हिन्दी, हिंदी (Hindi): translationQuestions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

Zephaniah

Zephaniah 1

Zephaniah 1:1

परमेश्वर ने सपन्याह को क्या बताया कि वह आकाश के पक्षियों, समुन्द्र की मछलियों और मनुष्य के साथ क्या करेगा?

परमेश्वर ने कहा वह उन्हें नष्ट कर देगा और उनका अन्त कर देगा।

Zephaniah 1:2-3

परमेश्वर ने सपन्याह को क्या बताया कि वह आकाश के पक्षियों, समुन्द्र की मछलियों और मनुष्य के साथ क्या करेगा?

परमेश्वर ने कहा वह उन्हें नष्ट कर देगा और उनका अन्त कर देगा।

Zephaniah 1:4

उस देवता का क्या नाम है जिसके लिए परमेश्वर ने कहा कि उसके बचे हुओं को नष्ट कर देगा?

वह बाल के बचे हुओं को नष्ट कर देगा।

Zephaniah 1:5-6

लोग अपने घर की छतों पर किसे दण्डवत करते थे?

लोग अपने घर की छत पर आकाश के गण को दण्डवत करते थे।

Zephaniah 1:7-8

लोगों को यहोवा के सामने क्या करना था?

लोगों को परमेश्वर के सामने शांत रहना था।

Zephaniah 1:9

यहोवा ने क्या कहा कि कौन बलिदान के दिन दंडित करेगा?

यहोवा हाकिमों, राजकुमारों और जितने परदेश के वस्त्र पहना करते हैं, जो डेवढ़ी लांघते हैं, और जो अपने स्वामी के घर को उपद्रव और छल से भर देते हैं उन्हें दण्ड देगा।

Zephaniah 1:10

उस दिन के दूसरे पहर मछली फाटक से कौन सी आवाज़ आएगी?

उस दिन हाहाकार और चिल्लाहट का शब्द होगा।

Zephaniah 1:11

उस दिन व्यापारियों को क्या होगा?

सब व्यापारी मिट जाएंगे और उन सबका भी जो चांदी से लदे थे नाश हो जाएगा।

Zephaniah 1:12-13

यरूशलेम में यहोवा के विषय में कुछ लोग क्या कहते हैं?

उन्होंने कहा कि,"यहोवा न तो भला करेगा न बुरा!"

Zephaniah 1:14

कौन सा दिन रोष, संकट और घोर अन्धकार का दिन होगा?

यहोवा का भयानक दिन रोष, संकट और घोर अन्धकार का दिन होगा।

Zephaniah 1:15-16

कौन सा दिन रोष, संकट और घोर अन्धकार का दिन होगा?

यहोवा का भयानक दिन रोष, संकट और घोर अन्धकार का दिन होगा।

Zephaniah 1:17

यहोवा के दिन किसका लहू धूलि के समान फेंक दिया जाएगा?

वे जिन्होंने यहोवा के विरुद्ध पाप किया है।

Zephaniah 1:18

उस दिन उन्हें क्या नहीं बचा पाएगा?

उनका सोना और चांदी उन्हें नहीं बचा पाएगा।

Zephaniah 2

Zephaniah 2:2

यहोवा के क्रोध से बचने के लिए लोगों को क्या करना चाहिए?

लोगों को यहोवा के क्रोध से बचने के लिए धार्मिकता और नम्रता की तलाश करनी चाहिए।

Zephaniah 2:3

यहोवा के क्रोध से बचने के लिए लोगों को क्या करना चाहिए?

लोगों को यहोवा के क्रोध से बचने के लिए धार्मिकता और नम्रता की तलाश करनी चाहिए।

Zephaniah 2:4

उन लोगों के साथ क्या होगा जो यहोवा की चेतावनी पर ध्यान नहीं देंगे?

जो लोग यहोवा की चेतावनी पर ध्यान नहीं देंगे, उन्हें मिटा दिया जाएगा और नष्ट कर दिया जाएगा।

Zephaniah 2:5-8

उन लोगों के साथ क्या होगा जो यहोवा की चेतावनी पर ध्यान नहीं देंगे?

जो लोग यहोवा की चेतावनी पर ध्यान नहीं देंगे, उन्हें मिटा दिया जाएगा और नष्ट कर दिया जाएगा।

Zephaniah 2:9-13

मोआब और अम्मोन कैसा नगर बनेंगे?

मोआब सदोम और अम्मोनी गमोरा के तरह बन जाएगा।

Zephaniah 2:14

अश्शूर के खंभे के शीर्ष में किस प्रकार के पक्षी बसेरा करेंगे?

उल्लू अश्शूर के खंभे के शीर्ष में बसेरा करेंगे।

Zephaniah 2:15

उत्साही शहर का क्या होगा?

उत्साही शहर डरावना हो जाएगा, वन-पशुओं के बैठने का स्थान बन जायेगा।

Zephaniah 3

Zephaniah 3:3-4

हिंसक शहर के राजकुमार कैसे हैं?

हिंसक शहर के हाकिम गरजनेवाले सिंह ठहरे।

Zephaniah 3:5-6

यहोवा न्याय कब देगा?

यहोवा प्रति भोर अपना न्याय प्रगट करेगा।

Zephaniah 3:7

यहोवा ने क्या आशा की कि लोग करेंगे?

यहोवा ने आशा की कि लोग उसका भय माने, और उसकी ताड़ना का अंगीकार करे।

Zephaniah 3:8

यहोवा ने जातियों के बारे में क्या निर्णय लिया है?

यहोवा ने जातियों को इकट्ठा करने और उन पर अपना क्रोध और रोष उंडेलने का निर्णय लिया है।

Zephaniah 3:9-12

फिर यहोवा ने लोगों को क्या करने के लिए बुलाया?

यहोवा लोगों को कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने के लिए बुलाएगा।

Zephaniah 3:13

इस्राएल के बचे हुए लोग इसके बाद कैसे बदलेंगे?

इस्राएल के बचे हुए लोग अब अन्याय नहीं करेंगे और न झूठ बोलेंगे।

Zephaniah 3:14

इस्राएल को जयजयकार और उत्साह क्यों करना चाहिए?

इस्राएल को जयजयकार और उत्साह करना चाहिए क्योंकि यहोवा ने उसका दण्ड दूर कर दिया है।

Zephaniah 3:15-18

इस्राएल को जयजयकार और उत्साह क्यों करना चाहिए?

इस्राएल को जयजयकार और उत्साह करना चाहिए क्योंकि यहोवा ने उसका दण्ड दूर कर दिया है।

Zephaniah 3:19

यहोवा किन लोगों को बचाएगा जिन्होंने इस्राएल के साथ दुर्व्यवहार किया है?

यहोवा लंगड़ा को बचाएगा और समाज से निकाले गए लोगों को एकत्र करेंगा।

Zephaniah 3:20

सभी जाति इस्राएल का सम्मान और प्रशंसा क्यों करेंगी?

जब वे देखेंगें कि यहोवा ने उन्हें उनकी समृद्धि लौटा दी है तब सब जातियां इस्राएल का सम्मान और प्रशंसा करेंगी।