचा बांध चुका तब प्रजा ने क्या किया?
यहोयादा जब वाचा बांध चुका तब प्रजा ने बाल के भवन को ढा दिया और बाल की वेदियां और उसकी मूर्तियां ध्वंस कर दीं और बाल के याजक मत्तान को वहीं मार डाला।
2 Kings 11:18
यहोयादा जब वाचा बांध चुका तब प्रजा ने क्या किया?
यहोयादा जब वाचा बांध चुका तब प्रजा ने बाल के भवन को ढा दिया और बाल की वेदियां और उसकी मूर्तियां ध्वंस कर दीं और बाल के याजक मत्तान को वहीं मार डाला।
2 Kings 11:19
जब योआश राजा की गद्दी पर बैठा तब प्रजा ने कैसी प्रतिक्रिया दिखाई?
योआश के राजा बनने पर सारे लोगो ने आनंद मनाया।
2 Kings 11:20-21
जब योआश राजा की गद्दी पर बैठा तब प्रजा ने कैसी प्रतिक्रिया दिखाई?
योआश के राजा बनने पर सारे लोगो ने आनंद मनाया।
2 Kings 12
2 Kings 12:2-3
योआश ने सदैव यहोवा की दृष्टि में उचित काम क्यों किया?
याजक यहोयादा उसका मार्गदर्शन करता था इसलिए उसने सदैव वही किया जो यहोवा की दृष्टि में उचित है।
2 Kings 12:4-5
मंदिर के लिए पैसा देने के लिए लोग प्रेरित कैसे हुए?
लोग यहोवा द्वारा प्रेरित हुए कि मंदिर के लिए पैसा दें।
2 Kings 12:6
योआश ने याजकों से क्यों कहा कि कर देने वालों से पैसा नहीं लिया जाए?
योआश ने याजकों से ऐसी आज्ञा इसलिए दी कि उन्होंने मंदिर की टूट-फूट नहीं सुधारी थी।
2 Kings 12:7-8
योआश ने याजकों से क्यों कहा कि कर देने वालों से पैसा नहीं लिया जाए?
योआश ने याजकों से ऐसी आज्ञा इसलिए दी कि उन्होंने मंदिर की टूट-फूट नहीं सुधारी थी।
2 Kings 12:9-11
उस सन्दूक में कौन पैसा लेकर डालते थे?
द्वार की रखवाली करने वाले याजक यहोवा के भवन में लाया गया सब पैसा उस सन्दूक में डाल देते थे।
2 Kings 12:12-15
काम करने वालों ने वह पैसा किस काम में लिया?
काम करने वालों ने वह पैसा मंदिर के लिए लकड़ी खरीदने और पत्थरों के काटने में काम में लिया तथा मंदिर के सुधार कार्य में लगाया।
2 Kings 12:16-17
यहोवा के मंदिर में दोषबलियों और पापबलियों के लिए दिया गया धन क्यों नहीं लाया जाता?
यहोवा के मंदिर में दोषबलियों और पापबलियों के लिए दिया गया धन नहीं लाया जाता क्योंकि वह याजक के लिए था।
2 Kings 12:18-20
राजा योआश ने राजा हजाएल को यरूशलेम पर आक्रमण करने से कैसे रोका?
योआश ने यहोशापात, यहोराम, अहज्याह तथा अपने द्वारा पवित्र की गई सब पवित्र वस्तुयें तथा यहोवा के भवन के तथा राजा के भंडारों का सब सोना अराम के राजा हजाएल को भेज दिया और हजाएल यरूशलेम से चला गया।
2 Kings 12:21
योआश पर किसने आक्रमण किया?
शिमात के पुत्र योजाकार और शोमेर के पुत्र यहोजाबाद जो उसके दास थे, योआश पर आक्रमण किया।
2 Kings 13
2 Kings 13:4
यहोवा ने इस्राएल को एक छुड़ाने वाला क्यों दिया?
यहोआहाज यहोवा के सामने गिड़गिड़ाया इसलिए यहोवा ने इस्राएल को एक छुड़ाने वाला दिया।
2 Kings 13:5-6
यहोवा ने इस्राएल को एक छुड़ाने वाला क्यों दिया?
यहोआहाज यहोवा के सामने गिड़गिड़ाया इसलिए यहोवा ने इस्राएल को एक छुड़ाने वाला दिया।
2 Kings 13:7-14
अराम के राजा ने इस्राएल की सेना को रौंदकर कैसा कर दिया था?
अराम के राजा ने इस्राएली सेना को रौंदकर खलिहान की भूसी के समान कर दिया था।
2 Kings 13:15-17
जब एलीशा बीमार हो गया तब उसने यहोआश से क्या उठाने को कहा?
एलीशा ने उससे धनुष और कुछ तीर उठाने को कहे।
2 Kings 13:18
यहोआश ने केवल तीन बार भूमि पर मारा तो इसका अर्थ क्या था?
क्योंकि यहोआश केवल तीन बार भूमि पर मारा तो वह अराम के राजा पर सिर्फ तीन बार हमला कर सकता।
2 Kings 13:19-20
यहोआश ने केवल तीन बार भूमि पर मारा तो इसका अर्थ क्या था?
क्योंकि यहोआश केवल तीन बार भूमि पर मारा तो वह अराम के राजा पर सिर्फ तीन बार हमला कर सकता।
2 Kings 13:21-22
जिस मृतक को एलीशा की कब्र में रखा गया उसका क्या हुआ?
एलीशा की हड्डियों का स्पर्श होते ही वह मृतक जीवित होकर खड़ा हो गया।
2 Kings 13:23-25
यहोवा ने इस्राएल को अपनी उपस्थिति से दूर क्यों नहीं किया?
यहोवा इस्राएल पर दयावान था और अनुग्रह करता था क्योंकि यहोवा ने अब्राहम, इसहाक और याकूब के साथ वाचा बांधी थी इसलिए उसने उन्हें नष्ट नहीं किया और अपनी उपस्थिति से दूर नहीं किया।
2 Kings 14
2 Kings 14:5
जब राज्य अमस्याह के हाथ में स्थिर हो गया तब उसने क्या किया?
जब राज्य अमस्याह के हाथ में स्थिर हो गया तब उसने अपने पिता के हत्यारों को मार डाला।
2 Kings 14:6-8
अमस्याह ने उन हत्यारों के पुत्रों को क्यों नहीं मारा?
अमस्याह ने उनके पुत्रों की हत्या इसलिए नहीं की क्योंकि यहोवा ने आज्ञा दी थी, "पुत्र के कारण पिता न मार डाला जाए और पिता के कारण पुत्र न मार डाला जाए, जिसने पाप किया हो वही उस पाप के कारण मार डाला जाए।"
2 Kings 14:9-13
झड़बेरी को किसने रौंद डाला?
लबानोन से निकले एक वनपशु ने झड़बेरी को रौंद डाला।
2 Kings 14:14-18
यहोआश यरूशलेम से क्या ले गया?
यहोवा के भवन में जितना भी सोना चांदी था और सब पात्र और राजा के भवन की सब बहुमूल्य वस्तुएं तथा लोगों को बन्दी बनाकर ले गया।
2 Kings 14:19-21
अमस्याह की मृत्यु कैसे हुई?
यरूशलेम में उसके विरूद्ध राजद्रोह की गोष्टी की गई तो वह लाकीश को भाग गया परन्तु लोगों ने लाकीश तक उसका पीछा करके उसे वहां मार डाला।
2 Kings 14:22-24
अजर्याह ने एलत के साथ क्या किया?
अजर्याह ने एलत को दृढ़ करके यहूदा के वश में फिर कर दिया।
2 Kings 14:25
यारोबाम ने किससे सन्देश पाया था कि उसे इस्राएल की सीमा हमात की घाटी से अराबा के ताल तक ज्यों की त्यों करनी है?
अमित्तै के पुत्र योना भविष्यद्वक्ता के द्वारा यहोवा का वचन उसके पास पहुंचा था कि वह हमात की घाटी से अराबा के ताल तक इस्राएल की सीमा को ज्यों का त्यों कर दे।
2 Kings 14:26
यहोवा ने देखा कि इस्राएल का कोई छुड़ाने वाला नहीं है तो उसने उन्हें कैसे छुड़ाया?
यहोवा ने देखा कि इस्राएल का कोई छुड़ाने वाला नहीं है तो यहोवा ने योआश के पुत्र यारोबाम के द्वारा उनको छुटकारा दिया।
2 Kings 14:27-29
यहोवा ने देखा कि इस्राएल का कोई छुड़ाने वाला नहीं है तो उसने उन्हें कैसे छुड़ाया?
यहोवा ने देखा कि इस्राएल का कोई छुड़ाने वाला नहीं है तो यहोवा ने योआश के पुत्र यारोबाम के द्वारा उनको छुटकारा दिया।
2 Kings 15
2 Kings 15:5-6
यहोवा ने राजा अजर्याह को कैसे पीड़ित किया?
यहोवा ने राजा को यह पीड़ा दी की वह मरने तक कोढ़ी रहा और अलग एक घर में रहता था।
2 Kings 15:7-9
अजर्याह के बदले कौन राजा बना?
उसका पुत्र योताम उसके बदले राजा बना।
2 Kings 15:10-11
शल्लूम ने जकर्याह को कहां मारा?
शल्लूम ने जकर्याह को लोगो के सामने मारा।
2 Kings 15:12
येहू के वंशज इस्राएल में कब तक शासन करेंगे?
येहू के वंशज चौथे पीढ़ी तक इस्राएल में शासन करेंगे।
2 Kings 15:13
शल्लूम सामरिया पर एक ही महीने क्यों राज कर पाया?
शल्लूम सामरिया पर एक ही महीने ही राज कर पाया क्योंकि गादी के पुत्र मनहेम ने सामरिया जाकर उसे मार डाला।
2 Kings 15:14-15
शल्लूम सामरिया पर एक ही महीने क्यों राज कर पाया?
शल्लूम सामरिया पर एक ही महीने ही राज कर पाया क्योंकि गादी के पुत्र मनहेम ने सामरिया जाकर उसे मार डाला।
2 Kings 15:16-18
मनहेम ने तिप्सह और उसके लोगो पर क्यों हमला किया?
मनहेम ने तिप्सह और उसके लोगो पर हमला किया क्योंकि उन्होंने ने उसके लिए फाटक नहीं खोला था
2 Kings 15:19
मनहेम ने अश्शूर के राजा पूल को एक हजार किक्कार चांदी कैसे जुटाई थी?
अश्शूर के राजा पूल को हजार किक्कार चान्दी मनहेम ने बड़े बड़े धनवान इस्राएलियों से ले ली, एक एक पुरुष को पचास पचास शेकेल चान्दी देनी पड़ी।
2 Kings 15:20-24
मनहेम ने अश्शूर के राजा पूल को एक हजार किक्कार चांदी कैसे जुटाई थी?
अश्शूर के राजा पूल को हजार किक्कार चान्दी मनहेम ने बड़े बड़े धनवान इस्राएलियों से ले ली, एक एक पुरुष को पचास पचास शेकेल चान्दी देनी पड़ी।
2 Kings 15:25-28
पकहयाह की हत्या किसने की?
पेकह ने पकहयाह की हत्या की।
2 Kings 15:29
होशे ने पेकह के खिलाफ षड्यंत्र क्यों रचा ?
होशे ने पेकह के खिलाफ षड्यंत्र क्यों रचा क्योंकि अश्शूर के राजा तिग्लत्पिलेसेर ने आकर कई शेहरो को तबाह कर दिया।
2 Kings 15:30-33
होशे ने पेकह के खिलाफ षड्यंत्र क्यों रचा ?
होशे ने पेकह के खिलाफ षड्यंत्र क्यों रचा क्योंकि अश्शूर के राजा तिग्लत्पिलेसेर ने आकर कई शेहरो को तबाह कर दिया।
2 Kings 15:34-38
योताम किसके चरण चिन्हों पर चला?
योताम अपने पिता उजिय्याह के चरण चिन्हों पर चला था।
2 Kings 16
2 Kings 16:3-4
आहाज ने अपने पुत्र का क्या किया था?
आहाज ने अन्य जातियों के घृणित कामों के अनुसार अपने पुत्र को होम कर दिया था।
2 Kings 16:5-7
यरूशलेम पर रसीन ने आक्रमण तो किया परन्तु वह क्या नहीं कर पाया?
वह यरूशलेम पर आक्रमण करके आहाज को जीत नहीं पाया।
2 Kings 16:8-9
आहाज ने अश्शूरी राजा को क्या भेंट भेजा?
आहाज ने यहोवा के भवन औरऔर राजभवन के भण्डारों में जितना सोना-चाँदी मिला उसे अश्शूरी राजा को भेंट करके भेजा।
2 Kings 16:10
आहाज ऊरिय्याह से किस वेदी की नकल बनवाना चाहता था?
आहाज दमिश्क की वेदी की नकल बनवाना चाहता था।
2 Kings 16:11-12
आहाज ऊरिय्याह से किस वेदी की नकल बनवाना चाहता था?
आहाज दमिश्क की वेदी की नकल बनवाना चाहता था।
2 Kings 16:13-14
होमबलि और अन्नबलि किसने चढ़ाई?
राजा ने होमबलि और अन्नबलि चढ़ाई।
2 Kings 16:15-17
उस पीतल की वेदी का उद्देश्य क्या था?
वह पीतल की वेदी आहाज के लिए थी कि वह परमेश्वर से सहायता मांगे।
2 Kings 16:18-20
आहाज ने विश्राम के दिन के लिए जो छाया हुआ स्थान भवन में बना था और राजा के बाहरी प्रवेश द्वार को क्यों हटवा दिया?
आहाज ने अश्शूर के राजा के कारण, यहोवा के मन्दिर के बाहर राजा के प्रवेश के साथ मंदिर में बनाए गए सब्त के लिए ढके हुए रास्ते को हटा दिया।
2 Kings 17
2 Kings 17:3
होशे ने शल्मनेसेर की अधीनता में रहते हुए क्या किया?
होशे उसका दास बनकर, उसको भेंट देने लगा।
2 Kings 17:4-6
होशे शल्मनेसेर के विरूद्ध राजद्रोह की गोष्ठी कैसे कर रहा था?
होशे शल्मनेसेर के विरूद्ध राजद्रोह की गोष्ठी होशे ने सो नामक मिस्र के राजा के पास दूत भेजे थे।
2 Kings 17:7-11
बन्धुआई का कारण क्या था?
बन्धुआई का कारण यहोवा के विरूद्ध इस्राएल का पाप था।
2 Kings 17:12
यहोवा ने इस्राएलियों के लिए किस बात की निषेधाज्ञा दी थी?
यहोवा ने उन्हें आज्ञा दी थी कि वे मूर्ति पूजा न करें।
2 Kings 17:13
यहोवा ने इस्राएल और यहूदा के लिए किसको साक्षी ठहराया था?
यहोवा ने सब भविष्यद्वक्ताओं और दर्शियों के माध्यम से इस्राएल और यहूदा को चिताया था।
2 Kings 17:14-16
इस्राएली किसके जैसे हठीले थे?
इस्राएली अपने पुरखाओं के जैसे हठीले थे जिन्होंने अपने परमेश्वर यहोवा का विश्वास न किया था।
2 Kings 17:17-21
इस्राएलियों ने अपने आप को कैसे बेच दिया था?
इस्राएलियों ने यहोवा की दृष्टि में बुरे काम करने के लिए अपने आप को बेच दिया था।
2 Kings 17:22
यहोवा ने इस्राएल को अपने सामने से क्यों दूर कर दिया था?
इस्राएलियों ने यारोबाम के जैसे पाप किये और उनसे अलग न हुए इसलिए परमेश्वर ने इस्राएल को अपने सामने से दूर कर दिया था।
2 Kings 17:23-24
यहोवा ने इस्राएल को अपने सामने से क्यों दूर कर दिया था?
इस्राएलियों ने यारोबाम के जैसे पाप किये और उनसे अलग न हुए इसलिए परमेश्वर ने इस्राएल को अपने सामने से दूर कर दिया था।
2 Kings 17:25-27
यहोवा ने सामरिया में बसाई गई नई जातियों में सिंह क्यों भेजे?
सामरिया में वास करने वाली नई जातियां यहोवा का भय नहीं मानती थीं इसलिए यहोवा ने उनकी हानि के लिए सिंह भेजे।
2 Kings 17:28
बेतेल में नए लोगों को याजकों ने क्या शिक्षा दी?
याजक ने उन्हें सिखाया कि उन्हें यहोवा का भय किस रीति से करना चाहिए।
2 Kings 17:29-31
हर एक जाति के लोगों ने अपने निज देवता को कहां रखा?
सब जातियों ने अपने-अपने देवता बनाकर उन ऊंचे स्थानों के भवनों में रखा जो सामरिया वासियों ने बनाए थे।
2 Kings 17:32-33
अपने-अपने देवताओं के अतिरिक्त उन नई जातियों ने किसका भय माना?
उन जातियों ने यहोवा का भय माना।
2 Kings 17:34
इन नई जातियों ने अन्ततः यहोवा का भय नहीं माना, वह कैसे?
नई जातियों ने अन्ततः यहोवा का भय नहीं माना क्योंकि उसने उन्हें आज्ञा दी थी कि वे पराये देवताओं का भय न माने।
2 Kings 17:35-39
इन नई जातियों ने अन्ततः यहोवा का भय नहीं माना, वह कैसे?
नई जातियों ने अन्ततः यहोवा का भय नहीं माना क्योंकि उसने उन्हें आज्ञा दी थी कि वे पराये देवताओं का भय न माने।
2 Kings 17:40-41
इस्राएल में जातियों ने कैसे नहीं सुना?
वे उसी रीति से आचरण करते रहे जिस रीति से पहले करते थे।
2 Kings 18
2 Kings 18:4-8
मूसा ने जो पीतल का सांप बनवाया था उसका इस्राएली क्या कर रहे थे?
वे मूसा द्वारा बनाए गे सांप की प्रतिमा के आगे धूप जलाते थे।
2 Kings 18:9
शल्मनेसेर, अश्शूरी राजा ने कितने समय तक सामरिया पर हमला किया?
शल्मनेसेर ने तीन वर्ष तक सामरिया पर हमला किया।
2 Kings 18:10
शल्मनेसेर, अश्शूरी राजा ने कितने समय तक सामरिया पर हमला किया?
शल्मनेसेर ने तीन वर्ष तक सामरिया पर हमला किया।
2 Kings 18:11
अश्शूरों के राजा इस्राएल को बन्दी बनाकर अश्शूर देश क्यों ले गया था?
अश्शूरों का राजा उन्हें बन्दी बनाकर अपने देश ले गया जो परमेश्वर की बात नहीं सुनने का परिणाम था।
2 Kings 18:12-14
अश्शूरों के राजा इस्राएल को बन्दी बनाकर अश्शूर देश क्यों ले गया था?
अश्शूरों का राजा उन्हें बन्दी बनाकर अपने देश ले गया जो परमेश्वर की बात नहीं सुनने का परिणाम था।
2 Kings 18:15-16
हिजकिय्याह अश्शूर के राजा को देने के लिए चांदी कहां से लाया?
उसने यहोवा के भवन और राज महल के भंडारों से खोजकर चांदी निकाली और उसे दे दी।
2 Kings 18:17
तर्त्तान और रबसारीस और मुख्य सेनापति ने राजा हिजकिय्याह को कहां से पुकारा?
उन्होंने राजा हिजकिय्याह को ऊपर के जलकुण्ड की नाली के पास धोबियों के खेत की सड़क पर खड़े होकर राजा को पुकारा।
2 Kings 18:18-20
तर्त्तान और रबसारीस और मुख्य सेनापति ने राजा हिजकिय्याह को कहां से पुकारा?
उन्होंने राजा हिजकिय्याह को ऊपर के जलकुण्ड की नाली के पास धोबियों के खेत की सड़क पर खड़े होकर राजा को पुकारा।
2 Kings 18:21-22
मिस्र का सहारा लेने वाले के साथ क्या होगा?
यदि कोई मिस्र का सहारा ले तो वह उसके हाथ में चुभकर छेदेगा।
2 Kings 18:23-24
अश्शूरों के राजा ने क्या प्रस्ताव रखा?
अश्शूरों के राजा ने उसे दो हजार घोड़े देने का प्रस्ताव रखा यदि हिजकिय्याह उनके लिए सवारों का प्रबंध कर पाए।
2 Kings 18:25
अश्शूर के राजा ने यहोवा को क्या करने के लिए कहा?
यहोवा ने अश्शूर के राजा से यहूदा पर हमला करने और इसे नष्ट करने के लिए कहा।
2 Kings 18:26-27
एलयाकीम, शबनाह और योआ ने किस भाषा में सेनापति से बात करने को कहा?
एलयाकीम, शेब्ना और योआह ने रबशाके से कहा, कि वह सेनापति से अरामी भाषा में बातें करे।
2 Kings 18:28-30
मुख्य सेनापति ने किस भाषा में ऊंचे शब्द से कहा?
मुख्य सेनापति ने यहूदियों की भाषा में चिल्लाया।
2 Kings 18:31-35
जो अश्शूर के राजा को प्रसन्न करें उनके साथ वह कैसा व्यवहार करेगा?
वे अपनी-अपनी दाखलता और अंजीर के फल खायेंगे और अपने-अपने कुंड का ही पानी पीएंगे।
2 Kings 18:36-37
राजा हिजकिय्याह ने क्या आज्ञा दी?
राजा ने उन्हें आज्ञा दी थी कि रबशाके को उत्तर न देना।
2 Kings 19
2 Kings 19:1-3
जब राजा हिजकिय्याह ने यह सुना तो उसने क्या किया?
जब राजा हिजकिय्याह ने यह सुना, तो उसने अपने कपड़े फाड़े, टाट ओढ़ा, और यहोवा के भवन में गया।
2 Kings 19:4-6
हिजकिय्याह ने क्या कहा था कि यहोवा को करना चाहिए?
हिजकिय्याह ने कहा कि यहोवा रबशाके की बातें सुने और डांटे।
2 Kings 19:7-9
अश्शूर के राजा को रोकने के लिए यहोवा क्या करेगा?
यहोवा उसमें एक आत्मा डालेगा, और राजा कुछ समाचार सुनकर अपने देश को लौट जाएगा।
2 Kings 19:10-13
सन्हेरीब के अनुसार परमेश्वर ने हिजकिय्याह को कैसे धोखा दिया?
सन्हेरीब के अनुसार परमेश्वर ने हिजकिय्याह से कहा कि यरूशलेम अश्शूर के राजा के हाथ में नहीं होगा, यह धोखा है।
2 Kings 19:14-18
हिजकिय्याह ने सन्देशवाहक से मिला पत्र कहाँ रखा?
हिजकिय्याह ने सन्देशवाहक से मिला पत्र यहोवा के भवन में फैला दिया।
2 Kings 19:19-21
यहोवा के लिए यहूदा को बचाना क्यों आवश्यक था?
यहोवा के लिए यहूदा को बचाना इसलिए आवश्यक था कि पृथ्वी के सब राज्यों के लोग जान लें कि केवल यहोवा ही परमेश्वर है।
2 Kings 19:22-23
अश्शूर के राजा ने किसके विरुद्ध अपनी आवाज उठाई?
अश्शूर के राजा ने इस्राएल के पवित्र के विरुद्ध अपनी आवाज उठाई!
2 Kings 19:24
किसने कहा कि वह मिस्र की नहरों में पांव धरते ही उन्हें सुखा डालेगा?
सन्हेरीब ने कहा कि उसने मिस्र की सभी नदियों को उसके पैरों के तलवों के नीचे सुखा लिया था।
2 Kings 19:25-27
किसने प्राचीनकाल से निर्णय ले लिया था कि गढ़वाले नगर भी खण्डहर कर दिए जाएंगे?
यहोवा ने प्राचीनकाल ही से निर्णय ले लिया था कि गढ़वाले नगर भी खण्डहर हो जाएंगे।
2 Kings 19:28
यहोवा सेन्हरीब की नाक में क्या डालेगा?
यहोवा सेन्हरीब की नाक में नकेल डाल देगा।
2 Kings 19:29-33
हिजकिय्याह के लिए चिन्ह क्या होगा?
चिन्ह यह होगा कि वर्तमान वर्ष में वे उसे खाएंगे जो अपने आप उगेगा और दूसरे वर्ष जो उत्पन्न हो उसे खाएंगे।
2 Kings 19:34
यहोवा यरुशलेम की रक्षा क्यों करेगा?
यहोवा अपने लिए और उसके दास दाऊद के लिए यरुशलेम की रक्षा करके उसे बचाएगा।
2 Kings 19:35-37
यहोवा ने यरूशलेम की रक्षा कैसे की?
यहोवा ने बाहर निकलकर अश्शूरों की छावनी पर आक्रमण किया और 1,85,000 सैनिकों को मार डाला।
2 Kings 20
2 Kings 20:1-4
यहोवा ने हिजकिय्याह को क्या करने के लिए कहा क्योंकि वह मर जाएगा?
यहोवा ने हिजकिय्याह से कहा कि वह अपने घराने के विषय जो आज्ञा देनी हो वह दे क्योंकि वह मर जाएगा।
2 Kings 20:5-6
यहोवा हिजकिय्याह को रोग मुक्त क्यों करेगा?
यहोवा ने हिजकिय्याह की प्रार्थना सुनी और उसके आँसू देखे इसलिए उसे रोग-मुक्त करने वाला था।
2 Kings 20:7-9
हिजकिय्याह कैसे स्वस्थ हुआ?
उसने अंजीर की एक टिकिया लेकर अपने फोड़े पर बांधी और वह स्वस्थ हो गया।
2 Kings 20:10
यहोवा ने छाया कैसे बदल दी?
यहोवा ने छाया को दस कदम पीछे लाया, जहां से वह आहाज की सीढ़ी पर चले गए।
2 Kings 20:11-12
यहोवा ने छाया कैसे बदल दी?
यहोवा ने छाया को दस कदम पीछे लाया, जहां से वह आहाज की सीढ़ी पर चले गए।
2 Kings 20:13-17
हिजकिय्याह ने बाबेल से आए हुए दूतों को क्या दिखाया?
हिजकिय्याह ने उन्हें राजमहल और संपूर्ण राज्य की सब वस्तुएं दिखा दीं।
2 Kings 20:18
हिजकिय्याह से उत्पन्न पुत्रों का क्या भविष्य होगा?
बाबेल के लोग उन्हें बन्दी बनाकर ले जाएंगे और वे खोजे बनकर बाबेल के राजभवन में रहेंगे।
2 Kings 20:19-21
हिजकिय्याह के विचार में यहोवा का वचन भला क्यों था?
हिजकिय्याह के विचार में यहोवा का वचन भला था क्योंकि उसके राज्यकाल में शान्ति और स्थिरता बनी रहेगी।
2 Kings 21
2 Kings 21:3-5
मनश्शे ने किसका पुनः निर्माण किया?
मनश्शे के पिता ने ऊँचे स्थानों की जिन वेदियों को ध्वंस किया था, उन्हें फिर से बनवाया।
2 Kings 21:6
मनश्शे किसके साथ व्यवहार करता था?
मनश्शे ओझों और भूत-सिद्धी करने वालों के साथ व्यवहार करता था।
2 Kings 21:7-10
मनश्शे ने यहोवा के भवन में क्या रखा?
मनश्शे ने अशेरा की एक मूर्ति खुदवा कर यहोवा के भवन में रख दी।
2 Kings 21:11-13
मनश्शे ने किस से अधिक दुष्टता के काम किए?
मनश्शे ने उस देश के पूर्णकालिक एमोरियों से भी अधिक दुष्टता के काम किए।
2 Kings 21:14
यहूदा के बचे हुए अपने शत्रुओं के शिकार और उनकी लूट क्यों बन जाएंगे?
यहूदा के बचे हुए शत्रुओं का शिकार और लूट हो जाएंगे क्योंकि उन्होंने वही किया जो यहोवा की दृष्टि में बुरा है और इस कारण उन्होंने यहोवा को क्रोध दिलाया।
2 Kings 21:15
यहूदा के बचे हुए अपने शत्रुओं के शिकार और उनकी लूट क्यों बन जाएंगे?
यहूदा के बचे हुए शत्रुओं का शिकार और लूट हो जाएंगे क्योंकि उन्होंने वही किया जो यहोवा की दृष्टि में बुरा है और इस कारण उन्होंने यहोवा को क्रोध दिलाया।
2 Kings 21:16-22
मनश्शे ने कितने निर्दोषों का खून बहाया था?
मनश्शे ने निर्दोषों का खून बहुत बहाया, यहाँ तक कि उसने यरूशलेम को एक सिरे से दूसरे सिरे तक खून से भर दिया।
2 Kings 21:23-25
आमोन की मृत्यु कैसे हुई?
आमोन के दास ने विद्रोह की गोष्ठी करके उसे उसी के भवन में मार डाला।
2 Kings 21:26
आमोन कहाँ दफनाया गया था?
आमोन को उसी की कब्र में उज्जा की बारी में दफन कर दिया गया।
2 Kings 22
2 Kings 22:2
योशिय्याह का आचरण कैसा था?
जिस मार्ग पर योशिय्याह का मूलपुरुष दाऊद चला ठीक उसी पर वह भी चला, और उससे न तो दाहिनी ओर न बाईं ओर मुड़ा।
2 Kings 22:3
योशिय्याह क्या चाहता था कि हिल्किय्याह उन यहोवा के भवन में काम करनेवालों को दे?
योशिय्याह चाहता था कि हिल्किय्याह उन यहोवा के भवन में काम करनेवालों को वो धन दे, जो यहोवा के भवन में लाई गई थी।
2 Kings 22:4
योशिय्याह हिल्किय्याह को यहोवा के भवन में काम करनेवालों को क्या देना चाहता था?
योशिय्याह चाहता था कि हिल्किय्याह उन यहोवा के भवन में काम करनेवालों को वो धन दे, जो यहोवा के भवन में लाई गई थी।
2 Kings 22:5-6
योशिय्याह हिल्किय्याह को यहोवा के भवन में काम करनेवालों को क्या देना चाहता था?
योशिय्याह चाहता था कि हिल्किय्याह उन यहोवा के भवन में काम करनेवालों को वो धन दे, जो यहोवा के भवन में लाई गई थी।
2 Kings 22:7
काम करनेवालों को दिए गए पैसे के लिए कोई लेखांकन क्यों नहीं था?
काम करनेवालों को दिए गए पैसे के लिए कोई लेखांकन आवश्यक नहीं थी, क्योंकि उन्होंने इसे ईमानदारी से संभाला था।
2 Kings 22:8-10
हिल्किय्याह को यहोवा के भवन में क्या मिला?
हिल्किय्याह को यहोवा के भवन में व्यवस्था की पुस्तक मिली।
2 Kings 22:11-13
जब राजा ने व्यवस्था की पुस्तक की बातें सुनी, तो उसने क्या किया?
जब राजा ने व्यवस्था की पुस्तक की बातें सुनकर उसने अपने वस्त्र फाड़े।
2 Kings 22:14-18
हुल्दा कहाँ रहती थी?
हुल्दाह यरूशलेम के नये मोहल्ले में रहती थी।
2 Kings 22:19
यहोवा ने यहूदा के राजा को क्यों सुना?
यहोवा ने यहूदा के राजा की बात सुनी क्योंकि उसने हृदय से पश्चात्ताप किया, और क्योंकि उसने यहोवा के सम्मुख, स्वयं को विनम्र बनाया, और क्योंकि उसने अपने वस्त्र फाड़े, और यहोवा के सम्मुख रोया।
2 Kings 22:20
यहूदा के राजा की आंखें क्या नहीं देखेंगी?
उसकी आंखें किसी भी विपत्ति को नहीं देख पाएंगी कि जो यहोवा उस जगह और उसके निवासियों पर लाएगा।
2 Kings 23
2 Kings 23:2
वाचा की पुस्तक को राजा ने किसके सामने पढ़वाई?
उसने यहूदा और यरूशलेम के सब नागरिकों के सामने- याजकों, भविष्यद्वक्ताओं और छोटे से बड़े सब लोगों- के सामने वाचा की पुस्तक पढ़वाई।
2 Kings 23:3
सभी लोग क्या करने के लिए सहमत थे?
सभी लोग वाचा से खड़े होने पर सहमत हुए।
2 Kings 23:4-6
राजा ने यरूशलेम के बाहर किद्रोन के खेतों में क्या जलाया?
राज्य ने बाल और अशेरा के और आकाश के तारे गणों के लिए बनाए गए थे उन सबको यहोवा के मन्दिर से निकाल कर किद्रोन के खेतों में जलाकर राख कर दिए।
2 Kings 23:7-8
राजा ने कौन से कक्ष खाली करवाए?
राजा ने यहोवा के भवन में जो पुरुषगामियों के घर थे उनको उसने ढा दिया।
2 Kings 23:9-10
जिन वेदियों पर धूप जलाई जाती थी उनके याजकों को अख़मीरी रोटी खाने के लिए कौन सा स्थान दिया गया?
उन याजकों को अख़मीरी रोटी यरूशलेम में खाने के लिए स्थान दिया गया।
2 Kings 23:11-12
यहूदा के राजा ने सूर्य को जो घोड़े अर्पित किए थे वह कहाँ थे?
सूर्य को अर्पित घोड़े यहोवा के मन्दिर के प्रवेश द्वार पर नतन्मेलेक नामक खोजे की बाहरी कोठरी में रखे थे।
2 Kings 23:13-15
भ्रष्टाचार का ऊँचा स्थान किसने बनवाया था?
इस्राएल के राजा सुलैमान ने भ्रष्टाचार का ऊँचा स्थान बनवाया था।
2 Kings 23:16
योशिय्याह ने बेतेल की वेदी पर हड्डियाँ क्यों जलवाईं?
वेदी को अशुद्ध करने के लिए राजा ने उस पर हड्डियाँ जलवाई थीं।
2 Kings 23:17
योशिय्याह ने किसकी हड्डियों को नहीं छूने दिया?
योशिय्याह ने यहूदा से आने वाला परमेश्वर के भक्त और सामरिया से आने वाले नबी की हड्डियों को नहीं छूने दिया।
2 Kings 23:18-21
योशिय्याह ने किसकी हड्डियों को नहीं छूने दिया?
योशिय्याह ने यहूदा से आने वाला परमेश्वर के भक्त और सामरिया से आने वाले नबी की हड्डियों को नहीं छूने दिया।
2 Kings 23:22-24
इस तरह के फसह का जश्न कब तक नहीं रखा गया था?
ऐसा फसह न तो न्यायियों के दिनों में माना गया था जो इस्राएल का न्याय करते थे, और न इस्राएल या यहूदा के राजाओं के दिनों में माना गया था।
2 Kings 23:25
योशिय्याह का मन यहोवा की ओर कैसा था?
योशिय्याह अपने पूरे तन-मन और शक्ति से यहोवा की ओर था।
2 Kings 23:26-28
यहोवा ने क्या नहीं बदला?
यहोवा अपने महान क्रोध की भयंकरता से नहीं निकला।
2 Kings 23:29-32
फरात नदी पर अश्शूर के राजा से युद्ध करने कौन गया?
मिस्र का राजा नको अश्शूरों से युद्ध करने फरात नदी पर गया था।
2 Kings 23:33-34
फिरौन नको ने हमात के रिबला नगर में यहोआहाज को बन्दी क्यों बनाया?
फिरौन नको ने उसे इसलिए बन्दी बनाया कि वह यरूशलेम में राज न करे।
2 Kings 23:35-37
यहोयाकीम फिरौन को कर देने के लिए पैसा कहां से लाता था?
यहोयाकीम ने फिरौन का भुगतान करने के लिए प्रजा पर कर लगाया ताकि फिरौन को दे।
2 Kings 24
2 Kings 24:2-3
यहोवा ने अपने दास भविष्यद्वक्ताओं के द्वारा क्या सन्देश दिया था?
यहोवा ने अपने भविष्यद्वक्ताओं के द्वारा सन्देश दिया था कि कसदियों, अरामियों, मोआबियों और अम्मोनियों के दल यहूदा को नष्ट करने के लिए आयेंगे।
2 Kings 24:4-6
यहोवा किस अपराध को क्षमा नहीं करना चाहता था?
यहोवा मनश्शे द्वारा निर्दोषों की हत्या का अपराध क्षमा करने को तैयार नहीं था।
2 Kings 24:7-11
मिस्र के राजा ने अपनी भूमि से और अधिक हमला क्यों नहीं किया?
मिस्र के राजा ने अपनी भूमि से और अधिक हमला नहीं किया, क्योंकि बाबेल के राजा ने मिस्र के राजा द्वारा नियंत्रित सभी भूमि पर विजय प्राप्त की थी।
2 Kings 24:12-13
नबूकदनेस्सर ने यहोयाकीन को कब पकड़ा?
नबूकदनेस्सर ने अपने राज्य के आठवें वर्ष में यहोयाकीन को बन्दी बनाया था।
2 Kings 24:14-16
भूमि में कौन छोड़ा गया था?
वहां कंगालों को छोड़ कोई नहीं रह गया था।
2 Kings 24:17-20
बाबेल के राजा ने मत्तन्याह का नाम बदल कर क्या रख दिया था?
मत्तन्याह के राजा ने मत्तन्याह का नाम बदलकर सिदकिय्याह रख दिया था।
2 Kings 25
2 Kings 25:3
देश के लोगों के लिए भोजन क्यों नहीं था?
भयंकर अकाल के कारण देश के लोगों के लिए भोजन नहीं था।
2 Kings 25:4-6
सब योद्धा कहां से निकल कर भागे थे?
शहरपनाह में दरार करके जो फाटक राजा की बारी के निकट था उस मार्ग से सब योद्धा रात ही रात निकल भागे।
2 Kings 25:7-9
सिदकिय्याह के पुत्रों का संहार हो जाने के बाद सिदकिय्याह का क्या हुआ?
सिदकिय्याह के पुत्रों का संहार करने के बाद कसदियों ने सिदकिय्याह को अंधा कर दिया और उसे बाबेल ले गए।
2 Kings 25:10-11
यरूशलेम की शहरपनाह को किसने ढा दिया था?
कसदियों के अंगरक्षकों के प्रधान के साथ जो सेना थी उसने यरूशलेम की शहरपनाह को ढा दिया।
2 Kings 25:12-15
अंगरक्षकों के प्रधान ने यरूशलेम में कंगालों को छोड़ दिया?
दाख की बारी और खेतों की देखभाल के लिए उसने कंगालों को छोड़ दिया था।
2 Kings 25:16-20
उन दोनों खंभों का पीतल कितना था?
उन दोनों खंभों का पीतल तौल से बाहर था।
2 Kings 25:21
अंगरक्षकों के प्रधान ने जो बन्दी बनाए थे उनका बाबेल के राजा ने क्या किया?
बाबेल के राजा ने उन सबको मरवा दिया।
2 Kings 25:22-25
यहूदा में जो लोग रह गए थे उन पर नबूकदनेस्सर ने किसको अधिकारी ठहराया?
नबूकदनेस्सर ने गदल्याह को उन पर अधिकारी ठहराया।
2 Kings 25:26
दलों के प्रधान और सब लोग मिस्र क्यों भाग गए?
दलों के प्रधान और सब लोग कसदियों के डर के मारे वे मिस्र भाग गए।
2 Kings 25:27-28
यहोयाकीन को बन्दीगृह से कब मुक्त किया गया?
एवील्मरोदक के राज्य के बारवें महीने के सत्ताइसवें दिन यहोयाकीन को बन्दीगृह से निकाला गया था।
2 Kings 25:29
यहोयाकीन ने क्या खाना खाया?
यहोयाकीन ने जीवन भर नित्य राजा के सम्मुख भोजन किया। प्रतिदिन के खर्च के लिये राजा के यहाँ से नित्य का खर्च ठहराया गया था जो उसके जीवन भर लगातार उसे मिलता रहा।
2 Kings 25:30
यहोयाकीन ने क्या खाना खाया?
यहोयाकीन ने जीवन भर नित्य राजा के सम्मुख भोजन किया। प्रतिदिन के खर्च के लिये राजा के यहाँ से नित्य का खर्च ठहराया गया था जो उसके जीवन भर लगातार उसे मिलता रहा।