Obadiah
Obadiah 1
Obadiah 1:1-2
यहोवा ने अन्य जातियों में अपनी दूत क्यों भेजा था?
यहोवा ने अन्य जातियों में अपना दूत भेजा था की उनको एदोम से युद्ध करने के लिए उत्प्रेरित करें|
Obadiah 1:3-6
एदोम के एक मुक्य पाप क्या था?
एदोमियों के मन घमंड से भर गए थे और वे सोचते थे कि उनको धराशायी करने वाला कोई नहीं है|
Obadiah 1:7-9
कौन है जो एदोम को धोखा देकर उन पर विजयी होगा?
जिन लोगों ने एदोम के साथ शांति का समझौता किया है वे ही एदोम को धोखा देकर उस पर विजयी होंगे|
Obadiah 1:10
एदोम क्यों लज्जित होकर सदा के लिए काटा जाएगा?
एदोम लज्जित होकर सदा के लिए काटा जाएगा क्योंकि उसने अपने भाई याकूब के साथ हिंसक व्यवहार किया था|
Obadiah 1:11
जिस दिन एदोम याकूब से पल्ला झाड़ कर अलग हो गया था, उस दिन क्या हुआ था?
उस दिन परदेशी याकूब के फाटकों में प्रवेश कर गए थे और उनकी संपदा को लूट कर ले गए थे|
Obadiah 1:12
यहूदा की विपत्ति के दिन उसके साथ कैसे व्यवहार के लिए यहोवा ने एदोम को मना किया था?
यहोवा ने उससे कहा था कि खड़ा खड़ा तमाशा न देखे, आनंद न मनाए या उनके बड़ी बड़ी बातें न करे|
Obadiah 1:13-14
यहूदा की आपदा के समय उसके साथ कैसा व्यवहार न करने के लिए यहोवा ने एदोम से कहा था|
यहोवा का कहना था कि एदोम को उनके फाटकों में प्रवेश नहीं करना था और न ही उनकी दुर्दशा पर आनंद मनाना था वरन उनकी सम्पदा को लूटना नहीं था|
Obadiah 1:15-16
यहोवा ने क्या कहा की एदोम के सिर पर लौट आएगा?
यहोवा ने कहा कि एडोम का बदला उसके सिर पर लौटेगा|
Obadiah 1:17
यहूदा के विनाश के उपरान्त भी सिय्योन पर्वत के लोग क्या करे पाएंगे?
यहूदा के विनाश के उपरान्त भी सिय्योन पर्वत के लोग बाख निकलने में सक्षम होंगे|
Obadiah 1:18
यहोवा के दंड से कितने एदोमी बच पाएंगे?
यहोवा के दंड के बाद एदोम में एक भी प्राणी नहीं बचेगा|
Obadiah 1:19-20
उस समय एसाव पर्वत का वारिस कौन होगा?
उस समय नेगेव के निवासी एसाव पर्वत के वारिस होंगे|
Obadiah 1:21
एसव के पर्वत को कहाँ से दंड दिया जाएगा?
उस समय एसाव का पर्वत सिय्योन से दंड पाएगा|