हिन्दी, हिंदी (Hindi): translationQuestions

Updated ? hours ago # views See on DCS Draft Material

Ezra

Ezra 1

Ezra 1:2-3

यहोवा ने किसको नियुक्त किया कि उसके लिए यरूशलेम में भवन बनाए?

यहोवा ने कुस्रू को नियुक्त किया कि उसके लिए यरूशलेम भवन बनवाए।

Ezra 1:4-6

जो यहूदी मंदिर के पुनः निर्माण हेतु यरूशलेम लौट रहे थे उनके लिए सोना,चांदी,सामान और मवेशिओं की व्यवस्था कौन करेगा?

यरूशलेम में लौट कर आने वाले यहूदिओं के लिए सोना, चांदी, सामान और मवेशिओं की व्यवस्था वहाँ रहने वाले यहूदी करेंगे।

Ezra 1:7-10

यहोवा के भवन से लाए गए सामान को नाबुकद्नेस्सेर ने कहाँ रखा था?

नाबुकद्नेस्सेर ने यहोवा के भवन से लाए गए सामान को अपने देवताओं के मंदिर में रख दिया था।

Ezra 1:11

जब निर्वासित यहूदी बेबीलोन से यरूशलेम लौटे तब शेशबस्सर सोना, चांदी के कितने पात्र साथ लाया था?

जब निर्वासित यहूदी बेबीलोन से यरूशलेम लौटे तब शेशबस्सर सोना, चांदी के 5400 पात्र साथ लाया था

Ezra 2

Ezra 2:1-61

बेबीलोन में रहने वाले निर्वासित यहूदियों को कौन लाया था?

बेबीलोन में रहने वाले यहूदियों को राजा नबुकद्नेस्सर बंदी बनाकर लाया था।

Ezra 2:62

याजकों के कुछ वंशजों को याजकीय सेवा से क्यों वंचित किया गया था?

उनको याजकीय सेवा से वन्चित्किया गया था क्योंकि उनके पास अपनी वंशावलियाँ नहीं थीं।

Ezra 2:63-69

याजकों के वंशज परमपवित्र भजन किस स्तिथि में खा सकते थे?

याजकों के वंशज परमपवित्र भोजन तब तक नहीं खा सकते थे जब तक कि ऊरीम और तुम्मीम धारण करने वाला याजक न हो।

Ezra 2:70

उनके नगरों में कौन रहने लगे थे?

याजक, लेवीय और कुछ साधारण लोगौर गायक और द्वारपाल और नतीन अपने नगर में थे।

Ezra 3

Ezra 3:2

येशु, याजक और जरुब्बाबेल तथा उसके भाई क्या करने को उठ खड़े हुए?

वे इस्राएल के परमेश्वर कीवेदी बनाने को उठ खड़े हुए कि उस पर होमबलि चढ़ाई जा सकें।

Ezra 3:3-6

येशु और याजक तथा जरुब्बाबेल और उसके भाइयों ने कितनी बार यहोवा को होमबलि चढ़ाई?

उन्होंने प्रातःकाल तथा सांयकाल यहोवा को होमबलि चढ़ाई थीं।

Ezra 3:7

लाबानों से याफा तक समुद्री मार्ग द्वारा देवदारु की लकड़ी लाने की अनुमति किसने दी थी?

फारस के राजा कुस्रू ने अनुमति दी थी कि देवदारु की लकड़ी समुद्री मार्ग द्वारा लाबानों से याफा तक लाई जाएं।

Ezra 3:8-10

निर्माण कार्य कब आरम्भ हुआ?

जब यहूदी यरूशलेम स्थित परमेश्वर के मंदिर में पहुंचने के दूसरे वर्ष के दूसरे महीने में निर्माण कार्य आरम्भ हुआ था।

Ezra 3:11

जब मन्दिर की नींव दाल दे गई तब सब लोगों की प्रतिक्रिया क्या थी?

सब लोगों ने यहोवा की स्तुति में ऊँची आवाज़ में नारा लगाया क्योंकि मंदिर की नींव डाली जा चुकी थी।

Ezra 3:12-13

जिन लोगों ने पूर्कालिक मंदिर को देखा था, उन्होंने इस दूसरे मंदिर की नींव को देख कर कैसी प्रतिक्रिया दिखाई?

वे ऊँची आवाज़ में रोने लगे।

Ezra 4

Ezra 4:1

यहूदा और बिन्यामीन के बैरियों ने निर्वासन से लौटे हुए लोगों के काम के बारे में क्या सूना?

यहूदा और बिन्यामीन के बैरियोँ ने सुना कि निर्वासन से लौटे हुए लोग इस्राएल के परमेश्वर, यहोवा के लिए मंदिर का निर्माण कर रहे हैं।

Ezra 4:2-3

यहूदा और बिन्यामीन के बैरियों ने कितने समय से यहोवा के लिए बलि चढ़ाने का उल्लेख किया?

यहूदा और बियामीन के बैरियों ने कहा कि वे भी अश्शूरी राजा, एसर्ह्द्दोन के समय स यहोवा के लिए बलि चढ़ाते रहे हैं

Ezra 4:4

उस स्थान के निवासी यहूदा के लोगों के साथ कैसा व्यवहार कर रहे थे?

उस स्थान के निवासी यहूदा के लोगों को निराश करना और मंदिर बनाने में रुकावट करने के लिए उनको डराना आरंभ कर दिया तथा उनकी योजना को निष्फल करने के लिए वकील रख लिए।

Ezra 4:5

उस स्थान के लोग यहूदा के लोगों के साथ कैसा व्यवहार कर रहे थे?

उस स्थान के लोग यहूदा के लोगों को हताश कर रहे थे और निर्माण कार्य को रोकने के लिए उनको दारा रहे थे और उनकी योजना को निष्फल करने के लिए पैसे देकर वकील रख रहे थे।

यहूदा के लोगों के हताश करने और निर्माण कार्य करने से डराने तथा वकीलों को मोल लेकर उनकी योजना विफल कराने में वहाँ के लोगों ने कितना समय लगाया?

उस स्थान के लोगों ने ऐसा करने में कुस्रू के राज्य काल से लेकर राजा दारा के राज्य काल तक का सम्पूर्ण समय लगाया था।

Ezra 4:6-11

क्षयर्ष के राज्य काल के आरंभिक दिनों में यहूदा और बिन्यामीन के बैरियों ने क्या लिक कर भेजा था?

क्षयर्ष के राज्य काल के आरम्भ में यहूदा और यरूशलेम के निवासियों के विरुद्ध दोषारोपण का पत्र लिखा था।

Ezra 4:12-13

बैरियों ने यरुशलेम के बारे में राजा को क्या लिखा था?

बैरियों ने राजा को लिखा था कि यरूशलेम एक विद्रोही नगर है।

Ezra 4:14-17

शत्रुओं के लिए राजा का अनादर देखना उचित क्यों नहीं था?

उनके लिए राजा का अनादर देखना उचित नहीं था क्योंकि उन्होंने राजभवन का नमक खाया था।

Ezra 4:18

शत्रुओं द्वारा भेजा गया पत्र जब अनुवाद करके राजा को सुनाया गया तब उसने क्या किया?

शत्रुओं द्वारा भेजा गया पत्र जब अनुवाद करके राजा को सुनाया गया तब राजा ने जांच पड़ताल की आज्ञा दी।

Ezra 4:19-23

जब बैरियों द्वारा राजा को भेजा गया पत्र पढ़ा गया तब राजा ने क्या किया?

जब बैरियों द्वारा भेजा गया पत्र राजा के सम्मुख पढ़ा गया तब राजा ने आज्ञा दी कि इतिहास की पुस्तकों को खोज कर देखा जाए कि बैरियों ने यरुशलेम के विद्रोही इतिहास के बारे में जो लिखा था वह सच है या नहीं।

Ezra 4:24

यरूशलेम में परमेश्वर के भवन का निर्माण कार्य कितने समय तक रुका रहा?

यरूशलेम में परमेश्वर के भवान के निर्माण का कार्य फारस के राजा, दारा के राज्य काल के दूसरे वर्ष तक रुक गया था।

Ezra 5

Ezra 5:1

भविष्यद्वक्ता, हाग्गे और जकर्याह ने क्या किया?

उन्होंने यहूदा और यरूशलेम में रहने वाले यहूदियों के मध्य इस्राएल के परमेश्वर के नाम में भाविश्द्वाणी की।

Ezra 5:2-4

यहूदी वृद्ध येशु और जरुब्बाबेल ने उठ कर क्या किया?

यहूदी वृद्ध, जरुब्बाबेल और येशु ने उठ कर यरूशलेम में परमेश्वर के भवन का निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया।

Ezra 5:5-7

क्या यहूदी वृद्धों ने तत्तनै और शातार्बोजनै के पत्र पर राजा दारा की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा के समय मंदिर निर्माण कार्य को रोक दिया था?

यहूदियों के वृद्धों ने राजा दारा द्वारा उस पत्र पर प्रतिक्रिया दिखाने की प्रतीक्षा तो की परन्तु यरूशलेम में परमेश्वर के मंदिर के निर्माण कार्य को नहीं रोका

Ezra 5:8-11

तत्तनै और शतर्बोजनै और उनके सहकर्मियों ने परमेश्वर के मंदिर के निर्माण कार्य का किस प्रकार वर्णन किया?

उन्होंने लिखा कि कार्य यत्न से किया जा रहा है और सफल हो रहा है।

Ezra 5:12-13

स्वर्ग के परमेश्वर ने यहूदियों के पूर्वजों को बेबीलोन के राजा, नाबूकद्नेस्सर के अधीन क्यों कर दिया था?

स्वर्ग के परमेश्वर ने यहूदियों को बेलों के राजा, नबुकद्नेस्सर के अधीन कर दिया था क्योंकि उनके पूर्वजों ने पाप करके उसको क्रोधित किया था।

Ezra 5:14

राजा कुस्रू ने शेशबस्सर को कौन सी वस्तुएँ दी थीं?

राजा कुस्रू ने शेशबस्सर को परमेश्वर के मंदिर के सोने और चांदी के पात्र दिए थे।

Ezra 5:15-16

राजा कुस्रू ने परमेश्वर के भवन के सोने और चांदी के पात्रों के साथ क्या करने की आज्ञा दी थी?

राजा कुस्रू ने शेशबस्सर को आज्ञा दी थी कि वह सोने और चांदी के उन पात्रों को ले जाकर यरूशलेम में परमेश्वर के मंदिर में रख दे।

Ezra 5:17

तत्तनै और शतर्बोजनै और उनके सहय्गिओं ने राजा से क्या निवेदन किया कि वह करे?

उन्होंने निवेदन किया कि राजा बेबीलोन के राजभण्डार में खोज करा कर देखे कि कुस्रू ने वास्तव में आज्ञा दी थी कि यरूशलेम में परमेश्वर के मंदिर का निर्माण किया जाए।

Ezra 6

Ezra 6:1

यरूशलेम में परमेश्वर के भवन के निर्माण की कुस्रू की आज्ञा के पुनरावलोकन के निवेदन पर राजा दारा की क्या प्रतिक्रिया थी?

राजा दारा ने उस निवेदन की प्रतिक्रिया में आज्ञा दी कि राजभण्डार में इतिहास की पुस्तकों की खोज की जाए और ज्ञात किया जाए कि क्या वास्तव में राजा कुस्रू ने यरूशलेम में परमेश्वर के भवन के निर्माण की आज्ञा दी थी

Ezra 6:2

राजा दारा द्वारा बेबीलोन के लेखागार में खोज की आज्ञा देने पर क्या मिला?

मादे प्रांत के अहमता नगर के राजगढ़ में एक कुंडली ग्रन्थ मिला।

Ezra 6:3

राजा कुस्रू ने अपने राज्यकाल के प्रथम वर्ष में क्या किया था?

राजा कुस्रू ने यरूशलेम में परमेश्वर के भवन के सम्बन्ध में आज्ञा दी थी।

Ezra 6:4

राजा कुस्रू की आज्ञा के अनुसार यरूशलेम में परमेश्वर के भवन के निर्माण का व्यय-वहन कैसे किया जाएगा?

यरूशलेम में परमेश्वर के भवन के निर्माण का व्यय राजभवन उठाएगा।

Ezra 6:5-6

राजा कुस्रू की आज्ञा के अनुसार परमेश्वर के भवन में क्या-क्या पुनः लाया जाए?

राजा कुस्रू की आज्ञा के अनुसार, यरूशलेम में परमेश्वर के भवन के सोने और चांदी के पात्र, जिनको नाबुकद्नेस्सर बेबीलोन ली गया था, वे सब यरूशलेम में परमेश्वर के भवन में पुनः लाए जाएं।

Ezra 6:7-8

कुस्रू की आज्ञा पढ़ने के बाद राजा दारा ने तत्तने और शतर्बोजनै और उनके सहयोगियों को यरूशलेम में परमेश्वर के भवन के निर्माण कार्य के बारे में क्या लिखा?

दारा ने तत्तनै और शतर्बोजनै और उनके सहयोगियों को लिखा कि परमेश्वर के भवन के निर्माण कार्य को न छेड़ें और उससे बहुत दूर रहें कि उसका निर्माण सफलतापूर्वक हो सके।

Ezra 6:9

कुस्रू यहूदियों को यहोवा के भवन निर्माण हेतु आवश्यकता की सब वस्तुएं क्यों देना चाहता था?

कुस्रू यहूदियों को यहोवा के भवन निर्माण हेतु आवश्यकता की सब वस्तुएं इसलिए देना चाहता था क्यूंकि वह चाहता था कि वे यहोवा के भवन में भेंट चढ़ाएं तथा उसके और उसके पुत्रों के लिए स्वर्ग के परमेश्वर से प्रार्थना करें।

Ezra 6:10

कुस्रू ने क्यों कहा कि वह चाहता है कि परमेश्वर के भवन निर्माण में यहूदियों को जो भी आवश्यकता हो उसकी वह पूर्ति वह करे?

कुस्रू ने कहा कि वह चाहता है कि परमेश्वर के भवन के निर्माण में यहूदियों को जो भी आवश्यकता हो उसकी वह पूर्ति करे जिससे कि यहूदी स्वर्ग के परमेश्वर के लिए मनमोहक बलि चढ़ाएँ और राजा और उसके पुत्रों के लिए प्रार्थना करें।

Ezra 6:11-13

दारा के आदेशानुसार राजाज्ञा में परिवर्तन करने वाले के साथ क्या किया जाएगा?

दारा ने राजाज्ञा निकाली की यदि कोई उसकी इस आज्ञा को अनदेखा करेगा तो उसके घर से एक कड़ी निकाली जाए और उसको खडी करके उसी पर उस मनुष्य को चढ़ा कर जकड़ दिया जाए और उसका घर घूरा बना दिया जाए।

Ezra 6:14

हाग्गे और जकर्याह ने मंदिर के निर्माण में यहूदी प्राचीनों को कैसा सहयोग दिया था?

हाग्गै और जकर्याह ने भाविश्य्द्वाणी की जिसके कारण यहूदियों के प्राचीनों को मंदिर के पुनः निर्माण में सहायता मिली थी।

Ezra 6:15-19

मंदिर के पुनः निर्माण का कार्य कब संपन्न हुआ था?

मंदिर के पुनः निर्माण का कार्य अदार महीने के तीसरे दिन संपन्न हुआ था- राजा दारा के राज्य काल के छठवें वर्ष में।

Ezra 6:20-21

याजकों और लेवियों ने फसह का मेमना किसके लिए बलि किया था?

याजकों और लेवियोँ ने फसह का मेमना निर्वासितों के सब पुत्रों और भाइयों,याजकों और स्वयं के लिए बलि किया था।

Ezra 6:22

यहूदियों ने अखामीरी रोटी का पर्व आनंद के साथ क्यों मनाया था?

यहूदियों ने अखामीरी रोटी का पर्व आनंद के साथ मनाया था क्योंकि यहोवा ने उनको आनंदित किया था और अश्शूरों के राजा का man उनकी और फेर दिया था कि परमेश्वर के भवन के पुनः निर्माण में उनकी हिम्मत बंधे।

Ezra 7

Ezra 7:6-8

एज्रा का व्यवसाय क्या था?

वह मूसा की व्यवस्था का निपुण शास्त्री था।

Ezra 7:9-12

बेबीलोन से लम्बी यात्रा करके यरूशलेम तक एज्रा सुरक्षित क्यों पहुंचा?

बेबीलोन से लम्बी यात्रा करके एज्रा सुरक्षित यरूशलेम पहुँच सका क्योंकि उसके परमेश्वर की कृपादृष्टि उस पर रही थी।

Ezra 7:13

यरूशलेम जाने के लिए एज्रा के साथ जाने की अनुमति किसको मिली थी?

राजा क्षयर्स ने आज्ञा दी थी कि उसके राज्य में, इस्राएलियों में से, याजकों में से और लेवियों में से जो भी सहर्ष यरूशलेम जाना चाहते हैं वे एज्रा के साथ जा सकते हैं

Ezra 7:14

राजा और उसके सातों मंत्रियों ने इस्राएलियों को यरूशलेम क्यों भेज दिया था?

राजा और उसके सातों मंत्रियों ने इस्राएलियों को यरूशलेम लौटने दिया था कि वे यहूदा और यरूशलेम की सुध लें और जो सोना और चांदी राजा और उसके मंत्रियों ने सहर्ष दिया था, तथा सम्पूर्ण बेबीलोन क्षेत्र में उनको जो सोना और चांदी मिली थी, उसके साथ नागरिकों और याजकों के स्वैच्छिक दान आदि सब साथ ले जाएं।

Ezra 7:15

राजा और उसके सातों मंत्रियों ने इस्राएलियों को इस्राएली वापस क्यों भेजा?

राजा और उसके सातों मंत्रियों ने उन्हें इसलिए भेजा कि अपने परमेश्वर की व्यवस्था के विषय यहूदा और यरूशलेम की दशा जान ले, और जो चांदी-सोना राजा और उसके मंत्रियों ने अपनी इच्छा से इस्राएल के परमेश्वर को दिया है और जितना चांदी-सोना समस्त बेबीलोन से मिला उसको यरूशलेम ले जाए।

Ezra 7:16-19

राजा और उसके सातों मंत्रियों ने इस्राएलियों को यरूशलेम क्यों भेज दिया था?

राजा और उसके सातों मंत्रियों ने इस्राएलियों को यरूशलेम लौटने दिया था कि वे यहूदा और यरूशलेम की सुध लें और जो सोना और चांदी राजा और उसके मंत्रियों ने सहर्ष दिया था, तथा सम्पूर्ण बेबीलोन क्षेत्र में उनको जो सोना और चांदी मिली थी, उसके साथ नागरिकों और याजकों के स्वैच्छिक दान आदि सब साथ ले जाएं।

Ezra 7:20-22

परमेश्वर के भवन के लिए जो अतिरिक्त आवश्यकताएं होंगी उनके लिए भुगतान का प्रबंध यहूदी कैसे करेंगे?

राजा क्षयर्ष ने आज्ञा दी कि यहूदियों को अपने परमेश्वर के भवन के लिए और किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो वे क्षयर्ष के भण्डार से अवश्य लें।

Ezra 7:23-25

क्षयर्ष ने क्यों कहा कि उसके भंडारी ठीक वही करें जो स्वर्ग के परमेश्वर ने मंदिर के विषय आज्ञा दी है?

राजा क्षयार्ष ने कहा कि उसके भंडारी ठीक वही करें जो स्वर्ग के परमेश्वर ने मंदिर के विषय आज्ञा दी है जिससे कि परमेश्वर का प्रकोप क्षयर्ष के राज्य और उसके पुत्रों पर न आए।

Ezra 7:26-27

वह हर एक मनुष्य जो एज्रा के परमेश्वर की व्यवस्था और राजा के नियम का पालन न करे तो उसके लिए क्षयर्ष का आदेश क्या था?

क्षयर्ष ने आदेश दिया कि जो कोई एज्रा के परमेश्वर और राजा के नियम का पालन न करे उसको तुरंत दंड दिया जाए, चाहे प्राणदंड, चाहे देश निकाला, चाहे माल जब्त किया जाना, चाहे बंदीगृह में डालना हो।

Ezra 7:28

एज्रा को किस बात से साहस मिला ?

एज्रा को साहस मिलने का कारण था कि उसके परमेश्वर का हाथ सहायता के लिए उस पर था जिसका बोध उसे हो गया था।

Ezra 8

Ezra 8:15-16

जब एज्रा ने अहवा की और बहती नदी के तीर पर लोगों और याजकों का निरीक्षण किया तो एज्रा को क्या नहीं मिला?

जब एज्रा ने अहवा के और बहती हुए नदी के तीर पर लोगों और याजकों का निरीक्षण किया तो उसको लेविओं के वंशज नहीं मिले।

Ezra 8:17

एज्रा ने इद्दो और उसके भाइयों के पास पुरुषों को क्यों भेजा था?

एज्रा ने इद्दो और उसके भाइयों के पास पुरुषों को भेजा क्योंकि उसे परमेश्वर के भवन में सेवा हेतु इद्दो और उसके भाइयों से लेवी चाहिए थे।

Ezra 8:18-21

एज्रा ने शेरेब्याह की प्रशंसा में क्या कहा था?

एज्रा ने शेरेब्याह को अंतर्दृष्टि वाला मनुष्य कहा था।

Ezra 8:22-28

यरुशलेम की यात्रा में क्षत्रुओं से सुरक्षा हेतु सैनिकों और घुड़सवारों के लिए एज्रा ने राजा से निवेदन क्यों नहीं किया था?

यात्रा में क्षत्रुओं से यहूदियों की सुरक्षा हेतु एज्रा ने राजा से सेना और घुड़सवारों का निवेदन नहीं किया क्योंकि यहूदियों ने राजा से कह दिया था कि उनके परमेश्वर का हाथ उन सब की भलाई के लिए उठा रहता है जो उसके खोजी हैं और उसका त्याग करने वालों के विरुद्ध उसका बल और कोप भड़कता है, इस कारण वह सहायता मांगने में लजाता था।

Ezra 8:29-30

उन बारह पुरुषों को कब तक सोना और चांदी की निगरानी करना थी?

जब तक सोना और चांदी यरूशलेम के प्रधान याजकों, लेवियों और इस्राएल के पितरों के घरानों के प्रधानों के सम्मुख यहोवा के भवन के भण्डारगृहों में तौलकर न रख दिया जाए तब तक उन बारह पुरुषों को उनकी निगरानी करना थी।

Ezra 8:31-34

एज्रा और उसके साथ के यहूदियों की यरूशलेम यात्रा में यहोवा का रक्षक हाथ उन पर था, एज्रा ने इसका वर्णन कैसे किया था?

एज्रा कहता है कि उन पर यहोवा का रक्षक हाथ उठा रहा था क्योंकि यहोवा ने उसको और उसके सहयात्रियों को यरूशलेम की यात्रा में क्षत्रुओं तथा मार्ग में घात लगाने वालों से बचा कर सुरक्षित रखा था।

Ezra 8:35

बन्धुआई से स्वदेश लौटने वालों ने राजा की आज्ञा का पत्र किसे दिया?

जो लोग बन्धुआई से वापस आए थे, उन्होंने राजा के उच्च अधिकारियों और नदी के पार के राज्यपालों को राजा के आदेश दिए।

Ezra 8:36

राजा ने किसके लिए आदेश दिया था?

राजा के आदेश महानद के इस पार के अधिपतियों और अधिकारियों के लिए थे।

Ezra 9

Ezra 9:1

इस्राएली किस प्रकार अन्य जातियों से अलग नहीं हुए थे?

इस्राएल के लोग खुद को अन्य देशों के लोगों से अलग नहीं करते थे, क्योंकि उन्होंने उनकी कुछ बेटियों और बेटों को लिया था।

Ezra 9:2

इस्राएलियों ने किस प्रकार स्वयं को अन्य जातियों से अलग नहीं रखा था?

इस्राएलियों ने स्वयं को अन्य जातियों से अलग नहीं रखा था, उन्होंने अपने लिए और अपने पुत्रों के लिए अन्यजाति पत्नियां कर ली थीं।

Ezra 9:3-5

इस्राएलियों की अनिष्ठा के निमित्त एज्रा ने कैसी प्रतिक्रिया दिखाई थी?

एज्रा ने अपने वस्त्र और बागे को फाड़ा तथा अपने सिर और दाढ़ी के बाल नोचे और भयातुर होकर बैठ गया।

Ezra 9:6-8

एज्रा यहोवा के सम्मुख अपना सिर उठाने में क्यों अत्यधिक लज्जा का अनुभव कर रहा था?

एज्रा यहोवा के सम्मुख अपनी सिर उठाने में लज्जा और अपमान का अनुभव कर रहा था क्योंकि उसके लोगों के अपराध और दोष महान थे।

Ezra 9:9-10

परमेश्वर के भवन के निर्माण के प्रयास में परमेश्वर ने यहूदियों के लिए क्या किया था?

परमेश्वर ने अपने भवन के निर्माण में यहूदियों के साथ वाचा की प्रतिबद्धता निभाई थी।

Ezra 9:11

वह देश दूषित कैसे हो गया था?

वह स्थान देश-देश के लोगों की अशुद्धता और घिनौने कामों के कारण अशुद्ध हो गया था और एक सीमा से दूसरी सीमा तक उन्होंने उस देश को अशुद्धता से भर दिया था।

Ezra 9:12

परमेश्वर क्यों नहें चाहता था कि इस्राएली उस स्थान की अन्य जातियों से विवाह करें?

परमेश्वर नहीं चाहता था कि इस्राएली वहाँ की अन्य जातियों से विवाह करें क्योंकि उन लोगों ने अपने अनाचार से उस देश को अशुद्ध कर दिया था और वे परमेश्वर के लिए घृणित कार्य करते थे।

Ezra 9:13-15

परमेश्वर ने क्या रोक रखा था?

परमेश्वर यहूदियों को उनके पापों के योग्य दंड देने से पूर्णतः रुक गया था वरन उसने बड़ी दया से उनको यरूशलेम लौटने दिया और मंदिर का पुनः निर्माण करने दिया।

Ezra 10

Ezra 10:1-2

प्रार्थना और अंगीकार करते समय एज्रा। ने क्या किया था?

प्रार्थना और अंगीकार करते समय एज्रा रोया था और परमेश्वर के भवन के सामने मुंह के बल गिरा था।

Ezra 10:3-5

शकन्याह ने इस्राएलियों द्वारा कैसी वाचा बांधे जाने की चर्चा की थी?

शकन्याह ने कहा था कि वे अपने परमेश्वर से वाचा बांधें कि वे सब अन्य जाति स्त्रियों को और उनकी संतानों को त्याग देंगे।

Ezra 10:6-7

एज्रा ने रोटी नहीं खाई और पानी नहीं पीया, क्यों?

एज्रा ने न तो रोटी खाई और न ही पानी पीया क्योंकि वह निर्वासितों के लिए विलाप कर रहा था।

Ezra 10:8

जो इस्राएली तीन दिन के भीतर यरूशलेम नहीं आएगा उसके साथ क्या होना था?

जो इस्राएली तीन दिन के भीतर यरूशलेम नहीं आएगा उसकी समस्त धन-संपत्ति नष्ट की जाएगी और वह निर्वासितों की मंडली से बहिष्कृत किया जाएगा।

Ezra 10:9-12

परमेश्वर के भवन के खुले स्थान में खड़े होने वाले मनुष्यों को कौन से दो बातों से कंपकंपी छोटी थी?

वे सब लोग जो परमेश्वर के भवन के खुले स्थान में खड़े थे, उस विषय के कारण और वर्षा के कारण कांप रहे थे।

Ezra 10:13-16

इस्राएलियों को अन्य जाति स्त्रियों को अलग करने के लिए अधिक समय की आवश्यकता क्यों थी?

इस्राएलियों को अन्यजाति स्त्रियों को अलग करने के लिए अधिक समय की आवश्यकता थी क्योंकि ऐसे लोग अनेक थे, उन्होंने इस प्रकार विद्रोह करने में अति की थी और इस कारण उन्हें इस प्रक्रिया को पूरा करने में एक या दो दिन से अधिक समय लगना था। समय वर्षा ऋतु का था और उनमें प्रक्रिया की पूर्ति हेतु घर से बाहर खड़े रहने के लिए आवश्यक शक्ति नहीं थी।

Ezra 10:17-18

जिन इस्राएली पुरुषों ने अन्यजाती स्त्रियों से विवाह किया था, उनकी खोज करने में कितना समय लगा था?

खोज को पूरा करने में उन्हें द्सवें महीने के पहले दिन से लेकर अग्रिम वर्ष के पहले महीने के प्रथम दिवस तक का समय लगा था।

Ezra 10:19-44

अन्यजाति स्त्रियों से विवाह करने वाले दोषी इस्राएली पुरुषों ने क्या किया?

उन दोषी इस्राएली पुरुषों ने प्रतिज्ञा की कि वे अपनी अन्य जाति पत्नियों को अलग कर देंगे और उन्होंने अपनी दोषबलि में मेढ़ा चढ़ाया।