Malachi
Malachi 1
Malachi 1:1
किसके द्वारा यहोवा का वचन इस्राएल को पहुंचा?
यहोवा का वचन मलाकी के द्वारा आया।
Malachi 1:2
यहोवा ने किससे प्रेम किया और किससे घृणा?
यहोवा ने इस्राएल, याकूब से प्रेम किया और एसाव से घृणा किया।
Malachi 1:3
यहोवा ने किससे प्रेम किया और किससे घृणा?
यहोवा ने इस्राएल, याकूब से प्रेम किया और एसाव से घृणा किया।
Malachi 1:4
जब यहोवा एदोम के दोबारा बसाए खंडरों को फिर से उजाड़ देगा तो इस्राएल किस प्रकार की प्रतिक्रिया करेगा?
इस्राएल यह कहकर प्रतिक्रिया करेगा, "यहोवा का प्रताप इस्राएल की सीमा से भी आगे बढ़ता जाए"।
Malachi 1:5
जब यहोवा एदोम के दोबारा बसाए खंडरों को फिर से उजाड़ देगा तो इस्राएल किस प्रकार की प्रतिक्रिया करेगा?
इस्राएल यह कहकर प्रतिक्रिया करेगा, "यहोवा का प्रताप इस्राएल की सीमा से भी आगे बढ़ता जाए"।
Malachi 1:6
इस्राएल के पिता और स्वामी के रूप में यहोवा ने याजकों से क्या पूछा?
यहोवा ने याजकों से पूछा कि उसके प्रति आदर और भय कहाँ गया और उन्होंने क्यों उसके नाम और उसकी वेदी का अपमान किया।
Malachi 1:7
इस्राएल के पिता और स्वामी के रूप में यहोवा ने याजकों से क्या पूछा?
यहोवा ने याजकों से पूछा कि उसके प्रति आदर और भय कहाँ गया और उन्होंने क्यों उसके नाम और उसकी वेदी का अपमान किया।
Malachi 1:8
यहोवा ने अंधे, लंगड़े, और रोगी पशुओं की बलि पर क्या प्रतिक्रिया करेगा?
यहोवा अंधे, लंगड़े और रोगी पशुओं की बलि स्वीकार नहीं करेगा और न ही उनका पक्ष लेगा और न ही उन पर अनुग्रह करेगा और न इस्राएल को उन भेंटो के चढ़ाने से ग्रहण करेगा।
Malachi 1:9
यहोवा ने अंधे, लंगड़े, और रोगी पशुओं की बलि पर क्या प्रतिक्रिया करेगा?
यहोवा अंधे, लंगड़े और रोगी पशुओं की बलि स्वीकार नहीं करेगा और न ही उनका पक्ष लेगा और न ही उन पर अनुग्रह करेगा और न इस्राएल को उन भेंटो के चढ़ाने से ग्रहण करेगा।
Malachi 1:10
यहोवा क्यों चाहेगा कि इस्राएलियों में से एक मन्दिर के किवाड़ों को बंद करे कि वे उसकी वेदी पर आग न जलाने पाए?
क्योंकि यहोवा के नाम की महिमा राज्यों के बिच होनेवाली हैऔर हर कहीं पर उसके नाम पर धूप और शुद्ध भेटें चढ़ाई जाने वाली थीं न कि इस्राएलियों द्वारा दी गई भेंटो के समान।
Malachi 1:11-12
यहोवा क्यों चाहेगा कि इस्राएलियों में से एक मन्दिर के किवाड़ों को बंद करे कि वे उसकी वेदी पर आग न जलाने पाए?
क्योंकि यहोवा के नाम की महिमा राज्यों के बिच होनेवाली हैऔर हर कहीं पर उसके नाम पर धूप और शुद्ध भेटें चढ़ाई जाने वाली थीं न कि इस्राएलियों द्वारा दी गई भेंटो के समान।
Malachi 1:13
याजक यहोवा की सेवकाई को कैसा मानते थे?
वे उसे थकाने वाला कार्य मानते और उस पर नाक-भौं सिकोड़ते थे।
Malachi 1:14
परमेश्वर ने उस छली को क्यों शापित किया जिसने मन्नत मांगकर नर पशु न चढ़ाया बल्कि एक वर्जित पशु दिया?
क्योंकि यहोवा महाराजा है और उसका नाम जाति-जाति में भय योग्य है।
Malachi 2
Malachi 2:3
याजकों को कैसे ज्ञात होगा कि यहोवा ने मन लगाकर उसके नाम का आदर करने की आज्ञा दी है?
अपनी आशीषों पर यहोवा के श्राप को देखकर वे जानेंगे और उसके द्वारा उनके मुँह पर मल फैलेगा।
Malachi 2:4-6
याजकों को कैसे ज्ञात होगा कि यहोवा ने मन लगाकर उसके नाम का आदर करने की आज्ञा दी है?
अपनी आशीषों पर यहोवा के श्राप को देखकर वे जानेंगे और उसके द्वारा उनके मुँह पर मल फैलेगा।
Malachi 2:7
लेवी ने परमेश्वर का आदर क्यों किया और उसका भय क्यों माना, क्यों उसे सच्ची व्यवस्था कंठस्थ थी न कि कुटिल बातें, क्यों वह यहोवा के साथ शान्ति और सिधाई से चलता और पाप से मुंह मोड़ लिया था?
क्योंकि याजक को यहोवा के दूत के रूप में उसके ज्ञान की रक्षा करनी चाहिए।
Malachi 2:8
याजकों ने किस प्रकार लेवी की वाचा को यहोवा के साथ तोड़ा ताकि यहोवा के मार्ग पर न चलें?
याजकों ने ऐसा व्यवस्था देने में मुंह देखा विचार करके किया।
Malachi 2:9
याजकों ने किस प्रकार लेवी की वाचा को यहोवा के साथ तोड़ा ताकि यहोवा के मार्ग पर न चलें?
याजकों ने ऐसा व्यवस्था देने में मुंह देखा विचार करके किया।
Malachi 2:10
यहोवा किसे याकूब के तम्बुओं में से काट डालेगा?
यहोवा किसी भी पुरुष को काट डालेगा जो अपने भाइयों से विश्वासघात करेगा या पराए देवता की उपासना करने वाली कन्या से विवाह करके यहोवा को भेंट चढ़ाएगा।
Malachi 2:11
यहोवा किसे याकूब के तम्बुओं में से काट डालेगा?
यहोवा किसी भी पुरुष को काट डालेगा जो अपने भाइयों से विश्वासघात करेगा या पराए देवता की उपासना करने वाली कन्या से विवाह करके यहोवा को भेंट चढ़ाएगा।
Malachi 2:12-13
यहोवा किसे याकूब के तम्बुओं में से काट डालेगा?
यहोवा किसी भी पुरुष को काट डालेगा जो अपने भाइयों से विश्वासघात करेगा या पराए देवता की उपासना करने वाली कन्या से विवाह करके यहोवा को भेंट चढ़ाएगा।
Malachi 2:14
यहोवा ने इस्राएल की भेंट क्यों स्वीकार नहीं की?
क्योंकि इस्राएल ने अपनी जवानी की संगिनी से विश्वासघात किया है।
Malachi 2:15
यहोवा ने इस्राएल की भेंट क्यों स्वीकार नहीं की?
क्योंकि इस्राएल ने अपनी जवानी की संगिनी से विश्वासघात किया है।
यहोवा ने क्यों इस्राएल को विश्वासघाती न होने और अपनी आत्मा के विषय में चौकस रहने की आज्ञा दी?
क्योंकि यहोवा ने इस्राएल और उसकी पत्नी को एक ही बनाया ताकि परमेश्वर के योग्य सन्तान हो, क्योंकि यहोवा को तलाक से घृणा है और उससे भी जो अपने वस्त्र को उपद्रव से ढांपता है।
Malachi 2:16
यहोवा ने क्यों इस्राएल को विश्वासघाती न होने और अपनी आत्मा के विषय में चौकस रहने की आज्ञा दी?
क्योंकि यहोवा ने इस्राएल और उसकी पत्नी को एक ही बनाया ताकि परमेश्वर के योग्य सन्तान हो, क्योंकि यहोवा को तलाक से घृणा है और उससे भी जो अपने वस्त्र को उपद्रव से ढांपता है।
Malachi 2:17
इस्राएलियों ने किस प्रकार अपनी बातों से यहोवा को उकता दिया?
उन्होंने अपनी इन बातों से यहोवा को उकता दिया कि जो कोई बुरा करता है वह यहोवा की दृष्टि में अच्छा है, वह ऐसे लोगों से प्रसन्न रहता है और यह पूछकर कि न्यायी परमेश्वर कहाँ है।
Malachi 3
Malachi 3:1-2
जब यहोवा अपना वाचा का दूत भेजेगा उसके बाद क्या होगा उसका मार्ग कौन तैयार करेगा?
वह प्रभु जिसे इस्राएली ढूंढते थे वह अचानक अपने मन्दिर में आ जाएगा।
Malachi 3:3
यहोवा को यहूदा और यरूशलेम की भेंट कब भाएगी?
यह यहोवा को तब भाएगी जब वह लेवी के पुत्रों को सोने और चांदी के समान निर्मल और शुद्ध करेगा।
Malachi 3:4
यहूदा और यरूशलेम की भेंटे यहोवा को भाने और लेवी के पुत्रों को शुद्ध करने के बाद यहोवा क्या करेगा?
तब वह न्याय करने इस्राएल के निकट आएगा और उनके विरुद्ध जो उसका भय नहीं मानते तुरन्त साक्षी देगा।
Malachi 3:5
यहूदा और यरूशलेम की भेंटे यहोवा को भाने और लेवी के पुत्रों को शुद्ध करने के बाद यहोवा क्या करेगा?
तब वह न्याय करने इस्राएल के निकट आएगा और उनके विरुद्ध जो उसका भय नहीं मानते तुरन्त साक्षी देगा।
Malachi 3:6
चाहे याकूब की संतानों ने यहोवा की विधियों से हट गए, वे नष्ट क्यों नहीं किए गए?
वे इस लिए नष्ट नहीं हुए क्योंकि यहोवा बदलता नहीं।
Malachi 3:7
चाहे याकूब की संतानों ने यहोवा की विधियों से हट गए, वे नष्ट क्यों नहीं किए गए?
वे इस लिए नष्ट नहीं हुए क्योंकि यहोवा बदलता नहीं।
इस्राएल किस प्रकार यहोवा से फिर गया था?
वे उसकी विधियों का पालन न करके उससे फिर गए थे।
Malachi 3:8-9
इस्राएल ने किस प्रकार परमेश्वर को लूटा था?
उन्होंने दशमांश और भेंटों में परमेश्वर को लूटा था।
Malachi 3:10
यदि इस्राएल सारा दशमांश भण्डार में ले आए तो परमेश्वर ने क्या करने का वचन दिया?
यहोवा ने वचन दिया कि वह नाश करनेवालों को घुड़केगा और सारी जातियां इस्राएल को धन्य कहेंगी।
Malachi 3:11
यदि इस्राएल सारा दशमांश भण्डार में ले आए तो परमेश्वर ने क्या करने का वचन दिया?
यहोवा ने वचन दिया कि वह नाश करनेवालों को घुड़केगा और सारी जातियां इस्राएल को धन्य कहेंगी।
Malachi 3:12
यदि इस्राएल सारा दशमांश भण्डार में ले आए तो परमेश्वर ने क्या करने का वचन दिया?
यहोवा ने वचन दिया कि वह नाश करनेवालों को घुड़केगा और सारी जातियां इस्राएल को धन्य कहेंगी।
Malachi 3:13
इस्राएलियों ने किस प्रकार यहोवा के विरुद्ध बातें की?
उन्होंने कहा था कि परमेश्वर की सेवा करना व्यर्थ है क्योंकि अभिमानी और दुराचारी परमेश्वर की परीक्षा करने पर भी सफल हैं।
Malachi 3:14
इस्राएलियों ने किस प्रकार यहोवा के विरुद्ध बातें की?
उन्होंने कहा था कि परमेश्वर की सेवा करना व्यर्थ है क्योंकि अभिमानी और दुराचारी परमेश्वर की परीक्षा करने पर भी सफल हैं।
Malachi 3:15-16
इस्राएलियों ने किस प्रकार यहोवा के विरुद्ध बातें की?
उन्होंने कहा था कि परमेश्वर की सेवा करना व्यर्थ है क्योंकि अभिमानी और दुराचारी परमेश्वर की परीक्षा करने पर भी सफल हैं।
Malachi 3:17
यहोवा ने क्या कहा कि कौन उस के निज ठहरेंगे और बचेंगे?
यहोवा ने कहा जो उसका भय मानते और उसके नाम का सम्मान करते थे वे उसका निज भाग ठहरेंगे और बच जाएंगे।
जिस दिन यहोवा कार्य करेगा उस दिन क्या होगा?
इस्राएली दोबारा फिरकर धर्मी और दुष्ट का भेद अर्थात् जो परमेश्वर की सेवा करता है और जो नहीं करता उन दोनों का भेद पहचान सकेंगे।
Malachi 3:18
जिस दिन यहोवा कार्य करेगा उस दिन क्या होगा?
इस्राएली दोबारा फिरकर धर्मी और दुष्ट का भेद अर्थात् जो परमेश्वर की सेवा करता है और जो नहीं करता उन दोनों का भेद पहचान सकेंगे।
Malachi 4
Malachi 4:1
जो दिन धधकते भट्ठे जैसा आ रहा था उस दिन अभिमानी और दुराचारी लोग का क्या होने वाला था?
अभिमानी और दुराचारी लोग खूंटी बन जाएंगे और भस्म हो जाएंगे।
Malachi 4:2
जो दिन धधकते भट्ठे जैसा आ रहा था उस दिन अभिमानी और दुराचारी लोग का क्या होने वाला था?
अभिमानी और दुराचारी लोग खूंटी बन जाएंगे और भस्म हो जाएंगे।
किनके लिए धार्मिकता का सूर्य उदय होगा?
जो यहोवा के नाम का भय मानते हैं उनके लिए धार्मिकता का सूर्य उदय होगा।
यहोवा के ठहराए हुए दिन में जो लोग उसके नाम का भय मानते हैं क्या करेंगे?
वे निकलकर पाले हुए बछड़ों के समान कूदेंगे और फांदेगे और दुष्टों को लताड़ेंगे।
Malachi 4:3
यहोवा के ठहराए हुए दिन में जो लोग उसके नाम का भय मानते हैं क्या करेंगे?
वे निकलकर पाले हुए बछड़ों के समान कूदेंगे और फांदेगे और दुष्टों को लताड़ेंगे।
Malachi 4:4
यहोवा ने सारे इस्राएलियों को क्या करने की आज्ञा दी?
उसने उन्हें अपने दास मूसा की व्यवस्था का पालन करने की आज्ञा दी।
Malachi 4:5
यहोवा अपने दिन के आने से पहले क्या करेगा?
वह एलिय्याह नबी को भेजेगा कि माता-पिता के मन को उनके पुत्रों की ओर और पुत्रों के मन को उनके माता-पिता की ओर फेरे ताकि यहोवा भूमि को श्राप न दे।
Malachi 4:6
यहोवा अपने दिन के आने से पहले क्या करेगा?
वह एलिय्याह नबी को भेजेगा कि माता-पिता के मन को उनके पुत्रों की ओर और पुत्रों के मन को उनके माता-पिता की ओर फेरे ताकि यहोवा भूमि को श्राप न दे।