हिन्दी, हिंदी (Hindi): translationQuestions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

Amos

Amos 1

Amos 1:1-2

आमोस ने इस्राएल के विषय में जो वचन कहे उसे कैसे प्राप्त हुए?

आमोस ने इस्राएल के विषय में जो वचन कहे उसे दर्शन में प्राप्त हुए।

आमोस क्या व्यवसाय करता था?

आमोस चरवाहा था।

Amos 1:3-5

यहोवा ने दमिश्क के विरुद्ध दण्ड का ऐलान क्यों किया?

यहोवा ने दमिश्क के विरुद्ध दण्ड का ऐलान इसलिए किया क्योंकि उन्होंने गिलाद को लोहे के दांवनेवाले यंत्रों से रौंद डाला था।

Amos 1:6

यहोवा ने गाज़ा के विरुद्ध दण्ड का ऐलान क्यों किया?

यहोवा ने गाज़ा के विरुद्ध दण्ड का ऐलान इसलिए किया क्योंकि वे सब लोगों को बंदी बना कर ले गए कि उन्हें एदोम के वश में कर दें।

Amos 1:7-8

यहोवा ने बेन्हदद, गाज़ा और सोर की शहरपनाह और उसके भवनों के साथ क्या करने का ऐलान किया?

यहोवा ने ऐलान किया कि बेन्हदद, गाज़ा और सोर की शहरपनाह को भस्म कर देगा।

Amos 1:9-10

यहोवा ने सोर के विरुद्ध दण्ड का ऐलान क्यों किया?

यहोवा ने सोर के विरुद्ध दण्ड का ऐलान इसलिए किया क्योंकि उन्होंने सब लोगों को बन्दी बना कर एदोम के वश में कर दिया और भाई की सी वाचा को तोड़ दिया।

Amos 1:11-12

यहोवा ने एदोम के विरुद्ध दण्ड का ऐलान क्यों किया?

यहोवा एदोम के विरुद्ध दण्ड का ऐलान इसलिए किया क्योंकि उसने अपने भाई को तलवार से खदेड़ा है।

Amos 1:13

यहोवा ने अम्मोन के विरुद्ध दण्ड का ऐलान क्यों किया?

यहोवा ने अम्मोन के विरुद्ध दण्ड का ऐलान इसलिए किया क्योंकि उन्होंने गिलाद की गर्भिणी स्त्रियों का पेट चीर डाला।

Amos 1:14

यहोवा ने क्या ऐलान किया कि वह रब्‍बाह के महल के साथ क्या करेगा?

यहोवा ने ऐलान किया कि वह रब्‍बाह के महल को भस्म कर देगा।

Amos 1:15

यहोवा ने क्या ऐलान किया कि अम्मोन के राजा का क्या होगा?

यहोवा ने ऐलान किया कि उनका राजा बन्धुआई में जाएगा।

Amos 2

Amos 2:1-3

यहोवा ने मोआब के विरुद्ध दण्ड का ऐलान क्यों किया?

यहोवा ने मोआब के विरुद्ध दण्ड का ऐलान इसलिए किया क्योंकि उसने एदोम के राजा की हड्डियों को जला दिया।

Amos 2:4

यहोवा ने यहूदा के विरुद्ध दण्ड का ऐलान क्यों किया?

यहोवा ने यहूदा के विरुद्ध दण्ड का ऐलान इसलिए किया क्योंकि उन्होंने यहोवा की व्यवस्था को अस्वीकार किया।

Amos 2:5-6

यहोवा ने क्या ऐलान किया कि वह मोआब और यहूदा के गढ़ों के साथ करेगा?

यहोवा ने कहा वह मोआब और यहूदा के गढ़ों को भस्म कर देगा।

Amos 2:7-8

यहोवा ने इस्राएल के विरुद्ध दण्ड की घोषणा क्यों किया?

यहोवा ने इस्राएल के विरुद्ध दण्ड की घोषणा इसलिए की क्योंकि उन्होंने कंगालों के सिरों को कुचला है।

Amos 2:9-11

इस्राएली एमोरियों को कैसे हरा पाए थे?

इस्राएली एमोरियों को इसलिए हरा पाए क्योंकि यहोवा ने उनके सामने एमोरियों को नष्ट किया था।

Amos 2:12-13

इस्राएलियों ने उन भविष्यवक्ताओं के साथ क्या किया था जिन्हें यहोवा ने उनके बीच खड़ा किया था?

इस्राएलियों ने उन्हें आज्ञा दी कि भविष्यवाणी न करें।

इस्राएलियों ने उन नाज़ीरों के साथ क्या किया था जिन्हें यहोवा ने उनके बीच खड़ा किया था?

इस्राएलियों ने नाज़ीरों को दाखमधु पीने के लिए प्रभावित किया।

Amos 2:14

वेग दौड़नेवाला व्यक्ति और सामर्थी व्यक्ति क्या करने में सक्षम नहीं होंगे?

वेग दौड़नेवाला व्यक्ति को भाग जाने का स्थान न मिलेगा और सामर्थी का सामर्थ्य कुछ काम न देगा।

Amos 2:15

यहोवा ने धनुर्धारी, फुर्ती से दौड़नेवाला, घुड़सवार और सबसे बहादुर योद्धा के बारे में क्या घोषणा की?

यहोवा ने घोषित किया कि धनुर्धारी खड़ा न रह पाएगा, फुर्ती से दौड़नेवाला न बचेगा, घुड़सवार अपना प्राण न बचा सकेगा, और यहां तक ​​कि सबसे बहादुर योद्धा भी उस दिन नग्न भाग जाएंगे।

Amos 2:16

यहोवा ने धनुर्धारी, फुर्ती से दौड़नेवाला, घुड़सवार और सबसे बहादुर योद्धा के बारे में क्या घोषणा की?

यहोवा ने घोषित किया कि धनुर्धारी खड़ा न रह पाएगा, फुर्ती से दौड़नेवाला न बचेगा, घुड़सवार अपना प्राण न बचा सकेगा, और यहां तक ​​कि सबसे बहादुर योद्धा भी उस दिन नग्न भाग जाएंगे।

Amos 3

Amos 3:1

यहोवा का यह वचन किसके विरुद्ध है?

यहोवा का यह वचन इस्राएल के लोगों के विरुद्ध है, वह सारा कुल जिसे यहोवा मिस्र देश से निकाल लाया।

Amos 3:2

पृथ्वी के सारे कुलों में से यहोवा ने किसे चुना था?

पृथ्वी के सारे कुलों में से यहोवा ने इस्राएल को चुना था।

Amos 3:3-5

एक साथ चलने के लिए दो मनुष्यों को क्या करना चाहिए?

दो मनुष्यों को एक साथ चलने के लिए परस्पर सहमत होना चाहिए।

Amos 3:6

जब किसी नगर पर कोई विपत्ति पड़ेगी तो इसे किस ने भेजा है?

जब किसी नगर पर कोई विपत्ति पड़ेगी तो इसे यहोवा ने भेजा है।

Amos 3:7-8

कुछ भी करने से पूर्व यहोवा क्या करेगा?

कुछ भी करने से पूर्व यहोवा अपनी योजना अपने भविष्यवक्ताओं पर प्रकट करता है।

Amos 3:9

जब मिस्र के लोग क्या देखेंगे की सामरिया में क्या हो रहा है?

मिस्र को उलझन और सामरिया में अंधेर के काम होते दिखाई देंगे।

Amos 3:10

इस्राएल अपने भवनों में क्या बटोर के रख रहा था?

इस्राएल अपने भवनों में हिंसा और विनाश का धन बटोर रहा था।

Amos 3:11

इस्राएल के विरुद्ध यहोवा ने किस दण्ड का ऐलान किया?

यहोवा ने ऐलान किया कि शत्रु इस्राएल के भवन को लूटेगा।

Amos 3:12

यहोवा के दण्ड से कौन बचेगा?

केवल कुछ लोग ही यहोवा के दण्ड से बचेंगे।

Amos 3:13

जिस दिन यहोवा इस्राएल को दण्ड देगा वह और किसे दण्ड देगा?

यहोवा याकूब के घराने के, बेतेल की वेदियों को भी दण्ड देगा।

Amos 3:14-15

जिस दिन यहोवा इस्राएल को दण्ड देगा वह और किसे दण्ड देगा?

यहोवा याकूब के घराने के, बेतेल की वेदियों को भी दण्ड देगा।

Amos 4

Amos 4:1

यहोवा सामरिया में रहने वाले अमीरों की पत्नियों को क्या नाम देता है?

यहोवा अमीरों की पत्नियों को "बाशान की गायों" कह कर बुलाता है।

सामरिया में रहने वाले अमीरों की पत्नियाँ कंगालों के साथ क्या कर रही हैं?

अमीरों की पत्नियाँ कंगालों पर अंधेर करतीं और दरिद्रों को कुचल डालती हैं।

Amos 4:2-3

यहोवा क्या ऐलान करता है कि सामरिया में अमीरों की पत्नियों को क्या होगा?

यहोवा ने ऐलान किया कि पत्नियाँ काँटों से खींच कर नगर से निकाली जाएंगी।

Amos 4:4

इस्राएल के लोगों को किस बात से प्रसन्नता होती है?

इस्राएल के लोगों को बेथेल में पाप करने और गिलगाल में आकर बहुत से अपराध करने, बलिदान और दशमांश देने, धन्यवाद-बलि चढ़ाने और स्वेच्छाबलियों की घोषणा करने से प्रसन्नता हुई।

Amos 4:5-6

इस्राएल के लोगों को किस बात से प्रसन्नता होती है?

इस्राएल के लोगों को बेथेल में पाप करने और गिलगाल में आकर बहुत से अपराध करने, बलिदान और दशमांश देने, धन्यवाद-बलि चढ़ाने और स्वेच्छाबलियों की घोषणा करने से प्रसन्नता हुई।

Amos 4:7-8

यहोवा ने इस्राएल के लोगों को वापिस फिराने के लिए वर्षा का क्या किया ?

यहोवा ने वर्षा पर रोक लगाई ताकि इस्राएल के लोग उसके पास वापिस लौट आएं।

Amos 4:9

यहोवा ने इस्राएल के लोगों को अपनी ओर फिराने के लिए उनकी वाटिकाओं, दाख की बारियाँ और वृक्षों के साथ क्या किया?

यहोवा ने उनकी वाटिकाओं और दाख की बारियाँ और वृक्षों को लूह और गेरूई से पीड़ित किया और टिड्डियाँ से नष्ट किया।

Amos 4:10

यहोवा ने जवान पुरषों के साथ क्या किया जिससे इस्राएल के लोग उसकी ओर फिरे?

यहोवा ने जवानों को तलवार से घात किया ताकि इस्राएल के लोग उसकी ओर फिर आए।

Amos 4:11

यहोवा ने इस्राएल के लोगों को अपनी ओर फिराने के लिए उनके नगरों के साथ क्या किया?

यहोवा ने उनमें से कई नगरों को उलट दिया ताकि इस्राएल के लोग उसके पास लौट आएं।

इस्राएल के लोगों ने यहोवा की उन्हें अपने पास फिरकर आने के लिए की गई कोशिशों पर क्या प्रतिक्रिया की?

इस्राएल के लोग यहोवा की ओर नहीं फिरे।

Amos 4:12

यहोवा ने क्या कहा कि इस्राएल के लोगों को अब क्या करने के लिए तैयार होना चाहिए?

यहोवा ने कहा कि अब उन्हें अपने परमेश्वर के सामने आने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।

Amos 4:13

पहाड़ों का बनानेवाला और मनुष्य को उसके मन के विचार बतानेवाला कौन है?

यहोवा, सेनाओं का परमेश्वर ही पहाड़ों का बनानेवाला और मनुष्यों को अपने मन के विचार बतानेवाला है।

Amos 5

Amos 5:1

इस विलाप में कौन गिर गया है?

इस्राएल की कुमारी कन्या इस विलाप में गिर गई है।

Amos 5:2-3

इस विलाप में कौन गिर गया है?

इस्राएल की कुमारी कन्या इस विलाप में गिर गई है।

Amos 5:4-8

यहोवा इस्राएल के घराने को क्या करने के लिए कहता है?

यहोवा इस्राएल के घराने से कहता है कि उसे खोजे और जीवित रहे।

Amos 5:9

यहोवा बलवन्त पर क्या लाता है?

यहोवा बलवन्त पर अचानक से विनाश लाता है।

Amos 5:10

बलवन्त किससे बैर रखते और घृणा करते हैं?

उलाहना देने वालों से वे बैर रखते हैं और खरी बात बोलने वालों से वे घृणा करते हैं।

Amos 5:11-12

बलवन्त लोगों ने ऐसा क्या किया है जिसके लिए यहोवा उन्हें दण्ड देगा?

बलवन्त कंगालों को लताड़ा करते हैं जिसके लिए यहोवा उन्हें दण्ड देगा।

Amos 5:13

बुद्धिमान व्यक्ति ऐसे बुरे समय में क्या करता है?

बुद्धिमान व्यक्ति ऐसे बुरे समय में चुप रहता है।

Amos 5:14-15

लोगों को ऐसा क्या करना चाहिए कि यहोवा वास्तव में उनके संग है?

लोगों को बुराई को नहीं बल्कि भलाई को ढूंढना चाहिए ताकि सेनाओं का यहोवा उनके संग रहें।

Amos 5:16

यहोवा उनके बीच में से होकर जाएगा तो मार्गों में क्या सुना जाएगा?

सब चौकों में विलाप और सड़कों में हाय-हाय का शब्द होगा जब यहोवा उनके बीच में से होकर गुज़रेगा।

Amos 5:17-19

यहोवा उनके बीच में से होकर जाएगा तो मार्गों में क्या सुना जाएगा?

सब चौकों में विलाप और सड़कों में हाय-हाय का शब्द होगा जब यहोवा उनके बीच में से होकर गुज़रेगा।

Amos 5:20

यहोवा का दिन कैसा होगा?

यहोवा का दिन अंधियारे और अन्धकार का दिन होगा।

Amos 5:21-23

यहोवा लोगों की महासभाओं के विषय में क्या सोचता है?

यहोवा लोगों की महासभाओं से प्रसन्न नहीं होता।

Amos 5:24-25

यहोवा लोगों की ओर से क्या बहता हुआ देखना चाहता है?

यहोवा न्याय और धार्मिकता को महानद के समान बहता हुआ देखना चाहता है।

Amos 5:26

लोगों ने अपने लिए क्या बनाया था?

लोगों ने अपने लिए मूरतें बना लीं थी।

Amos 5:27

यहोवा लोगों को कहाँ भेजेगा?

यहोवा लोगों को दमिश्क के उस पार बन्धुआई में कर देगा।

Amos 6

Amos 6:1-4

यहोवा किस पर हाय का ऐलान करता है?

यहोवा हाय का ऐलान उन पर करता है जो सिय्योन में सुख से रहते हैं और सामरिया में निश्चिन्त रहते हैं।

Amos 6:5

यहोवा की हाय पड़ने वाले अपने समय के साथ क्या करते हैं?

यहोवा की हाय पड़ने वाले बिछौने पर सोते, खाते-पीते, और गीत गाते हैं।

Amos 6:6

यहोवा की हाय पड़ने वाले अपने समय के साथ क्या करते हैं?

यहोवा की हाय पड़ने वाले बिछौने पर सोते, खाते-पीते, और गीत गाते हैं।

यहोवा की हाय पड़ने वाले अपने समय का इस्तेमाल क्या करने में नहीं करते?

वे यूसुफ पर आनेवाली विपत्ति का हाल सुनकर शोकित नहीं होते।

Amos 6:7

यहोवा की हाय पडनेवाले अब कहाँ जा रहे हैं?

यहोवा की हाय पड़नेवाले अब बन्धुआई में जा रहे हैं।

Amos 6:8-10

यहोवा याकूब के इन लोगों के विषय में क्या घृणा करता है?

यहोवा उन के राजभवनों और घमण्ड से घृणा करता है।

Amos 6:11

याकूब के इन लोगों के घरों का क्या होगा?

उनके घरो को टुकड़ों में तोड़ दिया जाएगा।

Amos 6:12-13

याकूब के इन लोगों ने धर्मिकता और न्याय के साथ क्या किया है?

याकूब के इन लोगों ने न्याय को विष में और धार्मिकता के फल को कड़वे फल में बदल दिया है।

Amos 6:14

यहोवा क्या ऐलान करता है कि वह इस्राएल के घराने के विरुद्ध क्या करेगा?

उ* यहोवा ऐलान करता है कि वह इस्राएल के घराने के विरुद्ध एक जाति खड़ी करेगा।

वह जाति इस्राएल के घराने के विरुद्ध क्या करेंगी?

वह जाति इस्राएल के घराने को संकट में डालेगी।

Amos 7

Amos 7:1

अपने दर्शन में आमोस ने यहोवा को क्या उत्पन्न करते हुए देखा?

आमोस ने देखा कि यहोवा ने पिछली घास के उगने के आरम्भ में टिड्डियाँ उत्पन्न कीं।

Amos 7:2

जब आमोस ने यहोवा को याकूब को क्षमा करने की प्रार्थना की, कि यहोवा उन पर विपत्ति न लाए तो यहोवा ने क्या उत्तर दिया?

यहोवा ने उत्तर दिया की यह विपत्ति न होगी।

Amos 7:3

जब आमोस ने यहोवा को याकूब को क्षमा करने की प्रार्थना की, कि यहोवा उन पर विपत्ति न लाए तो यहोवा ने क्या उत्तर दिया?

यहोवा ने उत्तर दिया की यह विपत्ति न होगी।

Amos 7:4

अपने दर्शन में आमोस ने यहोवा को किस को पुकारते देखा?

आमोस ने यहोवा को न्याय के लिए आग को पुकारते देखा।

Amos 7:5

जब आमोस ने यहोवा को याकूब को क्षमा करने की प्रार्थना की, कि यहोवा उन पर विपत्ति न लाए तो यहोवा ने क्या उत्तर दिया?

यहोवा ने उत्तर दिया की यह विपत्ति भी न होगी।

Amos 7:6

जब आमोस ने यहोवा को याकूब को क्षमा करने की प्रार्थना की, कि यहोवा उन पर विपत्ति न लाए तो यहोवा ने क्या उत्तर दिया?

यहोवा ने उत्तर दिया की यह विपत्ति भी न होगी।

Amos 7:7

अपने दर्शन में आमोस ने यहोवा को खड़े होकर क्या करते देखा?

आमोस ने देखा कि प्रभु किसी दीवार के पास खड़ा है और उसके हाथ में साहुल है।

Amos 7:8

यहोवा ने क्या कहा कि साहुल का क्या अर्थ था?

यहोवा ने कहा की इसका अर्थ है कि अब परमेश्वर इस्राएलियों को नहीं छोड़ेगा।

Amos 7:9

यहोवा ने क्या ऐलान किया कि वह इस्राएल का क्या करेगा?

यहोवा ने कहा कि वह इस्राएल के ऊंचे स्थानों और पवित्र स्थान को उजाड़ देगा।

Amos 7:10

बेतेल के याजक अमस्याह ने आमोस पर क्या आरोप लगाया?

आमोस पर इस्राएल के राजा यारोबाम के विरुद्ध राजद्रोह की गोष्ठी करने का आरोप लगाया गया था।

Amos 7:11

आमोस ने यारोबाम के लिए क्या भविष्यवाणी की थी?

आमोस ने भविष्यवाणी की थी कि यारोबाम तलवार से मारा जाएगा।

Amos 7:12-13

आमोस को कहाँ लौटकर भविष्यवाणी करने के लिए कहा गया?

आमोस को यहूदा लौटकर भविष्यवाणी करने के लिए कहा।

Amos 7:14

यहोवा द्वारा आमोस को भविष्यद्वक्ता चुने जाने के पूर्व वह क्या कार्य करता था?

आमोस चरवाहा और गूलर के वृक्षों का छांटने वाला था।

Amos 7:15-16

यहोवा द्वारा आमोस को भविष्यद्वक्ता चुने जाने के पूर्व वह क्या कार्य करता था?

आमोस चरवाहा और गूलर के वृक्षों का छांटने वाला था।

Amos 7:17

यहोवा ने बेतेल के याजक अमस्याह के विरुद्ध क्या ऐलान किया?

यहोवा ने कहा कि अमस्याह की स्त्री वेश्या हो जाएगी, उसके बेटे-बेटियां तलवार से मारे जाएंगे, उसकी भूमि बांटी जाएगी और वह आप अशुद्ध देश में मरेगा।

यहोवा ने क्या ऐलान किया कि वह इस्राएल के साथ करेगा?

यहोवा ने कहा कि इस्राएल अपनी भूमि पर से निश्चय ही बन्धुआई में जाएगा।

Amos 8

Amos 8:1

यहोवा ने आमोस को क्या दिखाया?

यहोवा ने आमोस को धूपकाल के फलों से भरी एक टोकरी दिखाई।

Amos 8:2-3

यहोवा ने आमोस को क्या दिखाया?

यहोवा ने आमोस को धूपकाल के फलों से भरी एक टोकरी दिखाई।

यहोवा ने क्या कहा उसकी प्रजा इस्राएल का क्या आ गया है?

यहोवा ने कहा उसकी प्रजा इस्राएल का अन्त आ गया है।

Amos 8:4

इस्राएल के लोगों ने क्या पाप किए थे?

इस्राएल के लोगों ने देश के दरिद्रों को निकाला और नम्र लोगों को नष्ट किया।

Amos 8:5

लोग नए चाँद और विश्रामदिन के बीतने के लिए इतने बेचैन क्यों थे?

लोग बेचैन थे क्योंकि वे फिर से अन्न बेचना और दरिद्रों से छल करना चाहते थे।

Amos 8:6

लोग नए चाँद और विश्रामदिन के बीतने के लिए इतने बेचैन क्यों थे?

लोग बेचैन थे क्योंकि वे फिर से अन्न बेचना और दरिद्रों से छल करना चाहते थे।

Amos 8:7-8

यहोवा ने क्या कहा कि वह लोगों के किसी भी काम के साथ कभी भी क्या नहीं करेगा?

यहोवा ने कहा कि वह उनके किसी भी काम को कभी भी न भूलेगा।

Amos 8:9

उस दिन, यहोवा ने क्या कहा कि वह सूर्य के साथ क्या करेगा?

उस दिन, यहोवा ने कहा कि वह सूर्य को दोपहर को अस्त करेगा।

Amos 8:10

लोग उस दिन क्या पहनेंगे?

लोग उस दिन टाट पहनेंगे।

Amos 8:11-12

यहोवा इस देश में कौन सा अकाल भेजेगा?

यहोवा ने कहा वह इस देश में यहोवा के वचनों को सुनने की भूख प्यास भेजेगा।

Amos 8:13

उस दिन प्यास के मारे कौन मूर्छा खा जाएंगा?

उस दिन कुमारियाँ और जवान पुरुष दोनों प्यास के मारे मूर्छा खा जाएंगे।

Amos 8:14

यहोवा ने क्या कहा कि कौन फिर दोबारा नहीं उठेगा?

वे लोग जो सामरिया के पाप की शपथ खाते हैं गिर पड़ेगें और फिर न उठेंगे।

Amos 9

Amos 9:1-2

यहोवा के द्वारा इस्राएल के न्याय से कौन बचेगा?

उनमें से एक भी परमेश्वर के न्याय से बच न पाएगा।

Amos 9:3

परमेश्वर उन लोगों का क्या करेगा जो समुन्द्र की थाह में छिप जाएंगे?

परमेश्वर सर्प को उन्हें डसने की आज्ञा देगा।

Amos 9:4

परमेश्वर किस उद्देश्य से इस्राएल पर दृष्टि बनाए रखेगा?

परमेश्वर इस्राएल पर बुराई ही करने के लिए दृष्टि करेगा।

Amos 9:5-6

जब यहोवा पृथ्वी को पिघलाने के लिए स्पर्श करता है तो लोग क्या करते हैं?

लोग विलाप करते हैं जब यहोवा पृथ्वी को पिघलाने के लिए छूता है।

Amos 9:7

यहोवा इस्राएलियों को कहाँ से निकाल कर लाया ?

यहोवा इस्राएलियों को मिस्र देश से निकाल लाया।

यहोवा पलिश्तियों को कहाँ से निकाल लाया ?

यहोवा पलिश्तियों को कप्तोर से निकाल लाया।

Amos 9:8-9

क्या यहोवा कहता है कि वह पूरी रीति से इस्राएल को नष्ट कर देगा?

नहीं, यहोवा पूरी रीति से इस्राएल को नष्ट नहीं करेगा।

Amos 9:10

इस्राएल में पापी क्या कह रहे थे, वे जिन्हें यहोवा मारेगा?

पापी कह रहे थे विपत्ति उन पर न पड़ेगी।

Amos 9:11-12

उस दिन यहोवा क्या खड़ा करेगा?

उस दिन यहोवा कहता है कि वह दाऊद की गिरी हुई झोंपड़ी को खड़ा करेगा।

Amos 9:13

यहोवा क्या कहता है कि आने वाले दिनों में पहाड़ों से क्या टपकने लगेगा और पहाड़ियों से क्या बहेगा?

आने वाले दिनों में, पहाड़ों से नया दाखमधु टपकने लगेगा और सब पहाड़ियों से बह निकलेगा।

Amos 9:14

यहोवा इस्राएल को कहाँ से छुड़ा लाने का वचन देता है?

यहोवा इस्राएल के बन्दियों को छुड़ा लाने का वचन देता है।

Amos 9:15

यहोवा द्वारा इस्राएल को छुड़ा लाने के बाद, इस्राएल उस भूमि में कब तक रहेगा?

यहोवा द्वारा इस्राएल को छुड़ा लाने के बाद, वे उस भूमि में सदा बने रहेंगें।