हिन्दी, हिंदी (Hindi): translationQuestions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

Leviticus

Leviticus 1

Leviticus 1:3

यहोवा ने मूसा को लोगो से कौन सा पशु होम बलि के लिए अपने मवेशियों में से ले आने को कहा?

यहोवा ने मूसा से कहा कि वह अपने लोगों से कहे कि वे अपने मवेशियों में से एक नर पशु होमबलि के लिए ले आएं।

Leviticus 1:4

बलि को ग्रहण-योग्य बनाने के लिए यहोवा ने इस्राएलियों से क्या कहा कि जब कोई अपने लिए प्रायश्चित्त कर रहा है?

यहोवा ने कहा यदि कोई प्रायश्चित्त के लिए बलि होम करता है और चाहता है कि वह यहोवा को ग्रहण-योग्य ठहरे तो वह उसके सिर पर अपना हाथ रखे।

Leviticus 1:5-7

बछड़े के लहू से याजक को क्या करना था?

बछड़े का लहू लेकर याजक समीप जाए और मिलापवाले तम्बू के द्वार पर जो वेदी है, उसके चारों ओर छिड़के।

Leviticus 1:8

याजक कौन थे?

हारून के पुत्र उस समय के याजक थे।

Leviticus 1:9

बलि को होम करने के लिए वेदी पर रखने से पूर्व याजक बलि के पशु की अंतड़ियों और पैरों का क्या करते है?

बलि को होम करने के लिए वेदी पर रखने से पूर्व याजक बलि के पशु की अंतड़ियों और पैरों को जल से धोए।

होमबलि से यहोवा कैसे प्रसन्न होगा?

होमबलि से यहोवा के लिए सुखदायक सुगन्ध उत्पन्न होगा।

Leviticus 1:10

यहोवा ने होमबलि के लिए पाले हुए पशुओं में से कौन सा पशु लाने का निर्देश मूसा को दिया था?

यहोवा ने कहा कि वे पाले हुए पशुओं में से एक- मेढ़ा या बकरा जो निर्दोष हो बलि के लिए लाएं।

Leviticus 1:11-13

वह मेढ़ा या बकरी वेदी के किस ओर वध किया जाए?

भेड़ या बकरी वह वेदी की उत्तर दिशा में वध किया जाए।

उस मेढ़े या बकरे का लहू हारून के पुत्र कहाँ छिड़कें?

मेढ़े या बकरे का लहू लेकर हारून के पुत्र वेदी के चारों ओर छिड़कें।

Leviticus 1:14-17

यहोवा के निर्देशानुसार कौन से पक्षी होमबलि के लिए लाए जाएं?

यहोवा ने कहा कि पक्षियों में पंडुको या कबूतरों की होमबलि ली जाए।

Leviticus 2

Leviticus 2:1-2

यहोवा के लिए अन्नबलि में क्या चढ़ाया जाए?

यहोवा के लिए अन्नबलि में मैदा चढ़ाना आवश्यक था।

यहोवा के लिए अन्नबलि में मैदा कैसे तैयार किया जाए?

मैदे पर तेल लगाकर लोबान रखा जाए।

Leviticus 2:3

बची हुई अन्नबलि किसके लिए होनी थी?

अन्नबलि में से जो बचे वह हारून और उसके पुत्रों का हो।

Leviticus 2:4-10

यदि अन्नबलि में तन्दूर का पकाया हुआ चढ़ावा चढ़ाया जाए तो वह किस प्रकार तैयार किया हुआ हो?

यदि अन्नबलि में तन्दूर का पकाया हुआ चढ़ावा चढ़ाया जाए तो वह मैदे के फुलके अखमीरी आटे के हों और उन पर तेल लगा हो।

Leviticus 2:11-12

अन्न बलि में क्या नहीं होना चाहिए?

अन्न बलि में खमीर और शहद नहीं होना चाहिए।

Leviticus 2:13-16

अन्नबलि में सदैव क्या डाला जाए?

अन्न बलि में नमक आवश्यक डाला जाए।

Leviticus 3

Leviticus 3:1

घरेलु पशुओं में से मेलबलि किसकी हो?

घरेलू पशुओं में से मेलबलि नर या मादा की हो परन्तु निष्कलंक हो।

Leviticus 3:2

मेलबलि का पशु कहाँ वध किया जाए?

मिलापवाले तम्बू के द्वार पर मेलबलि का पशु वध किया जाए।

Leviticus 3:3

मेलबलि के पशु के शरीर का कौन सा अंग हटा के वेदी पर रखा जाए?

मेलबलि की अंतड़ियों में लगी चर्बी, जिगर का भाग और दोनों गुर्दे आदि सब अलग करके वेदी पर रखे जाएं।

Leviticus 3:4-5

मेलबलि के पशु के शरीर का कौन सा अंग हटा के वेदी पर रखा जाए?

मेलबलि की अंतड़ियों में लगी चर्बी, जिगर का भाग और दोनों गुर्दे आदि सब अलग करके वेदी पर रखे जाएं।

Leviticus 3:6

भेड़-बकरियों और गाय-बैलों की मेलबलि में क्या कोई अन्तर था?

नहीं, कोई अन्तर नहीं था।

Leviticus 3:7

भेड़-बकरियों और गाय-बैलों की मेलबलि में क्या कोई अन्तर था?

नहीं, कोई अन्तर नहीं था।

Leviticus 3:8

भेड़-बकरियों और गाय-बैलों की मेलबलि में क्या कोई अन्तर था?

नहीं, कोई अन्तर नहीं था।

Leviticus 3:9-15

भेड़-बकरियों में से चढ़ाई गई बलि में से कौन सा अंग मेलबलि के लिए भिन्न जाए?

भेड़-बकरियों में से चढ़ाई गई मेलबलि में से उसकी चर्बी भरी मोटी पूंछ, रीढ़ की हड्डी के पास से अलग चढ़ा दिया जाए।

Leviticus 3:16

चर्बी केवल किसकी है?

चर्बी केवल यहोवा की है।

Leviticus 3:17

यहोवा के आदेशानुसार जहाँ कहीं भी वे हों, किसी भी पीढ़ी में क्या कभी न खाया जाए?

किसी भी पीढ़ी में बलि पशु की चर्बी और लहू कभी न खाया जाए।

Leviticus 4

Leviticus 4:3-5

लैव्यव्यवस्था का चौथा अध्याय कैसी बलि की चर्चा करता है?

लैव्यव्यवस्था का चौथा अध्याय पापबलि पर निर्देश देता है।

Leviticus 4:6-10

याजक यहोवा के समक्ष कितनी बार पापबलि का लहू छिड़के अर्थात परम-पवित्र स्थान के परदे के सामने?

याजक पापबलि में से लहू को सात बार यहोवा के समक्ष, परमपवित्र स्थान के परदे के सामने छिड़के।

Leviticus 4:11-14

पापबलि का कौन-कौन सा भाग छावनी के बाहर जलाया जाए?

पापबलि को पशु की बची हुई खाल, सिर,पांव और अंतड़ियां और गोबर छावनी के बाहर जहाँ राख डाली जाती है वह वहीं जलाया जाए।

Leviticus 4:15-19

यदि संपूर्ण इस्राएल ने अनजाने में पाप किया है तो पापबलि के सिर पर कौन हाथ रखे?

यदि संपूर्ण इस्राएल ने अनजाने में पाप किए हैं तो उनके वृद्ध लोग अपने-अपने हाथों को बछड़े पर रखें।

Leviticus 4:20-22

यदि इस्राएल पापबलि के निर्देशों का पालन करे तो क्या होगा?

यदि इस्राएल पापबलि के निर्देशों का पालन करे तो उनके पाप क्षमा किए जाएंगे।

Leviticus 4:23-26

यदि कोई प्रधान पुरुष पाप करे तो उसे क्या चढ़ाना होगा?

यदि कोई प्रधान पुरुष पाप करे,तो उसे एक निर्दोष बकरे का बलि चढ़ाना होगा।

Leviticus 4:27-31

यदि साधारण लोगों में से कोई पाप करे तो उन्हें पापबलि के लिए क्या लाना होगा?

यदि साधारण लोगों में से कोई पाप करे तो उन्हें पापबलि के लिए निर्दोष बकरी को लाना होगा।

Leviticus 4:32-35

क्या कोई व्यक्ति पापबलि के लिए निर्दोष मादा भेड़ बलिदान के लिए ला सकता है?

हाँ, कोई भी व्यक्ति पापबलि के लिए निर्दोष मादा भेड़ बलिदान के लिए ला सकता है।

Leviticus 5

Leviticus 5:1

चूक का एक पाप क्या है जिसके लिए वो जिम्मेदार ठहराया जाएगा?

यदि कोई साक्षी होकर भी, पूछने पर कि क्या तूने यह देखा या सुना, अथवा जब उसे गवाही देने की आवश्यकता पर बात को प्रगट न करे,तो वो जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

Leviticus 5:2-4

यदि कोई अनजाने में भी अशुद्ध वस्तु को छू ले जिसे यहोवा ने अशुद्ध किया है तो उसका क्या होगा?

यदि कोई अनजाने में भी अशुद्ध वस्तु छू ले जिसे यहोवा ने अशुद्ध किया है ,तो वह दोषी और अशुद्ध होगा!

Leviticus 5:5

जो मनुष्य पाप के दोषी हो उन्हें कौन-कौन से दो काम करने होंगे?

जो मनुष्य पाप के दोषी हो उन्हें अपने पापो की क्षमा मांगनी होगी और यहोवा के सामने अपना दोषबलि चढ़ाना होगा।

Leviticus 5:6

जो मनुष्य पाप के दोषी हो उन्हें कौन-कौन से दो काम करने होंगे?

जो मनुष्य पाप के दोषी हो उन्हें अपने पापो की क्षमा मांगनी होगी और यहोवा के सामने अपना दोषबलि चढ़ाना होगा।

यहोवा के समक्ष पापबलि के लिए कौन सा पशु लाया जाए?

यहोवा के समक्ष पापबलि के लिए बकरी या मादा भेड़ लायी जाए।

Leviticus 5:7-10

यदि कोई भेड़ खरीदने में अक्षम हो, तो वह पापबलि के लिए यहोवा को क्या चढ़ाए?

यदि भेड़ खरीदने में अक्षम हो, तो वह दो पिंडुक या दो छोटे कबूतरों को पापबलि के लिए यहोवा के पास चड़ाए।

Leviticus 5:11-14

यदि वह दो पिंडुक या कबूतरी के दो बच्चे भी न ला पाए,तो उसे पापबलि में क्या लाना होगा?

यदि वह दो पिंडुक या कबूतरी के दो बच्चे भी खरीद न पाए,तो वह एपा का दसवां भाग मैदा ले आए जिस पर तेल न हो और न ही लोबान हो।

Leviticus 5:15-19

यदि कोई यहोवा द्वारा दी गयी वस्तुओं के विषय में भूल से विश्वासघात करे और उसकी आज्ञा को तोड़े तो उसे किसकी दोषबलि देनी होगी?

वह एक निर्दोष मेढ़ा दोषबलि के लिए ले, जिसकी कीमत चांदी के शेकेलो में हो।

Leviticus 6

Leviticus 6:1

यदि कोई अपने पड़ोसी के विरुद्ध पाप करे तो उसे क्या करना होगा?

यदि कोई अपने पड़ोसी के विरुद्ध पाप करे तो जो भी वस्तु उसने लूट या पड़ी पाई हो तो उसे पूरा-पूरा लौटा देना होगा

Leviticus 6:2

यदि कोई अपने पड़ोसी के विरुद्ध पाप करे तो उसे क्या करना होगा?

यदि कोई अपने पड़ोसी के विरुद्ध पाप करे तो जो भी वस्तु उसने लूट या पड़ी पाई हो तो उसे पूरा-पूरा लौटा देना होगा

Leviticus 6:3

यदि कोई अपने पड़ोसी के विरुद्ध पाप करे तो उसे क्या करना होगा?

यदि कोई अपने पड़ोसी के विरुद्ध पाप करे तो जो भी वस्तु उसने लूट या पड़ी पाई हो तो उसे पूरा-पूरा लौटा देना होगा

Leviticus 6:4

यदि कोई अपने पड़ोसी के विरुद्ध पाप करे तो उसे क्या करना होगा?

यदि कोई अपने पड़ोसी के विरुद्ध पाप करे तो जो भी वस्तु उसने लूट या पड़ी पाई हो तो उसे पूरा-पूरा लौटा देना होगा

Leviticus 6:5

यदि कोई किसी भी विषय में झूठी शपथ खाई हो तो उसे क्या करना होगा?

यदि कोई किसी भी विषय में झूठी शपथ खाई हो तो,उसे पूरा-पूरा लौटा देना होगा और पांचवा भाग भी बढ़ाकर देना होगा।

Leviticus 6:6-8

उपरोक्त पापों का दोषी होने के कारण अपराधी को याजक के पास दोषबलि के लिए क्या लाना होगा?

उपरोक्त पापों का दोषी होने के कारण उसे अपनी भेड़-बकरियों में से एक निर्दोष मेढ़ा दोषबलि के लिए लाना होगा।

Leviticus 6:9

होमबलि वेदी पर कितने समय तक रहेगी?

होमबलि वेदी पर पूरी रात से सुबह तक रहेगी।

Leviticus 6:10

वेदी पर से राख हटाने के लिए अपने लिए याजक को क्या पहनना था?

याजक को अपने सनी के वस्त्र और सनी की जांघिया पहन कर वेदी पर से राख हटाना था।

Leviticus 6:11

उस राख को छावनी से बाहर ले जाने से पहले याजक को क्या करना था?

याजक को अपने सनी के वस्त्र उतार कर और साधारण वस्त्र पहन कर ही राख को छावनी से बाहर ले जाना था।

Leviticus 6:12

लगातार होने वाली बात क्या थी?

वेदी पर आग लगातार जलती रहना थी।

Leviticus 6:13-15

लगातार होने वाली बात क्या थी?

वेदी पर आग लगातार जलती रहना थी।

Leviticus 6:16-19

अन्नबलि में से जो शेष रह जाए उसका याजक क्या करें?

याजक उस अख़मीरी अन्नबलि के शेष भाग को खा लें।

Leviticus 6:20

हारून के पुत्रो को क्या करना था जब उनके पुत्रों को अभिषेक किया गया?

हारून के पुत्रो को एपा का दसवां भाग मैदा नित्य अन्नबलि में चढ़ाना था, जिसमें से आधा भोर को और आधा सन्ध्या समय चढ़ाया जाए।

Leviticus 6:21

यह अन्नबलि कैसे तैयार की जाए?

यह अन्नबलि को तवे पर तेल के साथ पकाया जाए,जब वह तेल से तर हो जाए फिर उसे टुकड़ों में पकाए।

Leviticus 6:22-25

यह अन्नबलि कौन चढ़ाए?

हारून का पुत्र जो नया महायाजक होगा वह इस अन्नबलि को चढ़ाए।

Leviticus 6:26-27

पापबलि के नियमानुसार, याजक को पापबलि का क्या करना होगा?

याजक को पापबलि खाना होगा।

Leviticus 6:28-29

जिस मिट्टी के पात्र में रक्तरंजित वस्त्र उबाला जाएगा उस पात्र का क्या किया जाए?

जिस मिट्टी के पात्र में रक्तरंजित वस्त्र उबाला जाए उस पात्र को नष्ट कर दिया जाए।

Leviticus 6:30

पापबलि का कौन सा भाग खाना वर्जित है?

जिस पापबलि का लहू प्रायश्चित हेतु पवित्र-स्थान में लाया गया है, उसका कोई भी भाग खाना वर्जित है।

Leviticus 7

Leviticus 7:7

दोषबलि के जैसी और कौन सी बलि थी?

पापबलि दोषबलि जैसी ही थी।

Leviticus 7:8

याजक किसी होमबलि में से अपने लिए क्या ले सकता है?

याजक बलि पशु की खाल ले सकता है।

Leviticus 7:9

कौन सी बलि याजक की हो जाती है?

अन्नबलि याजक की हो जाती है।

Leviticus 7:10-16

कौन सी बलि याजक की हो जाती है?

अन्नबलि याजक की हो जाती है।

Leviticus 7:17-24

यदि बलिदान का मांस तीसरे दिन तक रह जाए तो उसका क्या किया जाए?

यदि बलिदान का मांस तीसरे दिन तक रह जाए तो उसे पूरा जला दिया जाए।

Leviticus 7:25

यदि कोई पशु की चर्बी खाए या किसी भी प्रकार का पशु-पक्षी का लहू खाए उसके साथ क्या किया जाए?

यदि कोई पशु की चर्बी या किसी भी पशु-पक्षी का लहू खाए तो उसे नाश किया जाए।

Leviticus 7:26-31

यदि कोई पशु की चर्बी खाए या किसी भी प्रकार का पशु-पक्षी का लहू खाए उसके साथ क्या किया जाए?

यदि कोई पशु की चर्बी या किसी भी पशु-पक्षी का लहू खाए तो उसे नाश किया जाए।

Leviticus 7:32-38

वेदी पर चर्बी जलने के बाद याजक को क्या दिया जाए?

वेदी पर चर्बी जलने के बाद याजक को,बलि पशु की दाहिनी जांघ दे दी जाए।

Leviticus 8

Leviticus 8:1-2

हारून और उसके पुत्रों के लिए यहोवा ने मूसा को क्या निर्देश दिए?

यहोवा ने मूसा से कहा कि वो हारून और उसके पुत्रों को लकर,उनके वस्त्रों और अभिषेक का तेल,पापबलि के बछड़े, दोनों मेढ़ों और अखमीरी रोटी की टोकरी मिलापवाले तम्बू के द्वार पर लाए।

Leviticus 8:3-6

मिलापवाले तम्बू के द्वार पर यहोवा के आदेशानुसार मूसा को किसे बुलाना था?

मिलापवाले तम्बू के द्वार पर यहोवा के आदेशानुसार मूसा को सम्पूर्ण इस्राएली मण्डली को बुलाना था।

Leviticus 8:7

मूसा ने हारून को कैसा वस्त्र पहनाया?

मूसा ने हारून को अंगरखा, कटिबन्ध लपेटकर बागा पहनाया।

Leviticus 8:8

मूसा ने चपरास में क्या रखा?

मूसा ने चपरास में ऊरीम और तुम्मीम रखा।

Leviticus 8:9

पवित्र पगड़ी क्या था?

पवित्र पगड़ी सोने का टीका था।

Leviticus 8:10-11

अभिषेक के तेल से मूसा ने क्या अभिषेक किया?

मूसा ने मिलापवाले तम्बू और उसकी सब वस्तुओं को अभिषेक किया।

Leviticus 8:12-13

मूसा ने हारून को पवित्र कैसे किया?

मूसा ने अभिषेक के तेल से हारून को पवित्र किया।

Leviticus 8:14

मूसा ने बैल के खून से क्या किया जो पापबलि के लिए लाया गया था?

मूसा ने खून लिया और वेदी के सींगों पर अपनी उंगली से लगाया। फिर उसने वेदी के पाए पर खून डाला।

Leviticus 8:15-17

मूसा ने बैल के खून से क्या किया जो पापबलि के लिए लाया गया था?

मूसा ने खून लिया और वेदी के सींगों पर अपनी उंगली से लगाया। फिर उसने वेदी के पाए पर खून डाला।

Leviticus 8:18

मूसा ने होमबलि के लिए इस्तेमाल किए गए मेढ़े के खून से क्या किया?

मूसा ने मेढ़े को मार डाला और वेदी के हर तरफ उसके खून को छिड़का दिया।

Leviticus 8:19-22

मूसा ने होमबलि के लिए इस्तेमाल किए गए मेढ़े के खून से क्या किया?

मूसा ने मेढ़े को मार डाला और वेदी के हर तरफ उसके खून को छिड़का दिया।

Leviticus 8:23-34

मूसा ने दूसरे मेढ़े, अभिषेक के मेढ़े से कुछ रक्त लेकर क्या किया?

मूसा ने अभिषेक के मेढ़े का लहू लेकर हारून के दाहिने कान, दाहिने हाथ की ऊँगली और दाहिने पांव के अंगूठे पर लगाया।

Leviticus 8:35

याजकों को मिलापवाले तम्बू के द्वार पर कितने समय ठहरना था?

याजकों को वहाँ सात दिन और सात रात ठहरना था।

Leviticus 8:36

यहोवा की आज्ञा के प्रति हारून और उसके पुत्रों की कैसी प्रतिक्रिया थी?

उन्होंने यह सब किया जिसकी आज्ञा परमेश्वर ने मूसा के द्वारा उन्हें दी थी।

Leviticus 9

Leviticus 9:1

मूसा ने हारून और उसके पुत्रों और इस्राएल के वृद्धों को किस दिन बुलाया था?

मूसा ने हारून और उसके पुत्रों को और इस्राएल के सब वृद्धों को आठवें दिन बुलाया था।

Leviticus 9:2

मूसा ने हारून ओर उसके पुत्रों को यहोवा के लिए बलि चढ़ाने हेतु कौन-कौन से पशु मंगवाए थे?

मूसा ने हारून से एक निर्दोष बछड़ा और एक निर्दोष मेढ़ा मंगवाया था।

Leviticus 9:3

यहोवा के लिए बलि चढ़ाने हेतु हारून को मूसा ने क्या कहा कि वह इस्राएलियों से मंगवाए?

मूसा ने हारून से कहा कि वह इस्राएलियों से एक बकरा, एक बछड़ा, एक भेड़ का बच्चा, एक बैल और एक मेढ़ा यहोवा को चढ़ाने के लिए मंगवाए।

Leviticus 9:4-5

यहोवा के लिए बलि चढ़ाने हेतु हारून को मूसा ने क्या कहा कि वह इस्राएलियों से मंगवाए?

मूसा ने हारून से कहा कि वह इस्राएलियों से एक बकरा, एक बछड़ा, एक भेड़ का बच्चा, एक बैल और एक मेढ़ा यहोवा को चढ़ाने के लिए मंगवाए।

Leviticus 9:6-21

यहोवा ने उन्हें इसकी आज्ञा क्यों दी?

यहोवा ने उन्हें इसकी आज्ञा दी कि उन्हें यहोवा की महिमा का तेज दिखाई दे।

Leviticus 9:22-23

मूसा ने जैसा बताया था वैसा बलि चढ़ाकर हारून ने मण्डली के लिए क्या किया?

बलि चढ़ाने के बाद,हारून ने अपने हाथ उठाकर मण्डली को आशीर्वाद दिया।

Leviticus 9:24

यहोवा की महिमा का तेज जब इस्राएलियों पर प्रकट हुआ तब क्या हुआ?

यहोवा की महिमा का तेज जब इस्राएलियों पर प्रकट हुआ तब, यहोवा की आग निकल कर चर्बी समेत होमबलि को भस्म कर दिया।

जब यहोवा से आग आई तब लोगो ने क्या किया?

जब यहोवा से आग आई तब,जनता ने जय-जयकार का नारा लगाया और मुंह के बल गिकर दण्डवत् किया।

Leviticus 10

Leviticus 10:1

यहोवा के सम्मुख वर्जित आग को किसने अर्पित किया?

नादाब और अबीहू, हारून के पुत्रों, ने यहोवा के सम्मुख अनाधिकृत आग समर्पित की थी।

Leviticus 10:2-3

इस अधिनियम के परिणामस्वरूप इन दो पुरुषों के साथ क्या हुआ?

यहोवा की आग निकली और उन्हें भस्म कर दिया।

Leviticus 10:4-6

उनके शव तम्बू से बहार हठाने के लिए मूसा ने किसको बुलाया?

मीशाएल और एलसाफान, उज्जीएल के पुत्रों,हारून के चाचा को,मूसा ने उनके शव को उठाने के लिए बुलाया था।

Leviticus 10:7-8

मूसा ने हारून और उसके पुत्रों को क्या कहा?

मूसा ने उन्हें कहा कि वे मिलापवाले तम्बू से बाहर न जाए या वे भी मारे जाएंगे।

Leviticus 10:9-15

यहोवा ने हारून और उसके पुत्रों को क्या पीने से मना किया?

यहोवा ने हारून और उसके पुत्रों को कहा कि वह मिलापवाले तम्बू में प्रवेश से पूर्व वे न तो दाखमधु पीएं और न ही मद्य पीएं।

Leviticus 10:16-20

मूसा हारून के अन्य दो पुत्रों, एलीआज़ार और ईतामार पर क्रोधित क्यों हुआ था?

मूसा हारून के अन्य दो पुत्रों, एलीआजर और ईतामार पर क्रोधित हुआ क्योंकि उन्होंने पापबलि का बकरा जला दिया था।

Leviticus 11

Leviticus 11:3

यहोवा ने मूसा और हारून को पृथ्वी पर कौन-कौन से पशु खाने की अनुमति दी थी?

यहोवा ने मूसा और हारून को आज्ञा दी कि वे इस्राएलियों को निर्देश दे कि वे चिरे या कटे खुर और पागुर करने वाले पशु मात्र ही खा सकते हैं।

Leviticus 11:4-8

क्या उन लोगों को उस पशु को खाने की अनुमति थी जो फटे खुरवालों या पागुर करनेवाले है?

यदि पशुओं में यह दो लक्षण है तो उन्हें इसे खाने की अनुमति नहीं थी।

Leviticus 11:9-12

जलजन्तु में से कौन से जीव इस्राएल के लोगों द्वारा खाए जा सकते थे?

प्राणी जिनके पंख और चोंयेटे होते हैं उन्हें खाया जा सकता था।

Leviticus 11:13

यहोवा ने किस तरह के बाज़, चील और कौवे को घृणित किया जाना चाहिए और खाया नहीं जा सकता था?

सब प्रकार के बाज, चील और कौवे को खाया नहीं जा सकता था। वे सब घृणित होना चाहिए।

Leviticus 11:14

यहोवा ने किस तरह के बाज़, चील और कौवे को घृणित किया जाना चाहिए और खाया नहीं जा सकता था?

सब प्रकार के बाज, चील और कौवे को खाया नहीं जा सकता था। वे सब घृणित होना चाहिए।

Leviticus 11:15

यहोवा ने किस तरह के बाज़, चील और कौवे को घृणित किया जाना चाहिए और खाया नहीं जा सकता था?

सब प्रकार के बाज, चील और कौवे को खाया नहीं जा सकता था। वे सब घृणित होना चाहिए।

Leviticus 11:16-20

यहोवा ने किस तरह के बाज़, चील और कौवे को घृणित किया जाना चाहिए और खाया नहीं जा सकता था?

सब प्रकार के बाज, चील और कौवे को खाया नहीं जा सकता था। वे सब घृणित होना चाहिए।

Leviticus 11:21-22

मनुष्य कौन से कीड़े खा सकते थे?

कीड़े जो चार पाँवों के बल चलते हैं पंख वाले,चार पांवों पर चलने वाले और जो कूदते हैं उन्हें खाया जा सकता था ।

Leviticus 11:23-28

चार पांव वाले टिड्डे जो उड़ते हैं उनके बारे में क्या आज्ञा थी?

चार पांव वाले टिड्डे जो उड़ते है उन्हें सब अशुद्ध बोला है।

Leviticus 11:29

भूमि पर रेंगने वाले कौन से जन्तु अशुद्ध हैं?

नेवला, चूहा, गोह, छिपकली, मगर, टिकटिक, सांडा और गिरगिटान सब अशुद्ध हैं।

Leviticus 11:30-34

भूमि पर रेंगने वाले कौन से जन्तु अशुद्ध हैं?

नेवला, चूहा, गोह, छिपकली, मगर, टिकटिक, सांडा और गिरगिटान सब अशुद्ध हैं।

Leviticus 11:35-41

यदि कोई अशुद्ध जन्तु किसी को भी स्पर्श करे तो क्या हो जाता है?

यदि कोई अशुद्ध जन्तु किसी को भी स्पर्श करे तो वो अशुद्ध हो जाता है।

Leviticus 11:42-44

यहोवा भूमि पर रेंगने वाले जन्तुओं के विषय मे क्या कहता है?

भूमि पर रेंगने वाले सब पशुओ को घृणित किया जाना चाहिए और अशुद्ध है।

Leviticus 11:45-47

यहोवा ने क्यों कहा कि इस्राएल को पवित्र होना चाहिए?

यहोवा ने कहा कि वह पवित्र है इसलिए इस्राएलियों को भी पवित्र होना चाहिए।

Leviticus 12

Leviticus 12:2

यहोवा ने मूसा से उन स्त्री के बारे में क्या कहा जो पुत्र को जन्म देती थी?

यहोवा ने मूसा से उन स्त्री के बारे में यह कहा की वह सात दिन तक अशुद्ध रहेगी और आठवें दिन उसके पुत्र का खतना किया जाए।

Leviticus 12:3

यहोवा ने मूसा से उन स्त्री के बारे में क्या कहा जो पुत्र को जन्म देती थी?

यहोवा ने मूसा से उन स्त्री के बारे में यह कहा की वह सात दिन तक अशुद्ध रहेगी और आठवें दिन उसके पुत्र का खतना किया जाए।

Leviticus 12:4

अशुद्ध होने का समय पूरा हो जाने पर वह स्त्री क्या करे?

उसे शुद्धि के माध्यम से तैंतीस दिन तक जाना आवश्यक था और न ही पवित्रस्थान में प्रवेश करे और इस समय के दौरान न तो किसी पवित्र वस्तु को छुए।

Leviticus 12:5

यदि वह पुत्री को जन्म दे तो क्या करे?

यदि वह पुत्री को जन्म दे तो, वह दो सप्ताह तक अशुद्ध रहेगी और छियासठ दिन तक शोधन में रहे।

Leviticus 12:6-7

अपने शोधन काल के अन्त में स्त्री क्या करना था?

अपने शोधन काल के अन्त में, स्त्री को होमबलि के लिए एक वर्ष का मेमना याजक के पास लाना था और पापबलि के लिए कबूतरी का एक बच्चा या पिंडुकी लाए।

Leviticus 12:8

यदि सन्तानोत्पति करने वाली स्त्री मेमना न ला पाए तो उसे क्या करना होगा?

यदि सन्तानोत्पति करने वाली स्त्री मेमना न ला पाए तो, वो कबूतरी के दो बच्चे या दो पिंडुकी होमबलि और पापबलि के लिए ले आए।

इस प्रक्रिया के बाद उस स्त्री का क्या होगा?

याजक उसके प्रायश्चित के लिए जब बलिदान चढ़ा देगा तदोपरान्त वह स्त्री शुद्ध होगी।

Leviticus 13

Leviticus 13:2-3

यहोवा ने क्या कहा था कि अगर किसी को अपनी त्वचा पर सूजन, दाग और कोढ़ की व्याधि सा कुछ दिखाई दे तो उसे क्या करना होगा?

यहोवा ने कहा कि अगर किसी को अपनी त्वचा का संक्रमण हो, वह हारून या उसके पुत्रों में से एक याजक के पास उसे आना होगा।

Leviticus 13:4-5

अगर याजक निर्धारित करता है कि त्वचा पर सूजन, दाग और कोढ़ की संक्रामक प्रतीत न हो तो क्या किया जाए?

यदि याजक निर्धारित करता है कि त्वचा पर सूजन, दाग और कोढ़ की संक्रामक प्रतीत न हो तो,उस व्यक्ति को सात दिन तक अलग बन्द करके रखे ताकि फिर उसका परीक्षण करे।

Leviticus 13:6-8

क्या होगा अगर सूजन, दाग और कोढ़ की संक्रामक प्रतीत न हो?

यदि सूजन, दाग और कोढ़ की संक्रामक प्रतीत न हो तो, याजक उसे शुद्ध घोषित तब करे जब वह अपने वस्त्र धो ले।

Leviticus 13:9

सूजन, दाग या उजला धब्बा स्थान तीन स्थितियां क्या दिखा सकती हैं यदि इसे संक्रामक घोषित किया जाए?

उसे अशुद्ध घोषित करने के लिए उसकी त्वचा की तीन स्थितियां हैं, त्वचा पर श्वेत चमक का बढ़ना, रोएं सफेद होना और सूजन में बिना चर्म का मांस हो।

Leviticus 13:10

सूजन, दाग या उजला धब्बा स्थान तीन स्थितियां क्या दिखा सकती हैं यदि इसे संक्रामक घोषित किया जाए?

उसे अशुद्ध घोषित करने के लिए उसकी त्वचा की तीन स्थितियां हैं, त्वचा पर श्वेत चमक का बढ़ना, रोएं सफेद होना और सूजन में बिना चर्म का मांस हो।

Leviticus 13:11-13

यदि याजक ज्ञात करे कि यह एक पुराना कोढ़,है तो वह क्या करे?

यदि याजक ज्ञात करे कि यह एक पुराना कोढ़ है तो वह उसे अशुद्ध ठहराए लेकिन याजक उसे अलग न रखे।

Leviticus 13:14-15

यदि त्वचा की व्याधि व्यक्ति के संपूर्ण शरीर में हो और चर्महीन मांस दिखाई दे, तो व्यक्ति को क्या घोषित किया जाता है?

यदि त्वचा की व्याधि व्यक्ति के संपूर्ण शरीर में हो और चर्महीन मांस दिखाई दे, तो वह अशुद्ध माना जाए।

Leviticus 13:16

यह अशुद्ध मनुष्य शुद्ध कैसे होगा?

यह अशुद्ध मनुष्य तब शुद्ध होगा जब उसका चर्महीन मांस उजला हो जाए और याजक उसे शुद्ध ठहराए।

Leviticus 13:17

यह अशुद्ध मनुष्य शुद्ध कैसे होगा?

यह अशुद्ध मनुष्य तब शुद्ध होगा जब उसका चर्महीन मांस उजला हो जाए और याजक उसे शुद्ध ठहराए।

Leviticus 13:18

एक याजक को क्या करना चाहिए यदि वह सूजन वाले व्यक्ति की जांच करता है लेकिन अब सूजन हो या उजला दाग है जो त्वचा के नीचे गहरा दिखाई देता है जहां उबाल होता है और बाल सफेद हो जाते हैं?

याजक को उस व्यक्ति को अशुद्ध घोषित करना चाहिए।

Leviticus 13:19-28

एक याजक को क्या करना चाहिए यदि वह सूजन वाले व्यक्ति की जांच करता है लेकिन अब सूजन हो या उजला दाग है जो त्वचा के नीचे गहरा दिखाई देता है जहां उबाल होता है और बाल सफेद हो जाते हैं?

याजक को उस व्यक्ति को अशुद्ध घोषित करना चाहिए।

Leviticus 13:29-39

सिर और दाढ़ी में अशुद्धता का कारण क्या हो सकता है?

यदि किसी पुरुष या स्त्री के सिर या दाढ़ी में खुजली हो यह संक्रामक हो सकता है और व्यक्ति को अशुद्ध बना सकता है।

Leviticus 13:40-43

यदि किसी पुरुष के बाल उड़ गए तो उसे क्या घोषित किया जाएगा?

यदि किसी पुरुष के बाल उड़ गए तो उसे शुद्ध घोषित किया जायेगा।

Leviticus 13:44

पुरुष के गंजे सिर पर ऐसा क्या हो सकता है कि उसे अशुद्ध घोषित किया हो?

यदि उसे गंजे सिर पर लाली के साथ उजलापन हो जिसे याजक संक्रामक मानता है, तो उसे अशुद्ध घोषित किया जायेगा।

Leviticus 13:45

अशुद्ध मनुष्य दूसरों को कैसे प्रकट करे कि वह अशुद्ध है?

अशुद्ध मनुष्य फटे कपड़े पहने, सिर के बाल बिखरे रखे, और ऊपरी होंठ तथा मुंह ढांक कर और दूसरों की उपस्थिति में चिल्ला-चिल्लाकर "अशुद्ध, अशुद्ध" पुकारे। उसे छावनी से अलग दूर अकेला रहना है।

Leviticus 13:46-56

अशुद्ध मनुष्य दूसरों को कैसे प्रकट करे कि वह अशुद्ध है?

अशुद्ध मनुष्य फटे कपड़े पहने, सिर के बाल बिखरे रखे, और ऊपरी होंठ तथा मुंह ढांक कर और दूसरों की उपस्थिति में चिल्ला-चिल्लाकर "अशुद्ध, अशुद्ध" पुकारे। उसे छावनी से अलग दूर अकेला रहना है।

Leviticus 13:57-59

यदि ऊन या सनी के वस्त्र या चमड़े की किसी वस्तु पर फफूंद से संक्रमित दिखाई दे तो याजक को क्या करना होगा?

यदि ऊन, सनी के वस्त्र या चमड़े की किसी वस्तु पर फफूंद से संक्रमित दिखाई दे तो याजक को जला देना होगा।

Leviticus 14

Leviticus 14:3

रोगी के शोधन के दिन याजक उसका परीक्षण कहाँ करे?

याजक रोगी को परीक्षण करने छावनी के बाहर ले जाए यह देखने कि उसका रोग दूर हुआ।

Leviticus 14:4-6

याजक रोगी को उसकी शोधन की घोषणा करने के लिए उसे क्या लाने की आज्ञा दे?

याजक रोगी को आज्ञा दे कि वह दो शुद्ध और जीवित पक्षी, देवदारु की लकड़ी, लाल रंग का कपड़ा, और जूफा लाए।

Leviticus 14:7

याजक रोगी व्यक्ति पर रक्त, पानी, देवदार की लकड़ी और जूफा सात बार छिड़कने के बाद, उसने शेष पक्षी के साथ क्या किया?

याजक रोगी व्यक्ति पर सात बार छिड़कने के बाद,उसने खेतों में उड़ने के लिए शेष पक्षियों को छोड़ दिया।

Leviticus 14:8

याजक जब उस मनुष्य को शुद्ध घोषित करे दे तो उसे क्या करना होगा?

वह अपने वस्त्र धोए, सब बाल मुंडवाकर,जल से स्नान करें, और सात दिन तक अपने डेरे से बाहर ही रहे।

Leviticus 14:9

याजक जब उस मनुष्य को शुद्ध घोषित करे दे तो उसे क्या करना होगा?

वह अपने वस्त्र धोए, सब बाल मुंडवाकर,जल से स्नान करें, और सात दिन तक अपने डेरे से बाहर ही रहे।

Leviticus 14:10-20

आठवें दिन,यदि शुद्ध हुआ व्यक्ति को समर्थ हो तो याजक के पास कौन से पशु लाएं?

आठवें दिन,यदि शुद्ध हुआ व्यक्ति को समर्थ हो तो याजक के पास, भेड़ के निर्दोष दो बच्चे, एक साल का निर्दोष मेमना और तेल से सना हुआ तीन दहाई एपा मैदा और लोज भर तेल लाए।

Leviticus 14:21-27

यदि शुद्ध हुआ व्यक्ति गरीब है और इतनी वस्तुएं लाने में असमर्थ हैं,तो इनके स्थान में वह क्या लाए?

यदि शुद्ध हुआ व्यक्ति गरीब है और इतनी वस्तुएं लाने में असमर्थ हैं,तो उसे एक भेड़ का बच्चा,तेल से बना हुआ दसवां भाग का एक एपा मैदा,लोज भर तेल,और दो पंडुक या कबूतरी के दो बच्चे ले आए।

Leviticus 14:28

याजक तेल कहां लगाता है जो शुद्ध करने में उपयोग किया जाता है?

याजक अपनी हथेली में तेल लेकर शुद्ध ठहरने वाले के दाहिने कान में,उसके दाहिने अंगूठे,दाहिने पांव की अंगुली और शेष तेल उसके सिर पर डाल दें।

Leviticus 14:29-43

याजक तेल कहां लगाता है जो शुद्ध करने में उपयोग किया जाता है?

याजक अपनी हथेली में तेल लेकर शुद्ध ठहरने वाले के दाहिने कान में,उसके दाहिने अंगूठे,दाहिने पांव की अंगुली और शेष तेल उसके सिर पर डाल दें।

Leviticus 14:44

याजक द्वारा घर को अशुद्ध ठहराने का कारण क्या हो सकता है?

याजक द्वारा घर को अशुद्ध ठहराने का कारण यह होगा यदि उस घर में फफूंद लग जाए और दूर न हो।

Leviticus 14:45-51

यदि फफूंद फैलती जाए और रुके नहीं तो उस घर का क्या किया जाए?

यदि फफूंद फैलती जाए और रुके नहीं तो ऐसी स्थिति में उस घर को नष्ट कर दिया जाए।

Leviticus 14:52-57

यदि फफूंद लगना बन्द हो जाए तो उस घर को शुद्ध घोषित कैसे करेंगे?

यदि फफूंद लगना बन्द हो जाए तो उस घर को शुद्ध घोषित करने के लिए एक पक्षी का लहू पानी में मिश्रित करके, उसमें देवदार की लकड़ी, जूफा और लाल कपड़ा जूफा डालकर उस घर में छिड़कें।

Leviticus 15

Leviticus 15:3-6

यदि किसी पुरुष को प्रमेह हो उसके विषय में यहोवा ने मूसा और हारून को क्या आज्ञा दी?

यदि किसी पुरुष को प्रमेह हो उसके विषय में यहोवा ने मूसा और हारून को यह आज्ञा दी वह पुरुष अशुद्ध है।

Leviticus 15:7-12

प्रमेह के अशुद्ध व्यक्ति के स्पर्श से किसी भी व्यक्ति को क्या हो सकता है?

प्रमेह के अशुद्ध व्यक्ति के स्पर्श से वो व्यक्ति भी अशुद्ध हो जाएगा और उसे जल मे स्नान करके अपने वस्त्र धोने होंगे,तथा संध्याकाल तक वह अशुद्ध माना जाएगा।

Leviticus 15:13-14

प्रमेह-ग्रस्त मनुष्य को चंगाई पाने पर कैसे पानी में स्नान करना होगा?

प्रमेह-ग्रस्त मनुष्य को चंगाई पाने पर बहते हुए पानी में स्नान करना होगा।

Leviticus 15:15

अशुद्ध मनुष्य याजक के पास पापबलि और होमबलि में क्या चढ़ाए?

अशुद्ध मनुष्य याजक के पास दो पंडुक या कबूतरी के दो बच्चे पापबलि और होमबलि के लिए चढ़ाए।

Leviticus 15:16

किसी भी चीज की स्थिति या किसी भी व्यक्ति की स्थिति क्या होगा यदि वीर्य से उनका संपर्क हो?

उन्हें पानी से धोया जाना चाहिए और शाम तक अशुद्ध रहेना होगा।

Leviticus 15:17

किसी भी चीज की स्थिति या किसी भी व्यक्ति की स्थिति क्या होगा यदि वीर्य से उनका संपर्क हो?

उन्हें पानी से धोया जाना चाहिए और शाम तक अशुद्ध रहेना होगा।

Leviticus 15:18

किसी भी चीज की स्थिति या किसी भी व्यक्ति की स्थिति क्या होगा यदि वीर्य से उनका संपर्क हो?

उन्हें पानी से धोया जाना चाहिए और शाम तक अशुद्ध रहेना होगा।

Leviticus 15:19-23

मासिक के बाद महिला कब तक अशुद्ध होगी?

वह सात दिनों के लिए अशुद्ध होगी।

Leviticus 15:24-28

यदि पुरुष किसी औरत के साथ सोता है और उसका प्रवाह उसे छूता है तो वह कितना समय तक अशुद्ध रहेगा?

वह सात दिनों तक अशुद्ध रहेगा।

Leviticus 15:29-33

रक्त प्रवाह के आठ दिन बाद बलिदान के रूप में एक महिला को क्या लाना होगा?

उसे दो पंडुक या कबूतरी के दो बच्चे लाना होगा।

Leviticus 16

Leviticus 16:2

यहोवा ने मूसा से क्या कहा कि हारून को चिता दे कि जब वह परदे के भीतर परमपवित्र स्थान में प्रवेश करे तो क्या ना करे?

परमेश्वर ने मूसा से यह कहा कि हारून को चिता दे कि वह मनमाने किसी भी समय परमपवित्र स्थान में प्रवेश न करे।

Leviticus 16:3

परम पवित्र स्थान में प्रवेश करते समय हारून को क्या लाना होगा?

हारून को पापबलि के लिए एक बछड़ा और होमबलि के लिए एक मेढ़ा लाना होगा।

Leviticus 16:4

याजकीय वस्त्र धारण करने से पूर्व हारून को क्या करना होगा?

हारून को जल में स्नान करके ही याजकीय वस्त्र पहनना होगा।

Leviticus 16:5-7

हारून को दो बकरे और एक मेढ़े का प्रबन्ध कौन करेगा?

इस्राएल की मण्डली हारून के लिए दो बकरे​ और एक मेढ़े उपलब्ध करेगे।

Leviticus 16:8-9

हारून ने दोनों बकरों पर चिट्ठियां क्यों डाली?

बकरों पर चिट्ठियां डालने का उद्देश्य था कि यहोवा के लिए बलि करने और एक अजाजेल के लिए हो।

Leviticus 16:10

अजाजेल के बकरे के साथ क्या किया जाए?

अजाजेल के बकरे को यहोवा के समक्ष प्रायश्चित के लिए खड़ा किया जाए तदोपरान्त और जंगल में छोड़ दिया जाए।

Leviticus 16:11-12

हारून बछड़ा किस के लिए चढ़ाए?

हारून बछड़ा अपने और अपने परिवार के लिए पापबलि के रूप मे चढ़ाए।

Leviticus 16:13-16

साक्षी पत्र को ढांकने वाले प्रायश्चित के ढकने पर क्या छा जाना आवश्यक था कि हारून मृत्यु से बचा रहे?

सुगन्धित धूप का धुआं उस ढकने पर छाया रहना था ताकि हारून मृत्यु से बचा रहे।

Leviticus 16:17-20

जब हारून परमपवित्र स्थान में प्रायश्चित्त करे तब उसके साथ तम्बू मे कौन होना चाहिए?

जब हारून परम-पवित्र स्थान में प्रायश्चित करे तब तम्बू में कोई भी नही होना चाहिए।

Leviticus 16:21-22

हारून जब भेंट के बकरे के सिर पर हाथ रखे तो उसे क्या करना होगा?

हारून भेंट के बकरे पर इस्राएल के सब अधर्म के कामों,उनके सब अपराधों अर्थात उनके सारे पापों को अंगीकार करना होगा।

Leviticus 16:23-28

हारून याजकीय वस्त्रों के साथ क्या करे?

हारून याजकीय वस्त्रों को उतारकर उन्हें मिलापवाले तम्बू में छोड़ दे।

Leviticus 16:29-34

यहोवा ने प्रायश्चित का कौन सा दिन नियुक्त किया है?

सातवे महीने का दसवां दिन,प्रतिवर्ष प्रायश्चित्त का दिन होगा।

Leviticus 17

Leviticus 17:3

यदि कोई बैल, भेड़,या बकरे को छावनी में मिलापवाले तम्बू द्वार के बिना घात करके बलि के लिए यहोवा के लिए लाए,तो वह किस पाप का दोषी होगा?

यदि कोई मिलापवाले तम्बू के द्वार से दूर बलि पशु को घात करने के बाद द्वार पर लाए तो वह लहू बहाने का दोषी होगा और वह अपने लोगों के बीच से नष्ट किया जाएगा।

Leviticus 17:4

यदि कोई बैल, भेड़,या बकरे को छावनी में मिलापवाले तम्बू द्वार के बिना घात करके बलि के लिए यहोवा के लिए लाए,तो वह किस पाप का दोषी होगा?

यदि कोई मिलापवाले तम्बू के द्वार से दूर बलि पशु को घात करने के बाद द्वार पर लाए तो वह लहू बहाने का दोषी होगा और वह अपने लोगों के बीच से नष्ट किया जाएगा।

Leviticus 17:5-6

यह आज्ञा का उद्देश्य क्या था?

इस आज्ञा का उद्देश्य यह था कि इस्राएली यहोवा के लिए बलि खेतों में न चढ़ाकर मिलापवाले तम्बू के द्वार पर ही चढ़ाएं।

Leviticus 17:7-10

इस आज्ञा से क्या समाप्त हो जाएगा?

इस आज्ञा से बकरी मूर्तियों को बलि चढ़ाना समाप्त हो जाएगा।

Leviticus 17:11-12

यहोवा ने प्रायश्चित का माध्यम किसे कहा?

यहोवा कहता है कि लहू से ही प्रायश्चित होता है।

Leviticus 17:13-14

इस्राएली और उनके मध्यवास करने वाले परदेशी द्वारा खाने को पशु या पक्षी को घात करते समय क्या करना अनिवार्य था?

इस्राएली या कोई भी परदेशी जो उनके मध्य वास करता है जब भी खाने के लिए किसी पशु या पक्षी को घात करें तो उसे उसका सारा लहू बहाकर मिट्टी से ढांक देदेना होगा।

Leviticus 17:15-16

मृतक पशु या वन पशु द्वारा खाया हुआ पशु यदि किसी ने खा लिया है तो उसे क्या करना होगा?

मृतक पशु या वन पशु द्वारा खाया हुआ पशु यदि किसी ने खाया हो तो उसे अपना वस्त्र धोकर जल में स्नान करना होगा और संध्या तक अशुद्ध रहना होगा।

यदि वह अपना वस्त्र न धोकर स्नान न करे तो उसे क्या करना होगा?

यदि वह अपना वस्त्र न धोकर स्नान न करे तो उसे अपने अधर्म का भार स्वयं उठाना पड़ेगा।

Leviticus 18

Leviticus 18:3-5

लोगो को कौन-कौन सी दो जातियों के सदृश्य व्यवहार करना मना था?

यहोवा ने लोगो को मिस्र और कनान की जातियों के तरह व्यवहार करना मना किया था।

Leviticus 18:6-18

लोगों को किस समूह से परमेश्वर ने यौन संबंध रखने से मना कर दिया था?

यहोवा ने लोगों से कहा कि वे किसी करीबी रिश्तेदार के साथ यौन संबंध नहीं रख सकते थे।

Leviticus 18:19-20

पुरुष को स्त्री के साथ उसकी ऋतु में यौन सम्बन्ध बनाना क्यों मना था?

पुरुष को स्त्री के साथ उसकी ऋतु में यौन सम्बन्ध बनाना मना था क्योंकि उस समय वह अशुद्ध है

Leviticus 18:21

लोग मोलेक को क्या न चढ़ाए?

लोग मोलेक को अपने बच्चे बलि करके न चढ़ाएं।

Leviticus 18:22

पद 22 और 23 में से कौन से दो यौन सम्बन्ध करना मना किया है?

पद 22 और 23 में पुरुष के साथ पुरुष और पशु के साथ यौन सम्बन्ध वर्जित है।

Leviticus 18:23-27

पद 22 और 23 में से कौन से दो यौन सम्बन्ध करना मना किया है?

पद 22 और 23 में पुरुष के साथ पुरुष और पशु के साथ यौन सम्बन्ध वर्जित है।

Leviticus 18:28

इस्राएलियों के आगमन से पूर्व वहाँ के निवासियों का क्या हुआ?

इस्राएल के आगमन से पूर्व वहाँ के निवासियों ने उस भूमि को अशुद्ध कर दिया था जिसके कारण भूमि ने उन्हें उगल दिया।

Leviticus 18:29-30

यदि कोई ऐसे घृणित काम करे, उनके मध्य वास करने वाले लोग या परदेशी भी तो उनका क्या होगा?

उनके मध्य वास करने वाले लोग या परदेशी यदि कोई ऐसे घृणित काम करे, तो उसे नष्ट कर दिया जाए।

Leviticus 19

Leviticus 19:3

यहोवा ने लोगो को कौन सी दो चीजे करने को बोला था?

यहोवा ने लोगो को उन्हें अपने माता और पिता का आदर करना और सब्त के दिन का पालन करने को बोला था।

Leviticus 19:4-9

यहोवा ने लोगो को कौन सी दो चीजे करने को बोला था?

यहोवा ने लोगो को उन्हें अपने माता और पिता का आदर करना और सब्त के दिन का पालन करने को बोला था।

Leviticus 19:10-14

यहोवा ने लोगो को यह आदेश क्यों दिया कि वे अपने खेतों के कोनों की फसल के अनचाहे अनाज छोड़ दे और अपनी दाख की बारी के झड़े हुए अंगूरों को छोड़ दे या भूमि पर गिरे दाख न उठाएं?

अनचाहे अनाज और अंगूर गरीबों और परदेशियों के लिए छोड़ दी जाए।

Leviticus 19:15-17

उन्हें पक्षपात किसके साथ नहीं करना था?

गरीबों और धनवानों में उन्हें पक्षपात नहीं करना था परन्तु पड़ोसी का न्यायपूर्वक न्याय करे।

Leviticus 19:18

बदला लेने और बैर रखने की अपेक्षा उन्हें क्या करना था?

बदला लेने और बैर रखने की अपेक्षा उन्हें अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रखना था।

Leviticus 19:19-24

खेत में बीज बोते समय उन्हें क्या करना था?

खेत में बीज बोते समय, वे एक ही खेत में दो प्रकार के बीज न बोयें।

Leviticus 19:25-26

वृक्ष मे फल लगाने वाले को वृक्ष का फल खाने के लिए कितना समय रुकना आवश्यक था?

वृक्ष मे फल लगाने वाले को पांचवे वर्ष तक रुकना था उस के बाद वह वृक्ष का फल खा सकता था।

Leviticus 19:27-31

लोगो को अन्य जातियों की कौन से आदतों का पालन न करने की आज्ञा थी?

इस्राएल अन्य जातियों के सदृश्य सिर में घेरा रखकर न मुण्डाएं और न ही अपनी दाढ़ी का खत बनवाए।

Leviticus 19:32-33

यहोवा ने लोगो को किसके सामने उठ खड़े होने और किसका आदर करने को बोला?

यहोवा ने उन्हें पक्के बाल वाले के सामने खड़े होने और बूढ़े का आदर करने को बोला।

Leviticus 19:34-37

यहोवा ने क्यों कहा कि इस्राएली को परदेशी से वैसा ही प्रेम रखना जैसा वे आपस में रखते हैं?

यहोवा ने उन्हें परदेशी से प्रेम करने को इसलिए बोला क्योंकि इस्राएली भी कभी, मिस्र में परदेशी थे।

Leviticus 20

Leviticus 20:2

इस्राएलियों में से यदि कोई मोलेक के अपने बच्चे बलि करके चढ़ाए तो उसके साथ किया किया जाए?

यदि कोई मोलेक को अपने बच्चे बलि करके चढ़ाए तो ऐसा मनुष्य निश्चय मार डाला जाएगा।

Leviticus 20:3-5

यदि लोग उसकी हत्या न करे तो यहोवा उसके साथ क्या करेगा?

यदि लोग उसकी हत्या न करे, तो यहोवा उसको उसके लोगों में से इस कारण नाश कर देगा

Leviticus 20:6-12

यहोवा ने लोगो को किस की ओर फिरने से मना किया था?

यहोवा ने लोगो को ओझाओं या भूत साधने वालों की ओर फिरने से मना किया था।

Leviticus 20:13-14

एक पुरुष के साथ यौन संभोग रखने वाले पुरुष का नतीजा क्या होगा?

एक पुरुष के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष ने घृणित काम किया है, और दोनों पुरुषों को निश्चय ही मार डाला जाए।

Leviticus 20:15

यदि कोई पुरुष या स्त्री पशु के साथ यौन संभोग करे तो उनके साथ क्या किया जाए?

पुरुष,स्त्री और उस पशु को मार डाला जाएं।

Leviticus 20:16-23

यदि कोई पुरुष या स्त्री पशु के साथ यौन संभोग करे तो उनके साथ क्या किया जाए?

पुरुष,स्त्री और उस पशु को मार डाला जाएं।

Leviticus 20:24-27

यहोवा ने जो भूमि इस्राएलियों को दी उसका वर्णन उसने कैसे किया?

यहोवा ने उस भूमि को "दूध और मधु की भूमि" कहा।

Leviticus 21

Leviticus 21:2

किस व्यक्ति की मृत्यु के लिए एक याजक खुद को अशुद्ध कर सकता था?

याजक को केवल अपने करीबी रिश्तेदारों के लिए खुद को अशुद्ध बनाने की अनुमति थी।

Leviticus 21:3-4

किस व्यक्ति की मृत्यु के लिए एक याजक खुद को अशुद्ध कर सकता था?

याजक को केवल अपने करीबी रिश्तेदारों के लिए खुद को अशुद्ध बनाने की अनुमति थी।

Leviticus 21:5-8

अपने बालों और दाढ़ी से संबंधित याजक पर क्या प्रतिबंध थे?

याजक को अपने सिर को मुंडवाने या दाढ़ी के कोने से मुंडवाने की अनुमति नहीं थी।

Leviticus 21:9-10

किसी याजक की पुत्री वेश्यावृति करके अशुद्ध हो तो उसके साथ क्या किया जाए?

यदि याजक की पुत्री वेश्यावृति करके अशुद्ध हो तो उसे जीवित जला दिया जाए।

Leviticus 21:11-13

महायाजक किससे दूर रहे चाहे वह उसकी माता या उसका पिता ही क्यों न हो?

महायाजक को कहीं भी नहीं जाना चाहिए जहां एक शव मौजूद हो,चाहे वो उसकी माता या उसके पिता का हो।

Leviticus 21:14-17

याजक किस प्रकार की स्त्री से विवाह न करे?

याजक किसी विधवा से,किसी छोड़ी हुई स्त्री से, या किसी वेश्या से विवाह न करे।

Leviticus 21:18-24

यहोवा को बलि चढ़ाने के लिए किस पुरुष का आना वर्जित था?

जिसके शरीर में किसी भी प्रकार का कोई दोष हो उसे यहोवा के निकट आना वर्जित था।

Leviticus 22

Leviticus 22:2

यहोवा के पवित्र नाम को अशुद्ध करने के विषय में यहोवा क्या कहता है?

कोई भी मनुष्य किसी भी कारण से अशुद्ध हो और वह पवित्र वस्तुओं का स्पर्श करे तो वह यहोवा का पवित्र नाम अशुद्ध करता है।

Leviticus 22:3-5

यहोवा के पवित्र नाम को अशुद्ध करने के विषय में यहोवा क्या कहता है?

कोई भी मनुष्य किसी भी कारण से अशुद्ध हो और वह पवित्र वस्तुओं का स्पर्श करे तो वह यहोवा का पवित्र नाम अशुद्ध करता है।

Leviticus 22:6-8

याजक को क्या करना चाहिए जब वह किसी भी चीज को छूता है जो उसे अशुद्ध करती है?

उसे जल में स्नान करना होगा और शाम तक अशुद्ध रहना होगा।

Leviticus 22:9

उन याजको के साथ क्या हो सकता है जो यहोवा के निर्देशों का पालन नहीं करते?

वे पाप के दोषी होंगे और यहोवा का अपमान करने के कारण मारे जाएंगे।

Leviticus 22:10

पवित्र वस्तुओं को खाने का अधिकार किसे था?

पवित्र वस्तुओं को खाने का अधिकार केवल याजक को, उसके परिवार को, और उसके खरीदे हुए दास को था।

Leviticus 22:11-12

पवित्र वस्तुओं को खाने का अधिकार किसे था?

पवित्र वस्तुओं को खाने का अधिकार केवल याजक को, उसके परिवार को, और उसके खरीदे हुए दास को था।

Leviticus 22:13

क्या एक याजक की बेटी जिसने याजक से शादी नहीं की, क्या वह पवित्र भोजन खा सकती है?

नहीं, जब तक कि वह तलाकशुदा या विधवा नहीं हो जाती है और अपने पिता के घर में रहने के लिए लौटती है।

Leviticus 22:14-17

यदि कोई अनजाने में पवित्र भोजन खा ले तो उसे क्या करना होगा?

यदि कोई अनजाने में पवित्र भोजन खा ले तो, से उसका पाँचवाँ भाग बढ़ाकर उसे याजक को देना होगा।

Leviticus 22:18-19

बलिदान के रूप में किस प्रकार का पशु स्वीकार किया जाएगा?

यह मवेशी, भेड़ या बकरियों मे से दोष रहित नर जानवर होना चाहिए।

Leviticus 22:20-25

यहोवा के लिए बलि चढ़ाए जाने वाले पशु के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण बात क्या थी?

यहोवा के लिए बलि चढ़ाया जाने वाला पशु निर्दोष हो।

Leviticus 22:26-29

यहोवा के लिए जो बछड़ा, भेड़ या बकरा बलि के लिए चढ़ाया जाए उसकी आयु कितनी हो?

यहोवा के लिए जो बछड़ा, भेड़ या बकरा बलि के लिए चढ़ाया जाए वो कम से कम आठ दिन का हो।

Leviticus 22:30-33

एक धन्यवाद का भेंट कब खाया जाना चाहिए?

इसे उसी दिन खाया जाना चाहिए जब इसे त्याग दिया जाता है।

Leviticus 23

Leviticus 23:3-4

यहोवा काम करने और विश्राम करने के बारे में क्या कहता है?

यहोवा कहता है कि मनुष्य छः दिन काम करे परन्तु सातवें दिन, जो सब्त है, उस दिन विश्राम करे।

Leviticus 23:5

पहले महीने के चौदहवें दिन कौन सा पर्व मनाया जाए?

यहोवा का फसह पहले महीने के चौदहवें दिन मनाया जाए।

Leviticus 23:6-9

पहले महीने के पन्द्रहवें दिन के बाद कौन सा पर्व का’ फसह आता है?

पहले महीने के पंद्रहवें दिन अखमीरी रोटी का फसह आता है।

Leviticus 23:10-26

यहोवा उन्हें जो देश दे रहा था उसमें उन्हें पहली फसल पर याजक के पास क्या लाना था?

लोगो को अपनी-अपनी खेती की पहली उपज का पूला याजक के पास लाना था।

Leviticus 23:27-30

यहोवा ने कौन सा दिन प्रायश्चित का दिन ठहराया?

यहोवा ने सातवे महीने का दसवां दिन प्रायश्चित का दिन ठहराया।

Leviticus 23:31-32

प्रायश्चित दिवस में लोग क्या न करें?

प्रायश्चित दिवस में लोग कोई काम न करें।

Leviticus 23:33-39

सातवें महीने के पंद्रहवें दिन यहोवा ने कौन सा पर्व नियुक्त किया है?

यहोवा ने सातवें महीने के पंद्रहवें दिन यहोवा के लिए झोपड़ियों का पर्व नियुक्त किया था ।

Leviticus 23:40-41

यहोवा के लिए झोपड़ियों का पर्व मनाते समय लोग किसका आनंद लें?

लोगो को वृक्षों से सबसे अच्छे फल का उपयोग करना, खजूर के पत्ते, और घने वृक्षों की डालियां,और नदी की धाराओं से यहोवा के सामने आनंद मनाएंगे।

Leviticus 23:42-44

यहोवा के लिए झोपड़ियों का पर्व मनाने इस्राएली कहां रहें?

यहोवा के लिए झोपड़ियों का पर्व मनाने के लिए उन्हें छोटी सी झोपड़ियों में सात दिन तक रहना होगा।

Leviticus 24

Leviticus 24:3-4

लोग जब परिशुद्ध तेल लाएं तो हारून उस तेल का क्या करे?

हारून उस तेल को साक्षीपत्र के सामने शाम से सुबह तक ज्योति जलती रखने में काम में ले।

Leviticus 24:5

प्रति सब्त के दिन याजक छः छ: की दो पंक्तियाँ में क्या रखे?

याजक ने छः छ: की दो पंक्तियाँ में बारह रोटियां रखे।

Leviticus 24:6-8

प्रति सब्त के दिन याजक छः छ: की दो पंक्तियाँ में क्या रखे?

याजक छः की कतार में बारह रोटियां रखे।

Leviticus 24:9-13

बारह रोटी की भेंट खाने की अनुमति किसे है?

हारून और उसके पुत्र पवित्र स्थान पर खाएंगे।

Leviticus 24:14-16

इस्राएल के लोगों को उस व्यक्ति से क्या करना था जो यहोवा की निन्दा करता था?

यहोवा ने इस्राएल के लोगों को शिविर के बाहर आदमी को ले जाने को कहा, फिर अपने हाथ उसके ऊपर रख दे, और उसे पत्थर से मार डाले।

Leviticus 24:17-18

किसी ऐसे व्यक्ति के साथ क्या होना चाहिए जो किसी अन्य व्यक्ति को मार डाले?

उसे निश्चित रूप से मार दिया जाए।

Leviticus 24:19

यहोवा के आदेशानुसार किसी की हत्या करने वाले या किसी को घात करने वाले के साथ क्या किया जाए?

यहोवा ने लोगों से कहा कि उनके साथ वैसा ही किया जाए जैसा उसने दूसरे के साथ किया है, आंख के बदले आंख और दांत के बदले दांत।

Leviticus 24:20-23

यहोवा के आदेशानुसार किसी की हत्या करने वाले या किसी को घात करने वाले के साथ क्या किया जाए?

यहोवा ने लोगों से कहा कि उनके साथ वैसा ही किया जाए जैसा उसने दूसरे के साथ किया है, आंख के बदले आंख और दांत के बदले दांत।

Leviticus 25

Leviticus 25:4-8

खेतों और दाख की बारियां लगाए जाने, छिड़कने और छः वर्षों तक कटाई के बाद यहोवा ने क्या आज्ञा दी?

यहोवा ने कहा कि खेत और दाख की बारियों को छः साल तक उगाकर, छांटकर उनकी फसल लेना परन्तु सातवें वर्ष खेत और दाख की बारी का विश्राम वर्ष हो।

Leviticus 25:9

उनचासवें वर्ष के सातवें महीने के दसवें दिन मे क्या किया जाए?

उनचासवें वर्ष के सातवें महीने के दसवें दिन मे हर जगह जोर जोर से नरसिंगा फूंका जाए।

Leviticus 25:10-11

पचासवां वर्ष क्या कहलायेगा?

पचासवां वर्ष जुबली वर्ष कहलाएगा।

जुबली वर्ष में कौन सी महत्वपूर्ण घटना होगी?

जुबली वर्ष में, सम्पत्ति लौटा दी जाए और दास अपने-अपने घराने में लौटा दिए जाएगें।

Leviticus 25:12-14

जुबली वर्ष में क्या खाया जाये?

जुबली वर्ष में जो भूमि अपने आप उपजाए वही खाया जाए।

Leviticus 25:15

भूमि के क्रय-विक्रय में किस बात का ध्यान रखा जाये?

लोगों को इस बात पर विचार करना होगा कि अगले जुबली वर्ष के आने में कितने साल हैं। जितने वर्ष और होगा, मूल्य उतना ही अधिक होगा।

Leviticus 25:16

भूमि के क्रय-विक्रय में किस बात का ध्यान रखा जाये?

लोगों को इस बात पर विचार करना होगा कि अगले जुबली वर्ष के आने में कितने साल हैं। जितने वर्ष और होगा, मूल्य उतना ही अधिक होगा।

Leviticus 25:17-20

भूमि के क्रय-विक्रय में किस बात का ध्यान रखा जाये?

लोगों को इस बात पर विचार करना होगा कि अगले जुबली वर्ष के आने में कितने साल हैं। जितने वर्ष और होगा, मूल्य उतना ही अधिक होगा।

Leviticus 25:21-22

सातवें वर्ष अर्थात सात वर्ष जब फसलें नहीं उगाई जायेंगी तब यहोवा अपने लोगों की सुधि कैसे लेगा?

यहोवा ने उनसे कहा कि छठवें वर्ष की फसल तीन गुणा अधिक होगी जिससे कि सातवें वर्ष बिना खेती की आवश्यकताएं पूरी हैं।

Leviticus 25:23-29

भूमि में स्वामित्व के बारे में यहोवा ने क्या निर्देश दिए?

यहोवा का आदेश था कि भूमि यहोवा की है इसलिए वह किसी को सदा के लिए नहीं बेची जाए।

Leviticus 25:30-34

जुबली वर्ष में कौन सी सम्पत्ति नहीं लौटाई जाए?

शहरपनाह वाले नगर में यदि कोई एक वर्ष बाद मकान खरीदता है तो वह उसकी स्थाई सम्पत्ति है।

Leviticus 25:35

यदि कोई जाति भाई कंगाल हो जाए और अपने लिए प्रबन्ध न कर पाये तो उसके साथ कैसा व्यवहार किया जाए?

लोग उसकी सहायता करें, उससे ब्याज न लें या न ही उससे अनुचित लाभ उठाएं।

Leviticus 25:36-39

यदि कोई जाति भाई कंगाल हो जाए और अपने लिए प्रबन्ध न कर पाये तो उसके साथ कैसा व्यवहार किया जाए?

लोग उसकी सहायता करें, उससे ब्याज न लें या न ही उससे अनुचित लाभ उठाएं।

Leviticus 25:40-55

यदि किसी जाति भाई ने स्वयं को दास होने के लिए बेच दिया है तो उसके साथ कैसा व्यवहार किया जाए?

यदि किसी जाति भाई ने स्वयं को दास होने के लिए बेच दिया है तो उसके साथ वैतनिक मजदूर का सा व्यवहार किया जाए न कि दास के सदृश्य उससे बेगार में काम करवाया जाये।

Leviticus 26

Leviticus 26:1-2

यहोवा ने लोगो को क्या बनाने से मना किया था?

यहोवा ने लोगो को उन्हें किसी प्रकार की मूर्ति बनाने से मना किया था।

Leviticus 26:3-5

यहोवा से वर्षा और फसल प्राप्त करने के लिए लोगो को क्या करना होगा?

यहोवा कहता है कि लोग यहोवा की विधियों पर चलें और उसकी आज्ञाओं का पालन करें तो यहोवा समय-समय पर वर्षा और फसल देगा।

Leviticus 26:6-11

यहोवा उनकी सुरक्षा हेतु क्या करेगा?

यहोवा हिंसक पशुओं को दूर रखेगा और तलवार उस देश में प्रवेश नहीं करेगी।

Leviticus 26:12-15

यदि लोग परमेश्वर के आदेशों का पालन करें, तो यहोवा ने उनसे क्या प्रतिज्ञा की थी?

यदि वे उसके आदेशों का पालन करेंगे,तो यहोवा उनके मध्य चलेंगे, उनके परमेश्वर भी रहेंगे और वे उसके लोग होंगे।

Leviticus 26:16-17

यहोवा ने किस प्रकार की बीमारी और बुखार कहा था वो भेजेगा अगर इस्राएल आदेशों का पालन न करे?

यहोवा कहता है कि वह बीमारी और बुखार भेज देगा जो उनकी आंखों को नष्ट कर देगा और उनके जीवन को दूर कर देगा यदि उन्होंने उसके आज्ञों का पालन नहीं किया।

Leviticus 26:18

यदि इस्राएली उसकी आज्ञाओं और आदेशों को न माने तो यहोवा क्या करेगा?

यहोवा कहता है कि यदि वे उसकी आज्ञाओं और आदेशों को नहीं मानेंगे, तो वह उन्हें सात गुणा अधिक कठोर दण्ड देगा।

यहोवा ने क्या कहा कि मौसम के साथ करेगा यदि इस्राएल उसके आज्ञाओं का पालन नहीं करे?

यहोवा ने कहा कि वह लोहे (सूखे) की तरह आकाश बना देगा।

Leviticus 26:19-20

यहोवा ने क्या कहा कि मौसम के साथ करेगा यदि इस्राएल उसके आज्ञाओं का पालन नहीं करे?

यहोवा ने कहा कि वह लोहे (सूखे) की तरह आकाश बना देगा।

Leviticus 26:21

यहोवा ने कहा कि यदि इस्राएल बात न सुने, तो वह उनके खिलाफ खतरनाक पशुओं को भेजेगा। यहोवा क्या कहता है वह वन पशु करेंगे?

यहोवा ने कहा कि वन पशु उनके बच्चों को चुरा लेंगे, उनके मवेशियों को नष्ट कर देंगे और उन्हें गिनती में कम कर देंगे।

Leviticus 26:22-39

यहोवा ने कहा कि यदि इस्राएल बात न सुने, तो वह उनके खिलाफ खतरनाक पशुओं को भेजेगा। यहोवा क्या कहता है वह वन पशु करेंगे?

यहोवा ने कहा कि वन पशु उनके बच्चों को चुरा लेंगे, उनके मवेशियों को नष्ट कर देंगे और उन्हें गिनती में कम कर देंगे।

Leviticus 26:40

यदि इस्राएली यहोवा की आज्ञा को न माने, तो क्या वे सभी आशा खो चुके हैं?

यदि वे अपने और अपने पितरों के अधर्म को मानेंगे, अर्थात परमेश्वर के साथ किए गए विश्वासघात को मान लेंगे और अपने अधर्म के दण्ड को अंगीकार करेंगे तब यहोवा याकूब के साथ बांधी वाचा, इसहाक और अब्राहम के साथ बांधी वाचा को स्मरण करेगा।

Leviticus 26:41

यदि इस्राएली यहोवा की आज्ञा को न माने, तो क्या वे सभी आशा खो चुके हैं?

यदि वे अपने और अपने पितरों के अधर्म को मानेंगे, अर्थात परमेश्वर के साथ किए गए विश्वासघात को मान लेंगे और अपने अधर्म के दण्ड को अंगीकार करेंगे तब यहोवा याकूब के साथ बांधी वाचा, इसहाक और अब्राहम के साथ बांधी वाचा को स्मरण करेगा।

Leviticus 26:42-44

यदि इस्राएली यहोवा की आज्ञा को न माने, तो क्या वे सभी आशा खो चुके हैं?

यदि वे अपने और अपने पितरों के अधर्म को मानेंगे, अर्थात परमेश्वर के साथ किए गए विश्वासघात को मान लेंगे और अपने अधर्म के दण्ड को अंगीकार करेंगे तब यहोवा याकूब के साथ बांधी वाचा, इसहाक और अब्राहम के साथ बांधी वाचा को स्मरण करेगा।

Leviticus 26:45-46

उनके पापों के उपरान्त भी,यहोवा क्या वाचा करता है?

यहोवा वाचा देता है कि न तो वह उनको अस्वीकार करेगा या न ही उनसे घृणा करेगा इतनी रूप में कि उनका सर्वनाश हो और उनके साथ की गई वाचा से दूर ना रहेगा, ताकि यहोवा उनका परमेश्वर रहे।

Leviticus 27

Leviticus 27:2

ठहराई गई पूंजी का उद्देश्य क्या था?

जब कोई मनुष्य यहोवा को समर्पित होता है, तो वह एक विशेष संकल्प दे सकता है जिसके लिए उसे ठहराई गई पूंजी का उपयोग करने की आवश्यकता होती है।

Leviticus 27:3

बीस से साठ वर्ष के मनुष्य की ठहराई गई पूंजी क्या था?

बीस से साठ वर्ष के मनुष्य की ठहराई गई पूंजी चांदी के पचास शेकेल थी।

Leviticus 27:4-7

बीस से साठ वर्ष की स्त्री की ठहराई गई पूंजी क्या थी?

बीस से साठ वर्ष की स्त्री की ठहराई गई पूंजी चांदी के तीस शेकेल थी।

Leviticus 27:8-10

यदि कोई इस ठहराई गई पूंजी को न दे पाए तो क्या करे?

यदि संकल्प करने वाला ठहराई गई पूंजी न जुटा पाए,तो वह याजक के पास लाये जाए और जो उसकी क्षमता है याजक उसके अनुसार पूंजी ठहरायेगा।

Leviticus 27:11-13

याजक और किस किस की पूंजी ठहराए जो कि यहोवा के लिए प्रस्तुत किये जाएं?

याजक बलि के लिए प्रस्तुत किए जाने वाले पशु को भी महत्व दे सकता है, एक इन्सान का घर, या उसकी कुछ भूमि।

Leviticus 27:14-15

याजक और किस किस की पूंजी ठहराए जो कि यहोवा के लिए प्रस्तुत किये जाएं?

याजक बलि के लिए प्रस्तुत किए जाने वाले पशु को भी महत्व दे सकता है, एक मनुष्य का घर, या उसकी कुछ भूमि।

Leviticus 27:16-22

याजक और किस किस की पूंजी ठहराए जो कि यहोवा के लिए प्रस्तुत किये जाएं?

याजक बलि के लिए प्रस्तुत किए जाने वाले पशु को भी महत्व दे सकता है, एक मनुष्य का घर, या उसकी कुछ भूमि।

Leviticus 27:23-25

यदि किसी ने जुबली वर्ष में यहोवा के लिए अपना खेत पवित्र ठहराए तो उसे क्या करना होगा?

यदि कोई यहोवा के लिए अपना खेत पवित्र ठहराए और जुबली वर्ष आ जाए,तो याजक जुबली वर्ष तक का उसका मूल्य निर्धारित करे और वह उस दिन वह पूंजी यहोवा के लिए पवित्र भेंट मनाकर देना होगा।

Leviticus 27:26-27

कौन से पशु केवल यहोवा का हैं?

सब पशुओं के पहलौठे केवल यहोवा के हैं।

Leviticus 27:28-30

यहोवा को समर्पित वस्तुओं में से कौन सा भाग बेचा या छुड़ाया जा सकता है?

यहोवा को समर्पित वस्तुओं में से किसी को भी न तो बेचा या छुड़ाया जा सकता था।

Leviticus 27:31-34

यदि कोई अपना दशमांश छुड़ाए, तो उसे क्या करना होगा?

यदि कोई अपना दशमांश छुड़ाए, तो उसे उसका पांचवां भाग बढ़ाकर देना होगा।