Hosea
Hosea 1
Hosea 1:2-3
यहोवा ने होशे को किस प्रकार की स्त्री को पत्नी बनाने के लिए कहा?
यहोवा ने होशे को जाकर एक वेश्या को अपनी पत्नी बनाने के लिए कहा।
Hosea 1:4-6
होशे को अपने पहलौठे पुत्र का नाम यिज्रैल रखने के लिए क्यों कहा?
होशे को उसका नाम यिज्रैल रखने के लिए कहा क्योंकि थोड़े ही काल में यहोवा येहू के घराने को यिज्रैल की हत्या का दण्ड देने वाला था।
Hosea 1:7-8
यहोवा किस पर दया करने वाला था?
यहोवा यहूदा के घराने पर दया करने वाला था।
Hosea 1:9
होशे को अपने दूसरे पुत्र का नाम लोअम्मी रखने के लिए क्यों कहा गया?
होशे को यहोवा ने अपने दूसरे पुत्र का नाम लोअम्मी रखने के लिए इसलिए कहा क्योंकि वे लोग अब उसकी प्रजा नहीं रहे।
Hosea 1:10-11
वे लोग जो पहले यहोवा के लोग नहीं थे अब क्या कहलाए जाएंगे?
वे अब जीवित परमेश्वर के पुत्र कहलाए जाएंगे।
Hosea 2
Hosea 2:2
यदि इस्राएल अपनी वेश्यावृति नहीं छोड़ता तो यहोवा क्या करेगा?
यदि इस्राएल अपनी वेश्यावृति नहीं छोड़ेगा तो यहोवा उसके वस्त्र उतारकर उसको जन्म के दिन के समान नंगी कर देगा।
Hosea 2:3
यदि इस्राएल अपनी वेश्यावृति नहीं छोड़ता तो यहोवा क्या करेगा?
यदि इस्राएल अपनी वेश्यावृति नहीं छोड़ेगा तो यहोवा उसके वस्त्र उतारकर उसको जन्म के दिन के समान नंगी कर देगा।
Hosea 2:4-6
यहोवा इस्राएल के बच्चों पर भी कोई दया क्यों नहीं करेगा?
यहोवा उसके बच्चों पर भी कोई दया नहीं करेगा क्योंकि वे कुकर्म के बच्चे हैं।
Hosea 2:7
इस्राएल अपने पहले पति के पास क्यों लौट आएगी?
इस्राएल अपने पहले पति के पास इसलिए लौट आएगी क्योंकि वह कहेगी कि मेरी पहली दशा इस समय की दशा से अच्छी थी।
Hosea 2:8-9
कौन इस्राएल को बहुतायत से सोना-चांदी देता था?
यहोवा उनको बहुतायत से सोना-चांदी देता था।
Hosea 2:10-11
यहोवा इस्राएल के साथ उसके प्रेमियों के सामने क्या करेगा?
यहोवा उसके यारों के सामने उसके तन को उघाड़ेगा।
Hosea 2:12-14
इस्राएल के यारों ने उसे क्या मज़दूरी दी?
इस्राएल के यारों ने उसे दाखलताएं और अंजीर के वृक्ष दिए।
Hosea 2:15
वेश्या यहोवा को क्या उत्तर देगी जब वह उसे मोहित करने जाएगा?
वहां वह उससे ऐसी बातें कहेगी जैसे अपनी जवानी के दिनों में अर्थात् मिस्र देश से चले आने के समय कहती थी।
Hosea 2:16-17
उस दिन इस्राएल यहोवा को क्या कहेगा?
उस दिन वह यहोवा को ‘मेरा पति’ कहेगी और फिर ‘मेरा बाली’ न कहेगी।
Hosea 2:18
यहोवा अपने लोगों से क्या करवाएगा?
यहोवा उन लोगों को निडर सुलाएगा।
Hosea 2:19-21
यहोवा कब तक अपनी प्रजा का पति बने रहने की प्रतिज्ञा करता है ?
यहोवा सदा के लिए अपनी प्रजा का पति बने रहने की प्रतिज्ञा करता है।
Hosea 2:22
नया दाखमधु और ताज़ा तेल क्या उत्तर देंगे?
नया दाखमधु और ताज़ा तेल यिज्रेल को उत्तर देंगे।
Hosea 2:23
यहोवा उन लोगों को क्या कहेगा जो उसकी प्रजा नहीं थे?
यहोवा उन लोगों को कहेगा "तू मेरी प्रजा है"।
Hosea 3
Hosea 3:1
होशे को अपनी स्त्री से किस प्रकार प्रीति रखनी चाहिए?
होशे को अपनी स्त्री से ऐसी प्रीति रखनी चाहिए जैसी यहोवा अपनी प्रजा इस्राएल से रखता है।
Hosea 3:2-3
यहोवा ने इस्राएल को कितने में खरीदा?
यहोवा ने इस्राएल को चांदी के पन्द्रह टुकड़े और डेढ़ होमेर जौ देकर मोल लिया।
Hosea 3:4
बिना राजा के कई दिन तक रहने के बाद इस्राएल के लोग किसे खोजेंगे?
वे अपने परमेश्वर यहोवा और अपने राजा दाऊद को फिर ढूँढने लगेंगे।
Hosea 3:5
बिना राजा के कई दिन तक रहने के बाद इस्राएल के लोग किसे खोजेंगे?
वे अपने परमेश्वर यहोवा और अपने राजा दाऊद को फिर ढूँढने लगेंगे।
Hosea 4
Hosea 4:1-2
किसके विरुद्ध यहोवा का मुकद्दमा है?
इस देश के निवासियों के साथ यहोवा का मुकद्दमा है।
Hosea 4:3-4
इस देश में रहने वालों के साथ क्या हो रहा था?
इस देश में रहने वाले सब नष्ट हो रहे थे।
Hosea 4:5
रात को कौन ठोकर खाएगा?
रात को भविष्यद्वक्ता ठोकर खाएगा।
Hosea 4:6-8
यहोवा इस्राएल के बाल-बच्चों को क्यों छोड़ देगा?
क्योंकि इस्राएल ने अपने परमेश्वर की व्यवस्था को त्याग दिया है इसलिए वह उनके बाल-बच्चों को छोड़ देगा।
Hosea 4:9-10
लोग किस प्रकार व्यवहार करेंगे?
लोग याजक के समान व्यवहार करेंगे।
Hosea 4:11-13
किन वस्तुओं ने लोगों की बुद्धि को भ्रष्ट कर दिया?
वेश्यागमन, दाखमधु, और ताज़ा दाखमधु ने लोगों की बुद्धि को भ्रष्ट कर दिया।
Hosea 4:14
यहोवा लोगों की बेटियों को दण्ड क्यों नहीं देगा जब वे व्यभिचार करेंगी?
यहोवा उन्हें दण्ड इसलिए नहीं देगा क्योंकि पुरुष आप ही वेश्याओं के साथ एकांत में जाते हैं।
Hosea 4:15-17
लोगों को कहाँ नहीं जाना चाहिए?
लोगों को गिलगाल और बेतावेन नहीं जाना चाहिए।
Hosea 4:18-19
एप्रैम दाखमधु पीने के बाद क्या करता है?
जब एप्रैम दाखमधु पी चुकते हैं तब वेश्यागमन में लग जाते हैं।
Hosea 5
Hosea 5:2-3
बिगड़े हुओं ने क्या किया है?
उन बिगड़े हुओं ने घोर हत्या की है।
Hosea 5:4-5
एप्रैम को क्या परमेश्वर की ओर मुड़ने नहीं देगा?
एप्रैम के कार्य उसे परमेश्वर की ओर मुड़ने नहीं देंगे।
Hosea 5:6-8
इस्राएल, एप्रैम और यहूदा यहोवा को क्यों न ढूंढ पाएंगे?
इस्राएल, एप्रैम और यहूदा यहोवा को इसलिए नहीं ढूंढ पाएंगे क्योंकि वह उनसे दूर हो गया है।
Hosea 5:9
"एप्रैम उजाड़ हो जाएगा" यह घोषणा किसने की?
यहोवा ने कहा कि एप्रैम उजाड़ हो जाएगा।
Hosea 5:10-12
यहोवा किस पर अपनी जलजलाहट उण्डेलेगा?
यहोवा अपनी जलजलाहट यहूदा के हाकिमों पर उण्डेलेगा।
Hosea 5:13-14
एप्रैम अश्शूर के पास कब गया?
जब एप्रैम ने अपना रोग देखा तो वह अश्शूर के पास गया।
Hosea 5:15
यहोवा कब तक अपने स्थान पर न लौटेगा?
जब तक एप्रैम और यहूदा स्वयं को अपराधी मानकर यहोवा के दर्शन के खोजी न होंगे और जब तक अपने संकट में यहोवा को नहीं ढूंढ़ेंगे, तब तक यहोवा अपने स्थान पर न लौटेगा।
Hosea 6
Hosea 6:1
चाहे यहोवा ने अपनी प्रजा को फाड़ा, फिर भी वह क्या करेगा?
चाहे यहोवा ने अपनी प्रजा को फाड़ा फिर भी वह उन्हें चंगा भी करेगा।
Hosea 6:2-3
यहोवा अपने लोगों को कब जिलाएगा?
तीसरे दिन वह उनको उठा कर खड़ा कर देगा।
Hosea 6:4-5
एप्रैम और यहूदा का विश्वासयोग्यता किसके समान है?
उनकी विश्वासयोग्यता भोर के मेघ के और सवेरे उड़ जाने वाली ओस के समान है।
Hosea 6:6-8
परमेश्वर क्या चाहता है?
परमेश्वर बलिदान से नहीं स्थिर विश्वास से प्रसन्न होता है और होमबलियों से अधिक यह चाहता है कि लोग परमेश्वर का ज्ञान रखें।
Hosea 6:9-10
याजकों का दल किस प्रकार शेकेम के मार्ग में वध करता है?
जैसे डाकुओं के दल किसी की घात में बैठते हैं, वैसे ही याजकों का दल शकेम के मार्ग में वध करता है।
Hosea 6:11
यहूदा के निमित्त क्या ठहराया गया जब यहोवा अपनी प्रजा को लौटा लाएगा?
यहूदा के निमित्त बदला ठहराया गया जब यहोवा अपनी प्रजा को बंधुआई से लौटा लाएगा।
Hosea 7
Hosea 7:2
यहोवा क्या स्मरण रखता है?
यहोवा उनकी सब बुराइयों का स्मरण रखता है।
Hosea 7:3-5
लोग किस प्रकार हाकिमों को आनन्दित करते हैं?
लोग झूठ बोल कर हाकिमों को आनन्दित करते हैं।
Hosea 7:6-8
लोगों के मन किस प्रकार के थे?
उनके मन तंदूर के समान थे।
Hosea 7:9-10
एप्रैम क्या नहीं जानता?
एप्रैम नहीं जानता कि परदेशियों ने उसका बल तोड़ डाला और उसके सिर में कहीं-कहीं पके बाल हैं।
Hosea 7:11-12
एप्रैम पंडुकी के समान कैसे हो गया?
एप्रैम एक भोली पंडुकी के समान हो गया जिसे कुछ बुद्धि नहीं थी।
Hosea 7:13
यहोवा ने लोगों को क्यों नहीं छुड़ाया?
यहोवा ने उन्हें इसलिए नहीं छुड़ाया क्योंकि वे उससे झूठ बोलते आए हैं।
Hosea 7:14-15
लोगों ने अन्न और नया दाखमधु पाने के लिए क्या किया?
वे अन्न और नये दाखमधु पाने के लिये भीड़ लगाते।
Hosea 7:16
हाकिम क्यों मारे जाएंगे?
अपनी क्रोधभरी बातों के कारण तलवार से मारे जाएंगे।
Hosea 8
Hosea 8:1-3
यहोवा के घर पर उकाब क्यों झपटेगा?
यहोवा के घर पर उकाब इसलिए झपटेगा क्योंकि यहोवा के घर के लोगों ने उसकी वाचा तोड़ी और उसकी व्यवस्था का उल्लंघन किया।
Hosea 8:4-6
लोगों ने अपने लिए किस से मूरतें बनाई?
उन्होंने अपना सोना-चाँदी लेकर अपने लिए मूरतें बनाई।
Hosea 8:7-9
जब लोगों ने वायु बोई तब क्या हुआ?
जब लोगों ने वायु बोई तो वे बवंडर को काटा।
Hosea 8:10-11
चाहे लोग अन्यजातियों से यारों को मजदूर बना कर रखेंगे तो भी यहोवा क्या करेगा?
यद्यपि वे अन्यजातियों में से मजदूर बनाकर रखें, तो भी यहोवा उनको इकट्ठा करेगा।
Hosea 8:12
यदि यहोवा उनके लिए अपनी व्यवस्था की लाखों बातें लिखता आया तो भी वे उसे किस प्रकार देखेंगे?
चाहे यहोवा उनके लिए व्यवस्था की लाखों बातें लिखता आया है तो भी वे उसे पराया समझते हैं।
Hosea 8:13-14
यहोवा लोगों के पापों का दण्ड किस प्रकार देगा?
यहोवा उनके पापों का दण्ड उन्हें मिस्र लौटा कर देगा।
Hosea 9
Hosea 9:1-3
इस्राएल ने किस कमाई का आनन्द लिया?
इस्राएल ने अन्न के हर एक खलिहान पर छिनाले की कमाई आनन्द से लिया।
Hosea 9:4-5
एप्रैम के बलिदान उनके लिए क्या ठहरेंगे?
उनके बलिदान शोक करनेवालों के भोजन सा ठहरेंगे : जितने उसे खाएँगे सब अशुद्ध हो जाएंगे।
Hosea 9:6
यदि लोग नष्ट होने से बच गए तो क्या होगा?
यदि वे बच गए तो मिस्री उनके शव इकट्ठा करेंगे और मोप के निवासी उनको मिट्टी देंगे।
Hosea 9:7
कौन से दिन आ रहे थे?
दण्ड के दिन और बदला लेने के दिन आ रहे थे।
Hosea 9:8-9
भविष्यद्वक्ता के मार्ग में क्या था?
उसके सब मार्गों में बहेलिए का फंदा है।
Hosea 9:10
पुरखे बालपोर के पास जाकर कैसे हो गए?
पुरखे बालपोर के पास जाकर, वे मूर्ति के समान घृणित हो गए जिन्हें वे प्रेम करते थे।
Hosea 9:11-13
एप्रैम के वैभव का क्या होगा?
एप्रैम का वैभव पक्षी के समान उड़ जाएगा।
Hosea 9:14
यहोवा एप्रैम को क्या देगा?
यहोवा उनकी स्त्रियों के गर्भ गिरा देगा और उनके स्तन सूखे रहेंगे।
Hosea 9:15
यहोवा एप्रैम को अपने घर से क्यों निकाल देगा?
उनके बुरे कामों के कारण यहोवा उन्हें अपने घर से निकाल देगा।
Hosea 9:16-17
यदि एप्रैम के बच्चे हुए तो क्या होगा?
उ* यदि उनके बच्चे हुए भी तो यहोवा उनके जन्में हुए दुलारों को मार डालेगा।
Hosea 10
Hosea 10:1-3
जैसे-जैसे इस्राएल के फल बढ़े वैसे-वैसे क्या हुआ?
ज्यों-ज्यों उनके फल बढ़े त्यों-त्यों उसने अधिक वेदियाँ बनाई।
Hosea 10:4-5
इस्राएल ने किस प्रकार वाचा बांधी?
इस्राएल ने झूठी शपथ खा कर वाचा बांधी।
Hosea 10:6-7
सामरिया के रहने वालों को अश्शूर देश क्यों पहुँचाया जाएगा?
उन्हें राजा की भेंट ठहरने के लिए अश्शूर देश में पहुँचाया जाएगा।
Hosea 10:8-10
वेदियों पर क्या उगेगा?
वेदियों पर झड़बेरी, पेड़ और ऊँटकटारे उगेंगे।
Hosea 10:11
यहोवा एप्रैम की सुन्दर गर्दन पर जुआ क्यों रखेगा?
क्योंकि एप्रैम सीखी हुई बछिया है जो अन्न दाँवने से प्रसन्न होती है, इसलिए यहोवा उसकी सुन्दर गर्दन पर जुआ रखेगा।
Hosea 10:12-13
लोगों को कब तक यहोवा को खोजने का समय है?
उन्हें यहोवा को तब तक खोजना चाहिए जब तक यहोवा आये और उन पर धार्मिकता बरसाए।
Hosea 10:14-15
जब शल्मन ने बेतर्बेल नगर नष्ट किया तो बच्चों समेत माताओं का क्या हुआ?
जब शल्मन ने बेतर्बेल नगर नष्ट किया, उस समय माताएं बच्चों समेत नष्ट कर दी गईं।
Hosea 11
Hosea 11:1-2
जब इस्राएल बालक था तब यहोवा ने उसे कहाँ से बुलाया था?
जब इस्राएल बालक था तब यहोवा ने उसे मिस्र से बुलाया था।
Hosea 11:3-6
कौन एप्रैम को गोद में लिए चलता था?
यहोवा एप्रैम को गोद में लिए चलता था।
Hosea 11:7-8
यहोवा के लोग क्या करने में लगे थे?
यहोवा के लोग उससे फिर जाने में लगे थे।
Hosea 11:9
यहोवा क्यों फिर एप्रैम को नष्ट नहीं करेगा?
यहोवा एप्रैम को फिर नाश न करेगा क्योंकि वह मनुष्य नहीं परमेश्वर है।
Hosea 11:10
लोग कैसे आएंगे?
लोग पश्चिम दिशा से थरथराते हुए, मिस्र से चिड़ियों के समान, अश्शूर के देश से पंडुकी की भांति आएंगे।
Hosea 11:11
लोग कैसे आएंगे?
लोग पश्चिम दिशा से थरथराते हुए, मिस्र से चिड़ियों के समान, अश्शूर के देश से पंडुकी की भांति आएंगे।
Hosea 11:12
परमेश्वर की ओर कौन अभी तक विश्वासयोग्य था?
यहूदा अभी तक परमेश्वर की ओर विश्वासयोग्य था।
Hosea 12
Hosea 12:2
यहोवा का यहूदा के विरुद्ध क्या था?
यहोवा का यहूदा के विरुद्ध मुकद्दमा था।
Hosea 12:3-5
याकूब ने अपनी माता की कोख में क्या किया?
अपनी माता की कोख में ही उसने अपने भाई को एड़ी से पकड़ लिया।
Hosea 12:6-7
लोगों को किसकी बाट जोहते रहना चाहिए?
लोगों को अपने परमेश्वर की बाट निरन्तर जोहते रहना चाहिए।
Hosea 12:8
एप्रैम के काम में क्या नहीं पाया गया?
एप्रैम के काम में ऐसा अधर्म नहीं पाया गया जिस से पाप लगे।
Hosea 12:9-10
यहोवा कब से लोगों के साथ है?
यहोवा मिस्र देश से ही लोगों के साथ है।
Hosea 12:11-12
गिलगाल की वेदियाँ किसके समान होंगी?
गिलगाल की वेदियाँ उन पत्थरों के ढेरों के समान हैं जो खेत की रेघारियों के पास हों।
Hosea 12:13-14
यहोवा ने भविष्यद्वक्ता के द्वारा क्या किया?
भविष्यद्वक्ता के द्वारा यहोवा ने इस्राएल को मिस्र से निकाला, और भविष्यद्वक्ता ही के द्वारा उनकी रक्षा हुई।
Hosea 13
Hosea 13:1-2
एप्रैम दोषी क्यों हो गया?
वह बाल की पूजा के कारण दोषी हो गया।
Hosea 13:3-5
भूसी का क्या होता है?
खलिहान से आंधी के कारण भूसी उड़ जाती है।
Hosea 13:6-7
जब यहोवा के लोग तृप्त हो गए तो क्या हुआ?
जब लोग तृप्त हो गए, उनका मन घमण्ड से भर गया और वे यहोवा को भूल गए।
Hosea 13:8
यहोवा उन पर किस प्रकार हमला करेगा?
वह उन्हें एक बच्चे छीनी हुई रीछनी के हमला करेगा।
Hosea 13:9-12
इस्राएल का विनाश क्यों निकट था?
इस्राएल का विनाश इसलिए निकट था क्योंकि वे अपने सहायक यहोवा के विरोधी थे।
Hosea 13:13
जब एप्रैम के जन्म का समय आया तब क्या हुआ?
जब एप्रैम के जन्म लेने का समय आया वह जन्म लेने में देर करने लगा।
Hosea 13:14
यहोवा अपने पास क्या लाया जाना चाहता था?
यहोवा मृत्यु के मारने की शक्ति और अधोलोक के नष्ट करने की शक्ति को उसके पास लाया जाना चाहता था।
Hosea 13:15
एप्रैम के शत्रु क्या लूटेंगे?
उसके शत्रु उसकी रखी हुई सब बहुमूल्य वस्तुओं को लूट ले जाएंगे।
Hosea 13:16
सामरिया के बच्चों का क्या होगा?
उनके बच्चे पटके जाएंगे।
Hosea 14
Hosea 14:1-2
इस्राएल ने ठोकर क्यों खाई?
इस्राएल ने अपने अधर्म के कारण ठोकर खाई।
Hosea 14:3
इस्राएल अपने हाथों से बनाई हुई वस्तुओं से क्यों नहीं कहेगा कि "तुम ही हमारे ईश्वर हो"?
क्योंकि अनाथ पर यहोवा ही दया करता है इसलिए इस्राएल अपने हाथों से बनाई वस्तुओं से नहीं कहेगा कि "तुम ही हमारे ईश्वर हो।"
Hosea 14:4-6
यहोवा इस्राएल को कब ठीक करेगा?
यहोवा उन्हें तब ठीक करेगा जब वो लौट कर आएँगे।
Hosea 14:7-8
लोगों की कीर्ति किसके समान होगी?
उनकी कीर्ति लबानोन के दाखमधु की सी होगी।
Hosea 14:9
यहोवा के मार्ग में कौन ठोकर खाकर गिरेंगे?
अपराधी उन में ठोकर खाकर गिरेंगे।