2 Timothy
2 Timothy 1
2 Timothy 1:1
पौलुस मसीह का प्रेरित कैसे बना?
पौलुस परमेश्वर की इच्छा से मसीह का प्रेरित बना था।
2 Timothy 1:2-3
तीमुथियुस के साथ अपने संबंधों के बारेमें पौलुस्क्या कहता है?
पौलुस तीमुथियुस को अपना “प्रिय पुत्र” कहता है।
2 Timothy 1:4
तिमुथ्युस को अपनी प्रार्थनाओं में स्मरण करते समय पौलुस क्या मनोकामना करता है?
पौलुस तीमुथियुस को देखने की कामना करता है।
2 Timothy 1:5-6
तीमुथियुस के विश्वास में आने से पूर्व उसके परिवार में किस्में सच्चा विश्वास था?
तीमुथियुस की दादी और माता दोनों सच्चे विश्वास में थे ।
2 Timothy 1:7
पर्मेश्वरने तीमुथियुस को कैसी आत्मा प्रदान की थी?
परमेश्वर ने तीमुथियुस को सामर्थ्य,प्रेम और अनुशाशंकी आत्मा प्रदान कीथी।
2 Timothy 1:8
पौलुस तीमुथियुस को किस बात के लिए मना करता है?
पौलुस तीमुथियुस से कहता है कि वह प्रभु की गवाही से न लाजाए।
पौलुस तीमुथियुस को क्या करने को कहता है?
पौलुस तीमुथियुस से कहता है कि वह उसके साथ सुसमाचार के लिए कष्ट उठाए।
2 Timothy 1:9
परमेश्वर की योजना और अनुग्रह हमें कब दिया गया था?
परमेश्वर की योजना और अनुग्रह हमें अनादी समय से दिया गया था।
परमेश्वर ने अपनी उद्धार के योजना को कैसे प्रकट किया?
परमेश्वर की उद्धार की योजना हमारे उद्धारक मसीह यीशु के प्रकट होने अनावृत हुई।
यीशु ने प्रकट होकर मृत्यु, जीवन और अनंत जीवन के लिए क्या किया?
यीशु ने मृत्यु का अंत कर दिया और सुसमाचार के द्वारा जीवन तथा अनंत जीवन को प्रकाशित किया।
2 Timothy 1:10-11
परमेश्वर ने अपने उद्धार की योजना कैसे प्रकट की है?
परमेश्वर के उद्धार कि योजना हमारे उद्धारकर्ता मसीह यीशु के प्रकट होने पर प्रकाशित हुई है।
यीशु ने प्रकट होकर मृत्यु और जीवन का क्या किया?
यीशु ने मृत्यु का नाश किया और सुसमाचार के द्वारा जीवन और अमरता को प्रकाशमान किया।
2 Timothy 1:12-13
पौलुस को किस बात का आत्मविश्वास है कि परमेश्वर उसके लिए करने में सक्षम है जिसके कारण पौलुस सुसमाचार से लजाता नहीं था?
पौलुस को विश्वास दिलाया गया था कि परमेश्वर उस थाती को जो उसने परमेश्वर को सौंप दी थी, उस दिन तक सुरक्षित रखने में सक्षम है।
2 Timothy 1:14
तीमुथियुस को परमेश्वर द्वारा दी गई थाती का क्या करना है?
तीमुथियुस के लिए आवश्यक था कि वह परमेश्वर द्वारा सौंपी गई थाती को पवित्र आत्मा की सहायता से सुरक्षित रखे।
2 Timothy 1:15
एशिया के सब साथी जो पौलुस के साथ थे, उन्होंने उसके साथ कैसा व्यवहार क्या किया था?
एशिया के सब साथी पौलुस का साथ व्ह्होद चुके थे।
2 Timothy 1:16
पौलुस उनेसिफुरूस के कुटुंब के लिए परमेश्वर से दया की याचना क्यों करता है?
पौलुस परमेश्वर से उनेसिफुरुस के कुटुंब के लिए दया की याचना करता है क्योंकि उसने पौलुस के जी को ठंडा किया था और वह पौलुस की जंजीरों से लजाया नहीं था।
2 Timothy 1:17
जब पौलुस रोम में था तन उनेसिफुरुस ने उसके लिए क्या किया था?
उनेसिफुरुस ने यत्न से पौलुस को खोजा और उसे पा लिया था।
2 Timothy 1:18
पौलुस उनेसिफुरुस के लिए परमेश्वर से क्या माँगता है?
पौलुस परमेश्वर से माँगता है कि वह उनेसिफुरुस को कृपा प्रदान करे।
2 Timothy 2
2 Timothy 2:1
तीमुथियुस को बल प्रदान करने में कौन सक्षम है?
मसीह यीशु का अनुग्रह तीमुथियुस को बल प्रदान करने में सक्षम है।
2 Timothy 2:2-3
पौलुस द्वारा सिखाए गए सन्देश को तीमुथियुस किसके सुपुर्द करे?
तीमुथियुस उस सन्देश को विश्वासयोग्य मनुष्यों को सौंप दे कि वे अन्यों को भी शिक्षा दे पाएं।
2 Timothy 2:4-8
पौलुस तीमुथियुस के लिए एक उदाहरण देता है कि एक अच्छा योद्धा किस बात में नहीं उलझता है?
एक अच्छा योद्धा जीवन के कार्यकलापों में नहीं उलझता है।
2 Timothy 2:9
पौलुस तीमुथियुस को पात्र में अपनी किस दशा का वर्णन करता है जो परमेश्वर के वचन के प्रचार में उसकी हुई है?
पौलुस एक अपराधी के सदृश्य जंजीरों में जकड़ा हुआ कष्ट उठा रहा था।
पौलुस किसको जंजीरों से मुक्त बताता है?
परमेश्वर का वचन जंजीरों में बंधा नहीं है।
2 Timothy 2:10-11
पौलुस इन सब बातों को क्यों सहता
इस कारण मैं चुने हुए लोगों के लिये सब कुछ सहता हूँ, कि वे भी उस उद्धार को जो मसीह यीशु में हैं अनन्त महिमा के साथ पाएँ।
2 Timothy 2:12-13
कष्ट वहां करने वालों के लिए मसीह की प्रतिज्ञा क्या है?
जो कष्ट वहां करते हैं वे मसीह के साथ राज करेंगे।
मसीह का इनकार करने वालों के लिए मसीह की चेतावनी क्या है?
जो मसीह का इनकार करते हैं उनका मसीह भी इनकार करेगा।
2 Timothy 2:14-17
तीमुथियुस किस बात में झगड़ा न करने की चेतावनी दे?
आवश्यक है कि तीमुथियुस विश्वासियों को चेतावनी दे कि वे शब्दों पर वाद-विवाद न करे क्योंकि वे निरर्थक हैं।
2 Timothy 2:18-20
सत्य से भटक जाने वाले दो मनुष्य क्या शिक्षा दे रहे थे?
वे कहते थे कि पुनरुत्थान तो हो चुका है।
2 Timothy 2:21
विश्वासी प्रत्येक भले काम के लिए कैसे स्वयं को तैयार करें?
विश्वासियों को अपमान के उपयोग से स्वयं को शुद्ध करना है कि प्रत्येक भले काम के लिए तैयार हो जाएं।
2 Timothy 2:22-23
तीमुथियुस को किससे बचना है?
तीमुथियुस को जवानी की अभिलाषाओं से बचकर भागना है।
2 Timothy 2:24
पौलुस के कथनानुसार प्रभु के सेवक को कैसा होना चाहिए?
प्रभु के सेवक के लिए आवश्यक है कि वह धीरजवन्त हो, सब पर दयालु हो और्शिक्षा देने में निपुण हो।
2 Timothy 2:25
प्रभु अपने विरोधियों के साथ कैसा व्यवहार करे?
प्रभु का सेवक अपने विरोधियों को विनम्र होकर शिक्षा दे।
2 Timothy 2:26
अविश्वासियों के साथ शैतान ने क्या किया है?
शैतान ने अविश्वासियों को अपने इच्छा के अधीन जाल में फंसा कर बंदी बना लिया है।
2 Timothy 3
2 Timothy 3:1
अंतिम दिनों के विषय पौलुस क्या कहता है?
पौलुस कहता है कि अंतिम दिनों में कठिन समय आएगा।
2 Timothy 3:2-3
अंतिम दिनों में मनुष्य परमेश्वर की अपेक्षा किस से प्रेम रखेंगे?
अंतिम दिनों में मनुष्य परमेश्वर की अपेक्षा स्वयं से और पैसों से प्रेम रखेंगे।
2 Timothy 3:4
ऐसा और भी क्या है जिससे मनुष्य अंतिम दिनों में प्रेम रखेंगे?
अंतिम दिनों में मनुष्य परमेश्वर की अपेक्षा भोग विलास से प्रेम रखेंगे।
2 Timothy 3:5
पौलुस के परामर्श में, भक्ति का भेष धारण करने वालों के साथ के साथ तीमुथियुस को व्यवहार करना है?
भक्ति का भेष धारण करने वालों से तीमुथियुस दूर रहे।
2 Timothy 3:6-7
ये अभक्त मनुष्य क्या करतेहैं?
इन अभक्त मनुष्यों में से कुछ घर-घर घुस कर मूर्ख स्त्रियों को जो विभिन्न लालसाओं से ग्रस्त होती हैं, अपना अनुयायी बना लेते हैं।
2 Timothy 3:8-9
ये अभक्त मनुष्य पुराने नियम के यन्नेस और यम्ब्रेस के तुली कैसे हैं?
ये अभक्त मनुष्य सत्य का विरोध करते हैं जैसे यन्नेस और यम्ब्रेस ने मूसा का किया था
2 Timothy 3:10
झूठे शिक्षकों की अपेक्षा तीमुथियुस ने किसका अनुसरण किया था?
तीमुथियुस ने पौलुस का अनुसरण किया था।
2 Timothy 3:11
प्रभु ने पौलुस को किससे बचाया था?
प्रभु ने पौलुस को उसके सब सतावों और कष्टों से बचाया था ।
2 Timothy 3:12
जो अपना जीवन ईश्वर भक्ति में जीना चाहते हैं उन सब के लिए पौलुस क्या कहता है कि होगा?
पौलुस कहता है कि जो ईश्वर बहकती का जीवन जीना चाहते हैं, उनको अत्याचार सहना होगा।
2 Timothy 3:13-14
अंतिम दिनों में कौन अधिकाधिक बुरे होते जाएंगे?
दुष्ट और बहकाने वाले अंतिम दिनों में अधिकाधिक बुरे होते जाएंगे।
2 Timothy 3:15
तीमुथियुस अपने जीवन के किस समय से पवित्र लेखों का ज्ञान रखता था?
तीमुथियुस अपने बाल्यकाल से ही पवित्र लेखों को जानता था।
2 Timothy 3:16
सम्पूर्ण धर्मशास्त्र कैसे प्रकट हुआ?
सम्पूर्ण धर्मशास्त्र परमेश्वर की प्रेरणा से प्रकट हुआ है।
सम्पूर्ण धर्मशास्त्र किसके लिए लाभदायक है?
सम्पूर्ण धर्मशास्त्र शिक्षा और समझाने और सुधारने और धार्मिकता के प्रशिक्षण हेतु लाभदायक है।
2 Timothy 3:17
किसी मनुष्य को धर्मशास्त्र की शिक्षा देने का उद्देश्य क्या है?
मनुष्य को धर्मशास्त्र की शिक्षा दी जाती है कि वह प्रत्येक भले काम में निपुण एवं संपन्न हो जाए।
2 Timothy 4
2 Timothy 4:1
मसीह यीशु किसका न्याय करेगा?
मसीह सब जीवितों का और मृतकों का न्याय करेगा।
2 Timothy 4:2
पौलुस ने तीमुथियुस को क्या करने की गंभीर आज्ञा दी थी?
पौलुस ने तीमुथियुस को वचन का प्रचार करने की आज्ञा दी।
2 Timothy 4:3-4
पौलुस ने चेतावनी दी कि ऐसा समय आएगा जब मनुष्य कैसी शिक्षा सुनना पसंद करेंगे?
मनुष्य खरी शिक्षा को सहन नहीं कर पाएंगे, अपेक्षा इसके वे अपनी अभिलाषाओं के अनुरूप शिक्षाओं को सुनेंगे।
2 Timothy 4:5
तीमुथियुस को कैसा काम और कैसी सेवा प्रदान की गई थी?
तीमुथियुस को एक सुसमाचार प्रचारक की सेवा प्रदान की गई थी।
2 Timothy 4:6-7
पौलुस ने उसके जीवन के किस समय के आ जाने के लिए कहा था?
पौलुस ने कहा था कि उसके कूच करने का समय आ गया है।
2 Timothy 4:8-9
पौलुस के कथनानुसार मसीह के प्रकट होने के अनुरागी कैसा फल पाएंगे?
पौलुस कहता है कि वे सब जो मसीह के प्रकट होने के अनुरागी हैं, धर्म का मुकुट पाएंगे।
2 Timothy 4:10
पौलुस के साथी देमास ने उसका साथ क्यों छोड़ दिया था?
देमास ने इस वर्तमान युग से लगाव के कारण पौलुस का साथ छोड़ दिया था।
2 Timothy 4:11-13
पौलुस का कौन सा साथी था जो अब तक भी उसके साथ था?
केवल लूका ही था जो अब भी पौलुस के साथ था।
2 Timothy 4:14-15
पौलुस क्या कहता है कि प्रभु सिकंदर को किस माप से प्रतिफल देगा?
पौलुस कहता है कि प्रभु सिकंदर को उसके कामों के अनुसार प्रतिफल देगा।
2 Timothy 4:16-22
पौलुस की पहली पेशी में उसके साथ कौन थे?
पौलुस की पहली पेशी में उसके साथ कोई भी नहीं था।